सिंध नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत
ग्वालियर (मप्र)। ग्वालियर जिले में भितरवार के पास सिंध नदी में नहाने गए तीन युवकों की सोमवार को डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और तीनों युवकों के शवों को निकाल लिया गया है।
ग्वालियर के जिलाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने तीनों युवकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की। तीनों युवक ग्वालियर के निवासी थे। कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम को भितरवार में धूमेश्वर महादेव मंदिर के पास सिंध नदी में तीन युवकों के बहने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही भितरवार पुलिस और प्रशासन के अफसर एनडीआरएफ की टीम लेकर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के लोगों ने नदी में तीनों युवकों की तलाश की, लेकिन उन्हें बचा नहीं सके। सिंह ने बताया कि तीनों शवों को नदी से निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान हैप्पी शर्मा (20), दीपक प्रजपाति (21) और विशाल चौरसिया (20) के रूप में की गई है। सिंह ने बताया कि ये तीनों युवक ग्वालियर के चंद्रवदनी नाका इलाके के निवासी थे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
---
Leave A Comment