- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म को देख कर तो लोग अपनी आंखों से आंसू ही नहीं रोक पा रहे हैं। ऐसे में जो लोग इस फिल्म को देख कर सिनेमाघरों से बाहर जा रहे हैं, खूब तारीफ कर रहे हैं। इसके चलते ऑडियंस 'द कश्मीर फाइल्स की तरफ खिंची चली आ रही है। इसी के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने आठवें दिन 19 करोड़ 15 लाख कलेक्शन की है। अब तक 'बाहुबली 2Ó फिल्म ऐसी रही है जिसकी एक दिन की कलेक्शन सबसे ज्यादा रही है। आमिर खान की दंगल को बाहुबली के बाद ये स्थान मिला था, लेकिन अब द कश्मीर फाइल्स फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने टोटल 116 करोड़ 45 लाख रुपए कलेक्शन की है।
-
मुंबई। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ विदेश में जमकर होली खेली। प्रियंका चोपड़ा ने होली सेलीब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर होली सेलीब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज साझा की हैं। इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक-दूसरे को जमकर रंग लगाते नजर आ रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में रहने के बावजूद भी होली का जमकर लुत्फ उठाया है। देसी गर्ल की फोटोज से साफ-साफ लग रहा है कि जोनस परिवार ने उन्हें भारत से दूर होने का अहसास नहीं होने दिया है। होली के मौके पर प्रियंका और निक का रोमांटिक अवतार भी देखने को मिला है।देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के साथ होली का लुत्फ उठाया है। प्रियंका ने इस बात की जानकारी अपनी लेटेस्ट फोटोज के जरिए दी है।प्रियंका की तस्वीरों में निक जोनस रंग में रंगे दिखे रहे हैं। उनकी हालत देखकर साफ है कि उन्होंने जमकर होली खेली है।होली के मौके पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस रोमांटिक होते दिखे। दोनों का किसिंग वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने होली के मौके पर जमकर गुलाल उड़ाया है। देसी गर्ल की ये खूबसूरत तस्वीर इस बात की गवाही दे रही है।अदाकारा प्रियंका चोपड़ा होली खेलने के बाद थककर चूर हो गईं, जिसके बाद वो पूल किनारे लेटकर आराम करने लगीं। प्रियंका चोपड़ा ने केवल निक जोनस को ही नहीं बल्कि पूरे जोनस परिवार को होली के रंग में रंग दिया। जोनस परिवार को भारतीय त्योहार मनाना काफी पसंद हैं।
- मुंबई। अभिनेता राहुल बोस ‘नेटफ्लिक्स' की एक सीरीज ‘इटरनली कन्फ्यूज्ड एंड इगर फॉर लव' में एक युवक के पिता की भूमिका में नजर आएंगे, जो अपनी भावनाओं को समझने को लेकर काफी जद्दोजहद कर रहा है। बोस ने युवावस्था में बिताए दिनों को याद करते हुए कहा कि वह तब भी इस बात को लेकर काफी स्पष्ट थे कि उन्हें एक ‘‘खूबसूरत रिश्ता'' चाहिए, लेकिन उसे कभी शादी में नहीं बदलना चाहेंगे। अपनी निजी जिंदगी के बारे में बेहद कम जानकारी साझा करने वाले बोस से जब पूछा गया कि वह उम्र के किस पड़ाव में प्यार के बारे में सबसे अधिक सोचते थे। इस पर बोस ने कहा, ‘‘ मैं आपको क्या बताऊं, मैं किस हद तक प्यार चाहता था...लेकिन 18 साल की उम्र में ही, मैंने कभी शादी ना करने का फैसला कर लिया था। तब मेरी मां ने कहा था कि ‘‘आने वाले पांच या 10 साल में देखेंगे''। अगर वह जिंदा होती, तो उन्हें एहसास होता कि मैं सही था।'' मुंबई में जन्मे अभिनेता ने कहा, ‘‘ प्यार, एकता, साथ रहना? जी हां। सच्चाई और खुशी से भरा लंबा और खूबसूरत रिश्ता? जी हां, लेकिन शादी मेरे लिए नहीं है।'' सीरीज ‘इटरनली कन्फ्यूज्ड एंड इगर फॉर लव' 18 मार्च से ‘नेटफ्लिक्स' पर प्रसारित की जाएगी।
- मुंबई। सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म राधे श्याम का क्रेज लगातार ठंडा होता हुआ दिख रहा है। इस बीच खबर है कि फिल्म तय वक्त से पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन पर स्ट्रीम होने वाली है। प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म राधे श्याम सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को शुरुआती स्तर पर दर्शकों ने पसंद किया और फिल्म ने जल्दी-जल्दी 150 करोड़ रुपये की वल्र्डवाइड स्तर पर कमाई कर डाली। हालांकि लगता है कि इसके बाद प्रभास और पूजा हेगड़े की इमोशनल लव स्टोरी लोगों को रास नहीं आई जिसके बाद फिल्म ने सिनेमाघरों पर रेंगना शुरू कर दिया।तेलुगु राज्य में भी ये फिल्म अब काफी धीमी गति से कारोबार कर रही है। प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ने पहले सोमवार को तेलुगु भाषी राज्यों में सिर्फ 2.11 करोड़ रुपये की कमाई की। जो काफी कम है। आगे आने वाले दिन भी इस फिल्म के लिए काफी क्रूशियल है। फिल्म को हिंदी सिनेमा मार्केट में जहां अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स से कड़ी चुनौती मिल रही तो 18 मार्च के दिन सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे रिलीज होने वाली है। इसके बाद निर्देशक एसएस राजामौली अपनी फिल्म आरआरआर लेकर सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। ऐसे में फिल्म के लिए आने वाले आगे के दिन काफी क्रूशियल है।इस बीच चर्चा है कि ऐसे हालातों को देखते हुए अमेजॉन प्राइम ने इस फिल्म को तय वक्त से पहले ही ओटीटी रिलीज करने का प्रस्ताव मेकर्स को दिया है। पहले इस फिल्म को 11 अप्रैल के दिन ओटीटी स्ट्रीम किया जाने वाला था। फिल्म के ठंडे रिस्पॉन्स को देखते हुए अमेजॉन प्राइम ने मेकर्स को फिल्म उगादी के मौके पर यानी 2 अप्रैल तक स्ट्रीम करने का ऑफर दिया है। अगर मेकर्स ने ये मांग मान ली तो ये फिल्म 2 अप्रैल तक ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।
- मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आगामी तेलुगु एक्शन फिल्म ‘‘गॉडफादर'' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म ‘‘लुसिफर'' का रीमेक है, जिसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभायी थी। ‘गॉडफादर' में खान के अहम अतिथि भूमिका निभाने की संभावना है। यह फिल्म तेलुगु फिल्म उद्योग में उनकी पहली फिल्म होगी। चिरंजीवी ने ट्विटर पर अभिनेता के साथ फिल्म के सेट की एक तस्वीर साझा की।अभिनेता ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘गॉडफादर की शूटिंग में सलमान भाई का स्वागत है। आपके आने से हर कोई ऊर्जा से भर गया है और उत्साह अगले चरण पर पहुंच गया है। आपके साथ स्क्रीन साझा करना बहुत खुशी की बात है। आपकी मौजूदगी से निश्चित रूप से दर्शक रोमांचित होंगे।'' ‘गॉडफादर' में नयनतारा और सत्यदेव कंचरना भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन मोहन राजा कर रहे हैं और इसे कोनीडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। खान आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ'' फिल्म में दिखाई दिए थे।
- मुंबई । अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मंगलवार को अपने प्रशंसकों से जन्मदिन के तोहफे के रूप में बहुप्रतीक्षित बड़े बजट की फंतासी रोमांचक फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के अपने किरदार का फस्र्ट लुक साझा किया। 29 साल की हो चुकीं आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने किरदार ईशा का 30 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया।अयान मुखर्जी लिखित और निर्देशित, फिल्म में रणबीर कपूर को शिव के रूप में दिखाया गया है, जो अलौकिक शक्तियों वाला व्यक्ति है। उन्होंने पोस्ट किया, ''मुझे जन्मदिन मुबारक हो। ईशा से मिलाने के लिए इससे बेहतर दिन और बेहतर तरीका नहीं सोच सकती। अयान माई वंडर बॉय। आई लव यू। शुक्रिया।'' फिल्म पर लंबे समय तक काम चला। यह फिल्म तीन श्रृंखलाओं में आएगी और यह देश में सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म में सहयोग कर रहे निर्माता करण जौहर ने 'ब्रह्मास्त्र' से भट्ट का एक पोस्टर साझा किया। जौहर ने 2012 में अपनी हिट फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अभिनेत्री आलिया को लॉन्च किया था। उन्होंने कहा, ''मेरी प्यारी आलिया, इतना प्यार है कि मैं इसे लिखते समय आपके लिए महसूस कर सकता हूं, आपके लिए उतना ही सम्मान भी है। आपकी अपार प्रतिभा के लिए सम्मान है। एक कलाकार के रूप में आपका अविश्वसनीय विकास और आपकी क्षमता इतनी वास्तविक है कि वह जीवन के हर क्षेत्र में झलकती है।'' जौहर ने कहा, ''दस साल पहले मुझे नहीं पता था कि मैं आपको गर्व से अपने प्यार और प्रचुर आनंद का शस्त्र 'ब्रह्मास्त्र' कह सकता हूं... आपका भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे।'' फिल्म की घोषणा 2014 में 2016 में रिलीज की तय तारीख के साथ की गई थी, लेकिन इसमें देरी हुई। रिलीज की तारीख में कई बार बदलाव के बाद 'ब्रह्मास्त्र' आखिरकार अब नौ सितंबर, 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी हैं। भट्ट वर्तमान में संजय लीला भंसाली निर्देशित 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आ रही हैं।
- मुंबई। अभिनेता शाहरूख खान ने मंगलवार को संकेत दिया कि वह अपना ओटीटी (ओवर द टॉप) मंच यानी डिजिटल ऐप शुरू करने जा रहे हैं। इसके बाद फिल्म जगत के उनके मित्रों और सहयोगियों ने उन्हें बधाई दी। शाहरूख खान ने ट्विटर पर एक पोस्टर साझा कर घोषणा की कि ‘एसआरके+' जल्द आ रहा है। हालांकि खान और उनकी प्रोड्क्शन कंपनी ‘रेड चिलिज़ एंटरटेंमेंट' ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि ‘एसआरके+' वाकई उनकी ओटीटी ऐप है? 56 वर्षीय अभिनेता 2018 में आई ‘ज़ीरो' फिल्म के बाद से बड़े पर्दे से दूर हैं। उन्होंने पोस्टर के साथ लिखा है , “ कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में।” अभिनेता सलमान खान ने शाहरुख खान के ट्वीट को साझा करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा, “ आज की पार्टी तेरी तरफ से। आपकी नई ओटीटी ऐप ‘एसआरके+' के लिए आपको बधाई ।” फिल्मकार अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया कि वह नए ओटीटी ऐप पर शाहरूख खान के साथ सहयोग कर रहे हैं।
- मुंबई । टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर बीती शाम शादी के बंधन में बंध गईं। शादी होते ही शमा सिकंदर ने अपनी कुछ शानदार तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शमा सिकंदर अपने पति जेम्स मिलीरन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। जेम्स मिलीरन और शमा सिकंदर ने क्रिश्चियन रीति रिवाज के साथ शादी की है। जेम्स मिलीरन और शमा सिकंदर की शादी में फैमिली और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए हैं।अपनी शादी के दिन शमा सिकंदर व्हाउट कलर की खूबसूरत गाउन में नजर आईं। वहीं जेम्स मिलीरन ने भी सफेद सूट में धमाकेदार एंट्री मारी। अपनी वेडिंग के दौरान शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते नजर आए। फैंस लगातार शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन को शादी की बधाई दे रहे हैं।शादी से पहले शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन ने संगीत सेरेमनी का आयोजन किया था। अपने संगीत में शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन ने खूब रंग जमाया। संगीत सेरेमनी के बाद शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन ने एक पूल पार्टी का आयोजन किया था। इस पूल पार्टी में शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन ने अपने मेहमानों के साथ जमकर मस्ती की।सोशल मीडिया पर शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन की ड्रीम वेडिंग की तस्वीरें तहलका मचा रही हैं। फैंस शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन की शादी की तस्वीरों से नजर नहीं हटा पा रहे हैं।----
-
मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी ने उन्हें जीवन की संवेदनशीलता से रूबरू कराया है और यही वजह है कि वह अपनी ऊर्जा अपने संबंधों पर केंद्रित करना चाहते हैं। सोमवार को 57 साल के हुए आमिर खान ने कहा कि उन्हें कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपने जीवन और संबंधों के बारे में आत्मनिरीक्षण करने का अवसर मिला।
आमिर ने पत्रकारों से कहा, ''कोविड के दौरान, हम सभी घर पर थे लिहाजा मुझे आत्मनिरीक्षण करने का काफी समय मिला। मुझे जीवन की संवेदनशीलता और समय के महत्व का एहसास हुआ। हम सभी को एक न एक दिन जाना है। हम नहीं जानते कि कब, लेकिन अंत निश्चित है।'' उन्होंने कहा, ''जब आप यह जानते हैं, तो समय का सदुपयोग करना महत्वपूर्ण हो जाता है। हम अपना जीवन बिना सोचे-समझे, लापरवाही से जीते हैं। मैं भी ऐसे ही जी रहा था। अब से मैं ऐसा नहीं करना चाहता।'' अभिनेता ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वह आत्मनिरीक्षण से ''शर्माते'' नहीं हैं, यही वजह है कि वह अपने भीतर झांककर अपनी खामियों को ठीक कर पाते हैं। उन्होंने कहा, ''मैं आत्मनिरीक्षण से नहीं डरता। अगर मुझे लगता है कि कोई दोष है, तो मैं उसे खोजना चाहता हूं, इसे समझना और दुरुस्त करना चाहता हूं ... वे सभी जिन्हें मैं प्यार करता हूं और जो मुझसे प्यार करते हैं, जिनमें आप और दर्शक भी शामिल हैं, हर किसी की अपनी जगह है। मेरा उद्देश्य सभी को समय देना, हर रिश्ते को पोषित करना, उसे बेहतर बनाना है।'' अभिनेता ने पिछले कई वर्षों की तरह इस बार भी अपना जन्मदिन मीडिया के साथ मनाया। पहले उनका जन्मदिन समारोह आमतौर पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर होता था। खान ने कहा कि उन्होंने कोविड के कारण होटल में जन्मदिन समारोह आयोजित करने का फैसला किया।आमिर की इस साल 11 अगस्त को ''लाल सिंह चड्ढा'' फिल्म आने वाली है। इससे पहले उनकी आखिरी फिल्म ''ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान'' साल 2018 में रिलीज हुई थी। - नयी दिल्ली. फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 1990 में कश्मीर घाटी से पंडितों के पलायन पर आधारित हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को सार्वभौमिक अपील वाली फिल्म बताया है। 'द कश्मीर फाइल्स' का निर्देशन एवं पटकथा लेखन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ही किया है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने अहम किरदार निभाए हैं। अग्निहोत्री ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं एक संवेदनशील फिल्म बनाना चाहता था, जिसका सार्वभौमिक महत्व हो। पूरी दुनिया के लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है, इस फिल्म में किरदारों द्वारा व्यक्त की गयीं संवेदनाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैं। मैं पूरी दुनिया को कश्मीर घाटी में जो हुआ, उसकी सच्चाई दिखाना चाहता था।'' इस संवाददाता सम्मेलन में अनुपम खेर और पल्लवी जोशी भी मौजूद थे।अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म भारत को अपनी कूटनीतिक पहुंच बढ़ाने में मदद कर सकती है। निर्देशक ने कहा कि वह हॉलीवुड से प्रेरित होकर ऐसी फिल्में बनाते हैं, जो देश की प्रशंसा करती हैं और दुनिया के सामने इसकी महानता पेश करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम यह फिल्म लोगों को दिखाने के लिए अमेरिका में हर जगह गए। हमारा ध्यान केवल भारतीयों को ही यह फिल्म दिखाने पर नहीं था। हमने अमेरिकियों, अश्वेतों, गोरों, हिस्पैनिक्स और अन्य समुदाय और देशों के लोगों पर अपना ध्यान केंद्रित किया।'' इस संवाददाता सम्मेलन में मौजूद वैश्विक कश्मीरी पंडित प्रवासी संगठन के सह-संस्थापक सुरिंदर कौल ने कहा कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को उजागर करने वाली फिल्म बनाने के लिए अतीत में कई बॉलीवुड निर्देशकों से संपर्क किया था। कौल ने कहा, ‘‘कई फिल्में कश्मीर पर बनीं लेकिन या तो उन्होंने आतंकवाद को रोमांटिक तरीके से प्रदर्शित किया अथवा उसका महिमामंडन किया। हमारी दर्दनाक कहानी को पूरी तरह से सफेद कर दिया गया था। हमने अपनी कहानी बताने के लिए कई बॉलीवुड निर्देशकों से संपर्क किया और मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है, हमारे अनुरोध को दरकिनार कर दिया गया।'' अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि इस फिल्म को पूरी दुनिया के लोगों का समर्थन प्राप्त हो रहा है।अनुपम खेर ने कहा, ‘‘हमने फिल्म में महत्वपूर्ण जानकारियों और वाद-विवाद का बखूबी इस्तेमाल किया है और जैसा कि कौल साहब ने कहा कि उन्होंने कई लोगों से संपर्क किया और आखिरकार विवेक सहमत हो गए। उन्होंने चार साल तक शोध किया और कश्मीरी पंडित समुदाय के कई लोगों से बात की।'' यह पूछे जाने पर कि क्या यह फिल्म केवल बॉलीवुड में इसलिए बन सकी, क्योंकि सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, खेर ने कहा, ‘‘यह सच है। हर फिल्म का अपना समय होता है।
- मुंबई. अभिषेक बच्चन, निम्रत कौर और यामी गौतम अभिनीत फिल्म 'दसवीं' डिजिटल मंचों नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर सात अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा ने अपने-अपने ट्विटर पेज पर फिल्म की रिलीज की तारीख की जानकारी दी। ‘दसवीं' की पटकथा रितेश शाह, सुरेश नायर और संदीप लेजेल ने लिखी है। राम बाजपेयी को कहानी का श्रेय दिया गया है। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता एवं कवि कुमार विश्वास ने इस फिल्म के लिए पटकथा और संवाद लेखन में सलाहकार के रूप में मदद की है।
- लंदन. फिल्म ‘द पावर ऑफ द डॉग' का इस साल ‘ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड्स' में बोलबाला रहा, जिसने लगभग सभी बड़े पुरस्कार अपने नाम किए। अदाकारा एवं हास्य कलाकार रेबेल विल्स ने रॉयल अल्बर्ट हॉल में रविवार को आयोजित पुरस्कार समारोह की मेजबानी की। ‘सोनी लिव' पर इसका सीधा प्रसारण किया गया था। मंच पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार देने आए ‘द बैटमैन' के अभिनेता एंडी सर्किस ने विजेता की घोषणा की। फिल्म ‘द पावर ऑफ द डॉग' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला और उसके लिए ही जेन कैंपियन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया। जेन कैंपियन की जगह फिल्म के अभिनेता बेनेडिक्ट कम्बरबैच ने पुरस्कार स्वीकार किया। यह न्यूजीलैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित एक मनोवैज्ञानिक ड्रामा है। इसके अलावा कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘कोडा' की निर्देशक सियान हेडर को रूपांतरित पटकथा के लिए पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अभिनेता कोटसर ट्रॉय को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिल्म ‘कोडा' बधिर व्यक्ति की संतान की कहानी है, जिसमें रूबी, यानी अदाकारा एमिलिया जोन्स ने अपने बधिर माता-पिता और भाई की ‘इन्टरप्रेटर' की भूमिका निभाई है। फिल्म में जोन्स के पिता का किरदार ट्रॉय कोटसर निभाया है। डेनिस विलेन्यूवे द्वारा निर्देशित ‘ड्यून' ने तकनीकी श्रेणियों में पांच पुरस्कार हासिल किए, उसे प्रोडक्शन डिजाइन, स्पेशल इफेक्ट, छायांकन, ओरिजिनल स्कोर और साउंड की श्रेणी सम्मानित किया गया।
- मुंबई. अभिनेता मनोज वाजपेयी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म ''गुलमोहर'' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का निर्देशन राहुल वी. चिट्टेला कर रहे हैं, जिनकी साल 2016 में ''शोर से शुरुआत'' फिल्म आई थी। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज का सहयोग हासिल है। फिल्म की कहानी के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। वाजपेयी (52) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू होने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने लिखा, ''गुलमोहर की शूटिंग शुरू...!!!'' इस फिल्म में वाजपेयी के अलावा वरिष्ठ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और ''लाइफ ऑफ पाई'' से चर्चा में आने वाले सूरज शर्मा भी शामिल हैं।
- कोलकाता. मशहूर धारावाहिक निर्माता लीना गंगोपाध्याय ने कहा कि वह केवल एक महिला के तौर पर पहचान नहीं बनाना चाहतीं। कई फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी कर चुकी गंगोपाध्याय (52) ने कहा कि इसके बजाय वह यह निर्णय दर्शकों पर छोड़ देती हैं कि क्या एक महिला होने के नाते अपने काम में किसी ने अधिक संवेदनशीलता दिखाई है या नहीं। गंगोपाध्याय ने फिल्म ‘भालो थेको' (टेक केयर) की पटकथा लिखी थी, जिसका निर्देशन गौतम हलदर ने किया है और इसमें मुख्य भूमिका अदाकारा विद्या बालन ने निभाई थी। वह पश्चिम बंगाल महिला आयोग की प्रमुख भी हैं। गंगोपाध्याय ने ‘ एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, ‘‘ एक महिला होने के नाते मुझे घर और अपने काम से जुड़ी जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाना पड़ता है, मुझे लगता है कि आमतौर पर एक पुरुष को ऐसा नहीं करना पड़ता। '' उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते उन्हें किसी तरह के विरोध का कोई सामना नहीं करना पड़ा। गंगोपाध्याय ने कहा कि दर्शक बस चाहते हैं एक अच्छी, वास्तविकता के करीब कहानी, जिसे एक पुरुष या एक महिला कोई भी लिख सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे एक महिला होने के नाते कोई तरजीह नहीं चाहिए। बंगाली मनोरंजन उद्योग में अपने 19 साल के करियर में, मैंने अपनी भूमिका बदली है क्योंकि मैं अपने विचारों का बयां करना चाहती थी, अपने सपनों को पूरा करना चाहती थी और अपने रचनात्मक जुनून को अपने काम में दिखाना चाहती थी।'' उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहती कि उनकी पहचान केवल एक महिला होने के नाते की जाए या उस तक सीमित हो। गंगोपाध्याय ने कहा, ‘‘ अगर दर्शकों ने धारावाहिक ‘माटी', और ‘सांझबती' में संवेदनाओं को देखा और इसे मेरे एक महिला होने से जोड़ा, तो वह उनका नजरिया है।
- जयपुर। अभिनेता संजय दत्त और रवीना टंडन ने बुधवार को जयपुर में झालाना लेपर्ड सफारी पार्क का भ्रमण किया। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों अभिनेताओं ने पार्क में लगभग तीन घंटे गुजारे और झालाना में लेपर्ड (चीता) देखा। दोनों अपनी फिल्म ‘घुड़चढ़ी' की शूटिंग के सिलसिले में जयपुर आये हुए हैं।
- मुंबई. लेखक अमीश त्रिपाठी की मशहूर पुस्तक श्रृंखला ‘शिव ट्रिलॉजी' पर आधारित सीरीज का निर्देशन शेखर कपूर करेंगे। ‘शिव ट्रिलॉजी' को पाठकों और समीक्षकों दोनों ने काफी सराहा है।यह वैश्विक स्टूडियो ‘इंटरनेशनल आर्ट मशीन' की पहली सीरीज होगी, जिसने बुधवार को भारतीय बाजार में कदम रखने की घोषणा की थी। फिल्म के लिए अभी तक प्रीति जिंटा और दिबाकर बनर्जी का चयन किया गया है। भगवान शिव पर आधारित त्रिपाठी की इस तीन किताबों की श्रृंखला में से सबसे पहली किताब ‘द इमोर्टल्स ऑफ मेलुहा' 2010 आई थी। श्रृंखला की अन्य दो किताबें ‘द सीक्रेट ऑफ नागाज़' और ‘द ओथ ऑफ द वायुपुत्र' क्रमश: 2011 और 2013 में आई थी। पहली किताब ‘द इमोर्टल्स ऑफ मेलुहा' को एक डिजिटल शो के रूप में पेश किया जाएगा, जिसका निर्देशन कपूर करेंगे। सुपर्ण एस वर्मा भी इस सीरीज का निर्देशन करेंगे। कपूर ने कहा कि वह ‘शिव ट्रिलॉजी' का निर्देशन करने को बेहद उत्साहित हैं, जिसे हर पीढ़ी में लोकप्रिय..किताब माना जाता है। वहीं, वर्मा ने कहा कि यह काफी चुनौतीपूर्ण काम होगा, क्योंकि ऐसा कुछ पहले कभी नहीं बनाया गया। वहीं, त्रिपाठी ने कहा कि वह काफी उत्साहित हैं और उन्हें भरोसा है कि ऐसी टीम के साथ हम एक ऐसी वेब सीरीज बनाएंगे जो भगवान शिव की आभा के साथ न्याय करेगी।
- मुंबई. अभिनेत्री विद्या बालन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘‘जलसा'' में शुरु में काम करने से मना कर दिया था क्योंकि इसमें उनका किरदार उनके व्यक्तित्व के विपरीत था। शेफाली शाह के साथ अमेजन की इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली बालन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद इस फिल्म को लेकर उनकी राय बदली। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है जिन्होंने 2017 में आयी बालन की ‘‘तुम्हारी सुलु'' फिल्म निर्देशित की थी। बालन (43) ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘इसका किरदार अलग व्यक्तित्व वाला है इसलिए जब सुरेश ने मुझे कहानी बतायी तो मुझे यह पसंद आयी लेकिन मैंने कहा कि मैं यह नहीं कर सकती। मुझे यह करने की हिम्मत नहीं है। फिर महामारी आयी और हम सभी के अंदर कुछ ऐसा बदलाव आया जो हम समझते भी नहीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘फिर एक दिन सुरेश में मुझे बताया कि उन्होंने पटकथा पर फिर से काम किया है। मैंने कहा कि मैं फिर से सुनना चाहूंगी। मैं जानती थी कि मैं यह करना चाहती हूं लेकिन उनसे कहा नहीं। मैं पटकथा पढ़ना चाहती थी। मैंने पढ़ी और हां कर दी।'' वह ‘‘जलसा'' का ट्रेलर लॉन्च होने के मौके पर बोल रही थीं जो 18 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। बालन ने फिल्म में माया नाम की पत्रकार का किरदार निभाया है। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में ऐसा किरदार निभाने की कोशिश भी नहीं की। ‘‘जलसा'' प्राइम वीडियो पर बालन की तीसरी फिल्म है। इससे पहले 2020 में ‘‘शकुंतला देवी'' और 2021 में ‘‘शेरनी'' रिलीज हुई थी। फिल्म में माया की घरेलू सहायिका रुख्साना का किरदार निभा रहीं शाह ने कहा कि वह पटकथा पढ़ने के बाद फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गयी थीं। फिल्म में एक हादसे के बाद रुख्साना की जिंदगी बदल जाती है। हाल में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज ‘ह्यूमन' में दिखायी दी अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं इसमें काफी संभावना देख सकती थी, यह बहुत खूबसूरत है। इसमें कई परते हैं। रुख्साना ऐसी इंसान नहीं है जो अपनी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रही हो। वह महत्वाकांक्षी है और उसकी मजबूत राय है।
- मुंबई। तारे जमीन पर फिल्म से सबका दिल जीतने वाले ईशान अवस्थी यानी दर्शील सफारी है, आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। दर्शील सफारी ने की फिल्म तारे जमीन पर ने सबके दिल में जगह बना ली थी। इस फिल्म को जिसने देखा वो दर्शील सफारी को कभी नहीं भूल पाएगा। साइकोलॉजिकल ड्रामा वाली फिल्म कई बच्चों को बचपन को बहुत करीब से दिखाती है। और इस फिल्म में दर्शील सफारी की एक्टिंग ने सबको भावुक कर दिया था। इस फिल्म को लीड में बॉलीवुड के बड़े स्टार अमीर खान थे।दर्शील आज आपना 25वां जन्मदिन बना रहे हैं। दर्शील ने 2007 में बॉलीवुड में कदम रखा और उसके बाद धमाल मचा दिया। 'तारे जमीन पर' फिल्म में दर्शील की एक्टिंग देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया। उनके इस रोल ने सबके दिल में जगह बना ली थीं। दर्शील जब तारे जमीन पर फिल्म में काम कर रहे थे, तब उनकी उम्र महज 10 साल थी। इस मूवी में दर्शील ने डिस्लेक्सिया से पीडि़त एक बच्चे का किरदार निभाया था, जो कम बोलता था और चीजों को ठीक से समझ नहीं पाता था। बताया जाता है कि तारे जमीन पर फिल्म के बाद आमिर खान औरदर्शील सफारी के बाद रिश्ता काफी अच्छा रहा। लेकिन आपको बता दें कि दोनों उसके बाद फिल्म में एक साथ नहीं दिखें।समय के साथ-साथ सब बदल जाता है। ऐसा ही कुछ दर्शील सफारी के साथ हुआ। 15 साल में दर्शील में बहुत बजलाव आया हैं कि लोग उन्हें देखकर चौंक जाते हैं। दर्शील का नया लुक सबको हैरान करता हैं। दर्शील सफारी ने आमिर खान की तारे जमीन पर है के बाद 3 फिल्मों में काम किया। इसके बाद वो टीवी को शो में देखे गए। अब फिलहाल वो अपनी शॉर्ट फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल से दी है।---
- मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट ‘नेटफ्लिक्स' की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन' के साथ अपनी हॉलीवुड पारी का आगाज करेंगी। फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड कलाकार गैल गैडोट और जेमी डोर्नन भी नजर आएंगे। ‘नेटफ्लिक्स इंडिया' के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर आलिया भट्ट के फिल्म का हिस्सा होने की जानकारी साझा की गई। ट्वीट में कहा गया, ‘‘गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ आलिया भट्ट भी फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आएंगी। '' आलिया भट्ट के किरदार से जुड़ी कोई जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
- जम्मू. बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने सोमवार को जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित अपने जन्मस्थान का दौरा किया और अपनी फिल्मों के जरिए स्थानीय प्रतिभाओं को मौका देने का वादा किया। अभिनेता के सैकड़ों प्रशंसक उनसे मिलने पहुंचे। जामवाल ने कहा कि उन्होंने 'एक्शन हीरो फिल्म्स' द्वारा समर्थित अपनी पहली फिल्म ''आईबी 71'' की शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड के बजाय जम्मू-कश्मीर को चुना। फिल्म के एक महीने के कार्यक्रम के लिए जम्मू-कश्मीर में मौजूद जामवाल ने इस क्षेत्र के प्रति अपने लगाव के बारे में भी बताया। ''फोर्स'' और ''कमांडो'' सीरीज जैसी फिल्मों के लिये चर्चित 41 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ''मैं अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने के लिए लंबे समय के बाद जम्मू आया हूं। मेरे पिता, जो एक सेना अधिकारी थे, इसी जगह से ताल्लुक रखते थे और मैं डोगरी (भाषा) जानता हूं...। मैंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है और मेरे दरवाजे उन प्रतिभाशाली स्थानीय युवाओं के लिए खुले हैं जो फिल्म उद्योग में काम करना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ''मुझे स्विट्जरलैंड में 'आईबी 71' की शूटिंग का प्रस्ताव मिला, लेकिन मैंने जम्मू-कश्मीर को प्राथमिकता दी। मैं कुछ स्थानीय अभिनेताओं को भी भूमिका देना चाहता हूं।
- मुंबई. फिल्मकार नागराज मंजुले का कहना है कि छत्रपति शिवाजी महाराज पर उनकी महत्वाकांक्षी बहुभाषी फिल्म के निर्माण में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण देरी हो रही है और इस फिल्म को बनाने का विचार ठंडे बस्ते में नहीं डाला गया है। दरअसल, मंजुले और अभिनेता-निर्माता रितेश देशमुख ने 2019 में इस फिल्म के निर्माण की घोषणा की थी। फिल्म का निर्माण रितेश देशमुख के प्रोडक्शन बैनर मुंबई फिल्म कंपनी द्वारा किया जाना था और यह 2021 में रिलीज होने वाली थी। मंजुले ने कहा, "महामारी के कारण फिल्म के लिए निर्धारित हमारा कार्यक्रम गड़बड़ा गया। हमने पूरे दो साल खो दिए, इसलिए स्वाभाविक रूप से हम इसकी शूटिंग शुरू नहीं कर सके। ऐसा नहीं है कि फिल्म के निर्माण के विचार को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। यह एक ऐसी परियोजना है, जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। यदि सारी परिस्थितियां बेहतर रहती हैं तो फिल्म के बारे में आप सभी को निश्चित रूप से पता चल जाएगा।'' मंजुले ने कहा कि इस फिल्म का निर्माण बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।निर्देशक ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फिल्म होगी और इसके निर्माण में उन्हें कई प्रकार की नयी-नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। मंजुले ने कहा, "जब मैं एक बच्चा था, तब भी इस बारे में सोचता था कि शिवाजी महाराज पर बनने फिल्म कितनी शानदार होगी। मैंने उनके जीवन से संबंधित कुछ फिल्में देखी थीं और मैं खुद भी उन पर फिल्म बनाना चाहता था, इसलिए मेरे लिए यह फिल्म बनाना एक सपने जैसा है।" नागराज मंजुले ‘‘फैंड्री'' और ‘‘सैराट'' जैसी पिछले दशक की कुछ शानदार फिल्में बनाने वाले निर्देशक हैं।
- मुंबई. अभिनेता पृथ्वीराज ने रविवार को कहा कि मलयालम भाषा में आने वाली उनकी फिल्म ‘जन गण मन' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में सूरज वेंजरामूदु भी काम कर रहे हैं। इसके निर्देशक डीजो जोस एंटोनी हैं।पृथ्वीराज ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा किया और रिलीज़ की तारीख की घोषणा की।अभिनेता ने कहा कि ‘जन गण मन' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म के निर्माता सुप्रिया मेनन व लिस्टिन स्टेफन हैं। इसमें श्री दिव्या, ध्रुवन, शम्मी तिलकन और राजा कृष्णमूर्ति समेत अन्य कलाकार काम कर रहे हैं। इस फिल्म के लेखक शारिस मोहम्मद हैं।
- मुंबई। चर्चित वेब सीरीज अपहरण 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इस वेब सीरीज के ट्रेलर के साथ ही इसके प्रीमियर की तारीख घोषित कर दी गई है। वूट सिलेक्ट ने इस बारे में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी। वेब सीरीज ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट ने जानकारी दी कि वेब सीरीज अपहरण 2- सबका कटेगा दोबारा 18 मार्च से स्ट्रीम की जाएगी।यह चर्चित सीरीज इस बार वूट सिलेक्ट पर स्ट्रीम की जाएगी। वेब सीरीज का ट्रेलर जारी करते हुए वूट सिलेक्ट ने कैप्शन में लिखा, ना हीरो की ना हीरोइन की, इस बार पूरी चलेगी सिर्फ किस्मत की। अपहरण 2 सबका कटेगा दोबारा 18 मार्च से सिर्फ वूट सिलेक्ट पर।सीरीज के दूसरे भाग के साथ वापस लौटे अरुणोदय सिंह उत्तराखंड पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे। सीरीज के दूसरे भाग में अभिनेता इस बार खतरनाक मिशन पर जाने वाले हैं। सामने आए ट्रेलर में अरुणोदय का मिजाज और अंदाज बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है। ट्रेलर में अरुणोदय एक ऐसे व्यक्ति को खोजते नजर आ रहे हैं, जो देश पर हमला करने वाला है, लेकिन किसी ने भी उसका चेहरा नहीं देखा है। सीरीज में रूद्र श्रीवास्तव के किरदार में नजर आने वाले अरुणोदय सिंह एक बार फिर कई एक्शन सीन करते भी दिखाई देंगे।इससे पहले अपहरण का पहला सीजन साल 2018 में ऑल्ट बालाजी पर रिलीज किया गया था। सीरीज का पहला भाग दर्शकों को बेहद पसंद आया था। इसका निर्देशन सिद्धार्थ सेन गुप्ता द्वारा किया गया था। पहले सीजन में अरुणोदय सिंह के साथ निधि सिंह, माही गिल, वरुण बडोला, सानंद वर्मा अहम किरदार में नजर आए थे। दूसरे सीजन की कहानी सिद्धार्थ सेन गुप्ता, उमेश पडालकर, अनाहत मेनन ने लिखी है। वहीं इसमें अरुणोदय के साथ निधि सिंह, सानंद और स्नेहिल दीक्षित मेहरा नजर आएंगे।
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के 6 मार्च का दिन खुशियों से भरा है क्योंकि वह इस दिन अपना 25 वां जन्मदिन मना रही हैं। जाह्नवी कपूर ने इस खास दिन पर तिरुपति बालाजी मंदिर में जाकर दर्शन किए। सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी। साड़ी में जाह्नवी कपूर काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे। उन्हें देखकर लोगों को श्रीदेवी की याद आ गई।जाह्नवी कपूर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह खूबसूरत रेशम की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। जाह्नवी कपूर अपने जन्मदिन के मौके पर तिरुपति बालाजी मंदिर गईं। उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी का आशीर्वाद लिया। एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह अपनी परिवार के लोगों के साथ पोज दे रही हैं। जाह्नवी कपूर की स्माइल बहुत सुंदर लग रही है। जाह्नवी कपूर ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है, ' ओम श्री वेंकटेश्वराये नमो नम: श्रीमन नारायण नमो नम: तिरुमल तिरुपति नमो नम: जय बालाजी नमो नम:।'जाह्नवी कपूर को उनके फैमिली मेंबर्स के अलावा तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने बर्थडे विश किया है। बताते चलें कि जन्मदिन से एक दिन पहले शुक्रवार को एयरपोर्ट पर जाह्नवी कपूर ने अपने फैंस के साथ केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया था। जाह्नवी कपूर के काम की बात करें तो उन्होंन साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके पास इस समय 'गुड लक जेरी', 'दोस्ताना 2' और 'तख्त' जैसी फिल्मे हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड में अक्सर ऐसी लव स्टोरी देखने को मिलती हैं, जहां एक्टर और एक्ट्रेस के माता-पिता को उनका प्यार राजी नहीं होता है तो वह घर से भागकर शादी रचा लेते हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी असल जिंदगी में भी परिवार की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी की थी। इस लिस्ट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से लेकर मशहूर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह का नाम भी शामिल है। इन सितारों में भी जहां एक कपल ने कई दिनों तक अपनी शादी का पता ही नहीं चलने दिया था तो वहीं एक कपल तो रात के 12 बजे शादी के लिए पंडित जी को ढूंढने निकला था।आमिर खान-रीना दत्ताआमिर खान पहली नजर में ही रीना दत्ता को दिल दे बैठे थे। वह रीना दत्ता से इस कदर प्यार करते थे कि उन्होंने कथित तौर पर उनके लिए खून से खत भी लिखा था। लेकिन धर्म अलग होने के कारण दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे। लेकिन दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर साल 1986 में एक-दूसरे से शादी की थी। हालांकि दो बच्चों के बाद आमिर और रीना अलग हो गए। बाद में आमिर ने कविता राव से शादी की और एक बेटे के पिता भी बने। अब आमिर - कविता दोनों अलग हो चुके हैं।शम्मी कपूर-गीता बालीजाने-माने अभिनेता शम्मी कपूर फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने से एक साल बड़ी गीता बाली को प्यार कर बैठे थे। शम्मी कपूर को लगता था कि उनका परिवार उनके प्यार को स्वीकार नहीं करेगा। ऐसे में उन्होंने परिवार की गैर मौजूदगी में फिल्म की शूटिंग के बीच ही बाणगंगा मंदिर पहुंचकर फेरे ले लिए थे। कहा जाता है कि इस दौरान शम्मी कपूर को सिंदूर नहीं मिला था, तो उन्होंने गीता बाली के बैग से लिपस्टिक निकाला और उनकी मांग भर दी।अर्चना पूरन सिंह-परमीत सेठीएक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने भी परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी की थी। इस बात का खुलासा खुद दोनों ने 'द कपिल शर्मा शो' में किया था। अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने बताया था कि वे रात के 12 बजे पंडित ढूंढने निकले थे। हालांकि उन्हें पंडित तो मिल गये थे, लेकिन तब तक मुहुर्त खत्म हो चुका था।शक्ति कपूर-शिवांगी कोल्हापुरेशक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे का प्यार परिवार को स्वीकार नहीं था। क्योंकि जहां शिवांगी मराठी परिवार से ताल्लुक रखती थीं तो वहीं एक्टर पंजाबी थे। रेडिफ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने बताया था कि उनकी छवि कुछ खास नहीं थी, ऐसे में शिवांगी का परिवार शादी के लिए राजी नहीं था।पद्मिनी कोल्हापुरे-प्रदीप शर्मापद्मिनी कोल्हापुरे ने एक रिएलिटी शो में बताया था कि उनका परिवार उनके और फिल्म निर्माता प्रदीप शर्मा के रिश्ते के खिलाफ था। लेकिन दोनों एक-दूसरे से इस कदर प्यार करते थे कि वे घर से भाग गए थे। उनकी शादी में एक्ट्रेस की खास दोस्त पूनम ढिल्लो ने मदद की थी।कृष्णा अभिषेक-कश्मीराबॉलीवुड और टीवी एक्टर कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने परिवार से दूर यूएस में शादी की थी। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि उनकी शादी की जानकारी परिवार को मीडिया के जरिए मिली थी। इस बात का खुलासा खुद कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने 'द कपिल शर्मा शो' में किया था।गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जीटीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी और एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने घर से भागकर शादी रचाई थी। उन्होंने साल 2006 में ही शादी कर ली थी, लेकिन इस बारे में घरवालों को कुछ पता नहीं था। बाद में दोनों ने अपनी शादी का खुलासा किया और फिर पांच साल बाद 2011 परिवार वालों की मौजूदगी में एक बार फिर सात फेरे लिए ।