- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। सुप्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन ने महान संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर दुख जताते हुए बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। वैश्विक स्तर पर संतूर को प्रसिद्धि दिलाने वाले प्रख्यात शास्त्रीय संगीतज्ञ 83 वर्षीय शर्मा का मंगलवार की सुबह यहां उनके पाली हिल स्थित आवास पर हृदयाघात से निधन हो गया। अमिताभ ने उनकी स्मृति में लिखा, ‘‘कश्मीर घाटी के विशेष वाद्य यंत्र संतूर का वादन करने वाले पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन हो गया है। उन्होंने मेरे लिए और अन्य कई लोगों के लिए फिल्म का संगीत तैयार किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘शिवकुमार जी....जो उत्कृष्ट स्तर का संतूर वादन करते थे, वह जो भी करते थे, उसमें अपना दिल और आत्मा उतार देते थे। अपनी इतनी प्रसिद्धि के बावजूद वह विनम्र थे।'' शिवकुमार शर्मा और बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया की जोड़ी ‘शिव-हरि' के नाम से मशहूर रही है। दोनों ने 1981 में अमिताभ अभिनीत ‘सिलसिला' से संगीत संयोजन के लिए साझेदारी शुरू की थी और उसके बाद ‘चांदनी' तथा ‘लम्हे' जैसी फिल्मों के लिए कर्णप्रिय धुन तैयार कीं। फिल्मों के लिए उनका संगीत ‘सिलसिला' से शुरू होकर शाहरुख अभिनीत ‘डर' तक चला। शर्मा की पार्थिव देह को बुधवार को जूहू स्थित अभिजीत सहकारी आवास समिति में ‘अंतिम दर्शन' के लिए लाया गया जहां अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन, चौरसिया, गीतकार जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी, संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित तथा गायिका इला अरुण आदि लोग पहुंचे।
- नयी दिल्ली। मनोरंजन की दुनिया में एक दशक बिताने और इस दौरान 18 फिल्मों में काम करने के बाद अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि वह अब अपने बुनियादी मूल्यों की ओर लौटकर अपने फिल्मी सफर का मूल्यांकन करने की कोशिश कर रहे हैं। अर्जुन का कहना है कि बीते 10 साल में फिल्म उद्योग जगत में अपने सफर के दौरान उन्होंने जो सीखा है उसके जरिए वह अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास को फिर से परिभाषित करने की कोशिश कर रहे हैं। अर्जुन ने 2012 में आई फिल्म 'इश्कजादे' से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो सुपर हिट साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘‘2 स्टेट्स'' और एक्शन फिल्म ‘‘गुंडे'' में दमदार अभिनय के जरिए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उसके बाद अर्जुन ने ‘‘की एंड का'', ‘‘मुबारकां'' और ‘‘संदीप और पिंकी फरार'' जैसी फिल्मों में भी काम किया। अर्जुन की ‘‘तेवर'', ‘‘नमस्ते इंग्लैंड'' और ‘‘पानीपत'' जैसी फिल्में असफल भी रहीं। अभिनेता का कहना है कि महामारी ने उन्हें थोड़ा रुककर अपने फिल्मी सफर के बारे में सोचने का समय दिया।
- मुंबई। अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे 'द ब्रोकन न्यूज' सीरीज के साथ डिजिटल मनोरंजन के क्षेत्र में अपने सफर की शुरुआत करेंगी। यह सीरीज डिजिटल मनोरंजन प्लेटफॉर्म (ओटीटी) जी5 पर प्रसारित होगी। 'द ब्रोकन न्यूज' 2018 की लोकप्रिय ब्रिटिश वेब सीरीज ‘प्रेस' का भारतीय रूपांतरण होगी। इसमें सोनाली के साथ जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 'द ब्रोकन न्यूज' का निर्देशन विनय वाइकुल करेंगे, जिन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘अरण्यक' का निर्देशन भी किया था। सोनाली बेंद्रे को ‘सरफरोश', ‘दिलजले' और ‘मेजर साब' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है। सोनाली आखिरी बार 2013 में अपराध की दुनिया पर बनी फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई ' में नजर आईं थीं। कैंसर को मात देने के बाद सोनाली ‘इंडियन आइडल' और‘इंडियाज गॉट टैलेंट' जैसे टेलीविजन शो में जज की भूमिका में नजर आ चुकी हैं। 'द ब्रोकन न्यूज' का निर्माण जी5 द्वारा बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से किया जाएगा।
-
नई दिल्ली| देश के हिंदी भाषी क्षेत्रों में दक्षिण भारतीय फिल्मों की बढ़ती हुई लोकप्रियता को लेकर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि वह इसे 'उत्तर बनाम दक्षिण' के नजरिए से नहीं देखते और कला क्षेत्र सृजनात्मकता के लिए जाना जाता है, जहां प्रतिस्पर्धा की अवधारणा नहीं होनी चाहिए। रणवीर सिंह ने कहा, ‘‘मैं कला क्षेत्र में 'उत्तर बनाम दक्षिण' के विषय को बेमानी मानता हूं और इसे इस नजरिए से कभी नहीं देखता। मेरे मुताबिक जीवन में बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं, जहां प्रतिस्पर्धा की भावना होना स्वाभाविक है। उदाहरण के तौर पर खेल के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा की भावना काफी प्रबल होती है। मैं कला के क्षेत्र में 'उत्तर बनाम दक्षिण' की बहस को खारिज करता हूं।'' रणवीर ने कहा, ‘‘एक कलाकार के तौर पर मैं अपने ईमान और सत्यनिष्ठा की पूरी ताकत के साथ रक्षा करता हूं और कला का क्षेत्र विषयपरकता के दायरे में आता है, जहां प्रतिस्पर्धा की भावना नहीं होनी चाहिए। मैं अपने सहयोगी और अन्य कलाकारों के साथ कभी प्रतिस्पर्धा नहीं करता। मैं बेहतर काम के लिए केवल अन्य कलाकारों की सराहना कर सकता हूं। मैं इसे 'उत्तर बनाम दक्षिण' के नजरिए से नहीं देखता। हम सभी फिल्मी कलाकार भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं।'' रणवीर के मुताबिक, भारत की मूल पहचान उसकी विविधता में है और वह उस पर गर्व करते हैं।
रणवीर ने कहा,‘‘ जब मैं कहीं विदेश जाता हूं और मैं लोगों से मिलता हूं तो उन्हें अपने काम और अपने देश की विविधता के बारे में बताता हूं, जो हमारी ताकत है। जनसांख्यिकी, भूगोल, भाषाओं, संस्कृतियों, व्यंजनों और अन्य चीजों को लेकर हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है। यह मेरे देश का वह पहलू है, जिस पर निश्चित रूप से मुझे बहुत गर्व है। इसलिए, हम सभी भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं।'' रणवीर ने ‘‘पुष्पा'' और ‘‘आरआरआर'' जैसी फिल्मों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें गर्व करना चाहिए कि हमारे देश में ऐसी शानदार फिल्में बनती हैं। - मुंबई. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने ओवर-द-टॉप (ओटीटी) मंच ‘अमेजन स्टूडियो' की आगामी वेब सीरीज ‘सिटाडेल' की शूटिंग शुरू कर दी है। प्रियंका ने ‘इंस्टाग्राम' पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘काम पर लौट आई हूं... #सिटाडेल।''‘सिटाडेल' का निर्माण इटली, भारत और मैक्सिको में स्थानीय निर्माण कंपनियां करेंगी। भारत में मशहूर सीरीज ‘द फैमिली मैन' के निर्देशक राज निदिमोरु और कृष्णा डीके इसके निर्माण का जिम्मा संभाल रहे हैं। इससे पहले, सोमवार को प्रियंका ने अपने प्रशंसकों को बताया था कि 100 से अधिक दिनों तक नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में रहने के बाद उनकी बेटी घर लौट आई है। प्रियंका और अमेरिकी गायक निक जोनस ने दिसंबर 2018 में शादी की थी। इस साल जनवरी में उन्होंने सरोगेसी के जरिये अपनी बेटी के जन्म की जानकारी साझा की थी।
-
नई दिल्ली|अभिनेता अक्षय कुमार, संगीतकार ए आर रहमान, फिल्मकार शेखर कपूर, अभिनेत्री पूजा हेगड़े उन फिल्मी हस्तियों में शामिल हैं, जो 75वें कान फिल्म महोत्सव के उद्घाटन वाले दिन भारतीय प्रतिनिधिमंडल के तहत ‘रेड कार्पेट' पर चलेंगी। पिछले हफ्ते, ‘मार्चे डू फिल्म्स' या कान फिल्म मार्केट में भारत को आधिकारिक ‘कंट्री ऑफ ऑनर' घोषित किया गया था। कान फिल्म महोत्सव के मौके पर इसका आयोजन किया जाता है। महोत्सव 17 मई से शुरू होने वाला है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 75वें कान फिल्म महोत्सव में ‘रेड कार्पेट' आयोजन भारतीय दर्शकों के लिए एक भव्य कार्यक्रम होगा। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कान में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। नामी लोक गायक मामे खान, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अदाकारा नयनतारा, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी, दो बार के ग्रैमी विजेता संगीतकार रिकी केज, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी भी प्रतिनिधिमंडल में होंगे। अभिनेता आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट'' 19 मई को प्रदर्शित की जाएगी। माधवन भी भारतीय प्रतिनिधिमंडल में होंगे। अदाकारा दीपिका पादुकोण कान फिल्म महोत्सव की आठ सदस्यीय प्रतियोगिता जूरी का हिस्सा हैं, जिसमें अदाकारा-फिल्म निर्माता रेबेका हॉल और ईरानी फिल्म निर्माता असगर फरहादी जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं। ‘कंट्री ऑफ ऑनर' का यह सम्मान ऐसे समय मिला है जब भारत अपनी आजादी का 75वां साल मना रहा है। भारत और फ्रांस भी इस साल अपने राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं और कान फिल्म महोत्सव के भी 75वें वर्ष हो रहे हैं। भारत ‘गोज टू कान सेक्शन' में भी पांच फिल्मों का प्रदर्शन करेगा।
- मुंबई. फिल्मकार रोहित शेट्टी की आगामी कॉमेडी फिल्म 'सर्कस' 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म महान लेखक विलियम शेक्सपियर के लोकप्रिय नाटक ‘‘द कॉमेडी ऑफ एरर्स'' पर आधारित है। यह नाटक दो जुड़वां भाइयों की जिंदगी पर आधारित है जो एक हादसे के बाद एक-दूसरे से बिछड़ जाते हैं। 'सर्कस' में पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज और वरुण शर्मा भी नजर आएंगे।रणवीर के साथ रोहित शेट्टी की यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों ‘‘सिंबा'' और ‘‘सूर्यवंशी'' में साथ काम कर चुके हैं। रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर फिल्म के रिलीज की तारीख की घोषणा की।रोहित ने लिखा, एक बार फिर से अपने दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने का समय आ गया है। 'गोलमाल' 16 साल पहले रिलीज हुई थी और उसके बाद आप लोगों ने मुझे जो प्यार दिया, मैं जो कुछ भी हूं उसी प्यार के कारण हूं। क्रिसमस के अवसर पर आप सभी लोगों और आप के परिवारों के लिए 'सर्कस' एक तोहफा है। क्योंकि 'सर्कस' में बहुत सारा 'गोलमाल' है।'' फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और व्रजेश हिरजी भी नजर आएंगे।
- मुंबई। अभिनेत्री दिशा पटानी अब नाग अश्विन की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के' में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। बहुभाषी साइंस-फिक्शन फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज के बैनर तले होगा। अभिनेत्री ने शनिवार देर रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के निर्माताओं द्वारा भेजे गए एक गिफ्ट हैंपर की तस्वीर साझा की। वैजयंती मूवीज द्वारा हस्ताक्षरित नोट में लिखा था, ‘‘प्रिय दिशा, ‘प्रोजेक्ट के' आपका स्वागत करता है। हम आपको फिल्म में पाकर रोमांचित हैं।'' ‘मलंग' और ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं पटानी ‘प्रोजेक्ट के' में एक दिलचस्प भूमिका निभाएंगी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार अश्विन को वर्ष 2018 की जीवनी आधारित फिल्म ‘महानती' के निर्देशन के लिए जाना जाता है। पटानी इसके बाद ‘एक विलेन रिटर्न्स', ‘योद्धा' और ‘केटीना' में नजर आएंगी।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार किम शर्मा लंबे वक्त से टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में है। इस स्टार कपल ने बीते साल ही एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते पर आधिकारिक मोहर लगा दी थी। तभी से इन दोनों सितारों की शादी को लेकर फैंस को भी इंतजार है। रिपोट्र्स हैं कि ये कपल जल्दी ही शादी की तैयारी में है। जिसकी वजह से इनकी शादी की खबरें फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।रिपोर्ट की मानें तो किम शर्मा और लिएंडर पेस अपने रिश्ते को नया नाम देने की तैयारी में जुट गए हैं। इस स्टार कपल के पैरेंट्स ने भी इनके रिश्ते को मंजूरी दे दी है। जिसके सिलसिले में ही लिएंडर पेस के माता-पिता मुंबई भी पहुंचे थे। जहां वो अदाकारा किम शर्मा और उनके घरवालों से भी मिले। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्टार के परिजनों ने इस मीटिंग में इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद दोनों परिवारों ने मिलकर कोर्ट मैरिज करने की प्लानिंग की है।बता दें कि लिएंडर पेस की उम्र 48 साल की है। जबकि अदाकारा किम शर्मा भी 42 साल की हैं। लिएंडर पेस के साथ अदाकारा किम शर्मा की ये दूसरी शादी होगी। जबकि लिएंडर पेस ने अभी तक शादी नहीं की है। वो संजय दत्त की पूर्व पत्नी रिहा पिल्लई के साथ लंबे वक्त तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे। जिससे उनके एक बेटी अजन्या पेस है। किम शर्मा की पहली शादी बिजनेसमैन अली पुंजानी से साल 2010 में हुई थी। हालांकि ये रिश्ता चंद साल ही टिक सका और साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था।
- मुंबई। सुपरस्टार कमल हासन लंबे वक्त से एक अदद हिट फिल्म की तलाश में हैं। कमल हासन इन दिनों फिल्म विक्रम की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को मास्टर फेम निर्देशक तमिल फिल्म इंडस्ट्री के टॉप निर्देशक लोकेश कनगराज बना रहे हैं। ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। जो भ्रष्टाचार पर आधारित है। फिल्म में कमल हासन के अलावा मास्टर के भवानी उर्फ विजय सेतुपति और पुष्पा के भैरों सिंह शेखावत उर्फ फहाद हासिल भी लीड रोल में है। जाहिर है कि ऐसे में इस फिल्म को लेकर अभी से ही खासी चर्चा है।इस बीच इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। सामने आ रही ताजा खबरों की मानें तो विक्रम के पोस्ट थियेट्रिकल डिजिटल अधिकार निर्माताओं ने एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को करोड़ों रुपये में बेच दिए हैं। फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी है। जिसके बाद ये फिल्म इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। ऐसे में अभी से ही इस फिल्म को खरीदने के लिए ओटीटी प्लेटफॉम्र्स के बीच तेजी दिखी। जिसके बाद कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल की इस फिल्म के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने सबसे पहले बाजी मारते हुए करीब 125 करोड़ रुपये में फिल्म के स्ट्रीमिंग अधिकार खरीद लिए हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये रकम सभी भाषाओं के लिए चुकाई गई है। कमल हासन, विजय सेतुपति औऱ फहाद फासिल की ये फिल्म भी एक पैन इंडिया रिलीज है। जिसे तमिल, तेलुगु के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किए जाने की तैयारी में है। फिल्म को मेकर्स 3 जून 2022 के दिन सिनेमाघर लेकर आने की तैयारी में है।
- मुंबई. अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीय फिल्म उद्योग में अपने करियर के 30 साल पूरे कर लिए हैं। अक्षय ने यह उपलब्धि हासिल करने के बाद अपने प्रशंसकों के प्रति विशेष आभार जताते हुए इस दौरान उन्हें प्यार देने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने अक्षय की इस उपलब्धि के मौके पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित उनकी आगामी फिल्म ‘‘पृथ्वीराज'' का एक नया पोस्टर जारी किया और उन्हें बधाई दी। यश राज फिल्म्स ने इस अवसर पर अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर अक्षय को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। वीडियो में अक्षय ‘‘पृथ्वीराज'' फिल्म का एक विशेष पोस्टर जारी करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद थे। अक्षय ने इस वीडियो में कहा, ‘‘मुझे यह पता भी नहीं था कि मैंने सिनेमा उद्योग में 30 साल पूरे कर लिए हैं। आदित्य चोपड़ा को यह उपहार देने के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे आज भी याद है कि मैंने अपना पहला शॉट ऊटी में दिया था, यह बॉब क्रिस्टो के साथ एक एक्शन शॉट था।'' अक्षय ने टि्वटर पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘‘सिनेमा जगत में तीस साल, इस दौरान आप सभी लोगों से बेहद प्यार मिला। जीवन की इस अद्भुत यात्रा के लिए धन्यवाद और तीन जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पृथ्वीराज के साथ इसे इतनी खूबसूरती से एक साथ जोड़ने के लिए यश राज फिल्म्स का विशेष आभार।'' अक्षय कुमार का वास्तविक नाम राजीव भाटिया है। उन्होंने निर्देशक राज सिप्पी की रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘‘सौगंध'' के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। ‘‘सौगंध'' 25 जनवरी 1991 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद अक्षय ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक्शन, कॉमेडी समेत कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई।
- मुंबई। सीरियल झांसी की रानी में काम कर चुकी अदाकारा कृतिका सेंगर बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में कृतिका सेंगर ने ऐलान किया था कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसी बीच कृतिका सेंगर ने अपनी शानदार मैटरनिटी फोटोशूट करवा डाला है। इस फोटोशूट में कृतिका सेंगर ने जमकर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। कुछ समय पहले ही कृतिका सेंगर ने सोशल मीडिया पर अपने इस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं।कृतिका सेंगर को अब नौवां महीना लग चुका है। आने वाले चंद दिनों में कृतिका सेंगर के घर नन्हें बालक की किलकारियां गूंजने वाली है। कृतिका सेंगर से पहले भारती सिंह और काजल अग्रवाल भी कुछ इसी अंदाज में मैटरनिटी फोटोशूट करवा चुकी हैं। तस्वीर में कृतिका सेंगर येलो कलर के रफल गाउन में पोज देती नजर आ रही हैं। जिसके साथ कृतिका सेंगर ने लाइट मेकअप करवाया है।सोशल मीडिया पर कृतिका सेंगर की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही फैंस कृतिका सेंगर को बधाई देने लगे हैं।बता दें कृतिका सेंगर शादी के 6 साल बाद मां बनने वाली हैं। अपनी लेट प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए कृतिका सेंगर ने बताया है कि कोरोना की वजह से उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए। कोरोना ठीक होने के बाद ही कृतिका सेंगर मां बनना चाहती थीं। कृतिका ने अभिनेता निकितन धीर से विवाह किया है।
-
मुंबई । अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी ने सोमवार को प्रशंसकों को बताया कि उनके पति एवं अभिनेता धर्मेंद्र अब ठीक हैं और अस्पताल से घर लौट आए हैं। धर्मेंद्र (86) ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को बताया था कि पीठ में दर्द के कारण उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। हेमा मालिनी ने सोमवार को धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करने के लिए शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं उन हजारों शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो धर्म जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। जी हां, वह कुछ दिनों के लिए अस्पताल में थे, लेकिन अब वह ठीक हैं और घर वापस आ गए हैं।'' उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछने के लिए आप सभी का धन्यवाद।इससे पहले एक अन्य ट्वीट में शादी की सालगिरह के मौके पर हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ तस्वीर साझा की थी। मथुरा से सांसद ने लिखा था, ‘‘ आज हमारी शादी की सालगिरह है। इन बीते वर्षों में मिले प्यार, हमारे प्यारे बच्चों और नाते-नातियों, हर जगह मौजूद हमारे शुभचिंतकों के लिए मैं भगवान को धन्यवाद करती हूं। मैं वास्तव में काफी सौभाग्यशाली महसूस करती हूं।'' हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने 1980 में शादी की थी। दोनों की दो बेटियां ईशा और अहाना हैं।धर्मेंद्र ने रविवार को जारी किए एक वीडियो में कहा था, ‘‘दोस्तों, ज्यादा फिक्र मत करो। मेरी पीठ में मांसपेशी में खिंचाव आ गया था इसलिए मुझे दो-चार दिनों के लिए अस्पताल में रहना पड़ा। यह मुश्किल भरा था। बहरहाल, मैं आपकी शुभकामनाओं, आशीर्वाद के साथ घर लौट आया हूं। इसलिए चिंता मत करिए। अब मैं ज्यादा ध्यान रखूंगा। आप सभी को प्यार।'' हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बन रही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है। इसमें वह जया बच्चन, शबाना आजमी, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगे।
-
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र सुर्खियों में छाए हुआ है। उनसे जुड़ी खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल 1 मई को बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत एकदम से खराब हो गई थी। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि धर्मेंद्र की तबीयत इन दिनों काफी खराब रहती है। अभी हाल में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें वो सहारा लेकर चलते हुए दिखे थे। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी तबीयत खराब है। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
धर्मेंद्र की उम्र अब 86 साल के पार हो गई है, इसके बीच उनकी तबीयत खराब होना फैंस को परेशान कर रहा है। इसी के चलते धर्मेंद्र ने अपने फैंस की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें वह अपनी सेहत की जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में धर्मेंद्र को पूरी तरह से ठीक देखा जा सकता है। इस वीडियो में वह अपने बैक पेन के बारे में फैंस को बताते हुए नजर आ रहे है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
धर्मेन्द्र काफी वर्षों से अपना ज्यादातर समय अपने फार्म हाउस पर ही बिताते हैं। यहां पर वे आर्गेनिक खेती कर रहे हैं। जिसकी फोटो अक्सर वे सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। -
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती उस समय काफी परेशान हो गए जब उनकी अस्पताल के बेड पर लेटे हुए एक तस्वीर वायरल हुई। इसके बाद फैंस तरह-तरह की कयासबाजी करने लगे। फिर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने पूरी सच्चाई बताई तो फैंस की जान में जान आई। मिमोह चक्रवर्ती ने अपने पिता मिथुन चक्रवर्ती का हेल्थ अपडेट दिया है।
मिमोह चक्रवर्ती ने बताया है कि उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती को किडनी में स्टोन होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब वह बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। मिमोह चक्रवर्ती ने ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर अस्पताल से वायरल तस्वीर उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती की ही है। मिथुन चक्रवर्ती के हेल्थ अपडेट सामने आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। ्र
बताते चलें कि बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी डॉ. अनुपम हाजरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर मिथुन चक्रवर्ती की फोटोज का एक कोलाज शेयर किया है। इसमें वह उनके साथ नजर आ रहे हैं और इन्हीं में से एक तस्वीर में मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। डॉ. अनुपम हाजरा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम मिथुन दा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'
---- - मुंबई. मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 2' के हिंदी रीमेक में अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री तब्बू के अलावा अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे। अजय और तब्बू इस फिल्म में प्रमुख किरदार निभा रहे हैं।तब्बू ने फिल्म में अक्षय के शामिल होने की खबर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ दृश्यम 2 में अहम किरदार के रूप में प्रतिभाशाली अभिनेता अक्षय खन्ना के शामिल होने पर बेहद खुशी हुई।'' अक्षय ‘दिल चाहता है', ‘हंगामा', ‘रेस' और ‘मॉम' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। ‘दृश्यम 2' में अक्षय के किरदार के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं दी गयी है। फिल्म के पहले संस्करण का निर्देशन दिवंगत निशिकांत कामत ने किया था। यह 2013 की मलयालम फिल्म दृश्यम का हिंदी रीमेक था।
- मुंबई. फिल्मकार रोहित शेट्टी और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने शनिवार को संयुक्त रूप से एलान किया कि वे मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया के जीवन पर आधारित फिल्म (बायोपिक) का निर्माण करने वाले हैं। आगामी फीचर फिल्म मारिया और उनके जीवन के अनुभवों पर आधारित होगी। शेट्टी ने कहा कि वह पुलिस अधिकारी की बहादुर व निडर यात्रा को पर्दे पर लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक फिल्म के कलाकार, निर्देशक और शीर्षक को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।वहीं, अपनी बायोपिक पर टिप्पणी करते हुए राकेश मारिया ने कहा कि “मेरी जीवन यात्रा को फिर से जीना रोमांचक है, खासकर तब जब इसे रोहित शेट्टी जैसे शानदार निर्देशक द्वारा निर्देशित किया जा रहा हो।'' मारिया (1981 बैच के आईपीएस अधिकारी) ने बतौर पुलिस उपायुक्त (यातायात) 1993 के मुंबई सिलसिलेवार धमाकों के मामले को सुलझाया था। इसके बाद वह मुंबई पुलिस के डीसीपी (अपराध) और फिर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) के पद पर नियुक्त हुए। वह 2014 में मुंबई के पुलिस आयुक्त और 2015 में होम गार्ड के महानिदेशक नियुक्त हुए और 2017 में सेवानिवृत्त हुए।
-
मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर की डिजिटल माध्यम पर पहली श्रृंखला “फर्जी” रिलीज होगी जिसका निर्देशन राज निदिमोरू और कृष्णा डी. के. ने किया है। प्राइम वीडियो ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। इस सीरीज को राज और डी. के. ने लिखा है जिन्होंने लोकप्रिय श्रृंखला “द फैमिली मैन” का लेखन किया था।
यहां प्राइम वीडियो की ओर से थ्रिलर-कॉमेडी सीरीज के शीर्षक और पहले ट्रेलर का खुलासा किया गया। “फर्जी” के सह लेखक सीता आर मेनन, सुमन कुमार और हुसैन दलाल हैं। कपूर ने कहा कि यह श्रृंखला उनके लिए उत्साहित करने वाली चुनौती थी। उन्होंने कहा, “मैंने अपने निर्देशकों राज और डी. के. से कहा ‘‘ मैं ओटीटी मंच पर पदार्पण करने के प्रति बेहद नर्वस हूं क्योंकि यह उससे एकदम भिन्न है जो हम फिल्मों में करते हैं। यह बिलकुल अलग माध्यम और मंच है। मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं हमेशा ऐसी चीज करना चाहता था जो मेरे लिए अलग हो। - लॉस एंजिलिस (अमेरिका) . फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून की 2009 की हिट फिल्म ‘अवतार' के बहुप्रतीक्षित सीक्वल का नाम ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर' होगा। फिल्म 14 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी।‘डेडलाइन' की खबर के अनुसार, लास वेगास में ‘सिनेमाकॉन कॉन्वोकेशन' के दौरान यह घोषणा की गई। कैमरून और निर्माता जॉन ने न्यूजीलैंड से ऑनलाइन माध्यम से सम्मेलन में शिरकत की। ऑस्कर विजेता फिल्मकार ने कहा, ‘‘ वह फिल्म को अंतिम रूप देने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।''कैमरून की 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार' को विश्वभर में काफी सराहा गया था। दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 2.8 अरब डॉलर से अधिक की कमाई की थी।
-
बेंगलुरु। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और बहुभाषी फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप के बीच ट्विटर पर ‘दोस्ताना बहस' देखने को मिली। बहस का विषय था, ‘‘हिंदी राष्ट्र भाषा है या नहीं।'' हालांकि सुदीप ने स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने जिस संदर्भ में बयान दिया था उसका मतलब पूरी तरह उससे अलग है, जो लोग समझ रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि उनकी मंशा किसी को उकसाने या ठेस पहुंचाने या कोई बहस शुरू करने की नहीं थी। बेंगलुरु में तीन दिन पहले फिल्म ‘‘केजीएफ-2'' की सफलता को लेकर आयोजित एक समारोह के दौरान कार्यक्रम के संचालक के एक बयान पर सुदीप ने कहा था ‘‘हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही।'' संचालक ने कहा था कि कन्नड़ फिल्म ‘‘केजीएफ-2'' का देशव्यापी असर देखने को मिला। इस पर सुदीप ने कहा, ‘‘आप ने कहा कि कन्नड़ फिल्म केजीएफ-2 का देशव्यापी प्रभाव रहा। लेकिन मुझे थोड़ा सुधार करने दीजिये, हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही।'' लेकिन इस पर अभिनेता अजय देवगन ने कहा, ‘‘किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है, तब आप अपनी मातृ भाषा में बनी फिल्म को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज कर रहे हैं। हिंदी थी, है और हमेशा हमारी मातृ भाषा और राष्ट्रभाषा रहेगी, जन गण मन।'' इस पर सुदीप ने जवाब दिया, ‘‘अजय देवगन सर, जिस संदर्भ में मैंने उक्त बयान दिया, मुझे लगता है कि वह पूरी तरह उससे अलग है, जिस रूप में यह आप तक पहुंचा। यह बयान किसी को ठेस पहुंचाने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिये नहीं दिया गया था।'' सुदीप ने आगे कहा कि वह देश की हर भाषा का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही उनसे (अजय देवगन से) मिलेंगे। इसके जवाब में देवगन ने ट्वीट किया,‘‘किच्चा सुदीप, आप मित्र हैं, गलतफहमी दूर करने के लिए धन्यवाद। मैं हमेशा से फिल्म उद्योग को एक समझता रहा हूं। हम हर भाषा का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हर व्यक्ति हमारी भाषा का भी सम्मान करे। शायद अनुवाद में कुछ गुम हो गया था।
- मुंबई. फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने बुधवार को घोषणा की है कि 'स्कैम' सीजन दो की शूटिंग शुरू हो गई है। यह 2003 के स्टंप पेपर घोटाले पर आधारित है जो अब्दुल करीम तेलगी ने किया था। इससे पहले ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' सीरीज़ आई थी जिसे आलोचकों ने सराहा था। यह हिंदी की पुस्तक ‘रिपोर्टर की डायरी' पर आधारित है जो एक पत्रकार संजय सिंह ने लिखी है। उन्हें घोटाले का पर्दाफाश करने का श्रेय दिया जाता है। मेहता ने इंस्टाग्राम पर सेट से ‘क्लैपबोर्ड' की तस्वीर साझा की। फिल्मकार ने फोटो को सीरीज़ के सदस्यों को टैग किया जिनमें निर्माता समीर नायर, कास्टिंग निदेशक मुकेश छाबड़ा और लेखक करण व्यास एवं किरण यदनयोपवीत शामिल हैं। ‘स्कैम: 2003' का निर्देशक तुषार हीरानंदानी, मेहता के साथ कर रहे हैं। सीरीज़ के निर्माता ‘अपलाउस एंटरटेंमेंट' एवं ‘स्टूडियोनेक्स्ट ' हैं। निर्माताओं ने पिछले साल सीरीज़ की घोषणा की थी और कहा था कि यह तेलगी के जीवन के ईर्दगिर्द होगी। कर्नाटक के खानपुर में जन्मा तेलगी स्टैंप पेपर घोटाले का मास्टरमांइड था जो कई राज्यों में फैला था और इसने देश को हिला दिया था। निर्माताओं ने अबतक दूसरे सीज़न में काम करने वाले कलाकारों के नाम का ऐलान नहीं किया है।
- मुंबई. अभिनेता आयुष शर्मा एक बार फिर सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आयेंगे । वह सलमान के साथ ‘कभी ईद कभी दिवाली' में दिखेंगे। निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। आयुष शर्मा सलमान की बहन अर्पिता खान के पति हैं। उन्होंने पहले ‘अंतिम द फाइनल ट्रूथ' में सलमान के साथ काम किया था। यह फिल्म 2021 में रिलीज़ हुई थी। आगामी फिल्म के निर्माता सलमान खान हैं और यह एक पारिवारिक ड्रामा है जिसके निर्देशक फरहाद समजी होंगे। उन्होंने ‘हाऊसफुल4' का भी निर्देशन किया था। शर्मा पर्दे पर मुख्य किरदार यानी सलमान के भाई की भूमिका निभाएंगे। शर्मा(31) ने एक बयान में कहा, ‘‘ मैं इस फिल्म में अपने सिनेमाई कौशल के साथ प्रयोग करने को लेकर उत्सुक हूं। रोमांटिक ड्रामा से लेकर एक्शन फिल्म तक में मैंने काम किया है और अब एक पारिवारिक ड्रामा कर रहा हूं।“ उन्होंने कहा, “मैं कभी भी अपने रचनात्मक आकर्षण को एक शैली में सीमित नहीं करना चाहता था और मेरा रचनात्मक कौशल हमेशा बहुमुखी और विविधता का प्रतिबिंब रहा है।” शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें लगातार दो फिल्मों में सलमान खान के साथ काम करने का "दुर्लभ मौका" मिलेगा। "कभी ईद कभी दिवाली" में पूजा हेगड़े और वेंकटेश भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के 2022 के अंत या अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है।
- मुंबई. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 2022 के कान फिल्म महोत्सव में प्रतियोगिता जूरी का हिस्सा होंगी। आयोजकों ने यह जानकारी दी। फ्रांसीसी अभिनेता विंसेंट लिंडन महोत्सव के 75वें संस्करण में जूरी का नेतृत्व करेंगे, जो 17 मई से 28 मई तक चलेगा। यह घोषणा महोत्सव के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मंगलवार देर शाम की गई। पादुकोण आठ सदस्यीय जूरी का हिस्सा हैं, जो 28 मई को समापन समारोह के दौरान पाल्मे डी'ओर के साथ प्रतिस्पर्धा में शामिल 21 फिल्मों में से एक को पुरस्कृत करेंगी। जूरी के अन्य सदस्यों में अभिनेता-फिल्म निर्माता रेबेका हॉल, स्वीडिश अभिनेता नूमी रैपेस, इतालवी अभिनेता-निर्देशक जैस्मीन ट्रिनका, ईरानी फिल्म निर्माता असगर फरहादी, फ्रांसीसी फिल्म निर्माता-अभिनेता लाड्ज ली, फिल्म निर्माता जेफ निकोल्स और नॉर्वे के निर्देशक-पटकथा लेखक जोआचिम ट्रायर शामिल हैं। महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में, लिंडन ने कहा कि जूरी ''भविष्य की फिल्मों के लिए सर्वोत्तम संभव का प्रयास करेगी।'' 36 वर्षीय पादुकोण इससे पहले दो साल तक जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव की चेयरपर्सन थीं।पादुकोण के पास परियोजनाओं की एक व्यस्त सूची है,जिसमें शाहरुख खान के नेतृत्व वाली ''पठान'', ऋतिक रोशन के साथ ''फाइटर'', प्रभास के साथ एक बिना शीर्षक वाली फिल्म और हॉलीवुड फिल्म ''द इंटर्न'' का हिंदी रीमेक शामिल है।
- लॉस एंजिलिस (अमेरिका). फिल्मकार जेजे अब्राम्स की निर्माण कम्पनी ‘बैड रॉबर्ट' के बैनर तले ‘हॉट व्हील्स' पर आधारित फिल्म का निर्माण किया जाएगा। ‘हॉट व्हील्स' एक मशहूर ‘टॉय कार' का ब्रांड है।‘वैराएटी' की खबर के अनुसार, फिल्म में 54 साल पुराने ब्रांड की सबसे शानदार, आधुनिक गाड़ियां, ‘मॉन्स्टर ट्रक' और मोटरसाइकिल दिखाई देंगी। फिल्म की कहानी से जुड़ी अन्य जानकारियां अभी साझा नहीं की गई है। ‘बैड रॉबर्ट' की प्रमुख हान्नाह मिंघेला ने कहा, ‘‘ ‘हॉट व्हील्स' के दुनियाभर में घर-घर में पहचाने जाने से पहले, यह इलियट हैंडलर का एक सपना था, जो अपने दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित घर के गैरेज में खिलौना (टॉय) कार बनाते थे। हम उसी कल्पना, जुनून और कुछ कर दिखाने के लिए जोखिम उठाने के जज़्बे को इस फिल्म में दिखाना चाहते हैं।
- नयी दिल्ली. स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा नेटफ्लिक्स ने एक ही सीजन में दो बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही से लेकर भारत की पहली महिला दमकलकर्मी तक देश की सात प्रेरक महिलाओं पर मंगलवार को लघु फिल्म जारी की। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा यहां सात महिला अग्रदूतों पर जारी की गई लघु फिल्म नेटफ्लिक्स के साथ मंत्रालय के सहयोग की शुरुआत भी करती है जिसके द्वारा महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण और सतत विकास जैसे विविध विषयों पर 'आजादी की अमृत कहानी' नामक लघु फिल्मों की एक श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा। ठाकुर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "नेटफ्लिक्स मंत्रालय के लिए दो मिनट की 25 से 30 लघु फिल्मों का निर्माण करेगा जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाएगा और दूरदर्शन नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।" संवाददाता सम्मेलन में ठाकुर के साथ नेटफ्लिक्स की वैश्विक टीवी प्रमुख बेला बजारिया भी मौजूद थीं।ठाकुर ने बजरिया से भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर लघु फिल्मों की संख्या 25-30 से बढ़ाकर 75 करने का भी आग्रह किया। मंत्री ने कहा, ‘‘मंत्रालय देश भर में पोस्ट-प्रोडक्शन, वीएफएक्स, एनीमेशन, संगीत कार्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर एक रचनात्मक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए भी नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर काम करेगा।'' मंगलवार को रिलीज हुईं लघु फिल्म सात महिला अग्रदूतों के बारे में हैं जिनमें उत्तराखंड में कोसी नदी के पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् बसंती देवी, माउंट एवरेस्ट को एक ही सीजन में दो बार फतह करने वाली दुनिया की पहली महिला अंशु जमसेनपा और भारत की पहली महिला दमकलकर्मी हर्षिनी कान्हेकर शामिल हैं। इनमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूनम नौटियाल भी शामिल हैं जिन्होंने उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मीलों पैदल चलकर सभी को टीका लगाया। उनके अलावा भारत में मिसाइल परियोजना का नेतृत्व करने वाली पहली महिला वैज्ञानिक टेसी थॉमस, भारत की पहली प्रतिस्पर्धी महिला स्टैंड-अप पैडलबोर्डर तन्वी जगदीश तथा एक हल्के विमान के जरिए अटलांटिक महासागर और प्रशांत महासागर को अकेले पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की एवं पहली महिला पायलट आरोही पंडित भी इन अग्रदूतों में शामिल हैं। बजरिया ने कहा, "भारत के लिए नेटफ्लिक्स की प्रतिबद्धता मजबूत है तथा इसमें वृद्धि हो रही है और हम देश की बेहतरीन कहानियों को खोजना एवं उन्हें दुनियाभर में साझा करना जारी रखेंगे।