- Home
- मनोरंजन
- लॉस एंजिलिस। प्रसिद्ध अमेरिकी फिल्म निर्माता और ऑस्कर पुरस्कार विजेता जॉन लैंडोउ का निधन हो गया। वह 63 साल के थे। लैंडोउ ने निर्देशक जेम्स कैमरन के साथ मिलकर फिल्म 'टाइटैनिक' और 'अवतार' सीरीज पर काम किया था। डिज्नी एंटरटेनमेंट के सह-अध्यक्ष एलन बर्गमैन ने शनिवार को एक बयान जारी कर लैंडोउ के निधन की जानकारी दी। हालांकि, यह नहीं बताया कि मृत्यु किस कारण हुई। बर्गमैन ने कहा, ''जॉन दूरदर्शी थे, जिनकी असाधारण प्रतिभा और जुनून ने कुछ अविस्मरणीय कहानियों को बड़े पर्दे पर जीवंत कर दिया। फिल्म जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान ने एक अमिट छाप छोड़ी है और वह हमेशा हमारी यादों में रहेंगे। वह एक प्रतिष्ठित और सफल निर्माता थे। साथ ही बहुत अच्छे इंसान भी थे, जिन्होंने अपने आस-पास के सभी लोगों को प्रेरित किया है।'' कैमरन के साथ लैंडोउ की साझेदारी ने ऑस्कर में तीन नामांकन पाये और ‘टाइटैनिक' के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। दोनों ने साथ मिलकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं, जिनमें 'अवतार' और 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' शामिल हैं।
-
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें वह सफेद साड़ी में पोज देती नजर आ रही है। तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई फोटोज शेयर की, जिसमें वह सफेद साड़ी में कहर बरपा रही हैं। पहली तस्वीर में तापसी की पीठ कैमरे की तरफ है और वह साड़ी का पल्लू पकड़े हुए हैं। बैकग्राउंड में सूरज डूबता हुआ दिखाई दे रहा है।
दूसरी तस्वीर में 'हसीन दिलरुबा' की एक्ट्रेस नाव पर बैठी हैं और कैमरे की तरफ मुस्कुरा रही हैं। तेज हवाओं के कारण उनके बाल उड़ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में तापसी साड़ी पकड़े हुए कैमरे से दूर पोज देती दिख रही है.। कैप्शन के लिए तापसी ने लिखा, "इश्क का रंग सफेद पिया, चल वहां चले जहां न कोई मतभेद पिया''।पोस्ट के बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर तापसी ने 2016 की फिल्म 'फितूर' से अमित त्रिवेदी के गाने 'पश्मीना' का इस्तेमाल किया.। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के लिए पूरी तरह तैयार हैं.। इस फिल्म में सनी कौशल और विक्रांत मैसी भी उनके साथ नजर आएंगे.। इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट 'हसीन दिलरुबा' 2021 में रिलीज हुआ था। 'हसीन दिलरुबा' विनील मैथ्यू के निर्देशन से सजी एक रोमांटिक थ्रिलर है जो एक शादीशुदा महिला की कहानी कहती है। एक ऐसी महिला जिसे रहस्य और रोमांच पसंद है और पति की हत्या का शक भी उस पर है। . -
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के अनिश्चित परिस्थितियों के बावजूद आदित्य धर अपनी अगली महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।भले ही उनकी पिछली फिल्म "द इम्मोर्टल अश्वत्थामा" को निर्माताओं द्वारा वित्तीय रूप से अस्वीकृत कर दिया गया था, और अपनी पहली निर्देशित फिल्म "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" की अपार सफलता के बाद भी वह पिछले पांच सालों से दूसरी फिल्म बनाने में असफल रहे हों। रिपोर्ट की माने तो आदित्य धर ने अपने अगले एक्शन ड्रामा के लिए एक शानदार कलाकारों की टोली को इकट्ठा किया है, जिसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल शामिल हैं। फिल्म का शीर्षक अभी फिलहाल "धुरंधर" रखा गया है।
-
मुंबई। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी आने वाली 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी को लेकर पहले जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे और फिर क्रूज पर पार्टी दी गई। अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले कुछ फंक्शन हो रहे हैं। बीते शुकवार यानी 5 जुलाई को इस कपल की संगीत सेरेमनी थी, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे थे। अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर डांस करते नजर आ रहे हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की महफिल जमी थी। सलमान खान, माधुरी दीक्षित, अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, सारा अली खान, वरुण धवन, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी सहित तमाम सितारे पहुंचे थे। वहीं, रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के गाने 'शो मी द ठुमका' पर अपनी पत्नी आलिया भट्ट संग डांस किया। इस कपल के डांस के दौरान आकाश अंबानी ने उनका पूरा साथ दिया है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं। बताते चलें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी के मौके पर रणबीर कपूर ब्लैक शेरवानी तो आलिया भट्ट ब्लैक लहंगे में नजर आईं।वर्क फ्रंट की बात करे तो आलिया भट्ट की फिल्म नई फिल्म 'अल्फा' का अनाउंसमेंट हाल ही में हुआ है। आलिया भट्ट इस फिल्म के अलावा 'जिगरा', 'लव एंड वॉर', 'ब्रह्मास्त्र 2' जैसी कई फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं, रणबीर कपूर की पाइपलाइन में 'रामायण', 'लव एंड वॉर', 'ब्रह्मास्त्र 2' जैसी तमाम मूवीज हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इन फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। -
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपने तलाक के रूमर्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। नताशा और हार्दिक के सेपरेशन रूमर्स यूं तो पिछले कई महीनों से चल रहे हैं लेकिन इस खबर ने तब जोर पकड़ा, जब टी-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद भी नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया। अब इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्रिप्टिक वीडियो को नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है, इस वीडियो में नताशा अपने सेपरेशन की अफवाहों की पुष्टि करती नजर आ रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने साफ तौर पर यह बात नहीं कबूली है।
इस वीडियो में नताशा स्टेनकोविक कह रही हैं, 'मेरी तरह से आप लोगों के लिए फिर से यह जेनटल रिमांडर है। याद रखें कि भगवान लाल समुद्र को नहीं हटाते हैं बल्कि वह उसे अलग कर देते हैं। जिसका मतलब है कि वह आपकी जिंदगी से मुश्किलों को नहीं हटाते हैं बल्कि वह आपके लिए उससे निकलने का रास्ता बना देंगे।' नताशा स्टेनकोविक के इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। इस वीडियो को देखकर लोग आशंका लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने हार्दिक संग अपने सेपरेशन की पुष्टि कर दी है। -
नई दिल्ली। मशहूर शायर, गीतकार और लेखक कैफी आजमी के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है। इसका नाम 'कैफीनामा' रखा गया है। सुमंत्र घोषाल ने इसका निर्देशन किया है। कैफी की बेटी और अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर को साझा किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरे पिता कैफी आजमी के जीवन और कार्यों पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म, जिसका निर्देशन सुमंत्र घोषाल ने किया है।"
'कैफीनामा' में कैफी आजमी के जीवन से जुड़ी कई सारी घटनाओं के बारे में जानने को मिलेगा। डॉक्यूमेंट्री को सेंट पॉल्स मीडिया कॉम्पलेक्स, 24 रोड़, बांद्रा पश्चिम में 16 जुलाई, 2024 को शाम छह बजे दिखाया जाएगा। इसकी अवधि 90 मिनट है और स्क्रीनिंग के बाद निर्देशक सुमंत्र घोषाल और शबाना आजमी के साथ सवाल-जवाब का भी सत्र होगा। 'कैफीनामा' का निर्माण मिजवान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया है।कैफी आजमी का जन्म 14 जनवरी, 1919 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मिजवां गांव में हुआ था। उनका असली नाम अख्तर हुसैन रिजवी था। कैफी को बचपन में ही कविताएं पढ़ने का शौक लग गया था और धीरे-धीरे वो खुद भी लिखने लगे थे। कैफी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अग्रणी गीतकारों में से एक थे। आज भी उनके लिखे गीतों को सुना जाता है। 10 मई, 2002 को 83 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। 'वक्त ने किया क्या हसीं सितम', 'ये दुनिया ये महफिल', 'मिलो न तुम तो हम घबराए' और 'इक जुर्म करके हमने चाहा था मुस्कुराना' उनके कुछ प्रमुख गीत है। - नई दिल्ली। कन्नड़ अभिनेता दर्शन थूगुदीपा की न्यायिक हिरासत को 18 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। दर्शन इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। 22 जून को, दर्शन और अन्य आरोपियों को 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें दर्शन और उनके नज़दीकी दोस्त पवित्रा गौड़ा भी शामिल हैं.। 33 वर्षीय रेणुका स्वामी की हत्या उनके सोशल मीडिया पर गौड़ा के बारे में अश्लील संदेश शेयर करने के कारण की गई है। माना जा रहा है कि पवित्रा ने दर्शन को रेणुका स्वामी को सज़ा देने के लिए उकसाया था।कर्नाटक पुलिस की जांच के अनुसार, स्वामी को बेंगलुरु में एक शेड में बंदी बनाकर बिजली के झटके दिए गए और उनकी पिटाई की गई। उनका शव 9 जून को एक तूफ़ानी नाले के पास पाया गया।. एक फूड डिलीवरी बॉय ने कुत्तों को मानव शव खाते देखकर पुलिस को सूचना दी थी।स्वामी को 8 जून को अपने घर चित्रदुर्ग से दर्शन के सहायकों द्वारा अपहरण कर लिया गया था।. माना जा रहा है कि शेड में पीड़ित पर अत्याचार होने के समय पवित्रा गौड़ा भी मौजूद थी। स्वामी की मौत "बहुत सारे ब्लंट इंजरी के कारण शॉक हेमोरेज" से हुई। यह बात ऑटोप्सी रिपोर्ट से सामने आई है।पुलिस ने अभिनेता के घर से एक बैग में ₹37.4 लाख बरामद किए। रिमैंड कापी के अनुसार, पुलिस ने दर्शन के फैन एसोसिएशन के मुख्य व्यक्ति के घर से ₹4.5 लाख भी बरामद किए। चित्रदुर्ग में अभिनेता के फैन क्लब का हिस्सा रघुवेंद्र ने पीड़ित को आरआर नगर में शेड में यह कहकर लाया था कि दर्शन उनसे मिलना चाहते हैं। यह वही शेड है जहां उन पर अत्याचार किया गया और उनकी हत्या कर दी गई.।
-
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म 'कल्कि 2898एडी' की सक्सेस के साथ ही प्रेग्नेंसी भी जमकर एंजॉय कर रही हैं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर जल्द ही खुशियों की किलकारियां गूंजने वाली हैं। दीपिका पादुकोण अक्सर पैपराजी के सामने अपना क्यूट बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ जाती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है। इस फोटो में दीपिका पादुकोण दीवार के सहारे सिर नीचे और पैर ऊपर करके योगा पोज करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में देखा जा सकता है कि दीपिका ने इस पोज के दौरान अपने बेबी बंप के ऊपर हाथों से पावर का साइन बना रखा है। दीपिका पादुकोण ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि यह सेल्फ केयर महीना है। दीपिका पादुकोण ने कहा, "मुझे अच्छा वर्कआउट पसंद है। मैं अच्छा दिखने के लिए नहीं बल्कि फिट महसूस करने के लिए वर्कआउट करता हूं। जहां तक मुझे याद है व्यायाम मेरी जीवनशैली का हिस्सा रहा है। हालांकि, जब मैं वर्कआउट में फिट नहीं हो पाता, तो मैं 5 मिनट के इस सिंपल रूटीन की प्रैक्टिस करती हूं। मैं इसे हर दिन करती हूं, चाहे मैं वर्कआउट करूं या नहीं।" इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी में इस एक्सरसाइज के फायदे भी बताए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि इस एक्सरसाइज से फिजिकल और मेंटल हेल्थ के साथ-साथ इम्यून सिस्टम और नर्वस सिस्टम भी मजबूत बनता है।
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सुमति का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में दीपिका ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जिसके गर्भ में कल्युग के भगवान कल्कि पल रहे हैं। बता दें कि कल्कि 2898 एडी में दीपिका पादुकोण के अलावा प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। वहीं इस फिल्म में दुल्कर सलमान, विजय देवरकोंडा, मौनी रॉय, एसएस राजमौली और रामगोपाल वर्मा ने कैमियो किया है। -
मुंबई। 'बैड न्यूज' का पहला गाना 'तौबा तौबा' रिलीज होने के बाद से ही ट्रेंड कर रहा है और इसकी तारीफ भी हो रही है। हाल ही में, विक्की कौशल के कातिलाना मूव्स ने अभिनेता ऋतिक रोशन का ध्यान अपनी ओर खींचा। 'तौबा तौबा' नाम का यह गाना हाल ही में, रिलीज किया गया। 'तौबा तौबा' शीर्षक वाले इस पार्टी नंबर के वीडियो में गायक करण औजला के अलावा फिल्म की मुख्य जोड़ी, विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी शामिल हैं। अब इस गाने के लिए ऋतिक रोशन ने विक्की कौशल के डांस की तारीफ की है, जिसपर अभिनेता ने प्रतिक्रिया दी है।गाना रिलीज होने के बाद, विक्की ने बुधवार को गाने का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया है। दूसरे सेलेब्स और फैंस की तरह ऋतिक रोशन ने भी विक्की के डांस वीडियो पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा, "बहुत बढ़िया यार। स्टाइल बहुत बढ़िया है।" गाने पर ऋतिक की प्रतिक्रिया से खुश विक्की ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋतिक की कमेंट का स्नैपशॉट शेयर किया और लिखा, "और मेरे लिए शुभ रात्रि...जीवन=सफल।"
करण द्वारा रचित, गाया और लिखे गए इस गाने की कोरियोग्राफी बॉस्को-सीजर ने की है। वीडियो में विक्की कौशल गहरे रंग के सूट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं, जबकि तृप्ति गोल्डन रंग की आउटफिट में आकर्षक लग रही है। यह गाना फिल्म में मुख्य कलाकारों की केमिस्ट्री की भी झलक देता है। हाल ही में, धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया, जिसमें एमी विर्क भी हैं।'बैड न्यूज' को इशिता मोइत्रा और तरुण डुडेजा ने लिखा है। फिल्म का निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने किया है। इसे अमेजन प्राइम द्वारा धर्मा प्रोडक्शंस और लियो मीडिया कलेक्टिव के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दर्शक फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। -
मुंबई। टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं। हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है, जो स्टैज थ्री पर पहुंच गया है। एक्ट्रेस ने खुद एक पोस्ट के जरिए फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया था, जिसके बाद से ही हर कोई हिना खान के ठीक होने की दुआ कर रहा है। कई सारे सेलेब्स ने हिना के लिए पोस्ट किया। वहीं, अब हिना खान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपकी आंखें नम हो जाएंगी। इस वीडियो में हिना खान खुद अपने बाल काटती दिख रही हैं। ये वीडियो देख आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी। दरअसल, हिना खान ने पहली कीमोथेरेपी के बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बाल काटने का पूरा प्रोसेस दिखाया है, जो काफी इमोशनल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना खान अपने कमरे में मिरर के सामने बैठी हैं और एक्ट्रेस के बालों को बांधा हुआ है। हिना पहले तो अपनी मां को शांत करवाती हैं और फिर अपने ही हाथों से अपने थोड़े बाल काट देती हैं। इसके बाद हिना खान की हेल्प के लिए खड़ा लड़का एक्ट्रेस के सारे बाल काट देता है और एक्ट्रेस को एक नया लुक देता है। हिना खान के बाल एक दम छोटे छोटे हो गए हैं। एक्ट्रेस अपने नए लुक में काफी सुंदर लग रही हैं। इस वीडियो के साथ हिना खान ने कैप्शन में बताया कि आप मेरी मां की कश्मीरी में रोने की आवाज सुन सकते हैं। बैकग्राउंड में वह खुद को ये सब देखने के लिए तैयार कर रही हैं, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हम सभी के पास इस हार्ट ब्रेकिंग मोमेंट को संभालने की एक जैसी शक्ति नहीं होगी।'
इसके आगे हिना खान ने लिखा, 'वहां मौजूद सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर महिलाएं जो मेरे साथ इस तरह की लड़ाई लड़ रही हैं, मुझे पता है कि यह कठिन है। मैं जानती हूं कि हम लोगों के लिए बाल वो ताज हैं, जिसे हम कभी नहीं उतारते हैं।' इसके आगे हिना खान ने लिखा कि इस तरह की कठिन लड़ाई में कभी कठोर फैसले भी लेने होते हैं। मैंने इस लड़ाई को जीतने का सोचा है। मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है। मैं अपने खूबसूरत बालों को झड़ने से पहले ही काट देना चाहती हूं। मैं इस मेंटल ब्रेकडाउन को कई हफ्तों तक सहन नहीं करना चाहती थी। इसलिए, मैंने अपना ताज छोड़ना चुना क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा असली ताज मेरा साहस, मेरी ताकत और मेरे लिए मेरा प्यार है।' हिना खान ने बताया कि वह अपनी इस जर्नी को रिकॉर्ड कर रही है और अगर ये किसी के काम आती है तो अच्छा होगा। आखिर में हिना खान ने खुद के लिए दुआ करने के लिए भी कहा। हिना खान का ये वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस ये वीडियो देखने के बाद काफी ज्यादा इमोशनल हो गए हैं। -
मुंबई। अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फिल्म 'औरों में कहां दम था' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनने वाली अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' की रिलीज डेट आउटकरीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' अनाउंस होने के बाद से चर्चा में रही है। अब इस फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा हट गया है और ये इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में करीना कपूर को देखने के लिए उनके तमाम चाहने वाले फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं। -
मुंबई। ओटीटी पर अब क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज की संख्या बढ़ने लगी है। जाहिर तौर पर ऐसा इसलिए भी है कि दर्शकों की इसमें दिलचस्पी है। इसी कड़ी में एक नई वेब सीरीज आ रही है, नाम '36 डेज' है। खूबसूरत नेहा शर्मा, दमदार पूरब कोहली, अमृता खानविलकर और शारिब हाशमी जैसे सितारों से इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया था, जिसके बाद लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ाने लगी थी। सीरीज के कलाकरों से पूछा गया कि ट्रेलर देख कर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। ऐसे में क्या कुछ नया है इसमें? इस पर विशाल ने कहा, '36 डेज जैसी कि नाम से ही साफ है। यह 36 दिनों की कहानी है। एक गोवा में 4 फैमिली है, पांचवें बगले में जिसमें नेहा का कैरेक्टर रहने आती है, जिसके बाद सारा बवाल शुरू होता है। इसके बाद सीरीज में खुशी से लेकर हॉरर सबका तड़का एक साथ मिलेगा।"
सीरीज में नेहा शर्मा ने अपने किरदार का खुलासा करते हुए कहा, 'मेरा किरदार सीरीज में काफी अलग है। यह ऐसा है कि आपको हर एपिसोड में कुछ नया देखने को मिलेगा। शुरू से लेकर अंत कर आपको मेरे किरदार के बारे में नहीं पता चल पाएगा। मेरा रोल काफी चैलेंजिंग था। किरदार की एक बैक स्टोरी है, जो धीरे-धीरे सामने आती है।'चंदन रॉय सान्याल ने अपने किरदार के बारे में खुलासा करते हुए कहा, "सीरीज में मेरा किरदार मकान मालिक है, जिसमें फराह यानी नेहा रहने आती हैं। मेरा किरदार काफी फनी है और उसमें एक ह्यूमर है, जिसे देख दर्शकों को मजा आएगा। निर्देशक जब मुझे अलग से आइडिया देते हैं तो करने में काफी मजा आता है।"अमृता खानविलकर ने अपने किरदार के बारे में कहा, "मेरे किरदार का नाम ललिता है। मेरे किरदार को सिर्फ पैसों से लेना देना है और वह अपनी सोसाइटी की क्वीन है।" वहीं, श्रुति जो सीरीज में राधिका का किरदार निभा रही हैं, उन्होंने कहा, "राधिका के पीछे ललिता पड़ी रहती हैं, लेकिन दोनों के क्लास में काफी फर्क है। हमारे ज्यादा सीन्स नहीं है, लेकिन जो भी है काफी मजेदार है।" -
मुंबई. अभिनेता लव सिन्हा ने सोमवार को अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताने के लिए शुभचिंतकों का आभार जताया और दोहराया कि उनके सांसद पिता को तेज बुखार के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी कोई सर्जरी नहीं हुई है। शत्रुघ्न सिन्हा (77) को पिछले सप्ताह वार्षिक नियमित जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था।
लव सिन्हा ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘अपने पिता के स्वास्थ्य के संबंध में मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि कोई सर्जरी नहीं हुई है, और किसी को भी अपुष्ट समाचारों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने पिता को उनकी वार्षिक नियमित जांच के लिए अस्पताल ले गए क्योंकि उन्हें बहुत तेज बुखार था। उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने (मेरे पिता के स्वास्थ्य को लेकर) चिंता जताई है।' -
मुंबई. फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने बेटे अभिषेक बच्चन और कुछ दोस्तों के साथ मुंबई के एक थिएटर में पहली बार अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' देखी। अमिताभ ने बड़े बजट की इस विज्ञान कथा शैली फिल्म में अमर योद्धा अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है, जिसके लिए उनकी काफी प्रशंसा हो रही है। उन्होंने रविवार को अपने घर 'जलसा' के बाहर प्रशंसकों से साप्ताहिक मुलाकात की और इसके बाद फिल्म देखी। अभिनेता (81) ने अपने निजी ब्लॉग पर इससे जुड़ी कई तस्वीरें साझा कीं हैं।
हिंदू महाकाव्य महाभारत और विज्ञान कथा शैली का मिश्रण कही जाने वाली "कल्कि 2898 एडी" का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है जबकि यह वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित है। यह फिल्म कथित तौर पर 600 करोड़ रुपये के बजट से बनी है। बृहस्पतिवार को रिलीज हुई फिल्म अबतक 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी हैं। दिशा पटानी, शाश्वत चटर्जी और शोभना प्रमुख भूमिकाओं में हैं। -
मुंबई. बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को तेज बुखार के कारण यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे लव सिन्हा ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘मेरे अपने', ‘कालीचरण', ‘विश्वनाथ', ‘काला पत्थर' और ‘दोस्ताना' जैसी 70 और 80 के दशक की फिल्मों के जरिये लोकप्रिय हुए 77 वर्षीय अभिनेता की अस्पताल में वार्षिक चिकित्सकीय जांच भी की जा रही है। सिन्हा को कब अस्पताल ले जाया गया, इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है। लव ने एक व्हाट्सएप संदेश में बताया कि ‘‘मेरे पिता को तेज बुखार था और हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया ताकि वह ठीक हो सकें और हम उनकी वार्षिक चिकित्सकीय जांच भी करा सकें।'' सिन्हा वर्ष 2024 के आम चुनाव में टीएमसी के टिकट पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए।
-
नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस सीरियल में अनुज और अनुपमा की जिंदगी में भयंकर ट्विस्ट आया है। डिंपी और टीटू की शादी में श्रुति का सच सबके सामने आ गया है। अनुज को पता चल गया है कि श्रुति ने ही मिस स्मिथ के साथ मिलकर अनुपमा का करियर बर्बाद किया है और ये सच जानते ही अनुज श्रुति से अपनी सगाई तोड़ देता है और श्रुति भी अनुज और अनुपमा को एक होने की सलाह दे देती है। ये सब देखकर आध्या भी टूट जाती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में अनुज अपने दिल का हाल अनुपमा के सामने बयां करेगा।
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुज अनुपमा के सामने अपना प्यार जाहिर करने वाला है। सीरियल में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार में सब लोग अनुपमा के बारे सोचते हैं और अनुपमा किसी अनजान जगह पर फूट फूटकर रो रही होती है। तभी वहां पर अनुज पहुंच जाता है और अनुपमा को बारिश से बचाता है। इस दौरान अनुज पुरानी सारी बातें करता है और बोलता है कि अनुज और अनुपमा हर बार अलग होते हैं, लेकिन किस्मत उन्हें एक साथ ले आती है। वह अनुपमा को घुटनों के बल बैठकर आई लव यू बोलता है, लेकिन अनुपमा अनुज का प्यार ठुकरा देती है और वहां से भाग जाती है। इस चीज से अनुज टूट जाता है।सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा भागकर अपने घर पहुंच जाएगी और देविका के गले लग जाएगी। वह देविका को बार-बार बोलती है कि ये सब कुछ उसकी वजह से हो रहा है। देविका उसे समझाने की कोशिश करती है, लेकिन अनुपमा शांत नहीं होती। तभी श्रुति वहां पर आ जाती है और देविका वहां से चली जाती है। श्रुति अनुपमा से माफी मांगती है। वह बार-बार उसे जोशी बेन बोलती है और सबके लिए माफी मांगती है। दूसरी तरफ अनुज खराब हालत में सड़कों पर भटकता है। शाह परिवार में भी वनराज अनुज और अनुपमा के तमाशे से खुश होकर मिठाई खाता है, जिसे काव्या ताना देकर चली जाती है।अब शो में नया ट्विस्ट आने वाला है, जिससे मेकर्स श्रुति का रोल निभाने वाली सुकीर्ति कांडपाल को शो से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।सीरियल में अनुज और अनुपमा (Anupama) की जोड़ी होती है और फैंस इन दिनों को हमेशा एक साथ ही देखना चाहते हैं। बीते काफी समय से कहानी में अनुज और अनुपमा अलग अलग है। अनुज ने श्रुति से सगाई भी कर ली थी, लेकिन अब श्रुति ही दोनों को मिलाने का काम करेगी। -
मुंबई. सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी एवं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता जहीर इकबाल की शादी के लिए मिल रही शुभकामनाओं का आभार व्यक्त किया और इसे ‘‘सदी की शादी'' करार दिया। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर ने सात साल के प्रेम संबंध के बाद गत रविवार को शादी कर ली। सोनाक्षी के घर एक निजी समारोह में दोनों ने कानूनी तौर पर विवाह किया। इसके बाद फिल्म जगत के अपने साथियों तथा दोस्तों के लिए उन्होंने एक पार्टी का आयोजन किया था। शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार शाम सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने अधिकारिक खाते पर शादी की तस्वीरें और वीडियो साझा किए। उन्होंने लिखा, ‘‘ शादी को लेकर मिल ही शुभकामनाओं से सच में अभिभूत हूं..यह बहुत मायने रखता है। हमारी खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं है। सिन्हा परिवार।'' सिन्हा पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सासंद हैं। उन्होंने कहा, हम आप सभी का हमारे साथ हमारे इस खास दिन का जश्न मनाने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। यह शादी ‘‘सदी की शादी'' जैसी प्रतीत हो रही है। आप सभी के प्यार तथा बधाई संदेश के साथ हमारी प्यारी बेटी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपने जीवन के खूबसूरत सफर में एक नए अध्याय की शुरुआत की है।''
- नयी दिल्ली,। दुनिया भर में नुसरत फतेह अली खान के प्रशंसक एक बार फिर उनकी कव्वालियों को सुन सकेंगे क्योंकि उनके अनसुने गानों का एक नया एल्बम सितंबर को ‘रिलीज’ होने जा रहा है।दरअसल ब्रिटिश संगीतकार पीटर गेब्रियल के ‘रियल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के अभिलेखागार में नुसरत के गानों का एक पुराना टेप मिला है।जिसका शीर्षक ‘चेन आफ लाइट’ है। कंपनी ने 1989 में खान के साथ अनुबंध किया था और 90 के दशक में उनके कई एल्बम रिलीज किए थे।एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने 20 सितंबर को एक नया एल्बम जारी करने का फैसला किया है।कंपनी की आधिकारिक वेबसाइड में पीटर ग्रेब्रियल ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे दुनिया भर के ढेरों संगीतकारों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन उनमें सबसे महान गायक शायद नुसरत फतेह अली खान थे….।’’ उन्होंने कहा, ‘जब हमें पता चला कि यह टेप हमारी लाइब्रेरी में है तो यह वास्तव में बहुत खुशी की बात थी…। नुसरत का निधन 1997 में हो गया था, उस वक्त उनकी उम्र महज 48 वर्ष थी।
- नयी दिल्ली। अभिनेत्री शबाना आजमी, फिल्म 'आरआरआर' के निर्देशक एस एस राजामौली, निर्माता रितेश सिधवानी और प्रसिद्ध छायाकार (सिनेमैटोग्राफर) रवि वर्मन उन नए 487 सदस्यों में शामिल हैं जिन्हें इस साल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा आमंत्रित किया गया है। ऑस्कर अकादमी की वेबसाइट पर मंगलवार रात जारी बयान के अनुसार, सूची में वे कलाकार और हस्तियां शामिल हैं, जिन्होंने नाट्य चलचित्रों में अपने योगदान से पहचान बनाई है। लॉस-एंजिलिस स्थित इस संस्था के अनुसार, इसके सदस्यों का चयन पेशेवर योग्यता के आधार पर किया जाता है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से ए आर रहमान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, सूर्या, विद्या बालन, आमिर खान, सलमान खान, अली फजल, आदित्य चोपड़ा, गुनीत मोंगा, रीमा कागती, एकता कपूर और शोभा कपूर पहले से ही इसके सदस्य हैं।
- मुंबई। हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन ने कहा कि कलाकार देश के नागरिक हैं और उन्हें अधिकारियों को जवाबदेह ठहराने का पूरा अधिकार है। इसी के साथ उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सरकार से सवाल पूछने वाली फिल्में बनाना 'जोखिम' भरा है। अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म 'हिंदुस्तानी 2: जीरो टॉलरेंस' के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर यह बात कही। इस फिल्म में वह एक ऐसे सेनापति की भूमिका में नजर आएंगे, जिन्होंने भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाई और फिर बाद में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी। तमिल में 'इंडियन 2: जीरो टॉलरेंस' शीर्षक वाली यह आगामी फिल्म कमल की 1996 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 'इंडियन' फिल्म का 'सीक्वल' है, जिसमें उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई थी। शंकर ही इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या आज सरकार से सवाल पूछने वाली फिल्में बनाना कठिन है? इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि यह समस्या ब्रिटिश शासन के समय से चली आ रही है। कमल हासन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''लोग तब भी फिल्में बनाते थे। हम ऐसी फिल्में बनाते रहेंगे और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता पर कौन बैठा है। यह सिर्फ फिल्म निर्माता का अधिकार नहीं है बल्कि सवाल पूछना नागरिकों का भी अधिकार है।'' उन्होंने कहा, ''हम कलाकार आप लोगों के बीच बहुत से लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। तालियों की बदौलत हम मानते हैं कि हम आपके प्रतिनिधि हैं इसलिए हम सजा के बारे में सोचे बिना निर्भीकता से बात करते हैं। हां, इसमें जोखिम जरूर है और सरकार नाराज भी हो सकती है, लेकिन आपकी कमजोर तालियां उस आग को बुझा देती हैं इसलिए तालियों की गड़गड़ाहट को और तेज करें।'' कमल हासन (69) ने कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए न केवल नेता बल्कि नागरिक भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, ''हम सभी भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार हैं और हमें अपनी सोच बदलनी चाहिए। अपनी सोच बदलने का सबसे अच्छा समय चुनाव के दौरान होता है। ये सिर्फ याद दिलाते हैं कि हम कितने भ्रष्ट हो गए हैं... भ्रष्टाचार की वजह से कुछ भी नहीं बदला है। सामूहिक चेतना की बदौलत ही सब कुछ बदलेगा।''अभिनेता-फिल्म निर्माता ने कहा कि वे महात्मा गांधी के प्रशंसक हैं, लेकिन वे उदारता की विचारधारा को नहीं मानते। कमल ने साल 2000 में रीलीज हुई फिल्म 'हे राम' का निर्देशन और अभिनय भी किया था। यह फिल्म महात्मा गांधी की हत्या पर आधारित थी। उन्होंने कहा, "मैं गांधी जी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वे कहते हैं कि उन्होंने आपको सहनशीलता सिखाई, 'आप सहनशीलता के बारे में क्या सोचते हैं?' मैं कहता हूं कि मैं उस सहिष्णुता में बहुत ज्यादा यकीन नहीं रखता। गांधी जी मेरे हीरो हैं। लेकिन आप किसको बर्दाश्त करते हैं? किसी दोस्त को तो नहीं ही बर्दाश्त करना पड़ता।'' उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि दुनिया में दोस्ती बढ़े। आप जो बर्दाश्त करते हैं, वह सिरदर्द है। जो कुछ भी समाज के लिए सिरदर्द है, उसके प्रति आपकी सहनशीलता शून्य होनी चाहिए। कोई दवा खोजें, उसे खत्म करें।"
-
मुंबई। अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म 'उलझ' दो अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देशभक्ति की भावना पर अधारित यह थ्रिलर फिल्म पहले पांच जुलाई को रिलीज होनी थी। फिल्म में गुल्शन देवय्या और रोशन मैथ्यू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को रिलीज की नयी तारीख की घोषणा की निर्माताओं ने एक बयान में कहा, ''जाह्वनी कपूर, गुल्शन देवय्या और रोशन मैथ्यू अभिनीत फिल्म 'उलझ' दो अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन कार्यों को पूरा कर रहे हैं।'' सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'उलझ' परवेज शेख और सरिया ने लिखी है, जिसमें संवाद लेखन अतिका चौहान का है। फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स ने किया है।निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी और एक युवा राजनयिक के जीवन पर आधारित है, जो उसके करियर और निजी जीवन में आने वाली चुनौतियों और जटिलताओं को दर्शाती है। आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मेयांग चांग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी 'उलझ' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
-
नयी दिल्ली। अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी' छह सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रनौत ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद के रूप में शपथ ली थी। रनौत ने ‘इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म की रिलीज की तारीख कई बार टल चुकी है। इसे पहले 24 नवंबर, 2023 को रिलीज किया जाना था। ‘इमरजेंसी' की मुख्य अभिनेत्री, लेखिका, निर्देशक और निर्माता रनौत ने कहा कि उन्होंने अपनी यह फिल्म बनाने के लिए विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ' से प्रेरणा ली। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं विलियम शेक्सपियर के ‘मैकबेथ' से बहुत प्रेरित हूं। ‘इमरजेंसी' का सार वह विनाश है जो महत्वाकांक्षा द्वारा नैतिक बाधाओं को तोड़ देने के बाद होता है। यह भारतीय लोकतंत्र का निस्संदेह सबसे सनसनीखेज अध्याय है और मैं छह सितंबर 2024 को दुनिया भर में इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।'' रनौत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वह ‘‘स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत'' के अवसर पर अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी' की रिलीज की घोषणा कर रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद प्रकरण की विस्फोटक गाथा।'' ‘इमरजेंसी' में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण ‘जी स्टूडियोज' और रनौत की ‘मणिकर्णिका फिल्म्स' ने किया है।
-
नयी दिल्ली,। ‘कुबूल है', ‘नागिन 3' जैसे टेलीविजन धारावाहिकों और अब ओटीटी पर प्रसारित ‘गुनाह' में अपनी भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली अदाकारा सुरभि ज्योति ने कहा कि यह अभिनेत्री बनने का अच्छा वक्त है क्योंकि अब सभी तरह की कहानियों को कहने का पर्याप्त अवसर उपलब्ध है। ज्योति (36) खुश हैं कि चाहे टेलीविजन हो, ओटीटी मंच हो या सिनेमा हो, अब ‘‘हर प्रकार के पात्र, कलाकार और आयु वर्ग'' के लिए कुछ लेकर आने पर ध्यान केंद्रित रहता है।
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुख्य भूमिकाएं निभाने के लिए आपको किसी एक छवि में बंधने की जरूरत नहीं है। ऐसा ही होना चाहिए क्योंकि जब आप कहते हैं कि सिनेमा समाज का आइना है तो बेहतर है कि उसमें समाज की झलक दिखे। यह अच्छी बात है कि नयी कहानियां यथार्थवादी और प्रासंगिक चरित्र पेश कर अधिक समावेशी बन रही हैं।'' ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार' पर प्रसारित ‘‘गुनाह'' शिवा की कहानी है जिसकी दुनिया उसके प्रियजनों द्वारा छले जाने के बाद बिखर जाती है। वह अभिमन्यु के रूप में एक नयी पहचान बनाता है। ज्योति ने कहा कि ‘‘गुनाह'' ने उन्हें तारा नाम की एक कारोबारी महिला का किरदार निभाने का मौका दिया है जो लीक से हटकर है। इसमें वह अभिमन्यु की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं। वह ‘गुनाह' के लिए मिल रही प्रशंसा से काफी खुश हैं।
-
मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर अभिनेता सैफ अली खान की मां और करीना कपूर की सासु मां हैं। शर्मिला अपनी बहू करीना कपूर पर अक्सर प्यार लुटाती नजर आती हैं। दोनों सास-बहू में शानदार बॉन्ड देखने को मिलता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर बहुरानी की फिल्म 'क्रू' की तारीफ करती नजर आईं।
शर्मिला टैगोर से जब पूछा गया कि उन्हें करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' कैसी लगी। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मुझे पहले विश्वास ही नहीं हुआ कि यह फिल्म इतनी शानदार होगी। इस फिल्म की कहानी मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई। तीन महिलाएं एक-दूसरे की मदद कर रही हैं। एक प्लेन उड़ा रही है तो दूसरी लैंड करवाने में मदद कर रही है। इस फिल्म ने उस कहानी को झूठा साबित किया जिसमें कहते हैं कि औरत ही औरत की दुश्मन होती हैं'।शर्मिला टैगोर अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, 'फिल्म में तीन औरतें जिस तरह से एक साथ काम करती हैं वह आइडिया मुझे काफी पसंद आया। इस फिल्म को देखकर लगा कि अब ऐसी और भी फिल्में बननी चाहिए। 'क्रू' की बॉक्स ऑफिस सफलता को देखकर अब और भी निर्माता-निर्देशक महिलाओं को केंद्र में रखकर ऐसी फिल्मों का निर्माण करेंगे तो बॉलीवुड में बदलाव देखने को मिलेगा'। 'क्रू' फिल्म में करीना कपूर के अलावा तब्बू और कृति सेनन नजर आई थीं। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म ने सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस फिल्म को काफी सराहा गया।शर्मिला टैगोर महिला केंद्रित फिल्मों पर बातें करते हुए कहती हैं, 'मुझे किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' भी काफी पसंद आई। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया। ऐसी फिल्मों को सपोर्ट मिलना ही चाहिए। इसके अलावा दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' भी मुझे अच्छी लगी थी। महिलाओं पर केंद्रित और भी फिल्मों का निर्माण होना चाहिए। -
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार सनी देओल को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस काफी ज्यादा बेसब्र रहते हैं। सनी देओल पिछले साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' में नजर आए थे और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाका किया। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। अब फैंस सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल 'बॉर्डर 2' का इंतजार कर रहे हैं। सनी देओल ने हाल ही में अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' का अनाउंसमेंट किया है। इसी बीच फिल्म 'बॉर्डर' के डायरेक्टर जेपी दत्ता ने 'बॉर्डर 2' की कहानी को लेकर खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि जेपी दत्ता ने 'बॉर्डर 2' को लेकर क्या-क्या बताया है।
डायरेक्टर जेपी दत्ता ने 'ईटाइम्स' से बात करते हुए कहा, 'फिल्म बॉर्डर 2 की कहानी साल 1971 के भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर बेस्ड होगी लेकिन इसमें एक अलग लड़ाई दिखाई जाएगी। सीक्वल उसी युद्ध में लड़ी गई दूसरी लड़ाइयों पर आधारित होगा। हमारी सेनाओं की बहादुरी और वीरता की कहानियां हमेशा उपयुक्त रहेंगी और साथ ही हमारे देश के लिए हमारा प्यार भी हमेशा रहेगा। हम उन सैनिकों को सम्मान करते हैं, जिन्होंने हमारे लिए कुर्बानी दी है। उन कहानियों को सुनना महत्वपूर्ण है।' जेपी दत्ता ने आगे बताया, 'उनकी बेटी निधि दत्ता ने दो साल पहले फिल्म बॉर्डर 2 की कहानी को लिखा था। इसके बाद मुझे लगा कि सशस्त्र बलों के लिए जो मेरे अंदर प्यार था, उसके अंदर भी वही है।' जेपी दत्ता ने ये भी बताया, 'इस फिल्म में मेरी पिछली फिल्मों जैसी संवेदनाएं होगी। ऐसी कहानियां जो आपको भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगीं। फिल्म बॉर्डर 2 में कूट-कूटकर देशभक्ति भरी होगी, जिसे देखकर सभी गौरवान्वित होंगे।'सनी देओल की अपकमिंग फिल्मेंबताते चलें कि सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का डायरेक्शन अनुराग सिंह करने वाले हैं। ये फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 'बॉर्डर 2' में आयुष्मान खुराना को लिए जाने की खबरें हैं। सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म बॉर्डर के अलावा 'लाहौर 1947', 'सफर' और 'रामायण' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।