- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई। बालाजी टेलीफिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स द्वारा निर्मित अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘फ्रेडी' दो दिसंबर को ‘ऑवर द टॉप' (ओटीटी) मंच डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है। अतीत में उन्होंने ‘खूबसूरत', ‘वीरे दी वेडिंग' और ‘प्लान ए प्लान बी' का भी निर्देशन किया था। अभिनेता आर्यन ने कहा कि फिल्म की पटकथा और किरदार जटिल है और इस भूमिका के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘किरदार की तैयारी शारीरिक और मानसिक रूप से भी की गई। किरदार ने मेरे शिल्प के एक अलग पक्ष का पता लगाने में मदद की और मुझे एक अभिनेता के रूप में हर कदम पर अपनी क्षमताओं को चुनौती देने के लिए प्रोत्साहित किया।'' फिल्म की निर्माता एकता आर कपूर ने कहा कि ‘फ्रेडी' आर्यन को एक नये अवतार में पेश करेगी।
- मुंबई। हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' ने अपनी रिलीज के पहले सप्ताह में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। देशभर के सिनेमाघरों में चार नवंबर को रिलीज हुई इस सुपरनैचुरल-कॉमेडी फिल्म में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी के नेतृत्व वाली प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एक बयान जारी कर फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बयान में कहा कि फिल्म ने पहले दो दिन क्रमश: 2.05 करोड़ रुपये और 2.75 करोड़ रुपये जुटाए। फिल्म ने तीसरे दिन 3.05 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ फिल्म ने शुरुआती सप्ताह में कुल 7.85 करोड़ रुपये की कमाई की।
- मुंबई । सुपरस्टार कमल हासन ने रविवार को कहा कि वह अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्म निर्माता मणिरत्नम के साथ काम करेंगे। इसके पहले वर्ष 1987 में दोनों ने एक्शन ड्रामा फिल्म ‘नायकन' में साथ-साथ काम किया था, लेकिन 35 साल बाद दोनों फिर से एक साथ काम करेंगे। हाल ही में फिल्म ‘विक्रम' में अभिनय करने वाले हासन ने अपने 68वें जन्मदिन से एक दिन पहले यह खबर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये दी। उदयनिधि स्टालिन की रेड जाइंट मूवीज, कमल हासन की राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मणिरत्नम की मद्रास टॉकीज द्वारा संयुक्त रूप से इस फिल्म को बनाया जाएगा। फिल्म के लिए संगीत एआर रहमान तैयार करेंगे। हासन फिलहाल फिल्म ‘इंडियन 2' पर काम कर रहे हैं जिसका निर्देशन शंकर कर रहे हैं। नयी फिल्म के वर्ष 2024 में रिलीज होने की संभावना है।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर में किलकारियां गूंज उठी हैं। आज सुबह ही अदाकारा आलिया भट्ट को मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां अदाकारा ने एक बेटी को जन्म दिया है। इस खबर के सामने आते ही इस स्टार कपल के फैंस में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक आलिया भट्ट सुबह करीब साढ़े सात बजे अस्पताल में भर्ती हुईं। रिपोट्र्स के अनुसार आलिया पिछले कुछ दिनों से रोजाना करीब 11 से 12 बजे के करीब अस्पताल आ रही थीं। आलिया भट्ट ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिस पर शेर-शेरनी और शावक की तस्वीर है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'हमारी जिंदगी की बेस्ट न्यूज। हमारा बेबी आ गया है। वह बिल्कुल एक जादुई गुडिय़ा जैसी लगती है। अभिभावक बनने की खुशी महसूस हो रही है।'बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल शादी रचाई है। दोनों ने 14 अप्रैल 2022 में एक दूसरे संग सात फेरे लिए। इनकी शादी एक इंटीमेट तरीके से हुई। जहां दोनों स्टार कपल ने अपने घर की छत पर ही पारंपरिक तरीके से शादी रचाई थी। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने झटपट शादी रचाई। जिसकी वजह ये भी माना जाता है कि अदाकारा आलिया भट्ट शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थी। शादी के 2 महीने के अंदर ही अदाकारा आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद इन रिपोट्र्स को हवा मिली।अदाकारा आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों में भी खासा एक्टिव रही थीं। अदाकारा ने इसी दौरान अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का जमकर प्रमोशन किया था। साथ ही वो अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग करते हुए भी देखी गई। जिसकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं। उधर, इसी बीच अदाकारा आलिया भट्ट ने अपने क्लोदिंग ब्रैंड के जरिए एक मैटरनिटी रेंज की निकाली थी।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने शनिवार को कहा कि जीवन में सभी समस्याओं से पार पाने का एक ही उपाय है कि अच्छाई पर विश्वास बरकरार रखें। अपना 57वां जन्मदिन मनाने के तीन दिन बाद शाहरुख ने शनिवार को ट्विटर पर अपने चर्चित सत्र आस्कएसआरके के दौरान प्रशंसकों से संवाद किया और उनके सभी सवालों का जवाब दिया। इस दौरान, कई लोगों ने शाहरुख से उनके जीवन दर्शन से लेकर कोविड महामारी और उनकी नयी फिल्म ‘‘पठान'' से जुड़े सवाल भी किए। वहीं, सत्र के दौरान शाहरुख से अभिनेता सलमान खान और अक्षय कुमार से उनके संबंधों समेत अन्य कई सवाल भी पूछे गए। जीवन में कई उतार-चढ़ाव देख चुके शाहरुख खान ने कहा कि बुरे दौर से निपटने का उनका मंत्र इस विश्वास को बरकरार रखना है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होगी। जब अमेरिका के एक प्रशंसक ने शाहरुख से पूछा कि उन्हें अब तक जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा है, उन्हें दूर करने के लिए किस चीज ने प्रेरित किया है, इस पर अभिनेता ने कहा, ‘‘ आपको यह विश्वास करना होगा कि अच्छाई हमेशा बुराई पर भारी पड़ेगी।''
- मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स अपने आप को चर्चा में बनाए रखने के लिए तरह-तरह के काम करते है। कुछ स्टार्स अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, तो कुछ किसी और वजह से सुर्खियों में छाए रहते है। लेकिन स्टार्स को चर्चा में रहने के साथ-साथ सुंदर भी दिखना होता है। इसके लिए वो कई तरह के ट्रीटमेंट कराते रहते हंै। इस लिस्ट में आमिर खान से लेकर शाहरुख खान तक का नाम शामिल है।सलमान खानबॉलीवुड एक्टर सलमान खान सुंदर दिखने के लिए कई चीजें करवा चुके हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सलमान खान ने अपने हेयर ट्रांसप्लांट तो कराया ही है, साथ ही साथ उन्होंने बोटॉक्स और चीक फिलर्स भी करवाया है।रणबीर कपूरबॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक उन्होंने आलिया भट्ट से शादी करने से पहले अपनी हेयरलाइन ठीक करा चुके हैं। इसके लिए उन्होंने अपना हेयर ट्रांसप्लांट कराया था।आमिर खानबॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले एक्टर आमिर खान 57 साल के हो गए है, लेकिन वो अब भी जवान लगते है। खबरों के मुताबिक चेहरे की झुर्रियों को हटाने के लिए आमिर खान ने कॉस्मेटिक सर्जरी भी करवाई थी।अक्षय कुमारअक्षय कुमार वैसे तो बॉलीवुड के सबसे फिट स्टार्स में से एक है, लेकिन समय के साथ बाल झडऩे लगे। उन्होंने इसके लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। जिसके बाद अब एकदम अलग लगते हैं।सैफ अली खानकरीना कपूर के पति सैफ अली खान की उम्र 52 साल है, लेकिन वो देखने में वो इतनी उम्र के नहीं लगते हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक उन्होंने अपना अपना बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवाया था।शाहिद कपूरबॉलीवुड के जाने-माने एक्टर शाहिद कपूर का नाम इस लिस्ट में देखकर आपर हैरान हो गए होंगे। खबरों के मुतबाकि उन्होंने अपनी प्लास्टिक सर्जरी कराई थी।शाहरुख खानकिंग खान की उम्र भी 57 के पार है, लेकिन इसका असर उनके चेहरे पर नहीं दिखाई देता। खबरों के मुताबिक शाहरुख खान ने भी बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवाया था। इतना नहीं ये भी बोला जाता है कि उन्होंने जवान दिखने के लिए उन्होंने कई इंजेक्शन्स भी लिए हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना अब फिल्मी दुनिया से दूर हो गई है। लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वो आए दिन अपनी या परिवार से जुड़ी कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। अभी हाल ही में उन्होंनेे अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की थी। इसके बाद अब ट्विंकल खन्ना और तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद लोग देखते रह गए। तो चलिए जानते ट्विंकल खन्ना ने ऐसी कौन सी तस्वीर शेयर कर दी जिसको लेकर इतनी चर्चा हो रही है।उन्होंने अपनी बहन की बेटी नाओमिका सरन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद लोग देखते रह गए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उनकी बहन की बेटी नाओमिका सरन ने अभी हाल ही में अपमा 18वां जन्मदिन मनाया है। जिसकी बधाई देने के लिए ट्विंकल खन्ना ने ये तस्वीर शेयर की थी।ट्विंकल खन्ना की बहन की बेटी नाओमिका सरन की तस्वीर को देखने के बाद लोग अपने आप को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। इंस्टाग्राम पर लोग नाओमिका सरन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। ट्विंकल खन्ना की इस तस्वीर पर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी कमेंट कर रहे है। बॉबी देओल से लेकर साउथ स्टार महेश बाबू की पत्नी ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है।राजेश खन्ना और डिंपल की दो बेटियां हैं- टिं्वकल और रिंकी खन्ना। नाओमिका सरन, रिंकी खन्ना की बेटी हैं। रिंकी का विवाह 2003 में समीर सरन के साथ हुआ था।इन्होने बॉलीवुड को बहुत सारी फिल्मे दी है जैसे गोविंदा के साथ जिस देश में गंगा रहता है, झंकार बीट्स आदि मुख्य है। वो अपने पति के साथ लंदन में ही शिफ्ट हो गईं। रिंकी खन्ना ने साल 2004 में एक बेटी नाओमिका को जन्म दिया और उसके कुछ सालों के बाद एक बेटे को।
- मुंबई। बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान का आज 57वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। ये तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान ने कड़ी मेहनत करके इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। शाहरुख खान ने फिल्म 'दीवाना' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।शाहरुख खान की पहली सैलरी करीब 50 रुपए थी। लेकिन आज वह करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं। किंग खान के पास ऐसी कई चीजें हैं जनकी कीमत 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। तो चलिए शाहरुख खान के जन्मदिन के इस खास मौके पर जानते हैं उनकी सबसे महंगी और बेशकीमती चीजों के बारे में-मन्नत- 200 करोड़शाहरुख खान का आलीशान बंगला मन्नत उनकी सबसे महंगी चीजों में से एक है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि मन्नत की केवल नेमप्लेट ही लाखों की है जिसे खुद गौरी खान ने डिजाइन किया था। मन्नत बाहर से जितना सुंदर है, अंदर से उससे अधिक खूबसूरत है। सारा बंगला बेशकीमती चीजों से सजाया गया है।रेड चिलीज एंटरटेनमेंट एंड वीएफएक्स- 500 करोड़ रुपयेशाहरुख खान एक एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, जिसका नाम 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट एंड वीएफएक्स' है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो उनके इस प्रोडक्शन हाउस का टर्नओवर की सालाना 500 करोड़ रुपये होता है।पाम जुमेराह विला- 100 करोड़लंदन और मुंबई के अलावा शाहरुख खान का एक बंगला दुबई की पाम जुमेराह बीच पर भी स्थित है। इस बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है। यह उनकी सबसे बेशकीमती चीजों में से एक है।लंदन विला- 172 करोड़शाहरुख खान का एक विला लंदन में भी मौजूद है, जिसकी कीमत करीब 172 करोड़ रुपये है। एक्टर जब भी परिवार के साथ लंदन जाते हैं, वह परिवार के साथ वहां वक्त जरूरत बिताते हैं।कोलकाता नाइट राइडर्स में हिस्सेदारीशाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स में भी हिस्सेदारी है। उनके अलावा एक्ट्रेस जूही चावला भी इस टीम की हिस्सेदार हैं। बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स की मार्किट वैल्यू करीब 600 करोड़ रुपये है।शाहरुख खान की वैनिटी वैन- 4 करोड़शाहरुख खान की वैनिटी वैन भी बेहद महंगी और खास है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो उनकी वैनिटी वैन की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है, जो अंदर से बेहद खूबसूरत है।रोल्स रॉयस फैंटम- 10.5 करोड़शाहरुख खान की महंगी चीजों में उनकी शानदार कार रोल्स रॉयस फैंटम भी शामिल है। बताया जाता है कि इस कार की कीमत करीब 10.5 करोड़ रुपये है।रिपोर्टस के मुताबिक इनके अलावा शाहरुख के पास अन्य महंगी कारें भी हैं, जिसकी कीमत करोड़ों की है।
- मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और हेमा मालिनी व धर्मेंद्र की लाडली बेटी ईशा देओल का आज 41वां जन्मदिन है। ईशा ने ज्यादा फिल्में तो नहीं की, लेकिन अपने माता-पिता की वजह से उनकी एक अलग पहचान फिल्म इंडस्ट्री में हैं। वे अपनी मां हेमामालिनी की तरह एक कुशल शास्त्रीय नृत्यांगना हैं।ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ शादी की थी। उनकी शादी में परिवार के साथ-साथ खास दोस्त भी शामिल हुए थे। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि खुद बॉबी देओल और सनी देओल अपनी छोटी बहन की शादी में नहीं शामिल हुए थे। ऐसे में हर किसी का सवाल यह उठने लगा था कि ईशा की शादी में भाई का फर्ज आखि किसने अदा किया था। इस बारे में कई बार धर्मेंद्र से भी सवाल जवाब किया गया था।मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो ईशा देओल भले ही सनी देओल और बॉबी देओल की सौतेली बहन हैं, लेकिन दोनों अपनी छोटी बहन को खूब प्यार करते हैं। बताया जाता है कि वह ईशा देओल की शादी में भी शामिल होना चाहते थे, लेकिन दोनों ने अपनी मां की खातिर ऐसा न करना ही बेहतर समझा। सनी देओल से जुड़े सूत्रों का कहना था कि वह और बॉबी देओल अपनी मम्मी को तकलीफ नहीं पहुंचाना चाहते थे, जिसकी वजह से उन्होंने बहन की शादी में न आना ही ठीक समझा।ईशा देओल की शादी में भाई का फर्ज अदा करने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके चचेरे भाई अभय देओल थे। फेरे से लेकर रिसेप्शन तक, हर एक मौके पर अभय देओल अपनी छोटी और लाडली बहन के साथ दिखाई दिए थे। इससे जुड़ी उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।ईशा देओल की शादी की तरह ही उनकी छोटी बहन आहाना देओल की शादी में भी सनी देओल व बॉबी देओल में से कोई भी नजर नहीं आया था। इस मौके पर भी अभय देओल ने ही अपने भाई होने का सारा फर्ज अदा किया था।
- मुंबई। शाहरुख खान के 56वें बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'पठान' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में शाहरुख का दमदार एक्शन फैंस के रोंगटे खड़े कर रहा है। टीजर में शाहरुख के किलर लुक्स और एक्शन दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं। 'पठान' के टीजर को खुद शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। क्योंकि पठान का टीजर रिलीज हो गया है।" शाहरुख खान की फिल्म का टीजर आते ही छा गया है। हर तरफ 'पठान' की तारीफ हो रही है।शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' का टीजर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस फिल्म में किंग खान अपने टिपिकल रोमांटिक हीरो की इमेज को छोड़ जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। शाहरुख खान को इस लुक में देखने के लिए फैंस बड़े ही बेताब हैं। 'पठान' के टीजर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए।" तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "इस फिल्म का इंतजार रहेगा।"'पठान' के टीजर में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां टीजर में दीपिका का कातिलाना अंदाज देखने को मिल रहा है तो वहीं जॉन अब्राहम का दमदार एक्शन भी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि फिल्म में जॉन नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। 'पठान' का बैकग्राउंड म्यूजिक भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जहां शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे वहीं एक्टर सलमान खान भी कैमियो करते दिखाई देंगे। जहां 'पठान' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है तो वहीं यह फिल्म आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी है।
- मुंबई। पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की मिसाल भारत में ही नहीं दुनियाभर में दी जाती है। अपने दमदार अभिनय के दम पर ऐश्वर्या राय ने दुनिया भर में लाखों करोड़ों प्रशंसक बना लिए हैं। इस साल वे डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 को लेकर चर्चा में रहीं। इस फिल्म में ऐश्वर्या का लुक बहुत ही शानदार रहा। आज जानते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की संपत्ति के बारे में जानें।दुबई में घरअभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का दुबई में एक आलीशान घर है। यहां जुमेराह गोल्फ एस्टेट के सैंक्चुअरी फॉल्स में उनका बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। मुंबई के बांद्रा में भी ऐश्वर्या राय का एक लग्जरी अपार्टमेंट है। इस घर की कीमत लगभग 21 करोड़ रुपये है।कार कलेक्शनमहंगी कारों का शौक रखने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन के पास शानदार कार कलेक्शन है। उनके गाडिय़ों के कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज बेंज, ऑडी जैसी महंगी कारें शामिल हैं।ऐश्वर्या राय की कमाईबतौर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बहुत मोटी कमाई करती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या ने पोन्नियिन सेलवन फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है। इसके अलावा वह एक बिजनेसवुमन भी हैं। उद्योग से भी ऐश्वर्या की कमाई होती हैं। एमबी नाम की एक कंपनी में ऐश्वर्या ने करीब एक करोड़ रुपये निवेश किये हैंं जो एक एनवायरनमेंट इंटेलिजेंस स्टार्टअप है। लॉरियाल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर होने के कारण भी उनकी अच्छी कमाई हो जाती है।ऐश्वर्या राय की कुल संपत्तिलग्जरी लाइफस्टाइल की मालकिन ऐश्वर्या राय बच्चन की कुल संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन 760 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। साल 2009 में हॉलीवुड के सबसे अधिक अमीर सेलिब्रिटी की फोब्र्स सूची में ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी शामिल था। वह इस सूची में 387 रैंक पर थीं।
- मुंबई। अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास ने कहा है कि वह कोरोना वायरस महामारी फैलने के लगभग तीन साल बाद पहली बार भारत आने को लेकर उत्सुक हैं। फिलहाल लॉस एंजिलिस में रह रहीं अभिनेत्री ने ‘इंस्टाग्राम' पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने ‘इंस्टाग्राम' स्टोरी पर लिखा, “आखिरकार...करीब तीन साल बाद।”इसके साथ उन्होंने विमान में सवार होने के लिए दिए जाने वाले पास की तस्वीर भी साझा की। यह प्रियंका की बेटी मालती मैरी की पहली भारत यात्रा होगी। प्रियंका और उनके पति अमेरिकी गायक निक जोनास ने जनवरी में घोषणा की थी कि वे सरोगेसी के जरिये माता-पिता बने हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर और मशहूर टीवी प्रस्तोता मनीष पॉल अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) के पुरस्कार समारोह के प्रस्तोता होंगे। आईफा का 23वां पुरस्कार समारोह एक बार फिर नौ से 11 फरवरी 2023 को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में यस आइलैंड में आयोजित किया जाएगा। मशहूर अभिनेता सलमान खान, वरुण धवन, करण जौहर और अभिनेत्री कृति सनोन भी समारोह का हिस्सा हो सकते हैं। अभिषेक बच्चन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अबू धाबी के यस आइलैंड में आईफा के 23वें संस्करण की मेजबानी के लिए उत्साहित हूं। आईफा मेरे लिए परिवार की तरह है। मैं मनोरंजन करने, प्रशंसकों से मिलने और वैश्विक रूप से उनसे जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।'' फरहान अख्तर ने कहा कि आईफा इकलौता वैश्विक मंच है जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘इसने दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों को करीब ला दिया है। हमेशा की तरह मुझे आईफा वीकेंड और अवार्ड्स का इंतजार है तथा मैं अबू धाबी के यस आइलैंड में इसके 23वें संस्करण की सह-मेजबानी के लिए उत्साहित हूं।'' मनीष पॉल ने कहा, ‘‘यह हमेशा मजेदार होता है और हमें वहां बैठे दर्शकों से जो प्रतिक्रिया मिलती है वह असली होती है। यह मेरे शानदार सह-मेजबानों के साथ बहुत बड़ा और रोमांचक होने जा रहा है। इसका आनंद उठाने के लिए उत्साहित हूं।''
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा 68 साल की उम्र में भी अपने से छोटी उम्र की अदाकाराओं को टक्कर देती हैं। रेखा अपने स्टाइल से हर पार्टी में चार चांद लगा देती हैं। हर कोई उनको फॉलो करना चाहता है। रेखा को साड़ियों का काफी शौक है जिसका अंदाजा उनके लुक्स से लगाया जा सकता है। कुछ लोग साड़ी पहनने के बाद एक्ट्रेस की तरह ही खुद को स्टाइल करना चाहते हैं। ऐसे में यहां कुछ टिप्स दिए हैं जिनकी मदद से आप खुद को रेखा की तरह स्टाइल की जा सकती हैं।
गोल्डन गर्ल
कांजीवरम साड़ी का हमारे संस्कृति में काफी विशेष महत्व है। ये हमारी परंपरा को आगे बढ़ाता है । बॉलीवुड दिवा की तरह खुद को स्टाइल करने के लिए आप कांजीवरम साड़ी को चुनें। इसमें गोल्ड के किसी भी रंग की साड़ी को चुन सकते हैं।
बोल्ड मेकअप
एक्ट्रेस का हेयरस्टाइल और मेकअप लोगों को खूब पसंद आता है। उनके मेकअप में लाल लिपस्टिक काफी बोल्ड लगती है। अपने लुक को ग्रेसफुली क्रिएट करने के लिए आप अपने बालों में लाल गुलाब लगा सकते हैं। इसके अलवा आप बालों में गजरा भी लगा सकती हैं।
जूलरी हमेशा होती है खास
रेखा के लुक में जूलरी काफी खास होती है। उनके पास हर लुक के लिए हमेशा स्टेटमेंट ज्वैलरी होती है। फिर चाहें वह टेंपल सेट हो या कोई और तरह का चोकर हो। एक्ट्रेस के लुक में मांग टीका हमेशा खास होता है।
पोटली बैग
रेखा के पोटली बैग उनके लुक का उतना ही खास हिस्सा हैं जितना कि उनकी बेशकीमती रेशम की साड़ियां। ट्रेडिशनल लुक में पोटली बैग काफी अच्छा लगता है। -
मुंबई। अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने शनिवार को कहा कि उनमें मायोसाइटिस नामक बीमारी का पता चला है। अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘यशोदा' के ट्रेलर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए अपने प्रशंसकों को शुक्रिया कहते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी के बारे में बात की। सामंथा ने लिखा, ‘‘यशोदा के ट्रेलर पर आपकी प्रतिक्रिया जबरदस्त थी। यह प्यार और जुड़ाव है जो मैं आप सभी के साथ साझा करती हूं और जो मुझे जीवन में आने वाली अंतहीन चुनौतियों से निपटने की ताकत देता है।'' मायोसाइटिस को एक ऑटोइम्यून स्थिति माना जाता है जिसमें शरीर की मांसपेशियों पर बेहद असर पड़ता है। इसके सामान्य लक्षणों में मांसपेशियों में दर्द, थकान, खाने-पीने में परेशानी और सांस लेने में कठिनाई होती है। सामंथा ने अस्पताल की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘कुछ महीने पहले मुझे मायोसाइटिस नामक एक ऑटोइम्यून बीमारी पता चला था। मैं इससे छुटकारा पाने के बाद इस बारे में जानकारी साझा करने की उम्मीद कर रही थी। लेकिन इसमें मेरी अपेक्षा से थोड़ा अधिक समय लग रहा है।'' सामंथा (35) ने कहा कि उनके डॉक्टरों को भरोसा है कि वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जीवन में अच्छे और बुरे दिन रहे हैं...शारीरिक और भावनात्मक रूप से...और यहां तक कि जब ऐसा लगता है कि मैं एक और दिन नहीं गुजार सकती, तो किसी तरह वह पल भी बीत जाता है। मुझे लगता है कि इसका मतलब केवल यह हो सकता है कि मैं ठीक होने के एक दिन और करीब हूं। यह वक्त भी गुजर जाएगा।'' अभिनेत्री सामंथा की फिल्म ‘यशोदा' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिल्मकार जोड़ी हरि शंकर और हरीश नारायण द्वारा लिखित और निर्देशित, एक्शन थ्रिलर फिल्म पांच भाषाओं- तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित होगी। -
नयी दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को कहा कि वह हर तरह से हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करना चाहती हैं, भले ही उन्हें राजनीति में आने की जरूरत क्यों न पड़े। मनाली की रहने वाली अभिनेत्री ने कहा कि अगर उन्हें अपने गृह राज्य के लोगों की भलाई के लिए काम करने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी। 35 वर्षीय कंगना ने कहा, ‘‘जो भी स्थिति होगी... अगर सरकार मेरी भागीदारी चाहती है, तो मैं हर प्रकार की भागीदारी के लिए पूरी तरह से तैयार रहूंगी... अगर हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे अपनी सेवा का मौका देते हैं तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी, निश्चित रूप से, यह मेरा सौभाग्य होगा।'' राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने 12 नवंबर को राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले शिमला में ‘पंचायत आजतक हिमाचल प्रदेश' कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। राज्य में मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
इस महीने की शुरुआत में कंगना ने कहा था कि पेशेवर रूप से राजनीति में आने की उनकी कोई योजना नहीं है क्योंकि उनका ध्यान अपने फिल्मी करियर पर है। कार्यक्रम के दौरान ‘मणिकर्णिका' की अभिनेत्री से अमेरिकी अरबपति एलन मस्क द्वारा हाल में ट्विटर के अधिग्रहण के बारे में भी पूछा गया और यह भी कि क्या वह निकट भविष्य में सोशल मीडिया के इस मंच पर वापस आना चाहेंगी। नियमों के बार-बार उल्लंघन विशेष रूप से ‘‘नफरत फैलाने वाले आचरण और अपमानजनक व्यवहार'' की नीति उल्लंघन के आरोप में पिछले साल मई में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने कंगना के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक साल ट्विटर पर रही और ट्विटर मुझे एक साल भी बर्दाश्त नहीं कर सका... मैंने मई में इंस्टाग्राम पर एक साल पूरा कर लिया है और मुझे पहले ही तीन चेतावनियां मिल चुकी हैं। इसलिए मैंने कहा कि मैं इंस्टाग्राम का उपयोग नहीं करूंगी। मेरी टीम ने संभाल लिया है और अब सब कुछ अच्छा है। किसी को इससे कोई समस्या नहीं है।'' - मुंबई। बॉलीवुड के स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते है। इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। जब से करण जौहर के शो में दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर हिंट दिया है, तब से फैंस इन दोनों की शादी का इंतजार कर रहे है। इसी बीच दोनों शादी की डेट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी दिसंबर में शादी करने वाले है। ये दोनों शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी रखेंगे, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचने वाले है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस से पहले खबर आई थी कि ये दोनों साल 2023 के अप्रैल में शादी करने वाले हैं। जब से सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी की खबरें सामने आ रही है, तब से दोनों को कई जगह साथ में स्पॉट किया गया है। अभी हाल ही में दिवाली पार्टी में दोनों साथ पहुंचे थे। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। आलिया की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है। अभी हाल ही में आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। इन तस्वीरों में आलिया भट्ट का बेबी बंप नजर आ रहा था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने इसी साल अप्रैल के महीने में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर से शादी की थी। शादी के कुछ महीने बाद ही आलिया इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया की वो मां बनने वाली है। जिसके बाद उनको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हुई थी। अब इसी बीच आलिया भट्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।आलिया भट्ट की डिलीवरी डेट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट की डिलीवरी अगले महीने यानी नवंबर में 20 से 30 तारीख में हो सकती है।आलिया भट्ट के बच्चे का जन्म मुंबई के एच एन रिलायंस अस्पताल में होगा। एक्ट्रेस के परिवार ने बच्चे के जन्म के लिए इस अस्पताल को चुना है। कपूर परिवार इस नए सदस्य के आगमन को लेकर काफी खुश नजर आ रहा है।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'मिली' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री हाल ही में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए 'झलक दिखला जा 10' के मंच पर पहुंची थीं। इस दौरान माधुरी दीक्षित दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को याद करती हैं और फिर जान्हवी के साथ देवदास के गाने पर डांस करती नजर आती हैं। कर्लस की ओर से इसका प्रोमो शेयर किया गया है।वीडियो में दिखाई दे रहा है कि माधुरी दीक्षित डांस करने से पहले जान्हवी कपूर से कहती हैं, इसी मंच पर मैंने आपके मम्मी के साथ डांस किया था। और वो पहली बार हम दोनों ने एक साथ मिल कर डांस किया था। इसके बाद माधुरी और जान्हवी ने देवदास के गाने कहे छेड़ मोहे पर डांस कर अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत लेती हैं। इस दौरान जान्हवी रेड कलर की ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं।जान्हवी कपूर और माधुरी दीक्षित के डांस को देखकर जज की कुर्सी पर बैठे करण जौहर व नोरा फतेही भी मंत्रमुग्ध नजर आते हैं। बात दें कि श्रीदेवी 2012 में 'झलक दिखला जा' के फिनाले एपिसोड में अतिथि बनकर आई थीं। उन्होंने और माधुरी ने तब अपनी फिल्मों के कई गानों पर डांस किया था। वहीं, फरवरी 2018 में दुबई के जुमेराह एमिरेट्स टावर्स होटल में श्रीदेवी का निधन हो गया था।जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'मिली' में नजर आने वाली हैं। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जो एक रियल लाइफ कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में वह एक फ्रीजर में बंद हो जाती हैं और अपनी जिंदगी को बचाने के लिए लड़ती हैं। वहीं, इसके बाद वह वरुण धवन के साथ 'बवाल' और राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगी। इससे पहले जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुडलक जेरी' रिलीज हुई थी।
-
मुंबई। सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म “फाइटर” 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। “वॉर” फिल्म से चर्चित निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में रोशन और पादुकोण भारतीय वायुसेना के पायलटों की भूमिका निभाएंगे। ‘वायकॉम 18 स्टूडियोज' और ‘मैरफ्लिक्स पिक्चर्स' फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।
निर्माताओं ने फिल्म रिलीज होने की जानकारी ट्विटर पर दी। ‘वायकॉम 18 स्टूडियोज' ने लिखा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।” फिल्म निर्माताओं के अनुसार, “फाइटर” भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को समर्पित है। फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर भी अहम भूमिका में दिखेंगे। “फाइटर” 2014 में आई “बैंग बैंग” और ब्लॉकबस्टर “वॉर” (2019) के बाद आनंद और रोशन की साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले फिल्म के 26 जनवरी, 2023 को रिलीज होने की उम्मीद थी।
रोशन और कपूर ने अपने-अपने ट्विटर पेज पर फिल्म की नयी रिलीज तारीख के बारे में जानकारी दी। -
कोलकाता। गायिका ऊषा उत्थुप ने अपना नया एकल गीत ‘मोन मंचे ना आर' जारी किया है। गीत ‘मोन मंचे ना आर' के गीतकार राजीव दत्ता और संगीतकार सुवाजीत रे हैं।
इसे हाल ही में कोलकाता के ‘ट्रिंकास रेस्तरां एंड बार' में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘आईएनआरईसीओ-हिंदुस्तान रिकॉर्ड' द्वारा जारी किया गया। ऊषा उत्थुप ने इससे पहले 1978 में ‘आईएनआरईसीओ-हिंदुस्तान रिकॉर्ड' के लिए अपना पहला बंगाली भाषा का गीत ‘अहा तुमी सुंदरी कोतो कोलकत्ता' गाया था। ऊषा उत्थुप ने कहा, ‘‘ यह घर वापसी जैसा है। आईएनआरईसीओ-हिंदुस्तान रिकॉर्ड के लिए यह खूबसूरत गीत गाकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है।'' ‘आईएनआरईसीओ-हिंदुस्तान रिकॉर्ड' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपंजन शाह ने कहा कि यह पुरानी यादें ताजा करने जैसा है। शाह ने कहा, ‘‘ हम 44 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं। लोगों को यकीनन यह गाना पसंद आएगा। -
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘थैंक गॉड' ने अपनी रिलीज़ के तीन दिन के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह अभिनीत फिल्म मंगलवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी। ‘थैंक गॉड' के निर्देशक वरिष्ठ फिल्मकार इंद्र कुमार हैं। वह ‘धमाल' और ‘मस्ती' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। प्रोडक्शन हाउस ‘टी सीरीज़' ने एक बयान में "थैंक गॉड" की भारत के बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े साझा किए। बयान के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 4.15 करोड़ रुपये की कमाई की है और अबतक 18.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
-
मुंबई। प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने चर्चा पर आधारित अपने नये शो ‘मंजिलें और भी हैं' की घोषणा की है जिसका प्रसारण शुक्रवार से उनके यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर खबर साझा करते हुए लिखा, ‘‘दोस्तो, मेरा नया शो (चैट शो) ‘मंजिलें और भी हैं' जल्द आ रहा है। मेरे यूट्यूब चैनल पर।'' खेर के मुताबिक, ‘‘क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि मेरे इस प्रेरक शो पर पहले मेहमान कौन होंगे? सही नाम का अनुमान लगाने वाले को बड़ा इनाम मिलेगा।'' इससे पहले अनुपम खेर ने कलर्स चैनल पर ‘द अनुपम खेर शो-कुछ भी हो सकता है' को प्रस्तुत किया था। खेर 11 नवंबर को रिलीज होने वाली सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म ‘ऊंचाई' में भी दिखाई देंगे। -
मुंबई। फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी की फिल्म निर्माण कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने गुरुवार को घोषणा की कि वे अपनी आगामी फिल्म ‘फोन भूत' पर एक विशेष कॉमिक श्रृंखला के लिए डायमंड टून्स के साथ साझेदारी कर रहे हैं। यह हास्य फिल्म भूत भगाने का दावा करने वाले दो किरदारों पर केंद्रित है जो एक शैतान से मुकाबले के लिए एक भूत के साथ ही मिल जाते हैं। रविशंकरन और जसविंदर सिंह बाथ द्वारा लिखी कहानी पर बनी इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर, कैटरीना कैफ और जैकी श्राफ हैं। फिल्म निर्माताओं के साथ साझेदारी के तहत डायमंड टून्स एक कॉमिक जारी करेंगे जिसमें ‘फोन भूत' के तीन प्रमुख पात्रों का चित्रण चाचा चौधरी और साबू के साथ किया जाएगा। डायमंड टून्स के निदेशक मनीष वर्मा ने कहा कि वे ‘चाचा चौधरी और फोन भूत' के विशेष अंक के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी करके प्रसन्न हैं। प्राण फीचर्स के निखिल प्राण ने कहा कि वे ‘चाचा चौधरी और फोन भूत' के प्रकाशन को लेकर उत्साहित हैं। ‘फोन भूत' चार नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
- गुवाहाटी। जाने-माने असमी अभिनेता निपोन गोस्वामी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। गोस्वामी 80 वर्ष के थे और उनके परिवार में बेटा तथा बहू हैं। उनकी पत्नी की 2015 में मृत्यु हो गई थी। गोस्वामी का जन्म तेजपुर में हुआ था और उनके पिता एक अभिनेता तथा मां गायिका थीं। गोस्वामी ने असमी फिल्म ‘पियोली फुकान' से बतौर बाल कलाकार अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। गोस्वामी भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे में सुभाष घई, शत्रुघ्न सिन्हा और नवीन निश्चल के सहपाठी थे। उन्होंने असमी फिल्म ‘संग्राम' से मुख्य अभिनेता के तौर पर अपने फिल्मी करियर का आगाज किया और इसके बाद एक और सुपर हिट फिल्म ‘डॉ. बेजबरुआ' में नजर आए। गोस्वामी ने असमी भाषा की 50 फिल्मों में अभिनय किया। ‘मुकुता', ‘संध्या राग', ‘अजोली नोबोउ', ‘अपारुपा', ‘घर संगसार', ‘कोकादेउता नाती आरु हाती', ‘सिराज', ‘देउतार बिया', ‘बैभव', ‘हिया दीया निया', ‘जोन ज्वोले कोपालात', ‘जोनाकी मोन', ‘मीठा मीठा लोगोनोत', ‘कादम्बरी' और ‘मोरिसिका' उनकी प्रमुख फिल्मों में शुमार हैं। गोस्वामी की आखिरी असमी फिल्म रजनी बर्मन निर्देशित ‘लंकाकांड' थी। उन्होंने कल्पना लाजमी की ‘दमन', भाबेंद्रनाथ सैकिया की ‘काल संध्या' और राजकुमार कोहली की ‘विरोधी' समेत सात हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया था। गोस्वामी असम के विशिष्ट मोबाइल थिएटर से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे और पिछले कुछ वर्षों में वह थिएटर कंपनियों अबाहन, कोहिनूर, हेंगुल और शकुंतला का हिस्सा रहे। उन्होंने ‘ऋतु आहे ऋतु जाए' समेत कुछ टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम किया था। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गोस्वामी के निधन पर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त कीं। शर्मा ने बतौर बाल कलाकार गोस्वामी के साथ काम किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं असम के सदाबहार अभिनेता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। मुझे फिल्म ‘कोकादेउता नाती आरु हाती' की शूटिंग के दौरान उनसे निकटता से जुड़ने का गौरव हासिल हुआ था।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि कई असमी फिल्मों में गोस्वामी की निभाई संवेदनशील भूमिकाएं लोगों के मन में हमेशा जीवित रहेंगी और फिल्म उद्योग में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। केंद्रीय जहाजरानी, बंदरगाह, जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि असमी फिल्म उद्योग के एक उज्ज्वल सितारे के निधन ने राज्य के लोगों को स्तब्ध कर दिया है ।