कार की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत
लातूर। महाराष्ट्र के लातूर में औसा रोड पर एक कार की टक्कर से 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
शिवाजी नगर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना नंदी स्टॉप के पास सोमवार की सुबह छह बजे घटित हुई। उन्होंने बताया कि हादसे में डॉ. तात्याराव गोविंदराव मोहिते (75) की मौत हो गयी। घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापरवाही से गाड़ी चलाने से हुई मौत के संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और कार चालक की तलाश की जा रही है ।
Leave A Comment