- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। शाहरुख खान द्वारा मिस्र के एक ट्रेवेल एजेंट को हस्ताक्षरित तस्वीरें और पत्र भेजने के कुछ दिन बाद अमूल ने अभिनेता के इस कार्य की सराहना में अपने ताजा विज्ञापन में लिखा “परदेस में स्वदेस।” इस विज्ञापन में खान को अपने बंगले की एक बालकनी में खड़े होकर हाथ में हस्ताक्षरित चित्र लिए देखा जा सकता है। विज्ञापन में वह पिरामिड की पृष्ठभूमि में मिस्र के अपने प्रशंसक को देख रहे हैं। अमूल ने विज्ञापन को ट्वीट किया और जिस पर लिखा है “परदेस में स्वदेस।” गौरतलब है कि, अशोक विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर अश्विनी देशपांडे ने 31 दिसंबर को ट्विटर पर अपना अनुभव साझा किया था कि किस प्रकार उन्हें मिस्र में एक ट्रेवेल एजेंट को पैसे स्थानांतरित करने में कठिनाई हुई थी और वह व्यक्ति खुद बुकिंग करने के लिए तैयार हो गया था क्योंकि देशपांडे “शाहरुख खान के देश” से थीं और ट्रेवेल एजेंट को उन पर भरोसा था। देशपांडे ने ट्वीट किया था, “मैं बुकिंग कर दूंगा आप मुझे बाद में भुगतान कर दीजियेगा। मैं कहीं और से आए लोगों के लिए ऐसा नहीं करता लेकिन शाहरुख खान के लिए कुछ भी कर सकता हूं। और उसने कर दिया! शाहरुख खान बादशाह हैं।” यह ट्वीट वायरल हो चुका है और प्रोफेसर तथा उनके पति द्वारा एजेंट से मिलकर उसके साथ चित्र लेने के बाद, अब तक इस ट्वीट को 15 हजार से ज्यादा लाइक और तीन हजार रीट्वीट मिल चुके हैं। देशपांडे ने खान की फिल्म निर्माता कंपनी को टैग कर अनुरोध किया था कि वह मिस्र में स्थित अपने प्रशंसक की बेटी के लिए हस्ताक्षरित तस्वीर भेजें।
- मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को लगभग 15 साल पुराने अश्लीलता मामले में आरोप मुक्त कर दिया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि शिल्पा हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे के कृत्य की पीड़ित प्रतीत होती हैं। गेरे ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शिल्पा के गालों पर चुंबन लिया था, जिसके बाद दोनों के खिलाफ अश्लीलता का मामला दर्ज हुआ था। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट केतकी चव्हाण की अदालत ने शिल्पा को 18 जनवरी को इस मामले में आरोप मुक्त कर दिया। इस संबंध में विस्तृत आदेश सोमवार को उपलब्ध हुआ। शिल्पा और रिचर्ड ने 2007 में राजस्थान में एड्स के खिलाफ चलाए जा रहे एक जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान रिचर्ड ने मंच पर शिल्पा के गालों पर चुंबन ले लिया था, जिसे लेकर देशभर में काफी विरोध-प्रदर्शन हुए थे। शिल्पा और रिचर्ड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत अश्लीलता का मामला दर्ज किया गया था। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर 2017 में यह मामला राजस्थान की अदालत से मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया था। मुंबई की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि आरोपी शिल्पा शेट्टी मामले में आरोपी नंबर एक (रिचर्ड गेरे) के कथित कृत्य की शिकार थीं। शिकायत में लगाए गए किसी भी आरोप का एक भी बिंदु संतुष्ट नहीं करता है।' शिल्पा पर आरोप था कि जब रिचर्ड ने उनके गालों पर चुंबन लिया, तब उन्होंने इसका विरोध नहीं किया। अदालत ने अपने फैसले में कहा, ‘शिकायत में संलग्न कोई भी मीडिया रिपोर्ट साझा मंशा होने की बात प्रदर्शित नहीं करती। इससे वह किसी भी तरह से किसी अपराध की साजिशकर्ता या दोषी नहीं बनती हैं।
- मुंबई। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘बधाई दो' 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषण की। यह फिल्म 2018 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित ‘बधाई हो' का सीक्वल है, लेकिन इसका पहली फिल्म की कहानी से कोई लेनादेना नहीं है। फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है और इसकी कहानी सुमन अधिकारी तथा अक्षत घिल्डियाल ने लिखी है। निर्माण कम्पनी ‘जंगली पिक्चर्स' ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर और रिलीज की नई तारीख साझा की। आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘‘ प्यार के महीने में अतरंगी और सतरंगी की शादी का गवाह बने। बधाई दो का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। 11 फरवरी 2022 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'' निर्माताओं ने एक बयान में कहा कि फिल्म में असामान्य रिश्तों से जुड़े पहलुओं को ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स' शैली के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस कर्मी और भूमि पेडनेकर एक शारीरिक शिक्षा की शिक्षिका के किरदार में नजर आएंगी।
- मुंबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट श्रृंखला के दौरान खींची गई अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीर वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने लोगों से उनकी बेटी की तस्वीरें खींचने या प्रकाशित नहीं करने का अनुरोध किया है। अनुष्का और उनकी एक साल की बेटी कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए रविवार शाम को क्रिकेट मैदान में मौजूद थीं। मैच के प्रसारण के दौरान अनुष्का अपनी बेटी को गोद में लिए दिखाई दी थीं। वामिका का चेहरा पहली बार सार्वजनिक रूप से कैमरे पर दिखाई दिया। कैमरा कुछ सेकंड तक इन दोनों की ही ओर रहा। इस वीडियो के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर वायरल हो गए, जिनमें वामिका का चेहरा नजर आ रहा है। शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कैमरा उनकी ओर है।शर्मा ने लिखा, ‘‘नमस्कार दोस्तों, हमें पता चला कि कल स्टेडियम में हमारी बेटी की तस्वीरें ली गईं और इसके बाद व्यापक स्तर पर साझा की गईं। हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि यह अचानक हुआ और हमें पता नहीं था कि कैमरा हमारी ओर था।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले पर हमारा रुख और अनुरोध पुराना ही है। हमने जिन कारणों का पहले जिक्र किया था, यदि उन्हें ध्यान में रखकर वामिका की तस्वीरें खींची न जाएं/प्रकाशित न की जाएं, तो यह हमारे लिए वाकई सराहनीय होगा। धन्यवाद।'' दंपत्ति ने इससे पहले भी मीडिया से उनकी बेटी की तस्वीरें नहीं खींचने का अनुरोध किया था।
- बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने काफी कम वक्त में इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना ली है. आज लोग उन्हें सिर्फ सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी नहीं, बल्कि खुद उनके नाम और फिल्मों से भी जानते हैं. सारा अपने अभिनय के दम पर खुद को इंडस्ट्री में साबित कर चुकीं हैं.अब सारा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस की नाक पर चोट लगी थी. अब वह एक बार फिर से एक हादसे का शिकार हुई हैं. हालांकि सारा को कुछ हुआ नहीं है. दरअसल, मेकअप करवाते हुए रूम में उनके मुंह के सामने ही बल्ब फूट गया.यह हादसा रविवार को हुआ, जिसका वीडियो सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा मेकअप रूम में टच अप ले रही होती हैं और तभी उनके चेहरे के पास लगे बल्ब में ब्लास्ट हो जाता है. इस कारण सारा अचानक से डर गईं और कैमरा भी हड़बड़ाहट में नीचे गिर गया. एक्ट्रेस बुरी तरह डर गई हैं.
- मुंबई। अभिनेता, गायक और एंकर आदित्य नारायण के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। आदित्य नारायण ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं। एक इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने अपनी खुशी का इजहार किया है।आदित्य नारायण ने कहा, 'श्वेता और मैं जिंदगी के एक नए पड़ाव का सामना करने वाले हैं। मैं इस बदलाव को लेकर बहुत खुश हूं। मुझे बच्चे बहुत पसंद है। मैं हमेशा से एक पिता बनना चाहता था। अब मुझे और श्वेता को और भी ज्यादा काम करना होगा। मैं खुद एक बच्चे से कम नहीं हूं। 'आदित्य नारायण ने खुलासा किया, 'ये बहुत की फिल्मी है लेकिन अपने 30वें जन्मदिन पर मैंने एक सपना देखा था। मैंने देखा था कि श्वेता मेरे बच्चे को अपनी गोद में लिए खड़ी है। उस समय तो मेरी और श्वेता की सगाई भी नहीं हुई थी। ये सपना मैंने 6 अगस्त 2017 को देखा था। मैं खुश हूं कि मेरा सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। आने वाले दिनों में मेरे घर में गोदभराई की रस्म होने वाली है। इस रस्म में मेरे और श्वेता के परिवार के लोग शामिल होने वाले हैं।'आदित्य नारायण ने कहा, 'मैंने बीते कुछ सालों में बहुत मेहनत की है। मैं अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी देना चाहता था। मैं चाहता था कि मेरे परिवार का अच्छा लाइफस्टाइल हो। जल्द ही मेरा भी एक छोटा सा परिवार होगा। मुझे उम्मीद है कि मेरी पहली औलाद एक लड़की होगी। मुझे लगता है कि बेटियां पिता के ज्यादा करीब होती हैं। मेरे माता पिता भी दादा दादी बनने के लिए काफी बेताब हैं।'
- मुंबई। विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनीत अनाम फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अभिनेता शारिब हाशमी ने यह जानकारी दी। ‘लुका छुपी' और ‘मिमी' से प्रसिद्ध हुए लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म के निर्माण में दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने सहयोग दिया है। फिल्म की शूटिंग दिसंबर में इंदौर में शुरू हुई थी। हाशमी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कलाकारों और निर्माण से जुड़े लोगों के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं और फिल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘‘इस खूबसूरत (अनाम) फिल्म के सेट पर खूबसूरत यादें बनीं, जिसका निर्माण शानदार मैडॉक फिल्म्स पीविजन, निर्देशन लक्ष्मण उतेकर सर द्वारा किया गया है। सर आपने दिल जीत लिया है।'' ‘द फैमिली मैन' के अभिनेता ने कहा, फिल्म में कौशल के साथ काम करने के बाद वह उनके ‘बड़े प्रशंसक' बन गए हैं। हाशमी ने ‘अतरंगी रे' की अभिनेत्री के बारे में कहा कि वह ‘‘स्टार'' की तरह व्यवहार नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस फिल्म की पूरी टीम और इस यात्रा को इतना आसान और यादगार बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।'' कौशल इसके बाद निर्देशक शशांक खेतान की ‘गोविंदा नाम मेरा' और मेघना गुलजार निर्देशित ‘सैम बहादुर' में नजर आएंगे।
- नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की पहली झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक बेताब हैं। अब इस जोड़ी की प्यारी सी बिटिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसकी झलक देखने को मिल रही है। हालांति तस्वीर काफी धुंधली है।दरअसल रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच के दौरान अनुष्का स्टेडियम पहुंचीं। यहां वह अपनी बेटी को गोद में लिए हुए दिखाई दीं। मैच के दौरान वामिका की तस्वीर प्रसारणकर्ता स्टार स्पोट्र्स के कैमरे में कैद हो गई। देखते-देखते वामिका की झलक वाली बेहद प्यारी तस्वीर और पूरे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।वामिका हाल ही में एक साल की हुई है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान 11 जनवरी को विराट और अनुष्का ने बेटी का पहला जन्मदिन मनाया था। दक्षिण अफ्रीका में ही एक बार ऐसा भी मौका आया था जब मीडियाकर्मी वामिका की तस्वीर आसानी से कैमरे में उतार सकते थे, लेकिन अनुष्का शर्मा द्वारा निवेदन किए जाने पर पत्रकारों ने ऐसा नहीं किया। इस बात को लेकर अनुष्का ने सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकारों की तारीफ भी की थी। पर अधिकारिक रूप से अनुष्का ने अभी तक अपनी बेटी की तस्वीर लोगों को नहीं दिखाई है।
- मुुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पिछले शुक्रवार को ऐलान किया कि वो और निक जोनस सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बन गए हैं। हालांकि उन्होंने बच्चे का जेंडर नहीं बताया। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका को बेटी हुई है। अब इस सरोगेसी से बच्चा पैदा करने को लेकर प्रियंका चोपड़ा पर कई सवाल उठ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार ''प्रियंका को कोई भी फर्टिलिटी इश्यू नहीं है, लेकिन वो अब 39 साल ही हैं और उनके लिए ये आसान नहीं होता। वहीं उनके बिजी वर्किंग शेड्यूल की वजह से ये और भी मुश्किल हो जाता, दोनों का साथ रहने का वक्त भी काफी कम है। ऐसे में प्रियंका और निक ने सरोगेसी का रास्ता चुना।'' रिपोर्ट के अनुसार ''निक और प्रियंका, महिला से एक एजेंसी की मदद से मिले और महिला की ये पांचवी सरोगेसी है। कपल उनसे मिला और उन्हें वो अच्छी लगी। बच्चे का जन्म अप्रैल में होना था, लेकिन प्री मैच्योर डिलीवरी हुई है।''खबरों के अनुसार प्रियंका और निक का बच्चा 12 हफ्ते पहले ही जन्मा है जबकि डिलीवरी डेट अप्रैल की थी। बच्चे का जन्म 15 जनवरी को साउथर्न कैलिफोर्निया में हुआ था और फिलहाल बच्चे को अस्पताल में ही एडमिट किया गया है। पूरी तरह से स्वस्थ हो जाने पर ही प्रियंका निक इस बच्चे को अपने घर ला सकेंगे। अब देखना ये है कि प्रियंका इस बात का खुलासा कब करती हैं कि उनकी बेटी हुई है या बेटा।-----------------
- कोलकाता। बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी ने शनिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए हैं। चटर्जी (57) ने संक्रमण से उबरने की खबर ट्विटर पर साझा की और शुभकामनाओं के लिये अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, ''भगवान की कृपा से, मैं कोविड-19 से उबर गया हूं। शुभकामनाओं के लिये आप सभी को धन्यवाद।'' चटर्जी ने ''निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन'' के लिये चिकित्सकों का भी आभार व्यक्ति किया। अभिनेता ने 12 जनवरी को बताया था कि कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है।
- मुंबई। अभिनेता ऋषि कपूर को लोग भूले नहीं हैं। आज यदि वे जीवित होते तो नीतू सिंग के साथ अपनी शादी की 42 वीं सालगिरह मना रहे होते, लेकिन किस्मत में इस खूबसूरत जोड़ी का साथ कुछ सालों का ही था। ऋषि ने 30 अप्रैल, 2020 को मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में अंतिम सांस ली थी।22 जनवरी , 1980 को फिल्मी परदे की यह खूबसूरत जोड़ी निजी जिदंगी की भी जोड़ी बन गई। राजकपूर ने अपने बेटे ऋषि की शादी बड़ी धूमधाम से की थी। पूरा बॉलीवुड इस शादी का गवाह बना था।शादी की 42 वीं सालगिरह पर आज नीतू सिंग ने पति ऋषि कपूर को याद किया और अपनी कुछ खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसे देखकर उनके प्रशंसक भी काफी भावुक हो गए हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "उनकी याद में..."।ये तस्वीरें तब की हैं जब दोनों लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' में एक एपिसोड के लिए एक साथ दिखाई दिए थे। नीतू और ऋषि कपूर के प्रशंसकों को भी दंपति की यह तस्वीर खूब पसंद आ रही है। वह कमेंट सेक्शन पर ऋषि कपूर को याद करते हुए नीतू कपूर को सालगिरह की बधाई दे रहे हैं। नीतू की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। रिद्धिमा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपने माता-पिता को उनकी सालगिरह पर शुभकामनाएं दीं। रिद्धिमा ने ऋषि और नीतू कपूर की एक तस्वीर साझा करते हुए एक दिल के इमोजी के साथ लिखा 'लव'।ऋषि और नीतू कपूर के दो बच्चे - रिद्धिमा और रणबीर कपूर हैं। ऋषि के जाने के बाद नीतू सिंग ने एक बार फिर फिल्मी परदे का रुख किया है। वे जल्द ही 'जुग जुग जीयो' फिल्म में अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
- मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मां बन गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी दी है। प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ये बताते हुए हम खुश हैं कि हम सरोगेसी के जरिए अपने जीवन में एक बच्चे का स्वागत कर रहे हैं। हम अपने परिवार के लिए आपसे सम्मानपूर्वक आग्रह करते हैं इस खास समय में हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोडिय़ों में से है। दोनों ने 2 दिसंबर, 2018 को उदयपुर के उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी। हाल ही में, प्रियंका चोपड़ा ने 'द जोनास ब्रदर्स फैमिली रोस्ट' शो के दौरान निक के साथ बेबी प्लानिंग के बारे में कुछ बातें कही थीं। निक के भाइयों का उदाहरण देते हुए शो में मजाक में कहा, "हम इकलौते ऐसे कपल हैं, जिनके अभी तक बच्चे नहीं हुए हैं। यही वजह है कि आज मैं सबके सामने बताना चाहती हूं कि मैं और निक बेबी प्लान कर रहे हैं।" इसके बाद प्रियंका ने कहा, "मैं बेबीसिट नहीं करना चाहती।"प्रियंका और निक के घर आई खुशखबरी से उनके परिवार, फैंस और करीबी बेहद खुश हैं।
- मुंबई। जाने-माने अभिनेता अरुण बाली बीमार हैं और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। '3 इडियट्स', 'केदारनाथ' और 'पानीपत' सहित कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में शानदार ऐक्टिंग करने वाले अरुण बाली एक रेयर लॉन्ग टर्म न्यूरोमस्कुलर बीमारी मायस्थेनिया ग्रेविस से जूझ रहे हैं। उन्हें हीरानंदानी हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया है।खबरों के अनुसार उन्हें मायस्थेनिया ग्रेविस डायग्नोस हुआ है, जो एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी है। ये नव्र्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है। बीमारी की वजह से अरुण बाली ठीक से बोल नहीं पा रहे हैं। वे 79 साल के हैं।रिपोट्र्स की मानें तो सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की मेंबर नुपुर अलंकार ने जब अरुण बाली को फोन किया तो उनकी आवाज में कुछ दिक्कत महसूस हुई। नुपूर लंबे समय से अरुण को जानती हैं। नुपूर ने बताया कि अरुण सर से फोन पर बात हो रही थी तब मुझे ऐसा लगा कि उनकी स्पीच में कुछ बड़ी गड़बड़ है, जिसे मैंने उन्हें बताया। इसके बाद मैंने उनके बेटे अंकुश से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। फिर मैंने अंकुश के कलीग राजीव मेनन को कॉल किया और उसका दूसरा नंबर लिया। इसके बाद उन्हें सलाह दी कि अरुण सर को तुरंत अस्पताल में एडमिट करवा दो।खबरों की मानें तो अरुण बाली की बेटी ने बाद में ये जानकारी शेयर की कि उनके पिता को मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की एक ऑटोइम्यून बीमारी हो गई है, जिसमें नसों और मांसपेशियों के बीच तालमेल में दिक्कत होती है, जिसकी वजह से साफ आवाज नहीं निकल पाती।
- मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हमसा नंदिनी इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि कैंसर से जारी अपनी लड़ाई के बावजूद हमसा अपनी बीमारी को काफी सकारात्मकता के साथ स्वीकार कर रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री की इसी सकारात्मकता की कुछ झलक देखने को मिली। दरअसल अभिनेत्री की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देख साफ पता चलता है कि हमसा इस गंभीर बीमारी में भी पूरे जोश और जुनून के साथ इसका सामना कर रहे हैं37 साल की हमसा नंदिनी इन दिनों अपने कीमोथेरेपी सेशन रही हैं। इलाज की वजह से उन्हें अपने बाल मुंडाने पड़े हैं। इसी क्रम में हा ही में अभिनेत्री के इस बाल्ड लुक की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की गई है। हमसा की इन फोटोज में एक्ट्रेस ने जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के भारतीय परिधान को पहन फोटोशूट कराया है। एक्ट्रेस की जिंदादिली देख फैंस भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।.
- मुंबई। अभिनेता विक्रांत मेसी आठ साल बाद टीवी पर वापसी करेंगे। वह ‘कहानी नवभारत की’ नाम की एक डॉक्युमेंटरी सीरीज की एंकरिंग करते नजर आएंगे, जो देश के इतिहास एवं विकास यात्रा में आने वाले अहम पड़ावों को बयां करेगी।‘टाइम्स नाउ नवभारत’ 26 जनवरी को एक विशेष एपिसोड के जरिये इस सीरीज की शुरुआत करेगा। मेसी के मुताबिक, वह इस सीरीज की एंकरिंग के लिए इसलिए राजी हुए, क्योंकि यह भारत के इतिहास का सटीक विवरण देती है।अभिनेता ने कहा, ‘मैं छोटे पर्दे पर लौटने के लिए इसलिए प्रेरित हुआ, क्योंकि वहां ज्ञानवर्धक सामग्री का भंडार है। जब हम देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं, तब यह सीरीज मुझे टीवी पर वापसी कर अपने प्रशंसकों से संवाद करने का सबसे उपयुक्त मौका लगी। यह विस्तृत रिसर्च पर आधारित गैर-फिक्शन शो है। मैं अपनी जिंदगी में पहली बार ऐसा कोई शो कर रहा हूं।’अपर्णा सान्याल के निर्देशन में बनी दस भागों वाली डॉक्युमेंटरी सीरीज ‘कहानी नवभारत की’ 30 जनवरी से शुरू होगी। इसका प्रसारण हर रविवार को किया जाएगा। विक्रांत इससे पहले 2014 में प्रदर्शित कॉमेडी शो ‘अजब गजब घर जमाई’ में छोटे पर्दे पर नजर आए थे।
- मुंबई। दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज यदि जीवित होते तो अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे होते। एक्टर ने कम वक्त में ही बेहतरीन फिल्में देकर दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। टीवी की दुनिया से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने डेब्यू फिल्म काई पो छे से ही करोड़ों दर्शकों का दिल जीता था। उनकी आकस्मिक मृत्यु ने सिनेमा इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी। दिवंगत अभिनेता ने 14 जून 2020 में कथित तौर पर आत्महत्या कर इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया था।सुशांत सिंह राजपूत बड़े दिलवाले और बड़े सपने देखने वाले इंसान थे। हालांकि फिल्मी दुनिया में उनका ये सफर इतना भी आसान नहीं था। फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत को हर बार सिर्फ एक ही डर सताता था कि वो कहीं बॉलीवुड से बाहर न हो जाएं। खुद एक्टर ने कई बार अपना ये फैंस के बीच रखा था। जब उनकी फिल्में असफल हो रही थी तो वो काफी चिंता में थे। सोनचिरिया की रिलीज के वक्त सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फैंस से बातचीत के दौरान अपना ये दर्द बयां किया था। एक फैन ने एक्टर से बात करते हुए कहा, 'ओह... आप इस फिल्म के आखिर में मर जाते हो न... मैं इसलिए ये फिल्म नहीं देखूंगी।' जिस पर एक्टर ने तुरंत जवाब देते हुए कहा था, 'अरे, लेकिन अगर आप इसे नहीं देखोगे तो वो मुझे बॉलीवुड से बाहर निकाल फेंकेंगे। मेरा कई गॉडफादर नहीं है। मैंने गॉडफादर्स बनाए हैं। कम से कम इसलिए देख लो ताकि मैं बॉलीवुड में सर्वाइव कर सकूं। बहुत सारा प्यार और सम्मान।दुख की बात है कि फिल्म सोनचिरिया बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से गिरी थी। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म छिछोरे से सफलता भी हासिल हुई। सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा काफी गर्माया था।
- मुंबई। भारतीय सिंगर शान ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि उनकी मां का देहान्त हो गया है। शान ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उनकी मां सोनाली मुखर्जी दुनिया को अलविदा कहकर चली गई हैं। सोनाली मुखर्जी खुद भी एक सिंगर थीं, जिनकी मृत्यु का कारण शान ने पोस्ट में नहीं बताया है। शान ने अपनी मां की मृत्यु से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है, जिसें लिखा हुआ है, 'हमें बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारी मां सोनाली मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने नींद में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक अच्छी आत्मा, एक अच्छी इंसान और एक लविंग मदर के ऐसे जाने से हम सबकी जिंदगी सूनी हो गई है। हम सभी उनके लिए अंतिम विदाई दे रहे हैं लेकिन हम चाहेंगे कि कोविड के दौर में आप सभी घर पर रहें और वहीं से उनके लिए प्रार्थना करें।शान ने जैसे ही अपनी मां की मृत्यु की जानकारी लोगों को दी, सभी ने उनके लिए दुआएं मांगनी शुरू कर दीं। शान के दोस्त और गायक कैलाश खेर ने ट्विटर पर लिखा है, बड़े भाई शान की माँ का देहावसान हो गया॥ परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की सद्गति की प्रार्थनाएँ॥ तीनों लोक के अधिपति भगवान शिव से प्रार्थना है की हमारे शान भैया के परिवार को ये दु:ख सहन करने की शक्ति मिले॥ अनन्त प्रार्थना ।इंडस्ट्री से जुड़े बाकी लोग भी शान के गम में शामिल हैं और कमेंट में उनकी मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं भेज रहे हैं। नेहा भसीन और अतुल खत्री जैसे लोगों ने भी शान की मां के लिए दुआएं मांगी हैं। गायक शान अपनी सफलता का बहुत सारा श्रेय अपनी मां को देते थे, जिनकी वजह से वो इतने बड़े सिंगर बन पाए।
- लॉस एंजिलिस। अमेजन प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' सीरीज का आधिकारिक शीर्षक ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' होगा। मशहूर वेब सीरीज प्लेटफॉर्म ने यह घोषणा की। मध्यकालीन पृथ्वी के द्वितीय युग को लेकर जेआरआर टोलकीन की कल्पनाओं पर आधारित यह ड्रामा सीरीज दो सितंबर से देखी जा सकेगी। इसके नए एपिसोड हर हफ्ते रिलीज किए जाएंगे। अमेजन ने कंपनी के सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो प्रसारित कर बुधवार को ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' सीरीज के शीर्षक का खुलासा किया। ‘द वैरायटी' के मुताबिक यह सीरीज जेडी पायने और पैट्रिक मैकके के निर्देशन में बनी है।पेन और मैकके ने दावा किया कि ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' शीर्षक टोलकीन की किताब में की गई कल्पनाओं को पूरी तरह से चरितार्थ करता है। उन्होंने बताया कि ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' सीरीज मध्यकालीन पृथ्वी के द्वितीय युग की सभी कहानियों को आपस में पिरोती है। इनमें छल्लों के निर्माण से लेकर अंधेरे के देवता सौरोन का उद्भव, न्यूमेनॉर की ऐतिहासिक गाथा और एल्व्स व उसके साथियों के बीच की साझेदारी शामिल है। पेन और मैकके ने कहा, ‘‘अभी तक दर्शकों ने स्क्रीन पर सिर्फ एक छल्ले की कहानी देखी है, लेकिन हकीकत में इससे पहले कई और छल्ले थे। हम नई वेब सीरीज में इन सभी छल्लों की कहानी बयां करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।'' ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द रिंग्स ऑफ पावर' में सींथिया अद्दाई-रॉबिंसन, रॉबर्ट अरामायो, ओवेन आर्थर, मैक्सिम बाल्ड्री, नाजनीन बोनियादी, मॉर्फिड क्लार्क, इस्माइल क्रूज कोर्डोवा, चार्ल्स एडवर्ड, ट्रिस्टन ग्रेवेल और सर लेनी हेनरी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
- भोपाल। बॉलिवुड अभिनेता, लेखक और कवि अरुण वर्मा का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है। अरुण कुमार कई बड़े कलाकारों के साथ फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुके हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिनेता ने गुरुवार को भोपाल के पीपुल्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। बता दें कि अरुण वर्मा अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और संजय दत्त के अलावा कई बड़े सितारों के साथ 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वे 62 वर्ष के थे।अरुण वर्मा के निधन की जानकारी कवि उदय दाहिया ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा, 'बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे मित्र अभिनेता अरुण वर्मा का आज सुबह भोपाल में निधन हो गया है भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति शांति शांति...।' गौरतलब है कि अरुण वर्मा लंबे समय से बीमार थे, इसलिए वह अपने मूल निवास भोपाल में रहकर अपना इलाज करा रहे थे।इन फिल्मों में कर चुके हैं कामअभिनेता अरुण वर्मा सलमान खान की फिल्म 'किक' में नजर आए थे। अरुण प्रसिद्ध रंगकर्मी बव कारंत के शिष्य रह चुके हैं। बव कारंत से रंगमंच की बारीकियां सीखने के बाद उन्होंने मुंबई की ओर रुख किया था। अरुण वर्मा के अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म डकैत से हुई थी। जिसमें सनी देअल मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा अरुण 'हिना', 'खलनायक', 'प्रेम ग्रंथ', 'नायक', 'मुझसे शादी करोगी', 'हीरोपंती' सहित 80 फिल्मों में अभिनय कर चुके थे।
-
मुंबई। धर्मेंद्र 86 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर करते हैं। हाल ही में धर्मेन्द्र ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने खेत में उगी शलजम दिखा रहे हैं। धर्मेन्द्र के पास ही वो शख्स बैठा भी नजर आ रहा है, जिसने उनके खेत में शलजम उगाई है। वीडियो में धर्मेन्द्र शलजम उगाने वाले छोटू की तारीफ करते हुए काफी मजाकिया अंदाज में बात करते दिख रहे हैं।
वीडियो में धर्मेंद्र एक सोफे पर बैठे हैं और उनके एक हाथ में शलजम दिख रही है। धर्मेन्द्र आगे कहते हैं- ये देखिए शलजम हमारे खेत के हैं और बनाने वाला है ये छोटू। बंगाली हैं। सब्जियां ये काफी अच्छी-अच्छी लगाता हैऔर लगाओ बढिय़ा-बढिय़ा सब, रिकॉर्ड हो जाए जीते रहो। इसके बाद धर्मेन्द्र मजाकिया अंदाज में कहते हैं-छोटू शादी करने के बाद मोटा हो गया है। खुशी होती है, ऐसी-ऐसी सब्जियां होने लगे तो। धर्मेन्द्र आगे कहते हैं- शलजम मेरे फादर बहुत शौक से खाते थे और हमें आलू पसंद थे। - जींद (हरियाणा)। हरियाणवी एलबम ‘बख्त' के निर्देशक और अन्य कलाकारों को बिना अनुमति रेलवे लाइन/ट्रेन की पटरियों पर शूटिंग करने को लेकर कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने बिना अनुमति के रेलवे लाइन पर फिल्मांकन करने को लेकर एलबम के निर्देशक समेत कुछ अन्य कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही नोटिस जारी कर 24 जनवरी को पेश होने को कहा है। हरियाणवी एलबम ‘बख्त' की एक गीत का फिल्मांकन जनवरी 2021 में गांव पांडू पिंडारा के निकट रेलवे लाइन पर किया गया था। इस संबंध में रोहतक रोड निवासी सागर ने ट्वीट कर रेलवे को कानून का उल्लंघन किए जाने की जानकारी दी थी। इसपर संज्ञान लेते हुए रेलवे ने आरपीएफ को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच में पता चला कि उन्होंने शूटिंग की अनुमति नहीं ली थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरपीएफ ने एलबम के निर्देशक रविंद्र बाजवान समेत यूनिट में शामिल कुछ अन्य कलाकारों के खिलाफ रेलवे कानून उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। आरपीएफ के जांच अधिकारी चेतसिंह ने बताया कि बिना अनुमति के रेलवे ट्रैक पर फिल्मांकन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
- लियोन (फ्रांस। फ्रांसीसी अभिनेता गासपर्ड यूलियल का आल्प्स की पहाड़ियों में स्की के दौरान हुई दुर्घटना के बाद निधन हो गया। वह 37 वर्ष के थे। अभिनेता के एजेंट के कार्यालय ने यह जानकारी दी। वह कैनल परफ्यूम के विजापन और फिल्म तथा टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुके थे। उन्होंने साल 2007 में आई फिल्म ''हैनिबल राइजिंग'' में युवा हैनिबल लैक्टर की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह 2014 में आई फैशल मुगल यवे सेंट लौरेंट की बायोपिक ''सेंट लौरेंट'' में भी नजर आए थे। वह मार्वेल सीरीज की आगमी फिल्म ''मून नाइट'' का भी हिस्सा हैं। साथ ही कैनल के परफ्यूम 'ब्लियू डि कैनल' का विज्ञापन भी कर रहे थे। यूलियल को मंगलवार को सैवोई क्षेत्र के रोजियर स्की क्षेत्र में हुई दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सैवोई के अभियोजक कार्यालय ने यह जानकारी दी। अभिनेता के एजेंट के कार्यालय ने बुधवार को कहा कि यूलियल का निधन हो गया। इसके अतिरिक्त कार्यालय ने कोई जानकारी नहीं दी।
- मुंबई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कोविड-19 के प्रति उपयुक्त व्यवहार के लिए जागरूकता फैलाने को लेकर बुधवार को ट्विटर पर दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा : द राइज' पर आधारित एक रोचक मीम साझा किया। मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर पेज पर जारी इस मीम में ‘पुष्पा : द राइज' का मुख्य किरदार (अल्लू अर्जुन) फिल्म के एक दृश्य में मास्क पहना नजर आ रहा है। इसमें अल्लू अर्जुन के चर्चित डायलॉग ‘पुष्पा, पुष्पा राज... मैं झुकेगा नहीं' को बदलकर ‘डेल्टा हो या ओमीक्रोन, मैं मास्क उतारेगा नहीं' लिखा गया है, ताकि लोग कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए प्रेरित हों। मंत्रालय ने मीम के साथ ट्वीट किया कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की जंग जारी है। लोगों को मास्क लगाना, हाथों को सेनेटाइज करना और सामाजिक दूरी का पालन करना जारी रखते हुए पूर्ण टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए।
- मुंबई। संजय दत्त और रवीना टंडन करीब दशक बाद एक साथ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आने वाले हैं। फिल्म में संजय दत्त खतरनाक विलेन का रोल करेंगे। दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखकर फैंस काफी खुश होंगे। उनकी खुशी को और बढ़ाते हुए बता दें कि लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दोनों एक्टर्स अब एक कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकते हैं। खबरों के अनुसार हालांकि अभी दोनों को अभी फिल्म साइन करना बाकी है।रिपोर्ट के मुताबिक ''फिल्म को एक लीडिंग स्टूडियो प्रोड्यूस करेगा। ये एक आइडिया स्टेज पर थी। पिक्चर देखकर मेकर्स को लगा कि वो कॉमेडी के लिए परफेक्ट रहेंगे। वो एक्टर्स के पास पहुंचे और एक्टर्स भी एक्साइटेड हैं।'' इतना ही नहीं सोर्स ने ये भी कहा कि अभी फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जाना बाकी है। इसके बाद एक्टर्स भी प्रोजेक्ट साइन करेंगे। तब जाकर फिल्म का ऐलान फरवरी में हो सकता है।केजीएफ 2 में यश लीड रोल कर रहे हैं। फिल्म को लेकर रवीना पहले ही काफी उत्साहित हैं। उन्होंने संजय दत्त की फोटो भी सोशल मीडिया पर डालकर केजीएफ के लिए एक्साइटमेंट दिखाई थी। रवीना के रोल के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि 90 के दशक में रवीना टंडन और संजय दत्त ने विजेता, आतिश और क्षत्रिय जैसी कई फिल्मों में काम किया है।-----
- मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भले ही अभी बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली है, लेकिन वो पहले ही सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। अकसर वो अपने ग्लैमरस अवतार के लिए सोशल मीडिया पर ट्रैंड होने लगती हैं। उनके ड्रेसिंग सेंस के सामने अच्छी अच्छी हिरोइन्स फेल हो जाती हैं। सुहाना खान जो भी फोटोज सोसल मीडिया पर डालती हैं वो इंटरनेट पर छा जाती है। अब ऐसी ही उनकी एक और फोटो फिर से सुर्खियों में बनी हुई है।सुहाना ने इंस्टाग्राम की इंस्टा स्टोरी में ब्लैक ड्रेस में अपनी एक ब्लैक ड्रेस में फोटो शेयर की है। दरअसल ये उनकी कजिन आलिया छिब्बर के साथ एक पार्टी की फोटो है। इसमें उन्होंने ब्लैक कलर का बॉडीकॉन ड्रेस पहना है। इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों की पोनी बनाई है और सॉफ्ट-ग्लैम मेकअप किया है। इसके साथ ही पेंडेंट और चेन भी पहना है। वहीं उनकी कजिन आलिया की बात करें तो उन्होंने मरून कलर की स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी है। सुहाना ने दो फोटोज शेयर की है जिसमें से एक में दोनों ने आइने के सामने सेल्फी ली है।सुहाना बहन आलिया को अपनी बेस्ट फ्रैंड मानती हैं। बता दें कि आलिया गौरी खान के भाई विक्रांत की बेटी हैं। इधर सुहाना के बॉलीवुड में आने की चर्चा लगातार बनी हुई है। शाहरुख ने पहले ही कहा था कि सुहाना जब अपना एक्टिंग की पढ़ाई पूरी कर लेंगी तो ही बॉलीवुड में कदम रखेंगी।