ट्रक से टकरायी एंबुलेंस, दो की मौत
भदोही। मरीज को लेकर वाराणसी जा रहे एंबुलेंस की ट्रक से टक्कर में शनिवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य घायल हो गए। चौरी थाना प्रभारी सूर्यभान ने बताया कि हादसा मानिकपुर गांव के निकट हुआ। बीमार रेहाना (22) को दिखाने उनके पति, जेठ आरिफ और एक अन्य महिला एंबुलेंस से वाराणसी जा रहे थे। सूर्यभान ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से एंबुलेंस टकरा गया। एंबुलेंस चालक सहित वाहन पर सवार पांचों लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां रेहाना और आरिफ की उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शाहिद को चिंताजनक हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बाकी दो जिला अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।
Leave A Comment