पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर ने जारी की टाइगर जनगणना रिपोर्ट
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (29 जुलाई) से एक दिन पहले आज केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने बाघों की जनगणना की रिपोर्ट 2018 जारी की। इस रिपोर्ट को गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत में इस काम के लिए कैमरों का नेटवर्क बिछाया गया है और दुनिया में भारत के इस अभूतपूर्व प्रयास के लिए सराहना हो रही है।
इस मौके पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 1973 में देश में केवल 9 टाइगर रिजर्व थे अब इनकी संख्या बढ़कर 50 हो गई है। खुशी की बात ये है कि किसी की भी खराब क्वालिटी का नहीं है और यह काफी महत्वपूर्ण है। भारत में दुनिया की कुल बाघों की आबादी का 70 फीसदी है। भारत को इस पर गर्व होना चाहिए। हमारे पास 30 हजार हाथी, 3 हजार एक सींग वाले गैंडे और 500 से अधिक शेर हैं। भारत में सबसे बड़ा कैमरों का जाल बिछाकर गणना करने के इस अभूतपूर्व प्रयास को दुनिया में पहली पहल के रूप में मान्यता दी गई है।
कोरोना संक्रमण के चलते लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को यूट्यूब पर लाइव प्रसरित किया गया।
गौरतलब है कि 2022 तक बाघों के आवास वाले देशों की सरकारों ने इनकी संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया है। इस संबंध में वर्ष 2010 में इन देशों ने बाघ संरक्षण पर सेंट पीटरबर्ग घोषणा पर हस्ताक्षर किये थे। इसी बैठक में यह तय किया गया था कि प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को दुनियाभर में बाघ संरक्षण की जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व बाघ दिवस मनाया जाएगा।
Leave A Comment