- Home
- मनोरंजन
-
वारसॉ. फिल्म 'फाइंडिंग नेवरलैंड' के संगीत के लिए 2005 का ऑस्कर जीतने वाले पोलिश संगीतकार जान ए पी कचमारेक का मंगलवार को निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे| कचमारेक के निधन की जानकारी पोलैंड के संगीत फाउंडेशन द्वारा की गई। फाउंडेशन को संगीतकार की पत्नी ने उनके निधन की सूचना दी थी। कचमारेक एमएसए से पीड़ित थे, जो एक दुर्लभ स्नायु संबंधी विकार है। उन्होंने यूरोप और हॉलीवुड में बनी फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया था। इनमें 1995 में आई लियोनार्डो डिकैप्रियो की ‘टोटल एक्लिप्स' और 2002 में आई रिचर्ड गेर तथा डायने लेन के अभिनय वाली ‘अनफेथफुल' शामिल हैं। कचमारेक को वैश्विक प्रसिद्धि तब मिली जब उन्होंने जॉनी डेप और केट विंसलेट को लेकर जेएम बैरी के जीवन पर बनी फिल्म ‘फाइंडिंग नेवरलैंड' में सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए ऑस्कर जीता। वर्ष 1953 में पोलैंड में जन्मे कचमारेक एक राजनयिक बनना चाहते थे और उन्होंने कानून की पढ़ाई की थी, लेकिन जेरजी ग्रोतोस्की के साथ रंगमंच करने के दौरान उन्होंने संगीत को कॅरियर के रूप में अपनाया। वह 1989 में लॉस एंजिलिस में बस गए, लेकिन अपने जीवन के अंत में दक्षिण पोलैंड के क्राको में रहे।
उनके परिवार में उनकी दूसरी पत्नी एलेक्जेंड्रा ट्वार्डोस्का कचमारेक और पांच बच्चे हैं। -
नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े रियलिटी एंटरटेनमेंट का लंबा इंतजार आखिरकार अब खत्म ही हो गया। जियोसिनेमा ने आज यानी 22 मई को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के आने के बारे में जानकारी दे दी और यह भी बता दिया कि यह कब आ रहा है। हालांकि, इस एंटरटेनमेंट शो के फैन्स के लिए आज टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है। लिखा है ‘बिग बॉस का नया सूजन देखकर सब भूल जाओगे।’
जियोसिनेमा ने कहा जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वह अब आ रहा है। अब खुद को तैयार कर लीजिए क्योंकि जो आप सोच रहे हैं, उससे कुछ अलग इस बार आने वाला है।जून 2024 में आएगा बिग बॉस ओटीटी सीजन 3कंपनी ने बयान जारी करते हुए लिखा है कि जियो सिनेमा प्रीमियम और इसकी शो की शानदार सफलता के बाद प्लेटफॉर्म ने जून में आने वाले बिग बॉस ओटीटी 3 की घोषणा करते हुए टीजर जारी किया। हालांकि, अभी किस तारीख को बिस बॉस सीजन 3 आ रहा है, इसके बारे में जियो सिनेमा ने कोई जानकारी नहीं दी है। जियोसिनेमा ने कहा, ‘टीजर भारत की सबसे बड़ी डिजिटल रियलिटी इवेंट की एक झलक पेश करता है और वादा करता है कि प्रशंसक पिछले सीजन के सभी मुख्य आकर्षण भूल जाएंगे, जिसमें सबसे पॉपुलर झगड़े और वायरल मोंमेंट्स भी शामिल हैं।’ बिग बॉस सीजन 3 के प्रोमो में भी कुछ ऐसा ही दिखाई देता है।कंपनी ने कहा कि ‘Bigg Boss OTT के पिछले सीजन ने भारत और दुनियाभर में डिजिटल एंटरटेनमेंट के लिए नया स्टैंडर्ड बनाया जबरदस्त संख्या में दर्शकों ने उसे देखा और जुड़ाव महसूस किया।बिग बॉस सीजन 3 के प्रोमो को देखें तो पिछले कुछ सालों के कई झगड़ों,आपसी बहसों और कुछ ऐसे मोमेंट्स को दिखाया गया है जो बहुत जरूरी टाइप के हैं। इसमें एल्विश यादव के झगड़े दिखाए गए हैं तो वहीं, शहबाज गिल का वो डॉयलाग भी है जिसमें वो कह रही हैं, ‘तॉडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’। और फिर वाइसओवर आता है- ये वायरल मोमेंट, सब भूल जाओगे क्योंकि ये सीजन होगा खास! एकदम झक्कास। -
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री पॉपुलर एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' साल 2024 की मच-अवटेड मूवीज में से एक है। फिल्म 'सिंघम अगेन' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर खबर है कि अब ये 15 अगस्त को रिलीज ना होकर नवंबर में रिलीज होगी। फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग सेट से हाल ही में वीडियोज और फोटोज वायरल होने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए थे। अब अजय देवगन की फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया जिसने फैंस को ज्यादा ही उत्साहित कर दिया है। दरअसल, फिल्म 'सिंघम अगेन' में एक साउथ एक्टर की एंट्री हो गई है। आइए जानते हैं कि अजय देवगन की फिल्म में कौन सा साउथ एक्टर नजर आने वाला है।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट फैंस को एक्साइटमेंट डबल करने वाला है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें अजय देवगन तेलुगू स्टार अजय के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ बताया जा रहा है कि फिल्म 'सिंघम अगेन' में अजय की एंट्री हो गई है और उन्हें महत्वपूर्ण किरदार के लिए कास्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि अजय फिल्म 'सिंघम अगेन' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। अब देखने वाली बात होगी कि अजय देवगन की फिल्म में तेलुगू स्टार अजय नजर आएंगे या नहीं।रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' की जम्मू कश्मीर में हो रही शूटिंग से ही में वीडियोज और फोटोज वायरल हुए थे। जिसमें आप देख सकते हैं कि अजय देवगन और जैकी श्रॉफ का फाइट सीन शूट किया जा रहा है। फिल्म की सेट से लीक हुए फोटोज और वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैकी श्रॉफ विलेन के रोल में नजर आएंगे। फिल्म 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का कैमियो होने वाला है। -
कान. कान फिल्म महोत्सव में निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म "मंथन" दिखाई गई जो लोगों के दिलों पर फिर से छाप छोड़ने में सफल रही। मंथन फिल्म 48 साल पहले बनाई गई थी और इसके निर्माण में गुजरात के पांच लाख किसानों ने धन दिया था। वर्ष 1976 में बनी यह फिल्म डॉ. वर्गीस कुरियन के दूग्ध सहकारी आंदोलन से प्रेरित है, जिसे शुक्रवार को ‘कान क्लासिक्स सेगमेंट' के तहत प्रदर्शित किया गया। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह, दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर, डॉ. कुरियन की बेटी निर्मला कुरियन और अमूल के प्रबंध निदेशक (एमडी) जयेन मेहता के साथ कान में रेड कार्पेट पर नजर आए। अमूल के आधिकरिक सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा गया, "मंथन टीम के नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, प्रतीक बब्बर, निर्मला कुरियन, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) की आधिकारिक टीम और अमूल के एमडी जयेन मेहता कान फिल्म महोत्सव में 36 लाख किसान उत्पादकों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।" स्मिता पाटिल द्वारा अभिनीत यह फिल्म वर्गीस कुरियन के दूग्ध सहकारी आंदोलन से प्रेरित थी, जिन्होंने भारत को दूध की कमी वाले देश से दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक में से एक में बदलने के लिए 'ऑपरेशन फ्लड' का नेतृत्व किया। उनको अरबों डॉलर का ब्रांड अमूल बनाने का श्रेय दिया जाता है। फिल्म ने 1977 में दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते।
स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए बेनेगल ने याद किया कि कैसे गुजरात के किसानों ने सिनेमाघरों में सामूहिक रूप से फिल्म देखकर इसे हिट बनाया था। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने फिल्म बनाने में मदद की थी उन्होंने इसे सफल बनाने में भी मदद की। गुजरात के सौराष्ट्र में रिलीज हुई फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म निर्माता (89) ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया, "वे (किसान) चाहते थे कि हर कोई इसे देखे, क्योंकि उनका मानना था कि यह उनकी फिल्म है। वे सभी बैलगाड़ी पर सवार होकर फिल्म देखने आए, चाहे वे अहमदाबाद, बड़ौदा या गुजरात के अन्य स्थानों से हों। हमने किसी भी तरह का प्रचार नहीं किया। फिल्म ने खुद ही ऊंचाइयों को छुआ। -
नयी दिल्ली. टीवी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले लापता अभिनेता गुरुचरण सिंह 24 दिन के बाद शुक्रवार को अपने घर लौट आए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिंह आध्यात्मिक यात्रा पर गए थे और इस दौरान वह पंजाब के कई गुरुद्वारों एवं धार्मिक स्थलों में गए। अधिकारी ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह घर लौट आए। उन्होंने कहा कि उनका बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया है और वह ठीक हैं।
अभिनेता (51) को 22 अप्रैल की शाम को यहां से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचे। पालम इलाके में रहने वाले उनके पिता ने उनसे फोन पर संपर्क नहीं होने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया था। पुलिस ने इस मामले में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की थी। -
मुंबई। टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी फिटनेस को देखकर काफी लोग प्रेरित होते हैं। टाइगर श्रॉफ हिंदी सिनेमा के युवा सितारों में से एक हैं, लेकिन फ्लॉप फिल्मों की एक सीरीज ने उनके करियर को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है और उनके पास कोई फिल्म नहीं बची है। बड़े मियां छोटे मियां के साथ टाइगर अब लगातार तीन फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं। अब खबर है कि अभिनेता ने अपनी फीस में 70% कम करने का फैसला किया है।
अब खबरों के मुताबिक टाइगर की टीम उनकी हर फिल्म के लिए 9 करोड़ रुपए मांग रही है। खबर यह है कि टाइगर ने अपनी आखिरी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए 30 करोड़ की भारी भरकम फीस ली थी, जिसमें अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में थे और एक बड़ी फ्लॉप फिल्म के रूप में समाप्त हुई थी। अब देखना होगा कि टाइगर अब अपने करियर को कैसे संभालते हैं।टाइगर श्रॉफ पिछली बार अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अभिनय करते नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा ने भी काम किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया। 'बड़े मियां छोटे मियां' के रिलीज होने से पहले इसकी टक्कर 'मैदान' से बताई जा रही थी, लेकिन अजय देवगन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। -
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है फिर भी वह खूब लाइमलाइट में रहती हैं। 19 साल की राशा थडानी आए दिन पब्लिक प्लेस पर स्पॉट होती हैं और कैमरे में कैद हो जाती हैं। राशा थडानी को एक बार फिर पैपराजी ने अपने कैमरे में कैप्चर किया है। राशा थडानी की ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस का ध्यान खींच रही हैं। राशा थडानी को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं है।
राशा थडानी शुक्रवार को मायानगरी यानी मुंबई में नजर आईं। राशा थडानी को देखते ही पैपराजी के कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए और उनकी कई तस्वीरें क्लिक हुई हैं। राशा थडानी की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। राशा थडानी की तस्वीरों में उनकी प्यारी स्माइल ने उनके फैंस का ध्यान खींचा है। राशा थडानी की ड्रेस की बात की जाए तो उन्होंने फ्रॉक ड्रेस पहनी हुई थी। राशा थडानी के ऊपर ये ड्रेस काफी अच्छी लग रही थी और उनकी खूबसूरती बढ़ा रही थी। राशा थडानी ने फोटो क्लिक करवाईं और पैपराजी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया है। राशा थडानी के अंदाज को देखकर फैंस उनकी सादगी के कायल हो गए।राशा थडानी की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। राशा थडानी को उनके इंस्टाग्राम अकाउटं पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। राशा थडानी का बॉलीवुड डेब्यू होने वाला है और उनकी फिल्म का अनाउंसमेंट हो चुका है। राशा थडानी को लेकर डायरेक्टर अभिषेक कपूर फिल्म बनाने जा रहे हैं। राशा थडानी की डेब्यू फिल्म में उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आएंगे। डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म से राशा और अमन दोनों डेब्यू करेंगे। राशा थडानी संग डायरेक्टर अभिषेक कपूर की पत्नी प्रज्ञा कपूर भी नजर आईं। राशा थडानी और प्रज्ञा कपूर ने एक साथ खड़े होकर पैपराजी को पोज दिए। - -वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति, व्यंजन और सिनेमा को प्रदिर्शत करने वाली संध्या में 250 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए-55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पोस्टर का अनावरणनई दिल्ली। सिनेमा के सबसे भव्य उत्सव 77वें कान फिल्म महोत्सव का दो दिन पहले शुभारंभ हुआ। कॉन्टेंट और ग्लैमर के संगम से युक्त यह दस दिवसीय रंगारंग उत्सव है।सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू ने फ्रेंच रिवेरा में मनाए जा रहे कान फिल्म महोत्सव में पहली बार भारत पर्व की मेजबानी की, जो भारतीय सिनेमा के साथ-साथ भारत की समृद्ध संस्कृति, व्यंजन और हस्तशिल्प का जश्न मनाने वाली एक संध्या थी।एनएफडीसी द्वारा फिक्की के सहयोग से भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम शानदार रूप से सफल रहा। कान प्रतिनिधि इस संध्या की असाधारण प्रस्तुतियों और फ्यूजन व्यंजनों की आनंददायक श्रृंखला में पूरी तरह से डूब गए।इस अवसर पर इफ्फी के 55वें संस्करण के पोस्टर और गोवा में 55वें इफ्फी के मौके पर आयोजित होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) ग्लोबल एंटरटेनमेंट एंड मीडिया समिट के उद्घाटन संस्करण के सेव द डेट पोस्टर का अनावरण श्री जाजू ने फिल्म निर्माता अशोक अमृतराज, रिची मेहता, गायक शान, अभिनेता राजपाल यादव, फिल्मकार बॉबी बेदी आदि के साथ किया।भारतीय आतिथ्य की आंतरिक गर्मजोशी की आभा बिखेरने वाले भारत पर्व का मैन्यू तैयार करने के लिए शेफ वरुण टोटलानी विशेष रूप से यहां पहुंचे ।रात में गायिका सुनंदा शर्मा ने उभरते गायकों प्रगति, अर्जुन और शान के बेटे माही के साथ पंजाबी गानों पर शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन गायकों द्वारा मां तुझे सलाम के गायन और उपस्थित लोगों की जोरदार तालियों के साथ हुआ।भारत पर्व में सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम के आकर्षण और महत्व में चार चांद लगा दिए। इस अवसर की शोभा बढ़ाने वाली हस्तियों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला, असमिया सिनेमा में अपने अभिनय के लिए प्रसिद्ध असमिया अभिनेत्री एमी बरौआ, फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा शामिल रहीं। उनकी भागीदारी ने भारतीय सिनेमा के समृद्ध परिदृश्य और वैश्विक मंच पर इसके बढ़ते प्रभाव को उजागर किया। वैश्विक मंच पर भारत की सॉफ्ट पॉवर के प्रदर्शन सहित फिल्म, संस्कृति और कलात्मक सहयोग के उत्सव से भरपूर यह एक यादगार रात थी।
-
लंदन. अभिनेत्री शबाना आजमी को महिलाओं के अधिकारों के लिए खड़े होने और भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' के खिताब से सम्मानित किया गया है। आजमी (73) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों और छह फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। वह वार्षिक ‘यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल' (यूकेएएफएफ) में शामिल होने के लिए लंदन में थीं। सिनेमा में उनके 50 साल पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्हें पिछले सप्ताह एक समारोह में ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' से सम्मानित किया गया।
‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' पुरस्कार लंदन या सार्वजनिक जीवन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति को दिया जाता है। आजमी ने कहा, ‘‘मैं ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह सिनेमा की शक्ति का प्रमाण है कि हम सीमाओं को पार करने और समाज पर सार्थक प्रभाव डालने में सक्षम हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह पुरस्कार दिए जाने पर मैं आभारी हूं और सकारात्मक बदलाव का समर्थन करने के लिए अपनी आवाज एवं मंच का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।'' -
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने कहा कि जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक वह एक्शन पर आधारित फिल्म में काम करने से परहेज करेंगे। उन्हें पिछले साल दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने एंजियोप्लास्टी कराई थी। इकबाल फिल्म में किरदार निभाने वाले अभिनेता तलपड़े 14 दिसंबर, 2023 को दिल का दौरा पड़ने के बाद अपने आवास पर गिर गये थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि एक सप्ताह बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। तलपड़े ने कहा कि वह फिलहाल चीजों को धीमी गति से कर रहे हैं और अपनी नवीनतम फिल्म "कर्तम भुगतम" की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। तलपड़े ने कहा, ''अभी मेरा इलाज जारी है, इसलिए मुझे सावधानी बरतने की जरुरत है। मेरे डॉक्टर ने कहा है कि अभी तुम्हें पूरी तरह से ठीक होने में छह महीने और लगेंगे। इसलिए मैं अभी इंतजार करुंगा।'' उन्होंने कहा, ''मैं उस समय तक एक्शन दृश्यों वाली फिल्मों में काम नहीं कर सकूंगा।''
सोहम पी शाह द्वारा निर्देशित ‘कर्तम भुगतम' एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है। यह 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
-
नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमला मचाया था कि सभी लोग दंग रह गए थे। अब लोगों ये मानना है कि पुष्पा 2 भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने वाली है। इस फिल्म के लिए लोल काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर एक खबर सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि वो कानूनी पचड़े में फंस गए थे। उनपर खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला...
अल्लू अर्जुन ने कुछ ऐसा कर दिया है कि वो मुश्किलों में फंस गए हैं। नांघाल सीट से अल्लू अर्जुन के दोस्त और वाईएसआरसीपी विधायक शिल्पा रवि उम्मीदवार हैं। अल्लू अर्जुन अपने दोस्त को सपोर्ट करने पहुंचे थे लेकिन उनके आने के बाद विधायक के घर के बाहर हजारों लोग जमा हो गए। अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए ये लोग बेताब थे। आंध्र प्रदेश में चुनावी माहौल के कारण आचार संहिता लागू है। इस लिए अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस को एक्शन लेना पड़ रहा है। -
मुंबई. आमिर खान ने कहा है कि फिल्म ‘सरफरोश' की टीम को पाकिस्तान और आईएसआई के संदर्भ के कारण केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा फिल्म को मंजूरी दिए जाने को लेकर संशय की स्थिति थी। खान और ‘‘सरफरोश'' की टीम ने शुक्रवार रात को प्रतिष्ठित फिल्म की 25वीं वर्षगांठ मनाई। इस दौरान फिल्म प्रदर्शित भी की गई। यह फिल्म सीमा पार आतंकवाद की कहानी पर आधारित है। जॉन मैथ्यू मैथन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30 अप्रैल, 1999 को करगिल संघर्ष के समय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत अधिक तनाव की स्थिति थी। खान ने कहा, ‘‘उन दिनों नियम था कि आप किसी देश का नाम नहीं ले सकते। हम कह सकते थे - ‘पड़ोसी देश' या ‘मित्र देश'। इसलिए हम जोखिम ले रहे थे और हमें नहीं पता था कि सेंसर बोर्ड फिल्म को मंजूरी देगा या नहीं क्योंकि हमने पाकिस्तान और आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) का नाम लिया था। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।'' अभिनेता ने कहा, ‘‘कुछ इधर-उधर की बातें हो रही थीं, लेकिन हमारा कहना यह था कि अगर (लालकृष्ण) आडवाणी जी संसद में (नाम) बोल सकते हैं, तो हम इसे सिनेमा हॉल में क्यों नहीं कह सकते। सौभाग्य से, फिल्म को बिना किसी बदलाव के अनुमति मिल गई।''
- नयी दिल्ली. अभिनेता अर्जुन कपूर ने बुधवार को 10 वर्षीय जसप्रीत सिंह को मदद की पेशकश की। हाल में अपने पिता को खोने के बाद रोजी-रोटी के लिए 'रोल' बेचने वाले नयी दिल्ली के लड़के जसप्रीत सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। अभिनेता कपूर से पहले कारोबारी आनंद महिंद्रा, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक जरनैल सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता राजीव बब्बर जसप्रीत और उनकी बहन तरणप्रीत कौर को मदद की घोषणा कर चुके हैं। कपूर ने इंस्टाग्राम पर जसप्रीत के बारे में एक खबर साझा की और इस कठिन समय में लड़के के जज्बे के लिए उसकी सराहना की। कपूर ने पोस्ट में लिखा, ‘‘चेहरे पर मुस्कान के साथ, वह आगे की जिंदगी और उसके साथ आने वाली सभी चुनौतियों का सामना कर रहा है...मैं इस 10 वर्षीय बच्चे को अपने पैरों पर खड़े होने और अपने पिता के निधन के 10 दिन के भीतर उनका काम संभालने का साहस दिखाने के लिए सलाम करता हूं।'' अभिनेता ने पोस्ट में लिखा है, ‘‘मुझे उनकी या उनकी बहन की शिक्षा में मदद करने में खुशी होगी, अगर किसी को उनके ठिकाने के बारे में पता है, तो मुझे बताएं।'' वीडियो को मूल रूप से एक सप्ताह पहले फूड व्लॉगर सरबजीत सिंह ने साझा किया था। इसमें दिखा है कि कैसे पिछले महीने मस्तिष्क टीबी से अपने पिता को खोने के बाद जसप्रीत ने अपने 19 वर्षीय चचेरे भाई गुरमुख सिंह के साथ ‘फूड कार्ट' चलाने की जिम्मेदारी संभाल ली थी। जसप्रीत और उनकी बहन अपनी चाची के साथ रह रहे हैं क्योंकि उनकी मां पंजाब में अपने गृहनगर चली गई हैं।
- मुंबई। हिंदी फिल्म ‘एनिमल’ में भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ में अभिनेता सलमान खान के साथ नजर आएंगी। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।सिकंदर’ फिल्म में सलमान खान शीर्ष भूमिका में नजर आएंगे। इसका निर्देशन एआर मुरुगदॉस करेंगे।यह फिल्म साल 2025 में ईद के त्योहार पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा यह फिल्म बनाई जाएगी।प्रोडक्शन कंपनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में कहा, ” ‘सिंकदर’ फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनय करने के लिए रश्मिका मंदाना का स्वागत है। ईद 2025 पर उनके ऑन-स्क्रीन जादू के सामने आने का इंतजार नहीं हो रहा।”अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में मंदाना ने कहा कि वह ‘सिकंदर’ फिल्म में अभिनय करने के लिए उत्साहित हैं।मंदाना तेलुगू फिल्म ‘चलो’, ‘गीता गोविंदम’, ‘डियर कॉमरेड’, ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘सीता रामम’ में अपनी लोकप्रिय भूमिकाओं के लिए खबरों में रही हैं। उन्होंने विकास बहल की ‘गुडबाय’ के साथ हिंदी फिल्मों में सफर की शुरुआत की थी।
-
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी पसर्नल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को लेकर ये कहा जाता है कि वो शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। बता दें कि दोनों को कई बार साथ में देखा गया है। हाल ही में शिखर पहाड़िया और जाह्नवी कपूर को लेकर ये रिपोर्ट सामने आई थी कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से इंटरनेट पर हलचल बढ़ गई थी। अब एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इस विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है।
इस मामले में जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर रिएक्ट करते हुए, 'कुछ भी' इस प्रतिक्रिया से ये साफ हो गया है कि जाह्नवी, फिलहाल शादी नहीं करने वाली हैं। बता दें कि जाह्नवी कपूर ने बीते दिनों अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो बेहद हसीन लग रही थीं।बताते चलें कि जाह्नवी कपूर की कई फिल्में पाइपलाइन में है। एक्ट्रेस जाह्नवी राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगी। इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा जाह्नवी कपूर 'आरसी 16' और 'देवरा' जैसी साउथ मूवीज में भी धमाल मचाने वाली है। मालूम हो कि बॉलीवुड की क्वीन जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। बोल्डनेस क्वीन जाह्नवी कपूर के हर एक पोस्ट पर लोग प्यार बरसाते हैं।शिखर पहाड़िया और जान्हवी कपूर बचपन के दोस्त हैं। इन्होंने हाईस्कूल तक साथ पढ़ाई की है। कोई भी पार्टी हो, उसमें जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया साथ दिखाई देते हैं। हालांकि एक्ट्रेस का नाम कइयों से जुड़ चुका है। मगर इनसे इनका कनेक्शन थोड़ा खास नजर आता है। जान्हवी कपूर अपने दोस्त शिखर पहाड़िया के साथ फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। उनको जन्मदिन की बधाई देने के लिए भी कई थ्रोबैक पोस्ट्स करती हैं। और प्यार से शिकु बुलाती हैं शिखर पहाड़िया एक पोलो प्लेयर के साथ एक एंटरप्रिन्योर हैं। उन्होंने 2018 में एंटरटेनमेंट और गेमिंग का बिजनेस शुरू किया था। और उसके पहले लंदन बेस्ड फर्म में इंवेस्टमेंट एनालिस्ट की नौकरी करते थे। शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं। इनकी नेट वर्थ की बात करें तो वेबसाइट tring के मुताबिक, वह 10 मिलियन है। साथ ही कई लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं। -
नयी दिल्ली,। सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो सामने आया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो की तारीफ की और कहा कि चुनाव की गहमा-गहमी के बीच ऐसे वीडियो चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। यह वीडियो ‘एथीस्ट कृष्णा' आईडी से पोस्ट किया गया है और इसमें लिखा है,‘‘यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि ‘‘द डिक्टेटर'' मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं करेंगे।'' प्रधानमंत्री ने इसे दोबारा पोस्ट करते कहा, ‘‘आप सभी की तरह मुझे भी खुद को नृत्य करते हुए देखकर आनंद आया। चुनाव की गहमा-गहमी के बीच इस प्रकार की रचनात्मकता वास्तव में आनंददायक है।''
- नयी दिल्ली। मनोज बाजपेयी अभिनीत वेब सीरिज "द फैमिली मैन" के तीसरे भाग की शूटिंग शुरू हो गई है। प्राइम वीडियो ने यह जानकारी दी। राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा अपने बैनर डी2आर फिल्म्स के तहत निर्मित और निर्देशित एक्शन सीरिज के बहुप्रतीक्षित भाग में मूल कलाकार दिखेंगे जिनमें बाजपेयी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा शामिल हैं। राज और डीके द्वारा निर्मित 'द फैमिली मैन' के तीसरे भाग में बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी के अपने किरदार को दोहराते हुए दिखाई देंगे, जो मध्यम वर्ग का एक व्यक्ति और विश्वस्तरीय जासूस है। प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के अपने आधिकारिक पेज पर ‘द फैमली मैन' के तीसरे सीजन के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की।
- मुबंई। केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के निर्देशानुसार फिल्म 'हम दो हमारे बारह' के निर्माताओं ने इसका नाम बदलकर 'हमारे बारह' करने की घोषणा की। अन्नू कपूर और पार्थ सामथन अभिनीत यह फिल्म सात जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।कमल चंद्र द्वारा निर्देशित फिल्म 'हमारे बारह' को राधिका जी फिल्म एंड न्यूटेक मीडिया एंटरटेन्मेंट के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म के निर्माता रवि एस गुप्ता, बिरेन्दर भगत, संजय नागपाल और शियो बालक सिंह हैं, वहीं त्रिलोकी प्रसाद सह-निर्माता हैं। अन्नू कपूर कहते है कि 'हमारे बारह' फिल्म में काम करना एक अभूतपूर्व अनुभव रहा।उन्होंने कहा ‘‘फिल्म कुछ जटिल और संवेदनशील विषयों पर प्रकाश डालती है, और मेरा मानना है कि नया शीर्षक हमारी कहानी के साथ बेहतर समन्वय करेगा। मैं दर्शकों को इस फिल्म से सात जून को रूबरू कराने के लिए उत्साहित हूं।'' निर्माता रवि गुप्ता और बिरेन्दर भगत ने कहा कि नया शीर्षक फिल्म के सार को दर्शाता है, और विश्वास है कि यह दर्शकों को पसंद आएगा। निर्माताओं के मुताबिक, ‘हमारे बारह' से टेलीविजन स्टार पार्थ सामथन फिल्म जगत में प्रवेश कर रहे हैं। सामथन को धारावाहिकों 'कैसी ये यारियां' और 'कसौटी जिंदगी की' में अभिनय के लिए जाना जाता है। उनके अलावा फिल्म में अश्विनी कलसेकर, राहुल बग्गा, परितोष तिवारी, मनोज जोशी और अदिति भटपहरी भी नज़र आएंगी। निर्माताओं ने कहा कि वॉयकाम18 स्टूडियो देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म 'हमारे बारह' को रिलीज़ करेगा।
- नई दिल्ली। धुव्र विक्रम अभिनीत मारी सेल्वराज की फिल्म 'बिसन कालमादन' की शुटिंग शुरु हो गई है। निर्माताओं ने यह जानकारी दी। आगामी तमिल फिल्म 'बिसन कालमादन' को एपलॉस एन्टर्टेन्मेंट और पा रंजीत की कम्पनी नीलम स्टुडियोज मिलकर बना रहे हैं। ‘बिसन कालमादन' फिल्म समृद्ध तमिल सिनेमा में मानवीय साहस की जीत के जश्न को प्रदर्शित करती है।फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन, लाल, पाशुपथी, कलैयारसन, राजीशा विजयन, हरि कृष्णन, अझगम पेरुमल और अरुवी मदन को भी कॉस्ट किया गया है। निवास के. प्रसन्ना 'बिसन कालमादन' फिल्म का संगीत तैयार करेंगे जिसमें फोटोग्राफी निर्देशक के रूप में एझिल अरासु, कला निर्देशक के रूप में कुमार गंगप्पन और दिलीप सुब्बारायन एक्शन निर्देशक होंगे।
- नयी दिल्ली,। फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक रियलिटी शो में उनकी मिमिक्री (नकल करना) करने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह ‘बहुत ही ज्यादा घटिया किस्म का था।'' करण जौहर ने कहा है कि अपनी मां के साथ टेलीविजन देखते वक्त उनकी नजर एक क्लिप पर पड़ी। हालांकि करण ने यह नहीं बताया कि उनकी नकल करने वाला कलाकार कौन था, लेकिन हास्य कलाकार केतन सिंह ने तुरंत माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा चोट पहुंचाने का नहीं था।रविवार को एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा करते हुए करण ने यह बात कही। इसमें उन्होंने फिल्म उद्योग में काम करने वाले सहयोगियों द्वारा अपमानित किए जाने से दुखी होने के बारे में लिखा। सोशल मीडिया पर अक्सर दुर्व्यवहार और ट्रोलिंग का शिकार होने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा, "मैं अपनी मां के साथ बैठकर टेलीविजन देख रहा था...और मैंने एक प्रतिष्ठित चैनल पर एक रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा...एक कॉमिक (हास्य कलाकार) खराब तरीके से मेरी नकल उतार रहा था...मैं ट्रोल्स से यही उम्मीद करता हूं।" करण ने पोस्ट में आगे कहा, " लेकिन जब आपके अपने क्षेत्र के लोग किसी ऐसे व्यक्ति का अपमान करते हैं जो 25 वर्षों से अधिक समय से इस व्यवसाय में है तो इससे पता चलता है कि आप कैसे वक्त में जी रहे हैं... इससे मुझे गुस्सा भी नहीं आता है, बल्कि मुझे दुख होता है!" करण के नाराजगी जाहिर करने के बाद शाम को, हास्य-अभिनेता केतन सिंह ने माफी मांगते हुए कहा कि वह निर्देशक के "बहुत बड़े प्रशंसक" हैं। सिंह ने टाइम्स नाउ के शो "मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे" के प्रोमो का जिक्र करते हुए बताया, "मैं करण सर से माफी मांगना चाहूंगा। मैंने वह सब नकल इसलिए उतारी क्योंकि मैं कॉफी शो में करण जौहर को बहुत देखता हूं।" सिंह ने कहा कि "अगर मेरी हरकत से उन्हें ठेस पहुंची है तो मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा। मेरा इरादा उन्हें ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता था।
- लातूर। अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र के लातूर में अपने मताधिकार का उपयोग किया।बाॅलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बी-टाउन के चर्चित कपल्स में से एक हैं। ये प्यारा कपल लोकसभा चुनाव 2024 में अपना वोट डालने के लिए महाराष्ट्र के लातूर में मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान उनके साथ रितेश की मां भी थी। सोशल मीडिया पर दोनों की इस दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा वोट डालने के लिए मतदान केंद्र के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। रितेश कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, जेनेलिया पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दोनों वोट डालने के लिए लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए।जेनेलिया और रितेश ने वोट देने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर मीडिया से बात की। इस दौरान दोनों ने सभी से जाकर वोट करने का आग्रह किया।जेनेलिया डिसूजा ने कहा-'यह बहुत महत्वपूर्ण है। यह एक महत्वपूर्ण दिन है। मतदान महत्वपूर्ण है। सभी नागरिक को अवश्य जाकर मतदान करना चाहिए। मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है।'वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख जल्द ही हाउसफुल 5, दिमाखीलाल, मस्ती 4, विस्फोट, काकुडा और राजा शिवाजी में नजर आएंगे। इसके अलावा वह अजय देवगन की रेड 2 में भी शामिल हो गए हैं। वहीं जेनेलिया देशमुख जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगी।
-
मुंबई। बॉलीवुड के स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों सुर्खियों में हैं। दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दीपिका पादुकोण अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रहे हैं। एक्ट्रेस इसी साल सितंबर में अपने बेबी का स्वागत कर सकती हैं। इन दिनों दीपिका पादुकोण मीडिया लाइमलाइट से दूर रहने की कोशिश कर रही हैं और इसी वजह से एक्ट्रेस कम ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखी हैं। वहीं, अब दीपिका की एक वायरल तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह अपने हसबैंड के साथ नजर आ रही हैं। दरअसल, दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी की वजह से मेट गाल में नहीं गई हैं। सोशल मीडिया पर दीपिका की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह सीढ़ियों से उतरती हुई दिख रही हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने ऑवर साइज टीशर्ट और डेनिम पहनी हुई है। एक्ट्रेस ने अपना कूल लुक बालों का बन और आंखों पर चश्मा लगाकर पूरा किया है। इस तस्वीर में दीपिका का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। दीपिका के पीछे ही व्हाइट आउटफिट में रणवीर सिंह भी हैं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के कुछ पोस्टर दीपिका और रणवीर ने शेयर भी किए हैं। इस बार फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ के अलावा और भी कई एक्टर्स होने वाले हैं। ये तमाम सेलेब्स इस एक्शन फिल्म में महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले हैं।
-
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा थडानी के साथ भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए हैं। रवीना टंडन ने बेटी के साथ की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रवीना टंडन और राशा थडानी भगवान महादेव की भक्ति में लीन में नजर आ रही हैं। रवीना टंडन और राशा थडानी की तस्वीरें वायरल होने पर उनके तमाम चाहने वाले फैंस इन्हें पसंद कर रहे हैं ।रवीना टंडन ने सोमवार को भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया है। रवीना टंडन और उनकी बेटी ने भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए हैं। इस दौरान मां-बेटी काफी खुश नजर आईं। रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं। रवीना और राशा की तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
रवीना टंडन और राशा थडानी के माथे पर तिलक, हाथ में नारियल नजर आ रहा रहा है। वहीं, रवीना टंडन के गले में पीला पटका भी दिखाई दे रहा है। मां-बेटी का ये अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है।रवीना टंडन और राशा थडानी ने मंदिर परिसर में फोटोज क्लिक करवाईं। रवीना टंडन अक्सर अपनी बेटी राशा थडानी के साथा धार्मिक यात्रा पर निकलती हैं। मां-बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं और तेजी से वायरल हो जाती हैं।रवीना टंडन और राशा थडानी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। रवीना टंडन और राशा थडानी की सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं। बताया जाता है कि राशा थडानी डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं।राशा थडानी ने भले ही अभी डेब्यू ना किया हो लेकिन वह लगातार लाइमलाइट में रहती हैं। राशा थडानी को लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं और वह सुर्खियों में बनी रहती हैं।राशा थडानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। राशा थडानी की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। उन्हें इंस्टाग्राम 1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। -
नयी दिल्ली. अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्होंने तमिल फिल्म ‘‘वेट्टैयन'' के लिए शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन ‘जय भीम' के टी जे ज्ञानावेल ने किया है और इसका निर्माण लायका प्रोडक्शंस ने किया है। रजनीकांत के साथ आखिरी बार 1991 में आई फिल्म ‘‘हम'' में साथ काम कर चुके बच्चन ने शनिवार को अपने निजी ब्लॉग में इस फिल्म के बारे में जानकारी दी। बच्चन (81) ने मुंबई में फिल्म के सेट से कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘मेरे लिए काम का एक और दिन खत्म हुआ और इस फिल्म का काम भी खत्म हुआ...लेकिन कभी-कभी इस बात पर संदेह होता है कि क्या जो काम किया उससे संतुष्ट हूं और क्या दोबारा काम करने तथा पिछले को सुधारने का मौका मिलेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमेशा यह आशंका रहती है कि शायद प्रोडक्शन या निर्देशक एक और मौका न दें...लेकिन रात में यह बात याद करते हुए आप परेशान होते हैं...इसलिए एक अनुरोध किया गया है और वादा किया गया है कि काम में सुधार करने का मौका दिया जाएगा...लेकिन देखते हैं क्या होता है।'' ‘वेट्टैयन' रजनीकांत की 170वीं फीचर फिल्म है। इसमें फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, ऋतिका सिंह, मंजूर वार्रिएर और दुशारा विजयन भी अहम भूमिकाओं में हैं।
-
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। सुहाना खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना खान, अगस्त्य नंदा को डेट कर रही हैं। इस बीच सुहाना खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने ऐसी बात कह दी है कि सभी के होश उड़ गए हैं।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की दुनिया में आग की तरह फैल रहा है। सामने आए इस क्लिप में सुहाना खान ने कहा है कि उन्होंने ब्रेकअप कर लिया है। बस इतना सुनते ही लोग दंग रह गए। सोशल मीडिया पर लोग ये कह रहे हैं कि सुहाना ने अगस्त्य नंदा से ब्रेकअप कर लिया है। हालांकि वीडियो में आगे चलकर सुहाना ने कहा कि उन्होंने अपने साबुन से ब्रेकअप कर लिया है। दरअसल सुहाना ने लक्स साबुन के लिए एक एड किया है। इस क्लिप को सुहाना ने शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे पास खबर है मेरा ब्रेकअप हो गया है...मेरे साबुन के साथ। लक्स के लिए मेरा पहला विज्ञापन देखें और जानें कि मैं लक्स मैजिकल ऑर्किड की खुशबू से क्यों मोहित हूं।'सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुहाना खान अक्सर अपनी तस्वीरें और फोटोज फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं। सुहाना के हर एक पोस्ट पर लोग प्यार बरसाते हैं। मालूम हो कि सुहाना खान की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। इस मामले में सुहाना खान बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।