सान्याल ने बनारस में अपनी फिल्म की शूटिंग शुरु की
मुंबई। अभिनेता चंदन रॉय सान्याल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने आवश्यक एहतियात बरतते हुए बनारस में अपनी अगली फिल्म वोह तीन दिन की शूटिंग शुरु कर दी है। वह शूटिंग शुरु होने से दो दिन पहले सात जुलाई को बनारस पहुंचे। सान्याल के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चंदन अपनी फिल्म का कुछ हिस्सा अगले कुछ दिनों तक मिर्जापुर जिले के चुनार में शूट करेंगे। सान्याल ने कहा, मैं 40 दिनों से बाहर शूटिंग कर रहा हूं। मुझे किसी नए कलाकार की तरह लग रहा है। फिल्म के निर्माता बेहतरीन ढंग से सभी कलाकारों और सदस्यों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं। एक अनोखी कहानी वाली फिल्म में संजय मिश्रा के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव है। राज आशू द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक रिक्शेवाले और उसकी सवारी के बीच के मजेदार संवाद पर आधारित है। सान्याल सवारी और संजय मिश्रा रिक्शेवाले की भूमिका में नजर आएंगे। सान्याल प्रकाश झा की फिल्म आश्रम में भी नजर आने वाले हैं।
Leave A Comment