- Home
- देश
-
जयपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को एक ट्रक और क्रूजर जीप के बीच टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बिछीवाड़ा के थाना प्रभारी मदनलाल ने कहा कि दुर्घटना दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतनपुर सीमा के पास हुई। उन्होंने कहा कि सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को डूंगरपुर रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो जाने से ट्रक ने आगे चल रही क्रूजर जीप में टक्कर मार दी, जिससे जीप पलट गई और उसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और शव सड़क पर बिखर गए। पुलिस ने बताया कि वाहन में फंसे लोगों को पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
जीप में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया, ‘‘हम डूंगरपुर से अहमदाबाद जा रहे थे। जैसे ही हमने रतनपुर सीमा पार की, एक ट्रक ने जीप को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण जीप पलट गई। लोग जीप के अंदर और उसकी छत बैठे थे। दुर्घटना में चालक की मौत हो गई।'' पुलिस ने बताया कि मृतकों में से चार की पहचान धनपाल (24), हेमंत (21), राकेश (25), मुकेश (25) के रूप में हुई। मृतकों में शामिल करीब 14 साल की लड़की और दो अन्य की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि जीप में 21 यात्री सवार थे और मजदूरी के लिए गुजरात जा रहे थे।
जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री और पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
नयी दिल्ली. कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित दक्षिण कोरिया के पर्यटन विभाग ने सर्दियों में कई उत्सवों और कार्यक्रमों का आयोजन कर विदेशी पर्यटकों को लुभाने की योजना बनाई है। इन कार्यक्रमों में बुसान के आतिशबाजी महोत्सव से लेकर गैंगवोन की बर्फ संबंधी गतिविधियां शामिल होंगी। कोरिया पर्यटन संगठन (केटीओ) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उनका लक्ष्य 2023 के अंत तक एक करोड़ विदेशी पर्यटकों के लक्ष्य को हासिल करना है। केटीओ में अंतरराष्ट्रीय सहयोग टीम के निदेशक जोंगवोंग पार्क ने यहां बताया, "हमारे आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से अगस्त तक 65 लाख विदेशी पर्यटक दक्षिण कोरिया पहुंचे और इस सर्दी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और गतिविधियों के साथ इस साल के अंत तक हमें एक करोड़ विदेशी पर्यटकों के लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद है।" केटीओ अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कोरिया और एशिया प्रशांत क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र सामान्य तौर पर महामारी के व्यापक प्रभाव से उबर रहा है और उम्मीद है कि इससे दक्षिण कोरिया और आसपास के अन्य क्षेत्रों में ज्यादा पर्यटक आएंगे। केटीओ के सालभर के कार्यक्रम में नवंबर से अप्रैल 2024 तक गैंगवोन प्रांत में एक ‘स्नो फेस्टिवल' (बर्फ महोत्सव)सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। अधिकारियों ने कहा कि 'गैंगवोन स्नो फेस्टा' बर्फ प्रेमियों और सर्दियों में यात्रा करने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेगा। उन्होंने बताया कि शीतकालीन युवा ओलंपिक खेलों से भी अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है। जोंगवोंग ने बताया कि दक्षिण कोरिया में जिन देशों से सर्वाधिक विदेशी पर्यटक आते हैं उनमें से एक चीन भी है, लेकिन कोविड-19 के कारण चीन की सरकार द्वारा लंबे समय तक यात्रा संबंधी प्रतिबंध लगाए जाने के कारण पर्यटन क्षेत्र गंभीर रूप से प्रभावित हुआ।
-
जयपुर. राजस्थान के फलौदी के जांबा थाना क्षेत्र में रविवार को एक कुएं की खुदाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से दो सगे भाई और उनके बहनोई की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी सुरेश सारण ने बताया कि देगाबड़ी गांव में खेती के कार्य के लिए 60 फुट गहरे कुएं की खुदाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से लक्ष्मण बावरी (25) उसके भाई रविदास बावरी (21) और बहनोई त्रिलोक (35) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कुएं में बोरिंग मशीन से गहराई का काम किया जा रहा था और जहरीली गैस से बेहोश होने पर लक्ष्मण बावरी कुएं में गिर गया उसके बाद त्रिलोक भी बेहोश होकर उसमें जा गिरा और दोनों को देखने गये रविदास सहित तीनों की दम घुटने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में दोनों भाइयों के पिता की ओर से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
-
गुवाहाटी. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) अरुणाचल प्रदेश में एक 'एयर शो' आयोजित कर सकती है, जो चीन की सीमा से लगते एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस पूर्वोत्तर राज्य में पहला वायुशक्ति प्रदर्शन होगा। एयर मार्शल एस. पी. धारकर ने रविवार को यह जानकारी दी। पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी-इन-सी) ने संवाददाताओं को बताया कि अरुणाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी क्षेत्र में ‘एयर शो' आयोजित करना बेहद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन वायुसेना के लिए यह एक 'दिलचस्प' विचार है। जब उनसे पूछा गया कि क्या भारतीय वायुसेना आमलोगों को अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए अरुणाचल प्रदेश में 'एयर शो' करेगी, धारकर ने कहा, ‘‘यह एक दिलचस्प प्रस्ताव है, मुझे यकीन है कि हम इस पर गौर करेंगे।'' धारकर ने कहा, ‘‘हो सकता है कि आप अगला एयर शो कवर करें, जिसे हम निकट भविष्य में अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर आयोजित करेंगे।'' भारतीय वायुसेना ने रविवार को बोरझार स्टेशन पर हवाई करतब का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न हेलिकॉप्टर और सुखोई-30 तथा राफेल जैसे लड़ाकू विमान शामिल थे।
-
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को ऑटोरिक्शा और बस की आमने-सामने की टक्कर में ऑटोरिक्शा सवार चार लोगों की मौत हो गई। सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि सुजावलपुर में हुई इस दुर्घटना में ऑटोरिक्शा सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि ऑटोरिक्शा सवार समस्तीपुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बस पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से काठमांडू जा रही थी और एक मोटरसाइकिल सवार से टकराने से बचने की कोशिश में उसके चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है और बस चालक की तलाश की जा रही है जो मौके से फरार हो गया है।
-
मुंबई. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के तेज गति से आ रही एक मिनी बस ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी तथा 23 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निजी बस में 35 यात्री सवार थे।
उन्होंने बताया कि यह हादसा जिले में एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ, यह स्थान मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस ने पीछे से कंटेनर को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गयी। मृतकों में पांच पुरुष, छह महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल है। अधिकारी ने बताया कि 23 अन्य यात्री घायल हो गए हैं और उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अमिताभ बच्चन से गुजरात में आगामी रण उत्सव और ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देखने का आग्रह किया। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने प्रधानमंत्री की हाल ही में उत्तराखंड के जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश शिखर और पार्वती कुंड के दौरे की एक तस्वीर रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की और अफसोस जताया कि दुखद बात यह है कि मैं कभी वहां नहीं जा पाऊंगा।'' प्रधानमंत्री ने बच्चन को जवाब देते हुए उन्हें कच्छ जाने का सुझाव दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' पर लिखा, पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिरों का मेरा दौरा वास्तव में मंत्रमुग्ध कर देने वाला था। आने वाले हफ्तों में, रण उत्सव शुरू हो रहा है और मैं आपसे कच्छ का दौरा करने का आग्रह करूंगा। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का आपका दौरा भी अभी बाकी है।'' प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर थे, जिसकी शुरुआत उन्होंने आदि कैलाश शिखर के दर्शन और पार्वती कुंड में पूजा के साथ की। बाद में, उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा एक जनसभा को संबोधित भी किया। -
मैसूरु. प्रसिद्ध संगीतकार हम्सलेखा ने रविवार को ऐतिहासिक मैसूरु दशहरा उत्सव का उद्धघाटन किया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार व मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों के अलावा, सांसद प्रताप सिम्हा और अन्य विधायक उद्धघाटन समारोह के दौरान मौजूद रहे। इस मौके पर सिद्धरमैया ने कहा कि कर्नाटक सरकार इस साल राज्य में सूखे की वजह से सरल तरीके से लेकिन परंपरा को ध्यान में रखते हुए दशहरा उत्सव का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा,‘‘हमने देवी चामुंडेश्वरी से प्रार्थना की है कि कम से कम मानसून के दौरान यहां अच्छी बारिश हो।'' मैसुरु दशहरा के महत्व का उल्लेख करते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि दुनिया भर के लोग यहां इस उत्सव को देखने आते हैं। मैसुरु दशहरा को 'नाडा हब्बा' (राज्य उत्सव) के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से कर्नाटक अपने लोगों को परंपरा, संस्कृति, भाषा और राज्य द्वारा हासिल किए गए विकास से अवगत कराता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा राज्य कला, संस्कृति और संगीत में समृद्ध है। कर्नाटक के लोग सभ्य हैं। कर्नाटक में रहने वाले हर एक व्यक्ति के लिए यह जरूरी है फिर चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का ही क्यों न हो, प्रेम और सम्मान के साथ रहे। हमें स्वीकार करना होगा कि यह देश और राज्य दोनों के लिए बहुत जरूरी है।'' संविधान की प्रस्तावना का संकेत देते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि कानून की नजर में हर कोई बराबर है और सभी को समान अवसर मिलने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रस्तावना के उद्देश्यों को हासिल करना हर सरकार की जिम्मेदारी है। संसाधनों और अधिकारों को लोगों के बीच समान रूप से वितरण किया जाना चाहिए। इसे ही हम सामाजिक न्याय कहते हैं।'' दस दिवसीय उत्सव के भव्य उद्धघाटन से पहले अन्य मंत्रियों के साथ सिद्धरमैया ने यहां देवी चामुंडेश्वरी की विशेष पूजा की। दशहरा उत्सव देवी चामुंडेश्वरी को समर्पित है, जिन्हें मैसूरु शहर और मैसूरु वाडियार शाही परिवार की प्रमुख देवी माना जाता है। इस उत्सव को देवी चामुंडेश्वरी की असुर महिषासुर पर जीत के जश्न के रूप में मनाया जाता है।
मान्यता है कि महिषासुर को पराजित करने के बाद देवी ने एक पहाड़ी को अपना निवास बनाया, जिसे चामुंडी पहाड़ी के नाम से जाना जाता है। उत्सव के दौरान अगले 10 दिनों में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे ।
शहर के लोगों को कुश्ती प्रतियोगिता भी देखने को मिलेगी, जिसमें देश भर से पहलवान हिस्सा लेंगे। लोग यहां विजयदशमी वाले दिन मैसूरु दशहरे के भव्य समापन का बेसब्री से इंतजार करते हैं, जब ‘जंबो सवारी' निकाली जाती है। ‘जंबो सवारी' सुसज्जित हाथियों की एक शोभा यात्रा है जिसमें देवी चामुंडेश्वरी की प्रतिमा आगे चल रहे हाथी पर स्थापित की जाती है।-file photo
-
जम्मू। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को नवरात्रि के पहले दिन यहां बावे वाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। आरएसएस प्रमुख कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह बाहु किला क्षेत्र में देवी काली को समर्पित मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। उन्होंने जम्मू के लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं।
-
नई दिल्ली। इस्राइल से ऑपरेशन अजेय के अंतर्गत 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान आज नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। इससे पहले 197 भारतीय नागरिकों को लेकर तीसरी उड़ान भी आज सुबह दिल्ली पहुंची थी।
केंद्रीय मंत्रियों वी.के. सिंह और कौशल किशोर ने तीसरी और चौथी उड़ान से दिल्ली लौटे भारतीय नागरिकों को तिरंगा झंडा देकर उनका स्वागत किया।18 हजार भारतीयों को इस्राइल से वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन अजेय शुरू किया था। भारतीयों को वापस लाने का निर्णय इस्राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बाद लिया गया। विदेश मंत्रालय ने इजरायल और हमास के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए 24 घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। ये नियंत्रण कक्ष स्थिति पर नजर रख रहा है साथ ही सूचना और सहायता उपलब्ध करा रहा है। भारतीय नागरिक विदेश मंत्रालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से टोल फ्री नम्बर 1 8 0 0 1 1 8 7 9 7 पर सम्पर्क कर सकते हैं और ईमेल एड्रेस [email protected]. के जरिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने भी 24 घंटे की आपात हेल्पलाइन स्थापित की है। भारतीय नागरिक इस हेल्पलाइन के नम्बर 9 7 2 - 3 5 2 2 6 7 4 8 , 9 7 2 - 5 4 3 2 7 8 3 9 2 और ईमेल [email protected] पर सम्पर्क कर सकते हैं। रामल्ला में भारतीय प्रतिनिधि कार्यालय ने भी 24 घंटे की आपात हेल्पलाइन स्थापित की है। हेल्पलाइन नम्बर 9 7 0 - 5 9 2 9 1 6 4 1 8 और ईमेल - [email protected] के जरिए सम्पर्क किया जा सकता है। -
भुवनेश्वर. ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के ‘रत्न भंडार' को खोलने और वहां संग्रहीत बहुमूल्य वस्तुओं की एक सूची बनाने की मांग के बीच, मंदिर के अधिकारियों ने शनिवार को प्रदेश के लोगों को आश्वासन दिया कि मंदिर का खजाना सुरक्षित हैं । मंदिर प्रबंधन समिति ने पहले ओडिशा सरकार को 12वीं सदी के मंदिर का संरक्षण करने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को अगले साल रथ यात्रा के दौरान रत्न भंडार को खोलने और मरम्मत कार्य करने की अनुमति देने की सिफारिश करने का फैसला किया था। श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक रंजन दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रत्न भंडार सुरक्षित है और किसी को भी इसके बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए।'' वह रत्न भंडार खोलने के लिए एक विशेष समिति बनाने के उड़ीसा उच्च न्यायालय के आदेश पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘विशेष समिति के गठन के मुद्दे पर जल्द ही श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी।'' प्रबंध समिति, पुरी राजवंश के प्रमुख की अध्यक्षता में और सरकारी अधिकारियों सहित विभिन्न लोगों को शामिल करते हुए, पुरी मंदिर से संबंधित सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है।
-
नयी दिल्ली. सेना के शीर्ष कमांडर सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय सम्मेलन के दौरान चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों और बल की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के तरीकों की व्यापक समीक्षा करेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की अध्यक्षता में होने वाले कमांडरों के सम्मेलन में चल रही सुधार प्रक्रिया सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 अक्टूबर को सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं।
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी उन लोगों में शामिल हैं, जो सेना कमांडरों को संबोधित करेंगे। सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद भी “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने” पर एक व्याख्यान देंगे। सेना ने कहा, “शीर्ष नेतृत्व भारतीय सेना की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा करने के अलावा वर्तमान/उभरते सुरक्षा परिदृश्यों पर विचार-मंथन करेगा।” उसने एक बयान में कहा, “वे वर्तमान सुधार प्रक्रिया, प्रशिक्षण मामलों, मानव संसाधन प्रबंधन पहलुओं तथा सेवारत कर्मियों और सेवानिवृत्त सैनिकों को प्रभावित करने वाले विषयों की समीक्षा सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।” इसमें कहा गया है, “सेना के कमांडरों का सम्मेलन, अपने व्यापक क्षेत्र के साथ, यह सुनिश्चित करता है कि भारतीय सेना प्रगतिशील, अग्रगामी, अनुकूलित और भविष्य के लिए तैयार रहे। -
नयी दिल्ली. मध्य दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक महिला समेत चार लोगों ने कथित तौर पर एक घर में एक लड़की को बंधक बना कर 12 लाख रुपये लूट लिये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के समय लड़की घर में अकेली थी। इस मामले में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, सरवन हुसैन अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ कूचा रहमान इलाके में रहते हैं, जहां उनकी लहंगे की दुकान है। पुलिस ने बताया कि जब हुसैन की एक बेटी घर पर अकेली थी तब हमलावर जबरन घर में घुस आए। उन्होंने लड़की को धमकाया और उसके हाथ-पैर बांध कर और मुंह पर टेप लगा दिया एवं उसे एक कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने अलमारी से नकदी चुरा ली, लेकिन आभूषण छोड़ गए। जब सरवन की पत्नी घर लौटी तो उसे घटना की जानकारी हुई और उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना में पीड़ित के परिचितों के शामिल होने की आशंका है क्योंकि नकदी और आभूषण ऐसी जगह रखे गए थे जहां बिना सटीक जानकारी के कोई नहीं पहुंच सकता था। -
हैदराबाद. तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नौ अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू होने के तहत राज्य में विभिन्न स्थानों पर 48.33 करोड़ रुपये से अधिक नकद और 37.4 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार, नकदी और सोने के अलावा अधिकारियों ने 365 किलोग्राम चांदी और 42.203 कैरेट हीरे जिनकी कीमत 17.50 करोड़ रुपये है और 4.72 करोड़ रुपये की शराब, 2.49 करोड़ रुपये का गांजा और 1.91 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं/मुफ्त चीजें जब्त कीं। बयान में कहा गया है कि नौ अक्टूबर (जब तेलंगाना विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की गई थी) से आज (सुबह) तक कुल जब्त सामग्री का मूल्य लगभग 75 करोड़ रुपये है। पुलिस और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध धन, मादक पदार्थ, शराब, मुफ्त और अन्य प्रलोभनों के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई तेज कर दी है और अन्य कदमों के बीच वाहनों की जांच भी कर रहे हैं। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को रौनक साधवानी को ‘फिडे विश्व जूनियर रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2023' में ‘उल्लेखनीय जीत' हासिल करने पर बधाई दी। मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रौनक साधवानी को ‘फिडे विश्व जूनियर रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2023' में उल्लेखनीय जीत हासिल करने पर बधाई।'' उन्होंने कहा कि साधवानी की रणनीतिक प्रतिभा एवं कौशल ने दुनिया को आश्चर्यचकित करने के साथ देश को गौरवान्वित किया है। मोदी ने कहा, ‘‘वह अपनी असाधारण उपलब्धियों से हमारे देश के युवाओं को यूं ही प्रेरित करते रहें। उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।''
-
बिजनौर (उप्र) .जिले के धामपुर क्षेत्र में शराब पीने के दौरान आपसी झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की सिर पर कथित रूप से डंडा मारकर हत्या कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत सोनकर ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि धामपुर थाना क्षेत्र के मिलक तखावली गांव की संतोष देवी ने तहरीर दी कि 13/14 की दरम्यानी रात उसके पति सतपाल सिंह (45) और आरोपी देवर गजराज के बीच शराब पीते समय झगड़ा हो गया और आरोपी गजराज ने उनके पति के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गजराज को गिरफ्तार कर लिया है।
सोनकर के मुताबिक आरोपी गजराज ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के दौरान उसकी अपने भाई सतपाल से कहासुनी हो गयी थी और उसने डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी एवं शव घर से थोड़ी दूर फेंक दिया। -
नयी दिल्ली. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के नवीनतम संस्करण में दुनिया भर से 2,638 उपलब्धियों को शामिल किया गया है जिनमें भारत से 60 से अधिक उपलब्धियां शामिल हैं। इनमें मेघालय के चेरापूंजी में वर्षा की प्रविष्टि सबसे पुरानी प्रविष्टियों में से एक है। पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा भारत में प्रकाशित इस पुस्तक में नौ तथ्य आधारित अध्याय हैं जिनमें पृथ्वी (नीला ग्रह), जलीय जीवन, मानव, रिकॉर्डोलॉजी, एडवेंचर्स, इतिहास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कला और मीडिया, और खेल - और पांच विशेष विशेषताएं: हॉल ऑफ फेम, यंग अचीवर्स, गेमिंग, व्याख्याकार, और बकेट लिस्ट है। भारत से जुड़े सबसे पुराने अभिलेखों में से एक वर्षा से संबंधित है। गिनीज रिकॉर्ड बुक के अनुसार, 15-16 जून, 1995 को मेघालय के चेरापूंजी शहर में 48 घंटे की अवधि में 2.493 मीटर (आठ फीट दो इंच) बारिश हुई। रिकॉर्ड बुक के मुताबिक, ‘‘इसका आम तौर पर मतलब यह है कि इस क्षेत्र में वार्षिक वर्षा का उच्च स्तर होता है जबकि यह रिकॉर्ड 48 घंटे की अवधि में सबसे अधिक है, जैसा कि विश्व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा सत्यापित किया गया है।'' इसमें लिखा गया, ‘‘एक कैलेंडर माह के लिए रिकॉर्ड, जुलाई 1861 में चेरापूंजी में 9,300 मिमी (366 इंच) बारिश का है और 1 अगस्त 1860 और 31 जुलाई, 1861 के बीच 26,461 मिमी (1,041.75 इंच) के साथ चेरापूंजी के नाम एक साल में सबसे अधिक बारिश का भी रिकॉर्ड है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन के मुताबिक 1 अगस्त, 1860 और 31 जुलाई, 1861 के बीच चेरापूंजी में कुल 26,470 मिमी (1,042 इंच) बारिश हुई। एक रिकॉर्ड है जो 1937 से कायम है, वह है भारतीय मूर्तिकार कनाई कुन्हिरमन द्वारा बनाई गई जलकन्या (या जलपरी) की मूर्ति है। यह दुनिया में एक जलपरी की सबसे बड़ी मूर्ति है। केरल के तिरुवनंतपुरम में शंकुमुघम समुद्र तट पर एक शंख के आकार के पूल में लेटी हुई कंक्रीट की जलपरी की मूर्ति 26.5 मीटर (87 फीट) लंबी और 7.6 मीटर (25 फीट) ऊंची है, जिस खोल के भीतर वह लेटी है वह लगभग 32 मीटर (105 फीट) लंबा है। कार द्वारा पृथ्वी का चक्कर लगाने वाले पहले और सबसे तेज पुरुष और महिला का रिकॉर्ड 1989 और 1991 में लागू नियमों के सालू चौधरी और उनकी पत्नी नीना चौधरी के नाम है जिन्होंने छह महाद्वीपों को कवर करते हुए, भूमध्य रेखा की लंबाई (40,075 किलोमीटर) से अधिक की दूरी तय की। उन्होंने यह दूरी नौ सितंबर से 17 नवंबर, 1989 के बीच कुल 69 दिन 19 घंटे 5 मिनट के समय में हिंदुस्तान ‘कॉन्टेसा क्लासिक' कार से पूरी की। दंपति ने दिल्ली से यात्रा शुरू की और दिल्ली में ही आकर समाप्त किया। भारतीय लोक संगीतकार थांगा डारलोंग (जन्म 20 जुलाई 1920) की उम्र 98 वर्ष 319 दिन थी जब उन्हें चार जून, 2019 को पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किया गया। त्रिपुरा के मुरुई गांव में जन्मे डारलोंग को अंतिम आदिवासी संगीतकार के रूप में जाना जाता है जिन्होंने ‘रोसेम' वाद्ययंत्र बजाया। यह लकड़ी व बांस और पारंपरिक पानी के बर्तन से बना एक बांसुरी जैसा वाद्य यंत्र है जो राज्य की डारलॉन्ग जनजाति द्वारा बजाया जाता था। सबसे छोटी महिला नागपुर की ज्योति आम्गे (जन्म 16 दिसंबर, 1993) हैं, जिनकी लंबाई 62.8 सेमी (24.7 इंच) थी। समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के स्थान पर जमा होने का रिकॉर्ड हैदराबाद के पार्क हयात में रेनबो हॉस्पिटल्स इंडिया, इंडियन फाउंडेशन फॉर प्रीमेच्योर बेबीज़ और एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (अखिल भारतीय) के नाम पर है जहां पर 17 नवंबर, 2016 को 445 समय पूर्व जन्मे बच्चे थे। टीवी पर वर्तमान में सबसे लंबे समय तक चलने वाला ‘सिटकॉम' (एपिसोड गिनती के अनुसार) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (एसएबी टीवी) है, जिसके दो जुलाई, 2022 तक 3500 एपिसोड प्रसारित किए गए हैं। दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे ऊंचा और सबसे महंगा निजी आवास का रिकॉर्ड उद्योगपति मुकेश अंबानी के 27 मंजिला निजी गगनचुंबी इमारत एंटीलिया के नाम है। अप्रैल 2022 में ज़िटैंगो ट्रैवल द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त 1,154 स्थलों में से आगरा स्थित ताज महल मार्च 2022 के महीने में 14 लाख खोजों (इंटरनेट पर)के साथ सबसे अधिक खोजा जाने वाला विश्व धरोहर स्थल है। अन्य रिकॉर्ड धारकों में तमिलनाडु की जे जेसिका (एक मिनट में शीर्षासन की स्थिति में एक पैर पर ‘हूला हूप' के 213 चक्कर लगाने का सबसे अधिक रिकॉर्ड) और रूबा गणेशन (जलपरी योग मुद्रा धारण करने के लिए 1 घंटा 15 मिनट 5 सेकंड का सबसे लंबा समय) शामिल हैं। मध्य प्रदेश के आदित्य पचोली (सबसे बड़ी पगड़ी 345.25 वर्ग मीटर); और गिनीज ऋषि (शरीर पर सबसे अधिक 366 झंडों का टैटू है) का नाम भी गिनीज बुक में दर्ज है। संस्करण के मुख्य संपादक क्रेग ग्लेनडे ने बताया, ‘‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2024 संस्करण एक वर्ष की मेहनत का नतीजा है जिसमें हमारे रिकॉर्ड प्रबंधकों द्वारा लगभग 30,000 आवेदनों की समीक्षा की गई। उनमें से केवल कुछ प्रतिशत दावों ने ही चयन प्रक्रिया के माध्यम से इसमें जगह बनाई। इसलिए पुस्तक में प्रदर्शित 2,638 रिकॉर्ड वास्तव में इस वर्ष की सर्वोत्तम उपलब्धि हैं।
-
भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने दुर्गा पूजा के अवसर पर 20 अक्टूबर से स्कूलों में दस दिन की छुट्टी की घोषणा की है। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, सभी स्कूल 29 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। अधिसूचना में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल प्राधिकारियों को पूजा अवकाश के बारे में निर्देश देने के लिए कहा गया है।
-
देहरादून. उत्तराखंड के देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में एक जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार हिमाचल प्रदेश के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना मीनस के पास पाटण में हुई, जहां शिमला के टिकरी गांव से विकासनगर की ओर आ रही जीप अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से करीब 200 मीटर नीचे गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें मौके पर पहुंचीं तथा खाई में उतरकर वाहन में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान वाहन चालक राकेश कुमार (26), सुरजीत सिंह (35) और श्याम सिंह (48) के रूप में हुई है। उसने बताया कि हादसे के शिकार हुए तीनों लोग हिमाचल प्रदेश के शिमला के टिकरी गांव के रहने वाले थे।
-
जयपुर. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, लांबा डाबरा गांव के लोग शनिवार तड़के मंदिर में मत्था टेकने के लिए निकले थे, तभी प्रतापगढ़-बांसवाड़ा राजमार्ग पर कचोटियां गांव के पास तड़के साढ़े चार बजे उनकी बस सड़क पर खराब हालत में खड़े एक ट्रक से जा टकराई। सुहागपुरा के थानाधिकारी इंद्रजीत ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चार की मौत हो गई। वहीं, 20 अन्य घायल उपचाराधीन हैं। पुलिस के मुताबिक, हादसे की जांच की जा रही .
- नई दिल्ली : कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को क्रमश: 144, 30 और 55 उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें कमलनाथ, भूपेश बघेल और ए रेवंत रेड्डी समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं. पार्टी ने नवरात्रि के पहले दिन इन तीनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. राजस्थान और मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए भी कुछ दिनों के भीतर कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है.कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा की जिन 144 सीटों के लिए रविवार को उम्मीदवार घोषित किए, उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में भी वह इसी सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को भी उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र लहार से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य कमलेश्वर पटेल को सिहावल, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को राउ और उमंग सिंघार को गंधवानी से टिकट दिया गया है.भूपेश बघेल पाटन से ही चुनाव लड़ेंगेकांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जिन 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, उनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. मुख्यमंत्री बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और उनके रिश्तेदार विजय बघेल उन्हें चुनौती देंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को भी उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से उम्मीदवार बनाया गया है. राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग-ग्रामीण, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को कोंडागांव से टिकट दिया गया है. छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी. छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है। वहीं, भाजपा मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है. राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी। वहीं, भाजपा को इस चुनाव में 15 सीटें हासिल हुई थीं.कांग्रेस ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भी 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, विक्रमार्क को मधीरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद उत्तम कुमार रेड्डी को हुजूरनगर से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता अंजन कुमार यादव को मुशीराबाद से टिकट दिया गया है.कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने 13 अक्टूबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई थी. तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उसे चुनौती देने का प्रयास कर रही हैं. राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) ने 88 सीटें जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी. वहीं, कांग्रेस को 19 और एआईएमआईएम को सात सीटों पर जीत मिली थी. भाजपा को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था.
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में एक नया ‘गरबा' लिखा है और वह इसे नवरात्र के दौरान लोगों से साझा करेंगे। मोदी ने वर्षों पहले उनके द्वारा लिखे गए एक अन्य गरबा गीत की संगीतमय प्रस्तुति के लिए ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची और जेजस्ट म्यूजिक की टीम का शुक्रिया अदा किया। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वर्षों पहले मेरे द्वारा लिखे गये एक गरबा की इस प्यारी संगीतमय प्रस्तुति के लिए ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची और जेजस्ट म्यूजिक की टीम आपको धन्यवाद! इसने कई यादें ताजा कर दीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वर्षों से नहीं लिखा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में एक नया गरबा लिखा है, जिसे मैं नवरात्र के दौरान साझा करूंगा।'' नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और गरबा एक गुजराती नृत्य है, जो नौ दिनों के इस त्योहार के दौरान आमतौर पर किया जाता है। मोदी की ओर से यह पोस्ट ध्वनि भानुशाली के एक पोस्ट के जवाब में किया गया है, जिन्होंने ‘एक्स' पर संगीतमय प्रस्तुति को साझा किया है। भानुशाली ने पोस्ट में कहा, ‘‘प्रिय नरेन्द्र मोदी जी, तनिष्क बागची और मुझे आपका लिखा गरबा पसंद आया और हम एक नये लय, संगीत और अंदाज के साथ एक गीत तैयार करना चाहते थे। जेजस्ट म्यूजिक ने इस गीत और वीडियो को तैयार करने में हमारी मदद की।'' मोदी ने एक अन्य पोस्ट में उत्तराखंड की अपनी हालिया यात्रा की तस्वीरें साझा कीं।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई मुझसे पूछे कि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य जाना चाहिए, तो वह कौन सी जगह होगी, तो मैं कहूंगा कि आपको राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर की यात्रा करनी चाहिए। प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बेशक, उत्तराखंड में घूमने योग्य कई प्रसिद्ध स्थान हैं और मैंने अक्सर ही राज्य का दौरा किया है। इसमें केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल हैं, जो सर्वाधिक यादगार अनुभव है। लेकिन, कई वर्षों के बाद फिर से पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर जाना विशेष रहा। -
गोंडा . उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने शनिवार को बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र के झिलाही निवासी अशोक कुमार उर्फ छेदी (42), डीहबल निवासी राघवेंद्र कुमार (25) और सुबोध प्रताप (32) शुक्रवार को मोटर साइकिल पर सवार होकर गोंडा शहर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में कोतवाली नगर क्षेत्र में गोंडा-अयोध्या मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में मौके पर ही अशोक कुमार और राघवेंद्र कुमार की मौत हो गई जबकि सुबोध को गंभीर अवस्था में गोंडा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। शिवराज ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
-
नई दिल्ली। भारत के नागपट्टिनम और श्रीलंका के कांकेसंतुरई के बीच नौका सेवा 40 वर्ष बाद आज से फिर शुरू हो गई है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल, राज्य मंत्री ई.वी. वेलु और रघुपति ने पहली फेरी सेवा को वर्चुअली रवाना किया। यह नौका श्रीलंका के कांकेसंतुरई बंदरगाह पहुंचने में तीन घण्टे का समय लेगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस सेवा से भारत और श्रीलंका के राजनयिक और आर्थिक संबंधों में नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम भारती ने भारत और श्रीलंका को जोड़ने वाले सेतु का उल्लेख किया है और दोनों देशों के बीच आर्थिक भागीदारी संबंधी दृष्टि पत्र में भी भारत और श्रीलंका के लोगों के लिए संपर्क सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया गया है। श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2015 में दिल्ली और कोलंबो के बीच सीधी विमान सेवा की शुरुआत हुई थी और श्रीलंका से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीधी उड़ान की शुरूआत ऐतिहासिक सुविधा थी।प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश वित्तीय तकनीक और ऊर्जा के माध्यम से एक-दूसरे के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच ऊर्जा ग्रिड आपसी संबंधों का एक महत्वपूर्ण पहलू है जिसका उद्देश्य विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाना है।इस अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फेरी सेवा को शुरू कर दोनों देशों की जनता की आकांक्षाओं को कार्यरूप दे दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री मोदी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने जाफना के पुनर्निर्माण के लिए सहायता दी है।श्रीलंका के मंत्री डी. सिल्वा ने कहा कि फेरी सेवा शुरू होने से दोनों देशों की जनता के बीच संबंध बेहतर होंगे। श्री डी. सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के असाधारण व्यक्तित्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उत्तरी श्रीलंका के लोग बोधगया सहित भारत के अन्य स्थान की यात्रा के इच्छुक हैं। श्री डी. सिल्वा ने श्रीलंका में 60 करोड़ रूपए की लागत से बने बंदरगाह के लिए भारत की सहायता के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीलंका के तलाईमन्नार और भारत में रामेश्वरम के बीच भी सेवा जल्द ही शुरू होगी।पत्तन राज्य मंत्री ई.वी. वेलु ने कहा कि नागपट्टिनम बंदरगाह से श्रीलंका और सिंगापुर के बीच व्यापार में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि बारहमासी यात्री नौका सेवा से दोनों देशों के लोगों के लिए सालों भर आवाजाही आसान होगी। - कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पुलिस और कोलकाता पुलिस के नागरिक स्वयं सेवकों तथा स्वास्थ्य विभाग के तहत कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं के लिए 5,300 रुपये के दुर्गा पूजा बोनस की घोषणा की है। ममता ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल और लोग बोनस के मुद्दे पर राज्य में पुलिस बलों के विभिन्न कैडरों के बीच विभाजन और दुश्मनी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं । ममता पश्चिम बंगाल की पुलिस मंत्री भी हैं ।उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘गलत मंशा वाले कुछ राजनीतिक दल /व्यक्ति कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के विभिन्न कैडरों के बीच विभाजन एवं दुश्मनी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आश्वासन देती हूं कि पश्चिम बंगाल पुलिस के नागरिक स्वयं सेवकों को भी कोलकाता पुलिस के स्वयं सेवकों की तरह 5,300 रुपये का पूजा बोनस मिलेगा।’’ ममता ने कहा, ‘‘इसके अलावा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत आने वाली आशा कार्यकर्ताओं को भी 5,300 रुपये का पूजा बोनस मिलेगा। क्षेत्र के मेरे सहयोगियों को पूजा की शुभकामनाएं।’’





















.jpg)



.jpg)

