कोरोना वायरस के इलाज के लिए देश में विकसित वैक्सीन के परीक्षण के लिए पंजीयन शुरू
नई दिल्ली। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स में कोवैक्सीन के मनुष्य पर परीक्षण किये जाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
एम्स के डॉक्टर संजय राय को इन परीक्षणों के संचालन के लिए प्रधान निरीक्षक बनाया गया है। डॉक्टर राय ने कहा कि पहले दिन ही पंजीकरण के प्रति उत्साह आश्चर्यजनक रहा। डॉ. राय ने बताया कि परीक्षण के लिए स्वयंसेवक के रूप मे करीब 18 सौ लोगों ने आवेदन किया।
एम्स में परीक्षण के पहले चरण में एक सौ स्वस्थ व्यक्तियों को कोवैक्सीन की खुराक दी जायेगी। यह वैक्सीन पूरी तरह से स्वदेशी है जिसे भारत बायोटेक ने विकसित किया है। डॉ. राय ने कहा कि अस्पताल ने स्वयंसेवकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी नियमावली तैयार की है। उन्होंने बताया कि मनुष्यों पर परीक्षण का दूसरा चरण एक महीने बाद शुरू होगा। डॉ. राय ने कहा कि स्वयंसेवकों को वैक्सीन की पहली खुराक गुरुवार को दिए जाने की संभावना है।
Leave A Comment