- Home
- खेल
- नई दिल्ली। खबरें आ रही हैं कि दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव को दिल का दौरा पडऩे के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं।1983 विश्व विजेता टीम के हिस्सा रहे क्रिकेटर मदनलाल ने ट्वीट कर लिखा कि जब कपिल देव को कुछ दिक्कत महसूस हुई, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स उनकी निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही वो घर वापस आएंगे। हम सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट कर कपिल देव के स्वास्थ्य के लिए चिंता व्यक्त की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।भारत को अपनी कप्तानी में पहला वनडे वल्र्ड कप दिलाने वाले कपिल देव की गिनती विश्व के दिग्गज ऑलराउंडरों में की जाती है। भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वल्र्ड कप जीता था।कपिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरिअर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं। वनडे इंटरनैशनल कॅरिअर में उन्होंने 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट भी झटके। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में साल 1994 में खेला था।---
- दुबई। आईपीएल के इस सत्र में अपना पहला मैच खेल रहे जैसन होल्डर (3/33) की शानदार गेंदबाजी के बाद मनीष पांडे (83*) और विजय शंकर (52*) की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। दुबई में खेले गए सीजन के 40वें मुकाबले में मनीष और विजय शंकर के बीच तीसरे विकेट पर 140 रन की अविजित साझेदारी हुई। कप्तान डेविड वार्नर के भरोसे पर खरे उतरते हुए गेंदबाजों ने पहले राजस्थान को छह विकेट पर 154 रन तक सीमित रखा और फिर टीम ने 18.1 ओवरों में दो विकेट पर 156 रन बना लिए।हैदराबाद की यह दसवें मैच में चौथी जीत है और अब प्लेऑफ के लिए रेस और दिलचस्प हो गई है। अब तीन टीमें हो गई हैं जिनके खाते में चार-चार जीत दर्ज हैं। नेट रनरेट आगे अहम भूमिका निभा सकती है। हैदराबाद अपने नेट रनरेट के कारण ही पांचवें नंबर पर है। पहले तीन स्थान तो दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लगभग तय हैं। चौथी टीम के लिए रेस कठिन हो गई है। पांच टीमें चौथे स्थान के लिए जबर्दस्त होड़ में हैं। राजस्थान की टीम सातवीं हार के साथ 7वें स्थान पर आ गई है।मैन ऑफ द मैच बने मनीष पांडे ने अपनी 47 गेंदों की पारी में चार चौके और आठ छक्के लगाए। हैदराबाद के लिए इस मैच में जीत जरूरी थी। ऐसे में जब आर्चर ने सनराइजर्स कप्तान डेविड वार्नर (04) को पहले ओवर में और जॉनी बेयरस्टो (10) तीसरे ओवर में आउट कर दिया था तब मनीष ने विजय शंकर के साथ मोर्चा संभाल लिया। मनीष ने जहां आक्रमण करने की जिम्मेदारी संभाली वहीं विजय शंकर ने एक छोर संभालने में ज्यादा दिलचस्पी ली। पावरप्ले में मनीष ने स्टोक्स के पांचवें ओवर में दो छक्के लगाए जबकि युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी के छठे ओवर में एक चौका और दो छक्के जड़े। इससे पहले राजस्थान की ओर से संजू सैमसन (36) ने सर्वाधिक रन बनाए।बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर उतरी राजस्थान के रॉबिन उथप्पा (19 रन, 13 गेंद) ने चौका और छक्का जड़ते हुए तेज शुरुआत की थी लेकिन गैर बल्लेबाजी छोर पर दूसरे रन के प्रयास में चौथे ओवर में वह रनआउट हो गए। बेन स्टोक्स (30) ने इस ओवर में दो चौके जड़े थे। पहले छह ओवरों में एक विकेट पर 47 रन आए थे जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था। आठवें ओवर में राशिद की गेंद पर स्टोक्स का कैच शंकर से छूटा था तब वह 17 रन पर खेल रहे थे।संजू सैमसन और स्टोक्स के बीच 56 रन की साझेदारी 12वें ओवर में होल्डर ने तोड़ी जब अपनी धीमी गेंद पर उन्होंने सैमसन को बोल्ड आउट कर दिया। इससे पिछली गेंद पर उन्होंने मिडविकेट पर छक्का जड़ा था। अगले ओवर में राशिद ने स्टोक्स को आउट कर दिया। इसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजों ने पकड़ बना ली। राजस्थान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। बटलर (09) को विजय शंकर ने नदीम के हाथों कैच कराया। कप्तान स्टीव स्मिथ (19) और रियान पराग (20) के विकेट होल्डर के खाते में गए। जोफरा आर्चर (16*) ने अंतिम ओवर में एक चौका और छक्का जड़कर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।
- दुबई । भारत की 30 शीर्ष महिला क्रिकेटर टी20 चैलेंज में भाग लेने के लिये गुरूवार को यहां पहुंची जो ‘मिनी महिला आईपीएल' के नाम से भी मशहूर है और जिसका आयोजन शारजाह में चार से नौ नवंबर तक किया जायेगा। टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने मुंबई में नौ दिन का पृथकवास किया जिसमें उनके कई आरटी-पीसीआर परीक्षण कराये गये। भारतीय पुरूष क्रिकेटरों की तरह महिला क्रिकेटरों को भी ‘बायो-बबल' में प्रवेश से पहले छह दिन के पृथकवास में रहना होगा। उनका पहले, तीसरे और पांचवें दिन परीक्षण किया जायेगा जिसके बाद ही उनके लिये बनाये गये जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, ‘‘चलो हमारी लड़कियों के लिये भी सुनते हैं, चमचमाते हुए धूप के चश्मों में मुस्कुराते हुए चेहरे। हैलो यूएई। सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी पहुंच गयी हैं। महिलाओं के टी20 चैलेंज के लिये इंतजार नहीं कर सकते। '' टूर्नामेंट की तीन टीमों की अगुआई मिताली राज, मंधाना और हरमनप्रीत करेंगी।
- साओ पाउलो। ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले शुक्रवार को 80 बरस के हो गए लेकिन वह कोई बड़ा जश्न नहीं मना रहे हैं। तीन बार ब्राजील की विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पेले साओ पाउलो के बाहर अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ अकेले दिन बिताएंगे। उन्हें खिलाड़ियों, प्रशंसकों, सेलीब्रिटीज और राजनेताओं से ढेरों बधाइयां मिलने की उम्मीद है। लंबे समय से पेले के प्रवक्ता पेपितो फोरनोस ने कहा कि पेले के साओ पाउलो के तट के समीप गुआरुजा शहर के अपने बंगले में जन्मदिन मनाने की उम्मीद है। सांतोस और साओ पाउलो में भी पेले के घर हैं। फोरनोस ने कहा, वह सिर्फ अपने परिवार के साथ रहेंगे। कोई पार्टी नहीं होगी। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा ऐसा ही किया है। फोरनोस ने कहा कि 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीतने वाली ब्राजील की टीम के सदस्य रहे पेले सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि वह अब भी अपने भाई जेयर के निधन का शोक मना रहे हैं। मार्च में कैंसर के कारण जेयर का निधन हो गया था।
- नई दिल्ली। विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियन 2020 को कोविड-19 महामारी के चलते पाबंदियों और अनिश्चितताओं के कारण गुरुवार को रद्द कर दिया गया।न्यूजीलैंड में होने वाले इस चैंपियन को इससे पहले जनवरी 2021 तक स्थगित किया गया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार सितंबर-अक्टूबर में होना था। बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के महासविच थॉमस लुंड ने कहा, कोविड-19 स्थिति से जुड़ी पाबंदियों और जटिलताओं के कारण प्रतियोगिता की योजना बनाना असंभव है और इसलिए जनवरी 2021 में न्यूजीलैंड इसकी मेजबानी नहीं हो पाएगी। बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, 2021 का मेजबान पहले ही तय है... और कोविड-19 से जुड़ी अनिश्चितताएं के अगले साल भी जारी रहने की आशंका है और ऐसे में प्रतियोगिता को स्थगित करना विकल्प नहीं था।हालांकि बैडमिंटन न्यूजीलैंड बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए अब भी प्रतिबद्ध है और बीडब्ल्यूएफ ने मौजूदा टूर्नामेंट की जगह 2024 टूर्नामेंट की मेजबानी के उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। बीडब्ल्यूएफ परिषद 2018 में ही 2021, 2022 और 2023 चैंपियनशिप के मेजबानों की घोषणा कर चुकी है जिसके कारण अगली प्रतियोगिता की मेजबानी 2024 में ही उपलब्ध थी।
- मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप सी मैच में पोर्तो को 3-1 से हराया। पोर्तो की टीम ने लुई डियाज के 14वें मिनट में दागे गोल की बदौलत बढ़त बनाई। मेजबान टीम ने हालांकि छह मिनट बाद पेनल्टी पर सर्जियो एगुएरो के गोल की मदद से बराबरी हासिल कर ली। मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर थी। दूसरे हाफ में मैनचेस्टर सिटी की टीम पूरी तरह हावी रही और इकाय गुनडोगन तथा फेरान टोरेस के गोल की बदौलत जीत दर्ज करने में सफल रही।
- पिराइस। स्थानापन्न खिलाड़ी अहमद हसन के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत ओलंपियाकोस ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मार्सिले को 1-0 से हराया। मिस्र के हसन ने माथियू वालबुएना के क्रॉस पर हैडर से गोलकीपर स्टीव मंदांदा को छकाते हुए गोल किया। यूनान की चैंपियन टीम के लिए इससे पहले 52वें मिनट में जियोर्जोस मसोरस ने भी गोल दागा था लेकिन वीडियो रिव्यू में इसे नकार दिया गया।
- अबु धाबी। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने आरसीबी के सामने 85 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में आरसीबी ने 13.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर 85 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी की तरफ से देवदत्त पडीक्कल (25), आरोन फिंच (16) विराट कोहली (18 नाबाद ) और गुरकीरत मान (21 नाबाद) रन बनाए। केकेआर के लिए लॉकी फग्र्यूसन ने एक विकेट लिया। वहीं मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर्स में दो मेडन, 8 रन और तीन विकेट का कमाल दिखाया और मैन ऑफ द मैच रहे। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम अंकतालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, इस हार के बाद केकेआर की टीम अंकतालिका में चौथे पायदान पर खिसक गई है। उसके 10 अंक हैं।आईपीएल 2020 के 39वें मुकाबले में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने केवल 85 रन का लक्ष्य रखा है। कोलकाता ने इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर बनाया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने आठ विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। कोलकाता के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कोलकाता की ओर से सबसे अधिक 30 रन मॉर्गन ने बनाए। वहीं, आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की। सिराज ने चार ओवर्स में दो मेडन के साथ 8 रन देकर तीन विकेट झटके। सिराज ने 2.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए।वारप्ले में कोलकाता ने सिर्फ 17 रन बनाए। कप्तान इयान मॉर्गन और दिनेश कार्तिक (4) पर ही अब टीम का भार था, लेकिन कोहली के सबसे बड़े हथियार युजवेंद्र चहल ने पहले कार्तिक को अपना शिकार बनाया फिर अंपायर ने पैट कमिंस को उनकी गेंद पर एलबीडब्ल्यू दे दिया था, लेकिन कमिंस ने रिव्यू लिया इसलिए बच गए , लेकिन चहल ने आखिरकार 13वें ओवर में तीसरी गेंद पर कमिंस को अपने चाल में फंसा लिया। कमिंस सिर्फ चार रन ही बना सके। चहल के जोड़ीदार ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने फिर मॉर्गन को आउट कर दिया। मॉर्गन ने 30 रन बनाए। कुलदीप यादव (12) और लॉकी फग्र्युसन (नाबाद19) ने टीम को 100 के पार ले जाने की कोशिश की , लेकिन सफल नहीं हो सके।सिराज ने बनाया रिकॉर्डरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए शहबाज अहमद की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह दी और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। सिराज ने वो कर दिखाया जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। सिराज ने अपने पहले तीन ओवर में दो मेडन ओवर फेंके। सिराज आईपीएल में लगातार दो मेडन ओवर करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने अपने पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा का विकेट लगातार दो गेंदों पर लिया। पहले ओवर में उन्होंने एक भी रन नहीं दिया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में सिराज ने टॉम बैंटन को आउट कर तीसरा विकेट झटका। इस ओवर में एक रन लेग बाइ का गया था, ऐसे में इस ओवर को भी मेडन ओवर में गिना गया। सिराज ने अपने तीसरे ओवर में दो रन दिए। तीन ओवर के बाद सिराज का बॉलिंग स्पेल 3-2-2-3 कुछ ऐसा रहा। आईपीएल के इतिहास में इससे पहले कभी किसी गेंदबाज ने एक मैच में लगातार दो मेडन ओवर नहीं फेंके हैं।
- नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बुधवार को बताया कि अगले साल ताोक्यो ओलंपिक और पैरालिम्पिक खेलों को ध्यान में रखते हुए एक नवंबर से देशभर के साइ केंद्रों पर खेल गतिविधियों को फिर से शुरू किया जाएगा। साइ ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर फैसला किया है कि वह केन्द्र में आने वाले खिलाड़ियों के यात्रा की व्यवस्था करेगा। साइ से जारी बयान के मुताबिक, तोक्यो ओलंपिक और पैरालिम्पिक्स को ध्यान में रखते हुए देशभर के साइ प्रशिक्षण केन्द्रों में एक नवंबर से खेल गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रशिक्षण के लिए आने वाले एथलीटों को वायरस के संपर्क से बचाने के लिए साइ ने उनके लिए परिवहन व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। साइ ने कहा, जो खिलाड़ी 500 किलोमीटर से दूर की यात्रा करेंगे उन्हें हवाई यात्रा की टिकट दी जाएगी जबकि 500 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वालों को ट्रेन के थर्ड एसी का टिकट मिलेगा।
- मुंबई। फ्रांस के पॉल रिकार्ड कार्टिंग सर्किट में आयोजित ‘एफआईए गर्ल्स ऑन ट्रैक-द राइजिंग स्टार्स' कार्यक्रम में शहर की आशी हंसपाल को ‘मोस्ट डिसिप्लिंग एंड इम्प्रेसिव न्यू ड्राइवर (सबसे योग्य और प्रभावशाली नया चालक)' चुना गया। भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लबों के महासंघ (एफएमएससीआई) की महिला आयोग की अध्यक्ष सीता रैना ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय मोटर स्पोर्ट्स के लिए यह मील के पत्थर की तरह है। इस कार्यक्रम के लिए दुनिया भर से 12 से 16 साल की 70 लड़कियों को चुना गया था जिसमें 13 साल की आशी भी शामिल थी। आशी ने एक साल पहले ही रेसिंग शुरू की है और उन्हें फॉर्मूला-4 कारों को चलाने का कोई अनुभव नहीं था। एफएमएससीआई ने उन्हें शानदार प्रगति करने के लिए 2020 में भी सम्मानित किया था। आशी ने कहा, मैं इस अनुभव को जीवन भर संजो कर रखूंगी। मै वहां से शानदार लम्हों, शानदार रेसिंग अनुभव और खेल के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के साथ वापस आयी हूं।
- दुबई। शिखर धवन का लगातार दूसरा शतक निकोलस पूरण की तूफानी अर्धशतकीय पारी के सामने फीका पड़ गया जिसके दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने खराब शुरुआत के बावजूद मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को पांच विेकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपनी उम्मीदें बरकरार रखी।बेहतरीन फार्म में चल रहे धवन के 61 गेंदों पर नाबाद 106 रन की मदद से दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 164 रन बनाये। धवन ने 12 चौके और तीन छक्के लगाये लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 20 रन तक भी नहीं पहुंचा। दिल्ली के बाकी बल्लेबाजों की यह नाकामी उसे भारी पड़ी क्योंकि पिच में कोई गड़बड़ी नहीं थी। ऐसे में क्रिस गेल (13 गेंदों पर 29) के बावजूद पंजाब अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों को 56 रन पर गंवा चुका था। पूरण ने यहीं पर जिम्मेदारी संभाली तथा 28 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाये। ग्लेन मैक्सवेल (24 गेंदों पर 32) ने भी अहम योगदान दिया। पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाये। दिल्ली का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा जिसका पंजाब ने फायदा उठाया। पंजाब की यह दस मैचों में चौथी जीत है जिससे उसके आठ अंक हो गये हैं और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। दिल्ली की तीसरी हार है लेकिन वह 14 अंक लेकर अब भी शीर्ष पर है। पंजाब की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कप्तान केएल राहुल (15) तीसरे ओवर में अक्षर पटेल पर गलत शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। गेल ने तुषार देशपांडे के पारी के पांचवें ओवर में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 26 रन बटोरे लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने आते ही उनकी गिल्लियां बिखेर दी। मयंक अग्रवाल (पांच) भी पूरण के साथ गफलत में रन आउट होने के साथ चोटिल भी हो गये। इसके बाद पूरण ने जिम्मेदारी संभाली। पिछले दो मैचों में प्रभाव छोडऩे वाले देशपांडे की लाइन व लेंथ सही नहीं थी। पूरण ने उन पर छक्का और दो चौके लगाने के बाद स्टोइनिस की गेंद भी छह रन के लिये भेजी। उन्होंने रबाडा पर चौका जड़कर 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद उनके दस्तानों को चूमकर ऋषभ पंत के पास पहुंच गयी। उन्होंने मैक्सवेल के साथ 69 रन की भागीदारी की। अब मैक्सवेल पर जिम्मेदारी थी। उन्होंने सहजता से अपनी पारी आगे बढ़ायी लेकिन जब टीम लक्ष्य से 18 रन दूर थी तब उन्होंने रबाडा की गेंद पर हवा में लहराता कैच दे दिया। रबाडा ने 27 रन देकर दो विकेट लिये।दीपक हुड्डा 15 और जेम्स नीशाम 10 रन बनाकर नाबाद रहे। नीशाम ने डेनियल सैम्स पर विजयी छक्का लगाया जो एनरिच नोर्जे की जगह अंतिम एकादश में शामिल किये गये थे। इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (28 रन देकर दो) और स्पिनरों ग्लेन मैक्सवेल (31 रन देकर एक), मुरुगन अश्विन (33 रन देकर एक) और रवि बिश्नोई (तीन ओवर में 24 रन) ने बाकी बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया लेकिन धवन के सामने उनकी एक नहीं चली। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाने वाले धवन आईपीएल में लगातार मैचों में शतक जडऩे वाले पहले बल्लेबाज बने। पृथ्वी सॉव (सात) लगातार चौथे मैच में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाये जबकि धवन ने लगातार चौथे मैच में पारी में 50 या इससे अधिक का स्कोर बनाया। आईपीएल में यह कारनामा करने वाले वह छठे बल्लेबाज हैं। उनकी टाइमिंग सटीक थी और उनके शॉट लाजवाब थे। बिश्नोई पर लगाये गये छक्के से वह इस टी20 लीग में 5000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज भी बने। उन्होंने 57 गेंदों पर शतक पूरा किया और अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। धवन ने यह पारी तब खेली जबकि दूसरे छोर से नियमित अंतराल में विकेट गिर रहे थे। कप्तान श्रेयस अय्यर (12 गेंद पर 14) ने अपना विकेट इनाम में दिया। चोट से उबरकर वापसी करने वाले ऋषभ पंत (20 गेंदों पर 14 रन) जितने समय क्रीज पर रहे रन बनाने के लिये जूझते नजर आये। मार्कस स्टोइनिस (नौ) भी डैथ ओवरों में धवन को सहारा नहीं दे पाये। शिमरोन हेटमायर (10) आखिरी गेंद पर पवेलियन लौटे।
- कोलकाता ।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को यहां कहा कि अहमदाबाद अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी करेगा। इंग्लैंड को अगले साल जनवरी से मार्च तक पांच टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करना है। सीपीआई (एम) विधायक अशोक भट्टाचार्य की किताब का कोलकाता प्रेस क्लब में विमोचन करते हुए गांगुली ने कहा, दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी अहमदाबाद करेगा। भारत में हाल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये श्रृंखला यूएई में स्थानांतरित हो सकती है जहां अभी आईपीएल 2020 चल रहा है। बीसीसीआई हालांकि देश में ही इंग्लैंड की मेजबानी करने को लेकर प्रतिबद्ध है और पहले ही सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है जिसमें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार करना भी शामिल है।टेस्ट श्रृंखला के तीन संभावित स्थल अहमदाबाद, धर्मशाला और कोलकाता हो सकते हैं लेकिन गांगुली ने कहा कि उन्होंने अभी अंतिम फैसला नहीं किया है। गांगुली ने कहा, हमने कुछ अस्थाई योजना बनाई है लेकिन अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। हमारे पास अब भी चार महीने का समय है।'' बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आस्ट्रेलिया का आगामी दौरा है जिसके लिए टीम का चयन कुछ दिनों में होगा। उन्होंने कहा, इंग्लैंड से पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला होनी है। कुछ दिनों में इसके लिए टीम का चयन किया जाएगा।गांगुली ने कहा कि आईपीएल के तुरंत बाद खिलाड़ियों के लिए टेस्ट प्रारूप के अनुरूप ढलना समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘वे सभी स्तरीय खिलाड़ी हैं, उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। बीसीसीआई ने एक जनवरी से रणजी ट्रॉफी शुरू करने का फैसला किया है और गांगुली ने कहा कि आगामी वार्षिक आम बैठक में इसे लेकर चर्चा की जाएगी। इस किताब में कोरोना वायरस से उबरने वाले 71 साल के भट्टाचार्य ने इस घातक वायरस से निपटने के अपने अनुभव को साझा किया है।
- लीड्स। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मौजूदा सत्र में गोलों की बरसात थम गई जब सोमवार को वोल्व्स ने लीड्स को 1-0 से हराया जबकि वेस्ट ब्रोमविच अल्बियोन और बर्नले ने गोल रहित ड्रॉ खेला। वेस्ट ब्रोमविच अल्बियोन और बर्नले के बीच यह ड्रॉ इंग्लैंड की शीर्ष लीग के मौजूदा सत्र के 47वें मैच में पहला गोल रहित ड्रॉ है। वोल्व्स की ओर से एकमात्र गोल मैच के 70वें मिनट में राउल जिमेनेज ने दागा। सोमवार से पहले ईपीएल के मौजूदा सत्र में 46 मैचों में 171 गोल हो चुके थे और प्रीमियर लीग युग (1992 से) में कभी सत्र की शुरुआत में प्रति मैच इतने गोल का औसत देखने को नहीं मिला।
- -मैन ऑफ द मैच रहे जोस बटलरअबु धाबी। दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नै सुपर किंग्स को आईपीएल-13 के मुकाबले में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ धोनी की टीम की अब प्लेऑफ की राह भी मुश्किल हो गई है। चेन्नै टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 125 रन बनाए जिसके बाद राजस्थान ने जोस बटलर (70 नाबाद) की शानदार पारी की बदौलत 3 विकेट खोकर ही 17.3 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।राजस्थान की यह 10 मैचों में चौथी जीत रही जिसके बाद उसके 8 अंक हो गए हैं। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम अब पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, धोनी की टीम को 10 मैचों में 7वीं हार झेलनी पड़ी और अब उसका प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं होगा।मैन ऑफ द मैच रहे राजस्थान टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर नंबर-5 पर बल्लेबाजी को उतरे और उन्होंने 48 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होंने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। 126 रन के छोटे टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान के 3 विकेट मात्र 28 रन तक गिर गए थे लेकिन फिर बटलर और कैप्टन स्टीव स्मिथ जमे रहे और टीम को शानदार जीत दिलाई।बटलर और स्मिथ ने जोड़े 98 रनबटलर ने कैप्टन स्टीव स्मिथ (26 नाबाद) के साथ 98 रन की अविजित साझेदारी की। स्मिथ ने 34 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके लगाए लेकिन बटलर का पूरा साथ दिया। इससे पहले बेन स्टोक्स (19) और संजू सैमसन (0) को दीपक चाहर ने शिकार बनाया जबकि रॉबिन उथप्पा (4) को जोश हेजलवुड की गेंद पर धोनी ने लपका।पेसर जोफ्रा आर्चर की अगुआई में कसी हुई गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नै को 5 विकेट पर 125 रन ही बनाने दिए। चेन्नै की तरफ से रविंद्र जडेजा (30 गेंदों पर 35) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (28 गेंदों पर 28) ही कुछ योगदान दे पाए। आर्चर ने 20 रन देकर एक विकेट लिया जबकि स्टीव स्मिथ ने पहले 15 ओवर में ही अपने स्पिनरों का कोटा खत्म करवा दिया था। श्रेयस गोपाल (14 रन देकर एक) और राहुल तेवतिया (18 रन देकर एक) ने मिलाकर आठ ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए और चेन्नै के बल्लेबाजों को दबाव में रखा। आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने धोनी का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला एकबारगी उल्टा दांव चलने जैसा लगा क्योंकि 10 ओवर तक स्कोर चार विकेट पर 56 रन हो गया था।जोस बटलर ने डुप्लेसिस (10) का खूबसूरत कैच लिया लेकिन बेन स्टोक्स पर लगाए एक छक्के को छोड़कर करन (22) आत्मविश्वास में नहीं दिखे। वॉटसन (8) और रायुडु (13) ने आसान कैच दिए। धोनी और जडेजा अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाए। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 51 रन जोड़े लेकिन इसके लिए 46 गेंदें खेलीं। चेन्नै के पास विकेट बचे हुए थे, इसके बावजूद उसने आखिरी पांच ओवरों में केवल 36 रन बनाए। चेन्नै की पूरी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगा। इनमें से चार चौके जडेजा ने लगाए। राजस्थान के लिए पेसर जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया और कार्तिक त्यागी ने 1-1 विकेट लिया।
-
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के अंजुल अग्रवाल को भारतीय शूटिंग बॉल महासंघ का सोमवार को अगले चार साल के लिए निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के ही रविन्द्र तोमर को महासचिव जबकि गंगाधराया (कर्नाटक), आर.एन नांद्रेकर (महाराष्ट्र), गोपाल अग्रवाल (उत्तराखंड) , नरेश कटारिया (हरियाणा) को उपाध्यक्ष चुना गया। हरियाणा जयप्रकाश कादयान कोषाध्यक्ष तो वही दिनेश प्रताप सिंह, रंजीत बिश्नोई और कुमारी लता शर्मा को संयुक्त सचिव चुना गया। शहर के एक होटल में चुनाव अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) आर ए सिंह और पर्यवेक्षक दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एनके मोदी की देखरेख में इनका चयन निर्विरोध किया गया।
-
नई दिल्ली। जूडो को भारत का प्राथमिकमा वाला खेल करार देते हुए केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को कहा कि उनका मंत्रालय अगले साल के तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के कोशिश में लगे जुडोकाओं को हर तरह की सहायता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। रीजीजू ने कहा कि सरकार 2024 और 2028 के ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत प्रतिभा पूल बनाने के लिए इस खेल की राष्ट्रीय महासंघ के साथ मिलकर काम कर रही है। मंत्री ने 23 से 25 अक्टूबर तक बुडापेस्ट में होने वाले ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के लिए हंगरी रवाना होने से पहले भारतीय टीम से अपने आवास पर मुलाकात के दौरान यह बात कही। इस ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा के लिए रवाना हो रहे दल में पांच जूडोका और कोच जीवन शर्मा शामिल है। रीजीजू ने कहा, टीम आज हंगरी के लिए रवाना हो रही है और मुझे उम्मीद है कि कुछ एथलीट ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगे। जूडो हमारे लिए एक प्राथमिकता वाला खेल है और हम प्रशिक्षण सुविधाओं और कोचों के मामले में क्षमता बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा, इसके पीछे 2024 और 2028 के ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा कर सकने वाले युवा एथलीटों के प्रतिभा पूल का निर्माण करने के साथ अनुभवी एथलीटों को पूर्ण समर्थन देने की सोच । हम आगे की योजना के लिए महासंघ के साथ विस्तृत खाका तैयार करने पर चर्चा करेंगे। कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के बाद भारतीय जूडोकाओं के लिए यह पहला टूर्नामेंट है। भारतीय दल में जसलीन सिंह, सुशीला देवी, तुलिका मान, अवतार सिंह और विजय यादव शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में 81 देशों के 645 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।
- नॉर्थ लास वेगास (अमेरिका)। जेसन कोकरेक ने अंतिम दौर में आठ अंडर 64 के स्कोर के साथ सीजे कप गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता जो 233वें प्रयास में उनका पहला पीजीए खिताब है। कोकरेक अपने 10वें सत्र में खेल रहे हैं। कोकरेक ने दो शॉट की बढ़त के साथ अपने करियर का पहला पीजीए खिताब जीता। कोररेक ने खिताबी जीत के बाद कहा, अपनी पहली जीत के लिए इतना लंबा इंतजार करना, यह काफी विशेष चीज है। इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती।'' सीजे कप को कोविड-19 महामारी के कारण दक्षिण कोरिया से यहां स्थानांतरित किया गया।
- नयी दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल टीम की फारवर्ड बाला देवी ने स्कॉटलैंड में खेल के मैदान पर वापसी की जहां वह स्कॉटलैंड की शीर्ष लीग में हर्ट्स वुमेन एफसी पर रेंजर्स एफसी की 5-1 की जीत के दौरान दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरीं। मणिपुर की इस 30 साल की खिलाड़ी ने कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया में लागू लॉकडाउन के बीच ग्लास्गो में ही रहने का फैसला किया था। बाला देवी ने रविवार से शुरू हुई स्कॉटिश वुमेन्स प्रीमियर लीग के दौरान फुटबॉल के मैदान पर वापसी की। बाला देवी कहा, फुटबॉल के मैदान पर एक बार फिर वापसी करना काफी अच्छा रहा। मैदान से इतने महीनों तक दूर रहना अच्छा अहसास नहीं था।'' उन्होंने कहा, लेकिन इतने महीनों की कड़ी मेहनत काम आई और हमने जीत के साथ शुरुआत की लेकिन यह सिर्फ लंबे सत्र की शुरुआत है।
- सेंट एंड्रयूज (स्कॉटलैंड)। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अंतिम दौर में चार अंडर 68 का टूर्नामेंट का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यहां स्कॉटिश चैंपियनशिप में संयुक्त 37वें स्थान पर रहे। शुभंकर ने हफ्ते में तीसरी बार अंडर पार का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर सात अंडर 281 रहा।पहले दो दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाले एसएसपी चौरसिया अंतिम दौर में पांच अंडर 283 के स्कोर के साथ संयुक्त 51वें स्थान पर रहे। स्पेन के एड्रियन ओटेगुई ने अंतिम दौर में नौ अंडर 63 के शानदार स्कोर के साथ कल तक शीर्ष पर चल रहे मैट वालेस (71) को चार शॉट से पछाड़कर खिताब जीता। उनका कुल स्कोर 23 अंडर का रहा।
- अबुधाबी। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार को यहां लॉकी फर्गुसन के शानदार प्रदर्शन से इंडियन प्रीमियर लीग के सुपर ओवर तक पहुंचे रोमांचक मुकाबले में सनराइसर्ज हैदराबाद को शिकस्त दी। केकेआर ने कप्तान इयोन मोर्गन (34) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 29) के बीच पांचवें विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी से बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 163 रन बनाये। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट पर 163 रन बनाये जिससे मैच सुपर ओवर में पहुंचा।सुपर ओवर में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और अब्दुल समाद क्रीज पर थे, फर्गुसन गेंदबाजी के लिये उतरे। फर्गुसन ने पहले ही गेंद पर वार्नर को बोल्ड किया, समाद ने अगली गेंद पर दो रन बनाये और तीसरी गेंद पर वह बोल्ड हो गये। स्कोर था दो रन पर दो विकेट। सुपर ओवर में दो विकेट ही गिर सकते हैं। अब केकेआर को जीत के लिये छह गेंद में तीन रन बनाने थे, मोर्गन और कार्तिक क्रीज पर थे। राशिद खान की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना, दूसरी गेंद पर एक रन, तीसरी पर कोई रन नहीं, चौथी गेंद पर दो रन बने। केकेआर की यह नौ मैचों में पांचवीं जीत थी, जिससे उसके 10 अंक हो गये हैं और वह तालिका में चौथे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद की यह छठी हार थी और वह छह अंक से पांचवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड के फर्गुसन (चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट) ने केकेआर के लिये लाजवाब गेंदबाजी की जिन्होंने अपने चार में से तीन ओवर में प्रत्येक में एक एक विकेट चटकाया। सुपर ओवर में भी उन्होंने कमाल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने पॉवरप्ले में पहले विकेट के लिये 58 रन जोड़ लिये थे कि अगली ही गेंद पर अपने जमे हुए बल्लेबाज केन विलियमसन (29) का विकेट गंवा दिया। फर्गुसन की पहली ही गेंद पर को अपर कट खेलने के प्रयास में विलियमसन थर्ड मैन पर कैच दे बैठे जिन्होंने 19 गेंद में चार चौके और एक छक्का लगाया। क्षेत्ररक्षण में अच्छा करने वाले प्रियम गर्ग सात गेंद में चार रन बनाकर फर्गुसन का दूसरा शिकार बने, तब स्कोर दो विकेट पर 70 रन था। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (36 रन) और कप्तान वार्नर क्रीज पर थे। स्कोर में एक भी रन नहीं जुड़ा कि बेयरस्टो (28 गेंद में सात चौके) वरूण चक्रवर्ती की गुड लेंथ गेंद पर आसान कैच देकर पवेलियन पहुंच गये। फर्गुसन ने नये बल्लेबाज मनीष पांडे (06) को बोल्ड कर अपना तीसरा शिकार बनाया। टीम ने 14 ओवर में अपने 100 रन पूरे किये। इसी दौरान वार्नर आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने। वह इस सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली (5759), सुरेश रैना (5368) और रोहित शर्मा (5149) के बाद चौथे खिलाड़ी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर तक चार विकेट पर 109 रन बना लिये थे, उसे 30 गेंद में 55 रन चाहिए थे। लेकिन अगले ही ओवर में विजय शंकर (07) पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए जिससे इस गेंदबाज ने पांच मैचों के बाद पहला विकेट लिया। समाद क्रीज पर उतरे, जिन्होंने तीसरी गेंद पर ही स्क्वायर लेग पर पारी का दूसरा छक्का जड़ दिया।अंतिम दो ओवर में टीम को 30 रन बनाने थे और 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर उसने समाद का विकेट गंवा दिया जिसमें 12 रन बने। छह गेंद में 18 रन चाहिए थे, जिसमें पहली नो बॉल रही और फिर तीन चौके से कुल 17 रन बने और स्कोर बराबर हो गया। इससे पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (36 रन) और राहुल त्रिपाठी (23) ने पहले विकेट के लिये 48 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत करायी। लेकिन बीच के ओवरों में धीमी रन गति के बावजूद मोर्गन (23 गेंद में तीन चौके और एक छक्का) और कार्तिक (14 गेंद में दो चौके और दो छक्के) के बीच भागीदारी से टीम अंतिम पांच ओवर में 58 रन जोड़कर सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। सनराइजर्स हैदराबाद के लिये टी नटराजन ने दो विकेट हासिल किये जबकि विजय शंकर, बासिल थम्पी और राशिद खान को एक एक विकेट मिला। केकेआर के लिये त्रिपाठी और गिल ने पारी की अच्छी शुरूआत की, दोनों बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे कि छठे ओवर की अंतिम गेंद पर त्रिपाठी (16 गेंद में दो चौके और एक छक्के) नटराजन की गेंद को स्वाइप करने के प्रयास में बोल्ड हो गये। हैदराबाद ने इस दौरान गिल को आउट करने का मौका गंवा दिया, वर्ना बासिल थम्पी सत्र का अपना पहला विकेट हासिल कर लेते। राशिद खान डीप स्क्वायर पर आसान कैच लेने में असफल रहे। गिल ने इसके बाद पांचवें ओवर में थम्पी पर लगातार तीन चौके जमाये। राहुल के पवेलियन लौटने के बाद नीतिश राणा (29 रन) ने भी गिल का अच्छा साथ निभाना शुरू किया। दसवें ओवर के बाद केकेआर ने एक विकेट पर 77 रन बना लिये। लेकिन गिल का विकेट राशिद ने ही 12वें ओवर में हासिल किया, प्रियम गर्ग ने लांग ऑफ पर भागते हुए कैच लेकर उनकी 37 गेंद की पारी को समाप्त किया जिसमें पांच चौके शामिल थे। राणा भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और अगले ओवर में विजय शंकर की गेंद पर मिड विकेट पर कैच देकर आउट हो गये, उनका कैच भी प्रियम गर्ग ने ही लपका। इस तरह टीम को तीसरा झटका 88 रन पर लगा। केकेआर की निगाहें अब आंद्रे रसेल और इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान मोर्गन पर लगी थीं। रन गति धीमी थी और दबाव बढ़ता जा रहा था, रसेल (09 रन) ने बड़े शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया। 15वें ओवर में नटराजन की अंतिम गेंद पर शंकर ने मिडविकेट पर उनका कैच लपका। 15वें ओवर के बाद स्कोर चार विकेट पर 105 रन हो गया। मोर्गन और टीम के पूर्व कप्तान कार्तिक ने समझदारी से बीच बीच में शॉट लगाते हुए 30 गेंद में 58 रन जोड़े। पारी की अंतिम गेंद पर मोर्गन आउट हो गये।
- चेन्नई। भारतीय पुरुष टीम ने रविवार को एशियाई ऑनलाइन नेशंस (क्षेत्रीय) कप टीम चैंपियनशिप के प्रारंभिक दौर में छठे स्थान के साथ क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय टीम के लिए रविवार का दिन मिला-जुला रहा, जहां उसने एक मुकाबले में जीत दर्ज की तो एक हार और एक ड्रा का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 23 अक्टूबर को अंतिम आठ चरण में मंगोलिया का सामना करेगी। सूर्य शेखर गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सातवें दौर में फिलीपींस से 1.5-2.5 से शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम ने हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ 3.5-0.5 की शानदार जीत दर्ज की लेकिन नौवें दौर में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 2-2 से ड्रा पर रोक दिया। प्रारंभिक दौर के बाद ईरान की टीम 15 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर रही जबकि फिलीपिंस दूसरे और मंगोलिया तीसरे स्थान पर रहा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
- - 9 राज्यों की खेल सुविधाओं की उन्नयन सूची में हुआ शामिलनई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया योजना के तहत छत्तीसगढ़ सहित कुल नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खेल केंद्रों को खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र (केआईएससीई) के रूप में उन्नत किया है। इन राज्यों छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, त्रिपुरा और जम्मू और कश्मीर शामिल हैं।केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री किरेन रिजिजु ने इस फैसले के बारे में कहा, सरकार दो तरफा दृष्टिकोण को ले कर आगे बढ रही है, जिसमें एक तरफ ज़मीनी स्तर के बुनियादी ढांचे को विकसित करना और दूसरी तरफ खेल उत्कृष्टता के लिए सुविधाएं बनाने का कार्य किया जा रह है। केआईएससीई में विश्व स्तर की सुविधाएं होंगी, जहां पूरे देश की सर्वश्रेष्ठ खेल प्रतिभाओं को भारत के ओलंपिक सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इन केंद्रों ने अपने पिछले प्रदर्शनों, राज्य में बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता, प्रबंधन और खेल संस्कृति आदि के आधार पर कटौती की है। इस वर्ष के प्रारंभ में, मंत्रालय ने कुल 14 केंद्रों को केआईएससीई के रूप में उन्नत करने के लिये पहचान की थी। कुल मिलाकर अब 23 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में 24 केआईएससीई हैं। इन केंद्रों को खेल उपकरण, उच्च प्रदर्शन प्रबंधक, कोच, खेल वैज्ञानिक, तकनीकी सहायता, आदि में अंतराल को कम करने के रूप में सहायता प्रदान की जाएगी।प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा खेल सुविधाओं का चयन किया गया था, जिन्हें उनके या उनकी एजेंसियों या किसी भी योग्य एजेंसियों के साथ उपलब्ध सर्वोत्तम खेल केंद्र की पहचान करने के लिए कहा गया था जिन्हें विश्व स्तरीय खेल सुविधाओं में विकसित किया जा सके।नवीनतम केआईएससीई में शामिल हैं--आंध्र प्रदेश - डॉ. वाईएसआर स्पोट्र्स स्कूल, वाईएसआर जि़ला, कडप्पा-चंडीगढ़ - हॉकी स्टेडियम, सेक्टर - 42-छत्तीसगढ़ - राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बिलासपुर-गोवा - एसएजी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, कैम्पल, पणजी-हरियाणा -मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोट्र्स, राई, सोनीपत-हिमाचल प्रदेश - इंडोर स्टेडियम लुहणू खेल परिसर, बिलासपुर-पुद्दुचेरी - राजीव गांधी स्कूल ऑफ स्पोट्र्स, उप्पलम-त्रिपुरा - दशरथ देव राज्य खेल परिसर, बधरघाट, अगरतला-जम्मू-कश्मीर - एम. ए. स्टेडियम, फेंसिंग अकादमी, जम्मू कश्मीर स्पोट्र्स काउंसिल वाटर स्पोट्र्स एकेडमी, श्रीनगरवर्तमान में केआईएससीई के साथ राज्य / केंद्र शासित प्रदेशराज्य - असम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मेघालय, सिक्किम, कर्नाटक, ओडिशा, केरल, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिज़ोरम, नागालैंड, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुराकेंद्र शासित प्रदेश- दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, पुद्दुचेरी, जम्मू-कश्मीर
- दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एबी डिविलियर्स की 22 गेंद में नाबाद 55 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से जीत दर्ज की। डिविलियर्स ने इस पारी के दौरान छह गगनचुंबी छक्के और एक चौका जमाया। उन्होंने अंत में गुरकीरत सिंह मान (नाबाद 19) के साथ चौथे विकेट के लिये 77 रन की नाबाद साझेदारी निभायी। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद अच्छी शुरूआत की और फिर कप्तान स्टीव स्मिथ (57 रन) के अर्धशतक की बदौलत छह विकेट पर 177 रन बनाये। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने (आरसीबी) कप्तान विराट कोहली (43 रन) और देवदत्त पडिक्कल (35 रन) की दूसरे विकेट के लिये 79 रन की भागीदारी के बाद डिविलियर्स के तूफानी अर्धशतक से 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 179 रन बनाकर जीत हासिल की। डिविलयर्स ने 19वें ओवर में जयदेव उनादकट की गेंदों को धुनते हुए छक्कों की हैट्रिक लगायी जिससे इसमें 25 रन बने जबकि आरसीबी को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिये 35 रन चाहिए थे। अब अंतिम ओवर में केवल 10 रन की जरूरत थी जिसमें दो, एक, दो और एक गगनचुंबी से टीम ने छठी जीत हासिल की। आरसीबी के अब नौ मैचों में छह जीत से 12 अंक हो गये हैं और वह मुंबई इंडियंस (12 अंक) और दिल्ली कैपिटल्स (12 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स की यह नौ मैचों में छठी हार थी और वह छह अंक से सातवें स्थान पर है। आरसीबी के लिये पहला विकेट आरोन फिंच (14 रन) के रूप में गिरा जिन्हें श्रेयस गोपाल ने आउट किया। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (35 रन) और कोहली ने बिना विकेट गंवाये 12 ओवर तक अच्छी साझेदारी निभायी। कोहली के 13वें ओवर में तेवतिया पर लगे छक्के से आरसीबी ने 76 गेंद में 100 रन पूरे किये। पर इसी ओवर में कोहली और पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिये 9.3 ओवर में 79 रन की भागीदारी का अंत हुआ। तेवतिया की गेंद पर पडिक्कल (37 गेंद में दो चौके) बेन स्टोक्स को कैच देकर आउट हो गये। अगले ही ओवर में तेवतिया ने शानदार क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश करते हुए कार्तिक त्यागी की गेंद पर कोहली का कैच लपककर आरसीबी को करारा झटका दिया। अब दारोमदार दक्षिण अफ्रीकी स्टार डिविलियर्स और गुरकीरत पर था। टीम को अंतिम पांच ओवर में 64 रन चाहिए थे। डिविलियर्स ने अपनी दमदार पारी के दम पर दो गेंद रहते टीम को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले स्मिथ इस मैच में नयी योजना के साथ उतरे लेकिन यह भी डिविलियर्स जैसे धाकड़ क्रिकेटर के आगे कारगर नहीं हो सकी। उन्होंने पारी के आगाज के लिये नयी जोड़ी को भेजा जिन्होंने टीम को अच्छी शुरूआत करायी। स्मिथ (36 गेंद, छह चौके और एक छक्का) खुद भी बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरे और पहले जोस बटलर के साथ चौथे विकेट के लिये 58 रन और फिर तेवतिया (नाबाद 19) पांचवें विकेट के लिये 46 रन जोड़े। आरसीबी के लिये क्रिस मौरिस ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट हासिल किये जबकि युजवेंद्र चहल को एक ही ओवर में दो विकेट मिले। राजस्थान ने पारी का आगाज करने के लिये रोबिन उथप्पा (22 गेंद में 41 रन, सात चौके और एक छक्का) और बेन स्टोक्स की नयी जोड़ी को उतारा। टीम ने अच्छी शुरूआत की और पारी के 50 रन पूरा होने के बाद अपना पहला विकेट खोया। उथप्पा अच्छी लय में थे, उन्होंने तीसरे ओवर में वाशिंगटन सुंदर पर चार चौके से 16 रन जुटाये। उन्होंने इस दौरान आईपीएल में अपने 4500 रन भी पूरे किये। उन्होंने चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर इसुरू उडाना पर पारी का पहला छक्का लगाया जिससे इस ओवर से टीम के स्कोर में 17 रन जुड़े। राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका 5.4 ओवर में बेन स्टोक्स (15 रन) के रूप में लगा, तब स्कोर 50 रन था। मौरिस ने पहले विकेट की साझेदारी तोड़कर आरसीबी को पहली सफलता दिलायी। इससे पॉवरप्ले में उसने एक विकेट पर 52 रन बना लिये। पारी का दूसरा छक्का संजू सैमसन (09) ने लगाया, हालांकि वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। चहल का पहला ही ओवर आरसीबी के लिये शानदार रहा जिसमें इस गेंदबाज ने उथप्पा और सैमसन के लगातार गेंदों पर विकेट झटके जिससे अब राजस्थान रॉयल्स का स्कोर आठ ओवर में तीन विकेट पर 69 रन हो गया। अब कप्तान स्मिथ और बटलर क्रीज पर थे। दस ओवर तक टीम तीन विकेट पर 80 रन बना चुकी थी और उसने 13वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। दोनों खिलाड़ी अच्छी लय में थे, दोनों चौथे विकेट के लिये 46 गेंद में 58 रन की भागीदारी निभा चुके थे लेकिन मौरिस ने इस साझेदारी का अंत बटलर को पवेलियन पहुंचाकर किया। स्मिथ ने 30 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया।
- भुवनेश्वर। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम गोवा एफसी के भारतीय खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के आयोजाकों द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य और सुरक्षा मानदंडों के मुताबिक शनिवार को को समूह में अभ्यास शुरू कर दिया जबकि टीम के विदेशी खिलाड़ी गोवा पहुंचने लगे है। कोरोना वायरस के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहे खिलाड़ियों ने सहायक भारतीय कोच और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्टीवन डायस के मार्गदर्शन में टीम के बेतलातिम केन्द्र में अभ्यास शुरू किया। इस बीच विदेशी खिलाड़ी भी टीम के होटल में पहुंचने लगे है। अभ्यास शुरू होने पर डायस ने खुशी जताते हुए कहा, खिलाड़ियों ने हमारे स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच जोन (कैसानोवा) के फिटनेस प्रशिक्षण दिशानिर्देश के तहत अपने कमरों में कड़ी मेहनत की होगी।
- ग्डिनिया। कीनिया की पेरेज जेपचिरचिर ने शनिवार को महिला हाफ मैराथन में अपने विश्व रिकॉर्ड का में सुधार करते हुए एक घंटा पांच मिनट और 16 सेकंड का समय निकाला। इस 27 साल की धाविका ने यहां आयोजित विश्व एथलेटिक्स हाफ मैराथन चैम्पियनशिप में अपने रिकार्ड में 18 सेकेंड का सुधार किया। इससे पहले पांच सितंबर को उन्होंने प्राग में आयोजित हाफ मैराथन में एक घंटा पांच मिनट और 34 सेकेंड का समय लिया था।