- Home
- खेल
- तूरिन (इटली) । लियोनेल मेस्सी की बार्सीलोना ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मुकाबले में युवेंटस को 2 . 0 से हरा दिया लेकिन ना तो इस मैच को देखने के लिये स्टेडियम में दर्शक थे और ना ही युवेंटस टीम के लिये क्रिस्टियानो रोनाल्डो खेले । रोनाल्डो कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस मैच से बाहर रहे । इससे मेस्सी और उनके बीच ग्रुच चरण का मुकाबला नहीं हो सका । बार्सीलोना के लिये उस्मान डेम्बेले और मेस्सी ने गोल दागे । वहीं मैनचेस्टर युनाइटेड ने लेइपजिग को 5 . 0 से हराया जिसमें मार्कस रैशफोर्ड ने हैट्रिक लगाई। चेलसी ने क्रास्नोडार को रूस में खेले गए मैच में 4 . 0 से मात दी । पेरिस सेंट जर्मेन, बोरूसिया डॉर्टमंड और सेविला ने भी अपने अपने मुकाबले जीते । पेरिस सेंट जर्मेन ने इस्तांबुल बासाकसेहिर को 2 . 0 से हराया । बोरूसिया ने रूस की चैम्पियन जेनिट सेंट पीट्सबर्ग को 2 . 0 से मात दी ।
- अबु धाबी। रिकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-13 के 48वें मुकाबले में बुधवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मिली इस शानदार जीत के साथ मुंबई के 16 अंक हो गए और वह प्लेऑफ में जगह पक्की करने के और करीब पहुंच गई। मुंबई पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है।चोटिल रोहित की गैरमौजूदगी में कायरन पोलार्ड ने टॉस जीता और बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। मुंबई ने इस टारगेट को 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 79 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं, बेंगलुरु के मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले। मुंबई के ओपनर क्विंटन डिकॉक और ईशान किशन ने संभलकर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। डिकॉक 18 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की बॉल पर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और किशन पावर-प्ले में टीम के स्कोर को 45 रन तक ले गए। किशन 25 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की बॉल पर आउट हुए। रोहित शर्मा की जगह टीम में खेल रहे सौरभ तिवारी कुछ खास नहीं कर सके और 8 बॉल पर 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रुणाल पंड्या को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया, लेकिन वह सिर्फ 10 रन ही बना सके।अच्छी शुरुआत को बेंगलुरु बड़े स्कोर में नहीं बदल सकी और 6 विकेट पर 164 रन ही बना पाई। देवदत्त पडिक्कल ने सीजन की चौथी फिफ्टी लगाते हुए 74 रन बनाए। गुरकीरत सिंह 14 और वॉशिंगटन सुंदर 10 बनाकर नॉट आउट रहे। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए। उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर को 1-1 विकेट मिला।देवदत्त पडिक्कल और जोश फिलिप ने बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर-प्ले में टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। दोनों के बीच 71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी हुई। इस साझेदारी को राहुल चाहर ने तोड़ा। उन्होंने फिलिप (33) को विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों स्टम्प कराया।कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स इस मैच में नहीं चले। कोहली ने सिर्फ 9 रन बनाए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। इसके बाद डिविलियर्स ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन 15 रन बनाकर कीरोन पोलार्ड की बॉल पर राहुल चाहर को कैच दे बैठे। बुमराह इस मैच में कोहली का विकेट लेते ही आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। ऐसा करने वाले वे 16वें गेंदबाज हैं। उन्होंने लीग में 89 मैच में 102 विकेट लिए हैं। लीग में सबसे ज्यादा विकेट मुंबई इंडियंस के ही लासिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने 122 मैच में 170 विकेट लिए हैं। बुमराह के ओवरऑल टी-20 में भी 200 विकेट पूरे हो गए हैं।बेंगलुरु की टीम में 3 बदलाव किए गए। चोटिल नवदीप सैनी की जगह शिवम दुबे को मौका दिया गया। ओपनर एरॉन फिंच की जगह जोश फिलिप और मोइन अली की जगह डेल स्टेन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। वहीं, मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।दोनों टीमेंबेंगलुरु- देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, डेल स्टेन, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।मुंबई- ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
- बरमूडा। गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और अर्जुन अटवाल गुरुवार से शुरू हो रहे बरमूडा चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। पिछले साल शानदार शुरुआत के बाद चोट के कारण टूर्नामेंट में बीच में छोड़ने वाले लाहिड़ी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। उन्होंने कहा, कुछ काम अधूरे रह गये थे। यह शानदार गोल्फ कोर्स है। यहां सबसे बड़ी चुनौती हवा से मिलती है और ऐसी परिस्थितियों में मैं खुद को बेहतर खिलाड़ी समझता हूं। अटवाल भी पिछले साल इस टूर्नामेंट का हिस्सा थे और वह संयुक्त रूप से 44वें स्थान पर रहे थे। पीजीए टूर पर खिताब जीतने वाले इस इकलौते भारतीय ने कहा, यह कोर्स मुझे अच्छा लगता है। मैं खेल शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। काफी आराम हो गया।'' कोविड-19 के कारण ठप्प खेल गतिविधियों के फिर से शुरू होने के बाद अटवाल पांच टूर्नामेंट में से चार में कट हसिल करने में सफल रहे है।
- नयी दिल्ली। अगले साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के लक्ष्य के साथ भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने लगभग सात महीने के बाद बुधवार को सोनीपत में राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास शुरू कर दिया। अभी शिविर में नौ खिलाड़ी जुड़े हैं। यह शिविर 42 दिन तक चलेगा और नौ दिसंबर को समाप्त होगा। इसमें भाग लेने लिये कुल 11 खिलाड़ियों ने सहमति जतायी थी। राष्ट्रमंडल खेलों में चार बार के स्वर्ण पदक विजेता अचंता शरत कमल और अनुषा कुटुम्बले गुरुवार को शिविर से जुड़ेंगे। जी साथियान और हरमीत देसाई अभी यूरोप में अभ्यास कर रहे हैं और वहां लीग में खेल रहे हैं। उनके वापसी पर शिविर से जुड़ने की संभावना है। मार्च में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगाये जाने के बाद यह पहला राष्ट्रीय शिविर है।विश्व में 31वें नंबर के शरत कमल ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह अच्छी शुरुआत है और मुझे पूरा विश्वास है कि शिविर में हर कोई अच्छे अभ्यास का लुत्फ उठाएगा। यह ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिये तैयारी का सबसे अच्छा तरीका है। '' शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं :पुरुष: ए शरत कमल, मानव ठक्कर, मानुष शाह, सुधांशु ग्रोवर और जुबिन कुमार।महिला: सुतीर्था मुखर्जी, अर्चना कामथ, अनुषा कुटुम्बले, तकमी सरकार, कौशानी नाथ और दीया चितले।कोच: अरूप बसाक, सुनील बबरास और सचिन शेट्टी।
- सारब्रकेन (जर्मनी) ।भारतीय शटलर मालविका बंसौड़ सारलोरलक्स ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में एस्तोनिया की क्रिस्टीन कूबा से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गयी। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बाद अपना पहला मैच खेल रही 19 वर्षीय भारतीय को क्रिस्टीन से 12-21, 19-21 से पराजय झेलनी पड़ी। पिछले साल सीनियर सर्किट में लगातार खिताब जीतने वाली मालविका शुरू में ही पिछड़ गयी। उनकी अनुभवी प्रतिद्वंद्वी ने इंटरवल तक 11-4 से बढ़त बनायी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरे गेम में मालविका ने लय हासिल की और इंटरवल तक वह 10-11 से ही पीछे थी। इसके बाद उन्होंने लगातार पांच अंक बनाकर 17-15 से बढ़त हासिल की लेकिन क्रिस्टीन ने अच्छी वापसी करके मैच अपने नाम किया। मौजूदा चैंपियन लक्ष्य सेन, 2018 के चैंपियन शुभंकर डे और अजय जयराम भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।
- रामत गन (इस्राइल)। इस्राइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की फुटबॉल लीगों ने मंगलवार को समझौते की घोषणा की जो देशों के बीच राजनयिक संबंधों को सामान्य बनाने की तरफ एक कदम है। इस्राइल फुटबाल महासंघ ने 1974 में राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से एशियाई फुटबॉल परिसंघ छोड़ दिया। इस्राइल की राष्ट्रीय और क्लब टीमें 1990 के दशक से यूरोपीय प्रतियोगिताओं में खेलती हैं और महासंघ अब यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल महासंघों का संघ) का सदस्य है।यूएई से समझौता पर पूछे जाने पर इस्राइल लीग के अध्यक्ष ईरेज हल्फोन ने कहा, ऐसा लगता है कि हमें विभाजित करने की तुलना में हमें एकजुट करने वाला और अधिक है।'' इस्राइल ने पिछले महीने यूएई और बहरीन से राजनयिक समझौते पर हस्ताक्षर किया था। इसके कुछ दिन बाद इस्राइल के मिड-फिल्डर दिया साबा से यूएई लीग की क्लब अल नास्र ने करार किया था।
- सारब्रकेन (जर्मनी)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने सारलोरलक्स ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट के पहले दौर में मंगलवार को यहां बेल्जियम के मैक्सिमे मोरील्स के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज की। विश्व रैंकिग के पूर्व 13वें नंबर के खिलाड़ी ने मैक्सिमे को महज 19 मिनट में 21-8 21-8 से हराया। अगले दौर में उन्हें तीसरी वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के मार्क कालजौव की चुनौती का सामना करना होगा। जयराम ने मैच की शुरुआत से ही अपनी पकड़ मजबूत करते हुए पहले गेम में 6-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। उन्होंने ने ब्रेक के समय अपनी बढ़त 11-4 कर ली थी। पहले गेम में आसान जीत दर्ज करने के बाद दूसरे गेम की शुरूआत में उन्हें मैक्सिमे ने थोड़ी चुनौती देते हुए स्कोर 4-6 कर लिया। जयराम ने इसके बाद लगातार 11 अंक बटोर कर 17-6 से बढ़त हासिल की और फिर एकतरफा जीत दर्ज की। जयराम के अलावा टूर्नामेंट में गत चैम्पियन लक्ष्य सेन, 2018 के विजेता शुभंकर डे और युवा खिलाड़ी माल्विका बंसोड़ भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे।
- मिलान। इटली की शीर्ष घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता सेरी में लगातार चार जीत के साथ सत्र शुरू करने वाली एसी मिलान को रोमा ने सोमवार को 3-3 से ड्रा पर रोक दिया। इस ड्रा मुकाबले के बाद भी टीम 13 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी है। रोमा पांच मैच में आठ अंक के साथ नौवें पायदान पर है। मैच के आखिरी 10 मिनट में एसी मिलान की टीम 3-2 से आगे चल रही थी लेकिन रोमा के डिफेंडर मार्श कुम्बुला ने 84वें मिनट में गोल कर टीम को हार से बचा लिया। इससे पहले एसी मिलान के लिए दिग्गज ज्लाटन इब्राहिमोविच ने दूसरे और 79वें मिनट (पेनल्टी) जबकि एलेक्सिस सैलमाएकर्स ने 47वें मिनट में गोल किये। रोमा के लिए एडिन डजेको (14वें मिनट) और जोर्डन वेरेट्रोट ने पेनल्टी पर 71वें मिनट में गोल किया था।
- ब्रूनले, इंग्लैंड। हैरी केन और सोन हियूंग मिन की जोड़ी ने फिर से अपना करिश्मा दिखाकर टोटेनहैम को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में ब्रूनले पर 1-0 से जीत दिलायी। सोमवार को खेले गये इस मैच में सोन ने केन के फ्लिक पर गोल दागा। यह कुल 29वां अवसर है जबकि इन दोनों की जोड़ी एक दूसरे की मदद से गोल करने में सफल रही। इस सत्र के छह लीग मैचों में नौवीं बार यह कारनामा कर चुके हैं। प्रीमियर लीग में केवल फ्रैंक लैंपार्ड और डिडियर ड्रोग्बा की जोड़ी ने एक दूसरे की मदद से इनसे अधिक गोल किये हैं। उन्होंने चेल्सी की तरफ से यह कारनामा किया था। इस बीच वेस्ट ब्रोमविच को अब भी अपनी पहली जीत की तलाश है। उसने ब्राइटन से 1-1 से ड्रा खेला।
- नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया और इन तीनों टीमों में से रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं किया गया है। रोहित को आईपीएल में चोट लगी थी और इसी कारण वह पिछले दो मैच नहीं खेले पाए हैं।वनडे और टी-20 सीरीज के लिए के.ए. राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। खबर है कि रोहित शर्मा और इशांत शर्मा पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। फिट साबित होने पर उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित और इशांत पर करीबी तौर पर निगाहें रखेगी।Ó कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल-13 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को टी-20 में शामिल किया गया है। संजू सैमसन को भी इस टीम में जगह मिली है। ऋषभ पंत का नाम इस टीम में नहीं है। वनडे टीम में शुभमन गिल को मौका मिला है। मयंक अग्रवाल भी बनडे टीम में आए हैं।शार्दुल ठाकुर भी वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वनडे और टी-20 में रोहित की जगह मयंक अग्रवाल को जगह मिली है। मयंक संभवत: शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखे जा सकते हैं। शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तीसरे विकल्प होंगे। मोहम्मद सिराज टेस्ट टीम में नया चेहरा हैं। टेस्ट में शुभमन गिल को बनाए रखा गया है। पंत को यहां ऋद्धिमान साहा के साथ शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में अब दोनों में से कौन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएगा यह देखना होगा। टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ही उप-कप्तान हैं। राहुल के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि वह टेस्ट में आ सकते हैंटी 20 टीम- विराट कोहली (कफ्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्तीवनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज।
- शारजाह । तीन रोज पहले अपने पिता को खोने के बावजूद साहसिक पारी खेलने वाले मनदीप सिंह और क्रिस गेल के अर्धशतकों और मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मैच में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें प्रबल कर ली । पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को नौ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया । जवाब में गेल की आक्रामक और मनदीप की धीरज से भरी पारी के चलते ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । मनदीप के पिता का शुक्रवार को ही देहांत हुआ है लेकिन उन्होंने अपने पिता का सपना पूरा करने के लिये खेलने का फैसला किया । उन्होंने अर्धशतक पूरा होने के बाद नम आंखों से आसमान की ओर देखते हुए चुंबन का इशारा किया । वह 56 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे । गेल ने 29 गेंद में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 51 रन बनाये । वह 19वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए जब टीम को जीत के लिये सिर्फ तीन रन चाहिये थे । केकेआर का कोई गेंदबाज गेल और मनदीप पर दबाव नहीं बना सका । पंजाब ने पहला विकेट कप्तान केएल राहुल के रूप में गंवाया जो 25 गेंद में चार चौकों की मदद से 28 रन बनाकर स्पिनर वरूण चक्रवर्ती का शिकार हुए । आईपीएल के मौजूदा सत्र में एक मैच में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज वरूण को आज ही आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया । इस जीत के बाद पंजाब 12 मैचों में 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर आ गया है । केकेआर के भी समान मैचों में समान अंक हैं लेकिन रनरेट के आधार पर वह पांचवें स्थान पर है ।दोनों को अभी दो दो मैच और खेलने हैं । पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया । केकेआर के तीन विकेट दूसरे ओवर में महज 10 रन के भीतर गिर गए थे । पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने नीतिश राणा (0) को आउट किया । दूसरे ओवर में शमी ने केकेआर को दो झटके दिये जिससे टीम उबर नहीं सकी । राहुल त्रिपाठी चौथी गेंद पर विकेट के पीछे राहुल को कैच देकर लौटे । इस ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक (0) भी उसी अंदाज में आउट हुए । इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन और शुभमन गिल ने चौथे विकेट के लिये 81 रन की साझेदारी की । इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने दसवें ओवर में तोड़ा जब मोर्गन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अश्विन को कैच दे बैठे । उन्होंने 25 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाये । सुनील नारायण (छह) और कमलेश नागरकोटी (छह) कोई कमाल नहीं कर सके और क्रमश: क्रिस जोर्डन और अश्विन की गेंदों पर बोल्ड हो गए। केकेआर का स्कोर 15वें ओवर में छह विकेट पर 113 रन था । शमी ने 19वें ओवर में गिल के रूप में तीसरा विकेट लिया जिन्होंने 45 गेंद में 57 रन बनाये जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे । गिल ने फुलटॉस गेंद पर ऊंचा शाट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट में निकोलस पूरन को कैच थमाया । पंजाब के लिये शमी ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि क्रिस जोर्डन और रवि बिश्नोई को दो दो विकेट मिले ।
- कोलोन (जर्मनी)। अलेक्सांद्र जेवरेव ने कोलोन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में डिएगो श्वार्टजमैन को 6-2, 6-1 से हराकर अपना लगातार दूसरा एटीपी टूर खिताब जीता। जेवरेव ने नौ ऐस जमाये और एक ब्रेक प्वाइंट बचाया। उन्होंने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले श्वार्टजमैन की पांच बार सर्विस तोड़ी। पहला सेट 38 मिनट जबकि दूसरा सेट केवल 33 मिनट तक चला। यह जेवरेव का कुल मिलाकर 13वां खिताब है। उन्होंने पिछले सप्ताह एटीपी इंडोर खिताब जीता था। यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले इस खिलाड़ी ने तीसरी बार लगातार दो एटीपी खिताब जीते हैं। जेवरेव ने इससे पहले अगस्त 2017 में वाशिंगटन और मांट्रियल तथा पिछले साल मई में म्यूनिख और मैड्रिड में लगातार खिताब जीते थे। इस जर्मन खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह फेलिक्स आगुर एलियासीमे को हराकर कोलोन इंडोर खिताब जीता था। ये दोनों टूर्नामेंट एक ही स्थान पर खेले गये।
- ब्रेसिया, इटली। भारत के गगनजीत भुल्लर ने लगातार दूसरी बार इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह यहां इटालियन ओपन गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 55वें स्थान पर रहे। भुल्लर ने चार बर्डी बनायी लेकिन इस बीच चार बोगी भी की। उनका कुल स्कोर सात अंडर 281 रहा। इससे पहले तीन दौर में उन्होंने 68-69-72 का स्कोर बनाया था। एक अन्य भारतीय एसएसपी चौरसिया कट में जगह बनाने से चूक गये थे। रोस मैकगोवान ने पिछले 11 वर्षों में अपनी पहली जीत दर्ज की। उन्होंने अंतिम होल में 20 फुट से पुट जमाकर खिताब जीता। उन्होंने इससे मैरी कैंटर को पीछे छोड़ा जो अंतिम होल में करीब से बर्डी बनाने से चूक गये थे। कैंटर और निकोलस कोलसर्ट्स संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।
- नयी दिल्ली। भारतीय खो-खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने सोमवार को उम्मीद जतायी है कि अन्य खेलों की तरह इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों को भी सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद यह पारपंरिक खेल देश में अधिक लोकप्रियता हासिल करेगा। मित्तल ने देश में स्वदेशी खेलों को करियर विकल्प के रूप में मान्यता दिये जाने के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरेन रीजीजू का आभार भी व्यक्त किया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के भी उपाध्यक्ष मित्तल ने कहा, मैं खो-खो को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरेन रीजीजू का आभार व्यक्त करता हूं। पहले सरकारी नौकरियों के लिए (खेल कोटे में) खो-खो पर विचार नहीं किया जाता था, लेकिन अब खो-खो खिलाड़ियों को भी इस योजना के तहत नौकरी मिल सकती है। और इसका श्रेय केंद्र सरकार को जाता है।उन्होंने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, इसलिए, खिलाड़ी अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि इस तरह के प्रेरक कदम भारत में खेल को बढ़ावा देंगे।" खो-खो महासंघ जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग और कबड्डी लीग की तर्ज पर खो-खो लीग के आयोजन पर विचार कर रहा है और मित्तल को उम्मीद है कि अपनी तेजी और स्फूर्ति के कारण यह लोकप्रियता हासिल करने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, लीग अब हर खेल में हो रही है। क्रिकेट के बाद, लोगों ने कबड्डी लीग को काफी सराहा है। कबड्डी की तरह ही खो-खो में भी गति शामिल है। लोगों को यह बहुत पसंद आएगी। हमारी लीग 21 नवंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। हम जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेंगे।
- चेन्नई। भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर लियोन ल्यूक मेंडोका ने हंगरी में रिगो शतरंज अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का खिताब जीतकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम नार्म हासिल किया। चौदह वर्षीय मेंडोका ने छह बाजियां जीती, दो ड्रा खेली तथा एक बाजी में उन्हें हार मिली। वह दस खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर रहे और विजेता बने। इस प्रतियोगिता में तीन ग्रैंडमास्टर ने भी हिस्सा लिया था। मेंडोका ने नौ में से सात अंक बनाये। यह टूर्नामेंट कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप आयोजित किया गया था।
- -मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश में खेल अधोसंरचनाओं को विकसित करने के प्रयासों को मिली बड़ी सफलता- खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, की परिकल्पना होने लगी साकाररायपुर। छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचनाओं को विकसित करने के राज्य सरकार के प्रयासों को एक और बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ राज्य में खेल अधोसंरचनाओं के विकास में एक और नया अध्याय जुड़ गया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर भारत सरकार के युवा कल्याण और खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत अम्बिकापुर में मल्टीपरपज इंडोर हॉल के निर्माण तथा महासमुन्द में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक निर्माण के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये दोनों प्रस्ताव छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय द्वारा भारत सरकार को भेजे गए थे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल के विशेष प्रयासों से भारत सरकार ने अम्बिकापुर में मल्टीपरपज इंडोर हॉल के निर्माण के लिए 4 करोड़ 50 लाख रूपए तथा महासमुन्द में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक के निर्माण के लिए 6 करोड़ 60 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश के खिलाडिय़ों तथा खेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के खिलाडिय़ों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप खेल अधोसंरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
-
नयी दिल्ली। भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को रविवार को शहर के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। दिल का दौरा पड़ने पर दो दिन पहले उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। इस 61 वर्षीय पूर्व आलराउंडर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद फोर्टिस एस्कोर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था। अब वह स्वस्थ हैं। अस्पताल ने बयान में कहा, कपिल देव को आज दोपहर बाद छुट्टी दे दी गयी। वह बेहतर स्थिति में हैं और जल्द ही अपनी दैनिक गतिविधि शुरू कर सकते हैं। वह डा. अतुल माथुर से लगातार परामर्श लेते रहेंगे। एंजियोप्लास्टी ‘ब्लॉक’ हुई धमनियों को खोलने की प्रक्रिया है ताकि हृदय में सामान्य रक्त संचार हो सके। अस्पताल में भर्ती होने के बाद कपिल की स्थिति की जांच की गयी और अस्पताल के हृदय रोग विभाग के निदेशक डा. माथुर ने उनकीआपात कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की। कपिल देव के पूर्व साथी चेतन शर्मा ने कपिल और डा. माथुर की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, डा. अतुल माथुर ने कपिल पाजी की एंजियोप्लास्टी की। वह अब स्वस्थ हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गयी है। यह तस्वीर अस्पताल से छुट्टी मिलने के समय की है। सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने 1983 विश्व विजेता महान आल राउंडर के शीर्ष स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी। इनमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर सहित अन्य खिलाड़ी शामिल थे। भारत के महान क्रिकेटरों में से एक कपिल ने 131 टेस्ट और 225 वनडे खेले हैं। वह क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 से ज्यादा (434) विकेट अपने नाम कर टेस्ट मैचों में 5000 से ज्यादा रन जुटाये हैं। वह 1999 और 2000 के बीच भारत के राष्ट्रीय कोच भी रह चुके हैं। कपिल को 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। - पोर्तिमाओ (पुर्तगाल) । मर्सीडीज के ड्राइवर वालटेरी बोट्टास ने शानदार लय जारी रखते हुए शनिवार को पुर्तगाल ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकाला । शुक्रवार को शुरूआती दोनों सत्र में भी शीर्ष पर रहने वाले बोटास तीसरे अभ्यास में भी अपनी टीम के साथी ड्राइवर लुईस हैमिल्टन से मामूली अंतर से 0. 03 सेकंड आगे रहे । रेड बुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे स्थान पर रहे , जिन्होंने बोटास से 0.16 सेकंड अधिक समय लिया। हैमिल्टन चैम्पियनशिप तालिका में सबसे आगे हैं और दो सप्ताह पहले जर्मनी में एफेल ग्रां प्री में उन्होंने माइकल शूमाकर के 91 जीत के रिकार्ड की बराबरी की ।
- अबुधाबी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतिश राणा (81 रन) और हरफनमौला सुनील नारायण (64 रन) के अर्धशतकों के बाद वरूण चक्रवर्ती (20 रन देकर पांच विकेट) की फिरकी की बदौलत शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से करारी शिकस्त दी।पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ महज 84 रन पर सिमटकर हार का सामना करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इस जीत से शानदार वापसी की। उसके अब 11 मैचों में 12 अंक हो गये हैं जिससे वह चौथे स्थान पर बनी हुई है। केकेआर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारे गये राणा (53 गेंद में 13 चौके और एक छक्का) और नारायण (32 गेंद में छह चौके और चार छक्के) के बीच चौथे विकेट के लिये 56 गेंद में 115 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। उसके लिये कप्तान श्रेयस अय्यर 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। स्पिनर वरूण चक्रवर्ती इस सत्र में पांच विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज बने, जिन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट चटकाये। पैट कमिंस ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि लॉकी फर्गुसन को एक विकेट मिला। दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 14-14 अंक हैं। दिल्ली 11 मैचों सात जीत से बेहतर रन रेट की बदौलत बेंगलोर से आगे दूसरे स्थान पर है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को पहला झटका पारी की पहली ही गेंद पर लगा जिसमें कमिंस ने अजिंक्य रहाणे को पगबाधा आउट किया। दूसरा झटका भी इसी आस्ट्रेलियाई ने दिया जब पिछले दो मैचों में शतक जड़ने वाले शिखर धवन तीसरे ओवर में उनकी गेंद पर बोल्ड हो गये। इससे दिल्ली ने भी पॉवरप्ले में केकेआर की तरह दो विकेट गंवाकर 36 रन बनाये। केकेआर ने अपनी गेंदबाजी से दबाव बनाये रखा और दिल्ली कैपिटल्स का 10 ओवर के बाद स्कोर 64 रन था। टीम को 66 गेंद में 137 रन बनाने थे।कप्तान अय्यर और ऋषभ पंत (27) के बीच तीसरे विकेट के लिये 63 रन की साझेदारी बनी। पर वरूण चक्रवर्ती ने आते ही अपने पहले ओवर में पंत को आउट किया और फिर दूसरे ओवर में लगातार गेंदों पर अय्यर और शिमरोन हेतमायेर (10) के विकेट झटक लिये। वरूण चक्रवर्ती को अपना चौथा विकेट मार्कस स्टोइनिस के रूप में मिला जो उनकी लेग कटर पर लांग आफ में कैच देकर आउट हुए और इसी ओवर में उन्होंने ‘रांग उन' पर अक्षर पटेल (09) को बोल्ड किया। उन्होंने तीन ओवर में 12 रन देकर पांच विकेट झटके। दिल्ली इसके बाद मैच से बाहर हो चुकी थी। इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केकेआर ने शुरूआती तीन विकेट 42 रन के अंदर गंवा दिये थे। उसने राणा को शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी के लिये भेजा। लेकिन पॉवरप्ले में गिल और राहुल त्रिपाठी के विकेट गंवा दिये, दोनों नोर्जे की गेंदों पर पवेलियन लौटे। छह ओवर बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 36 रन था। दिनेश कार्तिक भी छह गेंद ही खेल पाये और रबाडा की गेंद का शिकार हुए। केकेआर ने तीसरा विकेट आठवें ओवर में खोया। अब राणा के साथ सुनील नारायण क्रीज पर थे, दोनों बायें हाथ के बल्लेबाज रन गति को बढ़ाने की कोशिश में जुट गये। राणा ने इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में अपना 10वां अर्धशतक जड़ा।उन्होंने 13वें ओवर की अंतिम गेंद को चौके के लिये भेजकर 35 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 50 रन पूरे किये। नारायण दोनों बल्लेबाजों में तेजी से रन जुटा रहे थे, उन्होंने महज 24 गेंद में आईपीएल में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच चौके और तीन छक्के जड़े थे। इस तरह नारायण और राणा ने 45 गेंद में 100 रन की साझेदारी भी पूरी की। लेकिन इस साझेदारी का अंत रबाडा ने नारायण की पारी को खत्म करके किया। राणा अंतिम ओवर में स्टोइनिस की शार्ट गेंद को ऊंचा खेलने की कोशिश में तुषार देशापांडे को कैच देकर आउट हुए। यह पांचवीं गेंद थी और अगली ही गेंद पर कप्तान इयोन मोर्गन भी बाहर जाती बाउंसर पर गेंद छुआकर रबाडा को कैच दे बैठे। उन्होंने नौ गेंद में दो चौके और एक छक्के से 17 रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स के लिये एनरिच नोर्जे और कैगिसो रबाडा ने दो दो विकेट झटके जबकि आर अश्विन सबसे खर्चीले साबित हुए जिन्होंने तीन ओवर में 45 रन लुटाये। मार्कस स्टोइनिस को पारी की अंतिम दो गेंदों में दो विकेट मिले, उन्होंने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये।
- नई दिल्ली। भारत के पहले वल्र्ड कप विजेता क्रिकेट कप्तान कपिल देव की सफल आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई है। सर्जरी के बाद कपिल ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन सभी प्रशंसकों के प्रति आभार प्रकट किया है, जिन्होंने उनकी सलामती के लिए दुआ की। कपिल ने लिखा, 'मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। तेजी से स्वस्थ होने के रास्ते पर हूं। धन्यवाद।'अस्पताल के बयान में कहा गया है कि फिलहाल कपिल आईसीयू में हैं और डॉ. अतुल माथुर और उनकी टीम की निगरानी में हैं।पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने शुक्रवार को दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की एक तस्वीर साझा की है। चेतन ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, कपिल पा जी अब ठीक हैं और अपनी बेटी अमिया के साथ बैठे हैं, जय माता दी। कपिल देव इस तस्वीर में दोनों हाथों से थम्प्स अप कर रहे हैं । वे अस्पताल के बेड पर लेटे हैं और साथ ही उनकी बेटी भी कुर्सी पर बैठी हंै। अस्पताल ने शुक्रवार को कपिल के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा था कि वह आईसीयू में हैं और कुछ दिन में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।गौरतलब है कि गुरुवार को सीने में दर्द के बाद कपिल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका ऑपरेशन किया गया था।1983 के विश्व कप विजेता कप्तान को सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं। सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों ने भी कपिल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद ओखला में फोर्टिस अस्पताल में गुरुवार देर रात 1 बजे भर्ती कराया गया था. बाद में डॉ. अतुल माथुर की निगरानी में उनकी इमर्जेंसी एंजियोप्लास्टी की गई।
-
मुंबई। भारत के अंडर-19 (2008) विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने नये सपने देखे हैं, जिस पर काम करने की बड़ी महत्वकांक्षा है। बायें हाथ के इस तीस साल के बल्लेबाज ने सोशल मीडिया के जरिये संन्यास की घोषणा की, लेकिन अपने आगे कि योजना के बारे में नहीं बताया। कानपुर में जन्में इस क्रिकेटर ने ट्वीट किया, यह मेरे क्रिकेट करियर को अलविदा कहने का समय है। मैंने यादें और दोस्त बनाने के साथ जूनियर क्रिकेट, रणजी ट्रॉफी और अंडर -19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे टीम के साथ कप लेकर घर (देश) लौटा। श्रीवास्तव ने इसके साथ ही लगातार समर्थन के लिए अपने कोचों, उत्तर प्रदेश क्रिकेट प्रशासकों, माता-पिता और पत्नी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैंने मैदान के अंदर और बाहर क्रिकेट से जुड़ी ऐसी यादें बनाई है जो जीवन भर मेरे साथ जुड़ी रहेंगी। मैंने नये सपने देखे है और उसके लिये बड़ी महत्वकांक्षा है। अब अगले अध्याय का समय है। वह मलेशिया में 2008 में खेले गये अंडर-19 विश्व कप में 262 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर थे। उन्होंने फाइनल में 43 रन का अहम योगदान दिया था। इस टीम के कप्तान विराट कोहली थे। श्रीवास्तव ने प्रथम श्रेणी के 90 मैचों में 10 शतकों और 27 अर्धशतकों की मदद से 4,918 रन बनाये है। वह हालांकि सीनियर भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके। घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधित्व के बाद उन्होंने उत्तराखंड का नेतृत्व किया। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब और पूर्व टीम कोच्चि टस्कर्स का प्रतिनिधित्व किया था।
-
नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने शनिवार को कहा कि टेबल टेनिस का राष्ट्रीय प्रशिक्षण (अभ्यास) शिविर सोनीपत में 28 अक्टूबर से आठ दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें राष्ट्रमंडल खेलों के चार बार के स्वर्ण पदक विजेता शरत कमल के साथ 10 अन्य खिलाड़ी भाग लेंगे। साइ ने इस शिविर के लिए 18 लाख रुपये मंजूर किए हैं, जो इस साल मार्च में कोविड-19 प्रकोप के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के बाद इस खेल का पहला राष्ट्रीय शिविर होगा। साइ से जारी बयान के मुताबिक, भारतीय खेल प्राधिकरण ने टेबल टेनिस के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर को मंजूरी दे दी है, जो 28 अक्टूबर को शुरू होगा और आठ दिसंबर तक चलेगा। बयान के मुताबिक, शिविर में 11 खिलाड़ियों (पांच पुरूष और छह महिला) के अलावा चार सहयोगी सदस्य भी भाग लेंगे। इसका संचालन भारतीय टेबल टेनिस महासंघ, सोनीपत स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में करेगा। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने इससे पहले भी कई बार शिविर के लिए खिलाड़ियों को मनाने की कोशिश की लेकिन तब वह सफल नहीं हुआ था। शरत कमल पुरुषों के प्रशिक्षण समूह का हिस्सा होंगे जिसमें मानुष शाह, मानव ठक्कर, सुधांशु ग्रोवर और जुबिन कुमार भी शामिल हैं। महिलाओं के प्रशिक्षण समूह में अनुशा कुटुम्बले, दिया चितले, सुर्तिथा मुखर्जी, अर्चना कामत, ताकेमी सरकार और कौशानी नाथ शामिल है। टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना समूह में शामिल अर्चना कामत ने कहा, मैं बेंगलुरु में घर पर अभ्यास कर रही थी, लेकिन एक ऐसे शिविर के माहौल में लौटने का इंतजार कर रही थी जहां मैं भारतीय टीम के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण कर खुद का आकलन कर सकूं। भारत ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस में आठ पदक जीतने के बाद उसी साल एशियाई खेलों में पहली बार दो कांस्य पदक हासिल किये थे।
- शारजाह। आईपीएल के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अपनी 7वीं जीत दर्ज की है। वहीं चेन्नई की ये 8वीं हार है।शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाए। चेन्नई के लिए सैम कुरेन ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने झटके 4 विकेट।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 116 रन बना लिए। मुंबई के लिए ईशान किशन ने 68 रनों की शानदार पारी खेली।ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती तेज गेंदबाजी के सामने चेन्नई सुपर किंग्स का शीर्षक्रम बहुत जल्द ही पैवेलियन लौट गए और तीन बार की चैंपियन रही ये टीम नौ विकेट पर 114 रन ही बना सकी। सैम करन के 52 रन नहीं होते तो चेन्नई नौ विकेट पर 114 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाती। करन ने संभलकर खेलते हुए 47 गेंद में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 52 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 12.2 ओवर में 10 विकेट से ही मैच अपने नाम किया।115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई के लिए ईशान किशन ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। सलामी बल्लेबाज के रूप में आए ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी की। ईशान किशन ने 29 गेंदों में अपने 50 रन पूरे कर लिए। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंबई की टीम ने शानदार शुरुआत की। पहले 6 ओवर में मुंबई का स्कोर रहा 52-0।11 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर- 108/0 क्विंटन डीकॉक (40) और ईशान किशन (66)था। वहीं आठ ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर- 74/0 क्विंटन डीकॉक (28) और ईशान किशन (44)पहुंच गया था। मुंबई इंडियंस ने 12.2 ओवर में जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया और 10 विकेट से ये मैच अपने नाम किया।
- चेन्नई। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय महिला टीम ने एशियाई नेशन्स (क्षेत्रीय) ऑनलाइन शतरंज कप 2020 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि पुरुष टीम ने मंगोलिया पर संघर्षपूर्ण जीत से अंतिम चार में जगह बनायी।भारतीय महिला टीम ने अंतिम आठ के दौर में किर्गीस्तान को दोनों मुकाबलों में आसानी से 4-0 और 3.5-0.5 से हराया। सेमीफाइनल शनिवार को खेला जाएगा जिसमें भारतीय महिलाएं मंगोलिया का सामना करेंगी। दूसरी तरफ भारतीय पुरुष टीम को मंगोलिया से कड़ी चुनौती मिली। उसने अपने दोनों मुकाबले 2.5-1.5 के समान अंतर से जीते। पुरुष टीम शनिवार को सेमीफाइनल में ईरान से भिड़ेगी। युवा महिला ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और अपने दोनों मैच जीते। उन्होंने अलेक्सांदा समागनोवा को जबकि पद्मिनी राउत और पी वी नंदिता ने भी अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की।भक्ति कुलकर्णी ने दूसरे मैच में बेगिमाइ जैरबेक के खिलाफ केवल आधा अंक गंवाया। वैशाली ने पूर्व के राउंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने शीर्ष बोर्ड पर 6.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। कप्तान मेरी एन गोम्स ने पांचवें बोर्ड पर पांच जीत से स्वर्ण पदक जीता था। पदमिनी राउत को तीसरे बोर्ड पर नौ मैचों में 7.5 अंक के साथ रजत पदक मिला था। पुरुषों के के शशिकिरण ने नौ में से आठ अंक लेकर दूसरे बोर्ड में रजत पदक हासिल किया। पुरुषों के सेमीफाइनल में निहाल सरीन कड़ी चुनौती पेश करने के बाद गैंजोरिग अमरतुवशिन से हार गये जबकि एस पी सेतुरमन और शशिकिरण ने जीत दर्ज की। सूर्य शेखर गांगुली ने ड्रा खेला। दूसरे मैच में बी अधिबान और सरीन ने अपनी बाजियां जीती। शशिकिरण ने बाजी ड्रा खेली जबकि गांगुली को हार झेलनी पड़ी। टूर्नामेंट का फाइनल 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
- नई दिल्ली। भारत के पहले विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान कपिल देव की दिल का दौरा पडऩे के बाद शुक्रवार को एंजियोप्लास्टी की गयी और अगले दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। इस महान क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर बयान में लिखा, वह उबरने की प्रक्रिया में हैं।कपिल देव को गुरूवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद यहां ओखला के फोर्टिस एस्कोर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट के आपात विभाग में ले जाया गया। अस्पताल ने अपने शुरूआती बयान में सिर्फ सीने में दर्द का ही जिक्र किया था, लेकिन फिर ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा, कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा था। उनकी जांच की गयी और रात में ही आपात कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गयी। इसके अनुसार, इस समय वह डा. अतुल माथुर और उनकी टीम की देखरेख में आईसीयू में हैं। उनकी हालत स्थिर है। उन्हें दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।बाद में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंता करने वालों और उनके परिवार के प्रति समर्थन जताने वालों के प्रति एक संक्षिप्त बयान में आभार व्यक्त किया गया। बयान के अनुसार, आप सभी का शुक्रिया। मैं आपकी शुभकामनाओं से अभिभूत हूं और उबरने की प्रक्रिया में हूं।सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने 1983 विश्व विजेता महान आल राउंडर के तेजी से उबरने की कामना की जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।दिग्गज बल्लेबाज तेंदुलकर ने कहा, अपना ध्यान रखें। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं।विराट कोहली ने ट्वीट किया, आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहा हूं। जल्दी ठीक हो जाइये पाजी।भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, कपिल देव सर आपके जल्दी से ठीक होने की कामना करता हूं। हमेशा मजबूत रहिये।बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।इस महान आल राउंडर के पूर्व साथी मदनलाल ने ट्वीट किया, जिन्होंने भी जानने के लिये फोन किया, आपकी प्रार्थनायें परिवार को पहुंचा दी गयी हैं जिन्हें आभार के साथ लिया गया है। कैप्स (कपिल), स्वस्थ और मजबूत रहिये। उन्होंने कहा, कपिल को बेचैनी की शिकायत के बाद समय पर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार प्रक्रिया सफल रही और वह जल्द ही घर पहुंच जायेंगे।भारत के महान क्रिकेटरों में से एक कपिल ने 131 टेस्ट और 225 वनडे खेले हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा, आप फाइटर हो और हम जानते हैं कि आप भी इस लड़ाई को जीत लोगे। कपिल क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 से ज्यादा (434) विकेट अपने नाम कर टेस्ट मैचों में 5000 से ज्यादा रन जुटाये हैं। वे 1999 और 2000 के बीच भारत के राष्ट्रीय कोच भी रह चुके हैं। कपिल को 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।उनके पूर्व साथी कीर्ति आजाद ने ट्वीट किया, बड़े दिल वाले हमारे कप्तान और कभी भी हार नहीं मानने वाले कपिल देव उबर गये हैं। भारतीय क्रिकेट के इस महानतम खिलाड़ी के लिये कुछ भी असंभव नहीं है। कपिल मेरे परम मित्र और बेहतरीन इंसान हैं। जल्द ही एक साथ खाना खायेंगे। एक अन्य विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा, प्रिय पाजी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिये प्रार्थना करता हूं। प्लीज, जल्दी ठीक हो जाइये...क्रिकेट के बाद मुझे अब गोल्फ के कुछ गुर सीखने की जरूरत है।हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर कपिल भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं।