- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई। सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' के कंटेस्टेंट बीते सात महीने से अपनी बेहतरीन आवाज से लोगों को खुश कर रहे हैं। अब शो को विनर मिल गया है और इस सीजन की ट्रॉफी का दावेदार तय हो गया है। 'इंडियन आइडल 13' की ट्रॉफी ऋषि सिंह ने अपने नाम कर ली। ऋषि सिंह ने ऑडिशन राउंड से ही जज और देश का दिल जीतने लगे थे। शो पर आने वाले बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटीज उनकी गायकी के फैन बन गए थे। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट ट्रीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी ऋषि सिंह के सिंगिंग टैलेंट के कायल हो गए थे। उत्तर प्रदेश की आयोध्या से आए ऋषि सिंह को 25 लाख रुपये का इनाम और एक कार इनाम में मिली। वहीं, फर्स्ट रनर अप कोलकाता की देवोष्मिता रॉय और सेकंड रनर अप जम्मू कश्मीर के चिराग कोतवाल रहे।
'इंडियन आइडल 13' के लेटेस्ट एपिसोड यानी रविवार को ड्रीम फिनाले में विनर मिलने तक सभी कंटेस्टेंट ऋषि सिंह, सोनाक्षी कर, बिदिप्ता चक्रवर्ती, शिवम सिंह, चिराग कोतवाल, शिवम सिंह और देवोष्मिता रॉय ने अपनी मीठी आवाज से सभी को जमकर एंटरटेन किया। 'इंडियन आइडल 13' के ड्रीम फिनाले में डांसिंग शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के जज गीता कपूर, टेरेंस लुईस और सोनाली बेंद्रे भी पहुंची थीं। वहीं, शो के फिनाले को आदित्य नारायण सिंह के साथ कॉमेडियन भारती सिंह ने भी होस्ट किया। शो के जज हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ ने शो के सभी कंटेस्टेंट की जमकर तारीफ की।'इंडियन आइडल 13' के ड्रीम फिनाले में सभी कंटेस्टेंट के परिवार के लोग पहुंचे थे। वहीं, सभी कंटेस्टेंट के शहर से उनके सपोर्ट करने वाले लोग आए थे। 'इंडियन आइडल 13' के ड्रीम फिनाले में गायकी के साथ कॉमेडी का भी तड़का भी लगा। बताते चलें कि सिंगिंग शो का ये सीजन 10 सिंतबर, 2023 को शुरू हुआ था। शो के ऑडिशन राउंड में 30 कंटेस्टेंट सेलेक्ट हुए और इसके बाद टॉप-15 चुने गए। शो के टॉप-15 में से टॉप-6 फिनाले में पहुंचे थे और एक कंटेस्टेंट ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। - नयी दिल्ली। असम का माजुली जितना विश्व के सबसे बड़े आबाद नदी द्वीप के रूप में प्रसिद्ध है उतनी ही इसकी ख्याति यहां स्थित वैष्णव मठों के लिए है, लेकिन इसके साथ-साथ यह असम की वर्षों पुरानी मखौटा बनाने की परंपरा को भी जीवित रखे हुए है। यही (मखौटा निर्माण की परंपरा) नए वृत्तचित्र ‘मास्क आर्ट ऑफ माजुली' का विषय है। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्माता उत्पल बोरपुजारी द्वारा लिखित और निर्देशित ‘मास्क आर्ट ऑफ माजुली' की शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में 'स्क्रीनिंग' की गई। अंग्रेजी में 'सब-टाइटल' के साथ 55 मिनट की असमिया लघु फिल्म ने हाल ही में मुंबई में पूर्वोत्तर फिल्म महोत्सव (24-26 मार्च) में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र श्रेणी में कांस्य पुरस्कार जीता। बोरपुजारी ने कहा कि एक फिल्म निर्माता के रूप में उनका प्रयास पूर्वोत्तर भारत की विभिन्न कहानियों को बताने का रहा है। बोरपुजारी ने बताया, “मुखौटा कला एक ऐसा विषय है जिसे मैं प्रलेखित करना चाहता था क्योंकि यह वृहद असमिया संस्कृति का एक आंतरिक हिस्सा है और यह कला अब सिकुड़ रही है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि यह लघु फिल्म मुखौटा बनाने की कला को दुनिया के सामने लाने में एक अहम भूमिका निभाएगी, भले ही छोटे स्तर पर। नॉर्थ ईस्ट रीजनल सेंटर (एनईआरसी) और आईजीएनसीए द्वारा निर्मित इस वृत्तचित्र का फिल्मांकन चिदा बोरा ने किया है संगीत सौरव महंत ने संगीत दिया है। इस वृत्तचित्र को फ्रांस के वेसौल में 29वें फेस्टिवल इंटरनेशनल सिनेमाज डी'आसी, 11वें चेन्नई इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री एंड शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल जैसे विभिन्न महोत्सव के लिए भी चुना गया है।
-
मुंबई. अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘भोला' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 7.40 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 18.60 करोड़ रुपये हो गई है। निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। अजय देवगन ने फिल्म ‘भोला' का निर्देशन भी किया है। फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी अहम भूमिका में हैं। बृहस्पतिवार को रिलीज हुई इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म का निर्माण ‘अजय देवगन एफफिल्म्स', ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट', ‘टी-सीरीज फिल्म्स' और ‘ड्रीम वॉरीयर्स पिक्चर्स' के बैनर तले किया गया है। निर्माताओं की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘एक कामकाजी शुक्रवार होने के नाते, फिल्म में शाम के शो के लिए अच्छा रूझान देखा गया। दर्शक बड़े पर्दे पर एक्शन का आनंद ले रहे हैं। फिल्म से सप्ताहांत में अच्छी कमाई की उम्मीद है।" ‘भोला' तमिल फिल्म ‘कैथि' का हिंदी संस्करण है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। फिल्म ‘भोला' में दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार, संजय मिश्रा और गजराज राव जैसे कलाकार भी हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। परिणीति चोपड़ा आप नेता राघव चड्ढा संग अफेयर के कारण काफी चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, दोनों कई बार साथ में स्पॉट हुए थे, जिससे उनके अफेयर की खबरें बढऩी शुरू हो गईं। यहां तक कि आप नेता संजीव अरोड़ा ने भी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को बधाइया दी थीं, जिससे उनकी शादी की खबरें तेज हो गईं। वहीं हाल ही में एक्टर हार्डी संधू ने भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की पुष्टि की है और एक्ट्रेस को बधाइयां भी दी हैं।हार्डी संधू ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह खुश हैं कि परिणीति चोपड़ा शादी कर रही हैं। एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि यह चीज असल में हो रही है। मैंने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।" हार्डी संधू ने बताया कि उन्होंने और परिणीति चोपड़ा ने शादी के सिलसिले में बातचीत भी की थी। एक्टर ने इस बारे में कहा, "कोड नेम: तिरंगा' की शूटिंग के दौरान हमने शादी पर चर्चा भी की थी। उस वक्त परिणीति ने कहा था कि मैं तब ही शादी करूंगी, जब मुझे लगेगा कि मुझे सही इंसान मिल गया।" ्रहार्डी संधू ने बताया कि परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की खबरें आने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस को कॉल भी की थी। हार्डी संधू ने इस बारे में कहा, "मैंने परिणीति को कॉल की थी और उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी दीं।" ्रबता दें कि शादी की खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बुधवार की रात एयरपोर्ट पर स्पॉट भी हुए थे। हालांकि एक्ट्रेस मीडिया को नजरअंदाज करते हुए जल्दी से कार में बैठकर चली गई थीं। खबर यह भी है कि जल्द ही परिणिती की बहन प्रियंका चोपड़ा भी राघव चड्ढा से मिलेंगी।
-
मुंबई। साउथ के जाने-माने स्टार प्रभास और सैफ अली खान की लीड रोल वाली फिल्म आदिपुरुष एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। फिल्म से जुड़े अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। इस फिल्म के टीजर के आने के बाद इसका काफी विरोध भी हुआ था। जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। इस टीजर वीडियो के बाद फिल्म का कई पोस्टर सामने आए थे। इस बाद आज यानी राम नवमी के दिन फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर सामने आया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
इस पोस्टर में पोस्टर में भगवान राम के रूप में प्रभास, मां सीता के रूप में कृति सैनन, लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और बजरंगबली के रूप में देवदत्त नागे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में भगवान राम, मां सीता और भगवान भगवान लक्ष्मण के सामने हनुमान जी प्रणाम करते हुए दिखाई दें रहे हैं। फिल्म के इस पोस्टर फिल्म की स्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।कृति सेनॉन और प्रभास की लीड रोल वाली ये फिल्म रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। कभी फिल्म का टीजर छा जाता है। तो कभी फिल्म के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रभास, कृति सेनॉन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष 16 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। - नयी दिल्ली। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने कहा कि अपनी आने वाली फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री 2' के लिए भारतीय फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का ‘‘खूबसूरत'' लहंगा पहनकर उन्हें काफी अच्छा लगा। मशहूर धारावाहिक ‘फ्रेंड्स' में अपने किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाली अदाकारा ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स' की फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री 2' में हिंदू रीति रिवाज से हो रहे एक विवाह के दृश्य में हाथी दांत के रंग का चिकनकारी का लहंगा पहने नजर आ रही हैं, जिसे मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। अभिनेत्री (54) ने बताया कि इस ‘‘खूबसूरत'' पोशाक को बनाने में तीन महीने लगे और वह काफी भारी भी थी।जेनिफर ने कहा, ‘‘ वह बेहद सुंदर पोशाक थी। ''जेनिफर के साथ मौजूद फिल्म के अभिनेता एडम सैंडलर ने कहा कि जेनिफर लहंगे में ‘‘बेहद खूबसूरत'' लग रहीं थी। इस पर जेनिफर ने कहा, ‘‘ शुक्रिया।''अभिनेता ने कहा, ‘‘ वह बेहद भारी भी था, जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी। उन सभी भारतीय महिलाओं को सलाम जो न केवल इसे पहनती हैं बल्कि इसे पहनकर नृत्य भी कर लेती हैं। हमें काफी मजा आया।'' जेनिफर ने बताया कि शादी के दृश्य को तीन दिन तक हवाई में फिल्माया गया।उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास उस दृश्य को फिल्माने के लिए पांच दिन थे।'' इस पर सैंडलर (56) ने कहा, ‘‘ नाचने और भारतीय खाना खाने के लिए भी।'' ‘मर्डर मिस्ट्री 2' फिल्म 2019 में आई ‘मर्डर मिस्ट्री' का सीक्वल है। इसकी कहानी जेम्स वेंडरबिल्ट ने लिखी है। इसमें डैनी बून,मार्क स्ट्रांग, मेलानी लॉरेंट, जोडी टर्नर-स्मिथ, जॉन कानी, कुहू वर्मा, एनरिक एर्स और जुरिन विलानुएवा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स' पर 31 मार्च को प्रासारित की जाएगी। ‘ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।
- दिल्ली,। एक राजनीतिक विश्लेषक ने 'बिग बैंग थ्योरी' के एक एपिसोड को लेकर स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें सिने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के बारे में “आपत्तिजनक शब्दों” के इस्तेमाल का दावा किया गया है। राजनीतिक विश्लेषक मिथुन विजय कुमार ने कानूनी नोटिस में कार्यक्रम के सीजन-दो के पहले एपिसोड को हटाने के लिए कहा है, जिसमें कुणाल नैयर द्वारा निभाए गए राज कुथरापल्ली के चरित्र और शेल्डन कूपर की भूमिका निभाने वाले जिम पार्सन्स ने ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की तुलना की थी। कानूनी नोटिस में, कुमार ने कहा कि पात्र द्वारा की गई टिप्पणी न केवल आपत्तिजनक है बल्कि मानहानिकारक भी है। उन्होंने नेटफ्लिक्स से उक्त एपिसोड को हटाने का अनुरोध किया। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को बढ़ावा देने के लिए कानूनी कार्रवाई का सामना करने की बात कही। कानूनी नोटिस मुंबई में नेटफ्लिक्स के कार्यालय में भेजा गया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए नेटफ्लिक्स से संपर्क नहीं हो पाया।
- कोच्चि। दिग्गज अभिनेता इनोसेंट के देसी अंदाज और पटकथा की लीक से हटकर कुछ करने की चाह ने उन्हें रातोंरात मलयाली फिल्म जगत का चमकता हुआ सितारा बना दिया। कारोबारी के तौर पर इनोसेंट को मिली नाकामी सिनेमा जगत के लिए फायदेमंद साबित हुई और संयोगवश अभिनय की दुनिया में कदम रखने के बाद देखते ही देखते मलयाली सिनेमा के सबसे चहेते अभिनेता बन गए। रविवार शाम यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस लेने वाले इनोसेंट बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वाकपटुता और शालीनता के साथ शानदार हास्य बोध से मिलकर बनी सकारात्मक छवि के जरिए उन्होंने मलयाली सिने प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना ली थी। इनोसेंट (75) ने एक टीवी प्रस्तोता और संवाद कलाकार के रूप में भी गहरी छाप छोड़ी और फिर राजनीति में कदम रखा तथा सांसद बने। इनोसेंट कारोबारी और छोटे-मोटे उद्योगपति के तौर पर जीवनयापन करना चाहते थे, लेकिन जब उन्हें कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने अपना बोरिया-बिस्तर समेट लिया। उन्होंने कभी भी एक अभिनेता बनने का सपना नहीं देखा था। कारोबार में नाकामी के बाद अभिनय उनके लिए अंतिम विकल्प था। इस बात को बखूबी समझते हुए उन्होंने अभिनय से दिल लगा लिया और धीरे-धीरे सफलता के शिखर की बढ़ने लगे। पांच दशक लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने 700 से अधिक फिल्में कीं, जिनमें से ज्यादातर में उन्होंने हास्य अभिनेता की भूमिका निभाई। फिल्मों के जानकार बालगोपाल निरुथमपथ के अनुसार, 1972 में मलयाली फिल्म "नृथासला" के साथ उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। उस वर्ष वह एक फिल्म निर्माण कंपनी में सहायक के रूप में काम कर रहे थे, तभी उन्हें संयोग से अभियन का मौका मिला। मोहन द्वारा निर्देशित फिल्मों के जरिए उन्हें एक अभिनेता के तौर पर पहचान मिली और उनका करियर आगे बढ़ता चला गया। मोहन इरिंजलक्कुड़ा के निवासी थे और इनोसेंट भी वहीं से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने कहा, “इनोसेंट को एक अभिनेता के रूप में जिस चीज ने तत्काल सफलता दिलाई, वह थी पटकथा के तय खांचे से अलग हटकर कुछ करने की चाह।” काफी हद तक हास्य भूमिकाओं के लिए मशहूर इनोसेंट ने अपने मिलनसार व्यक्तित्व को हमेशा बनाए रखा। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और अन्य राजनीतिक विरोधियों से बैर नहीं पाला। 2014 के लोकसभा चुनाव में चलाकुडी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उन्हें जीत मिली थी, लेकिन 2019 के चुनाव में वह कांग्रेस उम्मीदवार से हार गए थे। 1948 में त्रिशूर जिले के इरिंजलक्कुड़ा में पैदा हुए इनोसेंट आठवीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर पाए थे।“गॉडफादर”, “वियतनाम कॉलोनी” और “मनिचित्रथजु” सहित कई लोकप्रिय फिल्मों ने उन्होंने शानदार कॉमेडी की। “मझाविल कवाड़ी” और “देवासुरम” जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं ने साबित किया कि वह गंभीर भूमिकाओं को भी आसानी से निभा सकते हैं। इनोसेंट ने लेखन में भी हाथ आजमाए और 'मिस्टर बटलर' और 'संदरम' फिल्मों में कुछ गीत भी गाए। वह वर्ष 2000 से 18 साल तक एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) के अध्यक्ष भी रहे। वह दो बार कैंसर से पीड़ित हुए, लेकिन फिर भी जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखा। जिंदगी की बाजी में भले ही उन्हें मात मिली हो, लेकिन अभिनय की बाजी में उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को प्रसिद्ध मलयाली अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन से दुखी हूं। उन्हें अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने और लोगों के जीवन में हास्य भरने के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।'' इनोसेंट का रविवार को कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 75 साल के थे।अभिनेता से नेता बने इनोसेंट काफी समय से बीमार थे। कुछ वर्ष पहले वह कैंसर की चपेट में आ गए थे। हालांकि, 2015 में उन्होंने कैंसर को मात देने की जानकारी दी थी।
- मुंबई। मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान को हाल में यहां उनके कार्यालय में धमकी भरा ईमेल भेजने के सिलसिले में राजस्थान से एक व्यक्ति को पकड़ा है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के रहने वाले व्यक्ति को बांद्रा थाने की टीम ने पकड़ा और उसे मुंबई लाया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि आरोपी धाकड़ राम बिश्नोई (21) जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के रोहिचा कलां गांव का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि वह शस्त्र अधिनियम के एक मामले में जमानत पर है। जोधपुर के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने कहा कि रविवार को मुंबई के बांद्रा थाने से एक टीम बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। यादव ने कहा, ‘‘उन्होंने हमें बिश्नोई को हिरासत में लेने में मदद करने के लिए कहा। हमने उन्हें सहयोग दिया और बिश्नोई को मुंबई पुलिस को सौंप दिया।'' यादव ने कहा कि बिश्नोई को पिछले साल सितंबर में सरदारपुरा पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था और वह जमानत पर बाहर था। जोधपुर पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता को इसी तरह का धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए 24 मार्च को बिश्नोई के खिलाफ पंजाब के मानसा में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि रविवार को बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस की एक टीम भी जोधपुर पहुंची थी। धमकी भरे ई-मेल के बारे में हाल में बांद्रा थाने में प्रशांत गुंजालकर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस के अनुसार, गुंजालकर अक्सर सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर जाते हैं और फिल्म क्षेत्र से जुड़ी एक कंपनी चलाते हैं। पुलिस ने कहा था कि जब गुंजालकर हाल में गैलेक्सी अपार्टमेंट में खान के कार्यालय में मौजूद थे, तो उन्होंने देखा कि ‘रोहित गर्ग' नामक आईडी से एक ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल भेजने वाले ने हिंदी में लिखा, ‘‘गोल्डी भाई (गैंगस्टर गोल्डी बराड़) मामले को बंद करने के लिए सलमान खान से आमने-सामने बात करना चाहते थे। अगली बार, झटका देखने को मिलेगा।'' पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मामले की विस्तृत तकनीकी जांच के बाद, पुलिस को आरोपी व्यक्ति के ठिकाने के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद एक टीम राजस्थान भेजी गई और उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया।'' उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम अभिनेता को धमकी देने के संबंध में आरोपी से पूछताछ कर रही है।पुलिस के मुताबिक, धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
- वाराणसी। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने रविवार को वाराणसी के सारनाथ के एक होटल में कथित रूप से सुसाइड कर लिया। उनका शव होटल में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। आकांक्षा के सुसाइड की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। आकांक्षा भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर गांव की रहने वाली थीं। वह शुक्रवार रात शूटिंग के बाद होटल में गई थीं और सुबह उनका शव फंदे से लटकता मिला।रविवार सुबह मेकअप मैन ने आकांक्षा दुबे को फोन किया। फोन न उठाने पर मेकअप मैन होटल पहुंचा। वहां आकांक्षा के कमरे का दरवाजा बंद था। होटल के कर्मियों ने मेकअप मैन को बताया कि आकांक्षा ने सुबह से नाश्ते के लिए ऑर्डर नहीं दिया है। इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। जब अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया, तो उन्होंने पुलिस को बुलाया। मैनेजर ने पुलिस की मौजूदगी में मास्टर चाबी से दरवाजा खोला, तो आकांक्षा का शव पंखे से लटका मिला।सुसाइड के कुछ घंटे बाद ही आकांक्षा का आखिरी भोजपुरी गाना रिलीज हुआ। गाने का टाइटल है 'ये आरा कभी हारा नहीं।' गाने के वीडियो को भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और आकांक्षा पर फिल्माया गया है। गाने के बोल जावेद अख्तर और इमामुद्दीन के हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है।सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अभिनेत्री फूट-फूटकर रोते हुए नजर आई थीं। फिलहाल वीडियो डिलीट हो चुका है। इसके अलावा देर रात उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने भोजपुरी सॉन्ग 'हिलोर मारे' पर शीशे के सामने बेली डांस किया था। अभिनेत्री ने कुछ दिन पहले वैलेंटाइन डे पर अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था। उन्होंने अपने को-स्टार समर सिंह के साथ फोटो पोस्ट करते हुए हैप्पी वैलेंटाइन्स डे लिखा था।सुसाइड के बाद आकांक्षा का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मोहब्बत तो तुझसे थी, लेकिन तेरी मोहब्बत ने जोर से खींच के तमाचा मार ही दिया मुझे।' उनकी फोटोज पर यूजर्स ने कमेंट्स भी किया था कि आखिर किसने उन्हें धोखा दे दिया?आकांक्षा दुबे भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस थीं। भदोही में 1996 में जन्मी आकांक्षा ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक और इंस्टाग्राम के शॉर्ट वीडियो से की थी। इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में लोकप्रियता पाई।
- मुंबई। स्टार जोड़ी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने-अपने फाउंडेशन के विलय की घोषणा की है और 'सेवा' (एसईवीवीए) नाम से एक नई पहल शुरू की है। एक संयुक्त बयान में अभिनेत्री अनुष्का और क्रिकेटर विराट कोहली ने कहा कि नई पहल लोगों की जरूरत में मदद करेगी और यह किसी खास विषय तक ही सीमित नहीं है। दंपत्ति ने कहा, "'सेवा' का काम किसी विशेष विषय तक ही सीमित नहीं रहेगा। यह गैर लाभकारी संगठन मानवता का समर्थन करते हुए सामाजिक कल्याण के प्रयास जारी रखेगा, जो आज समय की जरूरत है।" विलय से पहले, शर्मा के फाउंडेशन को 'अनुष्का शर्मा फाउंडेशन' और कोहली के फाउंडेशन को 'विराट कोहली फाउंडेशन' कहा जाता था। नयी पहल के माध्यम से कोहली खेल क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देना जारी रखेंगे और उन्हें प्रायोजित भी करेंगे। वहीं, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (34) भी पशु कल्याण क्षेत्र से जुड़ी रहेंगी।
- मुंबई। अभिनेता एनटीआर जूनियर की 30वीं फिल्म का भव्य मुहूर्त किया गया। निर्माताओं ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। फिल्म के निर्माता एनटीआर आर्ट्स के हरि कृष्णा के. और युवसुधा आर्ट्स के सुधाकर मिकिलिनेनी हैं। अनिरुद्ध रविचंदर इसका संगीत देंगे। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, निर्माताओं ने फिल्म के मुहूर्त के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें फिल्मकार एस.एस. राजामौली, प्रशांत नील, मणि रत्नम, भूषण कुमार के अलावा अभिनेता प्रकाश राज और मेका श्रीकांत भी पहुंचे। विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म ‘आरआरआर' में जूनियर एनटीआर के साथ काम करने वाले निर्देशक राजामौली ने मंच पर ‘फर्स्ट क्लैप' दिया। निर्माण कंपनी ‘एनटीआर आर्ट्स' ने भी फिल्म का मुहूर्त किए जाने की सोशल मीडिया पर जानकारी दी। कंपनी के आधिकारिक ट्विटर खाते से ट्वीट किया गया, ‘‘ एनटीआर की 30वीं फिल्म की भव्य एवं शुभ शुरुआत।'' अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भी इस फिल्म में नजर आएंगी। जाह्नवी इस फिल्म के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी पारी का आगाज करेंगी।
- मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ की आगामी सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आएंगी। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।सीरीज़ का निर्माण शुरू हो गया है और इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए अभिनेता वरुण धवन ने की। धवन ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ पक्की खबर है दोस्तों, अनन्या पांडे प्राइम की दुनिया में फैशन की नई मिसाल होंगी। पहली झलक देखिए… नई सीरीज ‘कॉल मी बे’ … शूटिंग शुरू हो गई है।’’प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सीरीज ‘कॉल मी बे’ की कहानी इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर और रोहित नायर ने लिखी है। अनन्या इसमें ‘बे’ की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्मकार करण जौहर की निर्माण कंपनी ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा। कॉलिन डी कुन्हा इसका निर्दशन करेंगे।
-
कोलकाता। कोलकाता के सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआई) में 24 मार्च से 27 मार्च तक फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 10 फीचर फिल्में और 26 लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चार दिवसीय बंगाल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत सत्यजीत रे की 'हीरक राजार देशे' से होगी और इसका समापन मृणाल सेन की 'इच्छा पुराण' के होगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा सांस्कृतिक संगठन 'बांग्ला अबार' के सहयोग से किया जा रहा है। एसआरएफटीआई के निदेशक हिमांशु शेखर खटुआ ने बताया कि महोत्सव में "बुद्धदेब दासगुप्ता की 'उत्तरा', अमर्त्य भट्टाचार्य की 'एडियू गोडार्ड', संजय पूरन सिंह चौहान की 'बहत्तर हूरें', हसीबुर रजा कल्लोल की बांग्लादेशी फिल्म 'सत्ता' और पवन श्रीवास्तव की भोजपुरी फिल्म 'नया पता' दिखाई जाएंगी।
फिल्म महोत्सव में नागराज मंजुले की 'एन एसे ऑफ रेन', विधु विनोद चोपड़ा की 'एन एनकाउंटर विद फेसेस' और माणिक कौल की 'अराइवल' जैसी लघु फिल्में भी दिखाई जाएगी। फिल्म निर्माता और बांग्ला अबार सदस्य संघमित्रा चौधरी ने बताया कि महोत्सव के दौरान माधबी मुखोपाध्याय और सावित्री चटर्जी जैसी प्रसिद्ध बांग्ला अभिनेत्रियों और थिएटर कलाकार रुद्रप्रसाद सेनगुप्ता को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिग्गज अभिनेता बिप्लब चटर्जी और रंजीत मल्लिक को सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। - मुंबई। दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को लंबे समय तक खराब फॉर्म से गुजरने का नुकसान अपने ब्रांड मूल्य में आई गिरावट के रूप में चुकाना पड़ा है। वर्ष 2022 में कोहली का ब्रांड मूल्य और भी घटकर 17.79 करोड़ डॉलर रह गया। सलाहकार फर्म क्रॉल की तरफ से जारी एक रिपोर्ट में कोहली के ब्रांड मूल्य में आई गिरावट का जिक्र किया गया है। इसके मुताबिक, 2021 में कोहली का ब्रांड मूल्य 18.57 करोड़ डॉलर था लेकिन पिछले साल यह गिरकर 17.79 करोड़ डॉलर पर आ गया। इसके पहले वर्ष 2020 में कोहली का ब्रांड मूल्य 23.77 करोड़ डॉलर आंका गया था। भारतीय क्रिकेट टीम के अहम बल्लेबाज कोहली वर्ष 2019 के बाद से ही लगातार खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे थे। करीब ढाई वर्षों तक वह कोई अंतरराष्ट्रीय शतक भी नहीं लगा पाए थे। हालांकि, 2022 की दूसरी छमाही में उनकी खोई फॉर्म वापस आती दिखी और उसके बाद से उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं।हालांकि, क्रॉल की रिपोर्ट कहती है कि कोहली के ब्रांड मूल्य में आई गिरावट का फायदा फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह को हुआ है और वह 2022 में सबसे मूल्यवान भारतीय हस्ती बनकर उभरे हैं। पिछले साल रणवीर का कुल ब्रांड मूल्य 18.17 करोड़ डॉलर आंका गया जबकि वर्ष 2021 में वह 15.83 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर थे। क्रॉल की मूल्यांकन सेवा के प्रबंध निदेशक अविरल जैन ने कहा, ‘‘रणवीर भारत के सर्वाधिक मूल्यवान ब्रांड बन गए। इसमें उनके व्यापक विज्ञापन पोर्टफोलियो और बढ़ती वैश्विक मौजूदगी की अहम भूमिका रही।'' दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों की राष्ट्रीय स्तर के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रियता बढ़ने का फायदा वहां के फिल्मी कलाकारों को हुआ है। फिल्म ‘पुष्पा' के अभिनेता अल्लू अर्जुन (3.14 करोड़ डॉलर) और उनकी साथी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (2.53 करोड़ डॉलर) देश के शीर्ष 25 ब्रांड मूल्य वाली हस्तियों में शामिल हो गए हैं। ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा 2.65 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ शीर्ष 25 हस्तियों में शुमार हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु भी उनके करीब ही हैं। महिला वर्ग में अभिनेत्री आलिया भट्ट का ब्रांड मूल्य तेजी से बढ़कर 2022 में 10.29 करोड़ डॉलर हो गया जबकि उसके साल भर पहले यह 6.81 करोड़ डॉलर था। कुल सूची में चौथे स्थान पर मौजूद आलिया के बाद दीपिका पादुकोण का स्थान है जिनका ब्रांड मूल्य 8.29 करोड़ डॉलर है। पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सक्रिय खेल से संन्यास लेने के कई साल बाद भी 8.03 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ छठे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर 7.36 करोड़ डॉलर मूल्य के साथ सूची में आठवें स्थान पर रहे। हाल ही में ‘पठान' जैसी सफल फिल्म देने वाले अभिनेता शाहरुख खान 2022 में 5.57 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ सूची में दसवें स्थान पर रहे। उनके बाद सलमान खान का स्थान रहा जिनका ब्रांड मूल्य 5.45 करोड़ डॉलर आंका गया है।
- चेन्नई । फिल्मकार ऐश्वर्या रजनीकांत की घरेलू सहायिका और कार चालक को उनके घर से सोने और हीरे के आभूषण चोरी करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार चालक वेंकटेशन के उकसाने पर घरेलू सहायिका ईश्वरी ने करीब 100 तोले सोने के आभूषण, 30 ग्राम हीरे के आभूषण और चार किलोग्राम चांदी के आभूषण चुरा लिए। महिला ने उन्हें बेच दिया और यहां एक घर खरीदने के लिए इस धन का इस्तेमाल किया। विज्ञप्ति में बताया गया कि 18 साल तक घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली ईश्वरी को ऐश्वर्या रजनीकांत के घर के बारे में पूरी जानकारी थी और उसने कई बार लॉकर खोलकर चोरी की। पुलिस ने बताया कि ईश्वरी जानती थी कि चाबी कहां रखी होती है और लॉकर खोलने के लिए इसका इस्तेमाल करती थी। घरेलू सहायिका के पास से चोरी की गई चल संपत्ति बरामद की गई और मकान की खरीद से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए। यह कार्रवाई अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की पुलिस को दी गई शिकायत के बाद की गई। शिकायत में ऐश्वर्या ने कहा था कि उनके पोएस गार्डन स्थित घर के एक लॉकर से बहुमूल्य आभूषण गायब हो गए।
- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। एक्ट्रेस शिवांगी ने अस्पताल के बेड पर लेटे हुए एक तस्वीर को शेयर कर खुद बीमार होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। शिवांगी को किडनी में इंफेक्शन होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल के बेड पर लेटी शिवांगी मुस्कराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं।इस फोटो को शेयर करते हुए शिवांगी ने कैप्शन में लिखा, 'सभी लोगों को हाय, पिछले कुछ दिनों से मेरी किडनी में इन्फेक्शन है, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरे परिवार, दोस्तों, डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों और ईश्वर की कृपा से मैं बेहतर महसूस कर रही हूं।' इस पोस्ट के साथ ही शिवांगी ने अपने पोस्ट में किडनी रोगों से बचने का मंत्र भी बताया है। आइए जानते हैं किडनी में इंफेक्शन किन वजहों से होता है और इसका इलाज क्या है?किडनी इंफेक्शन के कारण --यूरीन संबंधित बीमारियां-टॉयलेट सीट पर मौजूद बैक्टीरिया-इम्यून सिस्टम कमजोर होने की वजह से-यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (ञ्जढ्ढ) के कारण-यूरिनरी कैथेटर में संक्रमणकिडनी इन्फेक्शन के लक्षणकिडनी इन्फेक्शन के लक्षण हर व्यक्ति में अलग दिख सकते हैं। किडनी इंफेक्शन के आम लक्षणों में विभिन्न चीजें शामिल हैं:-पेशाब के रंग में बदलाव आना-पेशाब में खून आने की समस्या-बार-बार बुखार होना-पेशाब करते वक्त दिक्कत महसूस करना-पेशाब करते समय दर्द का महसूस होना-बार-बार पेशाब करना-शरीर में कंपन महसूस करना-उल्टी और मतली की समस्या हो जाना-किडनी में दर्द महसूस होना।शिवांगी ने बताया कैसे रखें किडनी को हेल्दीशिवांगी ने अपने पोस्ट में किडनी को हेल्दी रखने का मंत्र भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, यह आपको याद दिलाने के लिए भी है कि आपको अपने शरीर, दिमाग और आत्मा का ख्याल रखना होगा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खुद को हाइड्रेटेड रखो दोस्तों। एक्ट्रेस का कहना है कि खुद को हाइड्रेट रखकर न सिर्फ किडनी को बीमारियों से बचाया जा सकता है बल्कि इसे हेल्दी रखने में भी मदद मिलेगी।- किडनी से संबंधित बीमारियों से बचाव करने के लिए ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ लेने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आप पानी के अलावा डाइट में जूस, नारियल पानी और नींबू पानी जैसी चीजों को शामिल कर सकते हैं।-किडनी की सेहत के लिए तरबूज अच्छा होता है। आप चाहें तो तरबूज को फल के तौर पर खा सकते हैं या जूस बनाकर सेवन कर सकते हैं।- क्रेनबेरी का सेवन करने से किडनी इन्फेक्शन की समस्या से छुटकारा मिलता है। क्रैनबेरी में विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं, जिससे किडनी को इंफेक्शन से बचाने में मदद मिलती है।
-
मुंबई. शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान' को बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ने के बाद 22 मार्च से ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो' पर प्रसारित किया जाएगा। ‘ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है। ओटीटी मंच के आधिकारिक ट्विटर खाते पर यह जानकारी देते हुए लिखा गया, मौसम बिगड़ने वाला है.पठान' हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में 22 मार्च से ‘प्राइम वीडियो' पर।'' सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान' 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और विश्वभर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। निर्माण कंपनी ‘यश राज फिल्मस' (वाईआरएफ) के बैनर तले बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं।
- मुंबई। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा एक ईमेल मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इस संबंध में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।अधिकारी के मुताबिक, दो सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) रैंक के अधिकारी और आठ से दस कांस्टेबल 24 घंटे खान की सुरक्षा में शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, उपनगरीय बांद्रा में ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट' में 57 वर्षीय अभिनेता के आवास-सह-कार्यालय के बाहर प्रशंसकों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। खान को पहले पुलिस द्वारा ‘वाई प्लस' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी और वह अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ ‘बुलेट प्रूफ' कार में यात्रा करते हैं। अधिकारी ने बताया कि अब पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त उपाय किए हैं।बांद्रा पुलिस ने शनिवार को खान के कार्यालय को कथित रूप से धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए बिश्नोई, बरार सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
-
मुबई।. कोरोना वायरल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचाया था। इस वायरल की चपेट में बॉलीवुड के सेलेब्स आ गए थे। इस बीच बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस किरण खेर को लेकर एक खबर सामने आ रही है जिसमें ये बताया गया है कि वो कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। किरण ने खुद इस बात की जानकारी दी है।
बीते दिन किरण खेर ने अपना टेस्ट करावाया था जिसमें वह कोविड पॉजिटिव पाई गईं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने ट्विटर लिखा, 'मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। इसलिए जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है वे कृपया अपना टेस्ट कराएं।' इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस काफी चिंतित हो गए है। सभी लोग लगातार किरण के ट्वीट पर कमेंट करते हुए उनके हेल्थ के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि इस कोरोना वायरल की वजह से पूरी दुनिया में कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। -
मुंबई. फिल्म ‘प्रोजेक्ट के' के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय घायल हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शुभचिंतकों का उनकी प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया और बताया कि वह ठीक हो रहे हैं। अभिनेता (40) ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें वह ‘रैंपवॉक' करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया...मैं ठीक हो रहा हूं.. उम्मीद करता हूं कि जल्द ही रैंप पर वापस चलूंगा।'' बच्चन ने पांच मार्च को अपने निजी ब्लॉग के जरिए शूटिंग के दौरान अपने घायल होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘‘ हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के' के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय घायल हो गया। ‘रिब कार्टिलेज' टूट गया और दाहिनी पसली का मांस फट गया है। शूट रद्द करना पड़ा। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में सीटी स्कैन किया गया और चिकित्सकों की सलाह पर वापस घर लौट आया...।'' बच्चन तभी से मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं।
निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के' में प्रभास और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे। फिल्म 12 जनवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। गौरतलब है कि अभिनेता 1982 में मनमोहन देसाई की फिल्म ‘कुली' की शूटिंग के दौरान सह-अभिनेता पुनीत इस्सर के साथ एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह कई महीनों तक मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती रहे थे। बिग बी को 2018 में आई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय भी पीठ और कंधे में चोट लगी थी।
- -
कोलकाता। अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म 'भीड़' की रिलीज से पहले कहा कि फिल्म के प्रचार का सबसे अच्छा तरीका है 'अच्छी फिल्में बनाओ, उसका प्रचार अपने आप हो जाता है।' पिछले साल की हिट कन्नड़ फिल्म "कांतारा" का उदाहरण देते हुए, अभिनेता ने कहा कि अगर फिल्म की कहानी "आकर्षक" हो तो मध्यम बजट की फिल्म भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है।
उन्होंने कहा, "यदि आप एक मध्यम बजट की फिल्म बना रहे हैं तो आपको उन्हें (दर्शकों को) कुछ अलग देना होगा जो दर्शकों के लिए आकर्षक हो। तभी लोग आपकी फिल्म की चर्चा करेंगे। मुझे लगता है कि वर्तमान समय में जनसंपर्क (पीआर) का यही तरीका बचा है।" उन्होंने कहा, "हो सकता है कि मैं मुंबई में बैठा हूं और फिर दस लोग मुझसे पूछे की क्या आपने कांतारा देखी है? ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म इतनी अच्छी थी कि लोगों को इसके बारे में बात करनी पड़ी और फिर मैं फिल्म देखने गया।
यह पीआर की सबसे अच्छी रणनीति है। एक अच्छी फिल्म बनाएं, लोग उसका प्रचार खुद कर देंगे।" उन्होंने कहा कि अब भाषा कोई बाधा नहीं है। सभी भाषाएं कहानियां कहती हैं। कहानी आकर्षक होनी चाहिए, इसमें कुछ बताना होगा।" निर्देशक अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित फिल्म "भीड़" में राव के अलावा पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी. - मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को उनके दफ्तर में एक ई-मेल भेजकर धमकी दी गई है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने ‘‘गैंगस्टर'' लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। ई-मेल भेजने वाले ने लिखा है, “ गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) सलमान खान से आमने-सामने बैठकर बात करना चाहता है।” अधिकारी ने बताया कि बिश्नोई और बरार के अलावा, शनिवार को दर्ज प्राथमिकी में रोहित का भी नाम है।बठिंडा जेल में बंद बिश्नोई और गोल्डी बरार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी है।यह शिकायत प्रशांत गुंजलकर ने बांद्रा पुलिस को दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, गुंजलकर, खान के बांद्रा स्थित घर अक्सर आता-जाता है और वह कलाकारों से जुड़ी एक प्रबंधन कंपनी का संचालन करता है। अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि जब गुंजलकर शनिवार दोपहर को खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित दफ्तर में था तो उसने देखा कि ‘रोहित गर्ग' की आईडी से एक ई-मेल आया है। यह ई-मेल हिंदी में लिखा था और इसमें कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई की ओर से हाल में एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार को सालमान खान ने देख ही लिया होगा और अगर नहीं देखा है तो उन्हें देखना चाहिए। प्राथमिकी के मुताबिक, ई-मेल में गुंजलकर से कहा गया कि अगर खान मामला खत्म करना चाहते हैं तो वह गोल्डी भाई से आमने- सामने बैठकर बात करें। ई-मेल में कहा कि अभी वक्त है लेकिन “अगली बार झटका देखने को मिलेगा।”प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साज़िश), 506-दो (आपराधिक धमकी के लिए सज़ा) और 34 (साझा मंशा) के तहत दर्ज की गई है। बिश्नोई के एक साक्षात्कार को हाल में एक निजी समाचार चैनल ने प्रसारित किया था। गौरतलब है कि जून 2022 में भी एक अज्ञात शख्स ने खान को धमकी दी थी।
-
मुंबई। अभिनेता आयुष शर्मा ने अजरबैजान में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। अभिनेत्री सुश्री मिश्रा के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘ कड़ाके की ठंड में हमने किया कड़क शूट... अजरबैजान में हमारी शूटिंग पूरी।'' कात्यायन शिवपुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तेलुगु सिनेमा के अभिनेता जगपति बाबू भी नजर आएंगे।
निर्माण कंपनी ‘श्री सत्य साई आर्ट्स' के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता के. के. राधामोहन हैं। इससे पहले शर्मा 2021 में आई फिल्म ‘अंतिम' में नजर आए थे।