- Home
- छत्तीसगढ़
-
मुक्तिधामों की व्यवस्था सुधारने दिए निर्देश
बिलासपुर/कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक टीएल बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में गांव एवं शहरों में विद्यमान मुक्तिधामों में जनसुविधाएं एवं व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि मुक्तिधाम में लोगों के बैठने के लिए शेड, घेरा, बिजली, पानी एवं साफ-सफाई का इंतजाम अनिवार्य रूप से किया जाये। उन्होंने स्कूल परिसरों से होकर गुजरने वाले विद्युत लाईनों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा है। यदि विद्युत तार लहरा अथवा लटक रहे हों तो उसे दुरूस्त किया जाये ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। कलेक्टर ने बैठक में आदि कर्मयोगी मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को ग्रामों का अधिकाधिक दौरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी दौरा में अभियान के तहत स्थापित आदि सेवा केन्द्रों में बैठें और अभियान की समीक्षा करें। बैठक में शहरी विद्युतीकरण योजना की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कुछ ऐसे जगह होते हैं, जहां अंधेरे के कारण अपराध अथवा नशे की संभावना होती है। ऐसे स्थलों का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार किया जाये ताकि उन क्षेत्रों में विद्युतीकरण करा कर प्रकाश बिखेरा जा सके। उन्होंने बैठक में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार,जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, डीएफओ नीरज सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 02 वैशाली नगर अंतर्गत जवाहर नगर मैदान, कुरूद बस्ती के गली में नवीन सीमेंटीकरण रोड, कुरूद बस्ती बाजार मैदान सहित सामाजिक भवन का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
जवाहर नगर के रिक्त भूमि में आवासहीन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। आवास योजना के साथ नाला के अपशिष्ट जल उपचार हेतु शासन को भेजे गए प्रस्ताव अनुसार चिन्हांकित स्थल का निगम आयुक्त ने निरीक्षण किए हैं। पर्यावरण प्रदुषण के नियंत्रण, जल पुनर्चक्रण के साथ मनुष्य के स्वास्थ्य और सुरक्षा को दृष्टिगत करते हुए अपशिष्ट जल उपचार किया जाना अति आवश्यक है।
आयुक्त एवं जोन आयुक्त येशा लहरे द्वारा कुरूद पुरानी बस्ती में नवनिर्मित सीमेंटीकरण रोड का अवलोकन किया गया है। रोड निर्माण की गुणवत्ता में विशेष ध्यान देने हेतु सहायक अभियंता अर्पित बंजारे निर्देशित किया गया है। इस रोड के निर्माण से बस्ती के सकरी गली में रहने वाले लोगो को आवागमन में सुविधा होगी। स्थानीय निवासियों द्वारा घरेलू अपशिष्ट फेका गया था, मोहल्ले वासियों को समझाइस दी गई है। साथ ही टेंट संचालक के द्वारा टेंट सामग्री बाहर रखा गया है, जिसे हटवाने सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे को निर्देशित किया गया है। कुरूद बस्ती बाजार चौंक मैदान जहां रावन दहन का कार्यक्रम किया जाता है, उक्त मैदान का निरीक्षण किया गया एवं साथ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया है। समीपस्थ निर्माणाधीन सामाजिक भवन का अवलोकन किया गया है, भवन का कार्य प्लास्टर की स्थिति में है। एजेसी को अविलम्ब कार्य करने हेतु कार्यपालन अभियंता अरविंद शर्मा को निर्देशित किए है। - -लक्ष्य का शत प्रतिशत खाद का हो चुका वितरणरायपुर । प्रदेश में चालू खरीफ सीजन के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का वितरण जारी है। 29 सितंबर 2025 की स्थिति में किसानों को 14 लाख 59 हजार मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका हैं, जो लक्ष्य का शत प्रतिशत है। वितरित किए गए उर्वरक में 07 लाख 22 हजार 552 मीट्रिक टन यूरिया, 02 लाख 12 हजार 901 मीट्रिक टन डीएपी, 02 लाख 18 हजार 721 मीट्रिक टन एनपीके, 67 हजार 990 मीट्रिक टन पोटाश तथा 2 लाख 36 हजार 393 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट का वितरण किया गया हैं।गौरतलब है कि इस खरीफ सीजन में राज्य में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से किसानों को 14.62 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद वितरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसके विरूद्ध अब तक 16 लाख 71 हजार मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भण्डारण करा लिया गया है। भण्डारण के विरूद्ध 14 लाख 59 हजार मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया जा चुका है। किसानों को सुगमता पूर्वक खाद का वितरण सोसायटी और निजी विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा है। किसानों को किसी प्रकार से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खाद बीज वितरण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
- -खेल में भाग लेने हेतु अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीयन कराने का दिया गया निर्देश-स्थानीय खेल प्रतिभाओं को अपना प्रदर्शन करने का मिला सुनहरा मौकादंतेवाड़ा । जिला प्रशासन, जिला पुलिस बल एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आगामी माह 25 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2025 के मध्य विकास खण्ड स्तरीय आयोजन एवं 05 से 15 नवम्बर 2025 के मध्य जिला स्तरीय आयोजन संभावित है। इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के द्वारा सभी अधिकारियों एवं आयोजन समितियों की बैठक लिया गया। जिसमे जिले के शत-प्रतिशत खिलाडि़यों के पंजीयन का निर्देश दिया गया। इसके अन्तर्गत 22 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2025 तक खिलाड़ियों का पंजीयन किया जाएगा, निर्धारित तिथि उपरांत पंजीयन नहीं किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी सम्मिलित हो सकेंगे, जिसका पंजीयन हुआ है।ज्ञात हो कि इस आयोजन में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल और रस्साकशी जैसे कुल 11 खेल आयोजित किये जायेगें। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी, जिसके तहत जूनियर वर्ग 14 से 17 वर्ष एवं सीनियर वर्ग में 17 से अधिक कोई भी महिला, पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इस संबंध में जिला खेल अधिकारी एवं नोडल अधिकारी श्री जयंत नाहटा के द्वारा जोन स्तरीय, विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय आयोजन हेतु जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों को व्यापक रूप से आयोजन का प्रचार-प्रसार, पंजीयन, खेल मैदान, खिलाडि़यों हेतु आवास व्यवस्था इत्यादि के संबंध में महत्वपूर्ण एवं जरूरी निर्देश दिये गये है।मालूम हो कि आत्मसमर्पित माओवादियों द्वारा प्रथम बार इस प्रतियोगिता में भाग लेना बस्तर ओलंपिक का विशेष आकर्षण रहेगा। इसके तहत माओवादी प्रभावित दिव्यांगों और आत्मसमर्पित माओवादियों के लिए प्रतियोगिताएं सीधे संभाग स्तर पर आयोजित की जाएगी। आयोजन में विजयी खिलाडि़यों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, शील्ड और नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों को आधार कार्ड, फोटो एवं बैंक खाता विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। खिलाड़ियों का पंजीयन बार कोड एवं लिंक- https://rymc.cg.gov.in/bastarOlympics2025 के माध्यम से खिलाड़ी स्वयं कर सकते है, साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय, नगर पालिका नगर पंचायत अधिकारी अपने कार्यालय एवं हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूल के व्यायाम शिक्षकों के माध्यम से भी पंजीयन कराया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो.न. 94242-79086, 78691-12245, 87200-6001 में संपर्क किया जा सकता है।
- -बिजली के बिल से मिलेगी मुक्ति, केंद्र और राज्य सरकार दे रही हैं भारी सब्सिडीदुर्ग / ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फरवरी 2024 में ‘प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत मार्च 2027 तक देश के एक करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं की छतों पर सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित करना है, जिससे स्वच्छ, हरित एवं सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा सके। इस योजना के तहत केंद्र सरकार एक से तीन किलोवाट क्षमता तक के सोलर प्लांट लगाने पर 30,000 से 78,000 रुपये तक की सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान कर रही है।राज्य सरकार ने इस योजना को और सशक्त बनाते हुए अतिरिक्त राज्यांश सब्सिडी देने का प्रावधान किया है। एक किलोवाट के सोलर प्लांट पर राज्य सरकार की ओर से 15,000 रुपये, दो किलोवाट पर 30,000 रुपये तथा तीन किलोवाट या अधिक क्षमता के प्लांट पर कुल 1.08 लाख रुपये तक की सब्सिडी केंद्र और राज्य सरकार से मिलाकर उपभोक्ताओं को प्रदान की जा रही है। यह राशि सोलर प्लांट की कुल लागत का लगभग 75 प्रतिशत है, जिससे अब आम उपभोक्ताओं के लिए सोलर ऊर्जा अपनाना काफी सुलभ और किफायती हो गया है।इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को नेशनल पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर जाकर अपनी बिजली उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपभोक्ता को अपनी सामान्य जानकारी दर्ज करनी होती है और फिर अधिकृत वेंडर का चयन करना होता है। उपभोक्ता ड्रॉपडाउन सूची से वेंडर का चयन कर सकता है और यदि वह संतुष्ट न हो तो वेंडर को बदल भी सकता है।वेंडर चयन के पश्चात उपभोक्ता उसके साथ अनुबंध कर कार्य आरंभ कर सकता है। सोलर प्लांट का कार्य पूर्ण होने के बाद वेंडर को कार्य पूर्णता प्रतिवेदन, कंज़्यूमर एग्रीमेंट, डीसीआर पैनल की जानकारी और उपभोक्ता के साथ सोलर प्लांट का फोटो पोर्टल पर अपलोड करना होता है। यह जानकारी अपलोड होने के बाद संबंधित बिजली विभाग द्वारा भौतिक निरीक्षण किया जाता है और सत्यापन के बाद ई-टोकन जनरेट किया जाता है। यह ई-टोकन उपभोक्ता द्वारा रिडीम किया जाता है और इसके पश्चात केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते या ऋण खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।वेंडर चयन के बाद यदि उपभोक्ता लोन लेना चाहता है, तो राष्ट्रीय पोर्टल पर लोन हेतु आवेदन का विकल्प सक्रिय हो जाता है, जिसे चयनित करने पर उपभोक्ता को जनसमर्थ पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है। जनसमर्थ पोर्टल में उपभोक्ता अपने मनपसंद बैंक, उपलब्ध ऋण ऑफर तथा नजदीकी शाखा का चयन कर सकता है और तत्पश्चात डिजिटल अप्रूवल प्राप्त कर सकता है। योजना के अंतर्गत दो लाख रुपये तक के लोन हेतु किसी भी प्रकार के अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत सभी बैंकों द्वारा मात्र 6 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी आसानी से इस योजना से जुड़ सकें।सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली की बिलिंग नेट मीटरिंग पद्धति के माध्यम से की जाती है। इसमें उपभोक्ता के मीटर द्वारा ग्रिड से ली गई बिजली और सोलर प्लांट से ग्रिड में भेजी गई बिजली की गणना की जाती है। इसके आधार पर (इंपोर्ट-एक्सपोर्ट) के अनुसार उपभोक्ता को वास्तविक खपत का बिल जारी किया जाता है। उपभोक्ता अपनी छत पर एक से पांच सौ किलोवाट तक की क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित कर सकते हैं, बशर्ते वह उनकी अनुबंधित बिजली खपत से कम या बराबर हो। तीन किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित करने पर उपभोक्ता को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कुल 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी प्राप्त होगी, जिससे प्लांट की कुल लागत का बड़ा हिस्सा कवर हो जाएगा। इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता मोर बिजली एप का उपयोग कर सकते हैं, 1912 पर कॉल करके 6 दबा सकते हैं अथवा अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
- बलौदाबाजार । जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी में भारत सरकार के “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय भव्य मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में जिलेभर से आए नागरिकों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं का लाभ उठाया। कुल 1098 मरीजों ने पंजीयन कर जांच और उपचार कराया, जो अब तक का रिकॉर्ड है।इस शिविर की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर पहली बार अत्याधुनिक जांच सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। इसमें सोनोग्राफी, एक्स-रे, फंडस कैमरा और फिजियोथेरेपी सेवाएँ शामिल थीं। हड्डी रोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का परीक्षण कर दो मरीजों को मौके पर ही प्लास्टर लगाया गया। ग्रामीण अंचल में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं का मिलना लोगों के लिए बड़ी राहत रहा।शिविर में स्त्री रोग, मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी रोग, ईएनटी, शिशु रोग, दंत रोग और फिजियोथेरेपी विशेषज्ञों ने सेवाएँ दीं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. करुणा यादव ने 64 सोनोग्राफी की, वहीं डॉ. वंदना भेले ने 153 गर्भवती महिलाओं की जांच की। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्याण कुरुवंशी ने 62 मरीजों का परीक्षण कर 2 मरीजों को प्लास्टर लगाया। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अंजली ने 82 मरीजों की जांच की, जिनमें 14 मोतियाबिंद पाए गए और 30 मरीजों को चश्मा वितरित किया गया। इएनटी विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र माहेश्वरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. टेभुरने और अन्य विशेषज्ञों ने भी सैकड़ों मरीजों का परीक्षण किया। इसके अलावा 712 मरीजों की बीपी जांच, 632 मरीजों की शुगर जांच और 36 मरीजों की ट्रूनेट टीबी टेस्ट जांच की गई। शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी दी गई, जिसके तहत 27 कार्ड बनाए गए।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी ने कहा कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि अजगल्ले ने बताया कि स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि अब बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती सृष्टि शर्मा ने कहा कि आगे भी समय-समय पर ऐसे मेगा हेल्थ कैम्प आयोजित किए जाएंगे, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सके।
- रायपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) के जरिये भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) जम्मू के साथ एक अहम समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य संगठनात्मक क्षमता बढ़ाने और भविष्य के लिए सक्षम नेतृत्व तैयार करने की दिशा में ठोस कदम उठाना है।यह समझौता नई दिल्ली स्थित सेल के इस्पात भवन में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सेल के कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास), एमटीआई, श्री संजय धर और आईआईएम जम्मू के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, कमांडर केशवन भास्करन (सेवानिवृत्त) ने MoU पर हस्ताक्षर किए। समारोह में सेल के निदेशक (कार्मिक), श्री के. के. सिंह, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री बी. एस. पोपली और आईआईएम जम्मू के डॉ. राजेश सिक्का भी उपस्थित रहे। इस साझेदारी के जरिये कार्यपालक शैक्षिक कार्यक्रम विकसित किए जाएंगे, जो बदलते व्यावसायिक परिदृश्य में वैश्विक स्तर की सर्वोत्तम प्रणालियों को अपनाने और नेतृत्व उत्कृष्टता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने पर केंद्रित होंगे। सेल ने इस पहल को “भविष्य के लिए नेतृत्व को सशक्त बनाने वाला ऐतिहासिक कदम” करार दिया है।
- -’बिना स्वीकृति के अवकाश पर जाना प्रतिबंधितरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग द्वारा परिपत्र जारी करते हुए सूचित किया गया कि छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ द्वारा काम बंद हड़ताल पर शामिल होने वाले संविदा कर्मियों केे लिए सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 6 एवं 7 के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदर्शन तथा हड़ताल और स्वीकृत होने के पूर्व अवकाश में प्रस्थान प्रतिबंधित है। ऐसे कृत्यों को कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए प्रबंधन द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।इसके साथ ही संविदा कर्मचारी संघ द्वारा 1 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश एवं 2 अक्टूबर को कार्य बहिष्कार तथा 18 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में सभी क्षेत्र के कार्यपालक निदेशकों एवं मुख्य अभियंताओं को इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया है। जिसमें विभाग प्रमुखों को आंदोलनात्मक कार्यक्रम में कर्मचारी के शामिल होने पर इसकी जानकारी की सूची तथा कार्यवाही की जानकारी मानव संसाधन-वितरण कार्यालय रायपुर को पे्रषित कराने के निर्देश दिये गये हैं।छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) श्री राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि विद्युत उद्योग अति आवश्यक सेवा के रूप में प्रदेश के 65 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को निरन्तर विद्युत प्रदाय के कार्य में संलग्न है। कार्य की निरन्तरता को बनाये रखने एवं अपने क्षेत्रों में शांति व सुरक्षा बनाये रखने हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन से सहयोग प्राप्त कर कानूनी व्यवस्था बनाने की अपील की गई।
- महासमुंद / राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए गुरुवार 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिसके फलस्वरूप कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने उक्त शुष्क दिवस में जिले की समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट, प्रीमियम मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल. 3 सपना बार एण्ड रेस्टोरेंट तथा मद्य भंडागार पूर्णतः बंद रखने आदेशित किया है। उक्त दिवस में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।
- महासमुंद / कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कैलेण्डर वर्ष-2025 के लिए महासमुंद जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं के लिए बुधवार 1 अक्टूबर 2025 को दशहरा (महानवमी) पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसी तरह आगामी 21 अक्टूबर 2025 को दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) को भी स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उपरोक्त स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय, उपकोषालय के लिए लागू नहीं होगा।
- मोहला । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज माडिंग पीड़िंग स्थित वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण कि।राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष स्ट्रांग रूम का लॉक खुलवाया गया। साथ ही मोहला-मानपुर विधानसभा क्रमांक 78 के ईव्हीएम एवं वीवीपैट का अवलोकन किया गया। इस दौरान स्ट्रांग रूम की साफ-सफाई के साथ विद्युत व्यवस्था बेहतर की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से श्री अमित श्रीवास्तव, इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से श्री सुरजीत सिंह ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी से श्री छबिलाल माहेश्वरी अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
- - आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबरमोहला । मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के 02 नवीन एवं 03 पूर्व से संचालित सेजेस विद्यालयों में अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक बैकलॉक के रिक्त पदों पर नवीन नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिले के इच्छुक एवं योग्य मूल निवासी अभ्यर्थी प्रारूप-10 के अंतर्गत गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक प्रकाशित विज्ञापन में उपलब्ध है, तथा केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन मान्य होंगे। किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2025, रात्रि 12 बजे निर्धारित की गई है।अभ्यर्थी अधिक जानकारी, संस्थानवार रिक्त पदों का विवरण, निर्धारित योग्यता, नियम एवं शर्तों के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट https//mohla-manpur-ambagarhchowki.cg.gov.in अवलोकन कर सकते हैं। साथ ही, विज्ञापन की छायाप्रति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा की गई है, जहां से अभ्यर्थी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- - पीएम आवास पाकर भावुक हुए तुलसीराम, कहा बच्चों को मिला सुरक्षित छत, चिंता हुई दूरमोहला । विकासखंड मानपुर के ग्राम दोरबा निवासी श्री तुलसीराम पिता दसरूराम, जो वर्षों से मिट्टी के कच्चे घर में विषम परिस्थितियों में जीवन बिता रहे थे। लेकिन आज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मिले पक्के घर में आत्मसम्मान और सुरक्षा के साथ जीवन बिता रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखने वाले तुलसीराम रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनका पुराना मकान से बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता था। मकान जर्जर होने के कारण हर मौसम उनके लिए एक नई चुनौती लेकर आता था।वर्ष 2024-25 की ग्राम सभा उनके लिए उम्मीद की किरण बनकर आई। जब उन्हें यह बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत उनके नाम से आवास स्वीकृत हुआ है, तो श्री तुलसीराम भावुक हो गए, मानो वर्षों का इंतजार अचानक पूरा हो गया। ग्राम पंचायत के सहयोग से आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई, और आज वे अपने पक्के, मजबूत और सुंदर घर में अपने परिवार के साथ संतोष और सुकून के साथ रह रहे हैं। उनका चेहरा आत्मविश्वास से भरा हुआ है और आंखों में एक नई चमक है। श्री तुलसीराम ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा प्रधानमंत्री आवास योजना मेरे लिए केवल एक योजना नहीं, बल्कि मेरी जिंदगी की एक नई शुरुआत है। अब मेरे बच्चों के लिए सिर छुपाने के लिए एक सुरक्षित छत है, और मुझे अपने भविष्य की चिंता नहीं हैं।
- -राज्य के स्कूलों में 9 हजार स्मार्ट क्लास और 22 हजार कंप्यूटर लगाने की घोषणा-नई तकनीकी सुविधाओं से होगा शिक्षा का विस्तार:मंत्री श्री गजेंद्र यादवरायपुर। राजधानी रायपुर स्थित जे. आर. दानी शासकीय कन्या उत्कृष्ट हिंदी माध्यमिक विद्यालय में आज 25वीं राज्य स्तरीय शाला क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। चार दिनों तक चले इस आयोजन ने राज्यभर के विद्यार्थियों की प्रतिभा को एक मंच पर प्रस्तुत किया और विद्यालय प्रांगण खेल भावना तथा ऊर्जा से गूंज उठा।राज्य के स्कूलों में 9 हजार स्मार्ट क्लास और 22 हजार कंप्यूटर लगाए जाएंगेस्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने 25वीं राज्य स्तरीय शाला क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राज्य के स्कूलों में 9 हजार स्मार्ट क्लास और 22 हजार कंप्यूटर लगाने की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से जोड़ना समय की आवश्यकता है और सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है।विद्यार्थियों को मिलेगा आधुनिक तकनीक का लाभस्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थी डिजिटल कंटेंट, ई-लर्निंग मॉड्यूल, वीडियो लेक्चर और इंटरैक्टिव पढ़ाई का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इससे कठिन विषयों को सरल और रोचक तरीके से समझना आसान होगा। वहीं 22 हजार कंप्यूटरों की उपलब्धता से विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा, इंटरनेट से जुड़ाव और डिजिटल स्किल विकसित करने का अवसर मिलेगा।ग्रामीण और वनांचल अनुसूचित क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर बेहतर होगाइस योजना से खास तौर पर ग्रामीण और वनांचल अनुसूचित क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बड़ा लाभ होगा। अब उन्हें भी शहरों जैसी आधुनिक शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर से पढ़ाई में समान अवसर मिलेंगे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का स्तर बेहतर होगा।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मददस्मार्ट क्लास और कंप्यूटर से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जेईई, नीट और अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी। ऑनलाइन टेस्ट, प्रश्नपत्र और अध्ययन सामग्री आसानी से उपलब्ध होगी, जिससे उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ेगी।शिक्षक और शिक्षा व्यवस्था को भी लाभस्मार्ट क्लास से केवल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि शिक्षक भी लाभान्वित होंगे। शिक्षक डिजिटल साधनों का उपयोग करके विषयों को और बेहतर ढंग से पढ़ा पाएंगे। ऑनलाइन संसाधनों की मदद से अध्यापन का स्तर ऊँचा होगा और कक्षाओं में सहभागिता बढ़ेगी।भविष्य की ओर मजबूत कदमश्री गजेंद्र यादव ने कहा कि यह पहल राज्य को डिजिटल एजुकेशन के क्षेत्र में नई ऊँचाई पर ले जाएगी। आने वाले समय में विद्यार्थी न केवल पढ़ाई में बल्कि तकनीक, नवाचार और कौशल विकास में भी आगे बढ़ पाएंगे। यह कदम राज्य के शिक्षा तंत्र को आधुनिक बनाने और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।चार दिवसीय आयोजन में खेलों का रोमांचइस प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितम्बर से 30 सितम्बर तक किया गया। राज्य के सभी संभागों के विभिन्न जोनों से आए खिलाड़ियों ने हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, सॉफ्ट टेनिस, रोलर स्केटिंग और साइक्लिंग जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। पूरे आयोजन के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों का संघर्ष, अनुशासन और जीतने का जज़्बा दर्शकों के लिए प्रेरणादायी रहा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और अधिक बढ़ा।शिक्षा मंत्री का प्रेरक संदेशसमारोह को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने कहा कि जीवन स्वयं एक खेल है जिसमें जीत और हार दोनों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हारने वाले खिलाड़ी को कभी निराश नहीं होना चाहिए और जीतने वाले को अहंकार से दूर रहना चाहिए। मंत्री ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी समान रुचि रखनी चाहिए, क्योंकि खेल हमें जीवन जीने का उत्साह और अनुशासन सिखाते हैं।खेल और शिक्षा का गहरा रिश्ताकार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक स्वरूप तभी पूर्ण होता है जब उसमें खेल, कला और संस्कृति का समावेश हो। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, परिश्रम और सामूहिकता की भावना विकसित करते हैं। वहीं विधायक श्री सुनील सोनी ने विद्यार्थियों को संस्कारों के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि संस्कारवान विद्यार्थी ही आदर्श नागरिक बन सकते हैं और संस्कारों के बल पर ही जीवन की कठिनाइयों का सामना संभव है। कलेक्टर श्री गौरव सिंह ने परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और विद्यार्थियों को उनमें सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ और उज्ज्वल भविष्य की कामनाशिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है और विद्यार्थियों को अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे राज्य और देश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को नई प्रेरणा और आत्मविश्वास मिलेगा, जो उन्हें जीवन की हर चुनौती का सामना करने में मदद करेगा।गणमान्य अतिथियों की उपस्थितिसमारोह में विधायक श्री मोतीलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय परिवार तथा राज्यभर से आए विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन ने यह संदेश दिया कि शिक्षा, खेल और संस्कृति के समन्वय से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है और यही उनकी सफलता की असली कुंजी है।
-
*मुख्यमंत्री श्री साय रायपुर शहर के विभिन्न गरबा महोत्सव में हुए शामिल, मातारानी का दर्शन कर लिया आशीर्वाद*
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय नवरात्रि के पावन पर्व पर विगत रात्रि राजधानी रायपुर स्थित विभिन्न गरबा समारोहों में शामिल हुए। उन्होंने मातारानी का दर्शन कर प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर रायपुर शहर गरबा के रंग में सराबोर दिखाई दिया और हर तरफ़ उत्सव का उल्लास वातावरण में व्याप्त था।मुख्यमंत्री श्री साय भानपुरी स्थित श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज, आशीर्वाद भवन में श्री गुजराती लोहाणा महाजन समाज द्वारा आयोजित "झणकारो 2025", इनडोर स्टेडियम में "रंगीलो रास 2025" तथा ओमाया पार्क में "रास गरबा उत्सव" में सम्मिलित हुए। इन आयोजनों में समाजजनों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक कच्छ पगड़ी पहनाकर और तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया। गरबा की धुनों और रंगारंग माहौल में मुख्यमंत्री की उपस्थिति ने जनसमूह में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएँ देते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नवरात्रि उत्साह, उमंग और सद्भावना बढ़ाने का पर्व है। यह पर्व सामाजिक समरसता को और मजबूत करता है तथा जन-जन में ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में देवी को विभिन्न स्वरूपों में पूजा जाता है और मातृशक्ति के आशीर्वाद से प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी, धमतरी में मां अंगारमोती एवं बिलईमाता, सरगुजा और रतनपुर में मां महामाया, डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी जैसे अनेक स्वरूपों में माता प्रदेश में विराजमान हैं। इन सभी शक्तिपीठों का आध्यात्मिक महत्व न केवल प्रदेश की आस्था को मजबूत करता है बल्कि सांस्कृतिक धरोहर के रूप में भी छत्तीसगढ़ को विशिष्ट पहचान प्रदान करता है।उन्होंने कहा कि नवरात्र के प्रथम दिन ही यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जीएसटी रिफॉर्म लागू कर देश की आर्थिक गतिविधियों को नई गति प्रदान की है। यह सुधार न केवल व्यापार को सुगम बनाएगा बल्कि उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ भी देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ‘बचत उत्सव’ के माध्यम से आम नागरिकों की जेब में पैसों की उल्लेखनीय बचत हो रही है और यह अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार कर रही है।मुख्यमंत्री श्री साय ने लोगों से आह्वान किया कि जब भी बाजार जाएँ तो स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी को प्राथमिकता दें। स्वदेशी से न केवल देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है बल्कि स्थानीय स्तर पर उत्पादन और स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होते हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाना आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है और यही देश की समृद्धि का आधार बनेगा।इस अवसर पर रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री सुनील सोनी, आरंग विधायक श्री अनुज शर्मा, पूर्व विधायक श्री देवजी भाई पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंडल आयोग के अध्यक्ष सहित कच्छ कड़वा पाटीदार समाज और श्री गुजराती लोहाणा महाजन समाज के वरिष्ठजन एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। -
बालोद।, इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर द्वारा विकसित धान की नवीन किस्म विक्रम टी.सी.आर. की खेती जिले में लगभग 550 हेक्टेयर क्षेत्र में की जा रही है। उपसंचालक कृषि विभाग ने बताया कि यह किस्म बालोद जिला के लिए उपयुक्त व अधिक उत्पादन क्षमता के कारण किसानों द्वारा इसे अत्याधिक पसंद किया जा रहा है, यही कारण है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इनका रकबा बढा है। ग्राम खैरवाही के किसान श्री ईश्वर नेताम, त्रिलोचन व कमलेश्वर ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा विक्रम टी.सी.आर. के गुणो की जानकारी दी गई, जिससे इस वर्ष प्रोत्साहित होकर उसकी खेती कर रहे है। फसल की वर्तमान स्थिति बहुत अच्छी है। विक्रम टी.सी.आर. पुरानी किस्म सफरी-17 में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करके विकसित किया गया है, इसकी उंचाई 105-110 से.मी. होने के कारण आंधी तूफान या तेज हवा से भी गिरने से बच जाता है, कम अवधि (120-125 दिन) होने से अन्य किस्मों की अपेक्षा कम पानी की आवश्यकता होती है, चूंकि बालोद जिला में धान की खेती कृषकों के द्वारा मुख्य रूप से की जाती है। अतः जल संरक्षण करते हुए इस किस्म का उपयोग कर अधिक उपज के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उप संचालक कृषि ने बताया कि विक्रम टी.सी.आर. का दाना लम्बा पतला सूखा रोधी, होने के साथ-साथ झुलसा रोग प्रतिरोधी है एवं आपेक्षाकृत कीट पतंग भी कम देखा गया है। सबसे बड़ी बात इसकी उत्पादन क्षमता 60-65 क्विटल प्रति हेक्टेयर है। इस वर्ष इस किस्म का प्रचार-प्रसार कर 42 है. में बीज उत्पादन कार्यक्रम हेतु पंजीयन कराया गया है। उन्होंने किसानो से अपील की है कि इस उन्नत किस्म का उपयोग कर अपना उत्पादन बढाए एवं अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करें।
- भिलाई नगर। आयुक्त नगर पालिक निगम, भिलाई राजीव कुमार पांडेय के निर्देशानुसार और महापौर परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप, शहर में लगे अवैध बैनर, फ्लेक्स और पोस्टरों को हटाने का व्यापक अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर पालिक निगम के सभी जोनों में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।इस कार्रवाई के दौरान, शहर के विभिन्न स्थानों, विशेषकर यूनिपोल और अन्य सार्वजनिक जगहों से बड़ी संख्या में अवैध विज्ञापन हटाए गए। यह अभियान शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया है।वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरजपाल और आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के निर्देशानुसार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध बैनर और होर्डिंग्स को हटाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न जोनों से कुल 5615 बैनर और होर्डिंग्स हटाए गए हैं।अभियान की जोन-वार जानकारी इस प्रकार है:जोन 1: 1046जोन 2: 2612जोन 3: 729जोन 4: 761जोन 5: 467इस अभियान का उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित बनाना है। शहर के विधायक, महापौर एवं आयुक्त द्वारा सभी नागरिकों से अपील किया गया है कि वे शहर की सुंदरता बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार के अवैध प्रचार सामग्री का उपयोग न करें।निगम की टीमों ने सभी जोनों से कुल 5615 बैनर और पोस्टर हटाए। यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि शहर को विरूपित करने वाले अनाधिकृत विज्ञापनों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।नगर पालिक निगम भिलाई, शहरवासियों से अपील करता है कि वे अनाधिकृत रूप से किसी भी प्रकार के बैनर, पोस्टर या फ्लेक्स न लगाएं, और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें।
- भिलाई नगर। आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई राजीव कुमार पांडेय के अथक प्रयास से प्रधानमंत्री आवास योजना के 70 हितग्राहियों का भुगतान किया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत, 'लाभार्थी के नेतृत्व में निर्माण' (BLC) घटक के अंतर्गत, भिलाई नगर के 70 पात्र लाभार्थियों को मकान निर्माण के लिए ₹44.10 लाख की राशि का भुगतान किया गया है। यह भुगतान चार अलग-अलग चरणों में किया गया, जिसमें उन लाभार्थियों को शामिल किया गया है जिन्होंने निर्माण के विभिन्न स्तरों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (शहरी) का उद्देश्य शहरी गरीबों के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के BLC घटक के तहत, पात्र लाभार्थियों को स्वयं के भूखंड पर नया घर बनाने या मौजूदा घर का विस्तार करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता चार किस्तों में दी जाती है, जो निर्माण कार्य की प्रगति के आधार पर जारी की जाती है।आज जिन 70 लाभार्थियों को भुगतान किया गया है, उन्होंने योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार अपने घरों का निर्माण कार्य विभिन्न स्तरों का कर लिये हैं। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है, जिससे योजना में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित होती है।
- दुर्ग। कोसरिया यादव युवा समाज, मठपारा दुर्ग द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर समाजजनों ने पुष्पगुच्छ एवं शाल-श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया।समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री गजेन्द्र यादव ने समाज के भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्हें समाज का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला है। श्री यादव ने समाज के लोगों से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने विशेष रूप से नारी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को नई दिशा दे सकती है। आज नारी शक्ति समाज के सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। ऐसे में हर परिवार को अपने बच्चों—विशेषकर बेटियों—को अवश्य पढ़ाना चाहिए। मंत्री यादव ने उपस्थितजनों को शासन की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक उन्नति से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी तथा इनका लाभ लेकर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने युवा समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर समाज और प्रदेश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।इस अवसर पर सभापति श्याम शर्मा, पार्षद नरेंद्र बंजारे, द्वारिका साहू, गोविन्द देवांगन, कुलेश्वर साहू, गुलाब वर्मा, कमल देवांगन, मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर, बंटी चौहान, कौशल साहू, लोकेश यादव, श्री पुन्नाराम यादव, नारायण यादव, अरुण यादव, ईश्वर यादव, गणेशराम यादव, सुरेश यादव, पवन यादव, दादू अहीर, डॉ. मनोज यादव, सुखदेव यादव सहित सामाजिकजन उपस्थित रहे।
- - घर में लगवाया 05 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम, योजना को बताया दूरदर्शीबालोद। , प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले के ग्राम जगन्नाथपुर के निवासी श्री डोमन लाल साहू ने अपने घर की छत पर 05 किलोवाट का सौर सिस्टम स्थापित करवाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की इस पहल ने न केवल उनके बिजली बिल को शून्य कर दिया है, बल्कि उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाकर एक नए युग की शुरुआत की है। डोमन लाल ने बताया कि वे एक कृषक हैं, उनका परिवार पूर्ण रूप से कृषि कार्य पर निर्भर है, वे अपने संयुक्त परिवार में रहते हैं। पहले उनके घर का मासिक बिजली बिल काफी अधिक आता था, जो उनके लिए आर्थिक बोझ का कारण बनता था। लेकिन, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाने का निर्णय लिया। 05 किलोवाट के सौर सिस्टम की स्थापना के बाद न केवल उनकी बिजली की जरूरतें पूरी हो रही हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजकर वे अब ऊर्जा उत्पादक की भूमिका निभा रहे हैं। श्री डोमन लाल ने उत्साह के साथ कहा कि यह योजना मेरे लिए वरदान साबित हुई है। अब मेरा बिजली बिल शून्य हो गया है, और मैं अतिरिक्त बिजली बेचकर कुछ आय भी अर्जित कर रहा हूँ। यह शासन की बहुत ही प्रशंसनीय पहल है। उन्होंने इस योजना को आम लोगों को ऊर्जादाता बनाने की क्रांतिकारी पहल करार दिया है। उन्होंने कहा कि पहले हम बिजली के उपभोक्ता थे, लेकिन अब हम ऊर्जा का उत्पादन कर रहे हैं। यह शासन की दूरदर्शी सोच है, जो न केवल हमारी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है, बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ बना रही है। उन्होंने अपने गांव और आसपास के लोगों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपने घरों पर सौर सिस्टम स्थापित करें। यह न केवल आपके बिजली बिल को कम करेगा, बल्कि आपको आत्मनिर्भर भी बनाएगा।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के हर घर को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत घरों की छतों पर सौर पैनल स्थापित किए जाते हैं, जिससे बिजली का उत्पादन होता है। यह न केवल बिजली बिल को कम करता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देता है। योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे सौर सिस्टम लगवाने की लागत कम हो जाती है।श्री डोमन लाल ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में यह एक दूरदर्शी योजना है, जो न केवल आम उपभोक्ताओं को बिजली बिल से राहत देती है बल्कि उन्हें ऊर्जा उत्पादक बनाती है। अब उपभोक्ता ऊर्जा दाता की भूमिका निभा रहे हैं, जो देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार प्रकट करता हूॅ।
- अंतिम दिन गुरूर विकासखण्ड के ग्राम खैरडीगी में जनजातीय परिवार के लोगों को उनके कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की दी गई जानकारीविजन एक्शन प्लान तैयार करने की कार्यवाही जारी, 02 अक्टूबर को आयोजित विशेष ग्राम सभा में कराया जाएगा अनुमोदनबालोद, । केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले के सभी चयनित 186 गांवों में विलेज वर्कशाप का आयोजन आज 29 सितंबर तक पूर्ण कर लिया गया है। आज अंतिम दिन गुरूर विकासखण्ड के ग्राम खैरडीगी में विलेज वर्कशाप के दौरान जनजातीय परिवार के लोगों को उनके कल्याण हेतु संचालित शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम खैरडीगी के लिए नियुक्त वालिंटियरों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा जनजातीय परिवार के लोगों के लिए संचालित स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा जैसी सेवात्मक गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि आदि सेवा पर्व के दौरान विलेज वर्कशाप का आयोजन पूर्ण होने के पश्चात् जिले के चयनित सभी 186 गांवों के लिए विलेज एक्शन प्लान 2030 की तैयारी की जा रही है। इसके अंतर्गत आज जिले के विभिन्न ग्रामों में वालिंटियरों, आदि सेवकों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर विलेज एक्शन प्लान 2030 तैयार करने के हेतु योजना बनाई गई। ज्ञातव्य हो कि सभी के सहमति से तैयार की गई इस विलेज एक्शन प्लान को 02 अक्टूबर को आयोजित विशेष ग्राम सभा में अनुमोदन कराया जाएगा।विदित हो कि विलेज एक्शन प्लान 2030 के तहत प्रत्येक गांव के लिए विकास का दीर्घकालिक रोडमैप बनेगा। 02 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में इन योजनाओं का अनुमोदन होगा। ग्राम स्तर पर आदि सेवा केन्द्र स्थापित होंगे, जहां शिकायत निवारण और सेवा वितरण की व्यवस्था होगी। साथ ही ग्राम विकास योजना क्रियान्वयन कैलेंडर बनाया जाएगा, जिससे योजनाएं समयबद्ध तरीके से लागू हो सकेंगी। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर से अलग-अलग तिथियों में जिले के विभिन्न आदिवासी बहुल ग्रामों में आयोजित आदि सेवा पर्व के दौरान बड़ी संख्या में जनजातीय परिवार के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को साफ-सफाई की विशेष महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।
- बालोद,। उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला बालोद द्वारा संचालित, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में व्याख्याता संस्कृत, गणित, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य (संविदा) पद के लिए दस्तावेज़ सत्यापन हेतु पात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम प्रावीण्य सूची के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतुआमंत्रित किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ने बताया कि व्याख्याता संस्कृत, गणित, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य पद के लिए दस्तावेज़ सत्यापन में उपस्थित 1:10 के अनुपात में पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 सितंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु आमंत्रित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में मूल दस्तावेज़ के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
- -कम लागत में बहुपयोगी होने से साबित हो रहा है अत्यंत फायदेमंदबालोद। , केन्द्र सरकार द्वारा बिजली बिल की बचत और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अनेक दृष्टि से हितग्राही एवं उपभोक्ताओं के लिए लाभप्रद साबित हो रहा है। इसकी बेहतर उपयोगिता एवं महत्ता के कारण जिला मुख्यालय बालोद के रामदेव चौक संजय नगर निवासी श्री सोहन लाल टावरी के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सस्ता, सुलभ बिजली प्राप्त करने का कारगर माध्यम बन गया है। बहुत ही कम खर्च में अपने घर में लगाए गए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर पैनल के माध्यम से पूरे घर में लाईट, कूलर, पंखा, एसी, नल आदि के उपयोग हेतु निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित होने से यह योजना सोहन लाल टावरी के लिए कम लागत में बहुपयोगी एवं अत्यंत फायदेमंद साबित हो रहा है।प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत अपने घर में लगे सोलर पैनल के लाभ के संबंध में जानकारी देते हुए श्री सोहन लाल टावरी ने बताया कि यह योजना हम उपभोक्ताओं के लिए अनेक दृष्टि से अत्यंत फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अपने घर में सोलर प्लेट लगाने के पश्चात् हर माह बिजली बिल पटाने की समस्या से भी मुक्ति मिली है। उन्होंने बताया कि इस योजना के फायदे एवं महत्व के संबंध में जानकारी मिलने के पश्चात् उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से 27 अक्टूबर 2024 को अपने घर में 05 किलोवाॅट का सोलर पैनल लगाया था। इस कार्य में उसे लगभग 02 लाख 75 हजार रूपये का लागत आया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर पैनल लग जाने से अपने घर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में अनेक दृष्टि से लाभकारी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने केन्द्र सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना की भूरी-भूरी सराहना करते हुए इस योजना को अतिरिक्त बिजली उत्पादन एवं विद्युत की बचत, सरंक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना बहुत ही कम निवेश में समुचित विद्युत प्राप्त करने का बहुत ही कारगर माध्यम है।
- -जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जारी किया आदेशबालोद । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवशी ने आदेश जारी कर स्व.श्री योगेश्वर प्रसाद भारद्वाज ग्राम पंचायत सचिव का सेवाकाल के दौरान 21 जुलाई 2024 को आकस्मिक निधन होने से नियमानुसार ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति उनके सुपुत्र श्री उमाकांत भारद्वाज को प्रदान किया हैं।उन्होंने शासन द्वारा जारी समस्त प्रावधानों व कार्यालय जिला पंचायत बालोद में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण उपरान्त प्रदाय अनुशंसा के आधार पर श्री उमाकांत भारद्वाज पिता स्व० श्री योगेश्वर प्रसाद भारद्वाज, ग्राम अर्जुनी, विकासखण्ड गुरूर को ग्राम पंचायत सचिव (कर्मी) के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करते हुए कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर ग्राम पंचायत सोंहपुर, जनपद पंचायत गुरूर में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रुप से पदस्थ किया है।
- -कार्यशालाओं में की जा रही है विकास कार्यों पर चर्चा-डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम झींकाटोला में हुआ कार्यशाला का आयोजनबालोद । आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिले के चयनित ग्रामों में श्आदि सेवा पर्वश् का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जागरूकता रैली, कार्यशाला एवं विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास को गति देना है। आदि सेवा पर्व के तहत जिले के चयनित ग्रामों में कार्यशालाओं का सफल आयोजन किया जा रहा है। जहां वालंटियर्स द्वारा ग्रामीणों के साथ सीधे संवाद स्थापित कर गाँव के दीर्घकालिक विकास के संबंध में विस्तृत और सार्थक चर्चाएँ भी कर रहे हैं। इन चर्चाओं में गाँव की मूलभूत आवश्यकताओं, स्थानीय संसाधनों के उपयोग, और भविष्य की योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम झींकाटोला में आदि सेवा पर्व के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि आदि सेवा पर्व का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा ।जिसके अंतर्गत शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के साथ साथ स्थानीय भागीदारी को सुनिश्चित करना है।




.jpg)










.jpg)

.jpg)
.jpg)





.jpg)

.jpg)
