- Home
- छत्तीसगढ़
- -राज्य शासन ने जारी किया आदेशरायपुर । मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अब राज्य के पात्र परिवारों को 25 लाख रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। पूर्व में इस योजना के तहत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को अधिकतम 20 लाख रुपए तक की राशि दी जाती थी।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विधानसभा के विगत मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल की इस घोषणा के अनुपालन में राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव द्वारा अनुमोदन के बाद सहायता राशि 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने की प्रशासकीय मंजूरी का आदेश जारी कर दिया है।
- -मुख्यमंत्री ने ‘बुत मरते नहीं’ पुस्तक का किया विमोचनरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में ‘बुत मरते नहीं’ शीर्षक से प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक के लेखक वरिष्ठ पत्रकार श्री ब्रम्हवीर सिंह हैं।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पुस्तक के लेखक श्री ब्रम्हवीर को बधाई देते हुए कहा कि पुस्तकें जो आंदोलित करें, पाठक को बांधकर रखें, संवेदनाओं से जुड़ी हों और जो हमारी चेतना का विस्तार करें ऐसी पुस्तकों की आज ज्यादा आवश्यकता है। आज हम अपने विचारों में संकुचित होते जा रहे हैं। आज कोई भी अपनी परंपरागत पहचान से बाहर आना नहीं चाहता। आज घुटन का दौर है, खुलेपन की बात करना बेमानी है लेकिन छत्तीसगढ़ में असहमति का सम्मान है, यहां अपनी बात खुलकर कह सकते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में विभिन्न वर्गों के बीच परस्पर सम्मान और सौहार्द्र को रेखांकित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जातियां तो हैं लेकिन उनमें वैमनस्यता नहीं है। यह हमारे पुरखों की गौरवशाली परंपरा रही है, इसे बढ़ाने की कोशिश हम कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी लेखक होते हैं वे उपन्यास या अपनी कोई भी रचना को अपने बच्चे की तरह पालते हैं। तभी अच्छे से लिख पाता हैं। रचनाकार की भावनाएं अपनी रचना से जुड़ी होती हैं। आज लोगों को पुस्तकें पढ़ने का समय कम मिल पाता है। आज के समय में ऐसी पुस्तकें जो संवेदना और मानवीय गुणों से जुड़ी हैं, सोचने का एक नजरिया देती हैं। आज समाज को ऐसी पुस्तकों की जरूरत है। मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने हरिभूमि, आईएनएच द्वारा छत्तीसगढ़ के पर्यटन पर केन्द्रित पुस्तक ‘आईए देखें छत्तीसगढ़’ का विमोचन भी किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने की। डॉ. महंत ने पुस्तक के लेखक को बधाई देते हुए कहा कि 10 साल पहले मैंने उनकी पहली पुस्तक का विमोचन किया था। आज दूसरी पुस्तक का विमोचन हो रहा है। उन्होंने लेखक को पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई दी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने पुस्तक की विषय-वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानवीय संवेदनाओं, मानवता और इनके रोचक पात्रों के चित्रण के जरिए पुस्तक पाठकों को अंत तक बांधे रखती है। इसके माध्यम से गांव की राजनीति, जाति-समाज, क्षेत्र, इंसानियत, धर्म और सिस्टम का अच्छा प्रस्तुतिकरण किया गया है। प्रख्यात पत्रकार और साहित्यकार तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री राहुल देव ने विस्तार से पुस्तक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुस्तक पाठक की उत्कंठा को अंत तक बनाए रखती है। पुस्तक गांव और शहरों के अंतरसंबंध, मानवीय संवेदनाओं और संबंधों से गुथी हुई है। पुस्तक में संवेदना, मानवीयता, संबंधों की उष्मा की आंच पाठक को महसूस होती है। कथानक का घटना क्रम हमें परिचित सा महसूस होता है। इसकी नाटकीयता पुस्तक का आकर्षण बढ़ाती है। हरिभूमि और आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने स्वागत भाषण दिया। पुस्तक के लेखक श्री ब्रम्हवीर सिंह ने भी पुस्तक के कथानक पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री रूचिर गर्ग ने किया। कार्यक्रम में पत्रकार, साहित्यकार और प्रबुद्ध नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
-
-टी सहदेव
भिलाई नगर। नेहरू नगर स्थित गुरुद्वारा नानक सर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाशोत्सव पर माता गुजरी सेवादल ने अपना पहला स्थापना दिवस मानवता की सेवा के संकल्प के साथ धार्मिक सद्भाव से मनाया। सिख धर्म के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह की माता गुजरी जी की सेवा और बलिदान से प्रेरित होकर इस दल का नामकरण माता गुजरी सेवादल किया गया, जो धार्मिक भेदभाव किए बिना जरूरतमंदों की मदद करता है। इस सेवादल का कोई प्रधान नहीं होता, सभी मिल जुलकर काम करते हैं।
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित इस दल का मुख्य उद्देश्य है, नई पीढ़ी को सिख धर्म की शिक्षा और सभी गुरुओं के इतिहास से अवगत कराना। इसका गठन हुए सिर्फ एक ही वर्ष हुआ है, फिर भी इस छोटी-सी अवधि में इस सेवादल ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे कई बच्चों को किताबें और यूनीफॉर्म देकर उनका अध्ययन जारी रखा। इसके अलावा जो अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें यह दल मुफ्त में दवाइयां भी उपलब्ध कराता है। साथ ही बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करता है।
माता गुजरी सेवादल ने रविवार को प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारे से एक प्रभात फेरी निकाली, जिसमें सारी संगत ने भाग लिया। नगर कीर्तन के दौरान हम चाकर गोविंद के बच्चों ने मार्शल आर्ट की तर्ज पर सिखों की पारंपरिक युद्ध कला गतका का हैरतअंगेज प्रदर्शन भी किया। प्रभात फेरी के बाद गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन, गुरुवाणी और कथा विचार किया गया। सत्संग के बाद लंगर भी आयोजित किया गया। इस मौके पर सेवादल के सदस्य हरजोत कौर बिंद्रा, गुरप्रीत कौर होरा, कमलजीत कौर छाबड़ा, सोनिया भट्टी, रेनू कौर, और रमित कालरा ने प्रकाशोत्सव में शामिल सभी संगत के प्रति आभार प्रकट किया तथा लोगों से सेवादल में शामिल होकर सामाजिक कार्यों में सहयोग देने का आग्रह किया। गुरुद्वारे के प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह ने समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले सेवादल की सराहना की। -
रायपुर । महिला समृद्धि सम्मेलन, जयंती स्टेडियम भिलाई नगर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं श्रीमती प्रियंका गांधी मंच पर पहुंचे। बड़ी संख्या में राज्य भर से महिलाएं पहुँची।
-
रायपुर। महिला समृद्धि सम्मेलन, जयंती स्टेडियम भिलाई नगर में श्रीमती प्रियंका गांधी ने सुवा नाच किया। छत्तीसगढ़ में सुवा नाच बेहद लोकप्रिय है। दीपावली के आसपास सुवा को एक टोकरी में रखकर महिलाएं यह नृत्य करती हैं। इसके माध्यम से वे अपने सुखदुख साझा करती हैं। सुवा गीत के माध्यम से वे अपनी आवाज की भी अभिव्यक्ति करती हैं और अपने समय के समाज के बारे में भी बताती हैं। तोते के जैसे हरे वस्त्रों में समूह में किया गया यह नृत्य बेहद आकर्षक होता है। श्रीमती गांधी ने जब यह नृत्य देखा तो वे भी सुवा नर्तकों के साथ समूह में शामिल हो गईं और साथ ही थिरकने लगीं।
-
महिला समृद्धि सम्मेलन
रायपुर। महिला समृद्धि सम्मेलन, जयंती स्टेडियम भिलाई नगर में श्रीमती प्रियंका गांधी को अपने पास पाकर महिलाएं खुश और उत्साहित दिख रही हैं। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को श्रीमती गांधी ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर उत्साही महिलाएं श्रीमती गांधी के साथ सेल्फी ले रही हैं। महिला समृद्धि सम्मेलन में अभूतपूर्व उत्साह का वातावरण बन गया है। महिलाएं अपना काम श्रीमती गांधी को दिखा रही हैं। -
महिला समृद्धि सम्मेलन, जयंती स्टेडियम भिलाई नगर
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और श्रीमती प्रियंका गांधी महिला समृद्धि सम्मेलन में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए गोधन न्याय योजना आरंभ की गई। इसके हितग्राहियों से श्रीमती प्रियंका गांधी ने संवाद किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा की जा रही आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने रीपा में चल रही गतिविधियों की भी जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि रीपा के माध्यम से उद्यम के नये अवसरों को बढ़ावा मिला है और ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी अधोसंरचना के साथ उद्योग की गतिविधियां बढ़ रही हैं। -
महिला समृद्धि सम्मेलन
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और श्रीमती प्रियंका गांधी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़ संस्कृति परंपरा के अनुसार अतिथियों का स्वागत राउत नाचा लोक नृत्य के साथ किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और श्रीमती प्रियंका गांधी महिला समृद्धि सम्मेलन में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए गोधन न्याय योजना आरंभ की गई। इसके हितग्राहियों से श्रीमती प्रियंका गांधी ने संवाद किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा की जा रही आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने रीपा में चल रही गतिविधियों की भी जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि रीपा के माध्यम से उद्यम के नये अवसरों को बढ़ावा मिला है और ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी अधोसंरचना के साथ उद्योग की गतिविधियां बढ़ रही हैं। श्रीमती प्रियंका गांधी को अपने पास पाकर महिलाएं खुश और उत्साहित दिख रही हैं। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को श्रीमती गांधी ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर उत्साही महिलाएं श्रीमती गांधी के साथ सेल्फी ले रही हैं। महिला समृद्धि सम्मेलन में अभूतपूर्व उत्साह का वातावरण बन गया है। महिलाएं अपना काम श्रीमती गांधी को दिखा रही हैं। वे स्टाल्स का अवलोकन कर रही हैं और एक जगह उन्होंने अमारी फूल के रस के बारे में जानकारी ली। महिलाओं ने उन्हें संक्षेप में बताया कि इसका वे किस तरह उपयोग करती हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं श्रीमती प्रियंका गांधी ने महिला सम्मेलन में संगवारी हाट का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने समूह की महिलाओं से तैयार किए गए उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दंतेवाड़ा के डेनेक्स द्वारा उत्पादित गारमेंट्स की भी जानकारी ली। श्रीमती गांधी बीपीओ में कार्यरत महिलाओं से बात कर रही हैं। 10 करोड़ रुपए की लागत से खुर्सीपार में बीपीओ तैयार किया गया है। बीपीओ से बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार मिला है। बीपीओ की महिलाओं से श्रीमती गांधी उनके कार्य की प्रकृति के बारे में पूछ रही हैं।
उल्लेखनीय है कि युवाओं के लिए अपने शहर में ही रहकर देश-दुनिया के अवसरों से जोड़ने बीपीओ की पहल की गई है। इससे युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। खासकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह बड़ी पहल है। श्रीमती प्रियंका गांधी ने मिलेट्स कैफे की जानकारी समूह की महिलाओं से ली। इस अवसर पर समूह की महिलाओं ने बताया कि मिलेट कैफे में तैयार होने वाले तरह-तरह के मिलेट्स निर्मित व्यंजनों की जानकारी दी। उन्होंने श्रीमती गांधी को बताया कि मिलेट कैफे में कोदो, कुटकी, रागी जैसे वनोपजों से पारंपरिक व्यंजनों के साथ ही तरह तरह के व्यंजन परोसे जाते हैं।
श्रीमती गांधी ने की सी-मार्ट के पहल की प्रशंसा
सीमार्ट शासन द्वारा की गई महत्वपूर्ण पहल है। इसके माध्यम से स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित की गई वस्तुओं के लिए जगह उपलब्ध हो पाती है। भिलाई के सीमार्ट में प्रदेश भर की सामग्री है। श्रीमती गांधी को सीमार्ट से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ के यूनिक उत्पाद यहां मिलते हैं। दंतेवाड़ा के जैविक चावल से लेकर जशपुर की चाय तक सब कुछ छत्तीसगढ़ का स्पेशल यहां उपलब्ध है। श्रीमती गांधी ने इस पर खुशी जाहिर की और कहा कि स्थानीय उत्पादों की इस तरह से मार्केंटिंग कर इन्हें बाजार में अच्छी जगह दिलाने की पहल से निश्चित रूप से ही आर्थिक समृद्धि महिलाओं तक पहुँच रही है।
महिलाओं ने दी सुपोषण अभियान के सम्बंध में जानकारी--
श्रीमती प्रियंका गांधी को स्टॉल अवलोकन के बीच समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, समृद्धि योजना, पोषण बाड़ी आदि अन्य योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। महिलाओं ने श्रीमती गांधी को कुपोषण दूर करने के उपाय के संबंध में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जमीनी स्तर पर योजनाओं के प्रभावी संचालन से कुपोषण दूर हो रहा है। -
समारोह के दूसरे दिन स्कूली बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
सुआ, कर्मा, ददरिया के साथ राजस्थानी, बिहू और गरबा नृत्य ने मोहा दर्शकों का मन
रायपुर। संस्कृति विभाग द्वारा लौह नगरी रायगढ़ में प्रतिवर्ष की तरह आयोजित इस वर्ष की चक्रधर समारोह में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। चक्रधर समारोह में स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक छटा बिखेरा। विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ के स्थानीय संस्कृति को नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी। समारोह में राउत नाचा से लेकर सुआ, ददरिया, कर्मा जैसे विभिन्न स्थानीय सांस्कृतिक नृत्यों के साथ देश के विभिन्न राज्यों के ओड़िशी, गुजराती बिहू जैसे सांस्कृतिक नृत्यों की झलक भी देखने को मिली। स्कूली बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति का शहरवासियों ने आनंद उठाया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय है कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर इस वर्ष चक्रधर समारोह में स्थानीय कलाकारों के साथ ही स्कूली एवं नवोदित कलाकारों को बड़ी संख्या में अवसर दिया गया हैं।
समारोह में एमएसपी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत भारत मां की जय बोलव रे, छत्तीसगढ़ की जय बोलव, तिरंगा झंडा लहराए जावथे, जन-गण-मंगल के धुन गावथे पर छत्तीसगढ़ी नृत्य के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। इसी प्रकार न्यू होराइजन स्कूल के बच्चों ने झुलना मा झूले... छत्तीसगढ़ी लोक गीत पर कर्मा नृत्य की जबरदस्त प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की इस कड़ी में जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों ने ओडिशा की संबलपुरी नृत्य से दर्शकों का दिल जीता।
बच्चों ने संबलपुर की समलाई माता की आराधना करते हुए लोक परंपरा को प्रदर्शित किया। इसी के साथ ही सेन्ट जेवियर स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी, राजस्थान में ढोला मारू की प्रेम गाथा को लोक-गीत के माध्यम से गाते हुए एवं नृत्य किया जाता है, जिस पर बच्चों ने गोपाल शर्मा के निर्देशन में राजस्थानी घूमर, ढोला मारू की प्रेम गाथा एवं कालबेलिया में रंगीली नागन नृत्य से दर्शकों को बांधे रखा। वहीं गुजरात की लोक प्रिय गरबा नृत्य, जिसे नवरात्रि के अवसर पर देश के साथ छत्तीसगढ़ में देखने को मिलता है, जिसकी खूबसूरत झलक आज गार्जेयन एंड गाइड के बच्चों ने मंच में दिखाई। देश की पूर्वाेत्तर राज्य असम में प्रचलित बिहू नृत्य ने दर्शकों को बांधे रखे। जिसकी मनमोहक प्रस्तुति सेंट टेरेसा स्कूल के बच्चों ने दी। ओपी जिंदल स्कूल तराईमाल के बच्चों ने झांसी की रानी खूब लड़ी मर्दानी पर प्रस्तुति दी। - रायपुर । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। रायपुर पहुंची प्रियंका का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्वागत किया। दोपहर 12 बजे वो भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय महिला समृद्धि सम्मेलन में भाग लेंगी। मेफेयर रिजॉर्ट में प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ बैज मौजूद हैं। मौसम साफ होने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद वे सड़क रास्ते से होकर भिलाई पहुंचेंगी।कार्यक्रम स्थल पर लगभग 5-6 लाख स्क्वायर फीट का पंडाल और डोम शेड बनवाया गया है। सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल भी किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से करीब 1 लाख 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। पंडाल के बाहर भी लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। ताकि अधिक लोग आने पर वे आसानी से प्रियंका का भाषण सुन और देख सकें।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा शासन-प्रशासन लगा हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से लेकर सभी राज्य स्तरीय और स्थानीय नेता, मंत्री और विधायक सांसद मौजूद रहेंगे। पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए रूट प्लान तैयार किया है। इसके तहत अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए रूट और पार्किंग तय किए गए हैं।
- -मुख्यमंत्री शामिल हुए भारत-24 के ‘विजन न्यू छत्तीसगढ़‘ कार्यक्रम मेंरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता से जो वायदें किए गए थे, उनसे ज्यादा काम राज्य सरकार ने अपने पांच वर्षों में किया। मुख्यमंत्री ने आज भारत-24 निजी चैनल के ‘विजन न्यू छत्तीसगढ़‘ कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कर्जमाफी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाया, भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, लघु वनोपजों और मिलेट्स की समर्थन मूल्य पर खरीदी, उनका प्रसंस्करण और वैल्यूएडिशन, तेन्दूपत्ता का पारिश्रमिक बढ़ाकर 4000 रूपए प्रति मानक बोरा किया। राज्य सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से एक लाख 75 हजार करोड़ रूपए की राशि लोगों की जेब में सीधे डाली गई। संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि नक्सल क्षेत्रों में आदिवासियों, व्यापारियों, युवाओं, पत्रकारों, अधिकारियों-कर्मचारियों से बात कर हमने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विश्वास, विकास और सुरक्षा की रणनीति अपनायी। इससे जनता का समर्थन मिला और नक्सली एक छोटे से क्षेत्र में सिमटकर रह गए हैं। नक्सल क्षेत्रों के अंदरूनी गांवों और अबूझमाड़ में सड़कें बनायी गई। पहले इन क्षेत्रों के निवासी मानते थे कि सड़कें पैरा मिलेट्री फोर्स के लिए बनी है, इसलिए सड़के काट दी जाती थी। लेकिन आज सड़कें इन क्षेत्रों के निवासियों की जरूरत बन गई हैं। क्योंकि उनके दोपहिया, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर इन्हीं सड़कों पर दौड़ते हैं। शासन की योजनाओं से जनता के पास पैसे पहुंचे, इससे इन क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आया है। बीजापुर क्षेत्र में जहां पहले सायकल के शो रूम नहीं होते थे, वहां आज ट्रैक्टर के आठ-आठ शो रूम हैं। अबूझमाड़ क्षेत्र में सर्वे कराकर ग्रामीणों को मसाहती पट्टे दिए गए, जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया। उनकी उपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर होने लगी है, भूमि का समतलीकरण हो रहा हैं, सिंचाई पंप लग रहे है। स्कूल, अस्पताल जैसी सुविधाएं यहां पर विकसित की गई है। पहले इन क्षेत्रों के लोग बात करने से डरते थे। आज ये आंख से आंख मिलाकर बात करते है। आज इन क्षेत्रों में सबसे बड़ी मांग बैंकों और बच्चों की शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूलों की हो रही है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने न्यू छत्तीसगढ़ के विजन के संबंध में कहा कि राज्य सरकार ने अपनी योजनाओं के माध्यम से गरीबों, किसानों, मजदूरों सहित समाज के सभी वर्गों के अनेक योजनाएं प्रारंभ की, जिनसे उन्हें बड़ा संबल मिला है। हमने शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सहित अधोसंरचना विकास के काम बड़े पैमाने में किए हैं। अभी और भी काम करने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में 300 रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क प्रारंभ किए हैं, जहां व्यवसायों के लिए लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। आने वाले समय छत्तीसगढ़ के विकास में रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क मील का पत्थर साबित होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में 750 से अधिक स्वामी आत्मनंद अंगेजी-हिन्दी स्कूलों में 4.50 लाख विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में किसानों को धान और गन्ना सहित उनकी उपज का सबसे ज्यादा मूल्य मिल रहा है। हमारी योजनाओं से धान सहित विभिन्न उपजों का रकबा ही नहीं उत्पादन भी बढ़ा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बीपीएल के साथ एपीएल के राशन कार्ड भी बनाये और उन्हें आधार से लिंक किया गया। यदि परिवार बढ़ता है तो तुरंत राशन कार्ड बनाया जा सकता है। राज्य सरकार सभी को साथ लेकर चल रही है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का संरक्षण और संवर्धन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में कानून का राज है।
इस अवसर पर भारत-24 के सीईओ डॉ. जगदीश चन्द्रा सहित चैनल के पदाधिकारी और प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजकों की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। - -मानदेय में 500 रूपए की वृद्धि का आदेश जारी-मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में की थी घोषणारायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा पर त्वरित अमल कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में कार्यरत् अंशकालीन सफाई कर्मी एवं मध्यान्ह भोजन से जुड़े रसोईयों के मानदेय में 500 रूपए प्रति माह वृद्धि के आदेश जारी कर दिया गया है।स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश से छत्तीसगढ़ के स्कूलों में कार्यरत् लगभग 43 हजार अंशकालीन सफाई कर्मियों और मध्यान्ह भोजन बनाने वाले लगभग 87 हजार 500 रसोईयों को बड़ी राहत मिली है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इनके मानदेय में 500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग की ओर से पखवाड़े भर पहले वृद्धि पर सहमति प्रदान करने के बाद यह बढ़ोतरी की है। जारी आदेश के अनुसार रसाईयों का मानेदय 1500 रूपए से बढ़कर अब 2000 रूपए हो जाएगा और सफाई कर्मियों के मानदेय में 500 रूपए की वृद्धि हो जाएगी।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में आयोजित 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ में शिक्षा सुविधाओं में योगदान देने वाले अंशकालीन सफाई कर्मी एवं मध्यान्ह भोजन से जुड़े रसोईयों के मानदेय में 500 रूपए प्रति माह वृद्धि की घोषणा की थी।
- -‘मया मंडई‘, ‘एनीमिया मुक्त कोण्डागांव‘एवं ‘युवोदय कोंडानार चौम्प्स‘ अभियान की प्रशंसा कीरायपुर / यूनिसेफ इंडिया सहित यूनिसेफ के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय संगठन के प्रतिनिधियों ने आज कोंडागांव जिले को दौरा किया एवं कोण्डागांव में नवाचार के रूप में मानसिक स्वास्थ्य एवं कुपोषण से लड़ने के लिए तैयार की गयी योजनाओं की प्रशंसा की गई। यूनिसेफ इंडिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी लुइज़ी डैक्विनो सहित यूनिसेफ के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय संगठन के प्रतिनिधि पश्चिम अफ्रीका के रेने एहोनु एक्पिनी, बेल्जियम के गुंटर बूसरी, चोल थाबो आयुल, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ प्रमुख जॉब ज़ैकारीया, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह के द्वारा मंगलवार को कोण्डागांव में संचालित यूनिसेफ के कार्यक्रमों का अवलोकन किया गया।दल द्वारा विशेष तौर पर ‘मया मंडई‘, ‘एनिमिया मुक्त कोण्डागांव‘ अभियान एवं ‘युवोदय कोंडानार चौम्प्स‘ जैसे कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई। इसके साथ ही स्वयं सेवकों के योगदान को सराहा गया। इसके अलावा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना निर्माण पर जोर देते हुए समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु गहन विमर्श किया गया। इस अवसर पर यूनिसेफ के दल द्वारा केशकाल विकासखण्ड के अंतर्गत बांधापारा और नाकापारा आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम स्वास्थ्य स्वचछता ‘मया मंडई‘, पोषण दिवस और एनिमिया मुक्त कोण्डागांव के बारे में युवाओं एवं ग्रामीणों के संग चर्चा की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिन और एएनएम से टीकाकरण, एनीमिया मुक्त कोण्डागांव के कार्यों के बारे में जानकारी ली। दल के द्वारा जिले में संचालित सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य संबंधित कार्यों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए बस्तरिया हल्बी गानों की धुन पर बच्चों एवं युवोदय स्वयं सेवकों के संग नृत्य किया।इस दौरान उन्होंने योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्यवन के बारे में जाना। साथ ही स्कूलों में स्वयंसेवकों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में फैलाई जा रही जागरूकता और समुदाय में उनके योगदान पर चर्चा की। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्यों ने स्वयंसेवकों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और स्वयंसेवकों ने भी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के परिणामस्वरूप उनके जीवन में परिवर्तनों एवं अनुभवों को साझा किया। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी, बीएमओ डॉ0 एएल रोहलेडर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ0 रूद्र कश्यप, सीडीपीओ दिपेश बघेल, बीपीएम उमेश मरकाम, प्रियंका वर्मा सहित जिले के अन्य अधिकारी एवं सक्रिय स्वयंसेवक उपस्थित थे।
- -टीएल की बैठक में निर्वाचन कार्य की तैयारियों की समीक्षाबिलासपुर /कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज टीएल की बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों से उनके कार्याें के संबंध में जानकारी ली और निर्वाचन के कार्याें को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में प्राकृतिक आपदा सहित क्षतिपूर्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने और मुआवजा दिलाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन कार्यांे की समीक्षा करते हुए डिजीटाईजेशन की स्थिति, पीपीईएस एंट्री सहित अन्य बिंदुओं की जानकारी ली। उन्होंने नामांकन एवं स्क्रूटनी कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी के अलावा मतदान दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान एवं मक्का के समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु किसान पंजीयन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा के कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी कार्याें को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सी-मार्ट में खरीदी-बिक्री की समीक्षा करते हुए सी-मार्ट में बिक्री बढ़ाने के लिए जरूरी उपाय करने कहा। राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समय सीमा के बाहर हो चुके मामलों के निराकरण पर ज्यादा जोर दिया। सामाजिक सुरक्षा प्रकरणों का जल्द निराकरण करने कहा। कलेक्टर ने गिरदावरी की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत शुद्धता के साथ गिरदावरी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य के साथ-साथ प्रविष्टि का कार्य भी पूरी सजगता से किया जाए। इसके अलावा कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, समाजों को भूमि आबंटन, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, सीमांकन सहित विभिन्न लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, वन मंडलाधिकारी श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
- भिलाईनगर/रोका छेका संकल्प अभियान के तहत सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र से सितम्बर माह में अब तक सड़क एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रो से 328 घूमन्तू मवेशियों को पकड़कर कोसानगर शहरी गौठान तथा डी मार्ट के पशु आश्रय स्थल में रखा गया है।आयुक्त रोहित व्यास ने भिलाई क्षेत्र में विशिष्ट जनो के आगमन को ध्यान में रखकर तथा पशुओं से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में रोक लगाने के लिए रोका छेका संकल्प अभियान लगातार चालने के निर्देश दिये है। अवकाश के दिनों में भी निगम का राजस्व अमला शहर के विभिन्न चौक चौराहो एवं सड़को में घूम कर घूमन्तू मवेशियों को पकड़कर गौठान में रख रहे है। सितम्बर माह में 328 पशुओं को पकड़ा गया है। इसके पूर्व 800 से अधिक मवेशियों को गौठान में रखा गया है। जिसका पशुपालन विभाग द्वारा एनिमल टेगिंग किया जा रहा है। इधर महापौर परिषद ने गौठानो से पशुओं को छूड़ाने के लिए जाने वाले अर्थदण्ड में बढ़ौत्तरी करते हुए प्रथम बार 1000, द्वितीय बार 3000 एवं अंतिम बार 5000 रूपये का प्रस्ताव पारित किया है। इसके बाद भी पशु सड़क पर पाये जाते है, तो पशु माालिक के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोट पुलिस में दर्ज कराने का प्रावधान किया गया है। आप को बता दे मान. उच्च न्यायालय ने सड़क पर घुमने वाले पशुओं के घड़पकड़ की कार्यवाही को सक्ती से करने के निर्देश दिये है।
- दुर्ग /दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 20 सितम्बर 2023 को कुल 04 नये प्रकरण डेंगू एलिजा पॉजिटिव के मिले, जिसमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र सेक्टर 1 से 01, सेक्टर 5 से 01, सेक्टर 8 से 01 कैंप 02 से 01 के रहवासी है। वर्तमान में 04 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मॉस्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जे.पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण रोकथाम व उपचार के संबंध मे एक दिवसीय कार्यशाला श्री शंकराचार्य इंस्टीट्युट ऑफ मेडिकल कॉलेज भिलाई-दुर्ग के सभागार में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई, जिसमे विभिन्न अस्पतालों मे कार्यरत प्रबंधक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रतिभागी के रूप मे उपस्थित हुए जिन्हें जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज भिलाई, मेडिसीन विभाग प्रमुख डॉ. राहुल गुलाटी, डॉ. ट्विंकल चंद्राकर, डॉ. मोना चंद्राकर सुश्री रितिका सोनवानी एपिडेमोलॉजिस्ट, श्री लक्की दुबे व्हीबीडी सुपरवाईजर के द्वारा डेंगू मरीजों के प्रबंधन के बारे मे विस्तृत जानकरी दी गई। डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण / शहरीय की टीम द्वारा कुल 97315 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-138778 जिनमें से 44729 खाली कराये गये। सभी कंटेनरों में 81091 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया. 100051 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोंगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जॉच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जॉच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जॉच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
- -समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन-जिले के सभी दिव्यांगो को शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील कीबालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम सिवनी में स्थित उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कार्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम मेें जिले के दिव्यांग मतदाताओं को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने कि शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी प्रकार के निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी प्रकार के निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस दौरान कलेक्टर ने जिले के सभी दिव्यांग मतदाताओं को विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के अलावा अपने परिजनों तथा आस-पास एवं परिचित के लोगो को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की अपील भी की। उन्होने बालोद जिले में शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु दिव्यांग मतदाताओं को महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, दिव्यांग मतदाओं के मतदान आईकाॅन, श्री हरि राम कोर्राम, छत्तीसगढ़ दिव्यांग मंच के प्रदेश प्रभारी श्री शिव साहू, छत्तीसगढ़ दिव्यांग मंच के प्रदेश मिडिया प्रभारी श्री दिगम्बर सोनबोईर सहित उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्री अजय गेडाम व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए देश के प्रत्येक मतदाताओं को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि पिछले आम निर्वाचनों में जिले के दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत सराहनीय रहा है। जिले के दिव्यांग मतदाताओं को सभी प्रकार के निर्वाचनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होने कहा कि आने वाले विधानसभा निर्वाचन में जिले के कोई भी दिव्यांग मतदाता, मतदान करने से वंचित नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि आज इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांग मतदाता अपने आप में ब्रांड एम्बेसडर है। इसलिए स्वयं के मताधिकार के प्रयोग के अलावा अपने आस-पास, गांव-शहर, पारा-मोहल्ला सभी जगह के लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करना आवश्यक है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनोें के बीच पहुंचकर उनका हाल-चाल पूछा। इस दौरान उन्होने अभी हाल में ही पैर खराब होने के कारण कृत्रिम पैर लगाने वाली महिला श्रीमती रमला बाई के अलावा श्री फलसिंग एवं अन्य दिव्यांगजनों से भेंटकर उनका हाल-चाल जाना। उन्होने मौके पर उपस्थित जिला निःशक्त पुनर्वास केन्द्र के डाॅक्टरों को कृत्रिम अंगो के पूरी तरह फीट होने तक संबंधित दिव्यांगजनों का समुचित माॅनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने दिव्यांग मतदाताओं एवं वृद्धजनों को शाॅल श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्यां में दिव्यांगजन उपस्थित थे।
- बालोद ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन। इसके अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौण्डीलोहारा, शासकीय हाई स्कूल खुन्दनी गुरूर, माता कर्मा कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय गुण्डरदेही, शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद, शासकीय नवीन महाविद्यालय घोटिया, शासकीय नवीन महाविद्यालय बेलौदी, शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला, नवीन महाविद्यालय बासीन, शासकीय हाईस्कूल जुंगेरा, आदि विभिन्न शिक्षण संस्थाओं पर चित्रकला, रंगोली, स्लोगन बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसके अलावा गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बोरतरा में ईव्हीएम प्रदर्शन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।
- मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन के प्रस्ताव प्रेषित करने के संबंध में दी गई जानकारीबालोद ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले के मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन के प्रस्ताव प्रेषित करने के संबंध में जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री शशंाक पाण्डेय सहित जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान अनुमोदित मतदान केन्द्रों में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के पूर्व आवश्यक कारणों से भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन की प्रस्ताव चाही गई है। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभावार बालोद जिले में मतदान केन्द्रों के भवन, मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्रमांक 59 संजारी बालोद में मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन की कुल संख्या 11 एवं विधानसभा क्रमंाक 60 डौण्डीलोहारा में 12 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही में 04 है। इस तरह जिले में मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन की कुल संख्या 27 है। इसी तरह मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन की संख्या के अंतर्गत विधानसभा क्रमंाक 60 डौण्डीलोहारा में 01 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही में 04 है। इसके अलावा मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा में 02 मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन किया गया है।बैठक में श्री शर्मा ने बताया कि जिले में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 814 है, पूर्व में जिले में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 815 थी। मतदान केन्द्रों कीे युक्तिकरण के पश्चात् डौण्डीलोहारा के दल्लीराजहरा स्थित 01 मतदान केन्द्र का विलोपन किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में जिले के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों के अंतर्गत कुल 407 मतदान केन्द्रों का वेबकास्टिंग किया जाएगा। इसके अंतर्गत इन मतदान केन्द्रों के पूरे मतदान प्रक्रिया का अवलोकन भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में किया जा सकेगा। इसके अलावा जिले के कुल 05 मतदान केन्द्रों के अंतर्गत जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के एक-एक मतदान केन्द्रों का संचालन महिला मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के एक मतदान केन्द्र का संचालन दिव्यांग मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि जिले में दिव्यांग मतदाता 6361 हैं तथा 80 वर्ष से अधिक के आयु की वरिष्ठ मतदाओं की संख्या 4554 है। इसके साथ ही 18 से 19 वर्ष के आयु के मतदाताओं की संख्या 25986 है। तथा सेवाकर्मियों की संख्या 2670 है। श्री शर्मा ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 हेतु 02 अक्टूबर को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा एवं 04 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 11 सितम्बर तक प्राप्त फार्म-06, फार्म-07 एवं फार्म-08 के संबंध में जानकारी दी।
- रायपुर I पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती छ. ग. इंटर मेडिकल कॉलेज खेल सप्ताह का आयोजन दिनांक 09 से 15 सितंबर तक किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने किया इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नगरिया, डॉ. मानिक चटर्जी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, एवम्ं भारी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे Iप्रतियोगिता का प्रारंभ टेबल टेनिस से हुआ जिसके बालक वर्ग में शासकीय जे. एन. एम. चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर ने श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को हराया I बालिका वर्ग में श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को हराया I टेबल टेनिस एकल बालिका वर्ग में सृष्टि लकड़ा शासकीय सी. एल. सी. चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग ने रीतिका तिर्की शासकीय जे. एन. एम. चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को हराया I टेबल टेनिस डबल बालक वर्ग में श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर ने शासकीय जे. एन. एम. चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को हराया Iटेबल टेनिस डबल बालिका वर्ग में श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को हराया I संपूर्ण प्रतियोगिता में मनीष, सुधांशु गुप्ता, गौतम, देवेंद्र, इशिता, गार्गी, कीर्ति, नूपुर, रूबी, मिलनी, रीतिका का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा I बैडमिंटन प्रतियोगिता 11 से 12 सितंबर तक खेली गई। इसके टीम इवेंट के बालक वर्ग शासकीय जे. एन. एम. महाविद्यालय रायपुर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले मे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज भिलाई को 02-01 हराकर विजेता का खिताब प्राप्त किया I बैडमिंटन प्रतियोगिता के टीम इवेंट के बालिका वर्ग सिम्स मेडिकल महाविद्यालय बिलासपुर ने आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को 02-00 हराकर विजेता का खिताब प्राप्त किया I बैडमिंटन प्रतियोगिता में रुद्र, प्रदीप सलाम, आदित्य जैन, श्रेयांस सिन्हा, विनीत, टीना, नाज़, मधुरा, एरिन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया Iवालीबाल प्रतियोगिता 14 से 15 सितंबर तक खेली गई जिसमें बालक व बालिका दोनों वर्गों में रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस विजेता रहा I बालिका वर्ग में रिम्स ने शासकीय जे. एन. एम. चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को 02-01 से परास्त किया एवं बालक वर्ग में रिम्स ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगाँव को 02-00 से परास्त कियाइसमें सिद्धार्थ, ललित, रुस्तम, मीनाक्षी, का प्रदर्शन सराहनीय रहा I विजेता व उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कार अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नगरिया, व डॉ. मानिक चटर्जी के कर कमलो द्वारा प्रदान किया गया I इस अवसर पर डॉ. निधि पाण्डेय, डॉ. सुमित त्रिपाठी, व समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे I प्रतियोगिता में रेफरी का दायित्व स्कूल ऑफ स्टडी इन फिजिकल एजूकेशन पं. रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रशिक्षु छात्रों ने निष्पक्ष ढंग से निर्वाह किया I प्रतियोगिता को सुचारु एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने में डॉ. संदीप चंद्राकर अध्यक्ष महाविद्यालय खेल समिति खेल अधिकारी डॉ. सुधीर राजपाल, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ललित, आकाश, गगन, विष्णु, सुशोभन, नीरज, आलोक का योगदान सराहनीय रहा I प्रतियोगिता में आयोजक महाविद्यालय पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अलावा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगाँव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग, शंकराचार्य भिलाई, श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर, रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, सम्मिलित हुए I
- बिलासपुर /संयुक्त संचालक समाज कल्याण कार्यालय बिलासपुर के कंडम वाहन क्रमांक सीजी 02-2600 जो कि उपनियंत्रक ब्रेल प्रेस तिफरा के परिसर में रखी है। जिसके नीलामी की कार्यवाही 3 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे उप नियंत्रक ब्रेल प्रेस, थोक सब्जी मण्डी रोड तिफरा में की जाएगी। इच्छुक संस्थान अथवा व्यक्ति संयुक्त संचालक, समाज कल्याण बिलासपुर में उपस्थित होकर वाहन एवं नीलामी संबंधी अन्य विवरण का अवलोकन कर सकते है।
- बिलासपुर /संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें द्वारा संभाग स्तरीय तृतीय श्रेणी के 231 विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये है। प्राप्त आवेदनों के दस्तावेज सत्यापन पश्चात सूची विभागीय वेबसाईट पर जारी कर दी गई है। सूची के संबंध में दावा आपत्ति 25 सितम्बर तक ईमेल के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में किये जा सकते है। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, नेत्र सहायक अधिकारी, रेडियोग्राफर, ओटी टेक्निशियन, रेफ्रिजरेटर मैकेनिक एवं सायकेट्रिक नर्स के पदों पर दावा आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु विभिन्न ईमेल आईडी विभाग द्वारा जारी किये गये है। विस्तृत विवरण हेतु विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in एवं www.bilaspur.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
- बिलासपुर /जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक शाम 4.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में रखी गई है। सामान्य सभा की बैठक में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य विभाग, बीज निगम, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संसाधन विभाग सहित विभिन्न विभागों के योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, रीपा, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। वहीं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन, समग्र शिक्षा विभाग अंतर्गत योजनाओं की जानकारी एवं समीक्षा, खाद्य विभाग अंतर्गत चल रहे योजनाओं पर चर्चा एवं समीक्षा, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अमृत सरोवर योजना, गोधन न्याय योजना, समाज कल्याण एवं जिला पुनर्वास विभाग की जानकारी एवं समीक्षा सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी।
- -भारतीय रेडक्रास सोसायटी के कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्नबिलासपुर /कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा की कार्यकारिणी समिति की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रेडक्रॉस का प्रमुख उद्देश्य जरूरत मंदो की सहायता प्रदान करना है। जिले में यह सोसायटी अपने उद्देश्यों को पूरा तभी कर सकता है जब उनके पास पर्याप्त दवाईयां और ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त की उपलब्धता हो। कलेक्टर ने सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि रक्त की पर्याप्त उपलब्धता होने से दुर्घटना में घायल व्यक्तियों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को त्वरित सहायता मिलती है और उन्हें नया जीवन दान मिलता है। उन्होंने रक्त की पर्याप्त उपलब्धता के लिए रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से जिले में व्यापक स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिलासपुर एक बड़ा जिला है और उसके अनुरूप जिले में रेडक्रॉस की शाखा भव्य और गौरवशाली होनी चाहिये। इसके लिए कार्यकारिणी समिति को बड़ा और व्यापक बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने की आवश्यकता है। उन्होंने जिले के सभी गणमान्य नागरिकों को समिति के सदस्य बनाने के निर्देश दिए।बैठक में समिति में पैट्रन सदस्य, वाईस पैट्रन और आजीवन सदस्य बढ़ाने, नवीन निर्माणाधीन सुपर मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सालय कोनी एवं नूतन चौक सरकण्डा में रेडक्रास के नए दवाई दुकान खोलने पर सहमति के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। साथ ही समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव भी साझा किये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता, श्री सौरभ सक्सेना सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
-
-नालंदा परिसर की लाईब्रेरी के शुल्क में नहीं होगी बढ़ोतरी
-कलेक्टर की अध्यक्षता में महादेव प्रसाद पाण्डेय नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी रायपुर के कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई लिए गए विद्यार्थियों के हित में निर्णयरायपुर / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी रायपुर के कार्यकारिणी समिति की बैठक नालंदा परिसर में हुई। इसमें कलेक्टर डॉ. भुरे ने कहा कि नालंदा परिसर में आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा का ध्यान रखें। इनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा लाईब्रेरी आने वाले विद्यार्थियों से लिए जाने वाले शुल्क में वृद्धि ना किया जाए, यह यथावत रखा जाए। साथ ही उन्होंने 25 नये अत्याधुनिक सिस्टम खरीदने का निर्देश दिए ताकि अध्ययन में सुविधा हो।बैठक में नालंदा परिसर स्थित लाईब्रेरी में सदस्यता, मासिक तथा अन्य शुल्कों का डिजिटलीकरण करने पर निर्णय लिया गया जिसके लिए मोबाईल एप बनाने के निर्देश दिए गए। इस एप के माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाईन शुल्क का भुगतान कर सकेगें और उन्हें शुल्कों की अद्यतन स्थिति की जानकारी मिल सकेगी। डॉ. भुरे ने प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरुप नवीनतम समाचार पत्र-पत्रिकाएं लाईब्रेरी में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मोतीबाग में स्मार्ट सिटी द्वारा यूथ-हब प्रोजेक्ट अंतर्गत निर्माणाधीन स्मार्ट रीडिंग रुम के नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी के तहत संचालन करने पर सहमति बनी। बैठक में कार्यकारणी समिति के सचिव नगर निगम आयुक्त श्री मंयक चतुर्वेदी तथा अन्य सदस्य जोन क्रमांक 07 के जोन कमिशनर, स्मार्ट सिटी कार्यपालन अभियंता श्री आर. के. गुप्ता, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री तारकेश्वर देवांगन, रोजगार विभाग के उपसंचालक श्री ए. ओ. लॉरी, रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल, नालंदा परिसर लाईब्रेरियन श्रीमती डॉ. मंजुला जैन सहीत अन्य सदस्य उपस्थित थे।इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. भुरे ने नालंदा परिसर से प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात कर सराहना की और सम्मान भी किया। कलेक्टर ने मोतीबाग में निर्माणाधीन स्मार्ट रीडिंग रुम का निरीक्षण किया और उसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सेंन्ट्रल लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया।