मेघालय में बाढ़ से 89,000 से अधिक प्रभावित
तूरा। मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले में बाढ़ से 89,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं और तिकरिकिल्ला, देमदेमा और सेलसेला खंड में स्थिति गंभीर है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुत्र की सहायक जिनजिराम नदी उफान पर है। पश्चिम गारो हिल्स के उपायुक्त राम सिंह ने बताया कि बाढ़ से तिकरिकिल्ला, देमदेमा और सेलसेला खंड में स्थिति गंभीर है। हालात की निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से 16,400 घर और 89,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन ने तीनों खंड में सात दिनों तक नि:शुल्क राहत सामग्री बांटने की घोषणा की है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। निचले इलाके में रह रहे लोग अपने मवेशियों के साथ पहले ही एएमपीटी (अगिया, मेधीपाड़ा, फुलबाड़ी, तूरा) रोड पर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं। इस बीच, तिकरिकिल्ला, देमदेमा और सेलसेला में जलस्तर बढऩे की सूचना मिली है। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि एएमपीटी रोड का बड़ा हिस्सा, पीडब्ल्यूडी की कई सड़कें और सेलसेला-तूरा सड़क पानी में डूबा हुआ है।
Leave A Comment