- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई। अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर प्रशंसकों और शुभचिंतकों के साथ स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि हृदय रोग विशेषज्ञ ने सर्जरी के दौरान उनके दिल में एक स्टेंट डाला।
सेन (47) ने लिखा, ‘‘अपना दिल खुश और हिम्मत बनाए रखो, यह आपका तब साथ देगा जब आपको इसकी सबसे अधिक जरूरत होगी, शोना (समझदारी वाली ये बातें मेरे पिता ने कही थीं)'' सेन ने कहा, ‘‘मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था...एंजियोप्लास्टी हुई... स्टेंट पड़ा है...और सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरे हृदय रोग विशेषज्ञ ने फिर से पुष्टि की है ‘मेरा दिल बड़ा है'।''
पूर्व मिस यूनिवर्स ने कहा कि ‘‘कई लोगों को धन्यवाद जिन्होंने समय पर सहायता की और ठोस कदम उठाया।'' सेन ने कहा कि वह इस बारे में एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में बताएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह पोस्ट बस आपसे (मेरे शुभचिंतकों) खुशखबरी बांटने के लिए है...अब सब ठीक है, कुछ और जिंदगी जीने के लिए मैं तैयार हूं।''
तब्बू, सोफी चौधरी समेत कई अभिनेत्रियों ने सेन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। सेन ने हाल में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज ‘आर्या' के तीसरे संस्करण के लिए शूटिंग की थी। सेन 2014 में एडिसन रोग से पीड़ित हो गई थीं। -
भूषण कुमार ने ‘भूल भुलैया 3' का किया ऐलान, अनीस बज़मी और कार्तिक आर्यन फिर करेंगे साथ में काम
मुंबई. फिल्म निर्माण कंपनी ‘टी सीरीज़' ने बुधवार को ऐलान किया कि निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक अनीस बज़मी और अभिनेता कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया' फिल्म के तीसरे संस्करण में एक बार फिर से साथ में काम करेंगे। यह फिल्म अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “दुनिया भर में लाखों लोगों का दिल जीतने के बाद अब ‘भूल भुलैया 3' के लिए 'हवेली' के दरवाज़े फिर से खुलेंगे। ‘भूल भुलैया 2' की भारी सफलता के बाद, निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक अनीस बज़मी और अभिनेता कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया' श्रृंखला की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए फिर से हाथ मिलाया है।” ‘टी-सीरीज़' ने टीज़र भी साझा किया है जिसमें आर्यन का किरदार कहता है, “ क्या लगा कहानी खत्म हो गई। दरवाज़े तो बंद होते ही हैं ताकि एक दिन फिर से खुल सकें। टीजर में वह ‘रॉकिंग' कुर्सी पर बैठे हुए हैं और कहते है, “मैं आत्माओं से सिर्फ बात नहीं करता। आत्माएं मेरे अंदर आ भी जाती हैं।'' ‘भूल भुलैया 3' का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार करेंगे। -
गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में अपने गीत ‘‘नाटु नाटु' पर देंगे प्रस्तुति
नयी दिल्ली. एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर' के गीत ‘नाटु नाटु' के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस गीत पर प्रस्तुति देंगे। गीत ‘नाटु नाटु' अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में नामित है।द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' (एएमपीएएस) ने मंगलवार देर रात अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम खाते पर यह जानकारी दी। अकादमी ने लिखा, ‘‘ काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज 95वें ऑस्कर समारोह में ‘नाटु नाटु' पर प्रस्तुति देंगे। एबीसी पर रविवार 12 मार्च को ऑस्कर का सीधा प्रसारण देखें।'' ऑस्कर में प्रस्तुति देने का मौका मिलने पर सिप्लीगुंज ने कहा, ‘‘ यह जिंदगी भर याद रहने वाला पल होगा।'' इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु' का मुकाबला फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन' के गीत ‘अपलॉज', ‘टॉप गन: मावेरिक' के गीत ‘होल्ड माई हैंड', ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' के ‘लिफ्ट मी अप' और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' के ‘दिस इज़ ए लाइफ' गीत के साथ है। तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटु नाटु' का मतलब होता है ‘नाचना'। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है। -
नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वह अपनी पहली वेब सीरीज़ “ फर्ज़ी' की कामयाबी से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे द्वारा निभाया गया किरदार सन्नी लोगों को पसंद आया। दरअसल, कपूर ने वेबसीरीज़ में सनी का किरदार निभाया है जो प्रतिभाशाली पेंटर होता है लेकिन वह जाली नोट छापने लगता है।
अभिनेता ने कहा कि जब आप ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं जिसे समाज में नापसंद किया जाता है या ऐसा व्यक्ति जिसके साथ आप दोस्ती नहीं करना चाहेंगे तो यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। कपूर ने कहा कि इसलिए आपके लिए यह अहम है कि आप उसे (किरदार को) उनसे (दर्शकों से) पसंद कराएं।
25 फरवरी को अपना 42वां जन्मदिन मनाने वाले कपूर ने कहा कि प्राइम वीडियो पर प्रसारित हुई आठ कड़ियों वाली ‘फर्ज़ी' सीरीज़ की कामयाबी ने उन्हें ‘गहरा संतोष प्रदान किया' है। इस सीरीज़ का निर्देशन ‘द फैमली मैन' के निर्माता राज निदिमोरु और कृष्ण डीके ने किया है।
‘फर्ज़ी' में विजय सेतुपति, के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर और भुवन अरोड़ा ने भी अभिनय किया है। कपूर ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती यह सुनिश्चित करने की थी कि लोग सनी के लिए सहानुभूति महसूस करें। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से हैरत हुई कि सीरीज़ को सभी क्षेत्रों के लोगों ने पंसद किया।
अभिनेता ने कहा, “ सीरीज़ के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसे मेरे चालक से लेकर मेरे एनआरआई (अप्रवासी) रिश्तेदारों तक ने खुद को 'कनेक्ट' महसूस किया।” कपूर के मुताबिक, हर सामग्री का अपना मूल दर्शक होता है और फिल्म या सीरीज़ की गुणवत्ता की वजह से कभी कभी दर्शकों की संख्या थोड़ी बढ़ जाती है। - नयी दिल्ली ।एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस गीत पर प्रस्तुति देंगे। गीत ‘नाटु नाटु’ अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में नामित है।‘द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) ने मंगलवार देर रात अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम खाते पर यह जानकारी दी।अकादमी ने लिखा, ‘‘ काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज 95वें ऑस्कर समारोह में ‘नाटु नाटु’ पर प्रस्तुति देंगे। एबीसी पर रविवार 12 मार्च को ऑस्कर का सीधा प्रसारण देखें।’’ऑस्कर में प्रस्तुति देने का मौका मिलने पर सिप्लीगुंज ने कहा, ‘‘ यह जिंदगी भर याद रहने वाला पल होगा।’’इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु’ का मुकाबला फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ गीत के साथ है।तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है।
-
लॉस एंजिलिस। फिल्मकार एस.एस. राजामौली की फिल्म "आरआरआर" को हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन (एचसीए) फिल्म पुरस्कार 2023 में चार पुरस्कारों से नवाजा गया, लेकिन अवार्ड समारोह में फिल्म के सितारे जूनियर एनटीआर की अनुपस्थिति ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
एचसीए द्वारा आयोजित इस समारोह में निर्देशक एसएस राजामौली, अभिनेता राम चरण और संगीतकार एमएम कीरावानी ने "आरआरआर" टीम का प्रतिनिधित्व किया। एक ट्वीट में एचसीए ने कहा कि जूनियर एनटीआर को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह समारोह में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वह भारत में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा, "प्रिय आरआरआर प्रशंसकों और समर्थकों, हमने एनटी रामा राव जूनियर को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन वह भारत में एक नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वह जल्द ही हमसे अपने पुरस्कार प्राप्त करेंगे।
आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।" गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, लॉस एंजिलिस के बेवर्ली विलशायर में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म, सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म, सर्वश्रेष्ठ स्टंट के अलावा ऑस्कर के लिए नामित होने वाले गाने “नाटू नाटू” के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार भी मिला। -
कोलकाता। अभिनेता रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड का बहिष्कार करने वाले आह्वान को निराधार बताया है। रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘तू झूठा मैं मक्कार' आठ मार्च को रिलीज होने वाली है। अपनी नवीनतम फिल्म का प्रचार करने के लिए रविवार को शहर में आए अभिनेता ने उन खबरों का भी खंडन किया कि उन्हें क्रिकेटर सौरव गांगुली के जीवन पर आधारित फिल्म की पेशकश की गई थी।
उन्होंने पत्रकारों को बताया, “यदि आप मुझसे ‘बॉलीवुड का बहिष्कार' के बारे में किसी भी आह्वान के बारे में पूछते हैं, तो मुझे वह वास्तव में निराधार लगता है। महामारी के बाद बहुत सारी नकारात्मक बातें सामने आ रही हैं। फिल्में मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई जाती हैं, हम दुनिया को नहीं बचा रहे हैं। इसलिए दर्शक चिंता भुलाने के लिए सिनेमाघरों में आते हैं। वे बड़े पर्दे पर फिल्में देखने और अच्छा वक्त बिताने आते हैं। मैं बहिष्कार की बात नहीं जानता (समझता)।” -
मुंबई. शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना' आज भी सिनेमा प्रेमियों के बीच उनके अच्छे अभिनय के लिए याद की जाती है। फिल्म के 29 साल पूरे होने पर शाहरुख ने निर्देशक कुंदन शाह को याद करते हुए एक भावनात्मक टिप्पणी की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘उस स्तर पर, उस उम्र में, जब मैं नया-नया था, बेलगाम था। भारत के सबसे अच्छे कलाकारों और फिल्म निर्माण कर्मियों तथा एक ऐसे निर्देशक से घिरा था जिन्हें मैं रोजाना याद करता हूं। मुझे सीखने को मिला कि कई बार आप एक क्षण गंवा देते हैं, लेकिन बाकी सब जीत लेते हैं। मुझे विश्वास है कि कहीं न कहीं सुनील ने भी ऐसा ही किया था।'' फिल्म में शाहरुख का किरदार सुनील था जो उनकी शुरुआती शीर्ष भूमिकाओं में से एक है।
फरवरी 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अन्ना का किरदार किया था जिनके प्रेम में सुनील पड़ जाता है, वहीं दीपक तिजोरी सुनील के बैंड के सदस्य क्रिस बने थे जिससे अन्ना प्यार करती है। - नयी दिल्ली ।पत्रकार से फिल्म निर्माता बने धीरज भटनागर के निर्देशन में बनी लघु फिल्म ‘‘गूलर का फूल'' को ‘अराउंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल' (एआरएफएफ) के बार्सीलोना संस्करण में एक पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। भटनागर के मित्र सुधीर मिश्रा द्वारा लिखी इस लघु फिल्म को महोत्सव की लघु फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया है। एआरएफएफ का आयोजन बार्सीलोना, पेरिस, एम्स्टर्डम और बर्लिन में किया जाता है। गूलर का फूल'' चिंटू नाम के एक युवक की कहानी है जो यह मानता है कि अगर उसे ‘गूलर का फूल' मिल जाता है तो इस दुनिया को अलविदा कह चुकी उसकी मां उसके पास लौट आएगी। इस लघु फिल्म में सप्तक भटनागर, संदीप यादव, डॉ. रवि भट्ट और मृदुला भारद्वाज ने अभिनय किया है और इसे समीर अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है। एआरएफएफ के बार्सीलोना संस्करण का आयोजन 16 से 19 मार्च को किया जाएगा
- मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी आज रिलीज हो गई है। इस मूवी के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार की सेल्फी को दर्शक काफी पसंद आने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी भी है। इस बीच अक्षय कुमार ने अब एक नया इंटरव्यू दिया है। उन्होंने कहा कि भारत उनके लिए सब कुछ है। साथ ही उन्होंने कैनेडियन नागरिकता पर भी खुलकर बात की है। मालूम हो कि अक्षय कुमार को अक्सर कनाडा का नागरिक होने की वजह से ट्रोल किया जाता है। अब पहली बार खिलाड़ी कुमार ने विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।अक्षय कुमार ने कहा, भारत मेरे लिए सब कुछ है। मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी मैंने पाया है, वह यहां से प्राप्त किया है। और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिलता है। बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं। मैंने सोचा कि भाई, मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और काम तो करना ही है। मैं वहां काम के सिलसिले में गया था। मेरा दोस्त कनाडा में था और उन्होंने कहा, 'यहां आओ'। मैंने आवेदन किया और मैं चला गया। मेरी सिर्फ दो फिल्में रिलीज होने को बची थीं और यह तो किस्मत की बात है कि दोनों ही सुपरहिट हो गईं। मेरे दोस्त ने कहा, 'वापस जाओ, फिर से काम करना शुरू करो'।अक्षय कुमार ने ये भी कहा है कि वो भूल गए थे कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट था। लेकिन अब उन्होंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए आवेदन किया है और भारतीय पासपोर्ट के लिए अर्जी दी है।अक्षय कुमार अपनी फिल्म सेल्फी में वो एक सुपरस्टार का किरदार निभा रहे हैं। वहीं इमरान हाशमी एक पुलिस अफसर हैं जो कि अक्षय के फैन रहते हैं।
- मुंबई। अभिनेता सचिन श्रॉफ मुंबई में 25 फरवरी को परिवार और दोस्तों के बीच दोबारा शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने हालांकि होने वाली पत्नी की पहचान को उजागर नहीं किया है। उसको गुप्त ही रखा है। कहा ये भी जा रहा है कि एक्टर का परिवार थोड़ा अंधविश्वासी है इसलिए वह सब शांतिपूर्वक करना चाहते हैं।बताया ये भी जा रहा है कि होने वाली बीवी सालों से एक्टर की बहन की दोस्त रही है। हालांकि, पिछले महीने ही सचिन की फैमिली ने सुझाव दिया था कि वह उसके साथ घर बसाने पर विचार करे। इस पर गंभीरता से सोचने के बाद उन्होंने हां कह दी और जल्द ही अब ये शादी करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ये लव नहीं बल्कि अरेंज मैरिज है। लड़की का दूर-दूर तक इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं है। वह पेशे से पार्ट टाइम इवेंट मैनेजर और इंटीरियर डिजाइनर हैं।सचिन श्रॉफ टीवी के अलावा फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। वह प्रकाश राज की 'आश्रम' और सोनाक्षी सिन्हा की 'डबल एक्सएल' में भी दिखाई दिए थे। सचिन श्रॉफ ने पहले जूही परमार के साथ साल 2009 में ब्याह रचाया था। इसी साल इन्हें एक बेटी भी हुई थी लेकिन जून, 2018 में इनका तलाक हो गया था।सचिन श्रॉफ ने तलाक का कारण बताते हुए कहा था कि एक्ट्रेस उनसे प्यार नहीं करती थीं। सिर्फ एक तरफा रिश्ता था, इस वजह से वह अलग हो गए। सचिन श्रॉफ ने तारक मेहता का उलटा चश्मा सीरियल में सचिन लोढ़ा को रिप्लेस किया और नए तारक मेहता के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।
- मुंबई। निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' की देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी का नाम जब भी सामने आता है, उनकी वो इमेज सामने उभर आती है, जब ब्लू कलर की साड़ी पहनकर वो तलवारबाजी कर रही थीं और सफेद कलर के कपड़े के पीछे से उनकी पहली झलक सामने आई थी... उस एक झलक ने सबको दीवाना कर दिया था। सिर्फ यही नहीं, वो वाला सीन भी, जब अमरेंद्र बाहुबाली यानी प्रभास के साथ वो उनके राज्य जाने को तैयार होती हैं, तब भी राजसी अवतार में वो किसी रानी से कम नहीं लग रही थीं। उनकी खूबसूरती ने सभी को कायल कर दिया था।लेकिन अब उसी देवसेना को देखकर लोग हैरान हैं। दरअसल अनुष्खा का काफी वजन बढ़ गया है। एक बार को तो उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। अब उनके बढ़े वजन को लेकर खूब चर्चा हो रही है और फैंस उनसे रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो पहले जैसी हो जाएं!अनुष्का काफी समय से लाइमलाइट से दूर थीं। उन्हें एक लंबे ब्रेक के बाद महाशिवरात्रि के मौके पर एक मंदिर में देखा गया। उन्हें देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे, लेकिन कुछ लोगों ने उनकी बॉडी शेमिंग करनी शुरू कर दी। अनुष्का का ये हाल देखने के बाद फैंस उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि वो पतली हो जाएं। वहीं, कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि वो उन्हें और फिल्मों में देखना चाहहते हैं।बता दें कि अनुष्का एक्ट्रेस बनने से पहले प्रोफेशनल योगा इंस्ट्रक्टर थीं। वो एक बेहतरीन योगा प्रोफेशनल हैं और पहले मुंबई में सेशन भी लेती थीं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अनुष्का ने अपना ये वजन किसी फिल्म के लिए बढ़ाया है या नहीं। फिलहाल तो उनके फैंस उनमें पहले वाली देवसेना को ही ढूंढ रहे हैं। .--------
-
लॉस एंजिलिस। भारतीय अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो और ब्रिटिश सिनेमा की दिग्गज वैनेसा रेडग्रेव मशहूर बाल पुस्तक पर आधारित पारिवारिक फिल्म “द बॉय एट द बैक ऑफ द क्लास” में नजर आएंगी। मनोरंजन क्षेत्र से जुड़ी वेबसाइट ‘वैराइटी' के मुताबिक फिल्म का निर्देशन स्टीफन हेरेक कर रहे हैं।
कहानी अहमत नाम के एक रहस्यमय लड़के पर केंद्रित है जो नौ वर्षीय एलेक्सा के स्कूल में दाखिला लेता है।
फिल्म की आधिकारिक कथा के अनुसार एलेक्सा को जब पता चलता है कि वह एक शरणार्थी है, अपने परिवार से अलग रहता है, तो वह उसकी मदद के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती है। वयस्क होने के बाद एलेक्सा और उसके स्कूल के दोस्त अहमत को उसके परिवार के साथ फिर से मिलाने की एक साहसी योजना बनाते हैं। फिल्म की पटकथा टिम जॉन ने लिखी है।
ओंजाली क्यू. रऊफ द्वारा लिखित पुस्तक ‘द बॉय एट द बैक ऑफ द क्लास' पहली बार 2018 में प्रकाशित हुई थी। - इंदौर ।. फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अभिनेता रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए सोमवार को कहा कि पक्की तैयारी के चलते वह सेट पर बेहद आसानी से स्वाभाविक अभिनय करते हैं। श्रद्धा, लव रंजन की आठ मार्च को परदे पर उतरने जा रही फिल्म ‘‘तू झूठी, मैं मक्कार'' में रणबीर की जोड़ीदार के रूप में नजर आएंगी। फिल्म के प्रचार के दौरान श्रद्धा ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब रणबीर फिल्म के सेट पर आते हैं, तो यूं दिखाते हैं कि उन्होंने कोई तैयारी नहीं की है, लेकिन पक्की तैयारी के चलते वह कमाल का स्वाभाविक अभिनय करते हैं, फिर चाहे वे लम्बे-लम्बे संवाद हों या कोई भावनात्मक दृश्य।'' उन्होंने बताया कि वह पूरी रात संवाद रट कर सेट पर पहुंचते हैं। श्रद्धा ने कहा,‘‘किसी दृश्य के पीछे रणबीर की कड़ी मेहनत और संवादों की बेहद आसान तरीके से अदायगी परदे पर नजर आती है।'' अभिनेत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि कपूर उपनाम वाले सारे अभिनेताओं में उन्हें अपने पिता शक्ति कपूर सबसे ज्यादा पसंद हैं और जब उन्होंने एक फिल्म में माफिया डॉन का किरदार निभाया, तो उनके पिता को "गर्व" महसूस हुआ और उन्होंने उन्हें शाबासी दी।
- मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि तीन दशक से अधिक समय फिल्मी दुनिया में बिताने के बाद उनकी पसंद-नापसंद का महत्व कम होता जा रहा है और वह ऐसे किरदार चुनना पसंद करते हैं, जिसमें लोग उन्हें देखना चाहते हैं। हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्म “पठान” की जबरदस्त सफलता से गदगद खान (57) ने कहा कि समय के साथ वह अभिनेता के तौर पर परिपक्व हुए हैं। खान से ट्विटर पर सवाल-जवाब के दौरान जब एक प्रशंसक ने उनकी पसंदीदा शैली के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “अब मैं वही किरदार निभाना चाहता हूं जो लोगों को लगता है कि मुझे निभाना चाहिए...मुझे लगता है कि मैं एक अभिनेता के रूप में परिपक्व हुआ हूं। मेरी व्यक्तिगत पसंद-नापसंद महत्व खोती जा रही है।” पिछले महीने रिलीज हुई “पठान” बीते चार साल में मुख्य भूमिका में खान की पहली फिल्म थी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यशराज फिल्म्स की यह फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने की ओर बढ़ रही है। फिल्मों से छुट्टी के दौरान के रूटीन के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा, “मैंने घर पर बैठकर फिल्में देखीं ताकि मैं दोबारा एक दर्शक बन सकूं।” इस साल अभिनेता एटली निर्देशित 'जवान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में भी नजर आएंगे। शाहरुख ने कहा कि वह अपनी रफ्तार धीमी करने के मूड में नहीं हैं और अभिनय से संन्यास लेने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बाद बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में उनकी जगह कौन लेगा, इस संबंध में किए गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं कभी एक्टिंग से रिटायर नहीं होउंगा .....मुझे निकालना पड़ेगा ....और हो सकता है कि उसके बाद मैं और जोरदार तरीके से वापस लौटूं । '' शाहरुख ने अपने प्रशंसकों को सलाह दी कि वे उनकी भविष्य की फिल्मों के बारे में गपशप पर ध्यान न दें और आधिकारिक घोषणा करने के लिए उनकी प्रतीक्षा करें।
- लंदन। ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) में रविवार को जर्मन फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक समेत सात पुरस्कार अपने नाम किये। आयरिश फिल्म ‘द बन्शीस ऑफ इनिशेरिन' ने बाफ्टा में चार पुरस्कार जीते हैं। इस पुरस्कार को ब्रिटेन के लिए हॉलीवुड के एकेडमी पुरस्कारों के समकक्ष माना जाता है। लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित पुरस्कार समारोह के प्रस्तोता रिचर्ड ई ग्रांट थे।एडवर्ड बर्गर द्वारा निर्देशित और 1929 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' के नाम बाफ्टा में कुल 14 नामांकन थे। पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का बाफ्टा पुरस्कार ‘एल्विस' फिल्म के लिए ऑस्टिन बटलर को दिया गया, वहीं ‘टार' के लिए केट ब्लैंचेट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला है। गैर-अंग्रेजी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म भी ‘‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' ही रही।
- मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की नई तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं और फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं। ऐसी ही एक फोटो में आलिया भट्ट की फिटनेस देखकर उनके फैंस उन पर फिदा हो रहे हैं। आलिया भट्ट की नई पिक्चर्स पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और जमकर प्यार लुटा रहे हैं।दरअसल आलिया भट्ट रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट हुई हैं। आलिया भट्ट को देखते ही पैपराजी कै कैमरे एक्टिव हो गए और उन्हें कैमरे में कैद किया। आलिया भट्ट की नई तस्वीरें देखकर उनके फैंस की आंखें खुली रह गईं। आलिया भट्ट की नई तस्वीरें को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।आलिया भट्ट की तस्वीर पर एक फैन ने लिखा, 'आलिया खुद ही एक बेबी लग रही है, राहा की मम्मी नहीं लग रही है।' एक फैन ने लिखा है, 'क्यूट लग रही हैं।' एक फैन ने लिखा है, 'आलिया जी काफी अच्छी लग रही हैं।' एक फैन ने लिखा है, 'यार ये फिर से इतनी पतली हो गई।'आलिया अक्सर पैपराजी के कैमरों में कैद होती हैं और उनकी तस्वीरें सामने आती हैं। फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तस्वीरों पर प्यार बरसाते रहते हैं। आलिया सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। आलिया भट्ट अपने फोटोज और वीडियोज के जरिए अपने अपडेट्स शेयर करती रहती हैं।आलिया और रणबीर कपूर ने लंबी डेटिंग के बाद बीते साल 2022 के अप्रैल में शादी की थी। ये कपल नवंबर, 2022 मे बेटी राहा कपूर का पैरेंट्स बना था। आलिया के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी। वहीं, आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू मूवी 'हार्ट ऑफ स्टोन' भी इसी साल रिलीज होगी। .
- चेन्नई। तमिल सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता मयिलसामी का रविवार तड़के निधन हो गया। दक्षिण भारतीय कलाकार संघ (एसआईएए) ने यह जानकारी दी। एसआईएए ने ट्वीट किया किया 57 वर्षीय हास्य कलाकार मयिलसामी को रविवार तड़के दिल का दौरा पड़ा।मयिलसामी ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया। वह टीवी परिचर्चाओं में भी भाग लेते रहे।अभिनेता के निधन पर उनके कई साथी कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है।
- मुंबई । अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा है कि वह उस आधुनिक नारीवाद से असहमति रखती हैं, जो महिलाओं को रूढ़ीवादी छवि तक सीमित करता है और यदि वे ‘पारंपिक चीजों' का आनंद उठाना चाहती हैं तो उनकी आलोचना करता है। बालन ने शुक्रवार रात फिल्म समीक्षक मैथिली राव की पुस्तक ‘द मिलेनियल वुमन इन बॉलीवुड' के विमोचन कार्यक्रम में यह कहा, जहां अभिनेत्री मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा, ‘‘एक मजबूत महिला, एक नारीवादी, का एक साथी क्यों नहीं हो सकता, वह पारंपरिक चीजों का आनंद उठाने और फिर पीछे हटने की इच्छा क्यों नहीं कर सकती? आधुनिक महिलाओं का उपयोग एक रूढ़ीवादी उदाहरण के रूप में क्यों किया जा रहा, जिसका प्रत्येक महिला को अनुकरण करना चाहिए? '' अभिनेत्री ने सवाल किया, ‘‘हमें महिलाओं को एक खास रूप में चित्रित करने की क्यों जरूरत है, जैसा कि हम उन्हें सशक्त के रूप में देखना चाहते हैं?'' यह पूछे जाने पर कि महिला सशक्तिकरण के विषय पर बहस समाप्त होना क्या यह संकेत देगा कि समाज द्वारा समानता हासिल कर ली गई है, बालन ने कहा, ‘‘इसमें बहुत लंबा समय लगेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘दुख की बात है कि फिल्म उद्योग में अब भी ज्यादा महिलाएं नहीं हैं। जब यह 50-50 के अनुपात में हो जाएगा, तब यह बहस खत्म हो जाएगी। लेकिन तब तक यह बहुत जरूरी है। इसलिए इसे तब तक जारी रहने दें, जब तक कि हम उस चरण में नहीं पहुंच जाते, जब हर जगह और हर चीज में महिलाओं के साथ समान व्यवहार एक नियम नहीं हो जाता।
- मुंबई। वेब सीरीज ‘मिर्जापुर' और फिल्म ‘रईस' में काम कर चुके अभिनेता शाहनवाज प्रधान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अभिनेता यशपाल शर्मा ने यह जानकारी दी।प्रधान ने शुक्रवार शाम यहां एक पुरस्कार समारोह के दौरान सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद वह बेहोश हो गये थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। प्रधान को तत्काल कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। समारोह में उपस्थित रहे शर्मा ने इस घटनाक्रम की जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा की है।प्रधान ने फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', ‘खुदा हाफिज', ‘रईस' और ‘फैंटम' के अलावा वेब सीरीज ‘द फेमिली मैन' और ‘होस्टेजेस' में भी काम किया है। ‘मिर्जापुर' में प्रधान के साथ काम कर चुके अभिनेता राजेश तैलंग ने ट्वीट कर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। उनके ट्वीट पर अनूप सोनी, रोहिताश गौर समेत अनेक कलाकारों ने प्रधान को श्रद्धांजलि दी।
- मुंबई । संजय लीला भंसाली और नेटफ्लिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टेड सारंडोस ने शनिवार को बहुप्रतीक्षित वेब श्रृंखला 'हीरामंडी' की पहली झलक साझा की।यह वेब श्रृंखला 'हीरामंडी' जिले की सांस्कृतिक वास्तविकता और 1940 के दशक में स्वतंत्रता संग्राम की उथल-पुथल के बीच तवायफों और उनके संरक्षण की कहानी पर आधारित है। फिल्म निर्माता भंसाली ने कहा, रचनात्मक स्वतंत्रता और नई अवधारणाओं के साथ प्रयोग स्थायी और यादगार कहानियां बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं जो दर्शकों को नई दुनिया में ले जाती हैं। नेटफ्लिक्स कहानीकारों के साथ सफल और शानदार कहानियां बनाने में सबसे आगे रहा है, जो समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं।वहीं, सारंडोस ने कहा कि भंसाली जैसे दूरदर्शी व्यक्ति के साथ काम करना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, 'नेटफ्लिक्स में, हम दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों के साथ साझेदारी करने में गर्व महसूस करते हैं।Óइस श्रृंखला में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख प्रमुख किरदार में हैं।
- नयी दिल्ली । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को यहां नेटफ्लिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टेड सारंडोस से मुलाकात की और देश की बढ़ती रचनात्मक अर्थव्यवस्था पर चर्चा की। ठाकुर ने अपनी बैठक के दौरान इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे भारत सामग्री और ‘पोस्ट-प्रोडक्शन हब' के रूप में उभरा है। ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘‘आपसे मिलकर खुशी हुई मिस्टर टेड सारंडोस। आपकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं। भारत सामग्री और ‘पोस्ट-प्रोडक्शन हब' के रूप में उभरा है। हमारी मूल सामग्री को विश्व स्तर पर डब किया जा रहा है।'' दोनों ने भारत की क्षेत्रीय सामग्री पर भी चर्चा की, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सामग्री में से एक है।
- मुंबई। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन और निर्देशक रोहित धवन की फिल्म शहजादा जल्दी ही थियेटर पहुंचने वाली है। इससे पहले इस फिल्म के सितारों की फीस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। सुपरस्टार कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन समेत फिल्म से जुड़े हर सितारे की फीस को लेकर कई तरह का अटकलें हैं।मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया था कि इस फिल्म के लिए एक्टर कार्तिक ने पूरे 20 करोड़ रुपये बतौर फीस मांगी थी। हालांकि कोरोना काल की वजह से मेकर्स जब वित्तीय संकट में फंसे तो फिल्म स्टार ने अपनी फीस छोड़ दी। बल्कि वो फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर जुड़ गए है। इसके लिए अब एक्टर मेकर्स से फिल्म के प्रॉफिट में से अपना हिस्सा लेंगे।अदाकारा कृति सेनॉन इस फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं। सुनने में आया है कि अदाकारा को इस फिल्म के लिए पूरे 5 करोड़ रुपये फीस मिली है। अदाकारा इस फिल्म में जिया नाम का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं।फिल्म स्टार परेश रावल भी इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाते दिखेंगे। रिपोट्र्स की मानें तो सीनियर स्टार ने फिल्म के लिए पूरे 1.5 करोड़ रुपये वसूले हैं। ्रअदाकारा मनीषा कोईराला लंबे वक्त बाद इस फिल्म में दिखेंगी। वो बीती दफा रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू में दिखी थीं। इस फिल्म के लिए अदाकारा पूरे 1 करोड़ रुपये वसूल रही हैं।वहीं, टीवी और फिल्म स्टार रोनित रॉय भी फिल्म शहजादा में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। जिसके लिए एक्टर को कथित तौर पर 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।दिग्गज अभिनेता सचिन खेड़कर भी इस फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। जिसके लिए फिल्म स्टार को करीब 40 लाख रुपये मिले हैं।फिल्म शहजादा में एक्टर अंकुर राठी एक दिलचस्प किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए एक्टर को मेकर्स ने करीब 40 लाख रुपये दिए हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने फहद अहमद के साथ शादी कर ली है। ‘वीरे दी वेडिंग' की अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अहमद को टैग करते हुए इस बात की जानकारी साझा की। फहद अहमद समाजवादी पार्टी की युवा शाखा ‘समाजवादी युवजन सभा' के प्रदेश अध्यक्ष हैं। भास्कर ने अपने पति के साथ वाले एक वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक बगल में होती है। हम प्यार की तलाश कर रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली। और फिर हमने एक दूसरे को पाया। मेरे दिल में आपका स्वागत है फहद जिरार अहमद। इस दिल में हलचल है, लेकिन तुम्हारे लिए।” अभिनेत्री (34) के पोस्ट को साझा करते हुए 31 वर्षीय अहमद ने लिखा, “मुझे कभी नहीं पता था कि हलचल इतनी खूबसूरत हो सकती है स्वरा भास्कर। भास्कर को आखिरी बार कॉमेडी फिल्म ‘जहां चार यार' (2022) में देखा गया था।
-
मुंबई। आमिर खान प्रोडक्शंस ने दिवंगत कलाकार ललिता लाजमी और जावेद खान अमरोही के निधन पर श्रद्धांजलि दी। प्रोडक्शन बैनर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दिग्गज कलाकारों को श्रद्धाजंलि दी गई। प्रोडक्शन की तरफ से कहा गया, "प्रिय ललिता पाची, आपका प्यार हमेशा उन सभी में जीवित रहेगा, जो भी आपके संपर्क में आए। हम आपको याद करेंगे।" वहीं, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "जावेद जी, आप लोगों को खुशी और गर्मजोशी से भरने में कभी असफल नहीं हुए। आपके साफ दिल और सकारात्मक ऊर्जा के लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा।" जावेद अमरोही पिछले एक वर्ष से फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर शबाना आजमी, सुनील शेट्टी और गुलशन देवैया जैसे कई कलाकारों ने शोक जताया और श्रद्धांजलि दी। अभिनेत्री शबाना आजमी ने लिखा, "जावेद खान अमरोही के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। वह इप्टा (इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन) के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं।" वहीं, सुनील शेट्टी ने अमरोही के निधन को 'सिनेमा जगत के लिए क्षति' बताते हुए लिखा, "जावेद खान, अमरोही हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। परिवार के प्रति संवेदना।" दोनों दिवंगत कलाकार आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म, 'लगान' और 'तारें जमीन पर' से जुड़े थे। वहीं, जावेद अमरोही ने 'अंदाज अपना अपना' और 'चक दे इंडिया' में भी शानदार किरदार निभाया था। वहीं लाजमी, फिल्म निर्माता गुरुदत्त की छोटी बहन थी। उन्होंने अपने चित्रों के लिए उनकी फिल्मों से प्रेरणा ली। उन्होंने 1985 की हिंदी फिल्म "आघात" में एक ग्राफिक्स कलाकार के रूप में भी काम किया था। दिवंगत कलाकार की कलाकृतियां, अप्पा राव गैलरी (चेन्नई), टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (मुंबई) और गैलरी गे (जर्मनी) जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में प्रदर्शित की गई थीं। वहीं, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए), मुंबई वर्तमान में 26 फरवरी तक उनकी कलाकृतियां, 'द माइंड्स कपबोर्ड' की एक प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है।