भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत
छतरपुर। पन्ना रोड पर जखीरा टेक मंदिर के पास दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार पन्ना की तरफ जा रही थी और तीन बाइक पन्ना की तरफ से छतरपुर की तरफ जा रही थीं, जो आपस में टकरा गईं। घटना में एक बच्ची की भी मौत हो हुई है। यह घटना दोपहर एक बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर थाना बमीठा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार बहुत तेज रफ्तार में थी और तीन बाइक को टक्कर मारने के बाद वो सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। घटना में मरने वालों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो सड़क पर लाशें पड़ी हुई थीं, किसी तरह शवों को उठाकर पीएम के लिए भेजा गया। बाइक भी टक्कर से चकनाचूर हो गईं। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Leave A Comment