किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा- एयर इंडिया
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि कम्पनी के किसी कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा। एयर इंडिया बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन संबंधी खर्चों को तर्कसंगत बनाने के फैसले की गुरुवार शाम नागरिक उड्डयन मंत्रालय में समीक्षा की गई।
एयर इंडिया ने एक ट्वीट श्रृंखला में कहा कि बैठक में यह दोहराया गया कि अन्य विमान सेवा कम्पनियों की तरह एयर इंडिया में किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की जाएगी। इसके अलावा बेसिक वेतन, दैनिक भत्ते और आवास भत्ते में भी कटौती नहीं होगी। फ्लाइंग क्रू को उड़ान भरने के वास्तविक घंटों के आधार पर भत्ते दिए जाएंगे।
Leave A Comment