- Home
- मनोरंजन
-
मुबई। साउथ और बॉलीवुड में अपना जलवा दिखा रही एक्ट्रेस पूजा हेगडे़ अब फिल्म किसी का भाई किसी की जान में दिखाई देंगी। इस फिल्म में पूजा की जोड़ी सलमान खान के साथ बनी है। दोनों फिल्म में थोड़ा बहुत रोमांस करते हुए नजर आएंगे, जिसकी झलक किसी का भाई किसी की जान के गाने में देखने को मिल गई है। बीते दिनों, पूजा हेगड़े और सलमान खान का नाम एक साथ लिया जाने लगा। दावा किया गया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान पूजा और सलमान के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। लेकिन अब पूजा हेगडे़ ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, पूजा हेगडे़ एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने सलमान खान के साथ अपने बॉन्ड और फिल्म के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उनका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है। पूजा हेगड़े से सलमान खान संग रिश्ते के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने बताया कि वह सिंगल हैं और उनकी प्रायोरिटी अभी सिर्फ करियर है। पूजा हेगडे़ ने सलमान खान संग अपने रिश्ते की बात को खारीज करते हुए कहा कि मैं इस पर क्या ही कह सकती हूं। मैं अपने बारे में कई सारी बातें पढ़ती रहती हूं। मैं सिंगल हूं। मुझे अकेले ही रहना पसंद है। मैं सच में अभी सिर्फ अपने करियर पर ही ध्यान दे रही हूं। इस वक्त मैं एक शहर से दूसरे शहर तक जाने की कोशिश में लगी हूं और मेरा इसी पर फोकस है। इन अफवाहों पर ध्यान देने का समय नहीं है क्योंकि मैं कुछ नहीं कर सकती।बता दें कि सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें कई सारे स्टार्स दिखाई देंगे। इस फिल्म में सलमान और पूजा हेगड़े के अलावा, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, जस्सी गिल, भूमिका चावला और सिद्धार्थ निगम जैसे कलाकर एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। -
मुंबई । फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोट्र्स की मानें तो उत्तरा पिछले एक साल से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। गुरुवार के दिन उत्तरा ने अपना दम तोड़ दिया। बता दें कि उत्तरा बावकर 'रुक्मावती की हवेली' और 'तमस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उत्तरा को मृणाल सेन की फिल्म 'एक दिन अचानक' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कर भी मिल चुका है।
उत्तरा बावकर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मनोज बाजपेयी से लेकर इला अरुण जैसे स्टार्स ने भी उत्तरा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। एक्टर मनोज बाजपेयी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "उनकी प्रतिभा को कई बार मंच पर देखने का सौभाग्य मिला! क्या अभिनेत्री थीं!! आप याद आएंगी उत्तरा जी! आत्मा को शांति मिले।" एक्टर मनोज जोशी ने उत्तरा बावकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, "उत्तर बावकर जी का निधन भारतीय फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके निधन से गहरा दुख हुआ है। ॐ शांति।"इला अरुण ने उत्तरा बावकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "मैं उत्तरा जी से नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में मिली थी, जहां मैंने एक शॉर्ट टर्म कोर्स किया था। मैं उनके व्यक्तित्व और आवाज से प्रभावित था। बाद में उनके साथ गोविंद निहलानी की 'तमस' और 'रुक्मावती की हवेली' में काम करने में बहुत मजा आया, जिसमें उन्होंने रुक्मावती का केंद्रीय किरदार निभाया था और मैं उनकी बड़ी बेटी का किरदार निभा रही थी। यह पूरी थिएटर बिरादरी के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है और हम सभी जो उसे जानते थे, उसे बहुत याद करेंगे। शांति" - मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर ' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, इस बात की घोषणा खुद विक्की ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की थी। वहीं अब रिपोट्र्स की मानें तो विक्की कौशल 'सैम बहादुर' के बाद दिग्गज हॉकी प्लेयर ध्यानचंद की बायोपिक में नजर आने वाले हैं।बता दें कि विक्की से पहले खबरें थीं कि ध्यानचंद की बायोपिक में एक्टर ईशान खट्टर लीड रोल निभाएंगे, हालांकि अब इन रूमर्स पर विराम लग गया है। अब रिपोट्र्स की मानें तो मेकर्स विक्की कौशल के साथ जल्द ही फ्लिक के लिए हॉकी स्टिक लेने की बातचीत कर रहे हैं। इस कहानी से विक्की बेहद ही प्रभावित हुए हैं और इस प्रोजेक्ट के लिए एक्टर बहुत एक्साइटेड हैं। पिछले कुछ समय से मेकर्स के साथ उनकी बातचीत चल रही है और अब यह बात एडवांस स्टेज पर पहुंच गई है। एक्टर और मेकर्स दोनों ही इस प्रोजेक्ट को करना चाहते हैं लेकिन वह 'सैम बहादुर' के बाद शूटिंग शेड्यूल और अन्य औपचारिकताओं पर निर्णय लेंगे"बता दें कि प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'ध्यानचंद' की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था, "1500+ गोल, 3 ओलंपिक गोल्ड मेडर और भारत के गौरव की कहानी। हमें अभिषेक चौबे के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा करने में बहुत ही खुशी हो रही है। भारत के हॉकी जादूगर, ध्यानचंद पर एक बायोपिक।"अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल हॉकी प्लेयर 'ध्यानचंद' की बायोपिक के अलावा सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर, आनंद तिवारी की अपकमिंग फिल्म में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के अपोजिट नजर आएंगे। इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जाएगा। वहीं 'सैम बहादुर' की बात करें तो यह फिल्म इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।
- मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोट्र्स की मानें तो फिल्म 'केडी: द डेविल ' के सेट पर संजय दत्त के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें एक्टर को काफ चोटें आई हैं। बता दें कि इस पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग संजय दत्त बेंगलुरू में कर रहे थे। रिपोट्र्स के मुताबिक जिस वक्त संजय दत्त के साथ यह हादसा हुआ, उस वक्त एक्टर एक बॉम्ब सिक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। इस हादसे के बारे में बात करते हुए यूनिट के लोगों ने बताया कि घटना में संजय दत्त को छोटी-मोटी चोट आई है। हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद फैंस संजय दत्त की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। ्रसंजय दत्त की पीआर टीम न बताया, "यह एक मामूली-सा हादसा था। संजय दत्त सर अब ठीक हैं। वह एक प्रोफेशनल एक्टर हैं इसलिए उन्होंने फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है। फिल्म के सेट पर भी सबकुछ ठीक है।" बताते चलें कि इस पैन इंडिया फिल्म 'केडी: द डेविल' की शूटिंग बेंगलुरू के मगाड़ी रोड पर हो रही है। रिपोट्र्स की मानें तो इस घटना में संजय दत्त की कोहनी, हाथ और चेहरे पर काफी चोटें आई हैं। इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। हालांकि संजय दत्त की टीम का बयान सामने आने के बाद अब एक्टर के फैंस ने राहत की सांस ली है। ्रसंजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'केडी' सत्य घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में 1970 के दौरान बेंगलुरू में हुए हादसों को हिखाया जाएगा। इस फिल्म में संजय दत्त एक्शन हीरो ध्रुव सरजा से भिड़ते नजरआएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर संजय दत्त विलेन की भूमिका निभाएंगे। 'केजीएफ चैप्टर 2' के बाद इस फिल्म में संजय दत्त की बेड बॉय इमेज देखने को मिलेगी।
- मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गूबाती स्टारर यह फिल्म इसी साल 21 अप्रैल को रिलीज होगी। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो फैंस को काफी पसंद आया। 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म के जरिए शहनाज गिल और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पलक तिवारी ने सलमान खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू पलक तिवारी ने बताया कि सलमान खान का उनके सेट पर काम करने वाली महिलाओं के लिए एक नियम है। पलक ने बताया, "मैं सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थी। मुझे नहीं लगता कि सलमान सर के बारे में ये बात ज्यादा लोगों को पता है लेकिन उनका एक नियम था 'कि मेरे सेट पर हर लड़की की नेकलाइन होनी चाहिए। सारी लड़कियां एक अच्छी लड़की तरह पूरी तरह से ढंकी हुई होनी चाहिए।'
-
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने एक कार्यक्रम में अपनी बेटी सुहाना की उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सराहना की है। मंगलवार शाम, सुहाना को एक सौंदर्य उत्पाद कंपनी का ‘ब्रांड एंबेसडर' घोषित किया गया।
शाहरुख ने अपनी 22 वर्षीय बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में सुहाना लाल पोशाक पहनी नजर आ रही है। अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर बुधवार को लिखा, ‘‘मेबलिन (सौंदर्य उत्पाद ब्रांड) के लिए बधाई हो बेटा। अच्छे कपड़े पहने है...अच्छा बोल रही हो...बहुत खूब। क्या मैं अच्छी परवरिश करने का कुछ श्रेय ले सकता हूं !!'' कार्यक्रम में सुहाना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस ब्रांड का हिस्सा बनकर मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं।'' सुहाना अमेरिकी ‘कॉमिक सीरिज' पर आधारित जोया अख्तर की ‘द आर्चीज' के साथ भारतीय फिल्म उद्योग में पदार्पण कर रही है। नेटफ्लिक्स ने इस परियोजना के लिए ‘आर्ची कॉमिक्स' के साथ साझेदारी की है। -
इंदौर .‘‘बॉलीवुड'' शब्द को ‘‘थोपा हुआ'' बताते हुए मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि इसके स्थान पर ‘‘भारतीय सिनेमा'' या ‘‘हिन्दी सिनेमा'' सरीखे संबोधनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। मिश्रा ने इंदौर में कहा,‘‘बॉलीवुड नाम थोपा हुआ लग रहा है। यह बॉलीवुड कौन-सा शहर है भाई? यह नाम एक तरह की नकल है।'' उन्होंने कहा कि ‘बॉलीवुड' के स्थान पर ठीक उसी तरह भारतीय सिनेमा या हिन्दी सिनेमा शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिस तरह भारत की टीम को भारतीय टीम कहा जाता है। 59 वर्षीय अभिनेता ने एक सवाल पर इस बात से इनकार किया कि बॉलीवुड को भारतीय सिनेमा या हिन्दी सिनेमा कहे जाने की वकालत करना उनका दक्षिणपंथी रुझान प्रदर्शित करता है। यह पूछे जाने पर कि ओटीटी मंच पर प्रसारित कई फिल्मों और कार्यक्रमों में गाली-गलौज, सेक्स और हिंसा के दृश्यों की भरमार के चलते क्या इस माध्यम को लेकर सख्त सेंसरशिप की जरूरत है, मिश्रा ने फौरन जवाब दिया,‘‘मैं शुरू से मानता रहा हूं कि यह आपको (दर्शक को) खुद तय करना होगा कि आपको ओटीटी मंच का कोई कार्यक्रम देखना है या नहीं? अगर मुझे कोई कार्यक्रम गड़बड़ लग रहा है, तो मैं इसे क्यों देखूं और मेरा गड़बड़ कार्यक्रम देखने का मन है, तो मैं देखूंगा।'' उन्होंने कहा कि ओटीटी मंच के कारण नयी विषयवस्तु के साथ ही नये अभिनेता, निर्देशक और कैमरामैन सामने आ रहे हैं और इन लोगों को काम का पूरा मौका मिल रहा है जो गुजरे दौर में बहुत मुश्किल था। क्या "आरआरआर" फिल्म के ‘‘नाटू-नाटू'' गीत और वृत्तचित्र ‘‘द एलिफेंट व्हिसपरर्स'' को ऑस्कर पुरस्कार मिलना दिखाता है कि भारतीय फिल्मों के प्रति पश्चिमी जगत का रवैया बदल रहा है? इस सवाल पर मिश्रा ने कहा,‘‘किसी का रवैया बदलवाने के लिए अच्छा काम करने की जरूरत होती है। अगर आपका काम अच्छा होगा, तो लोगों का रवैया बदल जाएगा।'' उन्होंने भारतीय सिनेमा को भाषाई खांचों में बांटे जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि दोनों ऑस्कर पुरस्कार भारतीय सिनेमा को मिले हैं। मिश्रा ने कहा,‘‘सत्यजीत रे को भी जब ऑस्कर मिला था, तो यह बंगाली सिनेमा के लिए नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए मिला था।'' दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों की नकल के आरोपों से उन्होंने हिन्दी सिनेमा का बचाव किया। मिश्रा ने कहा,‘‘यह नकल करना क्या होता है? शेक्सपियर और कालिदास की (क्रमश: अंग्रेजी और संस्कृत में लिखी गईं) रचनाओं का भी अन्य भाषाओं में अनुवाद किया गया था। इसके पीछे यही सोच थी कि उनकी रचनाओं को हर जगह पहुंचाया जाए। कला जगत में इस अनुवाद को नकल या चोरी नहीं कहते।'' मिश्रा आगामी फिल्म ‘‘चल जिंदगी'' फिल्म के प्रचार के लिए इंदौर आए थे। जल्द ही रिलीज होने जा रही इस फिल्म को विवेक शर्मा ने निर्देशित किया है।
- मुंबई। गायक और अभिनेता आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का एलान कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से अपने सभी फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए हैं। आदित्य ने अपने इस फैसले की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट भी साझा किया और इंटरनेट से ब्रेक लेने के पीछे के कारणों का भी खुलासा किया।आदित्य नारायण ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'इससे पहले कि कोई आगे बढ़े, मैं अपने सभी शुभचिंतकों को बता दूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं एक डिजिटल ब्रेक पर हूं। खुशी खुशी अपनी बेटी, पत्नी, माता-पिता और प्रियजनों के साथ समय बिता रहा हूं और साथ ही अपने पहले एल्बम 'सांसें' को अंतिम रूप दे रहा हूं।'आदित्य ने इंस्टाग्राम से अपने सभी पोस्ट डिलीट करने पर जवाब देते हुए लिखा, 'मैंने सभी पोस्ट क्यों हटाई हैं? क्योंकि यह मेरे डिजिटल कैनवास की तरह है और मैं अपनी पिछले तस्वीरों को मिटाना चाहता हूं और नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं, जैसे कि नई पेंटिंग शुरू कर रहा हूं।'आदित्य ने लिखा, 'यह मेरा विश्वास है कि हमें समय-समय पर अपने वर्तमान सामाजिक बंधनों से खुद को अलग करना चाहिए। अपने साथ समय बिताना चाहिए और अपने भीतर झांकना चाहिए, क्योंकि यहां से मैंने जीवन की सबसे गहरी अंतर्दृष्टि प्राप्त की है। अच्छा स्वास्थ्य तभी है, जब यह बहुआयामी हो। शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक तरह से मैं एक स्वस्थ जीवन जीने की आकांक्षा रखता हूं।'आदित्य नारायण ने पोस्ट में यह अभी बताया है कि वह सोशल मीडिया पर वापस कब आएंगे। उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक तरह से स्कूल वापस जाने का समय है। असल दुनिया में अधिक समय बिताएं, न कि डिजिटल दुनिया में, जिसे हम में से बहुत लोगों ने अपनी रियलिटी बना ली है। यह इतना सरल है। जुलाई में मिलते हैं।-----
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में ईस्टर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। अब करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेटे तैमूर अली खान और सौतेले बेटे इब्राहिम अली खान की तस्वीर शेयर की जो लोगों का ध्यान खींच रही है। तैमूर अली खान और इब्राहिम अली खान की तस्वीर काफी दिलचस्प है।करीना कपूर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि तैमूर अली खान अपने बड़े भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ रहे हैं। इब्राहिम अली खान अपनी टी-शर्ट को हाथों से उठाकर एब्स दिखा रहे हैं तो तैमूर भी बड़े भाई की नकल करते हुए टी-शर्ट उठाकर एब्स दिखा रहे हैं। दोनों भाइयों को बॉन्डिंग को खूब पसंद किया जा रहा है और इस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।गौरतलब है कि सैफ अली खान ने करीना कपूर के साथ शादी करने से पहले अमृता सिंह के साथ शादी की थी। दोनों के दो बच्चे इब्राहिम अली खान और सारा अली खान हैं। अमृता सिंह के तलाक के बाद सैफ अली खान ने कपूर के साथ शादी की थी। दोनों के दो बच्चे तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं।वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर फिल्म 'द क्रू' में काम करती दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनॉन, तब्बू और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। इस फिल्म को एकता कपूर और रिया कपूर बना रही हैं। इसके अलावा करीना कपूर डायरेक्टर सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म और डायरेक्टर हंसल मेहता की थ्रिलर फिल्म में भी काम करती दिखाई देंगी। करीना कपूर पिछली बार साल 2022 में रिलीज हुई 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ नजर आई थीं।---
-
मुंबई. सलमान खान चार साल बाद फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान' के साथ मुख्य भूमिका में बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं और अभिनेता को उम्मीद है कि दर्शक उनके प्रयास की सराहना करेंगे। सलमान खान फिल्म (एसकेएफ) के बैनर तले बनी ‘किसी का भाई किसी की जान' फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है। अभिनेता (58) ने कहा कि फिल्म एक्शन, रोमांस और पारिवारिक ड्रामे के साथ एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज है।
सलमान ने यहां फिल्म का ट्रेलर जारी होने के कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि लोग फिल्म की सराहना करेंगे, फिल्म को पसंद करेंगे और जाकर देखेंगे। यह ठेठ हिंदुस्तानी फिल्म है। इसमें एक्शन है और इसमें सूरज बड़जात्या की फिल्म की तरह दृश्य हैं (पारिवारिक ड्रामा) तथा इसमें संजय लीला भंसाली की फिल्मों वाला रोमांस है। यह आज की फिल्म है।'' ईद 2023 पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में तेलुगु अभिनेता वेंकटेश भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म को ‘जी स्टूडियोज' दुनिया भर में रिलीज करेगा। -
चेन्नई. अभिनेता धनुष और फिल्मकार मारी सेल्वराज 2021 की हिट तमिल फिल्म 'कर्णन' की सफलता के बाद एक बार फिर साथ काम करने को तैयार हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों की आगामी फिल्म 'जी स्टूडियो साउथ' और 'वंडरबार फिल्म्स' के बैनर तले बनेगी। फिल्म निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म धनुष के करियर की ‘‘सबसे अधिक बजट'' वाली फिल्मों में से एक होगी। अभिनेता धनुष ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए रविवार रात लिखा, "एक बड़ा ‘प्रोजेक्ट' जो कई कारणों से खास है। ओम नम: शिवाय।" वहीं मारी सेल्वराज ने कहा, ‘‘ मैं एक बार फिर धनुष सर के साथ काम करने को उत्साहित हूं।
‘जी स्टूडियोज' की दक्षिण भारतीय फिल्मों का काम संभालने वाले अक्षय केजरीवाल ने कहा कि कंपनी ‘वंडरबार फिल्म्स' के साथ अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा करते हुए खुश व गौरवान्वित है। केजरीवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘ धनुष ने लगातार अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दुनियाभर में दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। ‘जी स्टूडियोज' में हमारा मकसद ऐसी फिल्में बनाना है जो लोगों का मनोरंजन करे, उन्हें प्रेरित करे और यह फिल्म उसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है।' - मुंबई। हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हिलेरी स्वैंक ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। अभिनेत्री के घर में किलकारियां गूंज उठी हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। अभिनेत्री हिलेरी स्वैंक ने हाल ही जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। फैंस भी हिलेरी को काफी शुभकामनाएं दे रहे हैं।अभिनेत्री अपने दोनों बच्चों की एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। हिलेरी स्वैंक 48 साल की उम्र में मां बनी हैं और एक साथ ही उन्हें डबल खुशियां मिली हैं। हालांकि, यह उनके लिए आसान नहीं रहा। अभिनेत्री ने अपनी खुशियों के साथ-साथ अपने दर्द भरे अनुभव को भी शेयर किया है। हालांकि, उनकी इस बड़ी खुशी के आगे उनका दर्द भी कुछ भी नहीं है।हिलेरी स्वैंक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह समुद्र के किनारे खड़ी नजर आ रही हैं। साथ ही हिलेरी ने अपनी गोद में अपने दोनों जुड़वा बच्चों को भी पकड़ा हुआ है। अभिनेत्री की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैहिलेरी की तस्वीर पर यूजर्स कमेंट की बौछार कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हिलेरी को बधाई, फाइनली काफी लंबे इंतजार के बाद आपको यह खुशियां हासिल हुई है।Ó दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह दोनों बच्चे कितने क्यूट लग रहे हैं, हिलेरी आपको खूब सारी बधाईÓ। एक और यूजर ने कहा, 'न्यू मम्मा अपने क्यूट बच्चों के साथ बेहद प्यारी लग रही हैं।Óखबरों के अनुसार हिलेरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके वंश में हमेशा से ही जुड़वां बच्चे होते आए हैं। हिलेरी ने बताया था कि उनकी नानी भी जुड़वा थीं और उनके पति की नानी-दादी भी जुड़वां रहीं। अभिनेत्री ने दिसंबर 2022 में क्रिसमस के मौके पर अपनी प्रेग्नेंसी की जर्नी शेयर की थी। हिलेरी स्वैंक ने तब क्रिसमस ट्री के साथ अपने बेबी बंप के साथ पोज दिया था।
- मुंबई। अनुपमा सीरियल टेलीविजन स्क्रीन पर राज कर रहा है। इस शो के हर एपिसोड को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। साप्ताहिक टीआरपी लिस्ट में भी 'अनुपमा' बाकी शो को टक्कर देते रहती हैं। 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली मुख्य भूमिका निभा रही हैं जबकि गौरव खन्ना उनके पति अनुज की भूमिका निभा रहे हैं। नए किरदार के आने से शो में जबरदस्त ट्विस्ट और टन्र्स आने वाले हैं। इस नए किरदार की एंट्री से अनुज को बहुत बड़ा झटका लगेगा। इस नई एंट्री से अनुपमा की जिंदगी एक बार फिर बदलने वाली है।'अनुपमा' सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा की जिंदगी कुछ समय पहले काफी मुश्किलों में थी, लेकिन कहते हैं न कि दुख भी एक दिन चला जाता है। अनुपमा अब अपनी खुद की नई डांस अकादमी खोलेगी। अनुपमा की जिंदगी में जहां एक और फिर से अपने सपने पूरे करने की खुशी है, वहीं दूसरी ओर अनुपमा की जिंदगी में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है।खबरों के अनुसार 'अनुपमा' में अनुपमा के साथ जल्द ही माही सोनी शो में एंट्री करने वाली हैं। अभी तक यह तो नहीं पता चला की कौन सा रोल करने वाली हैं पर सोशल मीडिया पर माही सोनी की एंट्री ने हलचल मचा दी है। कहा जा रहा है की माही सोनी, अनुपमा के डांस एकेडमी में नजर आ सकती है।माही सोनी एक बाल अभिनेत्री हैं, जिन्हें पहले 'परमावतार श्री कृष्ण', 'तुझसे है राब्ता' और 'तेनाली रामा' जैसे धारावाहिकों में देखा गया था, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' में एक प्रतियोगी के रूप में की थी। वे एक कुशल डांसर हैं।रिपोट्र्स के अनुसार माही जल्द अनुपमा के साथ शूटिंग शुरू कर सकती हैं। अनुपमा जल्द अपनी अलग डांस एकेडमी खोलेगी। इस डांस एकेडमी में माही वो सबसे पहली बच्ची होगी जो उससे डांस सीखने आएगी। अनुपमा का अपकमिंग ट्रैक काफी मजेदार होने वाला है।
- नयी दिल्ली। दिग्गज रंगमंच अभिनेत्री तथा दिल्ली के ऐतिहासिक अक्षरा थिएटर की सह-संस्थापक जलबाला वैद्य का सांस संबंधी बीमारियों से जूझते हुए रविवार को यहां 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी बेटी तथा रंगमंच की निर्देशक अनासुया वैद्य शेट्टी ने यह जानकारी दी। लंदन में भारतीय लेखक और स्वतंत्रता सेनानी सुरेश वैद्य और अंग्रेजी शास्त्रीय गायिका मैज फ्रेंकिस के घर जन्मीं जलबाला वैद्य ने एक पत्रकार के रूप में करियर की शुरुआत की और दिल्ली में विभिन्न राष्ट्रीय समाचार पत्रों व पत्रिकाओं के लिए काम किया।वैद्य को परफॉर्मिंग आर्ट में उनके योगदान के लिए संगीत नाट्य अकादमी के टैगोर पुरस्कार, दिल्ली नाट्य संघ पुरस्कार, आंध्र प्रदेश नाट्य अकादमी सम्मान, अमेरिका के बाल्टीमोर शहर की मानद नागरिकता और फरवरी में दिल्ली सरकार के वरिष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया। जलबाला वैद्य का विवाह प्रसिद्ध पत्रकार और स्तंभकार सी.पी. रामचंद्रन से हुई थी, जो कुछ ही समय तक चला। इसके बाद वैद्य की मुलाकात कवि-नाटककार गोपाल शरमन से हुई और उनसे उन्होंने शादी कर ली।वैद्य का नाट्य जीवन 1968 में ‘फुल सर्कल’ के साथ शुरू हुआ, जो कविताओं और कहानियों का एक नाट्य संग्रह था।फुल सर्कल’ को खूब सराहा गया, जिसके बाद वैद्य को रॉयल शेक्सपियर थिएटर के वर्ल्ड थिएटर सीजन के लिए रामायण पर आधारित एक नाटक लिखने और निर्देशित करने के लिए आमंत्रित किया गया।उन्होंने शरमन के साथ नयी दिल्ली में अक्षरा नेशनल क्लासिकल थिएटर की स्थापना की। यह एक अति सुंदर कला परिसर है। शरमन द्वारा डिज़ाइन व निर्मित यह थिएटर प्रस्तुति का बहुत पसंद किया जाने वाला केंद्र है। जलबाला ने यहां ‘फुल सर्किल’, ‘रामायण’, ‘लेट्स लाफ अगेन’, ‘भगवद गीता’ ‘काबुलीवाला’, ‘गीतांजली’ आदि नाटकों में काम किया है।जलबाला वैद्य ने अक्षरा थिएटर की अधिकांश टेलीविजन फिल्मों का निर्माण, प्रदर्शन और नरेशन (पर्दे के पीछे के आवाज देना) किया, जिनमें ‘इंडिया अलाइव’, ‘द कश्मीर स्टोरी’, ‘द सूफी वे’, आदि शामिल हैं। उन्होंने पांच पुस्तकें भी लिखीं: ‘बी’, ‘दिस इज़ फुल’, ‘दैट इज़ फुल’, ‘लाइफ इज़ बट ए ड्रीम’ और ‘अक्षरा एक्टिंग मेथड’ शामिल हैं।वैद्य के परिवार में उनके नाती-पोते हैं, जिनमें गायिका-अभिनेत्री नीसा शेट्टी, अभिनेता ध्रुव शेट्टी और लेखिका याशना शेट्टी शामिल हैं।
- नयी दिल्ली ।सुपरस्टार शाहरुख खान ने ‘टाइम मैगजीन’ की वार्षिक ‘टाइम 100’ सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। पाठकों द्वारा किए गए वोट के आधार पर यह सूची तैयार की जाती है।अमेरिकी प्रकाशन के अनुसार, इस साल 12 लाख से अधिक लोगों ने वोट किया, जिसमें से चार प्रतिशत मत शाहरुख खान को मिले। शाहरुख की जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने देश और विदेश में 1000 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की थी, जिसे बड़े पर्दे पर उनकी वापसी के तौर पर देखा जा रहा है।इस सूची में तीन प्रतिशत वोट के साथ दूसरे स्थान पर ईरान की वे महिलाएं हैं, जो इस्लाम शासित देश में अपनी आजादी के लिए आवाज उठा रही हैं। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्कल 1.9 प्रतिशत वोट के साथ क्रमश: तीसरे तथा चौथे स्थान पर हैं।अर्जेंटीना को पिछले साल कतर में फुटबॉल विश्व कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले फुटबॉलर मेसी 1.8 प्रतिशत वोट के साथ सूची में पांचवें स्थान पर हैं।ऑस्कर विजेता मिशेल योह, पूर्व टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स, मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा भी सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे।पत्रिका के अनुसार, उनके संपादक 13 अप्रैल को उनकी पसंद के ‘टाइम100’ 2023 की सूची जारी करेंगे।
- मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा, हॉलीवुड स्टार एडवर्ड नॉर्टन के साथ संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के लिए बनाई जा रही वृत्तचित्र श्रृंखला 'रिस्टोर: फिल्म्स फ्रॉम द फ्रंटियर्स ऑफ होप' से जुड़ी हैं। मिर्जा यूएनईपी की सदभावना दूत हैं और संयुक्त राष्ट्र महासचिव के लिए स्थायी विकास लक्ष्य की ‘एडवोकेट' हैं। उन्होंने वृत्तचित्र के हिस्से के तहत ‘बिग ओसन स्टेट'के कथानक को अपनी आवाज दी है। यह कहानी उन सेंट लुसिया, कोमोरोस, वनुअतु जैसे देशों की है, जो गंभीर पर्यावरण खतरे का सामना कर रहे हैं। मिर्जा (41) ने कहा कि इस श्रृंखला के साथ जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात है जो समुद्री जीवों की रक्षा करने के तरीकों की बात करता है। मिर्जा ने कहा कि नागरिकों और युवा पीढ़ी को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए आगे आना चाहिए।आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, परियोजना के तहत दुनिया के उन 10 स्थानों की कहानी साझा की जाएगी, जहां लोगों ने पर्यावरण संकट से निपटने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। श्रृंखला की एक कड़ी गंगा नदी के बारे में है।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में हैं। अदाकारा प्रियंका चोपड़ा मुंबई में इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल का प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने मुंबई में अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करवाए। जिसकी तस्वीरें खुद अदाकारा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करती दिख रही हैं।अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने खुद ये तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। जिसमें अदाकारा अपनी बेटी मालती मैरी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करती दिखीं। अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के बेटी मालती मैरी की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं। अदाकारा प्रियंका चोपड़ा की बेटी की ये तस्वीरें फैंस का भी दिल जीत ले गईं। जिन पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी को पंडित जी ने तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। जिसकी ये प्यारी तस्वीरें फैंस का भी दिल जीत ले गईं। ्र मालती मैरी चोपड़ा जोनस की एक झलक के लिए यहां मंदिर में भी फैंस उतावले दिखे। जिसकी तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट की दुनिया में आते ही छा गईं।
- मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने हाल ही में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। एक्ट्रेस की मौत की खबर सुन फैंस का दिल टूट गया था। एक्ट्रेस आकांक्षा की मौत से भोजपुरी के कई सितारों को भी जोर का झटका लगा है। हाल ही में आकांक्षा के माता-पिता से मिलने सुपरस्टार पवन सिंह गए थे। बता दें कि आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर कई आरोप लगाए थे। उनकी मां का कहना था कि समर सिंह की वजह से ही आकांक्षा की मौत हुई है। उन्होंने समर सिंह के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था। इस बीच पुलिस ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह को आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले में गिरफ्तार कर लिया है।खबरों के अनुसार समर सिंह को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाए जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, इस मामले में समर सिंह के भाई संजय सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था। फिलहाल संजय सिंह की तलाश पुलिस कर रही है। मालूम हो कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले में गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद ही पुलिस ने समर सिंह के खिलाफ एक्शन लिय। हालांकि संजय सिंह अभी भी फरार है।खबरों के अनुसार आकांक्षा दुबे और समर सिंह एक दूसर को डेट कर रहे थे। दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियोज में काम भी किया था। आकांक्षा की मौत से भोजपुरी एक्ट्रेसेस में काफी गुस्सा है। हाल ही में रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को पोल खोल कर रख दी थी। साथ ही रानी ने आकांक्षा को श्रद्धाजंलि भी थी। इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी एक पोस्ट शेयर कर आकांक्षा दुबे की मौत पर दुख जताया है।----
- मुंबई । अयोध्या के मंदिरों और गुरुद्वारों में भक्ति गीत गाकर इस क्षेत्र में बढ़ने वाले ऋषि सिंह (19) ने 'इंडियन आइडल 13' का विजेता बनने के बाद कहा कि वह एक संगीत जगत में 'धीरे-धीरे और लगातार' अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। ऋषि देहरादून के एक संस्थान में विमानन प्रबंधन के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने, कोलकाता की अपनी सह-प्रतियोगी देबस्मिता रॉय और जम्मू के चिराग कोतवाल को पीछे छोड़कर "इंडियन आइडल" सीजन 13 का प्रतिष्ठित खिताब जीता। उन्होंने कहा, "शुरुआत बहुत सामान्य थी, ऐसा नहीं था कि मैं संगीतज्ञ था। मैं सात साल की उम्र से 'भक्ति' संगीत में हूं। मैं 'कीर्तन' और 'सत्संग' (भक्ति गायन) करता था। लेकिन मंच पर ऐसी कोई बात नहीं थी।" उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से अलग क्षेत्र था। पहली बार किसी मंच पर बॉलीवुड गाना गाने का मौका मुझे तब मिला जब मैं यहां ('इंडियन आइडल 13' में) आया। मुझे एक पेशेवर गायक की तरह महसूस हुआ।" सिंह ने कहा, "मेरा संगीत हमेशा मेरे साथ रहा है। मैंने पिछले कुछ वर्षों में बहुत कुछ सीखा है। मैं धीरे-धीरे और लगातार ऊपर की ओर बढ़ना चाहता हूं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि संगीत का लुत्फ उठाना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "मुझे खुद पर विश्वास था। मेरे माता-पिता और रिश्तेदारों समेत कई लोगों ने मुझे प्रोत्साहित किया। मैं (पारंपरिक) नौकरी से दूर रहना चाहता था। इसके बावजूद, मेरे परिवार ने मेरे संगीत करियर में मेरा साथ दिया।" सिंह ने बताया, "मुझे इस यात्रा में बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं सावधानी से चलना चाहता हूं, अपने संगीत का आनंद लेना चाहता हूं और लोगों के लिए कुछ नया लाने की उम्मीद करता हूं।" उन्होंने कहा कि उन्होंने मौलिक गाने बनाने और पुरस्कार राशि का उपयोग अपनी संगीत यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए करने की योजना बनाई है।
- मुंबई । 'यश राज फिल्म्स' की फिल्म 'वॉर2' का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। फिल्म 'वॉर' में रितिक रोशन मुख्य भूमिका में थे और फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इसका संकेत दिया था।मुखर्जी ने कहा, ''ब्रह्मांड ने मुझे हाल ही में एक बहुत ही खास फिल्म का हिस्सा बनने और निर्देशन करने का मौका दिया। सही समय पर फिल्म के बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी। एक अवसर जो मुझे चुनौती देता है और मुझे बहुत उत्साहित करता है...जहां मैं सीखूंगा, प्रेरित होऊंगा और बेहतर बनूंगा। मैंने इसे करने का फैसला किया है।'' निर्माण कंपनी 'यश राज फिल्म्स' (वाईआरएफ) जासूसी फिल्मों का एक ब्रह्मांड बनाने की कोशिश कर रही है। इसमें सलमान खान अभिनीत फिल्म 'टाइगर' श्रृंखला की फिल्में, शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' और रितिक रोशन अभिनीत 'वॉर' शामिल है। उद्योग से जुड़े सूत्र ने कहा, ''आदित्य चोपड़ा 'वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स' की प्रत्येक फिल्म के लिए रणनीतिक रूप से निर्देशक का चयन कर रहे हैं। अयान ने बड़ी हिट फिल्में दी हैं जो हर वर्ग के दर्शकों को आकर्षित करती हैं और भारतीय दर्शकों की नब्ज पकड़ती हैं। उन्होंने दिखाया है कि बड़े स्तर पर फिल्में कैसे बनाई जाती हैं, जो कि 'वॉर2' का निर्देशन करने वाले के लिए जरूरी है।'' उन्होंने कहा, ''इसके अलावा वह एक युवा फिल्म निर्देशक हैं और जासूसी ब्रह्मांड में एक नयापन ला सकते हैं। अयान 'वॉर 2' के साथ अनूठे तरीके से एक्शन दिखाएंगे। इसको लेकर आदित्य चोपड़ा को उन पर भरोसा है।'' अयान मुखर्जी 'वॉर2' के अलावा 2022 में आई अपनी हिट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के अगले दो हिस्सों पर काम कर रहे हैं।
- मुंबई। भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 'लागी तुझसे लगन' फेम एक्ट्रेस माही विज भी कोरोना संक्रमित हो गइ थीं। पहले उन्हें लगा कि वो बदलते मौसम या फ्लू की वजह से बीमारी हैं, मगर कुछ लक्षणों ने उन्हें टेस्ट करवाने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद वो कोरोना पोजिटिव निकली।माही विज को कई दिनों से बुखार, मांसपेशियों में दर्द, हड्डियों में दर्द और सांस फूलने की दिक्कत हो रही थी। उन्हें लगा कि शायद ये लक्षण सीजनल फ्लू के होंगे, मगर टेस्ट करवाने के बाद उन्हें कोविड-19 इंफेक्शन निकला। उन्हें ऐसे लक्षण पहले कभी नहीं महसूस हुए और काफी गंभीर थे। हालांकि अब वे कोरोना से मुक्त हो गई हैं। .माही विज कुछ दिन कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई थीं। उन्होंने वीडियो जारी कर बताया का कि उन्हें कोविड-19 हो गया था। घरवालों के मना करने के बावजूद माही ने टेस्ट करवाया था क्योंकि उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फिलहाल तो वह ठीक हो गई हैं और उनको भारती सिंह के बेटे गोला के बर्थडे पार्टी में भी स्पॉट किया गया। जहां वह मीडिया से बात करते हुए मास्क लगाने की सलाह दे रही थीं।
-
मुंबई. अभिनेत्री सारा अली खान ने कहा कि आगामी फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन' में एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाना उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक अनुभव था। करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन' कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित है। फिल्म 1942 में हुए भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और मुंबई में कॉलेज की एक महिला की निडर यात्रा का चित्रण करती है जो स्वतंत्रता सेनानी बन जाती है। मीडिया की खबरों के मुताबिक, यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी ऊषा मेहता पर आधारित है, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान रेडियो के जरिए देश भर में खबरों को फैलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सारा ने कहा कि ‘अमेजन ओरिजिनल फिल्म' ने उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में खुद को साबित करने का मौका दिया। अभिनेत्री (27) ने कहा, “इस फिल्म में एक हिस्सा है जहां हम उसे ‘गुमनाम नायक' कहते हैं। एक गुमनाम सेनानी क्योंकि हम उसे नहीं जानते हैं। उसने इतना त्याग किया और आप नहीं जानते कि वह कौन है, जो मेरे अनुसार त्याग, शक्ति और वीरता की एक विशाल कहानी के रूप में है।” उन्होंने कहा, “यह सब वर्तमान में या किसी भी समय के लिए है। यह निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण और रोमांचक भी था।” कोलंबिया विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीति विज्ञान में डिग्री लेने वाली सारा ने कहा कि फिल्म ने उन्हें गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “मैं इतिहास की छात्रा हूं इसलिए मुझे हमारे स्वतंत्रता संग्राम के बारे में अच्छी जानकारी है लेकिन मैं ऊष मेहता के बारे में नहीं जानती थी। और मैं कल्पना कर सकती हूं कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो उनके बारे में नहीं जानते हैं।” ‘ऐ वतन मेरे वतन' दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में ‘अमेजन प्राइम वीडियो' पर रिलीज होगी। अभी रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं हुई है।
-
मुंबई. अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘सेक्शन 84' के निर्माताओं ने सोमवार को घोषणा की कि इसमें अभिनेत्री डायना पेंटी भी काम करेंगी। अदालती मामले पर आधारित फिल्म का लेखन और निर्देशन रिभू दासगुप्ता कर रहे हैं जिन्होंने ‘तीन' और ‘द गर्ल ऑन द ट्रेलर' का भी निर्देशन किया है। डायना ने कहा कि उनके लिए अमिताभ बच्चन के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है।
उन्होंने कहा, सेक्शन 84' मेरे लिए बहुत खास है। न केवल इसकी कहानी की वजह से, बल्कि इसलिए भी कि मुझे दिग्गज बच्चन साहब के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।'' अमिताभ इससे पहले टीवी लघु श्रृंखला ‘‘युद्ध'' और ‘‘तीन'' में दासगुप्ता के साथ काम कर चुके हैं। -
मुंबई. अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘भोला' ने रिलीज के पहले सप्ताहांत में 44.28 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। अजय देवगन ने फिल्म ‘भोला' का निर्देशन भी किया है। फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्माण ‘अजय देवगन एफफिल्म्स', ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट', ‘टी-सीरीज फिल्म्स' और ‘ड्रीम वॉरीयर्स पिक्चर्स' के बैनर तले किया गया है। ‘अजय देवगन एफफिल्म्स' ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बॉक्स ऑफिस की जानकारी साझा की। ‘भोला' तमिल फिल्म ‘कैथि' का हिंदी संस्करण है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। फिल्म ‘भोला' में दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार, संजय मिश्रा और गजराज राव जैसे कलाकार भी हैं।
- मुंबई। पिछले दिनों हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स पहुंचे थे। इसमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन संग पहुंचीं थी। इस दौरान आराध्या बच्चन बेहद क्यूट लग रही थीं। आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई।ऐश्वर्या राय बच्चन इस इवेंट में ब्लैक ड्रेस में पहुंची थी। ऐश्वर्या राय बच्चन का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। ऐश्वर्या और आराध्या की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन की आराध्या बच्चन एक बार फिर अपने हेयरस्टाइल के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आई गईं। ट्रोल्स ने ऐश्वर्या राय बच्चन को आराध्या बच्चन का हेयरस्टाइल बदलने की सलाह दे डाली। दरअसल बचपन से लेकर अब तक आराध्या एक ही हेयर स्टाइल में नजर आ रही हैं। बालों से उनका माथा पूरा ढंका रहता है। आराध्या को पसंद करने वालों की संख्या काफी है, लेकिन बार- बार वही हेयर स्टाइल देखकर वे भी इसे बदलने की सलाह दे रहे हैं।