- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लुलू ग्रुप ने तमिलनाडु में 3,500 करोड़ रुपये के निवेश की सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह शॉपिंग मॉल, हाइपरमार्केट और फूड लॉजिस्टिक पार्क बनाएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लुलू ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अशरफ अली एमए और तमिलनाडु औद्योगिक मार्गदर्शन एवं निर्यात संवर्द्धन ब्यूरो की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पूजा कुलकर्णी ने इस आशय के समझौता ज्ञापन पर सोमवार को हस्ताक्षर किए। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उद्योग मंत्री थंगम थेनारासु के अलावा लुलू ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली एमए भी इस अवसर पर मौजूद थे। इस समझौता ज्ञापन के मुताबिक, लुलू ग्रुप चेन्नई में अपना पहला शॉपिंग मॉल वर्ष 2024 तक बनाएगी जबकि पहला हाइपरमार्केट इस साल के अंत तक ही कोयंबटूर में सामने आने की संभावना है। इसके अलावा लुलू ग्रुप खाद्य प्रसंस्करण एवं लॉजिस्टिक केंद्र भी स्थापित करेगी जो खाद्य उत्पादों की खरीद एवं प्रसंस्करण करेंगे। इस समझौते के अनुरूप स्थापित किए जाने केंद्रों के लिए जगह तय करने एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए लुलू ग्रुप का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही तमिलनाडु का दौरा करेगा। यूसुफ अली ने कहा कि समूह चेन्नई के अलावा कोयंबटूर, सेलम, मदुरै और तिरुचिरापल्ली में भी निवेश की संभावनाएं तलाश रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मकसद अगले तीन वर्षों में तमिलनाडु के युवाओं को 15,000 से अधिक प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार देना है।
- नयी दिल्ली. आइनॉक्स लेजर और पीवीआर के शेयरों में सोमवार को जोरदार उछाल आया। सिनेमाघर श्रृंखला का परिचालन करने वाली कंपनियों के विलय की घोषणा के बाद दोनों के शेयर चढ़े हैं। इस विलय से देश में मल्टीप्लेक्स की सबसे बड़ी श्रृंखला सृजित होगी। आइनॉक्स लेजर का शेयर बीएसई में 11.33 प्रतिशत उछलकर 522.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 19.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 52 सप्ताह के उच्चस्तर 563.60 रुपये तक गया था। पीवीआर का शेयर भी बीएसई में 3.06 प्रतिशत लाभ के साथ 1,883.50 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 9.99 प्रतिशत उछलकर 52 सप्ताह के उच्चस्तर 2,010.35 रुपये पर पहुंच गया था। उल्लेखनीय है कि पीवीआर और आइनॉक्स लेजर ने रविवार को विलय की घोषणा की। इस विलय से देश में 1,500 से अधिक स्क्रीन के साथ देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स इकाई अस्तित्व में आएगी।
- नयी दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत में सोमवार को 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले एक सप्ताह में छठी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 99.41 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 90.42 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीज़ल के कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। तब से छह बार कीमतों में वृद्धि की गई है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन और इंतजार किया। ‘क्रिसिल रिसर्च' के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में हुई वृद्धि से पूरी तरह से पार पाने के लिए दरों में 9 से 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आवश्यकता है। भारत अपनी तेल की जरूरतें पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है।
- नयी दिल्ली. घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने उत्तराखंड के पंतनगर को दिल्ली और देहरादून से जोड़ने वाली उड़ानें रविवार को शुरू कर दीं। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि देहरादून-पंतनगर और दिल्ली-पंतनगर के बीच उड़ानों का परिचालन प्रतिदिन होगा। कंपनी ने कहा, ‘‘नए मार्गों पर सेवा शुरू करने का उद्देश्य कुमाऊं क्षेत्र और इसकी तलहटी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करना है।
- नयी दिल्ली . भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की स्पेक्ट्रम नीलामी पर सिफारिशों से पहले भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) रणदीप सेखों ने नियामक से 5जी स्पेक्ट्रम का दाम ‘किफायती' रखने की अपील की है। सेखों ने कहा कि 5जी की व्यापक अपील होगी और यह किसी विशिष्ट या प्रीमियम वर्ग तक सीमित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी की सेवाओं के लिए तैयार हो रहे बाजार में और सस्ते उपकरण उपलब्ध होने लगेंगे। 5जी का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मोबाइल कनेक्टिविटी बहुत तेज हो जाएगी। सेखों ने कहा, स्पेक्ट्रम की कीमतों की भूमिका अहम होगी। परिचालकों को यदि बहुत महंगा स्पेक्ट्रम खरीदना पड़ता है, तो उनका नकदी प्रवाह सीमित होगा। उन्हें उसका भुगतान करना होगा। लेकिन स्पेक्ट्रम का दाम उचित रखा जाता है, तो तो संभव है कि वे उस पैसे का अपनी पहुंच के विस्तार के लिए करें।'' चर्चा है कि ट्राई 5जी की नीलामी के तौर-तरीकों और स्पेक्ट्रम की कीमतों के बारे में अब कभी भी फैसला कर सकता है। सेखों ने कहा 5जी नीलामी की घोषणा होते ही बड़ी संख्या में नए उपकरण बाजार में आ जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘5जी प्रणाली वाले फोन भी 4जी के दामों में मिलने लगेंगे। अभी इनकी कीमत करीब 15,000 रुपये है, करीब एक साल बाद ये 5,000 से 9,000 रुपये में मिलने लगेंगे।
- नयी दिल्ली.अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने अहमदाबाद में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन शुरू करने के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कदम रखा है। यह कंपनी अडाणी समूह और फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज एसई का संयुक्त उद्यम है। अडाणी टोटल ने एक बयान में कहा कि यह चार्जिंग स्टेशन अहमदाबाद के मणिनगर में एटीजीएल के सीएनजी स्टेशन पर शुरू किया गया है। कंपनी के अनुसार, यह ईवी चार्जिंग स्टेशन इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ चार्जिंग सुविधा और सुविधाजनक तरीके से डिजिटल मंच के इस्तेमाल में सक्षम बनाएगा। एटीजीएल देश की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की वितरक है। इसी के साथ कंपनी का लक्ष्य देश भर में 1,500 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करके अपने नेटवर्क का विस्तार करने का है। कंपनी ने देश में ईवी पारिस्थतिकी तंत्र के निर्माण और मांग के आधार पर 1,500 चार्जिंग स्टेशन से आगे बढ़ने के लिए भी एक योजना बनाई है।
- नयी दिल्ली रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ गुरुग्राम और गोवा में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से दो शॉपिंग मॉल बनाएगी। कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी के बीच अर्थव्यवस्था पूरी तरह खुल रही है। ऐसे में डीएलएफ को संगठित खुदरा क्षेत्र में काफी संभावनाएं दिख रही हैं। डीएलएफ के किराया कारोबार के प्रबंध निदेशक श्रीराम खट्टर ने कहा कि भारत के संगठित खुदरा क्षेत्र के लिए संभावनाएं काफी मजबूत हैं। महामारी की वजह से पिछले दो साल के दौरान यह क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ था। फिलहाल आठ संपत्तियों के जरिये डीएलएफ का खुदरा क्षेत्र 42 लाख वर्ग फुट है। इसमें मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर के मॉल शामिल हैं। खट्टर ने कहा, ‘‘हमने गोवा में 5.75 लाख वर्ग फुट में प्रीमियम मॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। यह हमारे सर्वश्रेष्ठ मॉल में से होगा।'' निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगले दो साल के दौरान इसमें करीब 300 से 350 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम गुरुग्राम में 25 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में अपने ‘मॉल ऑफ इंडिया' की योजना के अग्रिम चरण में हैं।'' इसका निर्माण इसी साल के अंत में शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के मॉल ऑफ इंडिया की लागत 1,500 से 1,600 करोड़ रुपये बैठेगी। इसमें जमीन की लागत शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक अनुभव से सीखते हैं। ऐसे में यह मॉल नोएडा के 20 लाख वर्ग फुट के मॉल से कुछ बेहतर होगा।
- नयी दिल्ली. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) को स्टेट फोरम ऑफ बैंकर्स क्लब केरल (एसएफबीसीके) से सार्वजनिक क्षेत्र की श्रेणी के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ बैंक का पुरस्कार मिला है। बैंक ने रविवार को एक बयान में कहा कि केरल के उद्योग और वाणिज्य मंत्री पी राजीव ने बीओएम के प्रबंध निदेशक ए एस राजीव को यह पुरस्कार प्रदान किया। बयान में कहा गया कि अंकों के आधार के साथ विभिन्न व्यावसायिक मापदंडों पर सभी पहलुओं का विश्लेषण करने के बाद बैंक को 2020-21 का पुरस्कार दिया गया है। राजीव ने कहा कि यह पुरस्कार बैंक को ईमानदारी से प्रयास करने और वृद्धि का एक मजबूत स्तंभ बनने में मदद करने को प्रेरित करेगा।
- नयी दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में रविवार को 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले छह दिन में पांचवी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 99.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल के कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। कुल मिला कर छह दिनों में पेट्रोल की कीमत 3.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 3.75 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है।
- नयी दिल्ली। इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में वित्त वर्ष 2025-26 तक रोजगार के 1.2 करोड़ अवसर उपलब्ध होंगे। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।टीमलीज सर्विसेज के स्टाफिंग विभाग टीमलीज डिजिटल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुनरुद्धार के साथ प्रौद्योगिकी और डिजिटल की पहुंच बढ़ने से इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।रिपोर्ट कहती है कि रोजगार के कुल अवसरों में से 17 प्रतिशत बेहद कुशल और विशेषज्ञता वाले विशेषज्ञ कर्मचारियों या पेशवर कर्मियों के लिए उपलब्ध होंगे।‘पेशेवर नौकरियां-डिजिटल रोजगार का रुख-रिपोर्ट’ शीर्षक की रिपोर्ट में इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के 750 से अधिक नियोक्ताओं/अधिकारियों की राय ली गई है।टीमलीज डिटिजल के प्रमुख (विशेषज्ञता वाली नौकरियां) सुनील सी ने कहा, ‘‘इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र उद्योग 4.0 बदलाव की ओर है। केंद्रीय औद्योगिक नियंत्रण वाली प्रणाली से यह स्मार्ट उत्पाद और प्रक्रियाओं की ओर जा रहा है। आज यह इनके परिचालन के केंद्र में है।’’सुनील ने कहा कि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की वजह से मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘इन तीन क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में से 25 से 27 प्रतिशत की वृद्धि होगी। कुशल या विशेषज्ञता वाली प्रतिभाओं की मांग आज के 45,65,000 से बढ़कर 2026 तक अनुमानत: 90,00,000 हो जाएगी।’’
- नयी दिल्ली,। वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शनिवार को कहा कि वह लागत में हुई बढ़ोतरी की वजह से अपने सभी उत्पादों के दाम में चार प्रतिशत तक की वृद्धि करने जा रही है। फॉरच्यूनर और इनोवा क्रिस्टा जैसे लोकप्रिय मॉडलों की बिक्री करने वाली टीकेएम ने एक बयान में कहा कि उत्पादों की बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। कंपनी ने कहा कि सभी उत्पादों की कीमतें बढ़ाने का फैसला कच्चे माल की लागत में हुई वृद्धि की वजह से करना पड़ा है। हालांकि उसने ग्राहकों पर बढ़ती लागत का असर न्यूनतम रखने की पूरी कोशिश की है। इसके पहले लग्जरी वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भी अगले महीने से उत्पादों की कीमतों में 3.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। इसके अलावा लग्जरी वाहन श्रेणी की अन्य कंपनियों ऑडी और मर्सिडीज बेंज की भी एक अप्रैल से कीमतें बढ़ाने की योजना है।
- हैदराबाद। राकेश झुनझुनवाला-प्रवर्तित एयरलाइन 'आकाश एयर' ने इस साल जून से अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की संभावना जताई है।आकाश एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने 'विंग्स इंडिया 2022' सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जून के महीने में एयरलाइन की पहली वाणिज्यिक उड़ान शुरू हो जाने की उम्मीद है। दुबे ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम सभी नियामकीय शर्तों को पूरा करने और परिचालन के लाइसेंस के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने शुक्रवार को आयोजित इस चर्चा सत्र में कहा कि अगले पांच वर्षों में एयरलाइन के पास 72 विमानों का बेड़ा खड़ा हो जाने की उम्मीद है। परिचालन शुरू होने के पहले 12 महीनों में उसकी योजना 18 विमानों का बेड़ा तैयार करने की है और उसके बाद हर साल एयरलाइन 12-14 विमानों को जोड़ती जाएगी। दुबे ने कहा, ‘‘हम उड़ानें शुरू करने और पूरी गर्मजोशी से लोगों की सेवा करने के लिए बेहद रोमांचित हैं।’’ शुरुआती दौर में आकाश एयर की उड़ानें मेट्रो महानगरों से टियर-2 एवं टियर-3 शहरों के लिए ही होंगी। इसके अलावा महानगरों के बीच भी उड़ानें संचालित की जाएंगी। भारतीय विमानन क्षेत्र की इस नई एयरलाइन को अक्टूबर 2021 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से हवाई परिचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र मिला था।
-
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत आज यानी 26 मार्च से गई। लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइड्स के बीच है। अगर आप क्रिकेट फैन हैं और आईपीएल देखना पसंद करते हैं, तो हम आपको जियो के सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें डिजनी प्लस हॉटस्टार का एक्सेस मिलेगा। आईपीएल का प्रसारण डिजनी और हॉटस्टार और जियो एप पर होगा।जियो के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं, जो डिजनी प्लस हॉटस्टारसब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। अगर आप सबसे अफोर्डेबल प्लान की तलाश में हैं, तो इसके लिए 499 रुपये खर्च करने होंगे। जियो का 499 रुपये का प्लान डिजनी प्लस हॉटस्टार के एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान 2जीबी डेली डेटा ऑफर करता है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
- नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में शनिवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। तेल कंपनियां कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी का भार उपभोक्ताओं पर डाल रही हैं, जिसके चलते पिछले पांच दिन में चौथी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है।सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है।पेट्रोल तथा डीजल की कीमत साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को 80 पैसे बढ़ाई गई थी। इसके बाद से इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80-80 पैसे की तीन बार बढ़ोतरी की गई। इन कुल चार बार में पेट्रोल और डीजल के दाम में कुल 3.20 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले चार नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। हालांकि, इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 30 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी।विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन और इंतजार किया। ऐसा कहा जा रहा है कि अब पेट्रालियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं। भारत अपनी तेल की जरूरत पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है।
- नयी दिल्ली। प्रति व्यक्ति आय के मामले में सिक्किम और गोवा के बाद तीसरे स्थान पर दिल्ली है। वहीं दिल्ली में 2021-22 में प्रति व्यक्ति आय सालाना आधार पर 16.81 फीसदी बढ़कर 4,01,982 रुपये हुई । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक है। इसमें कहा गया, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 में दिल्ली की जीएसडीपी (राज्य सकल घरेलू उत्पाद) सालाना आधार पर 17.65 फीसदी बढ़कर 9,23,967 करोड़ रुपये हो गई है।’’ इसके मुताबिक दिल्ली ने 2021-22 में 1,450 करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष दर्ज किया।
- नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में शुक्रवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। चार दिनों में तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.07 रुपये हो गई है।पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले चार नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। हालांकि, इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 30 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी।विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन और इंतजार किया।ऐसा कहा जा रहा है कि अब पेट्रालियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं।‘क्रिसिल रिसर्च’ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में हुई वृद्धि से पूरी तरह से पार पाने के लिए दरों में नौ से 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आवश्यकता है। भारत अपनी तेल की जरूरतें पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है।
- नयी दिल्ली। सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के समर्थन से चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत का मोबाइल फोन निर्यात 43,500 करोड़ रुपये के पार जा सकता है। उद्योग निकाय इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत का मोबाइल फोन निर्यात चालू वित्त वर्ष में अब तक लगभग 75 प्रतिशत बढ़कर 5.5 अरब डॉलर (लगभग 42,000 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के अंत में यह 3.16 अरब डॉलर (लगभग 24,000 करोड़ रुपये) था।आईसीईए के चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने कहा, ‘‘इस वित्त वर्ष में भारत का मोबाइल फोन निर्यात काफी आसानी से 5.7 अरब डॉलर को पार कर सकता है।'' आईसीईए के अनुसार, भारत से एप्पल और सैमसंग के मोबाइल फोन का सबसे अधिक निर्यात किया गया और इसकी वजह से देश से बाहर भेजी जाने वाली खेप में बढ़ोतरी हुई।
- मुंबई. घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मानक सूचकांक... बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नुकसान के साथ बंद हुए। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बैंक, वाहन और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में नुकसान से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 89.14 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,595.68 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह नीचे में 57,138.51 अंक और ऊंचे में 57,827.99 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.90 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,222.75 अंक पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख वी के विजय कुमार ने कहा, ‘‘बाजार में अब दिशा का अभाव है। कच्चे तेल के दाम, एफपीआई निवेश प्रवाह तथा फेडरल रिजर्व के अगले कदम को लेकर अटकलों के आधार पर इसमें रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है।'' हेम सिक्योरिटीज के प्रमुख (पीएमएस) मोहित निगम ने कहा, ‘‘वैश्विक तेल कीमतों में तेजी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा फिर से ब्याज दर बढ़ाने की आशंका के कारण उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नुकसान में रहे।'' सेंसेक्स के 30 शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक सर्वाधिक 3.09 प्रतिशत के नुकसान में रहा। इसके अलावा टाइटन (2.63 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (2.23 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (1.94 प्रतिशत), एचडीएफसी (1.5 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.31 प्रतिशत), मारुति सुजकी इंडिया (1.17 प्रतिशत) नुकसान में रहे। इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., नेस्ले, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज का शेयर सर्वाधिक 4.9 प्रतिशत लाभ में रहा। अल्ट्राटेक सीमेंट (1.77 प्रतिशत) और टेक महिंद्रा (1.75 प्रतिशत) भी मजबूत हुए। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, आईटीसी, टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लि. भी लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘बाजार में तेजी का अभाव रहा और यह मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार सीमित दायरे में रहा।'' उन्होंने कहा, ‘‘अब सबकी निगाह नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) शिखर सम्मेलन पर है। इससे बाजार को लंबे समय से जारी रूस-यूक्रेन तनाव को लेकर को एक दिशा मिल सकती है। जो भी संकेतक हैं, वे सूचकांक में मजबूती के हैं। हालांकि, बैंक शेयरों के बेहतर प्रदर्शन के अभाव में धारणा प्रभावित हो रही है।'' एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.30 प्रतिशत उछलकर 122 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध लिवाल बने हुए हैं और उन्होंने बुधवार को 481.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
- नयी दिल्ली. देश की शीर्ष तीन पेट्रोलियम कंपनियों को कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बावजूद ईंधन के दाम नहीं बढ़ाने की वजह से नवंबर से मार्च, 2022 तक 2.25 अरब डॉलर (करीब 19,000 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) को ईंधन कीमतें नहीं बढ़ाने की वजह से यह नुकसान झेलना पड़ा है। देश में चार नवंबर, 2021 से 21 मार्च, 2022 के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद ईंधन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इस दौरान कच्चे तेल का दाम नवंबर के 82 डॉलर प्रति बैरल से मार्च के पहले तीन सप्ताह में औसतन 111 डॉलर प्रति बैरल रहा था। हालांकि, पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने 22 और 23 मार्च को पेट्रोल और डीजल के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं। बृहस्पतिवार को ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘बाजार की मौजूदा कीमतों के आधार पर पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को वर्तमान में पेट्रोल की बिक्री पर लगभग 25 डॉलर (1,900 रुपये से अधिक) प्रति बैरल और और डीजल पर 24 डॉलर प्रति बैरल का घाटा हो रहा है।'' रिपोर्ट में कहा गया कि अगर कच्चे तेल की कीमतें औसतन 111 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी रहती हैं, तो आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल को पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर रोजाना सामूहिक रूप से 6.5 से सात करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है। मूडीज ने कहा, ‘‘नवंबर से लेकर मार्च के पहले तीन सप्ताह के दौरान औसत बिक्री की मात्रा के हमारे अनुमानों के आधार पर सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम रिफाइनिंग और विपणन कंपनियों को पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर लगभग 2.25 अरब डॉलर के राजस्व का नुकसान हुआ है।
- शिमला. खेल मंत्रालय यहां हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के साथ भागीदारी में ‘माउंटेन टेरेन बाइकिंग (एमटीबी) एवं बाइसाइकिल मोटोक्रास (बीएमएक्स)' के लिये भारत का पहला भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र बनाने के लिये तैयार है। यह केंद्र हिमाचल प्रदेश के युवा सेवा एवं खेल विभाग के साथ मिलकर बनाया जायेगा जिसमें भारतीय साइक्लिस्टों को विश्व स्तरीय ट्रेनिंग सुविधायें मुहैया करायी जायेंगी ताकि वे एमटीबी एवं बीएमएक्स स्पर्धा के 18 ओलंपिक पदकों के लिये प्रतिस्पर्धा कर सकें। साइ ने एक बयान में कहा, ‘‘यह केंद्र समुद्री तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर होगा जिसमें विश्व स्तरीय सुविधायें, ढांचा, ओलंपिक स्तर के ट्रैक एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति के कोच मौजूद होंगे ताकि इसमें भारत के सर्वश्रेष्ठ साइक्लिस्ट और स्थानीय खेल प्रतिभायें ट्रेनिंग कर सकें।
- चेन्नई. वाहन क्षेत्र की कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की परमार्थ इकाई हुंदै मोटर इंडिया फाउंडेशन ने बृहस्पतिवार को चेन्नई में 550 लीटर प्रति मिनट के ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया। यह फाउंडेशन द्वारा स्थापित सबसे बड़ा ऑक्सीजन संयंत्र है। इस संयंत्र में अस्पताल के 150 बिस्तर (बेड) की ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरी करने की क्षमता है। यह संयंत्र कोविड-19 और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जरूरत को पूरा करेगा हुंदै मोटर इंडिया फाउंडेशन के न्यासी गणेश मणि ने कहा, ‘‘महामारी ने हमें किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया है। हम चिकित्सक समुदाय और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘गंभीर रोगियों के जीवन के लिए ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति आवश्यक है। इसी वजह से हमने यह सुविधा स्थापित की है।'' उल्लेखनीय है कि फाउंडेशन ने देश में सात ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए हैं। इनमें से तीन संयंत्र तमिलनाडु में हैं।
- नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने हिसाशी ताकेयूची को अपना नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि उसके निदेशकमंडल की बैठक में ताकेयूची की नियुक्ति को मंजूरी दी गई। वह एक अप्रैल, 2022 से अपना पद संभालेंगे। कंपनी के मौजूदा प्रमुख केनिची आयुकावा का कार्यकाल 31 मार्च, 2022 को पूरा हो रहा है। आयुकावा के स्थान पर ताकेयूची इस दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी की कमान संभालेंगे। हालांकि आयुकावा सितंबर के अंत तक कार्यकारी वाइस चेयरमैन के रूप में कंपनी के साथ पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर जुड़े रहेंगे। कंपनी ने कहा कि आयुकावा का मार्गदर्शन भविष्य में भी उसे मिलता रहेगा।
- नयी दिल्ली. पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली में सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस पीएनजी की कीमतें भी एक रुपये तक बढ़ा दी गईं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 59.01 रुपये प्रति किलो हो गई है। इस महीने में सीएनजी की कीमत में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले दोनों बार सीएनजी की कीमत में 50-50 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में सीएनजी की खुदरा बिक्री करने के साथ पीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने अपनी वेबसाइट पर नई दरों की घोषणा की। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक गैस की कीमतों में हुई वृद्धि की वजह से यह बढ़ोतरी की गई है। इस साल में अब तक सीएनजी के दाम 5.50 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं। कीमतों में नई बढ़ोतरी के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 61.58 रुपये प्रति किलो हो गई है जबकि गुरुग्राम में इसका भाव 67.37 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसके साथ ही आईजीएल ने दिल्ली में पीएनजी के दाम भी एक रुपये प्रति घन मीटर तक बढ़ा दिए। अब पीएनजी 36.61 रुपये प्रति घन मीटर के भाव पर मिलेगी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 35.86 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है जबकि गुरुग्राम में इसका भाव 34.81 रुपये प्रति इकाई होगा। कीमतों में यह अंतर हर शहर में अलग-अलग लगने वाले वैट शुल्कों के कारण होता है। इसके पहले पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो चुकी है। पेट्रोल और डीजल के दाम में दो बार 80-80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है जबकि एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़कर कुछ शहरों में 1,000 रुपये से भी आगे निकल चुके हैं।
- हैदराबाद . दिग्गज विमान विनिर्माता एयरबस का मानना है कि भारत में विमानन परिदृश्य बेहतर होने से यहां पर अगले दो दशकों में 2,210 नए विमानों की जरूरत पड़ने वाली है। एयरबस के एयरलाइन विपणन प्रमुख (भारत एवं दक्षिण एशिया) ब्रेंट मैकब्रैटनी ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारत में अगले दो दशकों में बड़ी संख्या में नए विमानों की जरूरत पैदा होगी। इनमें से 1,770 विमान छोटे आकार के होने चाहिए जबकि 440 विमान मध्यम एवं बड़े आकार वाले चाहिए। मैकब्रैटनी ने कहा कि भारतीय विमानन परिदृश्य के विस्तार की संभावनाओं को देखते हुए उसे वर्ष 2040 तक 34,000 अतिरिक्त पायलट और 45,000 तकनीकी स्टाफ की भी जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि भारत में हवाई परिवहन के अगले दो दशकों में 6.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है।
- नयी दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार नेटवर्क विशेषरूप से 5जी के लिए बिजली के खंभों और बस स्टॉप के इस्तेमाल की संभावना पर सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी हैं। ट्राई ने बुधवार को कहा कि सार्वजनिक ‘स्ट्रीट फर्नीचरों' के इस्तेमाल से नए मोबाइल टावर और फाइबर लगाने की जरूरत घटेगी। इससे पूंजीगत खर्च और नेटवर्क और सेवाओं को शुरू करने के समय में कमी आएगी। नियामक ने कहा, ‘‘नियंत्रक प्राधिकरणों द्वारा स्ट्रीट फर्नीचर के इस्तेमाल की अनुमति से देश में 5जी स्मॉल सेल लगाने के रास्ते की एक बड़ी बाधा को दूर किया जा सकेगा।'' ट्राई ने कहा कि विभिन्न इकाइयों के बीच ढांचे को साझा करना पीएम गति शक्ति पहल के अनुरूप है। नियामक ने इस पर टिप्पणियों के लिए अंतिम तारीख 20 अप्रैल तय की है। जवाबी टिप्पणियां चार मई तक भेजी जा सकेंगी।



.jpg)





.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)








.jpeg)
