केन्द्र ने सभी राज्यों से दिव्यांगजनों को अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत लाने को कहा
नई दिल्ली। दिव्यांगजनों को राशन उपलब्ध कराने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से दिव्यांगजनों को अंत्योदय अन्न योजना में शामिल करने को कहा है।
दिव्यांगजनों को इस योजना के तहत प्रतिमाह प्रति परिवार 35 किलोग्राम अनाज मिलेगा। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट में कहा कि य़ोजना में शामिल होने वाले और इनकी प्राथमिकता के बारे में राज्य सरकार फैसला करेगी। श्री पासवान ने कहा कि 2003 में योजना के विस्तार के दौरान यह स्पष्ट रूप से कहा गया था कि इसमें दिव्यांगजन भी शामिल होंगे। उन्होंने राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी दिव्यांगजन इसके लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। श्री पासवान ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दिव्यांगजन को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम अनाज भी मिलना चाहिए।
इस बीच, राष्ट्रीय दृष्टिहीन महासंघ ने केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।
Leave A Comment