- Home
- विदेश
-
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की रविवार को विरोध प्रदर्शन करने की योजना है जिसे देखते हुए सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार से अर्धसैनिक बलों की तैनाती को मंजूरी दी है। खान फिलहाल जेल में बंद हैं, उनकी पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' (पीटीआई) ने पिछले सप्ताह तीन मांगों को लेकर मार्च का आह्वान किया था। पार्टी की तीन मांगे हैं- जेल में बंद पार्टी प्रमुख की रिहाई, आठ फरवरी के चुनावों के दौरान कथित ‘जनादेश की चोरी' के खिलाफ कार्रवाई और संविधान के हाल के 26वें संशोधन को रद्द करके न्यायपालिका की बहाली। सरकार ने आतंकवाद विरोधी अधिनियम की धारा चार और पांच के तहत शुक्रवार से इस्लामाबाद में पाकिस्तान रेंजर्स और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) के जवानों को तैनात करने का फैसला किया है। बुधवार को गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, जवानों की सही संख्या, उनकी तैनाती और वापसी की तिथि और क्षेत्र ‘संबंधित हितधारकों के साथ परामर्श से तय किया जाएगा।' इससे पहले इस्लामाबाद पुलिस ने 14 नवंबर को लिखे एक पत्र में रैली से पहले रेंजर्स और एफसी कर्मियों की तैनाती का अनुरोध किया था। इस बीच पीटीआई के सूचना सचिव शेख वकास अकरम ने पेशावर में पत्रकारों से कहा कि विरोध प्रदर्शन एक मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी इसे हमसे नहीं छीन सकता।''
-
वाशिंगटन. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में अमेरिकी राजदूत के लिए कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल मैथ्यू जी व्हिटेकर और कनाडा में पूर्व सांसद पीट होकेस्ट्रा को नामित किया। होकेस्ट्रा ने कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में मिशिगन के सेकंड डिस्ट्रिक्ट का लगभग 20 वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान वह प्रतिनिधि सभा की खुफिया समिति के अध्यक्ष भी रहे। ट्रंप ने कहा कि व्हिटेकर यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाया जाए और उनकी रक्षा की जाए। उन्होंने कहा, ‘‘मैथ्यू हमारे नाटो सहयोगियों के साथ संबंधों को मजबूत करेंगे और शांति तथा स्थिरता के लिए खतरों का दृढ़ता से सामना करेंगे। वह अमेरिका को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दूसरे कार्यकाल में, पीट (पूर्व सांसद पीट होकेस्ट्रा) एक बार फिर अमेरिका को ऊंचाइयों तक ले जाने में मेरी मदद करेंगे। उन्होंने हमारे पहले चार वर्षों के दौरान नीदरलैंड में अमेरिका के राजदूत के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया और मुझे विश्वास है कि वह इस नई भूमिका में हमारे देश का बेहतर प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे।
-
कोलंबो. श्रीलंका में एक सप्ताह पहले सत्तारूढ़ एनपीपी की ऐतिहासिक चुनावी जीत के बाद, नई संसद का पहला सत्र बृहस्पतिवार को बुलाया गया। वर्ष 1978 के बाद से 10वीं संसद के नए सत्र की शुरुआत में, नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के अशोक रानवाला को सदन का अध्यक्ष चुना गया, जबकि रिजवी सालिह को उप-अध्यक्ष चुना गया। महिला सदस्य हिमाली वीरसेकरा को संसदीय समिति का उपाध्यक्ष चुना गया। नियुक्ति में महत्वपूर्ण विशेषता यह थी कि उच्च पदों पर चुने गए तीनों ही व्यक्ति संसद के पहली बार सदस्य बने हैं, जो श्रीलंका के संसदीय इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना है। केमिकल इंजीनियर रानवाला स्पीकर चुने गए। वह दशकों के सार्वजनिक आंदोलन के माध्यम से एनपीपी के सर्वोच्च पद तक की यात्रा का प्रतिनिधित्व करते हैं। रानवाला राज्य ईंधन इकाई, सीपीसी और संगठन में एक ट्रेड यूनियन नेता थे। एनपीपी ने 14 नवंबर को हुए चुनाव में 225 सदस्यीय विधानसभा में 159 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया । सरकार और विपक्ष दोनों से चुने गए ज्यादातर लोग पहली बार सदस्य हैं। यह पहली बार है जब 1989 के बाद से हुए संसदीय चुनाव में किसी सरकार ने दो-तिहाई नियंत्रण या 150 से अधिक सीटें जीती हैं। तीन संसदीय नियुक्तियों के बाद यह घोषणा की गई कि मुख्य विपक्ष से साजिथ प्रेमदासा को विपक्षी नेता के रूप में मान्यता दी गई है। इसके बाद सदन को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया ताकि बैठक शुरू होने पर राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके अपना नीति वक्तव्य प्रस्तुत कर सकें। राष्ट्रपति को शुरुआती सत्रों की अध्यक्षता करने का संवैधानिक अधिकार है।
-
रियो डी जेनेरियो. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज ने मंगलवार को यहां वार्ता की तथा दोनों देशों ने आधिकारिक तौर पर नवीकरणीय ऊर्जा साझेदारी की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र में दोतरफा निवेश को बढ़ावा देना है। दोनों नेताओं ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्वितीय भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया तथा उन्होंने रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, शिक्षा, कौशल, खेल, अंतरिक्ष, और लोगों के आपसी संबंधों जैसे विविध क्षेत्रों में व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने प्रथम भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान बनी सहमति के अनुसार नवीकरणीय ऊर्जा साझेदारी (आरईपी) की शुरुआत का स्वागत किया। वार्ता के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया,‘‘भारत और ऑस्ट्रेलिया की साझा महत्वाकांक्षा है कि वे तेजी से आगे बढ़ें, साथ मिलकर काम करें तथा जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पूरक क्षमताओं का उपयोग करें।'' अल्बनीज ने कहा, ‘‘हमारी नवीकरणीय ऊर्जा साझेदारी आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स' पोस्ट किया, ‘‘द्विपक्षीय संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज ने आज रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्षिक शिखर बैठक में भाग लिया।''
-
रियो डी जेनेरियो. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जी20 समूह से सभी के लिए स्वच्छ एवं अधिक टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित करने के प्रयासों में तेजी लाने की अपील की। जी20 शिखर सम्मेलन में सतत विकास और ऊर्जा परिवर्तन विषयक सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विकसित देशों के लिए यह जरूरी है कि वे विकासशील देशों को समय पर प्रौद्योगिकी और वित्त उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करें। उन्होंने कहा कि भारत अपने सफल अनुभव को सभी मित्र देशों, विशेषकर ‘ग्लोबल साउथ' के साथ साझा कर रहा है। जलवायु परिवर्तन की चुनौती पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पहला जी20 देश है जिसने पेरिस समझौते के तहत की गई प्रतिबद्धताओं को समय से पहले पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास पारंपरिक भारतीय विचारों पर आधारित हैं जो प्रगतिशील और संतुलित, दोनों हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मोदी के संबोधन का सार ‘एक्स' पर पोस्ट किया।
मोदी ने कहा कि नयी दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ‘‘हमने सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की उपलब्धियों'' में तेजी लाने के लिए वाराणसी कार्य योजना को अपनाया था। उन्होंने कहा कि ब्राजील की अध्यक्षता वाले इस सम्मेलन में इन लक्ष्यों को अमलीजामा पहनाने को प्राथमिकता दी गई है और हम इसका स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री ने ‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन', ‘वन वर्ल्ड-वन सन- वन ग्रिड' और ‘ग्लोबल बायो-फ्यूल' जैसी पहल के माध्यम से सभी के लिए अधिक टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित करने की वकालत की। मोदी ने कहा कि भारत ने वैश्विक स्तर पर एक टिकाऊ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए ‘मिशन लाइफ़' की शुरूआत की है। -
पेशावर. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को संयुक्त जांच चौकी से टकरा दिया, जिससे 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए। सेना ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। फौज की मीडिया शाखा अंतर सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात बन्नू जिले के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने चौकी में घुसने के उनके प्रयास को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। आईएसपीआर ने कहा कि आत्मघाती विस्फोट के कारण दीवार का एक हिस्सा ढह गया और आसपास के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा, जिसके कारण सुरक्षा बलों के 10 सैनिकों और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो जवान सहित 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। फौज ने कहा कि इसके बाद हुई गोलीबारी में छह आतंकवादी भी मारे गए।
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह ऐसे वक्त हुआ है जब एक दिन पहले ही देश के नागरिक और सैन्य नेतृत्व ने मंगलवार को बलूचिस्तान में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ “व्यापक सैन्य अभियान” को मंजूरी दी है। सुरक्षा बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा कि वे आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं। पूरे देश में, खासकर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में, पिछले वर्ष आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में तीव्र वृद्धि देखी गई है। - बैंकॉक। महिला सशक्तीकरण विषय पर यहां आयोजित संयुक्त राष्ट्र मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के दौरान जारी रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के बजट में महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए मजबूत प्रतिबद्धता दिखाई गई है लेकिन इस दिशा में चुनौतियां भी कम नहीं हैं। रिपोर्ट में विश्लेषण किया गया है कि 30 वर्ष पहले बीजिंग में अपनाए गए सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की तुलना में क्षेत्र के देशों की स्थिति क्या है। इसमें कहा गया कि भारत जैसे एशिया-प्रशांत देशों द्वारा लैंगिक रूप से समावेशी बजट को अपनाना महिलाओं और लड़कियों की चिह्नित आवश्यकताओं के वास्ते संसाधनों के कुशल आवंटन को सुनिश्चित करने के लिए उनकी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है, लेकिन इसमें चुनौतियां भी हैं। ‘लैंगिक समानता और सशक्तीकरण के लिए नए रास्ते तैयार करना: बीजिंग + 30 समीक्षा पर एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय रिपोर्ट' में कहा गया, ‘‘उदाहरण के लिए, भारत लैंगिक रूप से समावेशी बजट (जीआरबी) की सीमित प्रभावशीलता से जूझ रहा है, क्योंकि इसमें महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाले प्रमुख कार्यक्रमों को शामिल नहीं किया गया है तथा लिंग-आधारित आंकड़ों का अभाव है।'' इसमें कहा गया, ‘‘इसलिए, यह परामर्श दिया जाता है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा वित्त मंत्रालय लैंगिक बजट वक्तव्य के डिजाइन और अमल में अंतर को दूर करने के लिए ठोस प्रयास करते रहें तथा क्षेत्रीय स्तर पर जीआरबी प्रयासों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मजबूत निगरानी तंत्र स्थापित करें।'' ‘बीजिंग+30' समीक्षा पर एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन मंगलवार को यहां शुरू हुआ। इसमें लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण के समर्थन में प्रगति और प्राथमिकता वाली कार्रवाइयों पर चर्चा करने के लिए सरकारों, नागरिक समाज और युवा समूहों, निजी क्षेत्र और शिक्षा जगत के 1,200 से अधिक प्रतिनिधि एकत्रित हुए हैं। एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (ईएससीएपी) और ‘यूएन-वुमन' द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन अगले वर्ष बीजिंग घोषणापत्र और कार्रवाई मंच की 30वीं वर्षगांठ से पहले बैंकॉक में आयोजित किया गया है। बीजिंग घोषणापत्र और कार्रवाई मंच को 1995 में दुनिया भर के देशों द्वारा लैंगिक समानता और महिलाओं एवं लड़कियों के सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक मसौदा के रूप में अपनाया गया था। भारत सरकार ने सम्मेलन में कहा कि देश में लैंगिक रूप से संवेदनशील बजट में दशकीय आधार पर 218 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
- रियो डी जेनेरियो. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ संक्षिप्त बातचीत की। यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद उनकी पहली मुलाकात थी। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मोदी और बाइडन के बीच क्या बातचीत हुई।मोदी ने मुलाकात की एक तस्वीर के साथ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, “रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ। उनसे मिलकर हमेशा खुशी होती है।” फोटो में मोदी और बाइडन एक-दूसरे का हाथ थाम कर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।ब्राजील के इस शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और बाइडन के बीच द्विपक्षीय बैठक को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। यदि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच कोई पूर्व-निर्धारित वार्ता नहीं होती है, तो यह संक्षिप्त मुलाकात अगले साल बाइडन द्वारा रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति पद सौंपने से पहले उनकी अंतिम आमने-सामने की मुलाकात हो सकती है। पांच नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 78 वर्षीय ट्रंप ने अविश्वसनीय वापसी करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को करारी शिकस्त दी। ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में होना है। मोदी ने नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद ब्राजील की अपनी यात्रा शुरू की।जी-20 शिखर सम्मेलन में गरीबी, भुखमरी और जलवायु परिवर्तन से निपटने जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। प्रभावशाली समूह के नेताओं द्वारा रूस-यूक्रेन संघर्ष और गाजा की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किये जाने की संभावना है।
- रियो डी जेनेरियो. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राजील, सिंगापुर और स्पेन सहित कई देशों के नेताओं से बातचीत की। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डा सिल्वा ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया, जो रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं। मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन का इंतजार है। गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए राष्ट्रपति लूला का आभार।'' नाइजीरिया की दो-दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद यहां पहुंचे मोदी ने शिखर सम्मेलन से इतर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से भी मुलाकात की। मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ भी बातचीत की। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ शानदार बातचीत हुई।'' प्रधानमंत्री ने स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ से भी मुलाकात की, जो पिछले महीने आधिकारिक यात्रा पर भारत आए थे। मोदी ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘वडोदरा से रियो तक, बातचीत जारी है। स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के साथ गर्मजोशी भरी बातचीत हुई।'' प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक संघर्षों के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ‘ग्लोबल साउथ' के देश सबसे अधिक प्रभावित हैं और जी-20 को इसे दूर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
- अबुजा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि आत्मविश्वास से भरा भारत एक नयी यात्रा पर निकल पड़ा है और अब लक्ष्य ‘विकसित भारत' का निर्माण करना है। नाइजीरिया की राजधानी में प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि भारत विकास, शांति, समृद्धि और लोकतंत्र का प्रतीक बनकर दुनिया के लिए एक नयी उम्मीद के रूप में उभरा है। मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ‘‘सन्नू, नाइजीरिया'' से की, जिसका मतलब ‘‘नमस्ते नाइजीरिया'' है। मोदी ने कहा, ‘‘मैं अपने साथ भारत की मिट्टी की सुगंध और करोड़ों भारतीयों की ओर से आप सभी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं लेकर आया हूं।'' मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अपनी सुविधाजनक स्थिति से बाहर निकल चुका है और नयी चीजें करते हुए नये रास्ते बना रहा है। उन्होंने कहा कि यही आज के भारत का सार बन गया है। प्रधानमंत्री ने ‘मोदी-मोदी' के नारों के बीच कहा, ‘‘विश्वास से भरा भारत आज एक नयी यात्रा पर निकल पड़ा है। लक्ष्य स्पष्ट है-विकसित भारत का निर्माण करना।'' मोदी ने कहा कि भारत में अब 1.5 लाख से अधिक पंजीकृत ‘स्टार्टअप' हैं।उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दशक में 100 से अधिक यूनिकॉर्न बनाए गए हैं। एक यूनिकॉर्न का मतलब है 8,000-10,000 करोड़ रुपये की पूंजी वाली कंपनी। सौ से अधिक कंपनियां भारत की स्टार्टअप संस्कृति की सफलता का सबूत हैं।'' उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले दशक में अपने सकल घरेलू उत्पाद में 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर जोड़े हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दस वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना हो गया है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है। वह दिन दूर नहीं जब भारत पांच ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।" मोदी ने कहा कि अंतरिक्ष उद्योग में भारत की प्रगति के लिए दुनिया उसकी प्रशंसा कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत ने तय किया है कि जल्द ही अपने गगनयान के जरिये भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में अपना स्टेशन भी बनाने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत का रक्षा निर्यात लगभग 30 गुना बढ़ गया है। मोदी ने नाइजीरिया में भारतीय समुदाय की प्रशंसा करते हुए कहा कि कई भारतीय कंपनियां इस अफ्रीकी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय समुदाय नाइजीरिया के विकास के लिए उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है और यह भारत के लोगों की बड़ी ताकत है। हम दूसरे देश में भले ही आएं, लेकिन हम सभी के कल्याण के अपने मूल्यों को नहीं भूलते। हमारे लिए पूरा विश्व एक परिवार है।'' उन्होंने टोलाराम नूडल्स और तुलसी चैनराय फाउंडेशन का उदाहरण देते हुए कहा कि किस तरह भारतीयों ने नाइजीरिया में सकारात्मक योगदान दिया है। मोदी ने यह भी कहा कि नाइजीरिया में हिंदी भाषा तेजी से लोकप्रिय हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय फिल्मों के साथ दोस्ती स्पष्ट है...लोग सभी भारतीय फिल्मों और अभिनेताओं के नाम याद रखते हैं।'' मोदी ने कहा कि गुलामी के दौर में भारत और नाइजीरिया दोनों देशों के लोगों ने आजादी के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत को आजादी मिली, तो उसने नाइजीरिया में भी स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘जहां भारत लोकतंत्र की जननी है, वहीं नाइजीरिया अफ्रीका का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हम दोनों में लोकतंत्र, विविधता और जनसांख्यिकी की ऊर्जा की समानता है।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के दौरान जब दुनिया भर के देशों को टीकों की सख्त जरूरत थी, तब भारत ने अधिक से अधिक देशों को टीके उपलब्ध कराने की पहल की।'' मोदी ने कहा कि पिछले वर्षों में भारत ने वैश्विक मंचों पर अफ्रीका की आवाज उठाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है। उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत को पहली बार जी-20 की अध्यक्षता मिली, तो हमने अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया और भारत इसमें सफल भी रहा।'' मोदी ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इस सम्मान को बड़ी विनम्रता से स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सम्मान केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि सभी भारतीयों के लिए है। मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के नाइजीरिया में थे। यह यात्रा 17 वर्षों में भारत के प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा थी। नाइजीरिया की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील रवाना हो गए।
- लंदन. टाइटैनिक जहाज से 700 लोगों को बचाने वाले एक जहाज के कप्तान को दी गई सोने की घड़ी नीलामी में लगभग 20 लाख अमेरिकी डॉलर में बिकी है। टाइटैनिक के मलबे से प्राप्त यादगार वस्तुओं की बिक्री का यह एक रिकार्ड स्थापित हुआ है।टिफनी एंड कंपनी की 18 कैरेट सोने की घड़ी जीवित बची तीन महिलाओं ने आरएमएस कार्पेथिया जहाज के कप्तान आर्थर रोस्ट्रॉन को दी थी। कप्तान रोस्ट्रॉन ने टाइटैनिक के उत्तरी अटलांटिक में हिमखंड से टकराकर डूबने के बाद उस पर सवार लोगों को बचाने के लिए अपने यात्री जहाज आरएमएस कार्पेथिया का मार्ग बदल दिया था। नीलामीकर्ता हेनरी एल्ड्रिज एंड सन ने शनिवार को यह घड़ी अमेरिका में एक निजी संग्रहकर्ता को 15.6 लाख ब्रिटिश पाउंड में बेची। इस कीमत में खरीदार द्वारा भुगतान किये गये कर और शुल्क भी शामिल हैं।
- लंदन. विख्यात लेखिका और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति ने ब्रिटेन में अपने दामाद एवं पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की परवरिश में उनके माता-पिता द्वारा डाले गये ‘अच्छे भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों' को लेकर उनपर (सुनक पर) गर्व जताया है। सुधा मूर्ति शनिवार शाम यहां भारतीय विद्या भवन के वार्षिक दिवाली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं, जहां ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (सुधा मूर्ति की बेटी) भी मौजूद थीं। भारतीय मूल के ऋषि सुनक की माता उषा सुनक और पिता यशवीर सुनक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में विद्या भवन के ब्रिटिश विद्यार्थियों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य का मंचन किया। सुधा मूर्ति ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘मैं हमेशा मानती हूं कि जब आप विदेश में हों, तब आपके माता-पिता को दो चीजें अवश्य करनी चाहिए: एक तो अच्छी शिक्षा है, जो आपको पंख देती है और आप कहीं भी जाकर बस सकते हैं। दूसरा महान संस्कृति, आपका मूल है जो भारतीय मूल या जड़ें हैं, वह आपको अपने माता-पिता के साथ भारतीय विद्या भवन में मिल सकती हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी संबंधी और अच्छी मित्र उषा जी को बधाई देना चाहती हूं, जिन्होंने अपने बेटे पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भारतीय संस्कृति से जुड़ने का एक बेहतरीन रास्ता दिया, फलस्वरूप वह एक गौरवान्वित ब्रिटिश नागरिक बने और उनमें अच्छे भारतीय सांस्कृतिक मूल्य स्थापित हुए।'' उन्होंने ब्रिटिश भारतीय समुदाय से भवन (ब्रिटेन) की सांस्कृतिक गतिविधियों में ‘मानसिक, शारीरिक और वित्तीय रूप से' सहयोग करने की अपील की। वर्षों से इस सांस्कृतिक केंद्र की कट्टर समर्थक रहीं सुधा मूर्ति ने कहा, ‘‘आपको अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति को समझने के लिए यहां भेजना चाहिए, क्योंकि जब आप बूढ़े हो जाते हैं तो आप अपनी जड़ों की ओर जाते हैं... तब भारतीय विद्या भवन उस फासले को दूर करता है, इसलिए आपको उन्हें बने रहने के लिए हर तरह से मदद करनी होगी।'' इस मौके पर ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरैस्वामी ने मूर्ति की कृतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये पाठकों को स्वयं के प्रति सच्चे होने के लिए प्रेरित करती हैं, क्योंकि हमारी ‘मूल की कहानी मायने रखती है।'
- नयी दिल्ली. डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग ने वर्ष 2024 का मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता का पुरस्कार पहली बार डेनमार्क की झोली में गया है। सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां संस्करण शनिवार रात मेक्सिको सिटी एरिना में आयोजित किया गया, जिसमें 120 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मिस नाइजीरिया चिडिम्मा एडेत्शिना दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मिस मेक्सिको मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान तीसरे स्थान पर रहीं। मिस यूनिवर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में लिखा गया, ‘‘ एक नए युग की शुरुआत! डेनमार्क को 73वीं मिस यूनिवर्स की बधाई।''
-
लीमा. लीमा में दो दिनों तक चली बैठकों के बाद एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) मंच की बैठक शनिवार को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। अब कई लोगों को डर है कि यह वार्षिक शिखर सम्मेलन अगले चार वर्षों तक फिर नहीं दिखेगा। सम्मेलन में क्षेत्र की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की रणनीतियों पर चर्चा में केवल सामान्य बातों से आगे कुछ नहीं हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित प्रशांत क्षेत्र की सीमा से लगी अर्थव्यवस्थाओं के 21 नेता इस सप्ताह पेरू की यात्रा पर ऐसे समय आए, जब अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक मुक्त व्यापार एजेंडे के नेतृत्व से अमेरिका को हटाने की कसम खाई है। कुछ लोगों को यह जरूर दिखा होगा कि शनिवार को एपीईसी की पारिवारिक फोटो में बाइडन का देर से प्रवेश करना चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि बाकी नेता मंच पर पोज देने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन चारों ओर देखने पर बाइडन नहीं दिखे। बाकी नेता पांच मिनट तक अजीबोगरीब तरीके से हंसते रहे, फिर अचानक बाइडन सामने आए और सबसे पीछे कोने में अपनी जगह ले ली। बाइडन थाईलैंड के 38 वर्षीय प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा और वियतनाम के राष्ट्रपति लुओंग कुओंग के बीच खड़े हो गए। मंच से उतरते हुए, बाइडन ने खुद को संभालने के लिए शिनावात्रा का हाथ थामा। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को सदन में, मेजबान पेरू के राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे के बगल में सबसे आगे और बीच में सबसे अच्छा स्थान मिला। उन्होंने इस सप्ताह खुद को वैश्वीकरण के बैनर में लपेटा, पेरू में 1.3 अरब डॉलर के विशाल मेगापोर्ट का उद्घाटन किया।
- इस्लामाबाद. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान में सात अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण पैकेज को लागू करने के लिए कर संग्रह में कमी और विदेशी ऋणों को अमलीजामा पहनाने में देरी पर चिंता जताई। आईएमएफ मिशन ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान अधिकारियों के साथ पांच दिनों तक गहन बैठकें कीं और ऋण से जुड़ी शर्तों को लागू करने पर विचार किया। समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि इस दौरान वैश्विक ऋणदाता ने पंजाब के नए कृषि आयकर कानून के बारे में भी चिंता जताई, जो अभी भी संघीय कानून के साथ पूरी तरह जुड़ा नहीं है। एक सूत्र ने कहा कि आईएमएफ मिशन ने शुक्रवार को दो प्रमुख चिंताओं का जिक्र किया- पहली, संघीय राजस्व बोर्ड (एफबीआर) का खराब प्रदर्शन और दूसरी, 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर के अंतर को भरने के लिए ऋणों को अंतिम रूप देने में देरी। आईएमएफ ने पाकिस्तान से कहा कि वह आस्थगित भुगतान पर तेल पाने के लिए रियाद से संपर्क करे और बीजिंग से ऋण पुनर्गठित करने का अनुरोध करे।
-
सिंगापुर. सिंगापुर की विदेश मंत्री सिम एन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और चीन की क्षेत्रीय वृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए सिंगापुर और दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र को दोनों देशों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखने चाहिए। विदेश मंत्री ने वैश्विक मंच पर आर्थिक महाशक्तियों और अहम देशों के रूप में चीन और भारत के महत्व को रेखांकित किया। सिम एन ने यह टिप्पणी ‘चीन और भारत: वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने वाले दो बड़े देश' कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में की। इस कार्यशाला का आयोजन नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) में ईस्ट एशियन इंस्टीट्यूट (ईएआई) और इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज (आईएसएएस) ने किया था। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दोनों देशों के बारे में अपने विचार और राय साझा करते हुए बताया कि क्रय शक्ति समता के आधार पर दुनिया की पहली और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं क्रमश: चीन और भारत का वैश्विक स्तर पर बहुत अधिक प्रभाव है। विश्व की 35 फीसदी आबादी दोनों देशों में रहती है तथा अनुमान है कि 2024 में वैश्विक आर्थिक विकास में इनका योगदान 50 प्रतिशत होगा। ईएआई के निदेशक अल्फ्रेड शिपके ने कहा कि चीन और भारत वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में खड़े हैं। आईएसएएस के निदेशक इकबाल सिंह सेविया ने कहा कि भारत और चीन दोनों ही डिजिटलीकरण के भविष्य और हरित अर्थव्यवस्था में परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण हैं।
-
न्यूयॉर्क. इस साल ज्यादातर समय सोने की कीमतों में तेजी रही। हालांकि, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पीली धातु का आकर्षण कम हो रहा है और इसकी कीमतों में गिरावट आ रही है। चुनाव के दिन से लेकर अब तक चार दिन में सोने की कीमत में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि व्यापक अमेरिकी शेयर बाजार में लगभग चार प्रतिशत की तेजी आई थी। ऐसा तब है जब निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि व्हाइट हाउस कर दरों को कम करेगा और शुल्क बढ़ाएगा। ऐसा संयोजन अमेरिकी सरकार के कर्ज और मुद्रास्फीति को बढ़ा सकता है। ये दोनों ही चीजें सोने की कीमत में मदद कर सकती हैं। सोमवार देर रात तक सोने की कीमत 2,618 डॉलर प्रति औंस पर थी, जो पिछले महीने के आखिर में लगभग 2,800 डॉलर के रिकॉर्ड से कम है। इसका मतलब यह भी है कि सोने ने साल के सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले निवेश के रूप में अपनी चमक खो दी है। सोने की कीमत पर नज़र रखने वाले सबसे बड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड ने वर्ष 2024 के लिए अपने लाभ को कुछ सप्ताह पहले के लगभग 35 प्रतिशत से घटकर 27 प्रतिशत से नीचे आते देखा है। क्या हो रहा है? गिरावट का एक हिस्सा अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के साथ मेल खाता है। अमेरिका द्वारा शुरू किए गए शुल्क और व्यापार युद्ध, यूरो और अन्य देशों की मुद्राओं के मूल्य को नीचे धकेल सकते हैं, और एक मजबूत अमेरिकी डॉलर उन अन्य मुद्राओं का उपयोग करने वाले खरीदारों के लिए सोना खरीदना अधिक महंगा बनाता है। कम करों और उच्च शुल्क के लिए ट्रंप की प्राथमिकता भी वॉल स्ट्रीट को इस बात की उम्मीदों को कम करने के लिए मजबूर कर रही है कि फेडरल रिजर्व अगले साल ब्याज दरों में कितनी कटौती करेगा। कम दर कटौती का मतलब होगा कि सरकारी बॉन्ड पहले की अपेक्षा अधिक ब्याज देगा, और यह बदले में सोने की कीमत को नुकसान पहुंचा सकता है। बेशक, दुनिया भर में अस्थिरता के दौरान सोना अब भी निवेशकों के लिए एक सुरक्षित निवेश विकल्प है। चाहे वह युद्ध या राजनीतिक संघर्ष के कारण हो, निवेशक अक्सर सोने की ओर आकर्षित होते हैं। ऐसा तब होता है जब वे अन्य निवेश के बारे में आश्वस्त नहीं होते हैं। पश्चिम एशिया, यूक्रेन और अन्य जगहों पर युद्ध अब भी जारी है, जबकि राजनीतिक तनाव भी पहले की तरह ही उच्चस्तर पर है, ऐसे में सोना संभवतः कई निवेशकों के पोर्टफोलियो में बना रहेगा। बड़े संस्थागत निवेशकों के लिए निवेश को संभालने वाली कंपनी रोबेको के कोष प्रबंधकों के अनुसार, ‘‘सोना निवेशकों और केंद्रीय बैंकों दोनों के लिए पसंदीदा सुरक्षित निवेश विकल्प बना हुआ है।
-
वाशिंगटन. अमेरिका में 24 से अधिक सांसदों और भारतीय अमेरिकियों ने ‘कैपिटल' में दिवाली मनाई। पिछले सप्ताह के राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिकी कांग्रेस में यह पहला बड़ा आयोजन था। मंगलवार को ‘‘कैपिटल हिल में दिवाली'' का वार्षिक आयोजन बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर द्वारा हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन, सिख फॉर अमेरिका, जैन एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका और आर्ट ऑफ लिविंग समेत कई अन्य भारतीय अमेरिकी संगठनों के सहयोग से किया गया था। पिछले सप्ताह राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की थी।
दिवाली समारोह को संबोधित करते हुए सीनेटर रैंड पॉल ने कहा कि अमेरिका अप्रवासियों की भूमि है, जो विश्वभर से सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली लोगों को आकर्षित करता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे मिलकर अमेरिका को एक महान देश बनाते हैं। पॉल ने कहा, ‘‘मैं वैध आव्रजन नियमों का बड़ा समर्थक हूं और इसे बढ़ाने के लिए मेरे पास कई विधेयक हैं और मैं इस पर काम करना जारी रखूंगा। दिवाली की शुभकामनाएं।'' इस मौके पर भारतीय अमेरिकियों को बधाई देते हुए मिसिसिपी की सीनेटर सिंडी हाइड-स्मिथ ने कहा कि वह अगले चार वर्षों के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस देश में समृद्धि लाना चाहते हैं, उन लोगों के लिए, जो कुछ नया करना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम आपको प्रोत्साहित करना चाहते हैं , हम एक स्थिर माहौल चाहते हैं। हम एक बेहतरीन अर्थव्यवस्था चाहते हैं। हम हर किसी के लिए एक सुरक्षित जगह चाहते हैं, जहां वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।'' इस समारोह में अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद थे।
क्वात्रा ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘यह (दीपावली) एक भारतीय त्योहार है जिसे दुनियाभर में मनाया जाता है। आपकी यहां उपस्थिति, इतने सारे सांसदों और सीनेटर की उपस्थिति ने इसे सबसे खास बना दिया है। यह रिश्ते के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।'' कांग्रेस सदस्य श्री थानेदार ने कहा, ‘‘मैं हिंदू मंदिरों पर हमलों के मामले में विदेश विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा हूं और यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि पूरे अमेरिका में हमारे समुदाय की सुरक्षा हो। मैं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के मामले में भी विदेश विभाग के साथ संपर्क में हूं।'' अपने संबोधन में कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘आप अमेरिका में सबसे तेजी से बढ़ने वाले जातीय अल्पसंख्यक हैं। आप सबसे समृद्ध, सबसे शिक्षित हैं। हर सात डॉक्टरों में से एक देसी है।'' प्रतिनिधि सभा के पूर्व नेता स्टेनी होयर ने देश की प्रगति में भारतीय अमेरिकियों के योगदान की सराहना की। -
पेशावर. पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में दो अभियानों में 12 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के मीरानशाह जिले में 12 और 13 नवंबर को पहला अभियान चलाया गया और उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में मुठभेड़ में आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में छह आतंकवादी घायल भी हो गए। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) के अनुसार दूसरे अभियान में सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के केच जिले के बलगाटर में एक कथित आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाया। सेना की कार्रवाई में बलगाट में चार आतंकवादी मारे गए जिनमें कुख्यात आतंकवादी सना उर्फ बारू भी शामिल है। सेना ने कहा कि बारू केच में ‘मजीद ब्रिगेड' के लिए आतंकवादियों की भर्ती करने वाला एक प्रमुख एजेंट था। वह विशेष रूप से ‘आत्मघाती हमलावरों' की भर्ती में संलिप्त था। कानून प्रवर्तन एजेंसी की वांछित सूची में भी उसका नाम दर्ज है।
-
वाशिंगटन. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सांसद मार्को रुबियो को विदेश मंत्री के रूप में नामित किया और कहा कि रुबियो अमेरिका के लिए एक मजबूत पैरोकार, उसके सहयोगियों के सच्चे मित्र और एक निडर नेता होंगे जो कभी भी विरोधियों के सामने नहीं झुकेंगे। इस संबंध में औपचारिक घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘यह ऐलान करते हुए मुझे बेहद गर्व हो रहा है कि फ्लोरिडा के सांसद मार्को रुबियो को अमेरिका के विदेश मंत्री के रूप में नामित किया गया है।'' राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक के तुरंत बाद ट्रंप ने अपने बयान में कहा, ‘‘वह (रुबियो) हमारे देश के लिए एक मजबूत पैरोकार, हमारे सहयोगियों के लिए एक सच्चे दोस्त और एक निडर नेता होंगे जो हमारे विरोधियों के सामने कभी नहीं झुकेंगे। मैं मार्को के साथ मिलकर अमेरिका और दुनिया को फिर से सुरक्षित और महान बनाने के लिए काम करने का आकांक्षी हूं।'' इसके अलावा, ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के सांसद मैट गेट्ज को अपने अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित करेंगे। ट्रंप ने सांसद का चयन करते समय कुछ प्रतिष्ठित वकीलों को दरकिनार कर दिया, जिनके नाम इस पद के दावेदार के रूप में लिए जा रहे थे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, ‘‘वह (गेट्ज) राजनीतिक फायदे के लिए हथियार के इस्तेमाल के चलन को समाप्त करेंगे, हमारी सीमाओं की रक्षा करेंगे, आपराधिक संगठनों का सफाया करेंगे और न्याय विभाग में अमेरिकियों के लगभग खत्म हो चुकी आस्था और विश्वास को बहाल करेंगे।
-
वाशिंगटन. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व सदस्य तुलसी गबार्ड ‘डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस' (डीएनआई) के रूप में सेवाएं देंगी। गबार्ड चार बार सांसद रह चुकी हैं और 2020 में वह राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार भी थीं। गबार्ड के पास पश्चिम एशिया और अफ्रीका के संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में तीन बार तैनाती का अनुभव है। वह हाल ही में डेमोक्रेटिक पार्टी को छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुई थीं। ट्रंप ने घोषणा की, ‘‘मुझे यह ऐलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट कर्नल तुलसी गबार्ड डीएनआई के रूप में सेवाएं देंगी। दो दशकों से अधिक समय तक तुलसी ने हमारे देश और सभी अमेरिकियों की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व उम्मीदवार के रूप में उन्हें दोनों दलों में व्यापक समर्थन प्राप्त है, लेकिन अब वह रिपब्लिकन पार्टी की अहम सदस्य हैं...।
-
पेशावर. पाकिस्तान के पहाड़ी गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में एक बस के सिंधु नदी में गिर जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि बस में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
‘डॉन' अखबार की खबर के अनुसार, बस एस्टोर से पंजाब के चकवाल जिले जा रही थी, तभी यह तेलची पुल से नदी में गिर गई। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि 16 शव बरामद किए गए हैं, जबकि शेष लोगों की तलाश जारी है। - वाशिंगटन। अमेरिका में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एरिजोना राज्य में भी विजयी परचम लहराया। इसके साथ ही उन्होंने सभी सात प्रमुख राज्यों में डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हरा दिया है। इस चुनाव में सात प्रमुख राज्य एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया थे। एरिजोना में जीत के साथ ट्रंप के ‘इलेक्टोरल वोट' की संख्या 312 पहुंच गई है जबकि निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 226 वोट मिले हैं। एरिजोना में 11 इलेक्टोरल वोट हैं। रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है और वह प्रतिनिधि सभा में बहुमत बरकरार रखने के लिए तैयार है। अभी, पार्टी के पास सीनेट में 52 सीट हैं जबकि डेमोक्रेट के पास 47 सीट हैं।प्रतिनिध सभा में रिपब्लिकन अभी तक डेमोक्रेट की 209 सीटों के मुकाबले 216 सीट हासिल कर चुके हैं। बहुमत का आंकड़ा 218 है। रिपब्लिकन को विश्वास है कि उन्हें बहुमत के लिए आवश्यक सीट मिल जाएंगी। साल 2020 में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन 1996 में बिल क्लिंटन के बाद एरिजोना से जीत दर्ज करने वाले पहले डेमोक्रेट बने थे। ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान सीमा सुरक्षा, आव्रजन और अवैध शरणार्थियों द्वारा किए जाने वाले अपराधों के मुद्दों पर बात की थी। ट्रंप ने अवैध शरणार्थियों को वापस उनके देश भेजने का संकल्प लिया था। एरिजोना छठा राज्य है जिसे ट्रंप ने बाइडन से छीन लिया है जहां उन्हें 2020 में जीत मिली थी। इसके अलावा ट्रंप ने इस साल जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, पेन्सिलवेनिया और विस्कॉन्सिन में भी जीत हासिल की है जो पहले बाइडन ने जीते थे। ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलाइना में भी जीत दर्ज की है। ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।
- वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह की योजना बनाने और अन्य आयोजनों के लिए एक समिति के गठन की शनिवार को घोषणा की। ट्रंप (78) ने देश में हाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल की है और 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। वे निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन का स्थान लेंगे। ‘ट्रंप वेंस इनॉगरल कमेटी' शपथ ग्रहण कार्यक्रम की योजना बनाएगी और इस समिति की सह-अध्यक्षता ट्रंप के करीबी मित्र स्टीव विटकॉफ तथा सीनेटर केली लोफ्लर करेंगे। ट्रंप ने कहा, ‘‘चुनाव की रात हमने इतिहास रच दिया और मुझे अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति निर्वाचित होने का असाधारण सम्मान प्राप्त हुआ है। इसका श्रेय देश भर के उन लाखों मेहनती अमेरिकियों को जाता है जिन्होंने हमारे ‘अमेरिका फर्स्ट' एजेंडे का समर्थन किया।'' उन्होंने कहा की यह समिति इस शानदार जीत का जश्न समारोह आयोजित करेगी।ट्रंप ने कहा, ‘‘ यह मेरे प्रशासन की शुरुआत होगी जो अमेरिका को फिर से महान बनाने के अपने वादों को पूरा करेगा। हम साथ मिलकर इस पल का जश्न मनाएंगे और फिर अपने लोगों के लिए काम करेंगे...।''
- वाशिंगटन. अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को ‘ओवल ऑफिस' में मुलाकात करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस' ने शनिवार को यह जानकारी दी। ‘ओवल ऑफिस' अमेरिका के राष्ट्रपति का ‘व्हाइट हाउस' में स्थित औपचारिक कार्यस्थल है।प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि बाइडन के निमंत्रण पर ट्रंप पूर्वाह्न 11 बजे उनसे ‘ओवल ऑफिस' में मिलेंगे। चुनाव के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बीच ऐसी बैठक पारंपरिक रूप से होती है, लेकिन 2020 में रिपब्लिकन पार्टी के नेता और तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव हारने के बाद डेमोक्रेटिक नेता और उस समय राष्ट्रपति निर्वाचित हुए बाइडन के साथ ऐसी कोई बैठक नहीं की थी।