- Home
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर /जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन के छानबीन के क्रम में 7 दिवस के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। डीईओ ने बताया कि बिल्हा विकासखण्ड के बंगाली उच्चतर माध्यमिक शाला में भृत्य के पद पर कार्यरत् स्व. श्री शिव कुमार तिवारी के परिवार से उनके पुत्र श्री हेमंत कुमार तिवारी द्वारा भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया गया है। इस संबंध में दावा आपत्ति 7 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
- -व्हीलचेयर और ट्रायसिकल पाकर दिव्यांगों के खिले चेहरेबिलासपुर, /अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान मौजूद थे। यह आयोजन समग्र शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती श्रद्धा एस मैथ्यू, एलिम्को जबलपुर के मैनेजर श्री नितीन माहौर एवं प्रभारी श्री प्रतीक खण्डेलवाल भी उपस्थित थे।मुख्य अतिथि के आसंदी से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने कहा कि दिव्यांगजन खेल, शिक्षा, अभिनय से लेकर हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ एवं पुनर्वास हेतु राज्य शासन द्वारा कई योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण तथा हित में निरंतर तथा बेहतर कार्य कर रही है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हाथों 133 दिव्यांग हितग्राहियों को सहायक उपकरण दिया गया। इसमें 60 हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल, 29 को ट्रायसायकल, 13 को श्रवण यंत्र, 20 को व्हीलचेयर, 8 को बैसाखी, 8 को वाकिंग छड़ी, 6 को सुगम्य केन, 5 को कृत्रिम अंग, 3 को स्मार्ट फोन, 5 को कैलिपर्स एवं 3 हितग्राहियों को रोलेटर वाकर सहायक उपकरण का वितरण जनरल इन्शुरेन्स कम्पनी के सीएसआर मद से किया गया एवं दिव्यांगजनों द्वारा राष्ट्रीय स्तर के खेल-कूद में मैडल प्राप्त करने वाले 9 दिव्यांगों को तथा विगत दिनों में खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 70 दिव्यांगों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत करने वाले 20 दिव्यांगजनों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इसी प्रकार विभिन्न दिव्यांग संस्थाओं एवं विभागीय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी।समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती श्रद्धा मैथ्यू ने स्वागत भाषण दिया। इस दौरान हरिश सक्सेना, अखिलेश तिवारी, प्रशांत मोकोशे, श्रीमती सरस्वती रामेश्री, सरस्वती जायसवाल, संजय खुराना, दीक्षान्त पटेल, सौरभ दीवान तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं, समग्र शिक्षा बिलासपुर के दिव्यांगजन एवं अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- -तीन दर्जन से ज्यादा परेशान कर्मचारियों ने की फरियाद-चेतावनी देकर निलंबन से बहाल करने दिए निर्देश-कलेक्टर के समक्ष समस्याओं को खुलकर रखाबिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अलग से जनदर्शन लगाकर उनकी समस्याएं सुनी। पहली जनदर्शन में तीन दर्जन से ज्यादा लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई। कर्मचारियों ने व्यक्तिगत के अलावा सामूहिक समस्याएं भी कलेक्टर के समक्ष रखीं। कलेक्टर ने एक-एक कर सबकी समस्याएं इत्मीनान से सुनी और उनका समाधान किया। समस्याओं के निदान को लेकर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से सीधे फोन पर चर्चा कर निराकरण के निर्देश दिए। कुछ गंभीर किस्म की समस्याओं को टीएल पंजी में दर्ज कर निदान करने के लिए अधिकारियों को समय-सीमा दी। आदिवासी विभाग के कुछ माह पूर्व निलंबित छात्रावास अधीक्षक श्री प्रफुल्ल शर्मा को चेतावनी देकर निलंबन से बहाल करने के निर्देश दिए। लगभग 9 माह पहले छात्रावास के निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था।जनदर्शन में प्रमुख रूप से आज आवास आवंटन, निलंबन से बहाली, पद के अनुरूप काम नहीं मिलना, सेवानिवृत्ति के बाद भी पेंशन एवं ग्रेेज्यूटी नहीं मिलना, अधिकारियों द्वारा मानसिक प्रताड़ना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान, पेंशन निर्धारण, कम्प्यूटर ऑपरेटरों की पदोन्नति चेनल निर्धारण, कम्प्यूटर दक्षता के लिए परीक्षा का आयोजन, नियमित रूप से मानदेय प्रदाय, संलग्नीकरण आदि शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आई। कुछ कर्मचारियों ने अपने गृह जिले में सामना कर रहे मुसीबतें भी कलेक्टर को बताई। रायगढ़ जिले के खरसियां निवासी भवानी शंकर राठौर ने बताया कि नगरपालिका खरसिया द्वारा उनके खेत के सामने गोठान निर्माण किया गया है। जिससे उनके खेत तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। श्री राठौर वर्तमान में कोटा विकासखण्ड में शिक्षक हैं।फेडरेशन ने दिया धन्यवाद-जनदर्शन आयोजित कर अधिकारी कर्मचारियों की समस्याएं सुनने के लिए फेडरेशन ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का एक प्रतिनिधि मण्डल डॉ. बीपी सोनी के नेतृत्व में उनकसे मुलाकात कर गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप कर्मचारियों के लिए पृथक जनदर्शन आयोजित कर समस्याएं सुनने के लिए कलेक्टर को बधाई दी। उन्होंने अन्य जिलों में भी बिलासपुर की तरह कर्मचारियों के लिए अलग से जनदर्शन आयोजित करने के निर्देश देने की मांग मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने कहा कि इससे जायज मांगे कलेक्टर तक पहुंच पाएंगी और उनका निराकरण होगा और राज्य शासन की कर्मचारी हितैशी छबि उभरेगी। उनकी समस्याओं का निदान होने से कर्मचारी मन लगाकर अपना दायित्व निभा सकंेगे। प्रतिनिधि मण्डल में किशोर शर्मा, डॉ0 मनहर, रामकुमार यादव, अजीत नावी, शब्बीर खान,उमेश कश्यप, रमेश द्विवेदी, अशोक क्षत्री, अशोक ब्रम्हभट्ट आदि उपस्थित थे।
- -सभी विकासखण्ड पर होगा आयोजनरायपुर / खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस भी युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह 06 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक होगा जो सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आरंग, अभनपुर, तिल्दा, धरसींवा में किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 15 से 29 वर्ष के युवा शामिल हो सकते हैं।युवा उत्सव में लोकनृत्य सामूहिक, लोकगीत सामूहिक, लोकर्नतय व्यक्तिगत, लोकगीत व्यक्तिगत, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व कला या तत्कालिक भाषण कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद, तथा रोकबैंड भी इत्यादि विघा शामिल होगेंा। राक बैंड सिर्फ जिला और राज्य स्तर पर होगा। यह 06 दिसम्बर को अभनपुर विकासखंड में दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल अभनुपर, धरसींवा में इन्द्रप्रस्थ स्टेडियम परसतराई आरंग में आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, तिल्दा मे मीडिल स्कूल ग्रांउड तुलसी नेवरा में होगा।विकासखण्ड स्तरीय स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार जिला स्तरीय एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार/ प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। पंजीयन हेतु श्री दयानंद देवांगन- 9302160384, श्री विकास यादव - 9584618747, श्री छत्रधारी सोनकर- 9399277220, श्री जयप्रकाश टण्डन- 9575619122, 87770668542. मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश में जिले के किसानों को समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। जिले में आज 13 हजार 408 टन धान की खरीदी की गई। जिले में आज 3 हजार 25 किसानों से 30 करोड़ 85 लाख रूपये धान की खरीदी हुई। इस प्रकार अब तक 139 उपार्जन केन्द्रों में 36 हजार 112 किसानों से 01 लाख 52 हजार 403 टन धान की खरीदी हुई है। इन किसानो से अब तक 350 करोड़ 75 लाख रूपये की धान की खरीदी की गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर धान केन्द्रों में किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है। जिससे किसानों में धान बेचने को लेकर उत्साह है।
- रायपुर / जिला प्रशासन रायपुर द्वारा आयोजित आयुष्मान महाभियान दिनाक 03, 04 और 05 दिसंबर के प्रथम दिन आज 03 दिसंबर को कुल 5 हजार 60 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जिसमे 4 हजार 60 राशनकार्ड धारी सदस्यों का तथा 500 वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया गया।
- - प्रबंधन समिति को स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर प्रबंध हेतु दिए वित्तीय अधिकारदुर्ग / जिला कार्यालय दुर्ग के एनआईसी में चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय के स्वशासी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा व शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ऑनलाईन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने दुर्ग संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को सीसीएम महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने नियमित मॉनिटरिंग करने के सुझाव दिए। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने प्रबंधन समिति को स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर संचालन के लिए वित्तीय अधिकार प्रदान किए। उन्होंने चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में बुनियादी आवश्यकताएं जैसे पेयजल, शौचालय एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने समिति को चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना करने कहा, जिससे मरीजों को बेहतर एवं समय पर उपचार मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर के सुझाव को मान्य करते हुए नर्सिंग कॉलेज के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री जायसवाल ने अस्पताल में बुनियादी व्यवस्था बनाए रखने, मरम्मत संबंधी कार्य तथा आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए समिति को निर्देशित किया। इस दौरान दुर्ग एनआईसी में सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी एवं विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- - नगरीय निकाय/पंचायत चुनाव हेतु आवश्यक तैयारियां करें प्रारंभ- शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने समिति स्तर पर कृषक पंजीयन जरूरी- पंचायत गबन राशि वसूली पर ध्यान देवें अधिकारी- तीन माह से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों की देवें जानकारी- कलेक्टर ने की समय-सीमा लंबित प्रकरणों की समीक्षादुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा की लंबित प्रकरणों के साथ विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री अन्य पत्र, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, पीजीएन के लंबित आवेदनों के विभागीय निराकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रकरण लंबे अवधि तक लंबित न रखकर समयावधि में निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सार्थी पोर्टल में दर्ज प्रकरणों के संबंध में अवगत कराया कि सार्थी पोर्टल में आम लोगों की आवेदन के अलावा जनसमस्या निवारण शिविर के लंबित प्रकरण भी शामिल किये गये है। अधिकारी प्रकरणों के निराकरण में विशेष ध्यान देवें।कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जिले में नगरीय निकायों एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समस्त विभाग के प्रमुख अधिकारियों को विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों की डाटा एन्ट्री एलएमएस की पोर्टल में कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में वाहनों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विभागों में उपलब्ध वाहनों की जानकारी, यदि विभाग में वाहन नहीं है, ऐसी स्थिति में किराये से उपयोग में लायी जा रही वाहनों की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध करायी जाए। इसी प्रकार विभाग में वाहन नहीं है, लेकिन ड्राइवर पदस्थ है, तो इसकी भी पृथक जानकारी दी जाए।कलेक्टर ने सभी एसडीएम को क्षेत्र से संबंधित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण/अवलोकन कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा है। मतदान केन्द्रवार मतदाता संख्या का भी अवलोकन कर लिया जाए। मतदान दलों के लिए रूट चार्ट तैयार कर किया जाए। जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर मतदाता संख्या आदि के संबंध में अवगत कराएं। निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। इसी प्रकार निर्वाचन प्रशिक्षण का शेड्युल भी तैयार कर लिया जाए। उन्होंने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को मतगणना स्थल चयन कर आवश्यक व्यवस्थाएं और चुनाव संबंधित लंबित शिकायतें/अपील प्रकरण को समय पर निराकरण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सांसद एवं विधायक निधि से ऐसे कार्य जो स्वीकृत है और एक वर्ष से अधिक हो गये कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, संबंधित निर्माण कार्य एजेंसी विभाग, ऐसे कार्यों की जानकारी जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग उपलब्ध कराएं। इसी प्रकार स्कूल जतन योजना अंतर्गत निर्माण कार्य नहीं करने वाले कान्ट्रेक्टर को ब्लैक लिस्टेट किया जाए।कलेक्टर ने अवगत कराया कि कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य एवं पशुपालन व अन्य संबंधित विभाग की शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने समिति स्तर पर कृषक पंजीयन जरूरी है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अधिक से अधिक कृषकों का पंजीयन कर शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपदवार पंचायत गबन राशि की समीक्षा कर अधिकारियों को वसूली हेतु आवश्यक पहल करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में सिंचाई विभाग के केनाल को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है। संबंधित एसडीएम एवं निकाय के अधिकारी अतिक्रमण हटाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सर्व विभाग प्रमुख अधिकारियों को विभागीय कार्यालयों में तीन माह से ऊपर के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों की सूची कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध कराने निर्देशित किया हैं।बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, जिला पंचायत के सीईओ श्री बी.के. दुबे, अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह व श्री मुकेश रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी एवं नगर निगमों के सभी आयुक्त, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
- दुर्ग / दो एकड़ जमीन में खेती-किसानी व मनरेगा में छोटी-मोटी मजदूरी कर, एक छोटे से कच्चे मकान में गुजर बसर करने वाला मजदूर शोभित राम की यह कहानी है। दुर्ग जिले के अछोटी ग्राम के 45 वर्षीय श्री शोभित राम खेती-मजदूरी से प्राप्त आय को अपने परिवार का भरण-पोषण करने एवं तीनों बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।श्री शोभित राम ने बताया कि पक्का मकान बनाने का हर व्यक्ति का सपना होता है। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए तो पक्का मकान बनाना एक सपने के समान होता है। उनकी पूरी जिंदगी निकल जाती है और पक्का मकान बनाने का सपना, सपना ही बनकर रह जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना उनके जीवन में एक नई रोशनी की किरण लेकर आया। जब शोभित को इस योजना के तहत पक्के मकान की स्वीकृति मिली, तो यह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2019-20 में आवास स्वीकृति हुआ। आवास स्वीकृति उपरान्त प्रथम किश्त 35 हजार, द्वितीय किश्त 45 हजार एवं तृतीय किश्त 30 हजार और चौथी किश्त 10 हजार रूपए प्राप्त हुए। पक्के मकान में दो कमरा और एक किचन कुछ ही महीनों के भीतर तैयार हो गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण किया गया है। साथ ही उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर प्राप्त हुआ। उनके परिवार को पक्का नया घर मिल जाने से सभी सदस्य बहुत खुश है। हितग्राही शोभित राम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वास्तव में एक उपहार है। इसने न केवल उनके जीवन स्तर में सुधार आया, बल्कि समाज में भी प्रतिष्ठा बढ़ने लगी है।
- - टोल फ्री वाट्सएप नम्बर 9770965587 जारीदुर्ग / जिले में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर कोटपा एक्ट 2003 की धारा 04 (सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध) एवं धारा 06 (नाबालिकों एवं शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध) चालानी कार्यवाही होगी। सी.एम.एच.ओ. डॉ. मनोज दानी से मिली जानकारी अनुसार जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट व तम्बाकू के अन्य उत्पादों के उपयोग को रोकने हेतु जिला स्वास्थ्य समिति, दुर्ग द्वारा एक टोल फ्री वाट्सअप नम्बर 9770965587 जारी किया गया है। जिसके माध्यम से यदि विद्यालयीन/ महाविद्यालयीन शिक्षकगणों द्वारा अथवा जागरूक आम नागरिकों द्वारा उक्त गैर कानूनी कृत्य की जानकारी सातों दिन 24 घंटे टोल फ्री वाट्सअप नम्बर में वाट्सअप मैसेज के माध्यम से भेज सकते है। जिसके उपरान्त आये वाट्सअप मेसेजेस को सतत् मानिटरिंग कर त्वरित कार्यवाही किया जाएगा।
- दुर्ग / खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्षानुसार वर्ष 2024-25 में विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजन 05 से 07 दिसम्बर तक किया जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय दुर्ग, पाटन एवं धमधा में होने वाले युवा उत्सव के अन्तर्गत सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व कला/तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद, रॉकबैंड (केवल जिला एवं राज्य स्तर पर) की स्पर्धाये होगी। प्रतिभागी अपना विधावार वाद्ययन्त्र एवं विधा से संबंधित सामाग्री स्वंय लेकर आएंगे। दुर्ग जिले के तीनों विकासखण्ड के युवा कलाकार अपने अपने विकासखण्ड में भाग लेने की पात्रता होगी। इस आयोजन में भाग लेने के लिए आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष (01 जनवरी 2009 से 31 दिसम्बर 1995 जन्म तिथि वाले प्रतिभागी) तक है। अपना पंजीयन के लिए आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर अपने ब्लाक के आयोजन स्थल पर लेकर पहुंचेंगे।सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण दुर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार पाटन विकासखण्ड में 05 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे सेजस सेलूद में आयोजन किया जाएगा। इस क्षेत्र का स्पर्धा प्रभारी श्री पोखन लाल साहू को बनाया गया है। विकासखण्ड दुर्ग के मानस भवन बाजार चौक पुरई में 06 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे आयोजन रखा गया है। इस क्षेत्र का स्पर्धा प्रभारी श्री अशोक रिंगरी को बनााय गया है। धमधा विकासखण्ड के 06 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमधा आयोजन किया जाएगा। इस क्षेत्र का स्पर्धा प्रभारी श्री कौशलेन्द्र पटेल को बनाया गया है। इसी तरह जिला स्तरीय आयोजन 07 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे सेजस सेलूद में आयोजन रखा गया है। जिला स्तर के स्पर्धा प्रभारी श्री पोखन लाल साहू को बनाया गया है।प्रत्येक विधा के विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी/दल जिला स्तरीय आयोजन में भाग लेंगें एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्रतिभागी राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेंगें। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के विजेता दल / प्रतिभागी का चयन 28 वॉ राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 से 16 जनवरी 2025 हेतु किया जावेगा। निर्धारित समय में पहले पहुंच कर अपना मोबाइल नम्बर एवं आधार कार्ड लेकर विकासखण्ड आयोजन प्रभारी (उलइींतंजण्हवअण्पद चवतजंस पर राजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें) के पास जमा करें।
- - पी.एस.सी. में सफलता पर दी बधाईदुर्ग / दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा तहसील दुर्ग निवासी श्री उत्तम महोबिया पिता स्व श्री शिव कुमार महोबिया का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 में टॉप टेन में आकर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के पद पर चयन होने पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के प्रतिनिधि के रूप में जिला प्रशासन से अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अरविन्द कुमार एक्का, एसडीएम दुर्ग श्री हरवंश सिंह मिरी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री हेमंत सिन्हा एवं अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुलेश्वर खूंटे ने ग्राम नगपुरा में उनके निवास स्थान पहुँच कर उत्तम को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उत्तम महोबिया के साथ उनके परिवार में उनकी माता ज़ी सहित उनकी बहनों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई।उत्तम शुरू से मेधावी छात्र रहें है, प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल, हाईहायर सेकेण्डरी तक स्कूली शिक्षा ग्राम नगपुरा में ही हुआ है। 12वीं में इन्होंने राज्य में टॉप टेन में स्थान बनाया था। उत्तम महोबिया ने 12 वीं के बाद रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया है। श्री महोबिया तीसरे प्रयास, तीसरे इंटरव्यू दिए थे और टॉप टेन में सफलता अर्जित किया है।
- रायपुर । ईएनटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मान्या ठाकुर ने राइनोकॉन, जोनल कॉन्फ्रेंस नॉर्थ ईस्ट समिट और ओटो राइनोलैरिंगोलॉजी साइंटेक्स कॉन्फ्रेंस बैंकाक में दिए व्याख्यानपंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर की नाक कान गला रोग (ईएनटी) विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मान्या ठाकुर को विगत दिनों मुम्बई में आयोजित अखिल भारतीय राइनोलॉजी सोसायटी की 35 वीं वार्षिक बैठक राइनोकॉन 2024 में संकाय सदस्य के रूप में आमंत्रित किया था। इनके व्याख्यान का विषय नॉन सर्जिकल राइनोप्लास्टी था। डॉ. मान्या ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि यदि कोई रोगी सर्जरी नहीं करवाना चाहता तो फिलर्स, थ्रेड्स फाइब्रोब्लास्टिंग तकनीक द्वारा नाक को फिर से आकार दिया जा सकता है। इसके साथ ही उन्हें जोनल कॉन्फ्रेंस नॉर्थ-ईस्ट समिट गुवाहाटी में वक्ता के रूप में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था। डॉ. मान्या ने इंटरनेशनल ओटो राइनोलैरिंगोलॉजी साइंटेक्स कॉन्फ्रेंस 2024 बैंकाक थाईलैंड में मॉडरेटर चेयरपर्सन के रूप में अपनी भागीदारी निभायी। यह सम्मेलन अखिल भारतीय महिला ओटो राइनोलैरिंगोलॉजी एसोसिएशन द्वारा आयोजित था। इस सम्मेलन में उनके व्याख्यान की बहुत सराहना की गई और यह जूनियर पोस्टग्रेजुएट्स के लिए प्रेरणादायी थी। डॉ. मान्या ने इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए शासन से मिली अनुमति के लिए आभार व्यक्त किया है ।
- -मुख्यमंत्री रायगढ़ में आयोजित उत्कल ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में हुए शामिल-उत्कल ब्राह्मण समाज के भवन के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणारायपुर, / सार्वजनिक जीवन में अच्छा कार्य कर रहे समाज के लोगों को जब सम्मान मिलता है तो न केवल उन्हें अच्छा महसूस होता है अपितु समाज के बहुत से लोगों को प्रेरणा मिलती है और वे उनके आदर्शों के अनुरूप चलने का प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ में आयोजित उत्कल ब्राम्हण सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि उत्कल ब्राह्मण समाज ने समाज की विभिन्न विभूतियों के सम्मान का कार्यक्रम रखा है। यह बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने इस मौके पर रायगढ़ में उत्कल ब्राम्हण समाज के भवन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उत्कल ब्राह्मण समाज के सम्मेलन के अवसर पर अनेक विभूतियों को सम्मानित किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि रायगढ़ मेरी कर्मभूमि रही है। उत्कल ब्राह्मण समाज के अनेक सदस्य मेरे अच्छे मित्र रहे हैं। मेरे सुख-दुख में सहभागी रहे हैं। उनसे सामाजिक गतिविधियों की जानकारी होती रहती है। सामाजिक सम्मेलन के माध्यम से वे प्रगतिशील विचारों को बढ़ावा देते हैं। यही वजह है कि उत्कल ब्राह्मण समाज के लोग सार्वजनिक जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर मुकाम पर हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़िया संस्कृति और ओडिशा की संस्कृति में बहुत सी बातें मिलती-जुलती हैं। महाप्रभु जगन्नाथ के प्रति जितना स्नेह ओडिशा के लोगों में है उतना ही अनुराग छत्तीसगढ़ में भी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार के लिए शिक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। आज ही हमने रायगढ़ में 42 करोड़ रुपए की राशि से बनने वाले नालंदा परिसर का भूमिपूजन भी किया। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ज्ञान आधारित समाज स्थापित करना चाहते हैं और इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम युवाओं को उच्चस्तरीय शिक्षा व्यवस्था प्रदान करें। इसके साथ ही हमने रायगढ़ जिले में 135 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया है। इन कार्यों से रायगढ़ जिले की सूरत और भी निखरेगी।कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव और वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने भी सम्बोधित किया। श्री चौधरी ने उत्कल ब्राह्मण समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की। सम्मेलन में रायपुर उत्तर विधायक और उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा ने उत्कल ब्राह्मण समाज सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी के पहुंचने पर स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर उत्कल ब्राह्मण समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
- -नए आशियाने के निर्माण के लिए योजना से मिली राशि का उपयोग कर किसान एवं उनके परिजन हुए प्रसन्नचितबालोद। राज्य शासन के कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत मिले आदान सहायता राशि किसानों के लिए लाभकारी साबित होकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ है। इस योजना के फलस्वरूप पूरे राज्य की भाँति बालोद जिले के किसानों ने भी इस योजना को अपने लिए कारगर एवं उपयोगी बताते हुए इसकी भूरी-भूरी सराहना की है। इसी क्रम में जिले के बालोद विकासखण्ड के पाररास धान खरीदी केन्द्र के अंतर्गत ग्राम खैरतराई के कृषक श्री सुधारूराम के लिए कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत मिले आदान सहायता राशि बहुपयोगी साबित होकर उनके लिए मुश्किल वक्त का सहारा बन गया। इस योजना की सराहना करते हुए किसान श्री सुधारू राम ने बताया कि मार्च के महीने में जब उनका नए घर का निर्माण कार्य जारी था। ऐसे वक्त में राज्य शासन के द्वारा कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत जारी किए गए 90 हजार रूपये की राशि उनके सपने के आशियाना के निर्माण कार्य को मन पसंद एवं बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए अत्यंत मददगार साबित हुआ। जिसके फलस्वरूप उनके एवं उनके परिवार के लिए एक बेहतर घर का निर्माण का कार्य पूरा हो सका। उन्होंने कहा कि इस योजना से मिले राशि के सहयोग से आज उनके परिवार के लिए बेहतर एवं मन पसंद आवास निर्माण कार्य पूरा हो जाने से वे एवं उनके परिजन बहुत ही प्रसन्नचित है। किसान सुधारू राम ने बताया कि उन्होंने इस राशि का उपयोग अपने नए घर के निर्माण के साथ-साथ छोटी-मोटी अन्य पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने में किया है।छत्तीसगढ़ सरकार के कृषक उन्नति योजना की भूरी-भूरी सराहना करते हुए किसान सुधारू राम ने कहा कि हम किसानों के जरूरत के समय मिले इस योजना की राशि मेरे अलावा मेरे जैसे अनेक किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ है। इसी तरह इस योजना की सराहना ग्राम तरौद के किसान श्री समारू राम एवं पुरूषोत्तम, श्रीकांत, रोहित आदि अन्य किसानों ने भी की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा हम अन्नदाता किसानों का सम्मान कर हमंे किसानों को आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है। इसके लिए सभी किसानों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं छत्तीसगढ़ सरकार को कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित किया है।
- रायपुर । रायपुर जिला में धान खरीदी केन्द्र बिलाड़ी में विजिट के दौरान सहकारिता विभाग के जिला अधिकारी श्री एनआर के चन्द्रवंशी द्वारा पाया गया कि धान उपार्जन केन्द्र बिलाड़ी के प्रभारी श्री मुकेश बैष्णव द्वारा बिना डनेज के धान का स्टेकिंग कर दिया गया है। जबकि शासन की उपार्जन नीति में प्रावधान है कि धान का स्टेकिंग डनेज के ऊपर किया जाए। इस प्रकार श्री मुकेश वैष्णव द्वारा धान उपार्जन के नियमों का उल्लंघन करने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से उपार्जन केन्द्र प्रभारी बिलाड़ी से हटा दिया गया है। file photo
- -योजनाओं का लाभ लेकर खुशहाल जीवन बसर कर रहा धीवर परिवार-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवादबिलासपुर, /शासन की कल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना और महतारी वंदन योजना से लाभान्वित कोनी मुख्यमार्ग में रहने वाले धीवर परिवार को पक्का घर मिलने से अब दुर्घटना की आशंका नहीं रही। परिवार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया है।रतनपुर बिलासपुर मुख्यमार्ग कोनी में रहने वाले विनोद धीवर ने बताया कि उनके परिवार बरसों से सड़क किनारे झोपड़ी बना कर रहता था। परिवार की गरीबी ऐसी कि पक्के घर के बारे में सोचना भी उनके लिए संभव नहीं था। लेकिन सरकार से मिली मदद से अब उनका पक्का घर तैयार है। विनोद धीवर कहते हैं कि मुख्यमार्ग पर तेजगति के वाहन चलते हैं और सड़क किनारे कच्चे घर में हमेशा दुर्घटना की आशंका रहती थी, वाहनों के कारण आसपास ऐसी घटनाएं हो चुकी थीं। परिवार रात में ठीक से सो भी नहीं पाता था कि कहीं कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर उनके कच्चे घर पर न आ गिरे। लेकिन सरकार की संवेदनशील पहल के कारण उनका अब पक्का घर बन चुका है जिसमें वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ खुशहाली से जीवन व्यतीत कर रहे हैं।पत्नी श्रीमती बसंती धीवर ने बताया कि उनके पति मिस्त्री का काम करते हैं परिवार की आय इतनी नहीं है कि पक्का घर बना सकें, परिवार को आर्थिक मदद देने वह स्वयं लोगों के घर में घरेलू काम करती है, सरकार से मिली मदद से अब उनका घर पक्का बन गया है और सुरक्षित जीवन यापन कर रहे हैं श्रीमती बसंती ने बताया कि महतारी वंदन योजना से हर माह मिल राशि से घर,और बच्चों की छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल रही है। धीवर परिवार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया और कहा कि शासन की योजना का लाभ मिलने से अब उनके जीवन में बदलाव आया है।उल्लेखनीय है के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को सरकार पक्का घर दे रही है, वहीं महतारी वंदन योजना से महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार की राशि दी जा रही है, जिससे जरूरतमंद महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
- -कौशल परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन 09 दिसम्बर कोबालोद। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत डब्ल्यू.डी.टी. यांत्रिकी एवं लेखापाल सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के स्वीकृत 02 संविदा पदों पर भर्ती हेतु अंतिम पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है। उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधन ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत डब्ल्यू.डी.टी. यांत्रिकी एवं लेखापाल सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के स्वीकृत संविदा पदों पर दावा आपत्ति उपरांत अंतिम पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है। जिसे जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन पर अवलोकन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत अंतिम पात्र अभ्यर्थियों के मेरिट सूची के आधार पर कौशल एवं दस्तावेज परीक्षण 09 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से शासकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोद में आयोजित किया जाएगा। उक्त तिथि एवं स्थान में अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों के साथ परीक्षा से 01 घंटे पूर्व अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए कौशल एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने के लिए पृथक या व्यक्तिगत रूप से कोई पत्राचार जारी नहीं किया गया है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अनुपस्थिति की स्थिति में उम्मीदवारी स्वमेव निरस्त मानी जाएगी।
- बालोद । जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि बालोद जिले के 385 उच्च प्राथमिक शालाओं में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण अंतर्गत जुडो, कराटे, ताईक्वांडो, किक बॉक्सिग, मार्शल आर्ट आदि का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों के माध्यम से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रशिक्षक 13 दिसबर 2024 तक आवेदन पत्र का प्रारूप जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कलेक्ट्रेट भवन बालोद के कक्ष क्रमांक 68 में कार्यालयीन समय में प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।
- बालोद। छत्तीसगढ़ षष्टम विधानसभा का चर्तुथ सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक आहूत किया गया है। जिसके अंतर्गत विधानसभा चर्तुथ सत्र के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिंबध रहेगा। अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि विधानसभा के चर्तुथ सत्र के दौरान वांछित जानकारी शासन को यथा शीघ्र समयावधि में भेजने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय में उपस्थित रहना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चर्तुथ सत्र 2024 के दौरान कलेक्टर के बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करंेगे और न ही मुख्यालय से बाहर रहेंगे। इसके साथ ही कार्यालय में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करते हुए उनके नाम, पदनाम, दूरभाष एवं मोबाईल नंबर की जानकारी इस कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
- भिलाईनगर। नगर निगम भिलाई के सभागार में सोमवार को 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 06 कर्मचारियों को स-सम्मान बिदाई दी गई। निगम प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को शाॅल और श्रीफल भेंट करते हुए सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना किए।निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने जोन क्रमांक-1 से यतराम चन्द्रकार पम्प सहायक, संपत्तिकर विभाग से नरहर लाल यादव चैकीदार, जोन क्रमांक-2 से उषा जोशी भृत्य, जोन क्रमांक-2 से बुधरू सफाई कामगार, जोन क्रमांक-4 से ताम्रध्वज बारले सफाई कामगार, जोन क्रमांक-5 से अर्जुनलाल सफाई कामगार को निगम प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। सेवानिवृत्त कर्मचारियो ने अपनी कार्य अवधि को याद कर बताया कि कैसी भी परिस्थिति हो हमने निगम के हित को ध्यान में रखकर कार्य किये। नागरिको से जुड़े जो भी कार्य एवं योजना हो उसका बेहतर तरीके से निर्वहन किये। अंत में आयुक्त ने सभी अधिकारी कर्मचारियो से कहा कि जो भी बकाया राशि होगी उसका भुगतान शीघ्र किया जाएगा हम सबको मिलकर के निगम के हित में काम करना है राजस्व की आय बढ़ाना हमारा पहली प्राथमिकता है। निगम के पास जब पैसा रहेगा तभी हम विकास कर सकते हैं, कर्मचारियों का राशि का भुगतान कर सकते हैं, सब काम पैसे पर निर्भर है। इसलिए हम सब का लक्ष्य राजस्व बढ़ता ही होगा। हम सबको मिलकर काम करना है, किसी प्रकार की समस्या होने पर मुझे अवगत करावे, जिससे उसका हल निकालकर उसका शीध्र निराकरण किया जा सके।बिदाई कार्यक्रम में उपायुक्त नरेन्द्र कुमार बंजारे, चीफ इंजीनियर भागीरथ वर्मा, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, डी.के.वर्मा, स्थापना अधीक्षक बसंत देवांगन, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, रीता चतुर्वेदी, संजय शर्मा, भैया लाल असाटी, पुरुषोत्तम साहू सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय प्रतिदिन सुबह निगम क्षेत्र में हो रहे कार्यो का औचक निरीक्षण कर रहे है। प्रतिदिन अलग-अलग जोन क्षेत्र में जाकर भ्रमण कर रहे है और वहां पर चल रहे सफाई व्यवस्था को देख रहे है एवं जानकारी प्राप्त कर रहे है। साथ ही क्षेत्र के उद्यानों, तालाबों, स्टेडियम, सड़को पर लगे लाईट व्यवस्था का माॅनिटर्रिंग भी कर रहे है। जो भी आवश्यक निर्देश है, अधिकारियो को शीध्र दे रहे है।निगम आयुक्त आज सुबह हुड़को श्रीराम चैंक के आस-पास के उद्यानों को देखने पहुंचे। उन्होने अधिकारी को निर्देश दिए कि उद्यानों में लगाये गये पौधो में पानी की सिंचाई किया जाए, बंद पड़े नल को चालू किया जाए, बिछाए गये पाईप लाईन का संधारण कराए। उसके बाद हुड़को स्थित क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर वहां की सफाई कराने एवं टूटे हुए गेट का संधारण कराने को कहा, जिससे स्टेडियम में जानवर एवं असामाजिक तत्व अंदर न आए। वहां से होकर हुड़को तालाब का निरीक्षण किए तालाब में पूजा सामग्री विसर्जन हेतु कुण्ड बनाने के निर्देश दिए, जिससे आस-पास के नागरिक पूजा सामग्री को उसी में डाले। जिससे तालाब साफ-सुथरा रहे एवं जो स्ट्रीट लाईट बंद पड़े है उसका शीध्र संधारण करने के निर्देश दिए। अंत में शहीद कौशल स्मारक का निरीक्षण किये जहां स्मारक में लगाए गये टाइल्स टूट गये है उसे बदलने के साथ वहां पर लगे पौधो में पानी की सिंचाई करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता अनिल सिंह, उपअभियंता दीपक देवांगन, जनसम्पर्क अधिकारी अजय शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू आदि उपस्थित रहे।
- -एसईसीएल ने सीएसआर से दिया ढाई करोड़-उप मुख्यमंत्री,केन्द्रीय मंत्री एवं खेल मंत्री ने युवाओं को दी बधाईबिलासपुर / बिलासपुर जिले धनुर्धारियों के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के मुखिया के आदेश पर एसईसीएल ने तीरंदाजों की प्रतिभा के समग्र विकास के लिए ढाई करोड़ का अनुदान दिया है। सीएसआर मद से उन्होंने यह राशि मंजूर की है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के बिलासपुर जिला स्थित कोटा विकासखण्ड के ग्राम शिवतराई को को तीरंदाजों का केन्द्र कहा जाता है। शिवतराई से अब तक दर्जनों तीरंदाज देश और प्रदेश में बिलासपुर का नाम रौशन किया है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांव में और खासकर आदिवासी क्षेत्रों के विकास और उनमें छिपी प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए पीएम जनमन योजना की शुरूआत की है। योजना का मूल उद्देश्य आदिवासी क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को न केवल बाहर लाना बल्कि सम्मान और अधिकार दिलाना है। इसी क्रम में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के आदेश और निर्देश पर जिला प्रशासन कोटा ब्लॉक के आदिवासी क्षेत्रों में योजना के क्रियान्वयन को लेकर बहुत गंभीर है। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, केन्द्रीय मंत्री श्री तोखन साहू एवं खेल मंत्री श्री टंकराम ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बिलासपुर सहित राज्य के युवाओं को बधाई दी है।गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में ही खिलाड़ियों की सुविधा एवं विकास को ध्यान में रखते हुए करोड़ों रूपए के निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। संजय तरण पुष्कर स्थित स्पोर्टस कॉम्पलेक्स को खिलाड़ियों को समर्पित किया। उन्होंने खुद बताया कि बिलासपुर को सर्वसुविधा युक्त स्पोर्टस सेन्टर की जरूरत थी। नवनिर्मित स्पोर्टस सेन्टर में टेनिस विलियर्डस, स्नूकर समेत सभी प्रकार के इण्डोर खेल खेले जा सकते हैं। इसके अलावा आउटडोर खेल की सुविधा भी नवनिर्मित स्टेडियम में है। खुद मुख्यमंत्री ने अत्याधुनिक जिम सेन्टर पहुंचकर वरजिश किया। इसके अलावा मल्टी पर्पज स्कूल में खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मैदान और हास्टल का लोकार्पण किया।इस क्रम में शिवतराई को ध्यान में रखते हुए तीरंदाजों की लगातार मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप एसईसीएल ने जिले के प्रतिभावान युवाओं के लिए ढाई करोड़ का अनुदान दिया है। इन रूपयों से शिवतराई एवं बहतराई स्थित तीरंदाजी अकादमी में तीरंदाजों को अतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तीर कमान की खरीदी होगी। खिलाड़ियों के खेल को नयी दिशा मिलेगी। साथ ही प्रशिक्षण यात्रा भत्ता भी दिया जायेगा। इसके अलावा कम्प्यूटर, स्टेशनरी, फर्निचर के लिए भी राशि की सुविधा होगी। उपलब्ध कराई गयी राशि से शूटिंग रेंज का निर्माण होगा। एम्बुलैंस की भी व्यवस्था होगी।गौरतलब है कि बहतराई तीरंदाजी अकादमी में वर्तमान में 28 बालक-बालिका खिलाड़ी प्रशिक्षणरत हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करते हुए पदक अर्जित कर रहे हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा उन्हंे हर संभव सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों के पास 5 रिकर्व एवं इण्डियन राउण्ड के ही खेल उपकरण उपलब्ध थे। एसईसीएल के सहयोग से अब खिलाड़ियों को रिकर्व और कम्पाउण्ड के अत्याधुनिक उपकरण प्राप्त हो सकेंगे। खिलाड़ियो की शूटिंग तकनीक को और अधिक विकसित करने के लिए वीडियो एनालिसिस एवं साफ्टवेयर का क्रय भी किया जायेगा, जिससे खिलाड़ियों की गुणवत्ता बढ़ेगी और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे। खेल और खिलाड़ियों के प्रति सकारात्मक नजरिया रखने वाले कलेक्टर अवनीश शरण ने सीएसआर मद से खिलाड़ियों के लिए मिली राशि का स्वागत किया है।
- -अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजन और संस्थाएं राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानितरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण पुनर्वास एवं उनके हित के संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में दिव्यांगजन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। समाज कल्याण मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि राज्य में दिव्यांग जनों के कल्याणार्थ एवं पुनर्वास हेतु विभिन्न योजनाएं तथा कार्यक्रम संचालित हैं, जिसमें से सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन योजनाएं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरण, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजना का लाभ सभी दिव्यांगजनों को मिल रहा है। प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण तथा हित में बेहतर कार्य कर रही है हम आगे भी आपके हितों के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों को समाज के लोगों का भरपूर प्यार और प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन आज देश और प्रदेश में विभिन्न कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, सचिव समाज कल्याण विभाग श्री भुवनेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजन और संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जांजगीर-चांपा जिले के सेवा समिति संस्थान को तथा निःशक्तजन कल्याण संघ को दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में 130 दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक बैटरी चलित ट्राइसाइकिल तथा अन्य उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सर्वाेत्तम दिव्यांग कर्मचारी के श्रवण बाधित श्रेणी में कोरबा जिले के श्री प्रकाश खाकसे को अस्थि बाधित श्रेणी में जांजगीर-चांपा जिले के संतोष बंजारे को पुरस्कृत किया गया। दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 05 दंपत्तियों को एक-एक लाख तथा 05 दंपत्तियों को 50-50 हजार का चेक तथा 10वीं और 12वीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 4 दिसम्बर को भारतीय नौसेना दिवस पर जल सीमाओं के प्रहरी भारतीय नौसैनिकों और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने नौसेना के उन शूरवीरों को अपनी श्रद्धांजलि दी है जिन्होंने देश सेवा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया । श्री साय ने कहा कि भारतीय नौसेना के जवान साहस, शौर्य और निष्ठा के प्रतीक हैं। उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा और आपदा राहत के दौरान सराहनीय भूमिका निभाई है। उनकी सेवा और बलिदान का देश सदा ऋणी रहेगा।