- Home
- देश
-
नई दिल्ली। एक तरफ जहां निर्भया के एक और गुनाहगार विनय शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है। वहीं दूसरी ओर दोषी अक्षय ठाकुर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष दया याचिका दयार की है। विनय से पहले मुकेश सिंह की दया याचिका भी राष्ट्रपति खारिज कर चुके हैं। जबकि एक अन्य गुनाहगार पवन गुप्ता ने अभी तक दया याचिका दाखिल नहीं की है।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को निर्भया के दोषी अक्षय कुमार की सुप्रीम कोर्ट ने क्यूरेटिव याचिका खारिज की थी। अब उसके पास सिर्फ राष्ट्रपति को दया याचिका भेजने का विकल्प ही मौजूद था। यह अक्षय के पास आखिरी मौका था। अक्षय ने अपनी सुधारात्मक याचिका में कहा गया था कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर जन दबाव और जनता की राय के चलते अदालतें सभी समस्याओं के समाधान के रूप में फांसी की सजा सुना रही हैं। अक्षय ने अपनी याचिका में दावा किया था कि दुष्कर्म एवं हत्या के करीब 17 मामलों में शीर्ष न्यायालय के तीन जजों की पीठ ने मौत की सजा में बदलाव कर उसे कम किया है।
उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने दोषियों की फांसी की सजा रोकने की अपील वाली याचिका पर यह आदेश दिया। जज ने लंच से पहले सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान जेल प्रशासन ने कहा, विनय को छोड़कर किसी की दया याचिका या अन्य कोई याचिका लंबित नहीं है। इसलिए उसके अलावा तीनों को शनिवार सुबह फांसी दी जा सकती है। वहीं, दोषी मुकेश की ओर से पेश वकील वृंदा ग्रोवर ने इसका विरोध किया और कहा कि अलग-अलग फांसी नहीं दी जा सकती। सुप्रीम कोर्ट के 1982 के फैसले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, अगर एक मामले में एक से ज्यादा को मौत की सजा हुई है तो उन्हें फांसी भी एक साथ ही दी जा सकती है। -
दाहोद। शहर के मुवालिया क्रासिंग के पास टैंकर ने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी। इससे ट्रेक्टर में सवार 5 मजदूरों की मौत हो गई। इसके अलावा 15 घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात पीएसपी कंपनी का ट्रेक्टर नम्बर जीजे 20 एएच3015 मजदूरों को उनके घर छोडऩे जा रहा था। इस दौरान पीछे से आते हुए पाम आइल से भरे टैंकर एमपी 09 एचएच 6495 ने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी। इससे ट्रेक्टर में बैठे मजदूरों में से 3 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो की मौत अस्पताल में इलाज के पहले ही हो गई। 15 मजदूरों को 108 के माध्यम से दाहोद की सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। इनमें से अधिकांश मजदूर नीमनलिया गांव के हैं।
-
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में 11 घंटे तक चले ऑपरेशन के साथ आखिरकार 21 बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे आरोपी सुभाष बाथम को पुलिस ने ढेर कर दिया। इस घटना में सुभाष की सनक की सजा उसकी पत्नी रूबी को भी भुगतनी पड़ी। नाराज ग्रामीणों ने सुभाष के घर पर पत्थरबाजी के साथ उसकी पत्नी रूबी की भी पिटाई की थी, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी। बाद में रूबी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फर्रुखाबाद एसपी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि रात तकरीबन 1 बजे घर के अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। हमें इस बात का डर था कि बच्चों के साथ कुछ गलत न हो। सुभाष अपने घर के दरवाजे में बने छेद से फायरिंग कर रहा था। हमने टीम के साथ सुभाष के घर का पीछे वाला दरवाजा तोड़ दिया। हम जैसे ही पहुंचे तो सुभाष ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। उसने पुलिस टीम पर बम भी फेंका था। हमारा नेतृत्व आईजी रेंज मोहित अग्रवाल कर रहे थे। साथ में स्वाट प्रभारी दिनेश गौतम और उनकी टीम, एएसपी त्रिभुवन सिंह और कई अन्य पुलिसकर्मी थे।
-
जींद। जींद में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में 3 युवकों और बुजुर्ग साधू की मौत हो गई। हादसा उस वक्त का है, जब अंबाला के बताए जा रहे ये चारों एक कार में सवार हो राजस्थान जा रहे थे। जींद में भिवानी रोड पर सुबह इनकी कार की एक स्कूल बस के साथ टक्कर हो गई। इसके बाद चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस टीम भी पहुंच गई। शवों को जींद के सामान्य अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये चारों एक स्विफ्ट डिजायर कार में राजस्थान में एक धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए जा रहे थे। जब जींद-भिवानी रोड पर गांव खांडा खेड़ी के पास पहुंचे तो एक निजी स्कूल की बस के साथ इनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अंबाला जिले के गांव स्योंती के 26 वर्षीय बंटी, 70 वर्षीय बाबा गणेश नाथ, 35 वर्षीय रामस्वरूप और 45 साल के रामकरण के रूप में हुई है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने बड़ी मुश्किल से शवों को कार से निकालकर जींद के सामान्य अस्पताल भिजवाया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की वजह कोहरे को बताया जा रहा है। -
मंडला। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का इन दिनों सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहा है। अभी धोनी मध्यप्रदेश के मंडला में जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं। वो परिवार के साथ कान्हा टाइगर रिजर्व पार्क घूमने पहुंचे हैं। यहां 31 जनवरी तक रहेंगे। धोनी मंगलवार को दिल्ली से मंडला पहुंचे। यहां वह पत्नी साक्षी धोनी और कुछ दोस्तों के साथ आए हैं। धोनी मंडला पहुंचे तो वहां रिसॉर्ट के कर्मचारियों के साथ उन्होंने तस्वीर भी खींचवाई। जो सोशल मीडिया पर वायरल है। महेंद्र सिंह धोनी के कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंचने की सूचना जैसे ही उनके फैंस को मिली पहले से वहां मौजूद फैंस ने धोनी को घेर लिया और उनके साथ खूब सेल्फी खिंचवाईं।
-
नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस के दूसरे दोषी अक्षय को भी सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। उसकी भी क्यूरेटिव पिटिशन सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। अब मुकेश की तरह अक्षय भी राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दायर कर सकता है। बता दें कि मुकेश की दया याचिका सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। चारों दोषियों को 1 फरवरी को फांसी होगी या नहीं, इसपर संशय अभी बना हुआ है। अक्षय ने फांसी रोकने की गुजारिश की थी, उसे भी खारिज कर दिया गया। यह फैसला जस्टिस एन वी रमन्ना, अरुण मिश्रा, आर एफ नरीमन, आर भानुमति और अशोक भूषण की बेंच ने सुनाया। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मुकेश की एक याचिका को खारिज किया था। याचिका राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के खिलाफ थी। अब मुकेश के पास कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है। -
नई दिल्ली। हिमाचल में भारी बर्फबारी से परिवहन सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। 450 रूट बाधित हैं। इनमें जिला शिमला के सर्वाधिक 335 रूट हैं। परिवहन निगम ने चालक और परिचालकों को बर्फ में बस चलाते वक्त रिस्क न लेने के निर्देश दिए हैं। हालांकि रूटों पर दोपहर बाद परिवहन सेवाएं सुचारु कर दीं। मशोबरा बंद होने से किन्नौर, रिकांगपिओ और रामपुर के लिए बसें वाया धामी-बसंतपुर होकर भेजी गईं। हालांकि शाम को मशोबरा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि जैसे-जैसे सड़कों की बहाली की सूचना मिल रही है। रूटों पर बसें भेजी जा रही हैं। लोक निर्माण विभाग ने सड़क से बर्फ हटाने के लिए 369 मशीनरियां लगाई हैं। लोक निर्माण विभाग के फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। -
गोंडल। गुजरात में गोंडल-राजकोट हाईवे के शेमणा गांव के पास गुरुवार की सुबह ट्रक-ट्रेक्टर में हुई भिड़ंत से दो श्रमिकों की मौत हो गई। 4 नीचे दब गए और 15 के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्रॉली के नीचे दबे श्रमिकों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कई श्रमिक ट्रेक्टर पर बैठकर मजदूरी के लिए जा रहे थे। इस दौरान शेमणा के पास ट्रेक्टर सामने आ रहे ट्रक से टकरा गया। इससे दोनों वाहनों आपस में फंस गए। ट्रॉली के नीचे भी कई श्रमिक दब गए। इन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। इस दुर्घटना में छोटूभा चंदूभा जाडेजा (52) खरेडा, गोविंद नानाभाई पअेल (20) देवगढ़ बारिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद चारों ओर हाहाकार मच गया। सभी 15 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। -
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव ने बुधवार को कहा कि रेलवे ने हाई स्पीड और सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोरों के लिए छह सेक्शन चिह्नित किये हैं तथा तीन सेक्शन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) एक साल में पूरी हो जाएगी। आम बजट से पहले ब्रीफिंग में यादव ने कहा कि छह कॉरिडोरों में दिल्ली-नोएडा-आगरा-लखनऊ-वाराणसी और दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद सेक्शन शामिल हैं। अन्य कॉरिडोर में मुंबई-नासिक-नागपुर, मुंबई-पुणे-हैदराबाद, चेन्नई-बेंगलोर-मैसूर और दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर शामिल हैं। -
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग विधेयक 2019 में अधिकारिक संशोधनों को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (एचसीसी) अधिनियम, 1973 में संशोधन के लिए राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग विधेयक, 2019 में अधिकारिक संशोधनों को अपनी मंजूरी दे दी गई। फिलहाल यह विधेयक राज्यसभा में लंबित है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन संशोधनों से होम्योपैथी शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक नियामक सुधार और आम जनता के हितों की रक्षा के लिए पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित होंगे। आयोग देश के सभी हिस्सों में किफायती स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की उपलब्धता को बढ़ावा देगा। होम्योपैथी की शिक्षा एवं प्रैक्टिस के नियमन, केंद्रीय होम्योपैथी रजिस्टर के रखरखाव तथा तत्संबंधी मामलों को लेकर केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के गठन के लिए होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (एचसीसी) अधिनियम, 1973 को लागू किया गया था। इस अधिनियम को भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 के प्रारूप पर तैयार किया गया है। भारतीय चिकित्सा परिषद के मुख्य क्रियाकलापों में शक्तियों का निर्धारण एवं नियमन करना शामिल है। जबकि यह अधिनियम होम्योपैथी चिकित्सा शिक्षा एवं प्रैक्टिस के विकास के लिए एक ठोस आधार प्रदान करता है, किंतु परिषद के क्रियाकलापों में अनेक बाधाओं का अनुभव किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण होम्योपैथी स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं पर गंभीर नुकसानदेह प्रभाव पड़ा है।
-
ब्रह्मपुर। ओडिशा के गंजाम जिले में बुधवार तड़के बस के पलट कर पहाड़ी सड़क से नीचे गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में 34 अन्य घायल हो गए। यह बस रायगढ़ा जिले के टिकिरी से ब्रह्मपुर जा रही थी। बस तपतापानी के पास पलट गई और सड़क से कम से कम 30 फुट नीचे गिर गई। दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मरने वालों के आश्रितों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। - नई दिल्ली। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कोरोना वायरस इंसानों के बीच तेजी से फैलने वाला वायरस है। माना जा रहा है कि यह वायरस इंसान और संक्रमित जानवर के बीच सीधे संपर्क या हवा के माध्यम से फैला होगा।जो वायरस इंसान और जानवरों के बीच फैलते हैं उनसे जूनोटिक बीमारी कहा जाता है। जब इंसान संक्रमित पशु का मांस खाता है तब ऐसे वायरस फैल सकते हैं। जानवर के मांस को ठीक से पकाया ना गया हो या गंदी जगह में तैयार किया गया हो, तब भी यह वायरस फैल सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि उनके पास इस नए वायरस पर बहुत कम जानकारी है। उनका कहना है कि वायरस के चक्र को देख कर ऐसा लगता है कि कोरोना कुछ कुछ सार्स वायरस जैसा है। इसी आधार पर उन्हें लगता है कि जैसे सार्स वायरस पर काबू पाया जा सका था वैसे ही कोरोना पर भी पाना संभव होगा।कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला लेकिन अब वह दुनिया के कई देशों में भी फैल रहा है। इस वायरस की चपेट में अब तक करीब 15 देश आ चुके हैं। इनमें भारत, जर्मनी समेत तमाम देश शामिल हैं। संक्रमित इलाकों में रहने वालों को मरीजों को अलग-थलग रखना चाहिए, नियमित हाथ धोने चाहिए और मास्क पहन कर रहना चाहिए। इससे संक्रमित लोगों की तादाद को नीचे लाया जा सकता है.कोरोना वायरस से बचने के लिए हर शख्स को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। यह जैसे ही किसी दूसरे इंसान को संक्रमित करता है, इसका इलाज करना और मुश्किल हो जाता है। शोधकर्ता पता नहीं कर पाए हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण कैसे होता है। स्वास्थ्य अधिकारियों का अनुमान है कि इंसानों में फेफड़े की बीमारी पैदा करने वाले कोरोना वायरस से कम से कम लाखों को प्रभावित करेगा। दिसंबर 2019 से शुरु हुआ संक्रमण कई महीनों तक चलने का अनुमान है।00---
- नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के फैलावा को रोकने के लिए राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। इस बीमारी से चीन में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पूरे विश्व में लगभग छह हजार लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।स्वास्थ्य विभाग ने चीन में फैले कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए देश के नागरिकों को अपरिहार्य कारणों के अलावा चीन यात्रा से बचने का परामर्श जारी किया है।इसमें चीन से आने वाले सभी यात्रियों को अपने स्वास्थ्य पर बारीकी से निगाह रखने को भी कहा गया है। मंत्रालय ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ बैठक की और इस दिशा में किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष सचिव संजीवा कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की।इस बीच, आयुष मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों के दौरान यूनानी दवाएं काफी लाभकारी होती हैं। मंत्रालय ने लोगों को व्?यक्तिगत सफाई रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है। साथ ही बिना धुले हाथों से आंख, नाक और मुंह को छूने से बचने को भी कहा गया है।जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोरोना वायरस के किसी भी संदिग्ध मामले की जांच की व्यवस्था की है तथा चीन, नेपाल और अन्य देशों से हवाईअड्डों पर आने वाले लोगों की जांच के आदेश दिये हैं। वायरस की रोकथाम के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। किसी भी जानकारी और मदद के लिए हेल्पलाइन बनाई गई हैं जिसके टेलीफोन नंबर हैं --0 1 9 1-2 5 4 9 6 7 6 , 0 1 9 1-2 5 2 0 9 8 2 और 0 1 9 4-2 4 4 0 2 8 3जम्मू और श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों, शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सौरा और अन्य जिला अस्पतालों में अलग से वार्ड बनाये जाएंगे। डॉक्टरों और अद्र्ध चिकित्सकों की एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। वायरस के लक्षणों में खांसी आना, नाक बहना, बुखार, गले में खराश और सांस की तकलीफ शामिल हैं।---
- नई दिल्ली। चार दिन तक चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का समापन आज नई दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम के साथ हुआ।इस वर्ष भी भारतीय संगीत की धुने बीटिंग रिट्रीट का मुख्य आकर्षण बनी रहीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष तथा तीनों सेनाओं के प्रमुख बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में मौजूद रहें।। सेना, वायुसेना और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बैण्डों की प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
- नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चिकित्सा गर्भपात संशोधन विधेयक 2020 को मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत गर्भपात अधिनियम- मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट 1971 में संशोधन की व्यवस्था की गई है। विधेयक में गर्भपात कराने की सीमा को 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करने का प्रावधान किया गया है। यह विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा।सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि अब गर्भावस्था के 20 सप्ताह तक गर्भपात कराने के लिए एक चिकित्सक की राय लेने की जरूरत होगी जबकि गर्भावस्था के 20 से 24 सप्ताह तक गर्भपात कराने के लिए दो चिकित्सकों की राय लेना जरूरी होगा। जिनमें से एक का सरकारी चिकित्सक होना जरूरी है।सरकार ने राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग विधेयक-2019 में संशोधनों को स्वीकृति दीकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय होम्योपैथी परिषद अधिनियम, 1973 में संशोधन के लिए राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग विधेयक, 2019 में प्रस्तावित संशोधनों को मंजूरी दे दी है। फिलहाल यह विधेयक राज्यसभा में लंबित है।संशोधनों के माध्यम से होम्योपैथी शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक नियामक सुधार सुनिश्चित होंगे और आम जनता के हितों की रक्षा के लिए पारदर्शिता एवं जवाबदेही तय की जाएगी। आयोग देश के सभी हिस्सों में किफायती स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की उपलब्धता को बढ़ावा देगा।--
-
नई दिल्ली। आईएफएस अधिकारी डॉ. हर्षवर्धन श्रृंगला नए विदेश सचिव बन गए हैं। बुधवार को श्री श्रृंगला ने पदभार संभाल लिया। वे विजय गोखले की जगह विदेश सचिव नियुक्त किए गए हैं। बताया जाता है कि श्री श्रृंगला अमेरिका में भारत के राजदूत का पद भी संभाल चुके हैं। इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं ये आश्वासन देता हूं कि अपना काम पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करूंगा। मेरे वरिष्ठ साथियों ने जो मानक सैट किए हैं उनपर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर साफ हूं कि विदेशी सेवा एक सार्वजनिक सेवा है। इसकी हर कोशिश इसकी सुरक्षा के रूप में राष्ट्र के प्रति योगदान के लिए समर्पित होनी चाहिए। मैं मंत्रालय की भूमिका के लिए प्रतिबद्ध हूं, जब मैंने 36 साल पहले एक पेशेवर के तौर पर इन पोर्टल्स में प्रवेश लिया था। गौरतलब है कि श्री श्रृंगला 1984 बैच के आइएफएस अधिकारी हैं। - नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया है। उसे आज बिहार में जहानाबाद जिले के काको पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है।शरजील को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान उत्तेजक भाषण देने के आरोप में कई राज्यों में दर्ज देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसे जहानाबाद से लाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।---
- रांची। झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार में आज सात नये कैबिनेट मंत्रियों को शामिल किया गया। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रांची में राजभवन में आयोजित एक समारोह में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।आज शपथ लेने वाले मंत्रियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के चंपई सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी, जगरनाथ महतो, जोबा मांझी और मिथिलेश ठाकुर शामिल है, जबकि कांग्रेस से बन्ना गुप्ता और बादल को शपथ दिलाई गई।इससे पहले, पिछले वर्ष 29 दिसम्बर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम तथा राष्ट्रीय जनता दल के सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली थी।पिछले साल नवम्बर-दिसम्बर में संपन्न विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन ने 81 सदस्यों वाली विधानसभा में 47 सीटें जीती थीं।
- नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को विदेश मंत्रालय में बुलाकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिन्दू लड़की के अपहरण पर कड़ा विरोध दर्ज किया है।पाकिस्तान सरकार से इस मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ तत्काल समुचित कार्रवाई करने को कहा गया है। पाकिस्तान से वहां के हिन्दू अल्पसंख्यकों को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने को भी कहा गया है। भारत ने सिंध प्रांत में थारपरकर स्थित माता रानी भटियानी मंदिर को अपवित्र करने पर भी सख्त विरोध दर्ज कराया है।---
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार ने ऐतिहासिक अन्याय को दूर करने और पड़ोसी देशों में प्रताडि़त अल्पसंख्यकों को भाजपा द्वारा दिये गये आश्वासन की पूर्ति के लिए सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम लेकर आई है। आज नई दिल्ली में एन सी सी कैडेटों की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या स्वतंत्रता के समय से ही मौजूद थी और वहां आतंकवाद भी फलफूल रहा था।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अब एक नई दृष्टि के साथ आगे बढ़ रहा है और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले कर रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ जम्मू कश्मीर ही नहीं बल्कि समूचे देश में अब शांति का एक नया माहौल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश सख्ती से विघटनवाद का मुकाबला कर रहा है और इसे पूरी तरह से पराजित करेगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पूर्वोत्तर की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल रही है, जिसे दशकों तक नजरंदाज किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास के लिए अभूतपूर्व योजनाएं शुरू की है और वहां के सभी पक्षों के साथ बातचीत भी शुरू की। मोदी ने कहा कि बोडो समझौता ऐसी ही बातचीत का परिणाम है।पाकिस्तान की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश हमसे तीन युद्ध हार चुका है, लेकिन फिर भी भारत के खिलाफ छद्म युद्ध जारी रखे हुए है।-
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी कैटेड्स को संबोधित किया। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीसी, देश की युवा शक्ति में संस्कार, दृढ़ निश्चय और देश के देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का बहुत सशक्त मंच है। ये भावनाएं देश के विकास के साथ सीधी-सीधी जुड़ी हैं। पीएम ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश हमसे तीन-तीन युद्ध हार चुके हैं। हमारी सेना को 10-12 दिन से अधिक नहीं लगेंगे उन्हें परास्त करने के लिए। उन्होंने कहा आज विश्व में हमारे देश की पहचान, युवा देश के रूप में है। देश के 65 प्रतिशत से ज्यादा लोग 35 वर्ष से कम उम्र के हैं। देश युवा है, इसका हमें गर्व है लेकिन देश की सोच युवा हो, यह हमारा दायित्व होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ हुए ऐतिहासिक अन्याय को रोकने के लिए भारत के पुराने वादे को पूरा करने के लिए आज जब हमारी सरकार सीएए लेकर आई है। कुछ राजनीतिक दल अपने वोट बैंक पर कब्जा करने की स्पर्धा में लगे हैं, आखिर किसके हितों के लिए ये लोग काम कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से स्वतंत्र भारत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के हिंदुओं, सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों से ये वादा किया था कि अगर उनको जरूरत होगी तो वो भारत आ सकते हैं। यही इच्छा गांधी जी की थी और यही 1950 में नेहरू-लियाकत समझौते की भी थी। पीएम मोदी ने कहा कि दशकों पुरानी समस्याओं की सुलझा रही हमारी सरकार के फैसले पर जो लोग सांप्रदायिकता का रंग चढ़ा रहे हैं, उनका असली चेहरा भी देश देख चुका है और देख रहा है। मैं फिर कहूंगा- देश देख रहा है, समझ रहा है। चुप है, लेकिन सब समझ रहा है।
-
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में सोमवार देर शाम से फिर बर्फबारी शुरू हो गई है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी के अनुसार, बर्फबारी के कारण हिमाचल में 5 नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद हैं। बिजली स्पलाई की 33 और पानी की सप्लाई की 9 योजनाएं अभी भी प्रभावित हैं।
मौसम विभाग ने सिरमौर, सोलन, मंडी, बिलासपुर में बारिश, जबकि शिमला, किन्नौर, मंडी और सिरमौर में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। बर्फबारी के कारण कुफरी-फागू मार्ग (पर वाहनों की आवाजाही ठप है। मार्ग पर फिसलन होने के कारण मंगलवार सुबह दो ट्रक टकरा गए। मौसम में आए बदलाव ने पारे में भी गिरावट ला दी है। पुलिस की ओर से लोगों को ऊंचे इलाकों में जाने से रोका जा रहा है। सोमवार रात को शिमला में हल्की और कुफरी में ताजा हिमपात हुआ। पुलिस ने बर्फबारी में फंसे 70 लोगों को रेस्क्यू किया। कुफरी, छराबड़ा, लंबीधार और चीनी बंगला में सड़कों पर फंसे करीब 250 वाहनों को निकाला गया है।
मनाली के कई इलाकों में बर्फबारी
पर्यटन नगरी मनाली में भी मौसम बदल गया है। मनाली के सोलंगनाला, नेहरु कुण्ड, गुलाबा, मढ़ी, सहित आसपास के क्षेत्रों में बफऱ्बारी हो रही है। इस कारण पूरी घाटी ठंड की चपेट में है। मनाली में मंगलवार सुबह का तापमान माइनस 2 के रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा, कुल्लू में ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। बर्फबारी से प्रदेश के कई इलाकों में बसें बंद हो गई है।
-
राष्ट्रपति ने मुलाकात के दौरान ली गई तस्वीर ट्विटर पर भी की शेयर
छत्तीसगढ़ की झांकी की तस्वीर भी राष्ट्रपति के सोशल मीडिया अकॉउंट में हुई थी पोस्ट : झांकी को पूरे देश में से जमकर मिली सराहना
रायपुर। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने देश के अलग-अलग राज्यों से आए आदिवासी कालाकारों और नृतक दलों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ से आए नृतक दल से भी मुलाकात की। राष्ट्रपति श्री कोविंद ने मुलाकात के दौरान ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर भी पोस्ट की है। कल राजपथ में निकली छत्तीसगढ़ की झांकी की तस्वीर को राष्ट्रपति के फेसबुक और ट्विटर अकॉउंट में भी पोस्ट हुई थी। इस झांकी को नेशनल मीडिया सहित पूरे देश से लोगों की जमकर तारीफ मिली है।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर निकलने वाली परेड के लिए देश के अलग-अलग राज्यों की झांकियों का चयन किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ की झांकी ने राजपथ में झांकियों की अगुवाई की थी। छत्तीसगढ़ की झांकी के साथ नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के नृतक दल ने ककसार नृत्य और लोक गीत की शानदार प्रस्तुति दी थी।
-
छत्तीसगढ़ की झांकी ने खींचा सबका ध्यान
कई राज्यों की झांकियों में छत्तीसगढ़ की झांकी पहले नंबर पर होने के साथ ही इस आकर्षक झांकी ने सभी वर्ग के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। सोशल मीडिया पर भी छत्तीसगढ़ की झांकी की तस्वीर पोस्ट करते हुए कई लोगों ने उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की थी।
-
नई दिल्ली। 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले मोदी सरकार ने 30 जनवरी को संसद के पुस्तकालय भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं 31 जनवरी को एनडीए नेताओं की बैठक होगी। इसी दिन अपनी आगामी रणनीति बनाने के लिए भाजपा संसदीय कार्यकारिणी की बैठक भी होगी। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने 31 जनवरी से संसद के बजट सत्र की बैठक बुलाई है। बजट सत्र के तीन अप्रैल 2020 तक जारी रहने की संभावना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केन्द्र सरकार का बजट पेश करेगी। - नई दिल्ली। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की मौजूदगी में 71वें गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना प्रमुखों और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत की मौजूदगी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पारंपरिक कुर्ता पजामा और जैकेट पहने हुए मोदी बाद में राजपथ पहुंचे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा मुख्य अतिथि से मुलाकात की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने भगवा पगड़ी पहनी हुई थी। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान बैंड ने राष्ट्रगान बजाया और 21 तोपों की सलामी दी गई। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत मोदी सरकार के ज्यादातर मंत्री इस मौके पर मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा तथा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी उपस्थित थे।ऐसा रहा नजाराराजपथ पर वायुसेना के सुखोई 30एमकेआई विमान ने 900 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भरी। इस विमान को फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मिश्रा के साथ विंग कमांडर यत्रार्थ जौहरी उड़ा रहे थे। वायुसेना के पांच जगुआर विमानों ने 780 किमी प्रति घंटे की गति से राजपथ पर उड़ान भरी। इस समूह का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन पारिजात सौरभ ने किया। नौसेना के डोर्नियर विमानों ने आकाश में शौर्य का प्रदर्शन किया। दो डोर्नियर विमानों को स्क्वाड्रन लीडर विकास कुमार और स्क्वाड्रन लीडर अभिषेक वशिष्ठ ने उड़ाया।अपाचे ने राजपथ पर भरी पहली बार उड़ानराजपथ पर वायुसेना के लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे ने पहली बार उड़ान भरी। इन पांच हेलीकॉप्टरों के समूह का नेतृत्व विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त 125 हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर मन्नारथ शीलू ने किया।
























.jpg)
