- Home
- मनोरंजन
- रायपुर। लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर दर्शकों की मांग पर रामायण सीरियल का पुन: प्रसारण किया गया और इस बार भी इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। प्रथम प्रसारण के 3 दशक के बाद पुन: प्रसारण में भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों के मिले प्यार से सीरियल के कलाकार अभिभूत हैं। यह सीरियल 18 अप्रैल को खत्म हो गया है। हालांकि 19 अप्रैल को सुबह 9 बजे इसकी अंतिम 77 वीं और 78 वीं कड़ी का पुन: प्रसारण किया जाएगा।रामानंद सागर की रामायण ने इस बार भी लोकप्रियता का रिकॉर्ड कायम किया है। प्रसार भारती ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि एक बार फिर से टीआरपी की रेस में सबसे आगे निकल गया है दूरदर्शन। एक तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी गई है कि 13वें वीक में दूरदर्शन को 1.5 बिलियन व्यूअरशिप मिली थी। अब यानी 14वें वीक में इसे 1.9 बिलियन व्यूअरशिप मिली है और इसकी वजह दूरदर्शन पर पुराने सीरियलों को लॉकडाउन के दौरान फिर से दिखाने के लिए लिया गया फैसला है।---
- दारा सिंह ने हनुमान की भूमिका के लिए मना कर दिया था- अभिनेता दारा सिंह ने रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार निभाया। जब रामानंद सागर ने उन्हें रोल ऑफर किया था तब उन्होंने अपनी उम्र का हवाला देकर काम करने से इनकार कर दिया था। लेकिन जब रामानंद सागर नहीं माने तो दारा सिंह साहब ने पूरी शिद्दत के साथ इस सीरियल में काम किया। वह हनुमान के रोल में इस कदर रम गए थे कि उन्होंने शूटिंग खत्म होने तक शाकाहार अपना लिया था।शूटिंग के दौरान पानी नहीं पीते थे कई कलाकार- रामायण का प्रसारण 1987-1988 में हुआ था। 78 एपिसोड के इस सीरियल की शूटिंग मुंबई से सूरत में हो रही थी। सीरियल के सेट पर तब उस दौर में आज जैसी सुविधाएं नहीं थीं। खासकर वॉशरूम की व्यवस्था भी बहुत अच्छी नहीं थी। ऐसे में सीरियल के कई कलाकार दिनभर पानी भी नहीं पीते थे। सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी बताते हैं-कई सीन की शूटिंग गांव में होती थी। ऐसे में हममें से बहुत से लोग पानी नहीं पीते थे, क्योंकि पानी पीते तो वॉशरूम जाना पड़ता।15 दिन में शूट हुआ पहला एपिसोड- रामानंद सागर सीरियल को लेकर बहुत संजीदा थे। वह हर सीन में परफेक्शन चाहते थे। सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया बताती हैं, -पहला एपिसोड एक घंटे का था और उसे बनाने में करीब 15 दिन का समय लगा। मैं महीने में 27 दिनों तक शूटिंग लोकेशन पर ही रहती थी। वहां मेकअप स्टूडियो होता था तो हम यहीं रहते थे और कोई भी मुंबई नहीं लौटता था।महज 15 साल की थीं दीपिका चिखलिया- दीपिका चिखलिया तब महज साढ़े पंद्रह साल की थीं। वह बताती हैं, हमें जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह सीरियल इतिहास रचने जा रहा है। रामचरित मानस में तुलसीदास ने राम और सीता की वेशभूषा के बारे में बताया है और हमें वैसा ही दिखना था। यह पहली बार था जब टेलीविजन पर रामायण को दिखाया जा रहा था। उस समय टेलीविजन पर दिखना कोई बहुत अच्छी बात नहीं मानी जाती थी।घरवालों से संपर्क करना भी था मुश्किल- लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने इसी तरह एक इंटरव्यू में बताया कि हफ्तों तक घर से दूर रहने के कारण उन लोगों का बाहरी दुनिया से संपर्क भी टूट गया था। सुनील बताते हैं, तब मोबाइल फोन की व्यवस्था नहीं थी। हम जहां शूट कर रहे थे, वहां से कुछ दूरी पर एक टेलीफोन बूथ था। हम बारी-बारी जाकर घर फोन करते थे। कई बार तो लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था।ट्रेन से सूरत जाते थे सभी कलाकार- रामायण सीरियल की शूटिंग लोकेशन सूरत के उमरग्राम में थी। दारा सिंह के साथ उनके बेटे विंदू दारा सिंह भी कई बार सेट पर जाते थे। वह कहते हैं, सीरियल की पूरी कास्ट और क्रू ट्रेन से सूरत जाती थी। शूटिंग 5-6 दिनों के लिए होती थी और फिर वे लोग वापस 2-3 दिन के लिए मुंबई आ जाते थे। ऐसे में जाने-आने में भी लंबा समय लगता था।---
- मुंबई। देश में लॉकडाउन के दौरान कई टीवी चैनल्स ने अपने पुराने सुपरहिट सीरियल्स को दोबारा टेलीकास्ट करना शुरू किया है। इन सीरियल्स ने टीआरपी लिस्ट ने खूब धमाल भी मचाया था। इस लिस्ट में डीडी नेशनल के रामायण और महाभारत जैसे धार्मिक और आइकॉनिक सीरियल्स का नाम शामिल था।टीवी के कई नए शो के एपिसोड्स की शूटिंग न होने की वजह से ही चैनल्स को पुराने शोज को दोबारा टेलीकास्ट करने का फैसला लेना पड़ा था और अब ये फैसला सफल भी साबित हो रहा है। इस हफ्ते (साल 2020 का 14वां हफ्ता) की टीआरपी लिस्ट (जनरल) भी सामने आ चुकी है और इस लिस्ट में एक बार फिर से कई पुराने सीरियल्स ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।रामायण- अमूनन देखा जाता है सुपरहिट सीरियल्स टीआरपी लिस्ट में 4 प्वॉइंट से ज्यादा नम्बर बटोरने में भी नाकामयाब रहते हैं, लेकिन रामायण के री-रन ने इस मिथ को तोड़ दिया है। इस धार्मिक सीरियल ने कुल 15.5 प्वॉइंट बटोरे हैं। इसी के साथ एक बार फिर से अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया स्टारर इस सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में फिर से बाजी मार ली है और नंबर वन पर पहुंच गया है।महाभारत- इस धार्मिक सीरयल को टीआरपी लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है। इस सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में कुल 4.7 प्वॉइंट्स बटोरे हैं।कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने देशवासियों को 9 पीएम 9 मिनट्स टास्क दिया था। इस टास्क में लोगों को अपने घरों और बालकनियों के बाहर दीया जलाना था। पीएम मोदी ने वीडियो मैसेज के द्वारा टास्क देने के साथ-साथ लोगों का मनोबल भी बढ़ाया था। इस वीडियो मैसेज (डीडी नेशनल) को 1.9 प्वाइंट हासिल हुए है।शक्तिमान - डीडी नेशनल ने मुकेश खन्ना स्टारर सुपरहीरो शो शक्तिमान को भी दोबारा टेलीकास्ट करने का फैसला लिया था। इस हफ्ते ये सीरियल टीआरपी लिस्ट में चौथे नम्बर पर रहा है।महिमा शनिदेव की- दंगल चैनल के इस शो को टीआरपी लिस्ट में पांचवा स्थान मिला है। इस शो को टीआरपी लिस्ट में कुल 1.2 प्वाइंट मिले है।
- मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच रामानंद सागर की रामायण के रीटेलीकास्ट होने से फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। अब रामायण जल्द ही दर्शकों से अलविदा लेने वाली है, इस बात की चिंता भुलाकर लोग अब भी इस शो पर जी भर कर प्यार लुटा रहे हैं।इस बात का सबूत है रामायण की सीता यानी दीपिका चिखालिया का इंस्टाग्राम अकाउंट है, जहां पर टीवी की इस सीता को फॉलो करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। कुछ समय पहले ही दीपिका चिखालिया ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट में दीपिका चिखालिया ने तेजी से बढ़ रहे फैंस का आभार व्यक्त किया है। दीपिका चिखालिया के इस पोस्ट से जाहिर है कि वो अचानक से मिल रहे इस फेम को देखकर काफी खुश हैं।दीपिका चिखालिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस पोस्ट को शेयर करने से पहले दीपिका चिखालिया ने अपनी कई तस्वीरें फैंस के साथ साझी की थी। एक पोस्ट में दीपिका चिखालिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ नजर आ रही थीं। दीपिका चिखालिया की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।दीपिका चिखालिया के अलावा रामायण के बाकी सितारे अरूण गोविल, सुनील लहरी, अरविंद त्रिवेदी, दारा सिंह और संजीव जोग को भी फैंस का ऐसा ही प्यार मिल रहा है। रामायण को मिले दुलार को देखकर साफ हो चुका है कि रामायण रिलीज होने के 33 साल बाद भी लोग इस माइथोलॉजिकल शो और इसके किरदारों को भुला नहीं पाए हैं।लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी भी शो की इस लोकप्रियता को देखकर हैरान नजर आए। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील लहरी ने बताया था कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स देखकर उनको बहुत अच्छा लगता है। सोशल मीडिया पर राम सीता और बाकी किरदारों के मीम्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवावर्ग को यह शो कितना पसंद आ रहा है।रामायण के रीटेलीकास्ट होते ही लोग इस शो की कास्ट के बारे में जानने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोग बार-बार इन लोगों को सोशल मीडिया पर सर्च करते हैं और इन सितारों से जुड़ी जानकारियां इक_ी कर रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों रामायण ही छायी हुई है। टीआरपी लिस्ट में भी रामायण ने सफलता के झंडे गाढ़ दिए हैं और सालों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं।----
- मुंबई। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ऐसे रोल करने का प्रयास कर रही हैं जिसमें विविधता हो। उन्होंने अपने कॅरिअर में अब तक कमर्शियल और आर्ट फिल्में, दोनों की हैं। लेकिन अब उन्होंने एक हॉरर फिल्म करने से इंकार कर दिया है।आज के लगभग सभी बड़े निर्माता उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं लेकिन परेशानी यह है कि आलिया भट्ट हर निर्माता के साथ काम नहीं कर सकती हैं। हाल में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि निर्माता दिनेश विजन ने आलिया भट्ट को अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए का प्रस्ताव दिया है, लेकिन आलिया ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है। दिनेश विजन ने लॉकडाउन से पहले आलिया भट्ट के साथ मुलाकात की थी। निर्माता ने उन्हें एक फिल्म का ऑफर भी दिया था, जिसमें वो लीड किरदार निभाती नजर आती। दोनों ने जुबानी तौर पर इस फिल्म के हामी भर दी थी लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण आलिया भट्ट को अपनी योजना बदलनी पड़ रही है, क्योंकि उनके पास किसी और फिल्म को देने के लिए तारीख ही नहीं है।इस फिल्म का निर्माण योगेश चंदेकर बनाने वाले थे। यह योगेश की डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म होती और फिल्म स्त्री का डायरेक्शन करने वाले अमर कौशिक इस फिल्म के साथ क्रिएटिव निर्माता के तौर पर जुडऩे वाले थे। हालांकि कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट को फिल्म का आइडिया पसंद आया था, लेकिन डेट्स की परेशानी के चलते वे यह फिल्म नहीं कर पाएंगी।-----
- मुंबई। देश में लॉकडाउन के बीच टीवी पर बहुत से पुराने सीरियलों की वापसी हुई है जिसमें बी. आर. चोपड़ा का लोकप्रिय सीरियल महाभारत भी है। सीरियल के कलाकारों ने अपने दौर में काफी लोकप्रियता अर्जित की थी। सीरियल के पुन: प्रसारण से ये कलाकार एक बार फिर घर-घर में लोकप्रिय हो गए हैं। इन्हीं में से एक कलाकार है नितीश भारद्वाज जिन्होंंने भगवान श्रीकृष्ण का रोल निभाया था।नितीश भारद्वाज ने महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने को लेकर कई खुलासे किये हैं। इस किरदार के बारे में बात करते हुए नितीश भारद्वाज ने बताया है कि, इस रोल के लिए 55 लोगों ने स्क्रीन टेस्ट दिया था। दिलचस्प बात यह है कि रवि चोपड़ा को लगता था कि भगवान कृष्ण का किरदार निभाने के लिए एक्टर की मुस्कान सबसे महत्वपूर्ण है।शो के लिए स्क्रीन टेस्ट के दिनों को याद करते हुए नितीश भारद्वाज ने खुलासा किया कि उन्हें महाभारत में विदुर की भूमिका निभाने के लिए चुना गया था। हालांकि बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। नितीश भारद्वाज ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया है कि, मैं रवि चोपड़ा को जानता था और हम साथ में फिल्में भी कर चुके थे। जब मैंने रवि से पूछा, तो रवि ने कहा कि आप अभी 23-24 साल के हो और शो में विदुर कुछ एपिसोड के बाद बूढ़े हो जाएंगे। यह रोल आपके ऊपर सूट नहीं करेगा। उस समय मेरे पास कोई नौकरी नहीं थी। कुछ समय बाद मुझे एक बार फिर ऑफर मिला, लेकिन इस बार मुझे शो में नकुल के रोल के लिए लिया जा रहा था। मैंने इसे निभाने से मना कर दिया था क्योंकि मैं अभिमन्यु का किरदार निभाना चाहता था, इस बारे में जब मैंने रवि को बताया तो उन्होंने कहा कि वो इस बारे में सोचेंगे।हालांकि बाद में एक्टर नितीश भारद्वाज को कृष्ण का किरदार निभाने के लिए स्क्रीन टेस्ट पर बुलाया गया, जिसके लिए वो तैयार नहीं थे। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा, मैंने रवि से कहा कि कृष्ण की भूमिका के लिए आपको एक अनुभवी एक्टर की जरूरत है। इतना महान किरदार निभाने के लिए आप मुझे कैसे बोल सकते हैं? तब उन्होंने मुझसे कहा अगर आप एक अच्छा रोल निभाना चाहते हैं तो इसके लिए स्क्रीन टेस्ट दो। तब मैंने स्क्रीन टेस्ट दिया और मुझे इसके लिए चुन लिया गया।----
- मुंबई। अभिनेता रंजीत चौधरी का निधन हो गया है। 15 अप्रैल को उन्होंने आखिरी सांस ली। वो 64 साल के थे। रंजीत चौधरी मशहूर अभिनेत्री पर्ल पद्मसी के बेटे थे।पहली शादी के बाद पर्ल पद्मसी को रंजीत और रोहिनी दो बच्चे हुए थे। अभिनेता रंजीत चौधरी के निधन की पुष्टि उनकी सौतेली बहन रैल पद्मसी ने की। रैल पद्मसी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। रैल ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं आपको जानकारी देना चाहती हूं कि कल रंजीत चौधरी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।रंजीत चौधरी का निधन किस कारण हुआ है, इसे लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद रंजीत चौधरी ने हॉलीवुड की तरफ रुख किया। अभिनेता रंजीत चौधरी हॉलीवुड का भी जाना-पहचाना नाम हैं। अभिनेता के बॉलीवुड करिअर की बात करें तो, उन्होंने ने बासु चटर्जी की फिल्म खट्टा मीठा से एक्टिंग डेब्यू किया था। बासु चटर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वे अशोक कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद वो बातों-बातों में और खूबसूरत सहित कई सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदार में दिखाई दिए। उन्होंने तकरीबन 40 फिल्मों में काम किया है। इन सभी फिल्मों ने रंजीत चौधरी हल्के कॉमिक रोल में नजर आए। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा अभिनेता रंजीत टीवी सीरियल्स में भी दिखाई दे चुके हैं।रंजीत साल 1980 में अमेरिका चले गए थे। वहां उन्होंने कई अमेरिकी शोज में हिस्सा लिया। रिपोट्र्स के मुताबिक उन्होंने स्टीव कैरेल और जैना फिशर जैसे कलाकारों के साथ काम किया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक रंजीत ने दीपा मेहता की फिल्म सैम और मैं , का स्क्रीनप्ले भी लिखा था। दीपा मेहता की फिल्म के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में रंजीत का खास तौर पर जिक्र किया गया था।----
- पेरिस। कोरोना वायरस की वजह से कान्स फिल्म महोत्सव के आयोजकों का कहना है कि सिनेमा की दुनिया के, इस सबसे बड़े सालाना आयोजन का इस साल उसके वास्तविक रूप में आयोजन कर पाना मुश्किल है।आयोजकों ने यह भी कहा कि वह कान्स फिल्म महोत्सव के आयोजन के नए तरीके तलाश रहे हैं। आम तौर पर यह फिल्म महोत्सव मई के मध्य में होता है लेकिन इस साल इसकी तारीख बढ़ा कर पहले तो जून के आखिर में और फिर जुलाई के शुरू में की गई। बहरहाल, आयोजकों का कहना है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के यह कहने के बाद उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा कि सांस्कृतिक समारोह मध्य जुलाई के पहले आयोजित नहीं किए जा सकते। एक बयान में आयोजकों ने कहा यह अनुमान लगाना ही मुश्किल है कि इस साल फेस्टीवल द कान्स का उसके असली रूप में आयोजन हो पाएगा। उन्होंने कहा कि वे कान्स 2020 को आयोजित करने के लिए सभी आपात उपायों पर विचार कर रहे हैं।
- मुंबई। अभिनेता अजय देवगन ने बीते दिनों इस बात का ऐलान करके सबको चौंका दिया था कि वो साउथ की सुपरहिट फिल्म कैथी की हिन्दी रीमेक करने जा रहे हैं।हालांकि पहले इस फिल्म के साथ ऋतिक रोशन जैसे स्टार का नाम जुड़ रहा था लेकिन जब अजय देवगन ने इस बात पर मुहर लगाई कि वो इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगे तो सभी हैरान रह गए। एस.आर. प्रभु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि, हमें इस बात की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि कैथी के हिन्दी रीमेक में अजय देवगन नजर आएंगे। यह फिल्म 12 फरवरी 2021 को दिन रिलीज होगी।इस फिल्म को अजय देवगन के कजिन धर्मेंद्र शर्मा डायरेक्टर करते नजर आएंगे। सूत्र के अनुसार, लोकेश अभी दूसरी फिल्म में व्यस्त हैं, जिसके चलते अजय देवगन ने धर्मेंद्र शर्मा पर भरोसा किया है, जिनकी यह पहली फिल्म है। अजय देवगन इस फिल्म के माध्यम से एक नए टैलेंट को चांस देने जा रहे हैं। अजय देवगन ने तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर के वक्त भी ओम राउत पर भरोसा जताया था और उनकी भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया को भी एक नए डायरेक्टर ही बना रह हैं।धर्मेंद्र ने तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर की एडिटिंग की थी, जो अजय देवगन को काफी पसंद आई थी। इसी के चलते अजय देवगन ने धर्मेंद्र पर भरोसा जताते हुए उनकी फिल्म के लिए हां कह दिया है। बताया जा रहा है कि अजय देवगन इसका ऐलान कोरोना वायरस लॉकडाउन खत्म होते ही कर देंगे।---
- मुंबई। कलर्स टीवी के सुपरहिट टीवी शो वालिका वधू ने एक बार फिर टीवी पर दस्तक दे दी है। इस शो के रीटेलीकास्ट होने से फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।बालिका वधू के प्रसारण को लेकर अनूप सोनी ने सोशल मीडिया पर जनकारी दी है। अनूप सोनी ने ट्विटर पर सीरियल बालिका वधू की कई तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा है, बालिका वधू कलर्स पर कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आप इस टीवी शो को सोमवार से शुक्रवार शाम 6 बजे देख सकते हैं। इस आइकॉनिक शो का हिस्सा बनने का मुझे गर्व है।अनूप सोनी ने बालिका वधू ने भैरों धर्मवीर सिंह का किरदार निभाया था जो कि आनंदी के ससुर के रोल में हैं। बालिका वधू में अविका गौर और अविनाश मुखर्जी आनंदी और जगिया मुख्य के किरदारों में नजर आए थे जिनकी बचपन में ही शादी हो गई थी। वहीं प्रत्युषा बनर्जी और शशांक व्यास ने युवा आनंदी और जगिया का रोल निभाया था। इसके अलावा इस कहानी में सिद्धार्थ शुक्ला, स्मिता बंसल, सुरेखा सिकरी ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।आनंदी और जगिया की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया था। इस शो का लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बालिका वधू लगातार 8 साल तक टेलीकास्ट किया गया था। इस दौरान बालिका बधू के 2245 एपिसोड्स देखने को मिले थे। बालिका बधू ने टीआरपी के मामले में सभी टीवी शोज को पछाड़ दिया था। बालिका बधू एक बार फिर से टीवी पर दस्तक देने जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह शो फिर से टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर कर सकता है।--------------
- मुंबई। लॉकडाउन के बीच जहां फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी हस्तियां अपनी कुकिंग स्किल्स और वर्कआउट वीडियोज शेयर कर रही हैं तो वहीं जूही चावला ने कुछ ऐसा कर दिया है आप भी उनके मुरीद हो जाएंगे। जूही चावला ने अपनी कुछ फोटोज हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन फोटोज में वे अपने घर के गार्डन में ही टमाटर और मेथी के बीज बोती दिख रही है।जूही चावला की ये फोटोज आपको हैरान कर देंगी और आप सोचेंगे कि क्या ये 90 के दशक की ग्लैमरस अदाकारा ही है जिसकी खूबसूरती की चर्चा खूब होती थी। जूही चावला की ये फोटोज साबित करती हैं कि वो मॉर्डन होने के साथ-साथ काफी देसी भी है।जूही चावला की ये तस्वीरें साबित करती हैं कि वो जमीन से जुड़ी हुई हैं और उन्हें घर के काम करना काफी पसंद है। जूही चावला ने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर कर बता दिया है कि वो कैसे घर में ही खेती कर रही है।जूही चावला ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ये देखो...मेरा नया काम, मैं आज कल मेथी, कोठमीर और टमाटर उगा रही हूं... इसके बाद देखते हैं क्या उगता है... । इन तस्वीरों को जूही चावला के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
- मुंबई। भूषण कुमार की टी-सीरीज ने महा-मृत्युंजय मंत्र का एक नया वीडियो रिलीज किया है। महा-मृत्युंजय मंत्र को संगीतकार और गायक शेखर रवजियानी ने अपनी आवाज दी है।टी-सीरीज की ओर से महा-मृत्युंजय मंत्र का वीडियो रविवार शाम को जारी किया गया है। तब से लेकर अब तक इस वीडियो को 63 हजार से ज्यादा लोग सुन चुके हैं। यू ट्यूब पर इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा हैं। शेखर रवजियानी ने इस वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा है, संकट का ये समय बीत जाए इस कामना के साथ हमने इसे बनाया है। शेखर रवजियानी इससे पहले हनुमान चालिसा का भी अपना एक वीडियो जारी कर चुके हैं।
- मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बहुत से पुराने सीरियलों की टीवी पर वापसी हो रही है। दूरदर्शन में अब तक रामायण , महाभारत, बुनियाद, शक्तिमान, देख भाई देख जैसे पॉपुलर और क्लासिक शोज की वापसी हो चुकी है। अब शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर के हिट टीवी शो चला मुसद्दी ऑफिस-ऑफिस भी छोटे परदे पर लौट रहा है।यह शो सब टीवी पर आज शाम को 6 बजे और रात को 10 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसी आधिकारिक जानकारी चैनल ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।टीवी शो चला मुसद्दी ऑफिस-ऑफिस में पंकज कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। शो के दोबारा टेलीकास्ट होने की खबर पर देवेन भोजानी ने भी खुशी जाहिर की है। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में टीवी एक्टर देवेन भोजानी ने कहा, मैं इससे काफी खुश हूं, ये एक अच्छी फीलिंग है। ऑफिस ऑफिस फिर से टीवी पर आ रहा है। साल 2001 से 2002 के दौरान हमने इसे बनाया था। मुझे लगता है ये शो दर्शकों को उतना ही पसंद आएगा, जितना उस समय पसंद आया था।चला मुसद्दी ऑफिस-ऑफिस की कहानी पर बात करते हुए एक्टर ने बताया है कि, इसमें एक रिटायर आदमी भ्रष्टाचार ऑफिसर्स से अपना काम करवाने के लिए ऑफिस के चक्कर लगाता रहता है लेकिन ये भ्रष्ट ऑफिसर्स उसे टहलाते रहते हैं। ये कहानी उस वक्त भी रिलेटेबल थी और आज के दर्शक भी मुसद्दीलाल के दर्द को समझ पाएंगे। लॉकडाउन के दौरान दर्शकों को ये टीवी शो बहुत पसंद आएगा, मुझे ऐसी उम्मीद है। ऑफिस ऑफिस में पंकज कपूर और देवेन भोजानी के अलावा आसावरी जोशी, संजय मिश्रा और मनोज पहवा ने भी अहम किरदार निभाया था।----
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्ट्राग्राम में अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो इस समय काफी वायरल हो रही हैं। इसमें वे खूबसूरत लहंगे में सजी नवाब खानदान की बहू नजर आ रही हैं। क्या आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि करीना कपूर खान ने अपनी शादी के लहंगे पर कितना खर्च किया होगा?करीना कपूर बॉलीवुड में उन कलाकारों में से हैं, जो अपने महंगे बैग और कपड़ों की वजह से भी जानी जाती हैं। विभिन्न मौके पर करीना काफी महंगे कपड़े खरीदना पसंद करती हैं। उनके पास महंगे कपड़ों और बैग का व्यापक संग्रह है। ऐसे में अपने जीवन के खास दिन में पहनने के लिए उन्होंने कितना खर्च किया होगा?हाल ही में करीना की शादी की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई। चूंकि यह इतने दिनों से ट्रेंड कर रहा था, तो हमने करीना कपूर खान की खूबसूरत लहंगे की कीमत खोजने का प्रयास किया। तो हम बता दें कि इसकी कीमत थी 50 लाख रुपए। इसे बॉलीवुड के जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया था। पर हम ये भी स्पष्ट कर दें कि विशेष अवसरों पर ही करीना अपने कपड़ों पर मोटी रकम खर्च करना पसंद करती हैं।जहां तक सैफ और करीना की प्रेम कहानी की बात है, तो शुरू में अभिनेत्री पटौदी के नवाब से शादी करने के लिए उत्सुक नहीं थी। आज वे एक सफल शादीशुदा जिदंगी बिता रहे हैं। उनका तीन साल का एक बेटा है तैमूर अली खान।--
- मुंबई। रामानंद सागर का लोकप्रिय सीरियल रामायण एक बार फिर टीवी पर लौटा है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इसके हर कलाकार एक बार फिर लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गए हैं। इन्हीं में एक हैं भरत का रोल करने वाले संजय जोग।अफसोस की बात है कि सीरियल की सफलता एक बार फिर देखने के लिए संजय जोग अब इस दुनिया में नहीं हैं। आज वे यदि जीवित होते तो सीरियल के पुन:प्रसारण और उसकी लोकप्रियता देखकर काफी खुश होते। 27 नवंबर 1995 को लीवर फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई। अपने दौर में उन्होंने काफी सफल काम किया , लेकिन जब उनका निधन हुआ, तो बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी हुई थी।,सरल स्वभाव और अपनी झील सी बड़ी-बड़ी आंखों के कारण उनका व्यक्त्वि अलग ही नजर आता था। उनकी इसी खासियत ने उन्हें रामानंद सागर को प्रभावित किया था और उन्हें रामायण सीरियल में काम करने का मौका मिला था। इस रोल ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया था।लोगों को आज भी याद है वो सीन जब भगवान राम के वनवास के बाद आंखों में आंसू और सिर पर खड़ाऊ लेकर संजय जोग भरत बनकर चले थे, तो देखने वालों की आंखें भर आई थीं।24 सितंबर 1955 को नागपुर में जन्मे संजय जोग ने 80 के दशक में 50 से अधिक मराठी, गुजराती और हिन्दी फिल्मों में काम किया। पुणे में कॉलेज की पढ़ाई करने के दौरान उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे अभिनय के क्षेत्र में जाएंगे। फिर किस्मत ने पलटा खाया और उन्होंने अभिनय का कोर्स किया। .उन्हें एक मराठी फिल्म में हीरो का रोल भी मिल गया। फिल्म का नाम था सापला, पर यह फिल्म फ्लॅाप हो गई। निराश होकर संजय जोग नागपुर लौट आए और खेती करने लगे। खेती के काम से ही एक बार मुंबई आए तो उन्हें एक और मराठी फिल्म करने का प्रस्ताव मिल गया। यह फिल्म थी जिद्द। फिल्म सुपरहिट रही और फिर संजय जोग ने मुंबई में ही रहना शुरू कर दिया। फिर उन्हें अनिल कपूर के साथ जिगरवाला फिल्म मिल गई। उसके बाद उन्होंने कई और हिन्दी फिल्मोंंं में काम किया।संजय ने गुजराती फिल्म माया बाजार में अभिमन्यु का किरदार निभाया था। उस फिल्म में उनके मेकअप मैन थे गोपाल दादा। रामानंद सागर के सीरियल रामायण में गोपाल दादा ही मेकअप मैन थे। उन्हीं ने रामानंद सागर को संजय जोग का नाम सुझाया, लेकिन उन्हें रामानंद सागर ने लक्ष्मण के किरदार का प्रस्ताव दिया। लेकिन संजय जोग उस वक्त कुछ फिल्में भी कर रहे थे, इसलिए उन्होंने ज्यादा डेट्स देने में असमर्थता जाहिर की। फिर रामानंद सागर ने उन्हें भरत के रोल का प्रस्ताव दे दिया जिसे संजय मना नहीं कर पाए। संजय भले ही अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय थे, लेकिन उनका मन खेती किसानी में ही रमता था। वे चाहते थे कि पुणे में जमीन खरीदकर खेती करें, लेकिन जिदंगी ने उनका साथ नहीं दिया।आज संजय जोग के परिवार में पत्नी नीता के अलावा दो बच्चे हैं रंजीत और नताशा। रंजीत मराठी फिल्मों के जाने-माने एक्टर हैं।0----
- मुंबई। इस समय देश में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से सभी घर के अंदर ही हैं। फिल्म और टेली सीरियलों की शूटिंग भी बंद है। ऐसे में लोग अपने घरों में नेटफिलिक्स, अमेजन, एम.एक्स.प्लेयर और जी5 जैसे डिजिटल प्लेटफॉम्र्स पर वेब सीरीज और फिल्मों का मजा ले रहे हैं।ओरमैक्स मीडिया ने अपनी ताजा रिसर्च के माध्यम से यह पता लगाया है कि बीते हफ्ते दर्शकों ने डिजिटल पोर्टल्स पर किन-किन शोज या फिल्मों को सबसे ज्यादा देखा है। इस रिसर्च में अमेजन प्राइम के हालिया रिलीज शो पंचायत ने नम्बर 1 की जगह हासिल की है। आइए आपको बताते हैं कि दर्शकों ने किन-किन 10 शोज को सबसे ज्यादा पसंद किया है-1. पंचायत (अमेजन प्राइम वीडियो)2. स्पेशल ऑप्स (हॉटस्टार)3. मनी हाइस्ट सीजन 4 (नेटफिलिक्स)4. फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 2 (अमेजन प्राइम वीडियो)5. शी (नेटफिलिक्स)6. भौकाल (एम.एक्स. प्लेयर)7. एक्सट्रैक्शन (नेटफिलिक्स)8. ट्रिपल एक्स सीजन 2 (ऑल्ट बालाजी)9. मस्का (नेटफिलिक्स)10. मेंटलहुड (जी5/ऑल्ट बालाजी)जहां तक फिल्मों की बात है, तो इस समय बॉलीवुड में बहुत सी फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है। इनमें सूर्यवंशी, फिल्म 83, कुली नं 1, राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई और लक्ष्मी बॉम्ब जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों की रिलीज आगे बढऩे से इस साल प्रदर्शित होने वाली दूसरी फिल्मों की रिलीज तारीखों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।---
- मुंबई। बॉलीवुड और टीवी स्टार पूरब कोहली की हालत अब ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक्टर पूरब कोहली ने हाल ही में इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ये जानकारी दी है। एक्टर ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए ये बताया है कि वो और उनका पूरा परिवार अब ठीक है और इस खतरनाक बीमारी के चंगुल से निकल चुका है।बीते दिनों ही ये खबर सामने आई थी कि एक्टर पूरब कोहली अपनी पत्नी और बच्चों समेत कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं। इसकी जानकारी पूरब कोहली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी थी। लेकिन अब एक्टर ने ठीक होने की जानकारी देते हुए फैंस को राहत की सांस दी है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा है, आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया, मुझे और मेरे परिवार को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं देने के लिए। हमें वाकई ये प्यार पाकर बहुत साहस मिला और अब मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से ठीक है। इसके साथ ही एक्टर ने ये भी बताया है कि किस तरह से इस बीमारी से बचा जा सकता है। हालांकि उन्होंने साथ ही ये भी सचेत किया कि इस दौरान पूरी तरह से सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें।पूरब कोहली फिल्मी दुनिया का जाना-माना नाम है और रॉक ऑन 2, टाइपराइटर, एयरलिफ्ट जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हंै। पूरब कोहली ने इससे पहले इंस्टाग्राम पोस्ट से ही बताया था कि उनके पारिवार को कोरोना वायरस हुआ है। उन्होंने बताया था कि ये बीमारी उनकी बेटी इनाया को सबसे पहले हुई थी, उसके बाद उनकी पत्नी लूसी, फिर उन्हें खुद और फिर उनके बेटे ओसेन को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था। पूरब ने ये भी बताया था कि वे गर्म पानी, हल्दी, शहद और अदरक के पेस्ट जैसे घरेलू नुस्खों से इलाज कर रहे हैं। साथ ही डॉक्टरों की सलाह भी ले रहे हैं।---
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जब से भारत में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगाया गया है, तब से वो लगातार वीडियो शेयर करके लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने आज भी एक वीडियो शेयर कर बताया कि वो कोरोना वायरस से दो-दो हाथ कर रहे बहादुरों के लिए क्या कर रहे हैं ?अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा है, दोस्तों कल मेरी बात मुंबई पुलिस के अफसर से हुई जो मेरा दोस्त है। वो कह रहा था कि कमाल है न अक्षय आप लोग अपने घरों से बाहर आने से डर रहे हैं और हम अपने घर जाने से डर रहे हैं। हम बाहर रहते हैं, और इतने लोगों से मिलते हैं। हमें डर लगा रहता है कि कहीं हम इस बीमारी को अपने घर न ले जाएं। हम सभी लोग सेफ रहे इसलिए कितने ही लोग दिन रात काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि एक आर्मी है जो 24 घंटे काम कर रही है ताकि हमारे घरवाले सुरक्षित रहे और हम लोग क्या कर रहे हैं ? घर बैठकर फिल्में देख रहे हैं, वेब सीरीज देख रहे हैं ? यार इन लोगों के लिए दिल से थैंक यू तो बनता है।अक्षय कुमार ने इस वीडियो के बाद एक ट्वीट और शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे बहादुरों को सलाम किया है और अपने फैंस को भी ऐसे लोगों को थैंक यू कहने के लिए प्रेरित किया है। अक्षय कुमार की इस मुहिम के साथ मौनी रॉय, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, मनीष पॉल,गुरमीत सिंह, बिपाशा बसु , करीना कपूर, सोनम कपूर, जैसे कलाकार और आम जन भी बड़ी संख्या में जुड़ चुके हैं।-----
- मुंबई। रामानंद सागर के सीरियल रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले अभिनेता श्याम सुंदर कलानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका निधन 6 अप्रैल को मुंबई के निकट कालका में हुआ। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।रिपोट्र्स के मुताबिक श्याम सुंदर कलानी ने अपने एक्टिंग करिअर की शुरुआत रामायण से ही की थी। हालांकि इसके बाद उन्हें अधिक काम नहीं मिला।उनके निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स श्याम को श्रद्धांजिल दे रहे हैं। वहीं रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने भी श्याम सुंदर को श्रद्धांजलि दी है। वहीं रावण का रोल करने वाले अरविंद त्रिवेदी ने भी श्याम सुंदर के निधन पर शोक जताया है।
- मुंबई। रामानंद सागर के लोकप्रिय सीरियल रामायण का प्रसारण एक बार फिर दूरदर्शन पर किया जा रहा है। सीरियल के कलाकारों को लोग आज भी याद करते हैं। इन्हीं में एक हैं बाल धुरी और जयश्री गड़कर, जिन्होंने रामायण सीरियल में राजा दशरथ और माता कौशल्या का किरदार निभाया था। असल जिंदगी में भी दोनों पति- पत्नी हैं और सीरियल में उनकी बॉन्डिंग काफी बेहतरीन थी।हालांकि सीरियल की सफलता को फिर से देखने के लिए जयश्री गड़कर अब इस दुनिया में नहीं हैं। जयश्री गड़कर लोकप्रिय अभिनेत्री रही हैं और उन्होंने हिन्दी और मराठी फिल्मों में सफलता की एक लंबी पारी खेली है। 1950 से 1980 के दौर में उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया। दोनों पति- पत्नी मराठी थियेटर के मंजे हुए कलाकार रहे हैं। रामानंद सागर के सीरियल रामायण ने उन्हें और भी लोकप्रिय बना दिया था। जयश्री गडकर का निधन 29 अगस्त 2008 को हुआ।वहीं 1944 में महाराष्ट्र में ही पैदा हुए बाल धुरी को बचपन से ही अभिनय का शौक था। उन्होंने पहले थियेटर में काम किया और फिर मराठी फिल्मों में भी काफी नाम कमाया। बाल धुरी का असली नाम भैयूजी है, लेकिन घर में सब लोग बाल कहकर पुकारते थे, इसलिए उन्होंने अपना नाम ही बाल धुरी रख लिया। कहा जाता है कि सीरियल रामायण के प्रसारण के बाद बाल धुरी और जयश्री दोनों की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी। दोनों जहां भी जाते, लोग उन्हें राजा दशरथ और मां कौशल्या कहकर पुकारते थे। बाल धुरी बताते हैं कि पहले घरवाले उनके अभिनय कॅरिअर के खिलाफ थे, लेकिन रामायण सीरियल ने उनकी सोच बदल कर रख दी थी। बाल धुरी एक इंजीनियरिंग थे और एक अच्छी नौकरी भी कर रहे थे। उन्होंने नौकरी को अलविदा कहा और अभिनय को कॅरिअर बना लिया। उन्हें पहली बार मराठी फिल्म देवाचिए द्वारी में काम करने का मौका मिला।रामानंद सागर जब रामायण के पात्रों का चयन कर रहे थे, तब माता कौशल्या के रोल के लिए उनके दिमाग में एक ही नाम था और वो थीं जयश्री गडकर। जयश्री जब सीरियल के सिलसिले में रामानंद सागर से मिलने के लिए उनके दफ्तर गईं, तो पति बाल धुरी भी उनके साथ थे। रामानंद सागर ने पहली बार बाल धुरी को तभी देखा था। उसी वक्त रामानंद सागर ने उन्हें मेघनाद का रोल ऑफर कर दिया। लेकिन बाल धुरी ने राजा दशरथ का रोल मांग लिया। बताते हैं कि उनकी इस डिमांड को सुनकर रामानंद सागर आश्चर्य में पड़ गए थे, क्योंकि राजा दशरथ का रोल काफी छोटा था और कुछ ही एपिसोड में वह खत्म हो जाने वाला था।आखिरकार रामानंद सागर ने उन्हें मनचाहा रोल दे दिया और सभी जानते हैं कि इस रोल के साथ बाल धुरी ने पूरा न्याय किया। हालांकि सीरियल के एक सीन को लेकर बाल धुरी और जयश्री गड़कर के बीच वैचारिक मतभेद हुआ। दरअसल राजा दशरथ के निधन के बाद उन्हें चिता पर लिटाया जाता है। बताया जाता है कि जयश्री ने तब इस सीन के लिए मना कर दिया था। लेकिन फिर बाल धुरी ने उन्हें मना लिया और यह आखिरी सीन भी पति-पत्नी ने बखूबी निभाया। बाल धुरी अब 76 साल के हो चुके हैं। वे भले ही अब रंगमंच में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन मराठी फिल्मों में अब भी काम कर रहे हैं।------
- मुंबई। अभिनेत्री जया बच्चन आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं। हालांकि लाउकडाइन के चलते वो इस बार अपने परिवार से दूर हैं और दिल्ली में फंसी हुई हैं। ऐसे में वे इस बार अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन नहीं मना पाएंगी।जया बॉलीवुड की उन गिने चुने सितारों में से एक हैं जिनका एक भरा पूरा परिवार है। पति अमिताभ बच्चन , बेटा-बहू अभिषेक बच्चन , ऐश्वर्या राय और पोती आराध्य, बेटी श्वेता और उनके बच्चे। बेटी नंदा और उनके बच्चे श्वेता नवेली नंदा और अगस्तय नंदा भी जया बच्चन के दिल के टुकड़े है। इसीलिए घर में होने वाला हर छोटा-मोटा कार्यक्रम और त्यौहार जया परिवार के साथ धूमधाम से मनाती हंै।जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने काफी जल्दबाजी में शादी रचाई थी। अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। वह साल 1973 से जया को डेट कर रहे थे। दोनों के बीच बॉन्डिंग फिल्म जंजीर और शोले के सेट पर शुरू हुई थी और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे शूटिंग के दौरान ही उन्हें इस बात का ऐहसास हुआ कि केवल अमिताभ ही ऐसे हैं जो उन पर हुक्म चला सकते हैं। हालांकि ये लव एट फस्र्ट साइट नहीं था लेकिन फिर भी दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती गई और प्यार हो गया। इन दोनों के बीच फिल्म जंजीर की शूटिंग के दौरान प्यार परवान चढ़ा था। अपनी इस फिल्म की सफलता के बाद जब दोनों ने साथ घूमने का प्लान बनाया तो अमिताभ बच्चन केर महान साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन और उनकी माता तेजी बच्चन नहीं चाहते थे कि दोनों शादी से पहले साथ घूमने जाए। इसी वजह से दोनों के दबाव के चलते अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को जल्दबाजी में शादी करनी पड़ी।जया बच्चन और अमिताभ बच्चन शादी के बाद लंदन जाने के लिए काफी उत्सुक थे। यही वजह है कि शादी के अगले दिन ही दोनों लंदन के लिए रवाना हो गए। ब्लॉग में अपनी शादी के दिन का किस्सा सुनाते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया था कि, मैं शादी के दिन एक इंडियन दुल्हे की तरह तैयार हुआ था। मैं अपनी कार ड्राइव करते हुए शादी के वेन्यू तक जाना चाहता था। मेरे ड्राइवर ने मुझे ऐसा नहीं करने दिया। मुझे घोड़ी चढऩे का मौका नहीं मिला। जहां उनकी शादी हुई वो एक किराए का मकान था। यहां तक कि एक्टर ने अपने उस घर का पता बताते हुए कहा था कि पड़ोसी जल्दबाजी में शादी में शरीक होने आए थे और बेहद फुर्ती से दोनों मिस्टर एंड मिसेज बच्चन बन गए।फिल्मों में सक्रिय रहते हुए जया ने नौ फिल्म फेयर पुरस्कार जीते, जिसमें तीन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और तीन सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार शामिल हैं। फिल्म शोले के दौरान जया प्रेगनेंट थीं। उस वक्त श्वेता होने वाली थी। जया जब फिल्म सिलसिला में काम कर रही थीं, तब इनकी छोटी सी बेटी श्वेता ने कहा कि आप हमारे साथ घर पर क्यों नहीं रहती? काम सिर्फ पापा को करने दीजिए। इस बात ने जया को हिला कर रख दिया। तभी उन्होंने फैसला किया कि अब वे फिल्मों में काम नहीं करेंगी। और उसके बाद जया ने फिल्मों से किनारा कर लिया। हालांकि बाद में उन्होंने कुछ और फिल्में की।---
- मुंबई। देश में इस समय लॉकडाउन जारी है। पूरे देश में इसका असर भी देखा जा रहा है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग हैं जो स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। ऐसे ही लोगों को समझाने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियों ने हाथ मिलाया है। देश के कई स्टार्स ने एकजुट होकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। इस शॉर्ट फिल्म में बॉलीवुड ही नहीं, टॉलीवुड और दूसरे राज्यों के सिनेमाई सितारे भी एक साथ दिख रहे हैं।इस वीडियो के सूत्रधार हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन , जिनके खोए चश्मे को ढूंढने का जिम्मा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट से लेकर चिरंजीवी और रजनीकांत तक ने उठा लिया है। इस वीडियो को अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर भी किया है। एक बेहद शानदार कॉन्सेप्ट पर बने इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ रजनीकांत , चिरंजीवी, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में एक्टर्स अपने ही अंदाज में सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज रहे हैं। सोनी टीवी ने इस 4 मिनट के वीडियो को साझा करते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ एक नई मुहिम की शुरुआत की है, जिसमें पूरा सिनेमाजगत एक साथ खड़ा नजर आ रहा है।अमिताभ बच्चन की इस शॉर्ट फिल्म का नाम फैमिली रखा गया है, जिसमें बिग बी के खोए चश्मे को पूरा बॉलीवुड ढूंढ रहा है। चश्मा ढूंढते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को ये आश्वासन दिया है कि घबराने की जरुरत नहीं है... ये समय जल्द ही बीत जाएगा। वीडियो के आखिर में अमिताभ ने इस बात का खुलासा भी किया कि सब सितारों ने अपने अपने घरों पर इस वीडियो की शूटिंग की है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा सके।वीडियो के अंत में अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस की मार झेल रहे गरीब मजदूरों के बारे में भी बात की है। अमिताभ बच्चन ने फैंस से अपनी शॉर्ट फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखने और शेयर करने के बात कही क्योंकि इस वीडियो के जरिए बॉलीवुड फंड जमा कर रहा है। इस फंड का इस्तेमाल मजूदरों के लिए किया जाएगा।---
- मुंबई। इन दिनों दूरदर्शन पर पॉपुलर टीवी शो रामायण का करीब 30 साल बाद फिर से प्रसारण किया जा रहा है। इस टीवी शो को लेकर दर्शकों में काफी उत्साहित दिखाई दे रहा है। रामानंद सागर के पौराणिक धारावाहिक रामायण ने तीन दशक बाद भी टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सीरियल में दारा सिंह ने हनुमान का रोल निभाया था।इस बीच दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने अपने पिता की अंतिम इच्छा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 'उनके पिता अपनी जिंदगी के आखिरी समय में रामायण को दोबारा देखना चाहते थे। दारा सिंह ने रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था। उनका ये किरदार दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस किरदार से दारा सिंह को एक अलग पहचान मिली थी और घर- घर में वो काफी लोकप्रिय हो गए थे।विंदू ने अपने एक इंटरव्यू में रामायण सीरियल और उनके पिता दारा सिंह को लेकर बात करते हुए कहा उन्होंने अपने इस किरदार के चलते दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई थी। मेरे पिता ने अपने जीवन के अंतिम समय में रामायण को एक बार से देखने की इच्छा जताई थी। उन्होंने परिवार से बात करते हुए कहा था मैं एक बार फिर देखना चाहता हूं। वो जब रामयण सीरियल देखने बैठते थे तो एक बार में पांच एपिसोड्स देख लिया करते थे। विदू ने कहा- रामायण सीरियल देखना उनकी आखिरी इच्छा थी।---
- मुंबई। देश में लॉकडाउन के कारण रोज मजदूरी करने वाले लोगों पर काफी असर पड़ा है। ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इनकी मदद करने का फैसला लिया है। अमिताभ बच्चन ने 1 लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने की घोषणा की है।अमिताभ बच्चन बहुत जल्द ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे। इन दिहाड़ी मजदूरों को वो मासिक राशन मुहैया कराएंगे। अमिताभ बच्चन के इस बड़े कदम के बाद सोनी पिक्चर्स नेटवक्र्स इंडिया (एसपीएन) और कल्याण ज्वैलर्स ने उनकी सराहना की है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने बिग बी की तारीफ करते हुए लिखा है, इस समय हम सभी अभूतपूर्व स्थिति में हैं, श्रीमान बच्चन द्वारा की इस पहल का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और कल्याण ज्वैलर्स द्वारा समर्थन किया जाता है। इस मदद से देशभर में रह रहे एक लाख परिवारों के मासिक राशन के लिये वित्तपोषण किया जाएगा।मालूम हो कि अमिताभ बच्चन और सोनी पिक्चर्स नेटवक्र्स इंडिया (एसपीएन) का रिश्ता काफी पुराना है। अमिताभ बच्चन सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हैं। ये शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस शो को महानायक 2010 से होस्ट कर रहे हैं। खैर बात अगर अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्मों की करें तो वो बहुत जल्द ब्रह्मास्त्र और गुलाबो सिताबों में दिखाई देंगे। जहां ब्रह्मास्त्र एक सुपरहीरो फिल्म है, वहीं गुलाबो सिताबो एक आम आदमी की जिंदगी स्क्रीन पर पेश करेगी।---
-
मुंबई। टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर ने भी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में आगे बढ़ते हुए अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्मस के वर्कर्स के लिए एक बड़ी रकम दान दी है। खुद टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए साझा की है।
एकता कपूर ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि वो अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के को-वर्कर्स के लिए अपने एक साल की सैलरी दान कर रही है। एकता कपूर ने बताया है कि उनकी सालाना सैलरी 2.5 करोड़ रुपये है, जिसे वो कोरोना वायरस के चलते 21 दिन के लॉकडाउन के चलते अपने कर्मियों को देकर मदद कर रही है।एकता कपूर ने पोस्ट में लिखा है, ये मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है कि मैं अपने बैनर जो कि बालाजी टेली फिल्मस के लिए काम करते हैं, उन रोजाना काम करने वाले और फ्रीलांस वर्कर्स की सहायता करुं। ये सभी इस वक्त किसी भी शूटिंग न होने के चलते गंभीर संकट में है और आगे भी इसके आसार जल्दी दिखाई नहीं देते। ऐसे में अपनी एक साल की सैलरी जो कि 2.5 करोड़ रुपये होती है बालाजी टेलीफिल्मस के को-वर्कर्स के लिए डोनेट कर रही हूं। जो लॉकडाउन के चलते बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। आगे जाने का सिर्फ एक रास्ता है कि हम साथ में आए। सुरक्षित रहे और स्वस्थ रहे।