वायनाड में केरल का दूसरा प्लाज्मा बैंक शुरू
वायनाड (केरल)। केरल में मानन्थावाद्य के पास वायनाड के जिला अस्पताल में एक प्लाज्मा बैंक की स्थापना की गई है। यह राज्य में दूसरा प्लाज्मा बैंक है। इससे पहले मलप्पुरम के मंजरी में प्लाज्मा बैंक की स्थापना की जा चुकी है।
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेणुका ने रविवार को इसका उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी काफी प्रभावी साबित हो रही है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि प्लाज्मा दान करने वाले को दो बार कोविड-19 जांच करानी होगी और दोनों में उसके संक्रमित ना होने की पुष्टि होनी चाहिए। अंतिम रिपोर्ट आने के 14 से 20 दिन के बीच प्लाज्मा दान किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 14 से 50 वर्ष तक की उम्र वाले प्लाज्मा दान कर सकते हैं। स्वस्थ होने के साथ ही उनका वजन कम से कम 55 किलोग्राम होना चाहिए।
Leave A Comment