बाढ़ में 15 लोगों की मौत
जकार्ता। इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी प्रांत में अचानक आई बाढ़ में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और अनगिनत लोग लापता हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उत्तरी लुवु जिले के अधिकारी इंदाह पुतरी इंद्रियानी ने कहा, 15 लोगों की मौत हो चुकी है। कीचड़ के चलते कई स्थानों तक पहुंचा नहीं जा सका है। हम और हताहतों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बाद सोमवार की शाम बाढ़ आनी शुरू हुई, जिससे तीन नदियां उफान पर हैं।
Leave A Comment