सरकार ने एनआईटी और केन्द्र द्वारा वित्त पोषित प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के योग्यता मानदंड में ढील दी
नई दिल्ली। कोविड-19 के मद्देनजर केंद्र सरकार ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा - जे ई ई के उम्मीदवारों को बड़ी राहत देते हुए एनआईटी तथा केंद्र द्वारा वित्त पोषित अन्य प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्रता के मानकों में ढील देने का फैसला किया।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कई ट्वीट के माध्यम से बताया कि जे ई ई मुख्य परीक्षा 2020 को पास कर चुके उम्मीदवारों को केवल कक्षा बारह की परीक्षा को पास करने का प्रमाण पत्र देना होगा। श्री निशंक ने बताया कि सीटें आवंटित करने वाले केंद्रीय बोर्ड ने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इन संस्थानों में प्रवेश के लिए कक्षा बारह की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक अथवा प्रवेश परीक्षा में पहले बीस परसेंटाइल में रैंक प्राप्त करना होता है।
Leave A Comment