- Home
- मनोरंजन
- चेन्नई । फिल्मकार ऐश्वर्या रजनीकांत की घरेलू सहायिका और कार चालक को उनके घर से सोने और हीरे के आभूषण चोरी करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार चालक वेंकटेशन के उकसाने पर घरेलू सहायिका ईश्वरी ने करीब 100 तोले सोने के आभूषण, 30 ग्राम हीरे के आभूषण और चार किलोग्राम चांदी के आभूषण चुरा लिए। महिला ने उन्हें बेच दिया और यहां एक घर खरीदने के लिए इस धन का इस्तेमाल किया। विज्ञप्ति में बताया गया कि 18 साल तक घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली ईश्वरी को ऐश्वर्या रजनीकांत के घर के बारे में पूरी जानकारी थी और उसने कई बार लॉकर खोलकर चोरी की। पुलिस ने बताया कि ईश्वरी जानती थी कि चाबी कहां रखी होती है और लॉकर खोलने के लिए इसका इस्तेमाल करती थी। घरेलू सहायिका के पास से चोरी की गई चल संपत्ति बरामद की गई और मकान की खरीद से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए। यह कार्रवाई अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की पुलिस को दी गई शिकायत के बाद की गई। शिकायत में ऐश्वर्या ने कहा था कि उनके पोएस गार्डन स्थित घर के एक लॉकर से बहुमूल्य आभूषण गायब हो गए।
- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। एक्ट्रेस शिवांगी ने अस्पताल के बेड पर लेटे हुए एक तस्वीर को शेयर कर खुद बीमार होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। शिवांगी को किडनी में इंफेक्शन होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल के बेड पर लेटी शिवांगी मुस्कराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं।इस फोटो को शेयर करते हुए शिवांगी ने कैप्शन में लिखा, 'सभी लोगों को हाय, पिछले कुछ दिनों से मेरी किडनी में इन्फेक्शन है, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरे परिवार, दोस्तों, डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों और ईश्वर की कृपा से मैं बेहतर महसूस कर रही हूं।' इस पोस्ट के साथ ही शिवांगी ने अपने पोस्ट में किडनी रोगों से बचने का मंत्र भी बताया है। आइए जानते हैं किडनी में इंफेक्शन किन वजहों से होता है और इसका इलाज क्या है?किडनी इंफेक्शन के कारण --यूरीन संबंधित बीमारियां-टॉयलेट सीट पर मौजूद बैक्टीरिया-इम्यून सिस्टम कमजोर होने की वजह से-यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (ञ्जढ्ढ) के कारण-यूरिनरी कैथेटर में संक्रमणकिडनी इन्फेक्शन के लक्षणकिडनी इन्फेक्शन के लक्षण हर व्यक्ति में अलग दिख सकते हैं। किडनी इंफेक्शन के आम लक्षणों में विभिन्न चीजें शामिल हैं:-पेशाब के रंग में बदलाव आना-पेशाब में खून आने की समस्या-बार-बार बुखार होना-पेशाब करते वक्त दिक्कत महसूस करना-पेशाब करते समय दर्द का महसूस होना-बार-बार पेशाब करना-शरीर में कंपन महसूस करना-उल्टी और मतली की समस्या हो जाना-किडनी में दर्द महसूस होना।शिवांगी ने बताया कैसे रखें किडनी को हेल्दीशिवांगी ने अपने पोस्ट में किडनी को हेल्दी रखने का मंत्र भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, यह आपको याद दिलाने के लिए भी है कि आपको अपने शरीर, दिमाग और आत्मा का ख्याल रखना होगा और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खुद को हाइड्रेटेड रखो दोस्तों। एक्ट्रेस का कहना है कि खुद को हाइड्रेट रखकर न सिर्फ किडनी को बीमारियों से बचाया जा सकता है बल्कि इसे हेल्दी रखने में भी मदद मिलेगी।- किडनी से संबंधित बीमारियों से बचाव करने के लिए ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ लेने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आप पानी के अलावा डाइट में जूस, नारियल पानी और नींबू पानी जैसी चीजों को शामिल कर सकते हैं।-किडनी की सेहत के लिए तरबूज अच्छा होता है। आप चाहें तो तरबूज को फल के तौर पर खा सकते हैं या जूस बनाकर सेवन कर सकते हैं।- क्रेनबेरी का सेवन करने से किडनी इन्फेक्शन की समस्या से छुटकारा मिलता है। क्रैनबेरी में विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं, जिससे किडनी को इंफेक्शन से बचाने में मदद मिलती है।
-
मुंबई. शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान' को बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ने के बाद 22 मार्च से ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो' पर प्रसारित किया जाएगा। ‘ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है। ओटीटी मंच के आधिकारिक ट्विटर खाते पर यह जानकारी देते हुए लिखा गया, मौसम बिगड़ने वाला है.पठान' हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में 22 मार्च से ‘प्राइम वीडियो' पर।'' सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान' 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और विश्वभर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। निर्माण कंपनी ‘यश राज फिल्मस' (वाईआरएफ) के बैनर तले बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं।
- मुंबई। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा एक ईमेल मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इस संबंध में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।अधिकारी के मुताबिक, दो सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) रैंक के अधिकारी और आठ से दस कांस्टेबल 24 घंटे खान की सुरक्षा में शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, उपनगरीय बांद्रा में ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट' में 57 वर्षीय अभिनेता के आवास-सह-कार्यालय के बाहर प्रशंसकों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। खान को पहले पुलिस द्वारा ‘वाई प्लस' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी और वह अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ ‘बुलेट प्रूफ' कार में यात्रा करते हैं। अधिकारी ने बताया कि अब पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त उपाय किए हैं।बांद्रा पुलिस ने शनिवार को खान के कार्यालय को कथित रूप से धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए बिश्नोई, बरार सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
-
मुबई।. कोरोना वायरल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचाया था। इस वायरल की चपेट में बॉलीवुड के सेलेब्स आ गए थे। इस बीच बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस किरण खेर को लेकर एक खबर सामने आ रही है जिसमें ये बताया गया है कि वो कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। किरण ने खुद इस बात की जानकारी दी है।
बीते दिन किरण खेर ने अपना टेस्ट करावाया था जिसमें वह कोविड पॉजिटिव पाई गईं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने ट्विटर लिखा, 'मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। इसलिए जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है वे कृपया अपना टेस्ट कराएं।' इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस काफी चिंतित हो गए है। सभी लोग लगातार किरण के ट्वीट पर कमेंट करते हुए उनके हेल्थ के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि इस कोरोना वायरल की वजह से पूरी दुनिया में कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। -
मुंबई. फिल्म ‘प्रोजेक्ट के' के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय घायल हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शुभचिंतकों का उनकी प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया और बताया कि वह ठीक हो रहे हैं। अभिनेता (40) ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें वह ‘रैंपवॉक' करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया...मैं ठीक हो रहा हूं.. उम्मीद करता हूं कि जल्द ही रैंप पर वापस चलूंगा।'' बच्चन ने पांच मार्च को अपने निजी ब्लॉग के जरिए शूटिंग के दौरान अपने घायल होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘‘ हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के' के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय घायल हो गया। ‘रिब कार्टिलेज' टूट गया और दाहिनी पसली का मांस फट गया है। शूट रद्द करना पड़ा। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में सीटी स्कैन किया गया और चिकित्सकों की सलाह पर वापस घर लौट आया...।'' बच्चन तभी से मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं।
निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के' में प्रभास और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे। फिल्म 12 जनवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। गौरतलब है कि अभिनेता 1982 में मनमोहन देसाई की फिल्म ‘कुली' की शूटिंग के दौरान सह-अभिनेता पुनीत इस्सर के साथ एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह कई महीनों तक मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती रहे थे। बिग बी को 2018 में आई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय भी पीठ और कंधे में चोट लगी थी।
- -
कोलकाता। अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म 'भीड़' की रिलीज से पहले कहा कि फिल्म के प्रचार का सबसे अच्छा तरीका है 'अच्छी फिल्में बनाओ, उसका प्रचार अपने आप हो जाता है।' पिछले साल की हिट कन्नड़ फिल्म "कांतारा" का उदाहरण देते हुए, अभिनेता ने कहा कि अगर फिल्म की कहानी "आकर्षक" हो तो मध्यम बजट की फिल्म भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है।
उन्होंने कहा, "यदि आप एक मध्यम बजट की फिल्म बना रहे हैं तो आपको उन्हें (दर्शकों को) कुछ अलग देना होगा जो दर्शकों के लिए आकर्षक हो। तभी लोग आपकी फिल्म की चर्चा करेंगे। मुझे लगता है कि वर्तमान समय में जनसंपर्क (पीआर) का यही तरीका बचा है।" उन्होंने कहा, "हो सकता है कि मैं मुंबई में बैठा हूं और फिर दस लोग मुझसे पूछे की क्या आपने कांतारा देखी है? ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म इतनी अच्छी थी कि लोगों को इसके बारे में बात करनी पड़ी और फिर मैं फिल्म देखने गया।
यह पीआर की सबसे अच्छी रणनीति है। एक अच्छी फिल्म बनाएं, लोग उसका प्रचार खुद कर देंगे।" उन्होंने कहा कि अब भाषा कोई बाधा नहीं है। सभी भाषाएं कहानियां कहती हैं। कहानी आकर्षक होनी चाहिए, इसमें कुछ बताना होगा।" निर्देशक अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित फिल्म "भीड़" में राव के अलावा पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी. - मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को उनके दफ्तर में एक ई-मेल भेजकर धमकी दी गई है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने ‘‘गैंगस्टर'' लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। ई-मेल भेजने वाले ने लिखा है, “ गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) सलमान खान से आमने-सामने बैठकर बात करना चाहता है।” अधिकारी ने बताया कि बिश्नोई और बरार के अलावा, शनिवार को दर्ज प्राथमिकी में रोहित का भी नाम है।बठिंडा जेल में बंद बिश्नोई और गोल्डी बरार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी है।यह शिकायत प्रशांत गुंजलकर ने बांद्रा पुलिस को दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, गुंजलकर, खान के बांद्रा स्थित घर अक्सर आता-जाता है और वह कलाकारों से जुड़ी एक प्रबंधन कंपनी का संचालन करता है। अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि जब गुंजलकर शनिवार दोपहर को खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित दफ्तर में था तो उसने देखा कि ‘रोहित गर्ग' की आईडी से एक ई-मेल आया है। यह ई-मेल हिंदी में लिखा था और इसमें कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई की ओर से हाल में एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार को सालमान खान ने देख ही लिया होगा और अगर नहीं देखा है तो उन्हें देखना चाहिए। प्राथमिकी के मुताबिक, ई-मेल में गुंजलकर से कहा गया कि अगर खान मामला खत्म करना चाहते हैं तो वह गोल्डी भाई से आमने- सामने बैठकर बात करें। ई-मेल में कहा कि अभी वक्त है लेकिन “अगली बार झटका देखने को मिलेगा।”प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साज़िश), 506-दो (आपराधिक धमकी के लिए सज़ा) और 34 (साझा मंशा) के तहत दर्ज की गई है। बिश्नोई के एक साक्षात्कार को हाल में एक निजी समाचार चैनल ने प्रसारित किया था। गौरतलब है कि जून 2022 में भी एक अज्ञात शख्स ने खान को धमकी दी थी।
-
मुंबई। अभिनेता आयुष शर्मा ने अजरबैजान में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। अभिनेत्री सुश्री मिश्रा के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘ कड़ाके की ठंड में हमने किया कड़क शूट... अजरबैजान में हमारी शूटिंग पूरी।'' कात्यायन शिवपुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तेलुगु सिनेमा के अभिनेता जगपति बाबू भी नजर आएंगे।
निर्माण कंपनी ‘श्री सत्य साई आर्ट्स' के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता के. के. राधामोहन हैं। इससे पहले शर्मा 2021 में आई फिल्म ‘अंतिम' में नजर आए थे। -
न्यूयॉर्क. शर्मिला टैगोर तथा मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म ‘गुलमोहर' और शेफाली शाह की ‘द थ्री ऑफ अस' को इस साल ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल' में प्रदर्शित किया जाएगा। न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एनवाईआईएफएफ) 2023 का आयोजन 11 से 14 मई के बीच किया जाएगा। इसमें 20 से अधिक फीचर फिल्म, वृत्तचित्र और ‘शॉर्ट्स' को दिखाया जाएगा।
उत्तरी अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म समारोह माने जाने वाले इस फिल्मोत्सव में निर्देशक राहुल चित्तेला की फिल्म ‘गुलमोहर' की विशेष ‘स्क्रीनिंग' की जाएगी। फिल्म की समीक्षकों ने काफी सराहना की है। अविनाश अरुण के निर्देशन में बनी ‘द थ्री ऑफ अस' को भी उत्सव के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म में जयदीप अहलावत और स्वानंद किरकिरे भी हैं।
इस फिल्मोत्सव की शुरुआत दीप्ति नवल और कल्कि कोचलिन अभिनीत 'गोल्डफिश' के साथ होगी। इसका निर्देशन पुषन कृपलानी ने किया है। शर्मिला टैगोर, मनोज बाजपेयी और कल्कि कोचलिन इस फिल्मोत्सव में शिरकत करेंगे।
एनवाईआईएफएफ के आयोजक ‘इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल' (आईएएसी) के कार्यकारी निदेशक सुमन गोलामुंडी ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव के 23वें वर्ष का जश्न मना रहे हैं। हम भारतीय सिनेमा को विश्वभर में मिल रही पहचान से बेहद खुश हैं, एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों को ऑस्कर में सराहा गया।'' तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर' के गीत ‘नाटु नाटु' ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीता है।
वहीं तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' श्रेणी में ऑस्कर जीता। हालांकि जलवायु परिवर्तन पर आधारित भारतीय वृत्तचित्र ‘ऑल दैट ब्रीथ्स' सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में पुरस्कार जीतने से चूक गई।
एनवाईआईएफएफ के निदेशक असीम छाबड़ा ने कहा कि वैश्विक महामारी के बाद फिल्मोत्सव का ऑनलाइन की बजाए इस साल पहले की तरह आयोजन किया जा रहा है। छाबड़ा ने कहा, ‘‘ एनवाईआईएफएफ का मकसद हमेशा भारत और उसकी संस्कृति दिखाने वाले बेहतरीन फिल्म निर्माताओं और कथावाचकों को आगे बढ़ाना है।''
आईएएसी के अध्यक्ष डॉ. निर्मल मट्टू ने कहा कि संगठन विभिन्न पहलों और कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय कला तथा संस्कृति को बढ़ावा देने के अपने मकसद को लेकर प्रतिबद्ध है। आईएएसी के उपाध्यक्ष राकेश कॉल ने कहा, ‘‘...न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से हम न केवल भारतीय सिनेमा में नवीनतम रुझानों को प्रदर्शित करने का प्रयास करते हैं, बल्कि उन परंपराओं को भी प्रदर्शित करते हैं जिन्होंने सदियों से हमारी संस्कृति को समृद्ध बनाया है।'' -
मुंबई. हिप हॉप कलाकार और रैपर यो यो हनी सिंह के जीवन पर आधारित एक वृतचित्र जल्द ही नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होगा। स्ट्रीमिंग मंच ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वृतचित्र "बेयर-इट-ऑल" में हनी सिंह के व्यक्तिगत जीवन और उनके करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में दिखाया जाएगा। वहीं, वृतचित्र में उनके परिवार और दोस्तों की भी झलक दिखेगी।
यो यो हनी सिंह का मूल नाम हृदेश सिंह है। हनी सिंह ने कहा कि पहले भी मीडिया में अपने व्यक्तिगत जीवन और करियर के बारे में खुलकर बात की है लेकिन कभी इसे सबके सामने रख नहीं पाया। उन्होंने कहा, "मुझे अपने प्रशंसकों से जबरदस्त प्यार मिला है, और वे मेरी पूरी कहानी जानने के हकदार हैं।
उन्होंने कहा, "नेटफ्लिक्स का यह वृतचित्र हर किसी को मेरे जीवन, मेरी परवरिश, जहां मैं हूं और मेरी वर्तमान यात्रा के बारे में ईमानदारी से बताएगा।" यह वृतचित्र मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित और सिख्या एंटरटेनमेंट के गुनीत मोंगा और अचिन जैन द्वारा निर्मित है।
मोंगा ने कहा कि वह हमेशा हनी सिंह की "प्रसिद्धि के साथ उतार-चढ़ाव भरी यात्रा" का पता लगाना चाहती थीं, जिसने पूरे देश को आकर्षित किया था। वृतचित्र के निर्माता ने कहा, "हम भारतीय रैप और हिप-हॉप संगीत के पीछे के शख्स से मिलने के लिए उत्साहित हैं। हम उस यात्रा के बारे में जानेंगे जिसके कारण उनका दबदबा कायम हुआ और विवाद भी पैदा हुए।" वृतचित्र का प्रदर्शन इस साल के अंत में नेटफ्लिक्स पर होगा। -
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने फिल्म ‘पठान' की रिकॉर्ड तोड़ सफलता को एक प्रकार का प्रमाण पत्र करार देते हुए कहा कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म का बॉक्स आफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन उम्मीद जगाता है कि बॉयकॉट की संस्कृति अंतत: समाप्त होगी। करीब 50 दिन पहले प्रदर्शित फिल्म पहले ही पुरी दुनिया से करीब एक हजार करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
आजमी ने कहा कि यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म के हिट होने की उम्मीद उन्हें थी लेकिन इस कदर मिली सफलता से वह हतप्रभ हैं। आजमी ने कहा, ‘‘ मैं ‘पठान' से प्रेम करती हूं, मेरे हृदय से आवाज निकल रही थी कि ‘पठान' हिट होगी, लेकिन यह इतनी अधिक सफल हुई कि यह प्रमाण पत्र की तरह सामने आई। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत अधिक प्रसन्न हूं।''
आजमी ने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि इससे बॉयकॉट संस्कृति खत्म होगी क्योंकि फिल्म की सफलता वास्तव में इसका जवाब है। मुझे फिल्म में मजा आया।'' 2022 में सोशल मीडिया पर लोगों के एक वर्ग द्वारा बॉयकॉट अभियान चलाए जाने के बीच कई बड़े बजट की फिल्में थियेटरों तक लोगों को खींचने में विफल रही थीं जिनमें आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा', रणबीर कपूर अभिनीत ‘शमशेरा', अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन', और ऋतिक रौशन एवं सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा' शामिल थीं। -
नयी दिल्ली. ऑस्कर पुरस्कार की दौड़ में वृत्तचित्र ‘‘नवल्नी'' से पिछड़ने के बाद ‘ऑल दैट ब्रीथ्स' के निर्देशक शौनक सेन का कहना है कि उनके पास ‘प्रोत्साहन व समर्थन' के संदेशों की बाढ़ सी आ गई है। गौरतलब है कि निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर' के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु' ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। वहीं, कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता। सेन ने कहा कि फिल्म के संबंध में उनका ‘‘मस्तिष्क अभी भी इस तथ्य के इर्द-गिर्द उलझा हुआ है कि यह इस अध्याय का अंत है।'' सेन की फिल्म को ‘डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म' श्रेणी में नामांकित किया गया था। अपनी टीम की तस्वीरें साझा करते हुए सेन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘कल से प्रोत्साहन व समर्थन के संदेशों की बाढ़ सी आ गई है। करीब-करीब एक घंटे तक हम गमगीन रहे। मस्तिष्क अभी भी इस तथ्य के इर्द-गिर्द उलझा हुआ है कि यह इस अध्याय का अंत है।
- मुंबई। दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक नुक्कड़ में खोपड़ी का किरदार अदा करके घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता समीर खख्खर का निधन हो गया है। समीर खख्खर सांस की तकलीफ व अन्य मेडिकल समस्याओं से पीडि़त थे। कल दोपहर में उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद समीर को बोरीवली में एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जिंदगी से जंग हार गए।समीर खख्खर 90 के दशक की फिल्मों में जाना पहचाना नाम बन गए थे। मगर, एक वक्त बाद उन्होंने अभिनय दुनिया को अलविदा कह दिया था। इतना ही नहीं, वर्ष 1996 में ही उन्होंने देश छोड़ दिया और अमेरिका जाकर रहने लगे। हालांकि, समीर ने अमेरिका में जाकर अभिनय नहीं किया, बल्कि जावा कोडर के रूप में नौकरी कर ली थी।अमेरिका में नौकरी करते हुए समीर खुश थे, लेकिन वहां मंदी आने के बाद वर्ष 2008 में उनकी नौकरी छूट गई। फिर वे वापस भारत आ गए। .बता दें कि समीर ने अभिनय में अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक 'नुक्कड़' से ही की थी। उसके बाद उन्हें दूरदर्शन के ही धारावाहिक 'सर्कस' में चिंतामणि की भूमिका निभाते हुए देखा गया। डीडी मेट्रो के धारावाहिक 'श्रीमान श्रीमती' में भी समीर ने फिल्म निर्देशक टोटो की भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने धारावाहिक 'संजीवनी' में भी गुड्डू माथुर का रोल अदा किया था। इसके अलावा उन्होंने 'हंसी तो फंसी', 'जय हो', 'पटेल की पंजाबी शादी' जैसी फिल्मों में काम किया। समीर खख्खर जी 5 की वेब सीरीज सनफ्लॉवर में भी नजर आए थे।
-
लखनऊ। दक्षिण भारतीय फिल्मों के नायक नवीन बाबू उर्फ नानि अभिनीत फिल्म ‘दशहरा' का ट्रेलर मंगलवार को लखनऊ में जारी किया गया। तेलंगाना स्थित सिंगरेनी कोयला खदानों से जुड़े लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता संघर्ष को दर्शाती यह फिल्म आगामी 30 मार्च को रिलीज होगी। लखनऊ में एक सिनेमाघर में आयोजित समारोह में नानि ने ‘दशहरा' फिल्म का ट्रेलर जारी किया।
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सिनेमा जगत में अब बालीवुड फिल्म या दक्षिण भारतीय फिल्म का फर्क बाकी नहीं रहा। दशहरा भारतीय दर्शकों के लिए फिल्म है।'' फिल्म के निर्माता सुधाकर चेरुकुरी ने कहा कि लखनऊ को ‘भारत के हृदय स्थल' के रूप में जाना जाता है इसलिए ट्रेलर जारी के लिए इसे बेहतर जगह कोई और नहीं थी।
श्रीकांत ओडेला द्वारा लिखित और निर्देशित ‘दशहरा' दर्शकों को सिंगरेनी कोयला खदानों से जुड़े लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता संघर्ष को दर्शाएगी। ओडेला ने कहा, ‘‘दशहरा एक्शन और मनोरंजन से भरपूर फिल्म है। साथ ही यह आपको भावुक भी कर देगी। यह फिल्म 30 मार्च को राष्ट्रव्यापी स्तर पर रिलीज के लिए तैयार है।'' 'दशहरा' फिल्म में नानि के साथ कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी और साई कुमार भी नजर आएंगे। -
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर' के गीत ‘नाटु नाटु' और तमिल वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के ऑस्कर जीतने पर मंगलवार को खुशी जाहिर की। बच्चन (80) ने ट्वीट किया, ‘‘ हम जीत गए। हमने दो पुरस्कार जीते। हम देश और लोगों के लिए जीते। भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में। ऑस्कर 95। '' निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर' के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु' ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है।
गीत ‘नाटु नाटु' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। इसे स्वर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दिया है। ‘नाटु नाटु' का मतलब होता है ‘नाचना'। वहीं कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता।
गौरतलब है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के' लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय घायल हो गए थे और डॉक्टर की सलाह पर इन दिनों वह आराम कर रहे हैं। - लॉस एंजिलिस (अमेरिका)।, भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है।निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के इस गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत में अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है।. कीरावानी ने कहा, ‘‘ मैं ‘द कारपेंटर्स’ (बैंड के गीत) सुनते हुए बड़ा हुआ और आज यहां ऑस्कर के साथ हूं। मेरी बस एक ही ख्वाइश थी..राजामौली और मेरे परिवार की भी.. ‘आरआरआर’ जीत जाए.. सभी भारतीयों का गौरव…।’’चंद्रबोस ने केवल ‘‘नमस्ते’’ कहकर पुरस्कार पाने की खुशी जाहिर की।इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी।गीत की विदेशी धरती पर यही तीसरी जीत है, इससे पहले इसे गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में भी पुरस्कार मिल चुका है।‘आरआरआर’ के आधिकारिक ट्विटर खाते पर जारी बयान में कहा गया, ‘‘ हम बेहद खुश हैं कि ‘आरआरआर’ भारत को ऑस्कर दिलाने वाली पहली फिल्म बन गई है, जिसके गीत ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्ठ (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में पुरस्कार मिला है। इस पल को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। दुनियाभर में हम अपने सभी प्रशंसकों को इसे समर्पित करते हैं। बहुत बहुत शुक्रिया। जय हिंद।’’इससे पहले ‘नाटु नाटु’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने ऑस्कर समारोह में इस तेलुगु गीत पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे थे।प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। समारोह में भारतीय गायकों की प्रस्तुति की घोषणा बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने की थी।दीपिका पादुकोण यहां ‘लुई विटॉन’ के काले रंग के बेहद सुंदर गाउन में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत हार पहना था।अभिनेत्री ने प्रस्तुति की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘क्या आपको पता है ‘नाटु’ क्या है, अगर नहीं, तो अब पता चल जाएगा। पेश है ‘आरआरआर’ से ‘नाटु नाटु’।’’गीत की प्रस्तुति के लिए आयोजकों ने मंच पर गाने के सेट को दिखाने की कोशिश की। इस गीत की शूटिंग यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हुई है।गौरतलब है कि डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ब्रिटेन की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का गीत ‘जय हो’ सर्वश्रेष्ठ मूल ‘स्कोर’ व मूल गीत श्रेणियों में अकादमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत है। इसके संगीतकार ए.आर. रहमान हैं और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं।
- श्रीनगर। अभिनेता संजय दत्त ने तमिल फिल्म के सुपरस्टार विजय की आगामी फीचर फिल्म "लियो" की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म निर्माताओं ने इसकी घोषणा की है। फिल्म के सह-निर्माता जगदीश पलानीसामी ने ट्वीट किया, "हमारे पसंदीदा संजय दत्त सर कश्मीर में फिल्म लियो की शूटिंग में शामिल हुए। आने वाले दिन रोमांचक होने वाले हैं।" फिल्म "लियो" से संजय दत्त तमिल फिल्मों में पदार्पण कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2022 की ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2' के साथ दक्षिण सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म में विजय के अलावा तृषा, अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद, मैस्किन और गौतम वासुदेव मेनन भी नजर आएंगे।
- मुंबई। बॉलीबुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दिवंगत अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘‘एक बेहतर इंसान’’ और ‘‘एक बेहद निपुण कलाकार’’ के रूप में याद किया।कौशिक को दिल का दौरा पड़ा था और गुरुवारतड़के जब उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उनका निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।वर्ष 1998 की हिट एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में कौशिक के साथ काम कर चुके बच्चन ने कहा कि कौशिक के साथ काम करना एक ‘प्रेरणादायक’ अनुभव था।अमिताभ (80) ने शुक्रवार रात अपने निजी ब्लॉग पर लिखा, ‘‘और हमने एक शानदार इंसान, बेहद निपुण कलाकार खो दिया है … सतीश कौशिक … आपके साथ काम करना बहुत प्रेरणादायक रहा … और सीखने को मिला… मेरी प्रार्थनाएं…।’’ डेविड धवन द्वारा निर्देशित ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में कौशिक ने शराफत अली की भूमिका निभाई थी, जो एक तस्कर होता है और उसे इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह पीटता है। इंस्पेक्टर एक छोटे-मोटे चोर ‘बड़े मियां’ का हमशक्ल होता है। बड़े मियां और इंस्पेक्टर दोनों के ही किरदार अमिताभ ने निभाये थे।
- मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने की माता श्रीमती स्नेहलता दीक्षित का आज सुबह 8.40 बजे निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3.40 बजे के बीच वर्ली में किया जाएगा। वे 90 साल की थीं। उनकी मौत का कारण सामने नहीं आया है।माधुरी के पिता शंकर दीक्षित था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। माधुरी चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। माधुरी की दो बड़ी बहनें और एक बड़ा भाई है। 27 जून, 2022 को माधुरी दीक्षित ने अपनी मां के 90 वें जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की थी। माधुरी ने अपनी मां के लिए सबसे सुंदर जन्मदिन की शुभकामना दी। उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा था, 'जन्मदिन मुबारक हो, वे कहते हैं कि एक मां एक बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है। वे और अधिक सही नहीं हो सकते। आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, आपने जो सबक सिखाया है, वह आपकी ओर से मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। मैं आपके केवल अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं!'
- मुंबई। मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बीते दिन सतीश कौशिक को अंतिम विदाई दी गई जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारेे शामिल हुए। इस दौरान सलमान खान काफी भावुक हो गए थे। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। इसलिए सतीश कौशिक के निधन से सलमान खान को जोर का झटका लगा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने सतीश कौशिक की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रही है।मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नीना गुप्ता, सतीश कौशिक और अनुपम खेर की पुरानी फोटो शेयर की, जो फिल्म 'जाने भी दो यारो' फिल्म की है। इसे शेयर करते हुए मसाबा ने कैप्शन में लिखा- रेस्ट इन पीस सतीश अंकल। आपने मॉम को ग्रेटेस्ट गिफ्ट दिया... इतने सालों में आपकी दयालुता, आपकी याद आएगी। इस फोटो को देखने के बाद फैंस इमोशनल हो गए और पुरानी यादों में खो गए हैं। बता दें कि इससे पहले मसाबा की मां नीना गुप्ता ने सतीश कौशिक के लिए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो उन्हें श्रद्धाजंलि दे रही थीं।सतीश कौशिक ने होली के दिन जमकर धमाल मचाया था। लेकिन किसी को क्या पता अगले ही दिन उनकी मौत हो जाएगी। उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर को गहरा सदमा लगा है। अंतिम संस्कार के दौरान अनुमप खेर फूट-फूटकर रोने लगे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भी बताया था कि सतीश कौशिक के निधन से वो बुरी तरह टूट गए हैं। उन्होंने कल भी सतीश कौशिक के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें दोनों दोस्तों की जबरदस्त बॉडिंग नजर आ रही थी।
- मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2023 की शुरुआत काफी अच्छी रही है। उनकी फिल्म 'पठान' ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा और वल्र्ड वाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। गौरतलब है कि शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर लीड एक्टर के तौर पर 4 साल के बाद वापसी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रहे। शाहरुख खान की दो फिल्में 'जवान' और 'डंकी' भी इसी साल रिलीज होनी हैं। शाहरुख खान अपनी दोनों आने वाली फिल्मों से 'पठान' की तरह कमाई करने की उम्मीद रहेगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की है। ्रसोशल मीडिया पर एक क्लिप सामने आई है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का एक्शन सीन लीक हो गया है। हालांकि, इस क्लिप को डिलीट कर दिया गया है। बताते चलें कि इस क्लिप में शाहरुख खान एक्शन अवतार में लोगों की बेल्ट से जमकर पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। इस क्लिप को देखने के बाद फैंस फिल्म 'जवान' के लिए एक्साइटेड हो गए हैं और इसको लेकर कमेंट कर रहे हैं। शाहरुख खान के अधिकतर फैंस का कहना है कि 'जवान' तो 'पठान' से भी अच्छी होगी और उससे ज्यादा कमाई करेगी।एटली कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जवान' 2 जून, को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म शाहरुख खान और एटली कुमार पहली बार काम कर रहे हैं। फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। शाहरुख खान की ये पहली पैन इंडिया फिल्म है। शाहरुख खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में भी नजर आएंगे।
- मुंबई। .पॉपुलर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने पति पीयूष सेे शादी के 19 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। शुभांगी और पीयूष पुरी की एक बेटी भी है जिसके साथ एक्ट्रेस अक्सर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी अत्रे ने खुलासा किया कि वह अपने पति से बीते एक साल से अलग रह रही हैं।शुभांगी ने कहा कि उनके पति पीयूष और उन्होंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो इसे बचा नहीं पाए। शुभांगी ने कहा कि सम्मान, विश्वास और दोस्ती शादी की नींव है। लेकिन हमारी शादी में बहुत दिक्कतें थीं, जिन्हें ठीक नहीं किया जा सका। शुभांगी ने कहा कि उनके बीच मतभेद थे जिन्हें वह हल नहीं कर पाए। शुभांगी अत्रे ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि हमने आपसी सहमति से सोचा कि बेहतर होगा हम एक-दूसरे को स्पेस दें और अपनी पर्सनल लाइफ और करियर पर ध्यान दें। शुभांगी ने कहा कि परिवार उनकी पहली प्राथमिकता थी और वह चाहती थी कि हमेशा परिवार के आस-पास रहें लेकिन कुछ ऐसा होता है जिसकी मरम्मत नहीं हो सकती।मध्य प्रदेश की रहने वालीं शुभांगी अत्रे ने शादी के बाद ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। साल 2007 में शुभांगी ने एकता कपूर ने फेमस सीरियल्स में से एक 'कसौटी जिंदगी की' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज किए और फिलहाल पॉपुलर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभा रही हैं।
- मुंबई। अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक बॉलीवुड के सबसे जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान थे। बीते दिन दिल्ली में होली सेलिब्रेशन के बाद अचानक उनको बेचैनी होने लगी। तबीयत बिगडऩे के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया, मगर एक्टर को बचाया नहीं जा सका। अभिनेता के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री गमगीन है। उन्होंने हिंदी सिनेमा के हर दिग्गज कलाकार के साथ काम किया है। यही वजह है कि हर कोई उनको अपने तरीके से याद कर रहा है। सतीश कौशिक ने सिनेमा में कॉमेडी के दमदार किरदार निभाए हैं, लेकिन उनको सबसे ज्यादा फिल्म मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के किरदार के लिए याद किया जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि अभिनेता को यह रोल कैसे मिला?सतीश कौशिक ने अपने करियर में खूब काम किया। उन्होंने तमाम विधाओं में हाथ आजमाया। लेकिन मिस्टर इंडिया में उनका किरदार काफी दिलचस्प रहा है। दरअसल जब मिस्टर इंडिया बन रही थी, उस वक्त निर्देशक खुद सतीश कौशिक थे। वह इसके लिए तमाम ऑडिशन ले रहे थे, लेकिन सतीश कौशिक खुद इस फिल्म में अभिनय भी करना चाह रहे थे। जब उनको पता चला कि इस फिल्म के लिए नौकर का रोल खाली है। तब उनके दिमाग में आइडिया आया। वह इस रोल को खुद करना चाहते थे, यही वजह थी कि जो भी इस रोल के लिए ऑडिशन देने आता, वह उसको किसी न किसी बहाने से रिजेक्ट कर देते थे।इस फिल्म को शेखर कपूर बना रहे थे, और इसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर लीड रोल में थे। अब इतने बड़ी-बड़ी स्टारकास्ट के सामने सतीश कौशिक को रोल मिलना काफी मुश्किल था, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा से छोटे से रोल को भी बेहतरीन बना दिया। इस फिल्म में उनका नाम कैलेंडर था। अब कैलेंडर नाम रखने के पीछे भी काफी दिलचस्प वजह रही। दरअसल जब सतीश कौशिक छोटे थे तो उनके पिता से मिलने के लिए एक शख्स आता था। उस शख्स का तकिया कलाम कैलेंडर था।वह शख्स हर बात पर कैलेंडर शब्द का इस्तेमाल करता था। बस यहीं से सतीश कौशिक को आइडिया आया और उन्होंने अपने किरदार का नाम कैलेंडर रख दिया। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म में अभिनेता अपने नाम गुनगुनाते हुए कहते हैं- 'मेरा नाम है कैलेंडर, मैं चला किचन के अंदर'। सतीश का यह किरदार काफी मशहूर हुआ था।इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी के अलावा अशोक कुमार, अमरीश पुरी लीड रोल में थेे। इस फिल्म को शेखर कपूर ने निर्देशित किया था। इसके अलावा सतीश कौशिक 'दीवाना मस्ताना में पप्पू के किरदार के लिए भी पहचाने जाते हैं। उन्होंने 'ब्रिक लेन , 'राम लखन और 'साजन चले ससुराल जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था।
- मुंबई। मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का आज तड़के दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। उनके करीबी दोस्त एवं अभिनेता अनुपम खेर ने यह जानकारी दी।अनुपम खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की। बेचैनी महसूस होने के बाद कौशिक ने अपने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा।ÓÓ इससे पहले, खेर ने एक ट्वीट में लिखा था कि वह कौशिक के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं।उन्होंने ट्वीट किया था, ''मुझे पता है कि मृत्यु अंतिम सत्य है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखना होगा। 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्ण विराम। तुम्हारे बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश। ओम शांति।कौशिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किए आखिरी पोस्ट में प्रसिद्ध गीतकार एवं लेखक जावेद अख्तर द्वारा सात मार्च को मुंबई में आयोजित वार्षिक होली समारोह की तस्वीरें साझा की थीं।फिल्म इमरजेंसी में कौशिक के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन्हें एक दयालु और सच्चा इंसान बताते हुए याद किया। इमरजेंसी अभी रिलीज नहीं हुई है। कंगना ने ट्वीट किया, इस दुखद खबर के साथ सुबह की शुरुआत हुई। वह मेरी काफी हौसलाअफजाई करते थे । एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक। सतीश कौशिक जी बेहद दयालु और सच्चे इंसान थे। इमरजेंसी फिल्म में उनके साथ करके काफी अच्छा लगा। उनकी कमी हमेशा खलेगी, ओम शांति।नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के पूर्व छात्र सतीश कौशिक को जाने भी दो यारों , मिस्टर इंडिया , दीवाना मस्ताना और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में निभाए उनके किरदारों के लिए काफी सराहना मिली थी।हास्य अभिनेता के तौर पर भी कौशिक ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। वह एक फिल्म निर्देशक भी थे। उन्होंने तेरे नाम और मुझे कुछ कहना ह जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया था। सतीश कौशिक के परिवार में पत्नी और बेटी हंै।