- Home
- बिजनेस
-
नयी दिल्ली। रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (आरसीआईएल) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए चुकता शेयर पूंजी पर 17.5 प्रतिशत की दर से अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। रेल मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम ने कहा कि लाभांश का कुल भुगतान करीब 56 करोड़ रुपये बैठेगा। आरसीआईएल के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में अंतरिम लाभांश देने का फैसला किया गया। निदेशक मंडल ने अंतरिम लाभांश भुगतान के लिए 21 जनवरी, 2022 की ‘रिकॉर्ड तिथि' तय की है। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्य संबंधित समस्याओं के वैज्ञानिक और तकनीकी समाधान के लिए सोमवार को केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय की अपील की। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के साथ अलग-अलग व्यापक प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास का मकसद राज्यों में उन क्षेत्रों की पहचान करना है, जहां प्रौद्योगिकी के जरिये कई प्रकार की समस्याओं का समाधान करके आम लोगों के जीवन को आसान बनाया जा सके। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में बर्फ हटाने वाली प्रौद्योगिकी से लोगों की मदद की जा सकती है, जबकि पुडुचेरी और तमिलनाडु में लोगों को समुद्र तट के रखरखाव और नवीनीकरण से मदद मिल सकती है। केंद्रशासित प्रदेशों और राज्यों के सभी विज्ञान मंत्रालयों और विज्ञान विभाग के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिंह ने अपनी बात रखी। मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र-राज्य के बीच समन्वय को लेकर अगले हफ्ते से राज्य सरकारों के साथ उनकी कई बैठकें प्रस्तावित हैं। इस समन्वय का मकसद समस्याओं की पहचान और उनके समाधान से लेकर राज्य और स्थानीय सरकार के स्तर पर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवप्रवर्तन (एसटीआई) का इस्तेमाल करना है। मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय जल्द ही राज्यों के सभी मुख्य सचिवों को राज्य सरकार के विशेष प्रस्ताव या जरूरत को लेकर पत्र लिखेगा और इसके लिए एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा ताकि समन्वय सुचारु रूप से चलता रहे। मंत्री ने कहा कि वह भारत के सामने आने वाली समस्याओं और उसके प्रभावी समाधानों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन की योजना बना रहे हैं, लेकिन यह सम्मेलन केंद्र और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विज्ञान मंत्रालयों और विभागों के साथ उनकी बैठकों के पूरा होने के बाद किया जाएगा। सिंह ने कहा कि यह कदम केंद्र स्तर के मंत्रालयों और विभागों के साथ एक प्रयोग की सफलता के मद्देनजर उठाया गया है, जिसके तहत तकनीकी समाधान और सहायता के लिए 33 मंत्रालयों से 168 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। प्रस्ताव देने वालों में अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग भी शामिल थे।
- -
नयी दिल्ली। साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष लिखित प्रीमियम दिसंबर, 2021 में 7.3 प्रतिशत बढ़कर 18,953.09 करोड़ रुपये हो गया। बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा ने सोमवार को दिसंबर के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले दिसंबर, 2020 में साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 17,662.32 करोड़ रुपये रहा था। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के मुताबिक, दिसंबर, 2021 में देश में सक्रिय 24 सामान्य बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 16,109.62 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि के 15,463.51 करोड़ रुपये से 4.2 फीसदी अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक, पांच एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का दिसंबर, 2021 में सकल प्रीमियम 1,740.15 करोड़ रुपये रहा जो दिसंबर, 2020 के 1,325.03 करोड़ रुपये की तुलना में 31.3 प्रतिशत अधिक है। दो विशेषीकृत सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों भारतीय कृषि बीमा कंपनी और ईसीजीसी लिमिटेड के सकल प्रीमियम में पिछले महीने 26.3 फीसदी का उछाल देखा गया। यह एक साल पहले के 873.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,103.33 करोड़ रुपये रहा। साधारण बीमा क्षेत्र की सभी 31 कंपनियों का सम्मिलित सकल प्रीमियम अप्रैल-दिसंबर, 2021 के दौरान 1,61,081.60 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि के 1,44,879.54 करोड़ रुपये की तुलना में 11.18 प्रतिशत अधिक है।
-
नयी दिल्ली। इक्विटी म्यूचुअल फंड में पूंजी प्रवाह दिसंबर में दोगुना से अधिक होकर 25,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका कारण नियमित तौर पर निवेश की योजना यानी एसआईपी के प्रति बढ़ता रुझान और मल्टी-कैप कोष श्रेणी में पूंजी प्रवाह का बढ़ना है। म्यूचुअल फंड कंपनियों के निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार यह लगातार 10वां महीना है जब शुद्ध रूप से मासिक प्रवाह बढ़ा है। इससे पहले, नवंबर में शुद्ध रूप से 11,615 करोड़ रुपये, अक्टूबर मे 5,215 करोड़ रुपये, सितंबर में 8,677 करोड़ रुपये और अगस्त में 8,666 करोड़ रुपये का पूंजी प्रवाह हुआ था। आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में शुद्ध रूप से 25,077 करोड़ रुपये का पूंजी प्रवाह हुआ जो जुलाई के बाद सर्वाधिक है। जुलाई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध रूप से 25,002 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। इक्विटी यानी शेयर बाजार में निवेश से जुड़ी योजनाओं में शुद्ध रूप से प्रवाह मार्च, 2021 से जारी है और इस दौरान शुद्ध रूप से 1.1 लाख करोड़ रुपये का पूंजी निवेश हुआ। यह म्यूचुअल फंड की इक्विटी से जुड़ी योजनाओं के प्रति निवेशकों के सकारात्मक रुझान को दर्शाता है। आंकड़ों के अनुसार, प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति दिसंबर के अंत में 37.72 लाख करोड़ रुपये रही, जो नवंबर के अंत में 37.34 लाख करोड़ रुपये थी। मासिक एसआईपी योगदान दिसंबर में 11,305 करोड़ रुपये रहा, जो नवंबर में 11,005 करोड़ रुपये था। साथ ही एसआईपी या सिप खातों की संख्या 4.78 करोड़ से बढ़कर 4.91 करोड़ पहुंच गयी। एम्फी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन एस वेंकटेश ने कहा, ‘‘एसआईपी आम आदमी के लिये निरंतर निवेश और बचत के अनुशासित तरीके का पसंदीदा माध्यम रहा है। यह बढ़ते खातों की संख्या से स्पष्ट है।
- दुबई। खाड़ी क्षेत्र के सबसे बड़े व्यापारिक मेले दुबई एक्सपो-2020 में स्थित ‘इंडिया पवेलियन' के सोमवार को 100 दिन पूरे हो गए। इस दौरान 7.40 लाख से अधिक लोग भारतीय पवेलियन में सांस्कृतिक और भौगोलिक विविधता को देखने के लिए पहुंचे। एक्सपो स्थित भारतीय पवेलियन के 100 दिन पूरे होने के मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा कि पूरी दुनिया इसे नवाचार, वृद्धि एवं अवसरों के केंद्र के तौर पर देख रही है। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय प्रगति की कहानी के महान उत्सव को अनुभव करने के लिए पवेलियन में पहुंचे।'' इस पवेलियन का उद्घाटन गोयल ने ही गत वर्ष एक अक्टूबर को किया था। एक्सपो में आने वाले दर्शकों के बीच इंडिया पवेलियन खासा आकर्षण का केंद्र रहा है। गत आठ जनवरी तक 7,40,356 लोग इस पवेलियन में पहुंच चुके हैं। दुबई एक्सपो 31 मार्च, 2022 तक चलेगा। इंडिया पवेलियन में इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान पर्यटन गतिविधियों पर खासा जोर दिया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 2.5 अरब डॉलर का निवेश जुटाने के लिए छह समझौते भी किए हैं। इंडिया पवेलियन में भारत के कई वरिष्ठ मंत्री भी शिरकत कर चुके हैं। गोयल के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, बिजली मंत्री आर के सिंह और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर भी दुबई एक्सपो में शामिल हो चुके हैं।
- नयी दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने गुरुग्राम स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में 60 लाखवां वाहन तैयार किया है। कंपनी एक्सेस-125, जिक्सर-250 और 150 सीरीज, बर्गमैन स्ट्रीट और हाल ही में पेश की गई एवेनिस-125 जैसे उत्पाद बेचती है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने कहा, ‘‘इस साल देश में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के 15 साल पूरे हो रहे हैं। इसके साथ ही भारत में हमारे गुरुग्राम संयंत्र से हमारा उत्पादन 60 लाख वाहन हो गया है।'' उन्होंने कहा कि यह मील का पत्थर भारत में ग्राहकों को बेहतर उत्पाद देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
- नयी दिल्ली। वाहन विनिर्माता कंपनी स्कोडा ने सोमवार को अपनी प्रीमियम श्रेणी की एसयूवी कोडिएक का नया संस्करण घरेलू बाजार में उतार दिया। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 34.99 से 37.49 लाख रुपये के बीच है। स्कोडा के अनुसार नयी कोडिएक में 2,000 सीसी के इंजन के साथ सात गियर दिए गए हैं, जो सभी चार पहियों को शक्ति प्रदान करते है। कंपनी ने कहा कि यह सात सीटर कार कई लक्जरी सुविधाओं के साथ आती है और 7.8 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। स्कोडा ने कहा कि नयी कोडिएक को तीन अलग-अलग मॉडल में पेश किया गया है। स्पोर्ट्लाइन मॉडल की कीमत 34.99 लाख, लौरीन की 35.99 लाख और क्लेमेंट की कीमत 37.49 लाख रुपये रखी गई है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने एक बयान में कहा, "कोडिएक के पास हमारे एसयूवी अभियान का अग्रणी मॉडल होने की एक समृद्ध, अंतरराष्ट्रीय विरासत है। इस एसयूवी में पर्याप्त जगह के साथ-साथ उपकरणों की व्यापक श्रेणी है।
- नयी दिल्ली। बीते साल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले दस यात्री वाहन मॉडलों में से आठ सिर्फ मारुति सुजुकी के रहे हैं। मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है कि शीर्ष 10 की सूची में उसके आठ मॉडल शामिल हैं। बीते साल यानी 2021 में 10 सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से आठ मॉडल...वैगन आर, स्विफ्ट, बलेनो, आल्टो 800, डिजायर, विटारा ब्रेजा, ईको और एर्टिगा मारुति के ही उत्पाद हैं। मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं कि उन्होंने अपना सबसे पसंदीदा यात्री वाहन मारुति का चुना है। हम ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप उत्पादों और सेवाओं की पेशकश की कोशिश जारी रखेंगे।'' इस सूची में 1.83 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ वैगन आर शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: स्विफ्ट, बलेनो और आल्टो 800 का स्थान रहा। सबसे ज्यादा बिकने वाले शीर्ष 10 वाहनों की कुल बिक्री में मारुति के आठ मॉडलों का हिस्सा 83 प्रतिशत का रहा। वहीं बीते साल कुल यात्री वाहन बिक्री में मारुति की हिस्सेदारी 38 प्रतिशत रही।
- नयी दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में गिरावट और रुपये के मूल्य में हुए सुधार के साथ राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 54 रुपये टूटकर 46,448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 178 रुपये की गिरावट के साथ 59,217 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,395 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार के आरंभिक कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 74.16 रुपये प्रति डॉलर हो गया था। बाद में रुपया 31 पैसे की तेजी के साथ 74.03 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव नुकसान के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 22.28 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोमवार को सोने का हाजिर भाव 1,794 डॉलर प्रति औंस पर था। इससे यहां सोने की कीमतों में गिरावट आयी। अमेरिकी बांड प्रतिफल में वृद्धि और डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने की कीमतों पर दबाव रहा।''
- नयी दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी एएमओ इलेक्ट्रिक अगले वित्त वर्ष में करीब 10 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए शोध एवं विकास (आरएंडडी) पर विशेष ध्यान दे रही है, जिससे वह बाजार में नए उत्पादों की पेशकश कर सकेगी। इसके अलावा कंपनी का इरादा अपनी विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने और देशभर में अपने बिक्री ढांचे को मजबूत करने का भी है। नोएडा की कंपनी फिलहाल में देशभर में अपने 150 से अधिक आउटलेट्स के बिक्री नेटवर्क के जरिये चार इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है। एएमओ इलेक्ट्रिक के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक सुशांत कुमार ने से कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक दोपहिया खंड अगले कुछ वर्षों में जबर्दस्त वृद्धि की ओर अग्रसर है। अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए हम अगले वित्त वर्ष में लगभग 10 करोड़ डॉलर जुटाने पर विचार कर रहे हैं। इससे हमारे शोध एवं विकास प्रयासों को गति मिलेगी और हम उद्योग में शीर्ष तीन खिलाड़ियों में शामिल होने की राह पर अग्रसर हो सकेंगे।'' उन्होंने कहा कि कंपनी पूंजी जुटाने के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों से बातचीत कर रही है।कुमार ने बताया कि कंपनी की चालू तिमाही में दो नए उत्पाद और अगले वित्त वर्ष में एक इलेक्ट्रिक बाइक सहित चार नए तेज रफ्तार वाले उत्पाद पेश करने की योजना है। उन्होंने कहा, ''सभी नए मॉडलों की गति सीमा 50 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। इनमें बैटरी अदला-बदली का विकल्प भी होगा।'' बिक्री नेटवर्क के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य देशभर में लगभग 650 डीलरशिप का है। कुमार ने कहा, अगले वित्त वर्ष में हमारी लगभग 1.2 लाख इकाइयां बेचने की योजना है। वर्तमान में, लगभग 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में हमारी मौजूदगी है। अगले वित्त वर्ष में हम 25 राज्यों और छह केंद्र शासित प्रदेशों में विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।
- बीजिंग। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को बीजिंग स्थित बहुपक्षीय वित्तपोषण संस्थान एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बैंक के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। भारत एआईआईबी के संस्थापक सदस्यों में से है। बैंक में चीन के बाद भारत का सबसे अधिक वोटिंग हिस्सा है। बैंक के प्रमुख चीन के पूर्व उप-वित्त मंत्री जिन लिक्यून हैं। पटेल (58) का कार्यकाल तीन साल का होगा। वह एआईआईबी के पांच में से एक उपाध्यक्ष होंगे। उनके अगले महीने पदभार संभालने की उम्मीद है। एआईआईबी के सूत्रों ने बताया कि वह डी जे पांडियन का स्थान लेंगे। पांडियन दक्षिण एशिया में एआईआईबी के सॉवरेन और गैर-सॉवरेन वित्तपोषण के प्रमुख हैं। पांडियन इस महीने भारत लौटेंगे। वह पूर्व में गुजरात के मुख्य सचिव भी रहे हैं।पटेल ने पांच सितंबर, 2016 को रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर का पद संभाला था। उन्होंने रघुराम राजन का स्थान लिया था। पटेल ने दिसंबर, 2018 में ‘व्यक्तिगत कारणों' से गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। गवर्नर बनने से पहले वह केंद्रीय बैंक के डिप्टी-गवर्नर थे और उनके पास मौद्रिक नीति विभाग का प्रभार था। पटेल पूर्व में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ), बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ भी काम कर चुके हैं।
- मुंबई। जीप इंडिया ने पिछले वर्ष उतार-चढ़ाव वाले दौर के बावजूद वाहन बिक्री के मामले में 130 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी इस साल भी घरेलू वाहन उद्योग को लेकर सकारात्मक है और नए उत्पाद उतारने की तैयारी कर रही है। घरेलू वाहन उद्योग के परिदृश्य को लेकर उम्मीदों से भरे जीप इंडिया के प्रमुख निपुण महाजन ने अनुमान जताया कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को लेकर उपजी चिंताओं के बावजूद बाजार और बढ़ेगा। जीप इंडिया ने 2020 में 5,282 वाहन बेचे थे और 2021 में 130 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 12,136 वाहन बेचे। भारत में विनिर्मित होने वाले उसके दो उत्पाद कम्पास और रैंगलर हैं। कम्पास का विनिर्माण जून 2017 से पुणे के नजदीक रंजनगांव कारखाने में होता है और पिछले वर्ष मार्च माह के मध्य से यहीं पर रैंगलर की स्थानीय स्तर पर असेंबलिंग शुरू हो गई है।
- नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का असर हवाई यातायात क्षेत्र पर पड़ना शुरू हो गया है। इंडिगो ने रविवार को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर करीब 20 प्रतिशत उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है। एयरलाइन ने इसके साथ ही यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए 31 मार्च तक बदलाव शुल्क समाप्त करने की घोषणा की है। बदलाव शुल्क यात्रियों को यात्रा की तारीख बदलने पर देना होता है।इंडिगो ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से एयरलाइन के यात्री बड़ी संख्या में अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर एयरलाइन ने सभी 31 जनवरी तक सभी मौजूदा और नई बुकिंग पर बदलाव शुल्क को समाप्त करने का फैसला किया है। 31 मार्च तक की यात्रा के लिए बदलाव शुल्क नहीं लिया जाएगा। किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन ने कहा कि मांग घटने की वजह से वह कुछ उड़ानों को सेवाओं से हटाएगी। इंडिगो ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि करीब 20 प्रतिशत उड़ानों को रद्द किया जाएगा। एयरलाइन ने कहा कि जहां तक संभव हो, उड़ानों को रवानगी से कम से कम 72 घंटे पहले रद्द किया जाएगा और यात्रियों को अगली उपलब्ध उड़ान में यात्रा का मौका दिया जाए। ‘‘इसके अलावा यात्री हमारी वेबसाइट के खंड प्लान बी का इस्तेमाल कर अपनी यात्रा में बदलाव कर सकेंगे।
- नयी दिल्ली। टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों द्वारा कच्चे माल और ढुलाई भाड़े में बढ़ोतरी का बोझ ग्राहकों पर डालने के बाद नए साल में एयर कंडीशनर (एसी) और रेफ्रिजरेटर की कीमतें बढ़ गई हैं। इसके अलावा वॉशिंग मशीन के दाम इस महीने बाद में या मार्च तक पांच से 10 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं। पैनासोनिक, एलजी, हायर सहित कई कंपनियां पहले ही कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं, जबकि सोनी, हिताची, गोदरेज अप्लायंसेज इस तिमाही के अंत तक मूल्यवृद्धि पर निर्णय ले सकती हैं। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) के मुताबिक, उद्योग जनवरी से मार्च तक कीमतों में 5-7 फीसदी की बढ़ोतरी करेगा। हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष सतीश एन एस ने कहा, ''जिंस कीमतों, वैश्विक ढुलाई भाड़े और कच्चे माल की लागत में अभूतपूर्व वृद्धि के बाद हमने रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर श्रेणियों में अपने उत्पादों की कीमतों में तीन से पांच प्रतिशत तक की वृद्धि करने के लिए कदम उठाए हैं।'' पैनासोनिक पहले ही अपने एसी की कीमतों में आठ प्रतिशत तक की वृद्धि कर चुकी है। पैनासोनिक इंडिया के डिविजनल निदेशक (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स) फुमियासु फूजिमोरी ने कहा कि जिंसों के दाम और बढऩे तथा आपूर्ति श्रृंखला की वजह से एसी कीमतों में और बढ़ोतरी को सकती है। दक्षिण कोरिया की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने घरेलू उपकरणों की श्रेणी में कीमतों में वृद्धि की है। एलजी ने कहा कि कच्चे माल और लॉजिस्टिक्स की लागत में बढ़ोतरी चिंता का विषय है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के उपाध्यक्ष, घरेलू उपकरण और एयर कंडीशनर कारोबार दीपक बंसल ने कहा, ''हमने नवेन्मेषी उपायों के जरिये लागत का बोझ खुद उठाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन कारोबार को टिकाऊ बनाए रखने के लिए कीमत वृद्धि जरूरी है।'' जॉनसन के नियंत्रण वाली हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गुरमीत सिंह ने कीमतों में बढ़ोतरी को अपरिहार्य करार देते हुए कहा कि कच्चे माल, करों और परिवहन सहित उत्पादन की लागत बढ़ी है। ऐसे में ब्रांड अप्रैल तक कीमतों में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगा। उन्होंने कहा कि हम चरणबद्ध तरीके से अप्रैल तक दाम कम से कम आठ से 10 प्रतिशत बढ़ाएंगे। सिएमा के अध्यक्ष एरिक ब्रागांजा ने कहा, ''त्योहारी सीजन की वजह से उद्योग ने मूल्यवृद्धि को टाल दिया था। लेकिन अब विनिर्माताओं के पास कीमत वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। जनवरी से मार्च तक उद्योग कीमतों में पांच से सात प्रतिशत की वृद्धि करेगा।
-
नयी दिल्ली। आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो के संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल ने कहा है कि नववर्ष 2022 का जश्न मनाने के लिए 10 लाख से अधिक लोगों ने उनके मंच के जरिए पांच लाख से अधिक रातों के लिए कमरे बुक किए। कंपनी के वैश्विक मंच के जरिये हुई इन बुकिंग के जरिये सप्ताहांत में करीब 110 करोड़ रुपये की कुल बुकिंग राशि प्राप्त हुई। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि नए साल की पूर्व संध्या के लिए 58 प्रतिशत बुकिंग उसी दिन की गई थी। उन्होंने लिंक्डइन पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘इस नए साल में हमारे साथ पांच लाख से अधिक रातों के लिए कमरे बुक करने वाले दस लाख से अधिक लोगों को धन्यवाद। ओयो में हम सभी के लिए यह एक व्यस्त नया साल था।'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘2021 की बुकिंग, अप्रैल, 2020 के बाद महामारी के दौरान 90 सप्ताहांत में सबसे अधिक थी, और इससे दुनियाभर में हमारे मंच के जरिये करीब 110 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई। -
नयी दिल्ली। टाइगर ग्लोबल द्वारा समर्थित ग्रो ने शनिवार को कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला एक निवेशक और सलाहकार के रूप में कंपनी के साथ जुड़े हैं। ग्रो के सह-संस्थापक और सीईओ ललित केशरे ने ट्वीट किया, ‘‘ग्रो को एक निवेशक और सलाहकार के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सीईओ में से एक मिला है। भारत में वित्तीय सेवाओं को सुलभ बनाने के हमारे मिशन में सत्य नडेला के जुड़ने से रोमांचित हूं।'' हालांकि, उन्होंने इस निवेश के वित्तीय ब्यौरे के बारे में नहीं बताया।
ग्रो ने पिछले साल अक्टूबर में आईकोनिक ग्रोथ के नेतृत्व में एक वित्त पोषण दौर में 25.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,885 करोड़ रुपये) जुटाए थे। इस दौरान म्यूचुअल फंड और शेयर निवेश मंच का मूल्यांकन एक अरब अमेरिकी डॉलर था। वित्त पोषण के इस दौर में एल्केन, लोन पाइन कैपिटल और स्टीडफास्ट जैसे निवेशकों की भागीदारी देखी गई।
ग्रो के मौजूदा निवेशकों सिकोइया कैपिटल, रिबिट कैपिटल, वाईसी कॉन्टिन्यूटी, टाइगर ग्लोबल और प्रोपेल वेंचर ने भी इसमें भाग लिया। ग्रो उपयोगकर्ताओं को शेयर, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, आईपीओ, सोने आदि में निवेश करने में सक्षम बनाता है। इसकी शुरुआत 2017 में हुई थी और कंपनी का दावा है कि उसके 1.5 करोड़ से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं। - कोच्चि। भारतीय ई-मोबिलिटी स्टार्टअप वैन इलेक्ट्रिक मोटो प्राइवेट लिमिटेड ने तेल एवं गैस सेवा क्षेत्र की कंपनी एशियन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड से छह करोड़ रुपये जुटाए हैं। वैन ने 2019 में अपना परिचालन शुरू किया था। इसे दुनिया में भारतीय लाइफ स्टाइल ई-मोबिलिटी स्टार्टअप के रूप में जाना जाता है, जो ई-बाइक, ई-मोपेड, ई-स्कूटर और ई-बोट सहित अन्य उत्पाद बाजार में लाने का इरादा रखता है। वैन इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा, ‘‘एशियन एनर्जी सर्विसेज ने ई-परिवहन क्षेत्र में विशाल अवसरों को देखते हुए स्टार्टअप कंपनी में यह निवेश किया है। एशियन एनर्जी सर्विसेज ने कंपनी में और निवेश करने की इच्छा जताई है।
- नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी एसयूवी कारों की बड़ी रेंज लॉंच करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इससे कंपनी का शेयर मार्केट फिर ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। कंपनी का मार्केट शेयर दिसंबर में घटकर 44.7 पर्सेंट हो गया है।खबर है कि कंपनी भारत में आगामी 3 साल में 6 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें 4.4 लेंथ वाली मारुति की मिड साइज एसयूवी भी शामिल है। इसके अलावा जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी भी अगले फिस्कल इयर में लॉन्च होगी।कंपनी जनवरी के अंत तक सिलैरियो सीएनजी के साथ भी लॉन्च करेगी। इस कार के सीेएनजी वर्जन में माइलेज और बेहतर मिलेगा। माना जा रहा है कि इस कार में 30 केएमकेजी का माइलेज मिलेगा। यानी सीएनजी मॉडल और ज्यादा फ्यूल एफिशंट होने वाला है।वर्तमान में यह कार देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। यह कार 26.8 केएमजीएल का माइलेज देती है। नई मारुति सिलैरियो कंपनी के नेक्स्ट जेनेरेशन के 10 सी पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली पहली कार है। इस इंजन का इस्तेमाल भविष्य में मारुति सुजुकी के अन्य कई मॉडल्स में भी किया जाएगा। यह इंजन 65 बीएचपी पावर और 89 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है। कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ लॉन्च की गई है। यह कार 5th HEARTEC टेक्नॉलजी से लैस है।
- नयी दिल्ली,। टाटा समूह की कंपनी टाइटन ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने उपभोक्ता कारोबार में ‘मजबूत मांग' के साथ पिछले साल त्योहारी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 36 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अक्टूबर और नवंबर में त्योहारी खरीदारी के कारण आभूषणों की मांग में ‘उछाल' रही। इससे तिमाही के लिए इस खंड को 37 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने में मदद मिली। कंपनी ने तनिष्क के स्टोरों के नेटवर्क का विस्तार भी किया है, जिसमें 14 और दुकानें खोली गयी हैं। इसमें दुबई में खोले गये दो नए स्टोर शामिल हैं। कंपनी के 'घड़ी और पहनने योग्य वस्तु' खंड में भी सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
- नयी दिल्ली। दूरसंचार उद्योग ने 5जी नेटवर्क स्थापित करने के लिए 'स्माल सेल अनुप्रयोग' संबंधी प्रावधानों को शामिल करने के लिए रास्ते का अधिकार (आरओडब्ल्यू) संबंधी नियमों में बदलाव की मांग की है। दूरसंचार क्षेत्र की वैश्विक संस्था जीएसएमए ने पूर्वानुमान लगाया है कि 5जी प्रौद्योगिकी के आने से भारतीय अर्थव्यवस्था में करीब 450 अरब डॉलर का अंशदान बढ़ेगा और वर्ष 2025 तक 5जी कनेक्शन की संख्या 8.8 करोड़ पहुंच जाएगी। कम लागत एवं कम क्षमता वाले रेडियो संपर्क को दूरसंचार क्षेत्र में 'स्माल सेल' कहा जाता है। स्माल सेल के अनुप्रयोग को 5जी नेटवर्क के लिए बेहद अहम माना जाता है। जीएसएमए और भारतीय सेल्युलर ऑपरेटर संघ (सीओएआई) ने भारत में इस क्षेत्र की कंपनियों का सर्वेक्षण कर जमीनी चुनौतियों का परीक्षण किया और स्माल सेल के अनुप्रयोग को सुधारने के लिए जरूरी कदमों के बारे में सुझाव दिया है। इस अध्ययन से स्माल सेल के बारे में नियामकीय ढांचे का अभाव, बैकहॉल (सुदूर नेटवर्क क्षेत्र से दूसरी जगह सिग्नल भेजने को लेकर उच्च क्षमता की लाइन) की अनुपलब्धता और राज्यों एवं नगर निकायों द्वारा आरओडब्ल्यू नियमों समान रूप से क्रियान्वयन नहीं होने जैसे मुद्दे सामने आए हैं। सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने कहा, "5जी तकनीक आने के साथ ही स्माल सेल की जरूरत बढ़ रही है। स्माल सेल अनुप्रयोग की चुनौतियां हैं। एक बड़ी चुनौती आरओडब्ल्यू अनुमति की है।" जीएसएमए की 5जी नेटवर्क पर जारी रिपोर्ट में कई सुझाव दिए गए हैं जिनमें स्माल सेल अनुप्रयोग से संबंधित प्रावधानों को शामिल करने के लिए आरओडब्ल्यू नियमों में संशोधन का सुझाव भी शामिल है। इन नियमों को राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों और नगर निकायों में सार्वभौमिक रूप से लागू करने का सुझाव भी दिया गया है।
- नयी दिल्ली। भारत में इस वर्ष करीब दस लाख पूर्ण इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है जो बीते 15 वर्ष में बिके इस श्रेणी के कुल वाहनों के बराबर है। सोसाइटी ऑफ मैन्यूफैक्चर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई। एसएमईवी ने एक बयान में कहा कि देश में 2021 में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बिक्री दो गुनी बढ़कर 2,33,971 वाहन हुई। 2020 में यह आंकड़ा 1,00,736 वाहन था। एसएमईवी के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में बीते कुछ महीने बहुत बढ़िया रहे। बीते 15 वर्ष में कुल मिलाकर दस लाख इलेक्ट्रिक दो पहिया, तीन पहिया वाहन, इलेक्ट्रिक कार और ई-बसों की बिक्री हुई। इतनी ही संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री जनवरी 2022 से शुरू करते हुए सालभर में होगे की उम्मीद है।'' गिल ने कहा कि आकर्षक कीमतों, कम लागत और देखरेख में आने वाले कम खर्च के कारण बड़ी संख्या में ग्राहक दो पहिया पेट्रोल वाहनों से इलेक्ट्रिक वाहनों का रूख कर रहे हैं।
- नयी दिल्ली। विमानन क्षेत्र की कंपनी इंडिगो एयरलाइन नौ जनवरी से दिल्ली-पोर्ट ब्लेयर मार्ग पर विमान सेवा शुरू करेगी। एयरलाइन की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया कि दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर के बीच विमान सेवा का संचालन सप्ताह में चार बार किया जाएगा। इंडिगो में मुख्य रणनीति एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘‘दिल्ली और पोर्ट ब्लेयर के बीच परिचालन पुन: शुरू करके और घरेलू स्तर पर अपनी उपस्थिति मजबूत करके हमें प्रसन्नता हो रही है।
- नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने किराना सामान के ऑनलाइन डिलीवरी कारोबार में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए इस क्षेत्र की कंपनी डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,488 करोड़ रुपये) में खरीदी है। दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा कि डंजो ने हाल में वित्त जुटाने के कार्यक्रम के तहत रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की अगुवाई में 24 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इसमें कहा गया, ‘‘रिलायंस रिटेल ने 1,488 करोड़ रुपये के निवेश के साथ डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।
- नयी दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 284 रुपये टूटकर 46,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।चांदी की कीमत भी 1,292 रुपये की गिरावट के साथ 59,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,882 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव हानि के साथ 1,800 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 22.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को सोने का भाव आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,800 डॉलर प्रति औंस रह गया। इससे यहां सोने की कीमतों में गिरावट आयी।
- मुंबई। शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर गुरुवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 621 अंक लुढ़क गया। वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज अैर टीसीएस में नुकसान के साथ बाजार में गिरावट रही। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हाल में हुई बैठक का ब्योरा जारी होने से वैश्विक बाजारों में गिरावट आयी जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। ब्योरे से संकेत मिलता है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये जल्द ही ब्याज दर में वृद्धि कर सकता है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 621.31 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,601.84 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179.35 अंक यानी एक प्रतिशत टूटकर 17,745.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 2.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ टेक महिंद्रा सर्वाधिक नुकसान में रही। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, मारुति, टाइटन और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। फेडरल रिजर्व की 14-15 दिसंबर को हुई बैठक के ब्योरे के अनुसार नीति निमर्ताताओं को भरोसा है कि अमेरिका में रोजगार की स्थिति बेहतर है और अब बहुत कम ब्याज दर की जरूरत नहीं रह गई है। रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘पिछले अनुमान के विपरीत तेजी से अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने से घरेलू बाजार से पूंजी की निकासी हो सकती है जिससे धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।'' एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में दोपहर कारोबार में बिकवाली दबाव रहा।इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत बढ़कर 81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 336.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।



















.jpg)






.jpg)
