- Home
- मनोरंजन
- नई दिल्ली। वरिष्ठ पटकथा लेखक प्रयागराज का उम्र संबंधी समस्याओं के कारण 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘नसीब’ और ‘कूली’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए जाना जाता है। उनके बेटे आदित्य के मुताबिक, लेखक का शनिवार शाम उनके बांद्रा स्थित आवास पर निधन हो गया था।आदित्य ने कहा, “पापा का बांद्रा स्थित उनके आवास पर शनिवार शाम चार बजे निधन हो गया. उन्हें बीते आठ-दस साल से कई बीमारियां थीं जिनमें हृदय रोग और उम्र से संबंधित समस्याएं शामिल थीं।”राज ने बच्चन की ‘नसीब’, ‘सुहाग’ और ‘कुली’ और ‘मर्द’ की कहानी लिखी थी. बतौर लेखक उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों की कहानी लिखी जबकि कुछ फिल्मों के लिए गाने भी लिखे।उन्होंने राजेश खन्ना की ‘रोटी’, धर्मेंद्र-जीतेंद्र की ‘धरम वीर’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ की पटकथा में योगदान देने के अलावा, बच्चन, रजनीकांत और कमल हासन-अभिनीत ‘गिरफ्तार’ की भी कहानी लिखी थी। उन्होंने ‘पोंगा पंडित’, ‘देश प्रेमी’, ‘परवरिश’, ‘भाई हो तो ऐसा’ समेत कई फिल्मों की पटकथा लिखी।लेखक के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म ‘जमानत’ थी जिसे रिलीज नहीं किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन एस रामनाथन ने किया है.।राज का अंतिम संस्कार रविवार सुबह यहां दादर के शिवाजी पार्क स्थित श्मशान घाट पर किया गया। इसमें उनके परिवार और फिल्म जगत के लोग शामिल हुए थे। अमिताभ बच्चन ने अपने निजी ब्लॉग पर राज को श्रद्धांजलि अर्पित की. वरिष्ठ अभिनेता ने रविवार को कहा, ‘‘कल शाम हमने महान फिल्म जगत के एक और स्तंभ को खो दिया।’’प्रयाग राज द्वारा लिखित ‘हिफाजत’ में काम करने वाले अनिल कपूर ने कहा कि वो उनके निधन से दुखी हैं और उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। ‘अमर अकबर एंथनी’ में काम कर चुकीं जानी मानी अभिनेत्री शबाना आज़मी ने कहा कि राज के निधन की खबर सुनकर उन्हें दुख हुआ।
- मुंबई। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियंका सिंह मां बन गई हैं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया है। बताया है कि अब वह और उनकी बेबी कैसी है। प्रियंका को आपने 'दीया और बाती हम', 'मेरी भाभी', 'बड़ी देवरानी', 'संकट मोचन महाबली हनुमान', 'श्रीमद् भागवद', 'तेनाली रामन' में देखा है। इन्होंने पर्दे पर कॉमिक से लेकर सीरियस, हर तरह के किरदार निभाए हैं।प्रियंका सिंह ने बताया कि बेटी को जन्म देने के दौरान उन्हें दर्द का एहसास ही नहीं हुआ। वह अपनी लाडली के साथ बेहद खुश हैं। उन्होंने बेटी का भगवान श्रीकृष्ण के साथ कनेक्शन का किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि बेटी जिस दिन पैदा हुआ, उस दिन जन्माष्टमी थी। मतलब 6 सितंबर को उनकी डिलीवरी हुई थी। उन्होंने कहा कि वह जीवन के इस नए सफर के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।एक्ट्रेस के मुताबिक, उनकी सर्जरी हुई थी। ऑपरेशन से उन्होंने बेटी को जन्म दिया था। उसका दर्द तो था, लेकिन जब नन्हीं परी को देखा तो सारा दर्द वो भूल गईं। वह राधा और श्रीकृष्ण की भक्त हैं। और इसलिए भगवान का आशीर्वाद उन पर बना रहा। ये सब उनके लिए एक नया अनुभव है। वह बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि बेटी का नामकरण भी हो गया है। उसे घर पर तो राधिका ही बुलाया जाता है। मगर पेपर्स में उसका नाम व्मिका रखा गया है।इंटरव्यू में प्रियंका सिंह ने अपने काम-धाम के बारे में भी जिक्र किया। कहा कि कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन-अप में थे। लेकिन अभी उनके लिए बेटी ही प्राथमिकता है। वह अभी उस पर ही फोकस करेंगी। वह इस दौरान काफी चीजें सीख रही हैं। उनके लिए हर दिन नए जैसा होता है, जिसमें वो कुछ-न-कुछ सीखती रहती हैं। वह इन पलों को इंजॉय भी कर रही हैं। वैसे इन दिनों उन्हें अपने सास-ससुर का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है
- मुंबई। बॉलीवुड में अपने काम से लोगों के दिलों पर राज करने वाले कलाकारों को सितारा कहा जाता है, लेकिन कई बार ये तारे इस कदर टूटते हैं कि बॉलीवुड से उनका नाम-ओ-निशान मिट जाता है। ऐसी ही कलाकार हैं आशा सचदेव, जिनका फिल्मी कॅरिअर 'सिर्फ एक भूल' से तबाह हो गया।आशा सचदेव ने बॉलीवुड के एक से बढक़र एक सुपरस्टार के साथ काम किया। कई दमदार रोल भी निभाए, लेकिन एक गलत फैसले ने उनका कॅरिअर ही खत्म कर दिया। उन्होंने कुछ शुरुआती फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के रूप में भी काम किया, जिनमें हिट जासूसी फिल्म एजेंट विनोद (1977) और थ्रिलर फिल्म वो मैं नहीं, शामिल हैं । उन्होंने 1978 में प्रियतमा के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता । वह हिफाजत (1973) और एक ही रास्ता (1977) जैसी सफल फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री थीं। गाना "जिस काम को दोनों आये है" उन पर और जितेन्द्र पर फिल्माया गया था। फिल्म एक ही रास्ता का गाना किशोर कुमार और आशा भोसले द्वारा गाया गया और राजेश रोशन द्वारा संगीतबद्ध किया गया , साथ ही द बर्निंग ट्रेन का मोहम्मद रफी और आशा भोंसले द्वारा गाया गया लोकप्रिय कव्वाली गीत "पल दो पल का" भी लोकप्रिय है।सिर्फ एक गाने ने दिलाई शोहरतद बर्निंग टेन बॉलीवुड ऐसी फिल्म थी, जिसे न सिर्फ ट्रेन में शूट किया गया, बल्कि ट्रेन में आग लगने पर बनी यह फिल्म दर्शकों को भी काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस आशा सचदेव के काम ने तो दर्शकों का दिल जीत लिया था। दरअसल, आशा सचदेव फिल्म के एक गाने पल दो पल का साथ हमारा, में नजर आई थीं, लेकिन वह इससे ही खासी मशहूर हो गई थी।30 साल तक आशा ने काम कियाआशा सचदेव ने करीब 30 साल तक फिल्मी दुनिया में काम किया। उनकी बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो लिस्ट में 'महबूबा' और 'एक ही रास्ता' शामिल हैं। वहीं, फिल्म 'प्रियतमा' के लिए उन्हें 1978 के दौरान फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था।एक गलती ने तबाह कर दिया करिअरजब आशा सचदेव का करिअर बुलंदी पर था, तब उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी कि मायानगरी में उनका करिअर ही खत्म हो गया। दरअसल, आशा को एक बी ग्रेड फिल्म बिंदिया और बंदूक में लीड रोल का ऑफर मिला। आशा ने बिना सोचे-समझे इस फिल्म के लिए हामी भर दी। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही, जिसका असर आशा के करिअर पर भी पड़ा। बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने उनसे दूरी बना ली। मजबूरी में उन्हें बॉलीवुड को अलविदा कहना पड़ा। टेलीविजऩ में, उन्होंने शुरुआती सोप ओपेरा, बुनियाद (1986) में काम किया, और 2008 में, वह अभिनेता रंजीत के साथ सब टीवी पर टीवी श्रृंखला, जुगनी चली जालंधर में भी दिखाई दीं ।असली नाम ये हैआशा सचदेव का असली नाम नफीसा सुल्तान है। अभिनेत्री रंजना सचदेव और संगीतकार अहमद अली खान (आशिक हुसैन) की बेटी आशा सचदेव ने तलाक के बाद अपने सौतेले पिता के नाम से अपना स्टेज नाम अपनाया। गायक अनवर हुसैन उनके भाई हैं और अपने पिता की दूसरी शादी के माध्यम से वह अभिनेता अरशद वारसी की सौतेली बहन हैं । आज से 67 साल की हो गईं हैं। फिल्मी परदे पर काम करने का जुनून अब भी बरकरार हैं, लेकिन उन्हें अच्छी भूमिकाएं नहीं मिल पा रही हैं।
-
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि फिल्मों के लिए '100 करोड़ रुपये का क्लब' पुरानी बात हो गई है और अब टिकट खिड़की पर सफलता के लिए नया मानक (बेंचमार्क) 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए। खान (57) ने गिप्पी ग्रेवाल नीत पंजाबी फिल्म 'मौजा ही मौजा' का ट्रेलर लॉन्च करने के मौके पर यह बयान दिया। खान ने संवाददाताओं से कहा,''100 करोड़ रुपये का आंकड़ा बहुत पीछे रह गया है। पंजाबी, हिंदी या कोई भी फिल्म इंडस्ट्री हो, फिल्में 400-600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर रही हैं। यहां तक मराठी फिल्में इतनी कमाई कर रही हैं।'' उन्होंने कहा,''फिल्मे देखने के लिए जनता थिएटर में एक बार फिर लौट रही है। मुझे लगता है कि 100 करोड़ रुपये कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे लगता है अब फिल्मों की कमाई का मानक 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए।'
-
नयी दिल्ली. मलयाली अभिनेता-राजनेता सुरेश गोपी को बृहस्पतिवार को कोलकाता स्थित सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआई) के अध्यक्ष और इसकी शासी परिषद के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर खबर को साझा करते हुए अभिनेता को बधाई दी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने पोस्ट में लिखा,'' अनुभवी फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी को तीन वर्ष के लिए सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान का अध्यक्ष और इसकी शासी परिषद का अध्यक्ष नामित होने के लिए बधाई। - मुंबई। बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रही हैं। करीना ने आधी रात को दोस्तों और परिवार के साथ अपना स्पेशल दिन मनाया और बहन करिश्मा ने पार्टी की कुछ अंदर की तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों में, जहां बर्थडे गर्ल को नारंगी रंग की ड्रेस में देखा गया, वहीं बड़ी बहन करिश्मा को पूरी तरह से वाइट अवतार में देखा गया।करीना के बर्थडे पर उनकी बहन करिश्मा ना हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दोनों बहनों ने साथ में कई पोज दिए। दोनों बहनों का बॉन्ड आज सालों बाद भी बिल्कुल नया सा लगता है। बेबो और लोलो बॉलीवुड की बेस्ट सिस्टर्स में से एक हैं। करीना कपूर ने अपने 43वें जन्मदिन पर केक काटा और उनके सेलिब्रेशन की लोकेशन देखने लायक है। करिश्मा ने बेबो के जन्मदिन के केक की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें फिल्म का नाम 'जाने जान' भी लिखा हुआ था।इसी के साथ करिश्मा कपूर ने उस लोकेशन की एक झलक भी दिखाई, जहां सभी ने मिलकर बेबो का खास दिन मनाया। ये काफी खूबसूरत और सिंपल सा है। बैकग्राउंड में चांद की चांदनी फैली है।वर्कफ्रंट की बात करें, तो करीना कपूर फिलहाल अपनी पहली ओटीटी फिल्म 'जाने जान' की रिलीज की तैयारी में हैं। थ्रिलर फिल्म की रिलीज की शाम पर, करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट लिखा। कोलाज वीडियो में, बेबो ने फिल्म के कुछ बीटीएस पल शेयर किए, जिसमें उन्हें अपने को-एक्टर्स जयदीप अहलावत, विजय वर्मा के साथ पोज देते देखा जा सकता है। उन्होंने अपने पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर और जेह की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। 'हीरोइन' एक्ट्रेस की फोटोज शेयर करने के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन भर दिए।'जाने जान' का ट्रेलर सर्द और देवदार के पेड़ों से ढंके कलिम्पोंग में होने वाली सभी रहस्यमय घटनाओं की एक झलक देता है। माया (करीना कपूर खान), नरेन (जयदीप अहलावत) और करण (विजय वर्मा) एक अजीब सी कहानी से गुजरते हैं और एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में छिपते हैं और सुराग ढूंढते हैं। 'जाने जान' 21 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।
- मुंबई। अभिनेत्री दिशा परमार और गायक राहुल वैद्य के घर बुधवार को किलकारियों की गूंज के साथ नन्ही परी का आगमन हुआ। दिशा ने एक बेटी को जन्म दिया है और यह उनकी पहली संतान है। दिशा के पति एवं गायक राहुल वैद्य ने यह जानकारी साझा की।राहुल वैद्य ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि मां और बच्चा, दोनों ही स्वस्थ हैं। राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कहा, ‘‘ हमारे घर एक बेटी का जन्म हुआ है। मां और बच्ची दोनों ही स्वस्थ हैं। हम अपनी चिकित्सक धृप्ति देधिया को धन्यवाद देना चाहते हैं, जो गर्भधारण करने से लेकर बच्ची के जन्म तक देखभाल में लगी रहीं। हमारे परिवार को भी विशेष रूप से धन्यवाद! कृपया हमारी बच्ची को आशीर्वाद दें। '' दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 2021 में शादी की थी।
- नयी दिल्ली। बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत और ईशा गुप्ता ने मंगलवार को बहुत समय से लंबित आरक्षण विधेयक को पेश करने के केंद्र सरकार के कदम का स्वागत किया है और इसे भारत के लिए 'ऐतिहासिक दिन' बताया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को यहां नए संसद भवन में पहले दिन लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने वाला एक संवैधानिक संशोधन विधेयक पेश किया। यह विधेयक 27 वर्षों से लंबित पड़ा हुआ था। रानौत और गुप्ता ने महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के दौरान आमंत्रित महिला सदस्यों के रूप में "विशेष सत्र" में भाग लिया। रनौत ने महिला आरक्षण विधेयक को प्राथमिकता देने के लिए सरकार की सराहना की।अभिनेत्री ने ‘ कहा,''यह देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज नए संसद भवन का पहला सत्र था और किसी भी मुद्दे पर चर्चा हो सकती थी और कोई भी विधेयक पारित हो सकता था। लेकिन सरकार ने महिला सशक्तिकरण को अपनी प्राथमिकता बनाया। यह बड़ा बयान है।'' गुप्ता ने कहा कि मौजूदा विशेष संसद सत्र के दौरान विधेयक को सूचीबद्ध करना "देश की प्रगति" को दर्शाता है। उन्होंने कहा,"हमें महिलाओं की आवाज पर ध्यान देने की जरूरत है। हम जानते हैं कि महिला होने के नाते हमें किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह विधेयक पूरी तरह से 'महिला शक्ति' के बारे में है। मोदी जी ने पहले ही महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है जिसमें 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जैसी पहल भी एक है। महिला आरक्षण विधेयक उसी दिशा में एक नया कदम है।
-
नयी दिल्ली. फिल्मकार एटली का मानना है कि यदि आप किसी कलाकार से बेहतरीन अभिनय करवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको उस कलाकार का प्रशंसक होना पड़ेगा। एटली ने 'जवान' को लेकर उनके दृष्टिकोण पर भरोसा करने के लिए अभिनेता शाहरुख खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म को सफलता इसलिए मिल सकी क्योंकि काम के दौरान दोनों के बीच आपसी विश्वास की भावना काफी मजबूत थी। 'जवान' को दर्शकों का काफी प्रेम मिल रहा है और यह बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल होने की कतार में है। सात सितंबर को रिलीज हुई 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर अब तक 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। एटली को दक्षिण भारत में अभिनेता विजय के साथ एक के बाद एक हिट फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है।
यह पूछे जाने पर कि वह शाहरुख के व्यक्तित्व से अभिभूत और प्रभावित हुए बिना उन्हें निर्देशित करने में कैसे कामयाब रहे, एटली ने कहा कि वह अपने रचनात्मक दृष्टिकोण को लेकर सच्चे बने रहे और फिल्म बनाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। एटली ने कहा, ‘‘मैं सिनेमा का प्रशंसक हूं और मैं शाहरुख सर, विजय सर का प्रशंसक हूं। मैंने जिनके साथ भी काम किया है, मैं सबसे पहले उनका प्रशंसक बन जाता हूं क्योंकि अगर आप उनसे बेहतरीन अभिनय करवाना चाहते हैं, तो आपको पहले उनका प्रशंसक बनना होगा। यहां तक कि अपने प्रिय अभिनेताओं के साथ भी, एक प्रशंसक हमेशा किसी फिल्म के बारे में बेबाकी से कह सकता है कि-नहीं, यह सही नहीं है।'' निर्देशक एटली ने कहा, ‘‘एक प्रशंसक के रूप में, आपको पता चल जाएगा कि कौन सी फिल्म कामयाबी हासिल कर रही है और कौन सी नहीं कर रही है... साथ ही, यदि अभिनेता किसी निर्देशक के काम या किसी कैमरामैन के काम और किसी संपादक के काम का प्रशंसक है, तो वह भी सामने आते हैं और कहते हैं कि बॉस, मुझे लगता है कि आप सही रास्ते पर नहीं हैं।'' फिल्मकार ने कहा कि शाहरुख के साथ उनका रिश्ता आपसी विश्वास की भावना पर आधारित है और 'जवान' की शूटिंग के दौरान उन्हें दिग्गज अभिनेता ने सलाह के साथ-साथ पूरा संरक्षण और समर्थन भी दिया। एटली ने कहा, ‘‘फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने शाहरुख को निर्देशित नहीं किया। सिनेमा को लेकर उनकी समझ बहुत ही शानदार है और वह बहुत कुछ जानते हैं। मैंने उन्हें केवल यह बताया कि मेरे दृष्टिकोण के मुताबिक क्या सही है और क्या सही नहीं है। और उन्होंने मुझ पर भरोसा किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘शूटिंग के दौरान वह कहते थे, हाँ, सर। यह आपके हिसाब से ठीक नहीं है। चलिए एक और बार प्रयास करते हैं। शाहरुख पूछते थे, क्या मुझे इसे इस तरह करना चाहिए? क्या मुझे ऐसा ही करना चाहिए? यह आपसी विश्वास की भावना का ही परिणाम था कि 'जवान' के निर्माण में हर किसी ने अपना 100 प्रतिशत दिया और हम यह फिल्म बना सके।'' 'जवान' में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति अहम भूमिका में हैं जबकि दीपिका पादुकोण और संजय दत्त भी विशेष भूमिकाओं में हैं। -
नयी दिल्ली. मशहूर चित्रकार अमृता शेरगिल की कृति “द स्टोरी टेलर” वैश्विक नीलामी में 61.8 करोड़ रुपये में बिकने के बाद किसी भारतीय की सबसे महंगी कृति बन गई है। शेरगिल की 1937 की कलाकृति “द स्टोरी टेलर” यहां शनिवार को सैफ्रोनार्ट के 'इवनिंग सेल: मॉडर्न आर्ट' में हुई नीलामी में बेची गई। इस नीलामी में एम. एफ. हुसैन, वी.सी. गायतोंडे, जैमिनी रॉय और एफएस सूजा समेत विभिन्न कलाकारों की 70 से अधिक कलाकृतियां पेश की गईं। पिछले महीने रजा की 1989 की कलाकृति “गेस्टेशन” मुंबई में स्थित नीलामी घर पुंडोले ने 51.75 करोड़ रुपये में बेची थी, जो नीलामी में बेची गई अब तक की सबसे महंगी भारतीय कलाकृति बनी थी। सैफ्रोनार्ट के सीईओ और सह-संस्थापक दिनेश वजीरानी ने कहा, “हमें इस सितंबर में नई दिल्ली में हमारी ईवनिंग सेल के कई कलाकारों के रिकॉर्ड स्थापित करने की खुशी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अमृता शेरगिल की 'द स्टोरी टेलर' को मिली रिकॉर्ड कीमत भारतीय कला बाजार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
-
मुंबई, अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान' ने कमाई के मामले मे दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। निर्माताओं ने कहा, ‘‘छह दिन में (देश में) 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली ‘जवान' पहली फिल्म बन गई है। वैश्विक स्तर पर फिल्म ने 621.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।'' उन्होंने यह भी बताया, ‘‘छठे दिन हिंदी भाषी बाजार में ‘जवान' ने कुल 24 करोड़ रुपये की कमाई की और अन्य भाषाओं को शामिल करें तो कुल 26.52 करोड़ रुपये कमाए। अपनी रिलीज से अब तक फिल्म हिंदी भाषा में कुल 306.58 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जबकि पूरे भारत में फिल्म ने छह दिन में कुल 345.60 करोड़ रुपये कमाए हैं।'' तमिल फिल्मकार एटली द्वारा निर्देशित फिल्म सात सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की गई थी। फिल्म में खान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं और दीपिका पादुकोण की संक्षिप्त भूमिका है। -
लंदन, पंजाब में ‘झूठी शान के लिए हुई हत्या' की वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म ‘डियर जस्सी' का चयन का इस साल लंदन में आयोजित होने वाले फिल्म महोत्सव की आधिकारिक प्रतियोगिता श्रेणी में हुआ है। यह फिल्म महोत्सव अगले महीने शुरू होने जा रहा है। इसी सप्ताह इसे टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया था।
भारतीय मूल के फिल्म निर्माता तरसेम सिंह धंधवार द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्रोड्यूसर संजय ग्रोवर के लिए भी पहली फिल्म है। संजय बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर के बेटे हैं। गुलशन ग्रोवर ने टोरंटो से एक संदेश में कहा, ‘‘यह एक दिल दहला देने वाली प्रेम कहानी है और मेरे दोस्त, निर्देशक तरसेम ने बेहतरीन काम किया है।'' लंदन फिल्म महोत्सव में यह फिल्म अब नौ अन्य फिल्मों से मुकाबला करेगी। यह महोत्सव चार अक्टूबर को शुरू होगा। वार्षिक महोत्सव में प्रदर्शित करने के लिए रोमांच श्रेणी में अन्य भारतीय फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स' और ‘स्टोलन' को भी चुना गया है। -
मुंबई. फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी फिल्म "द वैक्सीन वॉर" उन लोगों को बेनकाब करेगी, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए स्वदेशी टीके के निर्माण को बाधित करने की कोशिश की थी। निर्देशक के अनुसार, यह ‘‘जैव विज्ञान'' पर आधारित भारत की पहली फिल्म है।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म कोविड -19 महामारी के दौरान भारत और दुनिया के लिए एक किफायती टीका विकसित करने की भारतीय वैज्ञानिकों की सच्ची कहानी पर आधारित है। अग्निहोत्री ने फिल्म का ट्रेलर जारी होने के मौके पर कहा, "द वैक्सीन वॉर" में कुछ नेताओं के साथ-साथ प्रमुख पत्रकारों के नाम लेने से भी परहेज नहीं किया गया है, जिन्होंने विदेशी टीकों को बढ़ावा दिया था। उस समय, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि कुछ लोग भारत और हमारे जीवन को बेच रहे थे। कुछ लोगों को विदेशी टीकों को बढ़ावा देने के लिए पैसे मिल रहे थे और वे अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए भारतीय टीके को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।” उन्होंने कहा, "जिनके नाम लिए गए हैं, वे हमेशा देश के हित में होने वाली किसी भी चीज़ के खिलाफ खड़े होते हैं। इसलिए, जाहिर है अगर हम 'द वैक्सीन वॉर' नामक फिल्म बना रहे हैं, तो भारत के दुश्मन बेनकाब होंगे।'' फिल्म में नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा, पल्लवी जोशी, राइमा सेन और अनुपम खेर प्रमुख भूमिका में हैं।
"द कश्मीर फाइल्स", "द ताशकंद फाइल्स" और "हेट स्टोरी" जैसी फिल्मों के निर्देशक अग्निहोत्री ने कहा कि यह फिल्म भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पूर्व महानिदेशक बलराम भार्गव की पुस्तक "गोइंग वायरल: मेकिंग ऑफ कोवैक्सिन" पर आधारित है। पल्लवी जोशी और ‘आई एम बुद्धा' कंपनी ने "द वैक्सीन वॉर" का निर्माण किया है। यह 28 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। -
मुंबई . दिवंगत अभिनेता देव आनंद की जन्मशती के मौके पर इस महीने के अंत में एक फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) ने सोमवार को यह घोषणा की। 'हम दोनों', 'तेरे घर के सामने', 'सीआईडी' और 'गाइड' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए प्रसिद्ध देव आनंद को 26 सितंबर को उनके जन्मदिवस से पहले 'देव आनंद एट द रेट 100- फॉरएवर यंग' कार्यक्रम के जरिये श्रद्धांजलि दी जाएगी। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इस दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी), भारतीय राष्ट्रीय फिल्म पुरालेख (एनएफएआई) और पीवीआर आइनॉक्स साथ मिलकर कर रहे हैं। यह महोत्सव 23 और 24 सितंबर को भारत के 30 शहरों और 55 सिनेमाघरों में आयोजित किया जाएगा। एफएचएफ ने इस महोत्सव में दिवंगत अभिनेता की फिल्म 'सीआईडी' (1956), 'गाइड' (1965), 'ज्वैल थीफ' (1967) और 'जॉनी मेरा नाम' (1970) को प्रस्तुत करने की योजना बनाई है। एफएचएफ के संस्थापक फिल्मनिर्माता और अभिलेखविद् शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, कोलकाता, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर, नागपुर, नयी दिल्ली, ग्वालियर, राउरकेला, कोच्चि और मोहाली सहित विभिन्न शहरों के दर्शक देव आनंद की इन यादगार फिल्मों को बड़े पर्दे पर 4के रिजॉल्यूशन में देख पाएंगे। एफएचएफ के संस्थापक ने एक बयान में कहा, ''हम उनकी यादगार फिल्मों की स्क्रीनिंग कर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। ये फिल्में मेरी पसंदीदा फिल्मों में से हैं क्योंकि मैं गोल्डी आनंद (विजय आनंद) को भारतीय सिनेमा के सबसे स्टाइलिश निर्देशकों में से एक मानता हूं।'' उन्होंने कहा, ''यह महोत्सव एफएचएफ और एनएफडीसी-एनएफएआई के बीच महत्वपूर्ण सहयोग को दर्शाता है। एनएफडीसी-एनएफएआई ने ही इन फिल्मों को सहेज कर रखा था और हमारे साथ साझेदारी कर उन्होंने हमें इन फिल्मों की प्रस्तुति करने में सक्षम बनाया।''
-
टोरंटो. पॉप गायक लिल नैस एक्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शनिवार रात टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में उनकी वृतचित्र के वर्ल्ड प्रीमियर में देरी हुई। कार्लोस लोपेज एस्ट्राडा और जैक मैनुअल द्वारा निर्देशित वृतचित्र "लिल नैस एक्स : लॉन्ग लिव मोंटेरो" की स्क्रीनिंग टीआईएफएफ के रॉय थॉमसन हॉल में रात दस बजे शुरू होने वाली थी। मनोरंजन वेबसाइट ‘वैरायटी' के अनुसार, एस्ट्राडा, मैनुअल और फिल्म के संपादक एंड्रयू मॉरो सबसे पहले पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि जैसे ही लिल नैस एक्स समारोह में शामिल होने के लिए अपनी कार में आये, आयोजकों को सूचित किया गया कि उन्हें बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद उन्हें रूकने के लिये कहा गया। नैस एक्स का असली नाम मोंटेरो लैमर हिल है।
एक अन्य सूत्र ने बताया कि धमकी में गायक को निशाना बनाया गया था। बाद में सुरक्षा दलों ने कार्यक्रम स्थल की जांच की, जिसके कारण 24 वर्षीय कलाकार के आगमन में 20 मिनट की देरी हुई। सूत्रों ने बताया कि बम से उड़ाने की धमकी झूठी निकली और लगभग साढ़े दस बजे वृतचित्र की स्क्रीनिंग शुरू हुई। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन 17 सितंबर को होगा। -
मुंबई. फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने शनिवार को अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का पहला पोस्टर जारी किया। अग्निहोत्री ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स' और ‘हेट स्टोरी' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अग्निहोत्री ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर नई फिल्म का पोस्टर साझा किया। उन्होंने पोस्ट किया, ''पेश है: भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर' का पोस्टर। यह फिल्म दुनियाभर में 28 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी।'' निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म भारतीय वैज्ञानिकों की सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी और देश एवं दुनिया के लिए किफायती टीका विकसित किया। पल्लवी जोशी और आई. एम. बुद्धा द्वारा निर्मित यह फिल्म 28 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।
-
मुंबई। फिल्मकार अयान मुखर्जी ने 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र' के एक साल होने का जश्न मनाया। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिव' बड़े बजट की फिल्म थी। इस श्रृंखला में मुखर्जी (40) पहले ही दो आगामी फिल्मों की घोषणा कर चुके हैं जो वर्ष 2026 और 2027 में रिलीज होंगी। मुखर्जी ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर फिल्म के कुछ चर्चित दृश्यों का एक वीडियो साझा किया। इसके अंत में एक संदेश में लिखा था, ‘‘ब्रह्मास्त्र के दूसरे और तीसरे भाग को लेकर कार्य प्रगति पर है।'' फिल्मकार ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘‘ब्रह्मास्त्र को पहली वर्षगांठ की बधाई। सारी रचनात्मकता, कड़ी मेहनत और फिल्म निर्माण एवं जीवन में सभी सबक के लिए धन्यवाद। ब्रह्मास्त्र फिल्म की यात्रा के अगले चरण की कुछ शुरुआती दृश्य जल्द साझा करूंगा।'' फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र' शिव (कपूर) की कहानी है जो ईशा (भट्ट) के साथ अपनी विशेष शक्तियों की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए यात्रा पर निकलता है। ईशा से शिव को पहली नजर में ही प्यार हो जाता है। ‘ब्रह्मास्त्र' का निर्माण स्टार स्टूडियोज और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले किया गया था जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री मोनी रॉय भी थे। इस फिल्म में शाहरुख खान और नागार्जुन विशेष भूमिका में नजर आए थे। जौहर ने फिल्म के एक साल होने के मौके पर कहा कि ‘ब्रह्मास्त्र' को बनाना एक प्यार भरा काम था। फिल्मकार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘यह फिल्म सही मायनों में दिल से साझा किया गया एक अनुभव, एक यात्रा और एक कहानी है। बड़े पर्दे पर जादू दिखाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले लोगों का एक समूह है। प्यार और रोशनी की ताकत इसी तरह चमकती रहेगी।'' दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली ‘ब्रह्मास्त्र' कोविड-19 महामारी के दौरान हिंदी फिल्म उद्योग के लिए बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
-
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने जन्म दिन पर ‘वेलकम 3' फिल्म की घोषणा की, जिसका निर्देशन अहमद खान करेंगे। अभिनेता ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खुद को और आप सभी को आज जन्म दिन का उपहार दिया है। अगर आप इसे पसंद करते हैं और धन्यवाद देते हैं, तो मैं कहूंगा वेलकम(3) वेलकमटूदजंगल'' अभिनेता ने पोस्ट के साथ एक क्लिप भी साझा किया है, जिसमें कलाकारों की टोली नजर आ रही है। ‘वेलकम टू द जंगल' शीर्षक वाली इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, जॉनी लीवर, परेश रावल, राजपाल यादव, अरशद वारसी, जैकलीन फर्नांडीज, तुषार कपूर, और अभिनेत्री लारा दत्ता तथा दिशा पटानी विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसमें गायक दलेर मेहंदी और मीका सिंह भी होंगे। फिल्म के 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।
इस श्रृंखला की पहली फिल्म ‘वेलकम' 2007 में और दूसरी फिल्म ‘वेलकम बैक' 2015 में रिलीज हुई थी। दोनों का निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया था। -
मुंबई. मशहूर गायिका आशा भोसले ने शुक्रवार को अपना 90वां जन्मदिन मनाया। संगीतकार ललित पंडित, गायक दलेर मेहंदी और फिल्म निर्माता अनीस बज्मी सहित फिल्म उद्योग की कई हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। भोसले ने कई भाषाओं में करीब 12,000 गीतों को अपनी आवाज दी है। इन शानदार गीतों में ‘‘कजरा मोहब्बत वाला'', ‘‘इन आंखों की मस्ती'', और ‘‘पिया तू अब तो आजा'' जैसे गाने शामिल हैं। भोसले ने सात सितंबर को दुबई में एक लाइव शो के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
भोसले के साथ ‘‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'', ‘‘प्यार तो होना ही था'' और ‘‘खिलाड़ी'' जैसी फिल्मों के लिए कई गानों पर काम करने वाले ललित पंडित ने कहा कि वह आज भी प्रेरित करती हैं। संगीतकार ने बताया, ‘‘90 साल की उम्र में भी आशा दीदी शो कर रही हैं, यह असाधारण है। उन्होंने अपना जीवन संगीत को समर्पित कर दिया है। इन वर्षों में, उन्होंने कई बदलाव देखे हैं और विभिन्न पीढ़ियों के संगीतकारों के साथ काम किया है, मैं भाग्यशाली हूं कि हमें उनके साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने एक बड़ी बहन की तरह हमारा मार्गदर्शन किया है। हम उनके प्रशंसक हैं।'' बज्मी ने कहा, ‘‘वह दशकों से गा रही हैं और आज भी उनकी आवाज ‘कोयल' जैसी है। संगीत के क्षेत्र में उनका योगदान बहुत बड़ा है। वह बहुत अनुभवी हैं लेकिन फिर भी वह लगातार रियाज़ करती हैं।'' दलेर मेहंदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक वीडियो साझा किया और भोसले के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मेहंदी ने कहा, ‘‘आप गायन की देवी हैं। आपकों जन्मदिन पर मेरी ओर से शुभकामनाएं। मैं आपका आशीर्वाद चाहता हूं कि हम अच्छे गाने सुनते रहें और ‘सुर' को समझते रहें।'' गायक कुमार शानू, सलीम मर्चेंट और केएस चित्रा ने भी भोसले को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। -
मुंबई. अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म “जवान” ने पहले दिन दुनियाभर में 129.6 करोड़ रुपये जबकि भारत में 75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही यह हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहले दिन देश-विदेश में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। “जवान” का निर्देशन तमिल फिल्म निर्माता एटली ने किया है। फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति ने अभिनय किया जबकि दीपिका पादुकोण ने विशेष भूमिका निभाई। फिल्म बृहस्पतिवार को दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी। प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दुनियाभर में फिल्म की कमाई का आंकड़ा साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, “जैसा कि जवान ने कहा है, ये तो बस शुरुआत है। बेशुमार प्यार के लिए आपका शुक्रिया। ” ‘‘जवान'' सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर केंद्रित पिता-पुत्र की कहानी है। फिल्म में मुख्य किरदार शाहरुख ने निभाया है। कारोबार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अनुमान जताया था कि शाहरुख की यह फिल्म रिलीज के पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बना सकती है। उन्होंने कहा, “जवान” सनसनीखेज है...इतिहास रच चुकी है। 'जवान' ने गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया है...पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं...पहले दिन भारत में 65.50 करोड़ रुपये कमाई की। इसके साथ ही इसने पहले दिन सबसे अधिक कमाई के मामले में “पठान” (55 करोड़) और “केजीएफ” (53.95 करोड़) को पीछे छोड़ दिया।
-
लंदन. गीतकार, शायर, पटकथा लेखक और कार्यकर्ता जावेद अख्तर को बृहस्पतिवार को लंदन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीका स्टडीज (एसओएएस) में आयोजित एक समारोह में ‘डॉक्टर ऑफ लिटरेचर' की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। अख्तर (78) को प्रतिष्ठित लेखक के रूप में उनके रचनात्मक कार्यों और एक कार्यकर्ता के रूप में सामाजिक न्याय के प्रति उनके समर्पण के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। समारोह में डॉ. अख्तर के साथ उनकी पत्नी अभिनेत्री शबाना आजमी और पुत्र फरहान अख्तर भी मौजूद थे।
एसओएएस ने प्रशंसा पत्र में लिखा है, “भारतीय सिनेमा और साहित्य के दिग्गज जावेद अख्तर लेखन, सक्रियता व नेतृत्व के मामले में काफी प्रभाव रखते हैं।” -
नयी दिल्ली. भारत बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे 48वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष भारत को प्रतिभा, विषयवस्तु और मनोरंजन के एक केंद्र के रूप में प्रदर्शित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में आधिकारिक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव (फिल्म) और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के प्रबंध निदेशक प्रिथुल कुमार करेंगे। टीआईएफएफ के लिए छह भारतीयों फिल्मों का चयन किया गया है।
इन फिल्मों में तरसेम सिंह धंडवार की 'डियर जस्सी', निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित 'किल', करण बूलानी द्वारा निर्देशित 'थैंक्यू फॉर कमिंग', किरण राव द्वारा निर्देशित 'लापता लेडीज', जयंत दिगंबर सोमाल्कर की 'स्थल' (ए मैच) और आनंद पटवर्धन द्वारा निर्देशित 'वसुधैव कुटुम्बकम्' शामिल हैं। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सुसी गणेसन द्वारा निर्देशित फिल्म 'दिल है ग्रे' को महोत्सव के बाजार भाग में दिखाया जाएगा। टीआईएफएफ में भारत की भागीदारी के साथ ही भारत पवेलियन का उद्धघाटन भी किया जाएगा, जिसे अहमदाबाद के नेशनल इंस्टीट्यट ऑफ डिजाइन द्वारा तैयार किया गया है। टीआईएफएफ 17 सितंबर तक जारी रहेगा। -
नयी दिल्ली. अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत ‘जवान' बृहस्पतिवार सुबह श्रीनगर से लेकर चेन्नई तक के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई है और इसका निर्देशन दक्षिण के फिल्मकार एटली ने किया है। फिल्म की रिलीज़ को लेकर प्रशंसकों में खासा उत्साह है और इस मौके पर उन्होंने ढोल नगाड़ों और पटाखे जलाकर फिल्म की रिलीज़ का जश्न मनाया। जयपुर, जम्मू, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में सिनेमाघरों के अंदर और बाहर के दृश्य संकेत दे रहे हैं कि ‘पठान' के बाद आई खान की यह फिल्म भी हिट रहेगी। फिल्म की रिलीज़ से पहले ‘बायकॉट जवान' सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया था। कुछ लोगों ने फिल्म का बहिष्कार करने का आह्वान इसलिए किया, क्योंकि तमिलनाडु में इसके वितरक ‘रेड जाइअन्ट मूवीज़' हैं। इस कंपनी का स्वामित्व तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के पास है। वह सनातन धर्म के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों का सामना कर रह रहे हैं। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अभिनेता के प्रशंसकों ने कहा कि फिल्म पर नकारात्मक प्रचार का असर नहीं पड़ेगा और यह खूब कमाई करेगी। ऐसा लगता है कि विवाद को समर्थन नहीं मिला। देश के कई हिस्सों में आज जन्माष्टमी के मौके पर छुट्टी है और कई शहरों में सिनेमाघरों ने योजना के तहत तड़के के शो आयोजित किए। कोलकाता में पहला शो सुबह पांच बजे था जबकि जयपुर में यह सुबह छह बजे था।
दक्षिण कोलकाता के अशोक थिएटर के बाहर प्रशसंकों ने शाहरूख खान के समर्थन में नारे लगाए और फिल्म के बड़े पोस्टर को फूल मालाओं से सजाया। कुछ प्रशंसक अभिनेता के पोस्टर भी लेकर आए और गेंदे की पंखुड़ियों से "लव एसआरके" लिखा। एक प्रशंसक ने तो सिनेमाघर में पूजा तक की और अभिनेता के पोस्टर पर तिलक लगाया। एक प्रशंसक ने कहा कि यह फिल्म ‘पठान' से अच्छा प्रदर्शन करेगी और वह पिछली रात सोए नहीं थे।
जयपुर में कुछ दर्शक ऐसी टी शर्ट पहनकर सिनेमाघर पहुंचे जिसपर ‘जवान' छपा हुआ था। वे अपने ‘स्पीकर्स' पर ‘जिंदा बंदा' गाना बजा रहे थे और नृत्य कर रहे थे। एक प्रशंसक ने कहा, ‘ यह पैसा वसूल फिल्म है। पूरी तरह से मनोरंजक और फिल्म में वह सबकुछ है जो हम शाहरुख खान की फिल्म से चाहते हैं।” अन्य प्रशंसक मुशर्रफ ने कहा कि दर्शकों को ऐसा नहीं लगता है कि उन्होंने फिल्म पर अपना पैसा और वक्त ‘ज़ाया' किया है। श्रीनगर में भी कुछ दर्शक ऐसी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे जिसपर ‘जवान' लिखा था। नोएडा के ‘वेव्स' सिनेमाघर में दर्शकों में तब तब सीटी बजाई जब जब पर्दे पर खान आए।
मुंबई में बांद्रा स्थित ‘गेयटी गैलेक्सी' के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे। वे सिनेमाघर के अंदर ढोल-नगाड़ों पर नृत्य कर रहे थे। सुबह छह बजे के शो में प्रशंसकों को सिनेमाघर के बाहर मानव पिरामिड बनाते हुए भी देखा गया।
अपने दोस्त के साथ फिल्म देखने आई एक युवती ने बताया, "हम बहुत उत्साहित हैं। मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं।” दिल्ली के करोल बाग में ‘लिबर्टी सिनेमा' में प्रशंसकों को फिल्म के पोस्टर के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया। सिनेमाघर में माहौल होली जैसा था और कई प्रशंसक सफेद कपड़े पहनकर आए थे और रंगों से खेल रहे थे और वे सिनेमाघर के बाहर फिल्म के गाने पर नृत्य कर रहे थे। ‘एक्स' पर कई वीडियो साझा की गई हैं जिनमें दिख रहा है कि पर्दे पर ‘जिंदा बंदा' गाने आने पर दर्शक नृत्य कर रहे हैं। हैदराबाद और बेंगलुरु में भी सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की भीड़ देखी गई।
फिल्म में खान के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा भी हैं। कारोबारी विशेषज्ञों का मानना है कि ‘जवान' कमाई के मामले में ‘पठान' को पछाड़ देगी। बताया जाता है कि ‘पठान' ने 1050 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म को पहले ही दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और टिकट बुकिंग मंच ‘बुक माय शो' पर मंगलवार शाम तक फिल्म के अग्रिम में साढ़े सात लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं। ‘जवान' ‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बनी है और गौरी खान इसकी निर्माता तथा गौरव वर्मा सह-निर्माता है। -
मुंबई। चढ़ते सूरज को हर कोई सलाम करता है। फिर बॉलीवुड में तो ये कहावत और भी ज्यादा प्रचलित है। यहां एक फिल्म हिट होते ही जहां हीरो स्टार हो जाता है तो वहीं, एक फिल्म फ्लॉप होते ही स्टार के सितारे गर्दिश में चले जाते हैं। अब लंबे वक्त बाद सनी देओल ने एक बड़ी सफलता का स्वाद चखा है। उनकी हालिया रिलीज मूवी गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। इस फिल्म की बड़ी सफलता पर बीती रात सनी देओल ने एक ग्रैंड सक्सेस पार्टी दी। जहां बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे पहुंचे। इस दौरान कभी उनके दुश्मन रहे शाहरुख खान और आमिर खान ने भी धांसू एंट्री मारी। जिसके बाद सनी देओल दोनों सितारों को गले लगाते दिखे।
बॉलीवुड स्टार सनी देओल की मूवी गदर 2 के सक्सेस बैश में सुपरस्टार शाहरुख खान भी डैशिंग अंदाज में पहुंचे थे। जहां दोनों सितारों ने साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं। जवान प्रमोशन के बीच वक्त निकालकर शाहरुख खान अपने पुराने दोस्त और को-स्टार सनी देओल की इस पार्टी में पहुंचे थे। इससे पहले दोनों के बीच काफी लंबे वक्त तक खट्टे रिश्ते रहे थे। अब बीती बातें भूल सुपरस्टार शाहरुख खान और सनी देओल ने एक दूसरे को बीती रात गदर 2 की सक्सेस पार्टी में गले लगा लिया। जिसकी तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही हैं।फिल्म स्टार शाहरुख खान इस खास मौके पर अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे थे। गौरी खान ने भी सनी देओल की मूवी गदर 2 देख उन्हें बधाई दी थी। सनी देओल ने इस खास मौके पर सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाईं। जो 'तारा सिंह' के फैंस का भी दिल जीत ले गईं। दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं, सनी देओल की सारी शिकायतें आमिर खान के साथ भी खत्म हो गईं।आमिर खान भी बीती रात गदर 2 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे थे। जहां दोनों ने ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाईं। इस दौरान सनी देओल को आमिर खान ने भी बधाई दी। आमिर खान को गदर 2 की सक्सेस बैश में देख सनी देओल खुशी से गदगद हो गए। उन्होंने यहां आमिर खान को भी गले से लगा लिया।इस दौरान दोनों के बीच ये प्यारी बॉन्डिंग फैंस का भी दिल जीत ले गईं। दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। -
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आर माधवन को अभी हाल ही में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के नए अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया। जिसके बाद से एक्टर काफी चर्चा में बने हुए है। आर माधवन अपनी पत्नी सरिता बिरजे के साथ अक्सर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। सरिता बिरजे और आर माधवन की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद भी करते हैं। आर माधवन की पत्नी सरिता बिरजे एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम करती है। लेकिन खबरों के मुताबिक एक्टर की पत्नी एक समय पर एयरहोस्टेस बनना चाहती थी।सरिता बिरजे और आर माधवन की शादी को 24 साल पूरे हो गए है। आर माधवन ने सरिता बिरजे संग साल 1999 में शादी की थी। आर माधवन ने सरिता बिरजे से लव मैरिज की थी। इन दोनों की पहली मुलाकात कोचिंग क्लासेस में हुई थी।
आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन काफी हैंडसम है। एक्टर के बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन भारतीय तैराक हैं। जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर कई बार परिवार का नाम रोशन कर चुके हैं। आर माधवन अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं। इसको लेकर एक्टर समय-समय पर इस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। आर माधवन के पिता अपनी सादगी के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। खबरों के मुताबिक आर माधवन के पिता एक समय पर टाटा स्टील में काम किया करते थे।आर माधवन अपने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार संग घूमने वाली तस्वीरें शेयर करते रहते है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। आर माधवन का परिवार काफी डाउन टू अर्थ है। जिसकी वजह से वो अक्सर लोगों का दिल जीत लेते हैं। आर माधवन के परिवार की तस्वीरें खूब वायरल होती है।