कार से टकराकर पलटी बस, 6 की मौत
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सौरिख के पास एक बस सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा कर पलट गई। हादसे में बस सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री जख्मी हुए हैं। घायलों को सौरिख और सैफई और तरवा के अस्पतालों में भर्ती किया गया है। यह हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार तड़के हुआ। बस बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही थी। इसमें ज्यादातर मजदूर थे, जो अनलॉक के बाद काम पर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात बस एक्सप्रेस-वे से गुजरते समय सौरिख के पास सड़क किनारे खड़ी एक एसयूवी से टकरा गई। बस की रफ्तार तेज थी। टक्कर के बाद दोनों ही वाहन पलट कर एक्सप्रेस-वे से 20 फीट नीचे खाई में जा गिरे। हादसे में बस सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। सौरिख पुलिस और एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर किनारे खड़ी कार में सवार लोग सुबह टॉयलेट के लिए उतरे थे। ये सभी किनारे खड़े थे। इसी बीच, पीछे से आई बस सीधे कार से जा टकराई। दोनों वाहन एक्सप्रेस-वे की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरे। हादसे के बाद बाहर निकलने की अफरा-तफरी में कई लोग जख्मी हो गए।
Leave A Comment