कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पति—पत्नी की मौत, चार अन्य घायल
पीलीभीत (उप्र)। अमरिया थानाक्षेत्र में माधोपुर चौराहे के पास अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार देने से एक कार में सवार पति—पत्नी की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ।
अमरिया थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि बरेली जिले के बहेड़ी थानाक्षेत्र के झाझूनागर गांव के अहमद हुसैन (50) और उनकी पत्नी शाहीन बेगम (45) चार अन्य लोगों के साथ रविवार रात को पीलीभीत में थाना अमरिया क्षेत्र के सरेंदा पट्टी गांव में अपने दामाद से मिलने आ रहे थे । सिंह ने बताया कि माधेपुर चौराहे के निकट अज्ञात वाहन ने हुसैन की कार को टक्कर मार दी । हादसे में हुसैन और शाहीन की मौत हो गयी जबकि कार चालक सहित चार अन्य लोग घायल हो गये । उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है ।
---
Leave A Comment