झरने में तीन युवक डूबे
अमरावती। महाराष्ट्र में अमरावती के तीन युवक मध्यप्रदेश के धोरखोना झरने में कल गुरुवार को डूब गए।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अमरावती के परतवाड़ा निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतकों की पहचान विनय कुशवाहा (18), दीपक मिश्रा (18) और आशीष कोचेटा (19) के तौर पर की है। पुलिस निरीक्षक सदानंद मानकर ने कहा कि घटना दोपहर करीब ढाई बजे हुई है। उन्होंने कहा कि मृतक छह लोगों के समूह का हिस्सा थे।
---
Leave A Comment