- Home
- बिजनेस
- वाशिंगटन । वॉलमार्ट कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए भारत को 20 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और 20 क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगी। इसके साथ ही अमेरिकी खुदरा कंपनी इस महामारी की रोकथाम के लिए गैर सरकारी संगठनों को 20 लाख अमरीकी डालर भी देगी। वालमार्ट ने यह फैसला ऐसे वक्त में किया है, जब भारत में कोविड-19 संक्रमण और इससे होने वाली मौत की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और जिसके चलते स्वास्थ्य सुविधाओं, विशेष रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति में काफी कमी हो गई है। कंपनी ने कहा, ‘‘वॉलमार्ट 20 ऑक्सीजन संयंत्र और भंडारण तथा परिवहन के लिए 20 क्रायोजेनिक कंटेनर दान करेगा, इसके साथ ही 3,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए जाएंगे।'' वॉलमार्ट ने कहा कि इन्हें दुनिया भर से लाया जाएगा और भारत में अस्पतालों तथा गैर सरकारी संगठनों को दान किया जाएगा। बयान में कहा गया कि वॉलमार्ट और वॉलमार्ट फाउंडेशन ने अमेरिका-भारत व्यापार परिषद और अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच के संयुक्त राहत प्रयास के तहत 2,500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने का वादा भी किया है।
- नई दिल्ली। सरकार ने शनिवार को विभिन्न आयकर अनुपालनों के लिए समय सीमा को 31 मई तक बढ़ा दिया, जिसके तहत वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विलंबित या संशोधित रिटर्न दाखिल करना शामिल है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि उसे अनुपालन आवश्यकताओं में छूट के लिए विभिन्न हितधारकों से अनुरोध मिले थे। सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए प्रतिकूल हालात और देश भर में करदाताओं, कर सलाहकारों और अन्य हितधारकों से मिले कई अनुरोधों के मद्देनजर सरकार ने विभिन्न अनुपालन तिथियों की समयसीमा बढ़ाई है।'' सीबीडीटी ने कहा कि आकलन वर्ष 2020-21 के लिए अधिनियम की धारा 139 की उपधारा चार के तहत विलंबित रिटर्न दाखिल करने, उपधारा पांच के तहत संशोधित रिटर्न दाखिल करने की तारीख पहले 31 मार्च 2021 थी, जिसे बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दिया गया है। इसी तरह अधिनियम की धारा 148 के तहत नोटिस के जवाब में आयकर रिटर्न अब नोटिस में दिए गए समय या 31 मई 2021 तक दाखिल किया जा सकेगा। विवाद समाधान पैनल (डीआरपी) पर आपत्तियां दर्ज करने और आयुक्त के समक्ष अपील दायर करने की तारीख को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। नानगिया एंड सीओ एलएलपी के पार्टनर शैलेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा आयकरदाताओं को दी गई छूट से उन्हें काफी राहत मिलेगी, हालांकि यदि अगले दो हफ्तों में कोविड की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सरकार को इन समयसीमाओं को आगे और बढ़ाना होगा।
- नयी दिल्ली । वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जीएसटी संग्रह अप्रैल में 1.41 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जिससे अर्थव्यवस्था की स्थिति में लगातार सुधार होने का संकेत मिलता है। अप्रैल 2021 में राजस्व मार्च के 1.23 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 14 प्रतिशत अधिक है।समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन पर जीएसटी से राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) पिछले महीने की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘जीएसटी राजस्व ने लगातार पिछले सात महीनों के दौरान न सिर्फ एक लाख करोड़ रुपये के स्तर को सफलतापूर्वक पार किया है, बल्कि इसमें लगातार वृद्धि भी दर्ज की है। यह इस दौरान लगातार आर्थिक स्थिति में सुधार का स्पष्ट संकेत है। नकली-बिलिंग की जांच के साथ ही जीएसटी, आयकर और सीमा शुल्क आईटी प्रणालियों जैसे विभिन्न स्रोतों से मिले आंकड़ों के सघन डेटा एनालिटिक्स का उपयोग और प्रभावी कर प्रशासन ने लगातार कर राजस्व बढ़ाने में योगदान दिया है।'' अप्रैल 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,41,384 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा, जिसमें सीजीएसटी 27,837 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 35,621 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 68,481 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर वसूल 29,599 करोड़ रुपये के कर सहित) और उपकर 9,445 करोड़ (वस्तुओं के आयात पर पर 981 करोड़ रुपये की वसूली सहित) शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘देश के कई हिस्सों में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बावजूद, भारतीय व्यवसायों ने एक बार फिर रिटर्न दाखिल करने संबंधी जरूरतों का पालन करने के साथ ही समय पर जीएसटी बकाया का भुगतान करके उल्लेखनीय मजबूती दिखायी है।'' कर विशेषज्ञों ने हालांकि कहा कि अप्रैल के आंकड़े मार्च में आर्थिक गतिविधियों को दर्शाते हैं और कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन के कारण आने वाले महीनों में जीएसटी संग्रह में कुछ गिरावट हो सकती है। डेलॉयट इंडिया के वरिष्ठ निदेशक एम एस मणि ने कहा कि अप्रैल में उच्च संग्रह के आंकड़े आने वाले महीनों में आर्थिक गतिविधियों में गिरावट के चलते घट सकते हैं। शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी के पार्टनर रजत बोस ने कहा कि असली चुनौती आगे है क्योंकि देश के अधिकांश हिस्से फिर से लॉकडाउन में हैं और अधिकांश उद्योग अस्थायी रूप से बंद हैं।
- मुंबई। भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट डिजायर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। जानते हैं इस कार में और क्या खास बात है.......कंपनी के अनुसार स्विफ्ट के इलेक्ट्रिक वेरिएंटको इस तरफ मॉडिफाई किया गया है, जिससे कार के पावर और ड्राइविंग स्टाइल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस कार में वैसी ही पॉवर और फील मिलेगी जैसी की पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलती है। नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट कंपनी कार के नए वेरिएंट पर काम कर रही है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुड़ी है। हालांकि सबसे खास बात यह है कि स्विफ्ट को इलेक्ट्रिक कार में बदलने पर इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं किया जाएगा।लोगों की अपनी बात का विश्वास दिलाने के लिए कंपनी ने एक शॉर्ट वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे इस नॉन-इलेक्ट्रिक कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट किया गया है। जैसे कि आप कार को बाहर से देखने पर यह नहीं पता चलता है कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है।नए वेरिएंट को तैयार करने के लिए कंपनी ने इसमें एक व्हीकल कंट्रोल यूनिट जोड़ा है जो कार के साथ कनेक्ट होता है और इसकी मदद से इस कार का मौजूदा सिस्टम जैसे कि एक्सीलेरेशन पैडल, स्टेयरिंग कंट्रोल्स, एसी सिस्टम आदि आराम से ऑपरेट किया जा सकता है। कंपनी ने इसके ट्रांसमिशन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है और इसे पहले की तरह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही रखा गया है।नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने फ्यूल टैंक की जगह पर बैटरी को फिट कर दिया है। इससे कार के स्पेस आदि पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इन बदलावों के बाद भी कार के वेट को ह्रश्वरू स्टैंडर्ड के हिसाब से बैलेंस किया गया है। इसके अलावा इंजन की जगह मोटर व कुछ अन्य जरूरी पाट्र्स और फ्यूल टैंक की जगह बैटरी पैक को फिट करने के कारण इसमें पहले जैसा ही बूट स्पेस मिलता है।कंपनी के मुताबिक, इस कार में 15 केवी पावर का मोटर लगाया गया है जो 35 के डब्ल्यू की पीक पावर जेनरेट कर सकता है। यह मोटर 170 एनएम का मैक्स टॉर्क जेनरेट करता है। इन सब बदलावों के बाद इस कार के वजन में बस 3 किलोग्राम की बढोत्तरी होती है। यह कार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। इस कार को चार्ज करने के लिए 15 ए के सॉकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक यह 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी और सिंगल चार्ज में इसमें 250 किलोमीटर का रेंज मिलेगा।
- नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में नरमी आने से स्थानीय सर्राफा बाजार में भी शुक्रवार को सोने का दाम 191 रुपये घटकर 46 हजार 283 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले दिन के कारोबार में सोना 46 हजार 474 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। सोने को देखते हुए चांदी में भी 1,062 रुपये की बड़ी गिरावट आ गई और भाव 67 हजार 795 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गया। पिछले दिन में यह 68 हजार 857 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,769 डॉलर प्रति औंस पर नरम रहा वहीं चांदी 25.92 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।एचडीएफसी सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर सुधार दिखाई देने से सोने के दाम में शुरुआत में आई बढ़त जाती रही। अमेरिका के बॉन्ड बाजार में प्रतिफल प्राप्ति बढऩे से भी सोने के दाम में गिरावट रही। मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सविर्सिज में जिंस शोध के उपाध्यक्ष नवनीत दमाणी ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सकारात्मक आंकड़े आने और अमेरिकी बॉन्ड में प्राप्ति ऊंची होने से पीली धातु को लेकर आकर्षण कम हो गया।वायदा कीमतों में तेजीमजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 44 रुपये की तेजी के साथ 46 हजार 770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 44 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10 हजार 702 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोने के भाव में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,772.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।चांदी भी लुढ़कीकमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 55 रुपये की गिरावट के साथ 68 हजार 582 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जून वायदा अनुबंध का भाव 55 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68 हजार 582 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 8 हजार 513 लॉट के लिए सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.05 डालर प्रति औंस रह गया।
- नई दिल्ली। देश के सफलतम उद्योगपतियों में शामिल राहुल बजाज ने आखिरकार बजाज आटो के चेयरमैन का पद छोडऩे का फैसला कर लिया है। राहुल बजाज ने दुपहिया और तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में बजाज आटो को खड़ा किया और उसे अग्रणी स्थान तक पहुंचाया।पुणे स्थित दुपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज आटो ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है कि उसके गैर- कार्यकारी चेयरमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 30 अप्रैल 2021 को कामकाज समाप्त होने के समय से प्रभावी हो जायेगा। कंपनी ने राहुल बजाज के स्थान पर नीरज बजाज को नया चेयरमैन नियुक्त किया है। वह एक मई 2021 से कंपनी के चेयरमैन का कामकाज संभालेंगे। वहीं, राहुल बजाज कंपनी के चेयरमैन एमरीटस बने रहेंगे। उन्हें एक मई 2021 से पांच साल के लिये कंपनी का चेयरमैन एमरीटस बनाया गया है। राहुल बजाज वर्ष 1972 से ही कंपनी के गैर- कार्यकारी चेयरमैन का कार्यभार संभाले हुये हैं। वह बजाज आटो समूह से पिछले पांच दशकों से जुड़े हुये हैं।कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा है कि राहुल बजाज की आयु 83 साल हो गई है। अपनी बढ़ी उम्र को देखते हुये उनहोंने कंपनी के गैर- कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने कहा है कि बजाज आटो समूह की सफलता में राहुल बजाज का बहुत अधिक योगदान रहा है। उनके पिछले पांच दशकों के लंबे अनुभव और कंपनी के हित में उनके अनुभव, ज्ञान और बुद्धि का एक सलाहकार के तौर पर समय समय पर लाभ उठाते हुये कंपनी के निदेशक मंडल ने उन्हें कंपनी का चेयरमैन एमेरीटस नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। राहुल बजाज ने 1965 में बजाज समूह की कमान संभाली थी।
- नयी दिल्ली । पेय पदार्थ बनाने वाली कोका कोला इंडिया ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 टीकाकरण को ओर सुगम बनाने, सुरक्षा किट समेत अन्य सामान के लिये 50 करोड़ रुपये की सहायता देने की प्रतिबद्धता जतायी। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये देश भर में जारी अभियान के बीच कोका-कोला ने 50 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जतायी है...।'' बयान के अनुसार शुरूआती 50 करोड़ रुपये का योगदान कोविड टीकाकरण को और सुगम बनाने, सुरक्षा किट (पीपीई, मास्क, सैनिटाइजर आदि) उपलब्ध कराने, जागरूकता पैदा करने आदि के लिये दिया जाएगा।
- नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 61 रुपये की तेजी के साथ 46 हजार 472 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 46 हजार 411 रुपये प्रति 10 ग्राम था।चांदी का भाव भी इस दौरान 1,776 रुपये की तेजी के साथ 68हजार 785 रुपये प्रति किलो हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 67हजार 9 रुपये पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,777 डालर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 26.29 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को सोने का हाजिर भाव मामूली रूप से घटकर 1,777 डॉलर प्रति औंस रह गया।'
- -ऑक्सीजन आपूर्ति से स्टील उत्पादन पर असर लेकिन लोगों का जीवन पहले: नवीन जिन्दल- अंगुल से 100 और रायगढ़ से लगभग 20 टन एलएमओ की प्रतिदिन आपूर्ति- दिल्ली-हरियाणा के कई अस्पतालों को भी भेजी गई मददरायपुर। जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के चेयरमैन और कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद श्री नवीन जिन्दल ने कहा है कि लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की सप्लाई से स्टील उत्पादन पर 10-15 प्रतिशत तक असर पड़ा है, लेकिन लोगों का जीवन बचाने के लिए वे यह नुकसान सहने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनकी निगाह में देश प्रथम है और देशवासियों का जीवन सर्वोच्च प्राथमिकता है।जेएसपीएल के रायगढ़ और अंगुल प्लांट से देश के विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन आपूर्ति पर स्वयं निगाह रख रहे श्री नवीन जिन्दल ने कहा कि स्टील निर्माण में गैस के रूप में ऑक्सीजन का प्रयोग होता है, लेकिन गैस उत्पादन के दौरान 3-4 प्रतिशत लिक्विड ऑक्सीजन भी तैयार होती है जो स्वास्थ्य क्षेत्र में काम आती है। इसे ही लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन कहते हैं और इसकी ही ढुलाई संभव है। एक टन का मतलब 700 घनमीटर लिक्विड ऑक्सीजन जिससे 100 बड़े सिलेंडर भरे जा सकते हैं।श्री जिन्दल ने कहा कि देश में मांग से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है, लेकिन समस्या उसकी ढुलाई को लेकर है क्योंकि इसके लिए विशेष क्रायोजनिक टैंकर की आवश्यकता पड़ती है, जो अपने देश में पर्याप्त संख्या में नहीं है। हालांकि ऑर्गन गैस और नाइट्रोजन के टैंकरों का इस्तेमाल अब ऑक्सीजन की ढुलाई में किया जाने लगा है। उन्होंने कहा कि जेएसपीएल के अंगुल प्लांट से लगभग 100 टन और रायगढ़ से 20 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश के साथ-साथ दिल्ली और हरियाणा को की जा रही है। दो दिन पहले रायगढ़ प्लांट से रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 70 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति दिल्ली के अस्पतालों में की है। श्री जिन्दल ने कहा कि प्रतिदिन लगभग 120 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है जिससे स्टील उत्पादन पर लगभग 10 से 15 फीसदी असर पड़ा है, लेकिन हमारे लिए देश और देश की जनता पहले है। उनकी जान बचाने के लिए जेएसपीएल यह नुकसान सहने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जेएसपीएल 20 टन के टैंकर से लेकर 5 और 10 टन के टैंकरों के साथ-साथ छोटे-छोटे सिलेंडरों में भी लिक्विड ऑक्सीजन भर रहा है, जिसमें काफी समय लग जा रहा है। फिर भी हम किसी को निराश नहीं कर रहे। जो आ रहा है, उसे ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे हैं।श्री जिन्दल ने कहा कि कोविड- 19 के कारण ऐसी भयावह स्थिति पैदा होगी, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। केंद्र, राज्य सरकारें, उद्योग और अन्य संस्थाएं पूरी ताकत लगा रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति में सुधार आएगा।
- मुंबई। वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बृहस्पतिवार को वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों के समाप्त होने के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ मामूली तेजी आयी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 840 अंक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 32.10 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,765.94 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 14,894.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में बजाज फिनसर्व रही। इसमें करीब 7 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक में भी मजबूती आयी। दूसरी तरफ बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एचसीएल टेक और एल एंड टी आदि शेयरों में गिरावट रही। रिलांयस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘वायदा एवं विकल्प खंड के सौदों के निपटान के बीच काफी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बाजार ज्यादातर समय लाभ में बने रहे। शुरूआती कारोबार में मानक निफ्टी 15,000 के स्तर को पार कर गया था लेकिन वह उस स्तर को बरकरार नहीं रख पाया।'' धातु, वित्तीय और औषधि कंपनियों को छोड़कर अन्य प्रमुख खंडों के सूचकांक नुकसान में रहे।
- नई दिल्ली। टाटा स्टील ने बुधवार को कहा कि उसने कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति और बढ़ा कर दैनिक 800 टन तक कर दी है। सोमवार को कंपनी ने कहा था कि उसने अस्पतालों के लिए आक्सीजन की आपूर्ति सीमा बढ़ा कर 600 टन कर दी है।टाटा स्टील ने ट्वीटर पर कहा, ' टाटा स्टील ने तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति और बढ़ा कर प्रति दिन 800 टन कर दी है। कोविड के खिलाफ संघर्ष जारी है। हम भारत सरकार और राज्यों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं ताकि मांग पूरी हो ओर लोगों की जान बचायी जा सके।
- नयी दिल्ली । टाइम मैगजीन की दुनिया की 100 सर्वाधिक प्रभावशाली कंपनियों की पहली सूची में दो भारतीय कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. की प्रौद्योगिकी इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स और ऑनलाइन शिक्षा देने वाली स्टार्टअप बायजू ने जगह बनायी है। टाइम ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि कुछ कंपनियां भविष्य को आकार दे रही हैं और वे पहली बार तैयार 100 सर्वाधिक प्रभावशील कंपनियों की सूची के केंद्र में हैं। इन कंपनियों की सूची तैयार करने के लिये टाइम ने स्वास्थ्य, मनोरंजन, परिवहन, प्रौद्योगिकी समेत विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों से आवेदन मंगाये। उसके बाद उनकी प्रासंगिकता, प्रभाव, नवप्रवर्तन, लक्ष्य और सफलता समेत महत्वपूर्ण एक-एक कारकों का आकलन किया गया। टाइम मैगजीन के अनुसार, ‘‘इसके परिणामस्वरूप विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावकारी कार्य करने वाली कंपनियों की सूची तैयार हुई। इसमें पुनर्चक्रण के लिये प्रौद्योगिकी स्टार्टअप से लेकर भविष्य की मुद्रा को रूप दे रही क्रिप्टोकरेंसी कंपनी से लेकर कल और आज के टीके बना रही दवा कंपनियों को शामिल किया गया है। ये कंपनियां और इनकी अगुवाई कर रहे प्रमुख भविष्य का रास्ता तैयार करने में मदद कर रही हैं।'' सूची में जियो प्लेटफार्म्स को नवप्रवर्तकों की सूची में रखा गया है। इसी श्रेणी में जूम, एडिडास, टिक टॉक, आइकिया, मोडर्ना और नेटफ्लिक्स जैसी क कंपनियां भी हैं। टाइम के अनुसार, ‘‘पिछले कुछ साल में मुंबई का औद्योगिक समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत का सबसे बड़ा 4जी नेटवर्क तैयार किया है। कंपनी दुनिया के विभिन्न देशों के मुकाबले डेटा के लिये दर सबसे कम ले रही है (एक जीबी के लिये 5 सेंट्स (लगभग साढे तीन रुपया) से भी कम)।'' उसने कहा, ‘‘“दुनिया भर के निवेशक रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल कंपनी जियो प्लेफॉर्म्स में निवेश करने के लिए तैयार खड़े हैं। वे रिलायंस जियो के 41 करोड़ उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं।'' इन निवेशकों में फेसबुक, गूगल जैसी कंपनियां शामिल हैं। जियो प्लेटफॉर्म्स फेसबुक के साथ मिलकर व्हाट्सएप-आधारित एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है। वहीं किफायती 5जी स्मार्टफोन बनाने के लिए रिलायंस जियो गूगल के साथ काम कर रही है।'' सूची में ई-शिक्षा स्टार्टअप बायजू को टेसला, हुआवेई आदि जैसी कंपनियों के साथ रखा गया है।टाइम के अनुसार, ‘‘बायजू के संस्थापक बायजू रवीन्द्रन को पता है कि किसी समय कदम आगे बढ़ाना है। कंपनी के ऐप के उपयोगकर्ताओं की कोविड-19 महामारी के दौरान करीब दोगुनी 8 करोड़ पहुंच गयी। वह फिलहाल क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं और इसके लिये उन्हें टेनसेन्ट और ब्लैकरॉक जैसे निवेशकों से वित्त पोषण प्राप्त हुआ है।'' उसने कहा, ‘‘शानदार वृद्धि के कारण बायजू भारत का सबसे आकर्षक स्टार्टअप में से एक बन गया है। कंपनी का मूल्य जुलाई 2019 में 5.5 अरब डॉलर था जो अब बढ़कर करीब 15 अरब डॉलर पहुंच गया है।
- नयी दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को देश में नवीनतम हार्ले-डेविडसन रेंज की कीमतों की घोषणा की जो 10.11 लाख रुपये से 34.99 लाख रुपये के बीच हैं। इसके 2021 आयरन 883 की कीमत 10.11 लाख रुपये, फोर्टी-एट की कीमत 11.75 लाख रुपये, सॉफ्टेल स्टैंडर्ड 15.25 लाख रुपये, स्ट्रीट बॉब की कीमत 15.99 लाख रुपये, फैट बॉब की 16.75 लाख रुपये, पैन अमेरिका 1250 की कीमत 16.9 लाख रुपये और पैन अमेरिका 1250 स्पेशल की कीमत 19.99 लाख रुपये है। इसी तरह, फैट बॉय को 20.9 लाख रुपये, हेरिटेज क्लासिक को 21.49 लाख रुपये, इलेक्ट्रो ग्लाइड स्टैंडर्ड 24.99 लाख रुपये, रोड किंग को 26.99 लाख रुपये, स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल को 31.99 लाख रुपये और रोड ग्लाइड स्पेशल को 34.99 लाख रुपये में बिक्री करना तय किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प के प्रीमियम सेगमेंट बिजनेस यूनिट के प्रमुख, रवि अवलूर ने एक बयान में कहा, “हम भारत में हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों की 2021 रेंज के लिए बुकिंग खोलने को लेकर उत्साहित हैं। पैन अमेरिका एडवेंचर टूरर की शुरुआत के साथ अब लाइन-अप को मजबूत किया गया है।'' उन्होंने कहा कि 2021 मॉडल रेंज एक व्यापक उपभोक्ता खंड पसंदीदा उत्पादों का पेश करता है और ‘लेजर' मोटर साइकिल खंड में हार्ले-डेविडसन के नेतृत्व को सुनिश्चित करेगा। इस साल फरवरी में, हीरो मोटोकॉर्प ने एवलुर की अध्यक्षता में एक अलग खंड को स्थापित किया, ताकि देश में हार्ले-डेविडसन उत्पादों और माल वितरण का अपना नया व्यवसाय चलाया जा सके। कंपनी अब अपने व्यापक डीलर नेटवर्क के माध्यम से डीलरों द्वारा देश के स्तर पर पहुंच वाले 12 शहरों से परे अपनी सेवा, कल पुर्जो और अन्य सामानों के कारोबार का विस्तार कर रही है।
- नयी दिल्ली । सरकार ने बुधवार को कहा कि उर्वरक कंपनियां कोविड-19 महामारी में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने के लिए आने वाले दिनों में हर रोज 50 टन तक तरल चिकित्सकीय आक्सीजन उपलब्ध करा सकती हैं। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सहकारी उर्वरक कंपनी इफको गुजरात में कलोल की इकाई में दैनिक 33 हजार घन मीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति क्षमता का एक संयंत्र लगा रही है जो जल्द तैयार होगा। केंद्रीय रासायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र और साथ ही सहकारी क्षेत्र की उर्वरक कंपनियों के साथ, उनके संयंत्रों में ऑक्सीजन के उत्पादन की संभावना का पता लगाने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। उनके पास पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय का प्रभार भी है। विज्ञप्ति के अनुसार मंडाविया ने उर्वरक कंपनियों से अस्पतालों को मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाकर समाज की मदद करने का आह्वान किया। विज्ञप्ति के अनुसार यह अनुमान लगाया गया है कि ‘उर्वरक संयंत्रों द्वारा कोविड रोगियों के लिए प्रतिदिन लगभग 50 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन गैस उपलब्ध करायी जा सकती है।' बैठक में बताया गया कि इफको गुजरात की अपनी कलोल इकाई में 200 घन मीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला एक ऑक्सीजन संयंत्र लगा रहा है और उनकी कुल क्षमता 33,000 घन मीटर प्रति दिन होगी। इसी तरह गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर कार्पोरेशन (जीएसएफसी) ने अपने संयंत्रों में छोटे संशोधन किए और तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की। गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (जीएनएफसी) ने वायु पृथक्करण इकाई शुरू करने के बाद चिकित्सा प्रयोजन के लिए तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति भी शुरू कर दी है। विज्ञप्ति के अनुसार जीएसएफएस और जीएनएफसी ने अपनी ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है। अन्य उर्वरक कंपनियां सीएसआर वित्त पोषण के माध्यम से देश के चुनिंदा स्थानों पर अस्पतालों/संयंत्रों में चिकित्सा संयंत्र स्थापित करेंगी।
- नयी दिल्ली। भारत की कोविड- 19 के खिलाफ जारी लड़ाई में फेसबुक, एप्पल, अमेजन, ओप्पो और विवो सहित तमाम उद्यम अपनी तरफ से आगे बढ़कर समर्थन दे रहे हैं। ये कंपनियां आक्सीजनेटर्स, सांस लेने की मशीनें और वेंटीलेटर्स जैसी सुविधायें उपलब्ध कराकर महामारी के खिलाफ देश को समर्थन दे रहे हैं। अमेजन इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने वैश्विक संसाधनों के जरिये 100 वेंटीलेटर्स हासिल किये हैं। इनका देश में तुरंत आयात किया जा रहा है। इनका विमान को जरिये देश में आयात किया जा रहा है और इनके अगले दो सप्ता में भारत पहुंचने की उम्मीद है। फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकेरबर्ग ने कहा कि कंपनी यूनिसेफ के साथ मिलकर काम कर रही है और आपात प्रतिक्रिया के तौर पर एक करोड़ डालर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा, मैं भारत में प्रत्येक के बारे में सोच रहा हूं और उम्मीद कर रहा हूं कि वायरस पर जल्द नियंत्रण पा लिया जायेगा। फेसबुक इस मामले में यूनिसेफ के साथ मिलकर काम कर रहा है और लोगों को यह समझाना का प्रयास कर रहा है कि उन्हें अस्पताल कब जाना चाहिये। आपास प्रतिक्रिया के तौर पर वह एक करोड़ डालर दे रही है। एप्पल के सीईओ टिम कुक और गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुदर पिचाई ने भी कोरोना वायरस से राहत के प्रयासों में अपने अपने योगदान की बात कही है। पिचाई ने कहा कि कंपनी ने और उसके कर्मचारियों ने भारत, यूनीसेफ और अनय संगठनों को उनके प्रयासों में सहयोग के लिये 135 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये है। विवो इंडिया ने मंगलवार को कोविड- 19 राहत कार्यों में मदद के लिये दो करोड़ रुपये का अनुदान देने की घोषणा की और आक्सीजन संक्रेन्द्रण हासिल करने में मदद के लिये आगे आई है। विवो इंडिया ब्रांड रणनीतिकार निदेशक निपुन मारया ने एक वक्तव्य में कहा, इस लड़ाई में हम सभी साथ है और हमें कोविड- 19 को हराने के लिये मिलकर लड़ना होगा।-file photo
- नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 69 रुपये की मामूली तेजी के साथ 46 हजार 906 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 46 हजार 837 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।चांदी का भाव भी इस दौरान 255 रुपये की तेजी के साथ 67 हजार 890 रुपये प्रति किलो हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 67 हजार 635 रुपये पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली घटकर 1,778 डालर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 26.15 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में मंगलवार को सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,778 डॉलर प्रति औंस था। डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने से सोने में मामूली गिरावट देखने को मिली।'' उन्होंने कहा कि व्यापारियों और निवेशकों को अमेरिकी एमओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक का इंतजार है जिससे बहुमूल्य धातुओं में मिला जुला कारोबार देखने को मिल सकता है।
- मुंबई । शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 558 अंक उछलकर बंद हुआ। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एल एंड टी में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 557.63 अंक यानी 1.15 प्रतिशत मजबूत होकर 48,944.14 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 168.05 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,653.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एल एंड टी रहा। इसमें 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक में भी तेजी रही। दूसरी तरफ मारुति, एनटीपीसी, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया और डा. रेड्डीज आदि शेयरों में गिरावट रही।जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि अमेरिकी बाजार में तेजी का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक से पहले ट्रेजरी बांड पर प्रतिफल में गिरावट से निवेशकों को जोखिम लेने में मदद मिल रही है। बैंकों में निवेशकों की रूचि बनी हुई है और दोपहर बाद एक प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। जबकि धातु कंपनियों के शेयरों में 2.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। उन्होंने कहा कि हालांकि, अप्रैल महीने के वायदा एवं विकल्प खंड में सौदे के इस सप्ताह पूरा होने को देखते हुए निवेशकों को थोड़ा सतर्क रुख अपनाने की जरूरत है।
- मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि सरकार ने आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ को केन्द्रीय बैंक के निदेशक मंडल में निदेशक नियुक्त किया है। सेठ निदेशक मंडल में तरुण बजाज का स्थान लेंगे जिन्हें इस माह की शुरुआत में राजस्व सचिव नियुक्त कर दिया गया। सेठ 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने पिछले सपताह ही आर्थिक मामलों के विभाग का कार्यभार संभाला है। रिजर्व बैंक ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘केन्द्र सरकार ने वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ को भारतीय रिजर्व बैंक के केन्द्रीय निदेशक मंडल में तरुण बजाज के स्थान पर एक निदेशक नामित किया है।'' रिजर्व बैंक के केन्द्रीय निदेशक मंडल में एक अन्य सरकारी निदेशक वित्तीय सेवाओं के सचिव देबाशीष पांडा नामित हैं।
-
नयी दिल्ली । सरकार ने मच्छर मारने वाले 121 रुपये से कम मूल्य के रैकेट के आयात पर सोमवार को रोक लगा दी। सरकार के इस कदम का मकसद देश में इस उत्पाद के आयात को हतोत्साहित करना है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीएफटी) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘मास्क्वीटो किलर रैकेट की आयात नीति .. को संशोधित कर इसे ‘मुक्त' श्रेणी से प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है। यदि इसकी आयात लागत (लागत, बीमा, भाड़ा सहित) कुल लागत 121 रुपये प्रति रैकेट से कम होती है तो आयात नहीं किया जा सकेगा।'' एक अन्य अधिसूचना में डीजीएफटी ने तरबूजा के बीज के आयात पर भी प्रतिबंध लगा दिये। इस फल के बीज के आयात के लिये अब आयातक को डीजीएफटी से लाइसेंस या फिर अनुमति लेनी होगी। तरबूजे की आयात नीति में भी बदलाव किया गया है, इसे मुक्त आयात की श्रेणी से बदलकर ‘प्रतिबंधित' श्रेणी में डाल दिया गया है। - मुंबई। बैंक कर्ज नौ अप्रैल, 2021 को समाप्त पखवाड़े में 5.33 प्रतिशत बढ़कर 108.89 लाख करोड़ रुपये और जमा 10.94 प्रतिशत बढ़कर 152.15 लाख करोड़ रुपये रहा। इससे पहले, 10 अप्रैल, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज 103.38 लाख करोड़ रुपये और जमा 137.15 लाख करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक कर्ज में 5.56 प्रतिशत और जमा में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।केयर रेटिंग्स ने अपनी हाल की एक रिपोर्ट में कहा कि बैंक कर्ज वृद्धि दर में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि निरपेक्ष रूप से बैंक कर्ज नौ अप्रैल, 2021 को समाप्त पखवाड़े में 10 अप्रैल, 2020 को समाप्त पखवाड़े के मुकाबले 5.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। लेकिन 26 मार्च, 2021 को समाप्त पिछले पखवाड़े के मुकाबले 0.62 लाख करोड़ रुपये घटा। रेटिंग एजेंसी के अनुसार निरपेक्ष रूप से बैंक ऋण नये वित्त वर्ष के पहले महीने में घटता है क्योंकि इसे कम गतिविधियों वाला माह माना जाता है। पिछले पांच साल से यही प्रवृत्ति है। रिपोर्ट के अनुसार सालाना आधार पर नये वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल 2021 में वृद्धि दर पांच साल में पहली बार कम हुई है। यह कोविड-19 महामारी के कारण कर्ज की मांग में नरमी को बताता है। केयर रेटिंग्स के अनुसार अर्थव्यवस्था में वृद्धि और कमजोर तुलनात्मक आधार को देखते हुए वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक कर्ज में वृद्धि की संभावना है।
- मुंबई। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स में सोमवार को 508 अंक की तेजी आयी। सेंसेक्स में मजबूत स्थिति रखने वाले आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आयी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 508.06 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,386.51 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.65 अंक यानी एक प्रतिशत उछलकर 14 हजार 485 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एक्सिस बैंक रहा। इसमें 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरह एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, मारुति, सन फार्मा और टीसीएस आदि शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ''बाजार ने कोविड-19 मामलों में तेजी को तवज्जो नहीं दी और मुख्य रूप से वित्तीय कंपनियों में अच्छी तेजी से बाजार को बल मिला।'' उन्होंने कहा कि औषधि को छोड़कर ज्यादातर प्रमुख खंडवार सूचकांक लाभ में रहे। आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई मे कंपनियों के मार्च तिमाही के बेहतर परिणाम से बाजार को मजबूती मिली। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3 लाख 52 हजार 991 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 73 लाख 13 हजार 163 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गई है। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और हांगकांग नुकसान में रहे जबकि तोक्यो और सोल लाभ में रहे।यूरोप के प्रमुख बाजारों में मध्याह्न कारोबार में नुकसान का रुख रहा।इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
- नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 81 रुपये की गिरावट के साथ 46 हजार 976 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 47 हजार 57 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।बाजार जानकारों के मुताबिक डालर के मुकाबले रुपये की दर में सुधार आने से सर्राफा बाजार में गिरावट रही। चांदी का भाव भी इस दौरान 984 रुपये गिरकर 67 हजार 987 रुपये प्रति किलो रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 68 हजार 971 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार को आरंभिक कारोबार में रुपया 24 पैसे की तेजी के साथ 74.77 रुपये प्रति डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली बढ़कर 1,779 डालर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 26.02 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''डॉलर के कमजोर होने और महामारी को लेकर चिंता के चलते सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है।
- -सेल, आरआईएनएल जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां शामिल-जेएसपीएल, टाटा स्टील, वेदांता ईसएल और जेएसडब्ल्यू स्टील जैसी निजी कंपनियों का भी सहयोगनई दिल्ली। इस्पात कंपनियों ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 1.43 लाख टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति की है।इस्पात मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, सितंबर, 2020 से 22 अप्रैल, 2021 तक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र सहित इस्पात उद्योग ने 1,43,876.28 टन एलएमओ की आपूर्ति की है। इनमें इस्पात क्षेत्र के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों का हिस्सा 39,805.73 टन रहा है। निजी क्षेत्र की जिन कंपनियों ने इस्पात की आपूर्ति की है उनमें टाटा स्टील, आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया (एएमएनएस इंडिया), जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) और वेदांता ईएसएल शामिल हैं। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (सेल) और राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) ने भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की है।इस्पात संयंत्रों से ऑक्सीजन की आपूर्ति महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों को की गई है। टाटा स्टील ने गुरुवार को कहा था कि वह विभिन्न राज्यों को प्रतिदिन 300 टन एलएमओ की आपूर्ति कर रही है। इस बीच, एएमएनएस इंडिया ने अपनी दैनिक आपूर्ति को बढ़ाकर 210 टन कर दिया है।जेएसडब्ल्यू और जेएसपीएल ने कहा है कि वे प्रतिदिन क्रमश: 185 और 100 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही हैं। जेएसपीएल ने अपने बयान में कहा था कि उसके अंगुल प्लांट में 500 टन लिक्विड ऑक्सीजन का स्टॉक है और 100 टन प्रतिदिन आपूर्ति की क्षमता है। उनके संयंत्र से छत्तीसगढ़, ओडि़शा, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली जैसे राज्यों को ऑक्सीजन सेलेंडर भेजे जा रहे हैं।आरआईएनएल ने कहा है कि वह प्रतिदिन 100 टन एलएमओ की आपूर्ति कर रही है। सेल ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था कि वह प्रतिदिन औसतन 600 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है। सभी कंपनियां अपनी ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं।इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, मैं इस समय साथ आने के लिए सभी इस्पात कंपनियों का आभार जताता हूं। ये कंपनियां देश के लिए चौबीसों घंटे सातों दिन काम कर रही हैं। हम कोविड महामारी का मुकाबला मिलकर करेंगे।
- मुंबई। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश के विभिन्न हिस्सों में लगाया जा रहा लॉकडाउन फैशन कारोबार वाले खुदरा विक्रेताओं के समक्ष नई चुनौती बनेगा। ऐसे में यह माना जा रहा है कि अब 2022- 23 में ही उनका राजस्व कोविड- 19 पूर्व के स्तर पर पहुंच सकेगा। घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने रविवार को इसकी जानकारी दी।इक्रा की रिपोर्ट में कहा गया है कि फैशन कारोबार उद्योग में 2021- 22 में 23 से 25 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है , लेकिन यह वृद्धि कारोबार को कोविड-19 पूर्व की स्थिति में ले जाने के लिये काफी नहीं है। रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू होने से पहले उद्योग तेजी से सुधार के रास्ते पर चल रहा था। दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में बिक्री कारोबार कोविड पूर्व के 70 प्रतिशत पर पहुंच गया था। एजेंसी के मुताबिक अब मार्च 2021 के बाद कोविड- 19 संक्रमण के मामलों में तीव्र वृद्धि होने के बाद उद्योग के समक्ष नई चुनौतियां दिख रही हैं। इक्रा की फैशन रिटेल क्षेत्र की प्रमुख साक्षी सुनेजा ने कहा कि उद्योग के कारोबारियों ने लागत बचत के लिये कई उपाय अपनाये हैं। किराये को लेकर बातचीत की है, वेतन और अन्य खर्चों को तर्कसंगत बनाने पर जोर दिया है। उद्योग जगत की तरफ से ये उपाय चालू वित्त वर्ष के दौरान भी जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा, ''इन उपायों से उद्योग का परिचालन मार्जिन चालू वित्त वर्ष के दौरान 4.1 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना है, हालांकि यह मार्जिन 2019- 20 के मुकाबले 2.50 प्रतिशत कम रहेगा।
- मुंबई। नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने रविवार को कहा कि अरुण रस्ते अगले पांच साल के लिये एक्सचेंज के नये प्रबंध निदेशक और सीईओ होंगे। कृषि जिंस का वायदा कारोबार करने वाले इस एक्सचेंज ने एक वक्तव्य में कहा कि पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अरुण रस्ते को पांच साल के लिये एनसीडीईएक्स का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। एनसीडीईएक्स ने कहा कि रस्ते कुछ ही समय में एनसीडीईएक्स में पदभार ग्रहण कर लेंगे। रस्ते वर्तमान में राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) में कार्यकारी निदेशक हैं। इससे पहले वह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, नाबार्ड, एसीसी सीमेंट और एक गैर- सरकारी संगठन एनजीओ आईआरएफटी के साथ काम कर चुके हैं।