होनहार छात्र उस्मान सैफी को फोन कर क्या बोले पीएम मोदी? पढ़िए...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान अमरोहा के मंडी धनौरा निवासी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा में 97.8 फीसद अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्र उस्मान सैफी से बात की। उन्होंने चार मिनट तक उनके परिवार, भविष्य की योजनाओं व उनकी पसंद समेत कई बिंदुओं गहरी आत्मीयता से बात की। पीएम ने पूछा कि क्या बनना चाहते हो। उन्होंने उस्मान के स्वजनों से प्रणाम कहा तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा- तेजस्वी हो, आगे बढ़ो। प्रधानमंत्री से फोन पर वार्ता होने के बाद उस्मान व उनके स्वजन खुश हैं। गौरतलब है कि अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा कस्बा के मुहल्ला कटरा निवासी जाकिर सैफी के बेटे उसमान सैफी ने हीरा इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं की परीक्षा 97.80 फीसद अंक से उत्तीर्ण कर जिले में टॉप-10 की सूची में स्थान हासिल किया है।
Leave A Comment