- Home
- बिजनेस
-
-मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश किए गए
-अंगूठे और आंखों की पुतली पर आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन के साथ ही अब चेहरे की पहचान आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन की भी होगी अनुमति-व्यावसायिक कनेक्शन के लिए अंतिम उपयोगकर्ताओं का केवाईसी पूरी करनी होगी-लाइसेंस धारक द्वारा पाइंट-आफ-सेल का पंजीकरण-धोखाधड़ी वाले पीओएस को तीन साल के लिये काली सूची में डाल जाएगा-प्रत्येक पीओएस के साथ ही फ्रेंजाइजी, एजेंट और वितरकों का निर्विवादित सत्यापन-संचार साथी से 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए गए-संचार साथी के साथ 3 लाख से अधिक मोबाइल हैंडसेट का पता लगाया गयानई दिल्ली। देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन सेवाओं के लिये मोबाइल सेवाओं सहित दूरसंचार संसाधनों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। सामाजिक, आर्थिक और परिवर्तनकारी मोबिलिटी के लिये डिजिटल कनेक्टिविटी ही योग्य साधन है। इसलिये मोबाइल उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिये दूरसंचार संसाधनों के सुरक्षित इस्तेमाल को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण हो जाता है।भारत सरकार ने सुरक्षा और उपभोक्ता संरक्षण के सर्वोच्च मानदंडों को बरकरार रखते हुये डिजिटल समावेशी समाज को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को मजबूती देते हुये दूरसंचार, रेलवे और इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज उपभोक्ता सुरक्षा को बेहतर बनाने और डिजिटल बदलाव की दिशा में दो सुधारों की शुरुआत की। नई दिल्ली में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सभी सिम कार्ड डीलरों का पंजीकरण भी अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि साइबर धोखाधड़ी और फर्जी कॉल को रोकने तथा मोबाइल उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए हैं।संचार साथी पोर्टल के बारे में उन्होंने बताया कि 52 लाख फर्जी कनेक्शनों का पता लगाया गया है और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है। 67 हजार सिम कार्ड डीलरों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। श्री वैष्णव ने कहा कि तीन सौ प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं। उन्होंने बताया कि 66 हजार व्हाट्सएप अकाउंट और आठ लाख पेमेंट वॉलेट अकाउंट बंद कर दिए गए हैं।इस नई पहल के अंतर्गत मोबाइल सिम कार्ड डीलर, किसी अवैध गतिविधियों में शामिल होता है, तो उसे तीन वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। आधार के दुरुपयोग को रोकने के लिए आधार के क्यूआर कोड को स्कैन करना अनिवार्य कर दिया गया है।1. केवाईसी रिफार्म2. पांइट आफ सेल (पीओएस) पंजीकरण सुधारये दोनों सुधार इससे पहले संचार साथी के साथ शुरू किये गये सुधारों की दिशा में ही आगे बढ़ाये गये हैं। एक नागरिक केन्द्रित पोर्टल शुरू किया गया जिसमें साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी की बुराई के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूती देने का प्रयास किया गया था।पाइंट आफ सेल (पीओएस) पंजीकरण सुधार: इस सुधार में लाइसेंस धारक द्वारा फ्रेंजाइजी, एजेंट और वितरकों (पीओएस) के अनिवार्य पंजीकरण की शुरुआत की गई। इससे ठगी करने वाले पीओएस हटाने में मदद मिलेगी, ऐसे पीओएस जो कि धोखाधड़ी के हथकंडे अपनाकर असामाजिक/राष्ट्र-विरोधी तत्वों को मोबाइल सिम जारी कर देते हैं।वहीं पीओएस पंजीकरण प्रक्रिया में लाइसेंसधारक द्वारा पीओएस का निर्विवाद सत्यापन शामिल है। इस प्रक्रिया के जरिये पीओएस और लाइसेंसधारक के बीच लिखित समझौता अनिवार्य बना दिया गया है। ऐसे में कोई भी पीओएस यदि किसी अवैध गतिविधि में लिप्त होता है तो उसे बंद कर दिया जायेगा साथ ही तीन वर्ष के लिये उसे काली सूची में डाल दिया जायेगा। इस प्रक्रिया के तहत लाइसेंसधारक द्वारा सभी मौजूदा पीओएस को 12 माह में पंजीकृत कराया जायेगा।इससे लाइसेंसधारी प्रणाली से धोखाधड़ी और ठगी करने वाले पीओएस की पहचान करने, उन्हें कालीसूची में डालने और कारोबार से हटाने में मदद मिलेगी दूसरी तरफ सही काम करने वाले पीओएस को प्रोत्साहन मिलेगा।केवाईसी सुधार - केवाईसी यानी अपने ग्राहक को जानो एक ऐसी प्रक्रिया है जो कि ग्राहक की अलग तरीके से पहचान करता है और उसे दूरसंचार सेवायें देने से पहले उसकी पूरी जानकारी लेता है। मौजूदा केवाईसी प्रक्रिया को और मजबूत बनाना दूरसंचार ग्राहकों को किसी भी संभावित धोखाधड़ी से बचाने का एक साधन मात्र है ताकि डिजिटल कारोबार के समूचे तंत्र में आम जनता का विश्वास और मजबूत हो सके।प्रिंट किये आधार के दुरूपयोग को रोकने के लिये प्रिंट आधार के क्यूआर कोड की स्कैनिंग कर अनिवार्य तौर पर उसका जनसांख्यिकीय ब्यौरा लिया जायेगा। इसमें यदि मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाता है तो इसे 90 दिन की समाप्ति से पहले किसी नये ग्राहक को आवंटित नहीं किया जायेगा। ग्राहक को अपने सिम को बदलने के लिये पूरा केवाईसी ब्यौरा देना होगा और उसमें आउगोइंग और इनकमिंग एसएमएस सुविधा पर 24 घंटे की रोक होगी।आधार ई-केवाईसी प्रक्रिया में अंगूठे के निशान और आंखों की पुतली के सत्यापन के साथ ही अब चेहरे की पहचान पर आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन की भी मंजूरी दी गई है।उद्यमों, इकाइयों (उदाहरण के तौर पर कंपनियों, संगठनों, ट्रस्ट, सोसायटी आदि) को मोबाइल कनेक्शन जारी करने के लिये बिजनेस कनेक्शन की शुरुआत। इकाइयां कितनी भी संख्या में मोबाइल कनेक्शन ले सकतीं हैं बशर्ते कि वह उनका इस्तेमाल करने वालों की पूरी केवाईसी उपलब्ध करायें। मोबाइल सिम उनका इस्तेमाल करने वालों की सफल केवाईसी होने और व्यवसाय परिसर/कार्यालय पते का भौतिक सत्यापन होने के बाद ही चालू होगा।दूरसंचार विभाग ने इन परिवर्तनकारी सुधारों को पेश कर देश के नागरिकों के हितों की रक्षा की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। ऐसे ठोस और व्यापक उपायों के जरिये विभाग का उद्देश्य ग्राहकों की सुरक्षा को चाकचैबंद करना और दूरसंचार धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे के समक्ष सुरक्षा को मजबूत बनाना है। सतर्क निगरानी के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक को जोड़कर विभाग ने दूरसंचार क्षेत्र में उच्चस्तरीय सुरक्षा और विश्वास को बढ़ावा देने का प्रयास किया है ताकि सभी को एक सुरक्षित और विश्वसनीय दूरसंचार परिवेश उपलब्ध कराया जा सके।विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे।संचार- साथी का प्रभाव - मोबाइल उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिये एक नागरिक केन्द्रित पोर्टलमोबाइल उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिये विश्व दूरसंचार दिवस (17 मई 2023) पर ‘संचार साथी’ पोर्टल शुरू किया गया था।संचार साथी’ पोर्टल मोबाइल ग्राहकों को निम्न क्षेत्रों में सशक्त बनाता है।- उनके नाम पर पंजीकृत मोबाइल कनेक्शन का पता लगाना- उनके नाम पर धोखाधड़ी से पंजीकृत कनेक्शन, यदि कोई हो, उसकी जानकारी देना और- चोरी/खोए हुये मोबाइल हैंडसेट की रिपोर्ट करें तथा उन्हें ब्लॉक करना।‘संचार साथी’ पोर्टल और एएसटीआर टूल की मदद से लगभीग 114 करोड़ सक्रिय मोबाइल कनेक्शन का विश्लेषण किया गया है। उसका परिणाम है --- 66 लाख से अधिक संदिग्ध मोबाइल कनेक्शनों का पता लगाया गया।- दोबारा सत्यापन न होने पर 52 लाख से अधिक मोबाइल कनेक्शन काटा दिये गये हैं।- 67,000 से अधिक पीओएस को काली सूची में डाल दिया गया है।- करीब 17,000 मोबाइल हैंडसेट बंद/ब्लाक कर दिये गये हैं।- 1,700 से अधिक पीओएस के खिलाफ 300 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं।- 66,000 से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट ब्लाक किये गये हैं।- जालसाजों द्वारा इस्तेमाल किये गये लगभग आठ लाख बैंक/वॉलेट खाते फ्रीज कर दिये गये हैं।4. धोखाधडी से उनके नाम पर पंजीकृत मोबाइल कनेक्शन के बारे में लगभग 18 लाख ग्राहकों की शिकायतों में से 9.26 लाख शिकायतों का समाधान किया गया है।5. चोरी/खोए मोबाइल हैंडसेट की 7.5 लाख शिकायतों मे से तीन लाख मोबाइल हैंडसेट का पता लगा लिया गया है।6. जनवरी 2022 से 114 अवैध दूरसंचार केन्द्रों का पता चला और एलईए द्वारा कार्रवाई की गई। - नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) की पहली पूर्णकालिक महिला चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के तौर पर परमिंदर चोपड़ा ने कार्यभार संभाल लिया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, “परमिंदर चोपड़ा को 14 अगस्त 2023 से भारत सरकार ने पीएफसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले, वह एक जून, 2023 से अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं और पीएफसी में एक जुलाई, 2020 से निदेशक (वित्त) थीं।” कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही चोपड़ा भारत की सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी पीएफसी की पहली महिला प्रमुख हो गई हैं।
- नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने जींस बनाने वाली अग्रणी कंपनी लेवी स्ट्रॉस को ट्रेडमार्क उल्लंघन के एक मामले में पांच लाख रुपये का हर्जाना दिए जाने का आदेश दिया है। जिला अदालत के न्यायाधीश राजीव बंसल ने लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी की तरफ से दायर मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। अमेरिकी कंपनी ने मिली कुमारी और उनकी कंपनी एक्स इंडिया पर मिलते-जुलते नाम और प्रतीक चिह्न (लोगो) के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग अदालत से की थी। अदालत ने अपने आदेश में कहा, "प्रतिवादियों के खिलाफ स्थायी रोक लगाने का आदेश दिया जा रहा है। उन्हें अपने उत्पादों, स्टॉक और शोरूम एवं ऑनलाइन बिक्री के दौरान 'लेवाइस' लोगो और ट्रेडमार्क का इस्तेमाल एवं विज्ञापन करने से प्रतिबंधित किया जा रहा है।" इसके साथ ही अदालत ने प्रतिवादी को हर्जाने के तौर पर पांच लाख रुपये लेवी स्ट्रॉस को देने का आदेश भी दिया। साथ में न्यायिक कार्यवाही की लागत के तौर पर 3.5 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए भी कहा गया है।
- नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने पांच लाख रुपये से अधिक के वार्षिक प्रीमियम होने की स्थिति में जीवन बीमा पॉलिसी से प्राप्त आय की गणना के लिये नियम तय किये हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर अधिनियम (सोलहवां संशोधन), 2023 को अधिसूचित किया है। इसमें जीवन बीमा पॉलिसी की परिपक्वता पर प्राप्त राशि के संबंध में आय की गणना के लिये नियम 11यूएसीए निर्धारित किया गया है। यह प्रावधान उन बीमा पॉलिसी के लिए है जिसमें प्रीमियम राशि पांच लाख रुपये से अधिक है और ऐसी पॉलिसी एक अप्रैल, 2023 या उसके बाद जारी की गयी हैं। संशोधन के अनुसार, एक अप्रैल, 2023 को या उसके बाद जारी की गई पॉलिसी के लिये, धारा 10(10डी) के तहत परिपक्वता लाभ पर कर छूट केवल तभी लागू होगी, जब किसी व्यक्ति की तरफ से भुगतान किया गया कुल प्रीमियम सालाना पांच लाख रुपये तक हो। इस सीमा से अधिक प्रीमियम के लिये प्राप्त राशि को आय में जोड़ा जाएगा और लागू दर के हिसाब से कर लगाया जाएगा। यूलिप (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) को छोड़कर जीवन बीमा पॉलिसियों के संबंध में कर प्रावधान में बदलाव की घोषणा वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में की गयी थी। एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के संयुक्त भागीदार (कॉरपोरेट और अंतर्राष्ट्रीय कर) ओम राजपुरोहित ने कहा कि फॉर्मूले के अनुसार, परिपक्वता पर प्राप्त कोई भी अधिशेष राशि पर ‘अन्य स्रोतों से आय' की श्रेणी के अंतर्गत कर लगेगा। बीमाधारक की मृत्यु पर प्राप्त राशि के लिये कराधान प्रावधान को नहीं बदला गया है और वह पहले की तरह आयकर से मुक्त होगा।
-
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट स्किम योजना ‘अमृत कलश’ (Amrit Kalash FD) की अवधि को रिटेल ग्राहकों के लिए एक बार दिर बढ़ा दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, इस योजना के तहत 400 दिन वाली एफडी पर नियमित ग्राहकों को 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, “400 दिन की यह विशेष योजना 12 अप्रैल 2023 को प्रभावी हुई थी। इसके तहत आम ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60 प्रतिशत है। एसबीआई की इस विशेष एफडी योजना में मेच्योरिटी डेट से पहले पैसा निकाला जा सकता है और जमा विकल्प पर ऋण भी शामिल है।”
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हालांकि अब इस विशेष एफडी योजना की अवधि को बढ़ा दिया है। इस योजना को इस साल अप्रैल में पेश किया था और यह जून 2023 तक वैलिड थी। इसके बाद बैंक ने इस योजना की अवधि को बढ़ाकर 15 अगस्त कर दिया था। अब इसके लिए अप्लाई करने की अवधि को एक बार फिर बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 कर दिया है।अमृत कलश योजना में कैसे करें निवेश ?अगर आप एसबीआई बैंक की इस स्किम में निवेश करना चाहते है, तो आप सिर्फ एसबीआई की ब्रांच जाकर SBI Amrit Kalash FD शुरू कर सकते हैं।इसके अलावा कस्टमर इंटरनेट बैंकिंग और एसबीआई की YONO एप जरिये भी इस एफडी को खुलवा सकते हैं।वहीं, इस स्किम के तहत ग्राहक ब्याज को मासिक, तिमाही, छमाही व पूरे साल के आधार पर ले सकते हैं। टीडीएस से काटा गया ब्याज ग्राहक के खाते में जमा हो जाता है। आप आयकर (आईटी) नियमों के अनुसार टैक्स कटौती छूट का अनुरोध करने के लिए फॉर्म 15जी/15एच का उपयोग कर सकते हैं। -
नई दिल्ली। ऐपल की सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत के अपने तमिलनाडु प्लांट में आईफोन 15 का उत्पादन शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फॉक्सकॉन कुछ ही हफ्ते में नए डिवाइस की डिलीवरी करने की तैयारी में है। भारत में आईफोन के उत्पादन का पैमाना काफी हद तक उन पार्ट्स की उपलब्धता पर निर्भर करेगा जो बड़े पैमाने पर आयात किए जाते हैं।
उत्पादन में तेजी लाने के लिए चेन्नई स्थित प्लांट में प्रोडक्शन लाइनें बढ़ा दी गई हैं। कंपनी 12 सितंबर, 2023 को नए आईफोन 15 सीरीज की घोषणा कर सकता है।रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन द्वारा लगभग 3,300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ हैदराबाद प्लांट में दिसंबर 2024 तक बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू करने का अनुमान है।मामले के जानकार लोगों ने बताया कि भारत में अन्य Apple आपूर्तिकर्ता – पेगाट्रॉन कॉर्प और एक विस्ट्रॉन कॉर्प फैक्ट्री, जिसे टाटा समूह द्वारा अधिग्रहित किया जा रहा है – भी जल्द ही iPhone 15 को असेंबल करेंगे।इस मामले में Apple के प्रवक्ता और विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं फॉक्सकॉन ने भी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।ऐपल ने अपने ताइवानी आपूर्तिकर्ताओं के माध्यम से भारत में लगातार विस्तार किया है, और अधिक उच्च-स्तरीय विनिर्माण लाने के लिए मोदी प्रशासन के कुछ वित्तीय प्रोत्साहनों से लाभान्वित हुआ है। ब्लूमबर्ग में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में Apple को भारत में iPhone का उत्पादन तीन गुना बढ़ाकर 7 बिलियन डॉलर से अधिक करने में मदद मिली है।जून की तिमाही में, भारत में iPhone की बिक्री दोहरे अंक में बढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गई, हालांकि Apple ने सटीक संख्या का खुलासा नहीं किया है। अप्रैल में अपनी भारत यात्रा के दौरान मोदी से मुलाकात के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा, कंपनी “देश भर में विकास और निवेश के लिए प्रतिबद्ध है।” -
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 14,903 करोड़ रुपये के खर्च के साथ डिजिटल इंडिया परियोजना के विस्तार को मंजूरी दे दी।केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को मंजूरी दी गयी। इस पर 14,903 करोड़ रुपये का व्यय होगा।’मंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया विस्तार के तहत इसके अंतर्गत पूर्व में किये गए कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत 5.25 लाख IT प्रोफेशनल्स को नई टेक्नोलॉजी के हिसाब से फिर से हुनरमंद बनाया जाए। साथ 2.65 लाख लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा। विस्तारित डिजिटल इंडिया परियोजना के तहत, राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NCM) के तहत नौ और सुपर कंप्यूटर जोड़े जाएंगे। मंत्री ने कहा कि NCM के तहत 18 सुपर कंप्यूटर पहले ही स्थापित किये जा चुके हैं।
-
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक की वर्तमान वित्त वर्ष में देशभर में 300 नई शाखाएं खोलने की योजना है। बैंक की इस समय देश में 22 हजार चार सौ पांच शाखाएं हैं। बैंक की विदेशों में दो सौ 35 शाखाएं और कार्यालय काम कर रहे हैं। बैंक को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 16 हजार चार सौ 84 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक लाभ हुआ है। एक वर्ष पहले इसी अवधि में बैंक का लाभ 6 हजार 68 करोड़ रुपये था।
-
नयी दिल्ली. सरकार ने आर दुरईस्वामी को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। एलआईसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। दुरईस्वामी फिलहाल मुंबई में केंद्रीय कार्यालय में कार्यकारी निदेशक हैं।
एलआईसी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि उन्हें आइपे मिनी के स्थान पर एलआईसी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति एक सितंबर, 2023 या उसके बाद पदभार संभालने से उनकी सेवानिवृत्त की तारीख 31 अगस्त, 2026 तक या अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो, तक के लिये की गयी है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों में निदेशकों की नियुक्ति करने वाला वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने जून में प्रबंध निदेशक के रूप में दुरईस्वामी के नाम की सिफारिश की थी। - नयी दिल्ली ।राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। हालांकि, चांदी की कीमत 100 रुपये टूटकर 72,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,915 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 22.72 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। मिले जुले कारणों से सोना कई सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल के मौद्रिक नीति को और सख्त करने की संभावनाओं से तेजी पर रोक लगी। इससे डॉलर सूचकांक को समर्थन मिला और पिछले सप्ताह 102.84 के स्तर पर बंद हुआ। यह सोने की तेजी पर अंकुश का प्रमुख कारक साबित हुआ। गांधी ने कहा, हालांकि चीन की आर्थिक परेशानियां और भू-राजनीतिक चिंताएं सुरक्षित-निवेश के विकल्प माने जाने वाले सोने की गिरावट को सीमित कर सकती हैं।
-
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिल कमजोर रुझानों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 360 से अधिक अंक टूटा। NSE के निफ्टी (Nifty) में भी लगभग 115 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। नेगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक समीक्षा में बैंकों से अतिरिक्त नकदी लेने की अप्रत्याशित घोषणा का असर आज दूसरे दिन भी बैंकिंग शेयरों पर दिखा।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 365.53 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 65,322.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,727.80 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,274.61 तक आया।वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 114.80 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,428.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,557.75 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,412.75 तक आया।HCL टेक बना सेंसेक्स का टॉप गेनरआज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में केवल 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। HCL टेक, टाइटन, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा HCL टेक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.86 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा रिलायंस और SBI लाभ में रहे।वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, NTPC, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनैंस और सन फार्मा सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.18 फीसदी तक गिर गए। -
नयी दिल्ली. सैमसंग ने अपनी पांचवीं पीढ़ी की अल्ट्रा-प्रीमियम फोल्डेबल डिवाइस- गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और जेड फोल्ड5 की भारत में पेशकश के 28 घंटों के अंदर ही इनकी रिकॉर्ड एक लाख प्रीबुकिंग दर्ज की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सैमसंग ने बयान में कहा कि चौथी पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन (गैलेक्सी जेड फ्लिप4 और जेड फोल्ड4) की तुलना में पांचवीं पीढ़ी की डिवाइस को पहले 28 घंटों में 1.7 गुना ज्यादा प्रीबुकिंग मिली। कंपनी ने दोनों डिवाइस 26 जुलाई को पेश किए थे और उनकी प्रीबुकिंग 27 जुलाई को शुरू हुई थी। मेड इन इंडिया डिवाइस की भारत में बिक्री 18 अगस्त से शुरू होगी। सैमसंग दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी जे बी पार्क ने कहा कि हाल ही में पेश गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड5 को भारत में उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलने से हम बहुत खुश हैं। गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड5 की सफलता बताती है कि भारतीय ग्राहक नवाचारों के लिए कितने उत्साहित हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि हमारी नई डिवाइस फोल्डेबल स्मार्टफोन को मुख्यधारा में लाने में मदद करेंगी और भारत में हमारी स्थिति को और मजबूत करेंगी। गैलेक्सी फोल्ड5 की कीमत 1.54 लाख से 1.85 लाख के बीच है। सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप5 की कीमत 99,999 रुपये से 1,09,999 रुपये तक है।
-
मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि महंगाई पर काबू पाने के लिए हमें जरूरत होने पर ‘अर्जुन की नजर' से भी आगे के लिए तैयार रहना होगा। टमाटर और अन्य सब्जियों के दामों में उछाल की वजह से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के अनुमान को ऊपर की ओर संशोधित किया गया है। द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए गवर्नर दास ने कहा कि जून तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति 4.6 प्रतिशत रही है, जो पिछली जून की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के अनुमान के अनुरूप है। जून में खाद्य मुद्रास्फीति की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 4.8 प्रतिशत हो गई।
दास ने कहा, पिछले रुझानों के अनुसार सब्जियों की कीमत में कुछ महीनों के बाद बड़ा सुधार हो सकता है। मानसून में सुधार के कारण खरीफ फसलों को लेकर संभावनाएं उज्ज्वल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि, अचानक मौसम में बदलाव और अगस्त एवं उसके बाद संभावित अल नीनो स्थितियों के कारण घरेलू खाद्य मूल्य रुझान को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। दास ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति का भविष्य का अनुमान एक सतत प्रक्रिया है। हमारे पास एमपीसी की प्रत्येक बैठक में अपने मुद्रास्फीति अनुमान को संशोधित करने का विकल्प है। उन्होंने कहा कि मौजूदा अनिश्चितताओं को देखते हुए रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया गया है। जून में मुद्रास्फीति के 5.1 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया था। दूसरी तिमाही में मुद्रास्फीति 6.2 प्रतिशत के स्तर पर रहने का अनुमान है, तीसरी तिमाही में यह 5.7 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 5.2 प्रतिशत रह सकती है। अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान 5.2 प्रतिशत है। -
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 250 रुपये के नुकसान के साथ 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।चांदी की कीमत भी 300 रुपये लुढ़ककर 73,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,919 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी नुकसान के साथ 22.80 डॉलर प्रति औंस रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि सोने की कीमतें अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 250 रुपये की गिरावट के साथ 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थीं, जो 13 जुलाई के बाद का सबसे निचला बंद स्तर है। जुलाई महीने के अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े सोने के लिए महत्वपूर्ण होगा। मुद्रास्फीति में नरमी से सोने को समर्थन मिल सकता है।
-
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत दरों की घोषणा और साप्ताहिक F&O समाप्ति के बीच घरेलू इक्विटी बाजार उतार-चढ़ाव के कारण अस्थिर रहे। आज के कारोबर में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 300 से अधिक अंक टूटा। NSE के निफ्टी (Nifty) में भी लगभग 90 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट RBI द्वारा सिस्टम से तरलता कम करने के लिए बैंकों को 12 अगस्त से इंक्रीमेंटल CRR को 10 प्रतिशत पर बनाए रखने के निर्देश के बाद आई है।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 307.63 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 65,688.18 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,956.25 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,509.14 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 89.45 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,543.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,623.60 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,495.40 तक आया।आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, JSW स्टील, टाइटन, बजाज फाइनैंस और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.59 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस और विप्रो लाभ में रहे। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, ITC, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान एशियन पेंट्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.89 फीसदी तक गिर गए। -
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई पर संवाद के माध्यम से भुगतान शुरू करने का प्रस्ताव किया है। यह प्रणाली उपभोक्ताओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित बातचीत के जरिए लेन-देन की सुविधा देगी। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यह चैनल स्मार्ट फोन और फिचर फोन आधारित यूपीआई चैनलों पर उपलब्ध होगा। शुरुआत में यह सुविधा अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में उपलब्ध होगी। बाद में अन्य भारतीय भाषाओं में भी यह सुविधा दी जाएगी। केन्द्रीय बैंक ने यूपीआई लेन-देन में निकट क्षेत्र संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग का भी प्रस्ताव किया है। आरबीआई ने यूपीआई लाईट लेन-देन की सीमा को 200 रूपये से बढाकर 500 रूपये कर दी है, लेकिन छोटी डिजिटल लेन-देन की सम्रग सीमा को दो हजार रूपये पर अपरिवर्तित रखा गया है।
- नयी दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कई गुना होकर 9,544 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 683 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। एलआईसी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 1,88,749 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,68,881 करोड़ रुपये थी।कंपनी ने कहा कि हालांकि जून तिमाही में पहले साल का प्रीमियम घटकर 6,811 करोड़ रुपये रह गया, जो जून, 2022 तिमाही में 7,429 करोड़ रुपये था। बीमा कंपनी ने जून तिमाही में 53,638 करोड़ रुपये कमाए, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 50,258 करोड़ रुपये कमाए थे। जून तिमाही में निवेश से शुद्ध आय बढ़कर 90,309 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जून, 2022 तिमाही में यह 69,571 करोड़ रुपये थी।संपत्ति गुणवत्ता के मामले में एनपीए (सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति) सुधार के साथ जून तिमाही में 2.48 प्रतिशत हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5.84 प्रतिशत था।
-
नयी दिल्ली. सरकारी ऑनलाइन खरीद पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद कर सरकार ने 2016 से अब तक लगभग 45,000 करोड़ रुपये बचाए हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह पोर्टल 2016 में पेश किया गया था। यह मंच सरकारी विभागों, संगठनों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू) के लिए पारदर्शी खरीद की सुविधा देता है। बयान में कहा गया, जीईएम की सफलता यह तथ्य बताता है कि इसके माध्यम से खरीदारी कर सरकार ने 2016 से 45,000 करोड़ रुपये से अधिक बचाए हैं। मंत्रालय ने कहा कि पोर्टल ने दक्षिण कोरिया के कोनेप्स और सिंगापुर के जीबिज जैसे जाने-माने सार्वजनिक खरीद मंचों की उपलब्धियों को भी पार कर लिया है। जुलाई 2023 तक लगभग 65 लाख विक्रेताओं और 70,000 सरकारी खरीदारों के मंच पर पंजीकृत होने के साथ, संचयी जीएमवी (सकल वस्तु मूल्य) 4.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो मंच के स्थायी प्रभाव को दर्शाता है।
-
नयी दिल्ली. संसद की एक समिति ने उर्वरक विभाग से नैनो तरल यूरिया के उपयोग के परिणामों का शीघ्रता से सही मूल्यांकन करने के लिए कहा है। साथ ही सुझाव दिया है कि इसके उत्पादन को बढ़ाने के लिए इफको की इस नैनोटेक्नोलॉजी को और अधिक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में स्थानांतरित करने की दिशा में कदम उठाये जाने चाहिए। रसायन और उर्वरक मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने बुधवार को संसद में पेश रिपोर्ट में कहा कि यूरिया की वार्षिक उत्पादन क्षमता 283.74 लाख टन है और ओड़िशा के तालचर में 12.7 लाख टन की स्थापित क्षमता वाली एक नई इकाई स्थापित की जा रही है, जो स्वदेशी क्षमता को 296.44 लाख टन तक बढ़ा देगी। रिपोर्ट के अनुसार, उर्वरक विभाग ने कहा है कि नैनो तरल यूरिया की उपलब्धता के साथ, नए संयंत्र स्थापित करने या पारंपरिक यूरिया संयंत्रों को बहाल करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें कहा गया है, ‘‘हालांकि नैनो तरल यूरिया के परिणामों का आकलन अभी किया जाना बाकी है और वर्तमान में, यह देश में उर्वरकों की आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सकता है। समिति की राय है कि इस क्षेत्र में विभाग को अत्यधिक ध्यान देने की जरूरत है और इसलिए, नैनो तरल यूरिया के प्रयोग के परिणामों का सही मूल्यांकन शीघ्रता से किया जाना चाहिए।
-
नयी दिल्ली. वीडियो साझा करने की सुविधा देने वाला मंच यूट्यूब ने बुधवार को कहा कि प्रौद्योगिकी विकसित होने और कृत्रिम मेधा (एआई) संचालित उपकरणों के आने के साथ मंचों और समाज के लिए गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाना महत्वपूर्ण है। उसने यह भी कहा कि उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने और वास्तविक दुनिया को नुकसान पहुंचाने के इरादे से तकनीकी गड़बड़ी कर पेश सामग्री के खिलाफ वह त्वरित कार्रवाई करेगी। भारत में यूट्यूब के निदेशक इशान जॉन चटर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यूट्यूब के पास बेहतर सामुदायिक दिशानिर्देश है, जो यह निर्धारित करता है कि मंच पर किस प्रकार की सामग्री की अनुमति है। एआई आने के साथ यूट्यूब पर उपलब्ध सामाग्री से छेड़छाड़ के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, ‘‘तकनीक विकसित होने के साथ सामग्री में छेड़छाड़ न केवल यूट्यूब के लिये बल्कि पूरे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है।'' चटर्जी ने कहा, ‘‘हमारी जो नीति है, वह हिंसा और ग्राफिक सामग्री जैसी विभिन्न चीजों के अलावा गलत सूचना और सामग्री पर अंकुश लगाने के लिये भी है। हमारे मंच पर उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने और वास्तविक दुनिया को नुकसान पहुंचाने के लिये तकनीकी रूप से हेरफेर कर लायी गयी सामाग्री की अनुमति नहीं है और अगर ऐसा होता है, हम कार्रवाई करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम इस प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिये प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकियों को लगातार विकसित कर रहे हैं...।'' चटर्जी ने कहा कि गलत सूचना पर कार्रवाई मंच के लिये महत्वपूर्ण है। ‘‘हमने इसके लिये महत्वपूर्ण निवेश और प्रगति की है। लेकिन हम जानते हैं कि इस मामले में हमारा काम कभी पूरा नहीं होता, इसलिए हम इस क्षेत्र में लगातार निवेश करते रहेंगे।'' यूट्यूब का भारत में स्थानीय संस्करण पेश किये जाने के 15 साल पूरे हो गये हैं। मंच ने कहा कि वह रचनात्मक उपाय, कमाई के तरीकों का विस्तार और रचनाकारों को सार्थक तरीकों से दर्शकों के साथ जुड़ने में मदद करना जारी रखेगा। चटर्जी ने कहा, ‘‘हम यूट्यूब को दीर्घकालिक सफलता के लिये बेहतर मंच बनाने पर ध्यान देते रहेंगे।
-
नयी दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने बुधवार को अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) जीएलसी का नया संस्करण पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 73.5 लाख रुपये है। कंपनी ने बयान में कहा कि दूसरी पीढ़ी की जीएलसी के पेट्रोल संस्करण की कीमत 73.5 लाख रुपये, तो डीजल संस्करण की कीमत 74.5 लाख रुपये है। बयान के अनुसार, इस मॉडल के लिए अबतक 1,500 बुकिंग मिल चुकी हैं।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) लांस बेनेट ने कहा, “कंपनी चालू वर्ष में बिक्री वृद्धि को दहाई अंक में लाने का लक्ष्य रख रही है। इस साल कंपनी की कुल बिक्री में जीएलसी का हिस्सा 15 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।” उन्होंने कहा, “बुकिंग शुरू होने के पहले दो सप्ताह में इसकी बहुत अच्छी मांग रही। जीएलसी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण उत्पाद है।” बेनेट ने कहा कि मर्सिडीज-बेंज ने भारत में जीएलसी की पिछली पीढ़ी की कम से कम 13,000 इकाइयां बेची थीं और नई जीएलसी को लेकर भी कंपनी को भारी मांग की उम्मीद है। पुणे के चाकण स्थित विनिर्माण संयंत्र में स्थानीय रूप से तैयार जीएलसी कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। यह मॉडल वैश्विक रूप से भी कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
-
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार मुख्य दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर साढ़े छह प्रतिशत पर यथावत रखने का फैसला किया। रेपो रेट वह दर है जिस पर रिजर्व बैंक - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और अन्य वाणिज्यिक बैंकों को धन उधार देता है। उन्होंने बताया कि समिति मुद्रास्फीति पर नजर रखेगी और महंगाई को लक्षित स्तर के अनुरूप बनाए जाने के प्रति वचनबद्ध है। ब्याज दर को अपरिवर्तित रखते हुए श्री दास ने कहा कि अर्थव्यवस्था में कुल मुद्रास्फीति अभी भी रिजर्व बैंक के चार प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर है। सरकार ने रिजर्व बैंक से कहा था कि वह मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत के आस-पास स्थिर रखें। बैंक ने मई 2022 से लगातार छह बार दरों में बढोतरी के बाद इस वर्ष अप्रैल में दर वृद्धि के सिलसिले पर 250 आधार अंक पर विराम लगा दिया था। (FILE PIC)
-
मुंबई. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम लिमिटेड) ने बुधवार को घरेलू बाजार में स्वराज ब्रांड के तहत एक नया व्हील हार्वेस्टर पेश किया। स्वराज प्रभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरीश चव्हाण ने कहा कि इसके साथ ब्रांड का मकसद लंबी अवधि में व्हील हार्वेस्टर खंड में 15-20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है। उन्होंने कहा कि नई कृषि आधारित मशीन का निर्माण मध्य प्रदेश में इंदौर के पास पीथमपुर में किया गया है। नया ‘स्वराज 8200 व्हील हार्वेस्टर' पूरे भारत में डीलरशिप के माध्यम से ग्राहकों के लिए आगामी फसल कटाई के मौसम में उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार, ‘स्वराज 8200 व्हील हार्वेस्टर' में टीआरईएम-चार इंजन लगा है। -
नयी दिल्ली. सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि वह बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने के लिये केंद्रीय पूल से अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल खुले बाजार में बेचेगी। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने संवाददाताओं से कहा, हाल में गेहूं और चावल की कीमतों में तीव्र वृद्धि हुई है...सरकार ने 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन गेहूं खुला बाजार बिक्री योजना के तहत बेचने का निर्णय किया है।'' उन्होंने कहा कि यह कुछ महीने पहले घोषित खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत 15 लाख टन गेहूं और पांच लाख टन चावल की बिक्री के अलावा है। चोपड़ा ने कहा कि अबतक सात लाख टन गेहूं ओएमएसएस के तहत ई-नीलामी के जरिये बेचा गया है। चावल की बिक्री बहुत कम रही है।
-
नयी दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया लि. (एमएसआईएल) का पुरानी या सेकंड हैंड कारों का कारोबार 50 लाख इकाइयों को पार कर गया है। कंपनी ने अपने पुरानी कारों के कारोबार ‘ट्रू वैल्यू' को 2001 में शुरू किया था। मारुति सुजुकी इंडिया लि. (एमएसआईएल) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी-विपणन एवं बिक्री शशांक श्रीवास्तव ने बयान में कहा, ‘‘उद्योग में 22 साल पूरे करने के साथ ट्रू वैल्यू देश का सबसे भरोसेमंद पुरानी कारों का कारोबार बन गया है। अब ट्रू वैल्यू के ग्राहकों की संख्या 50 लाख इकाइयों को पार कर गई है।'' ट्रू वैल्यू फिलहाल देश के 281 शहरों में मौजूद हैं। देखभर में इसके आउटलेट या शोरूम की संख्या 560 है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)






.jpg)








.jpg)
