- Home
- देश
-
नयी दिल्ली। भारतीय बीज उद्योग संघ (एफएसआईआई) के महानिदेशक राम कौंडिन्य का कहना है कि आम बजट 2023-24 में बीज उद्योग संबंधी मुद्दों का कोई उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन सामूहिक रूप से कृषि के लिए कई अन्य सकारात्मक घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट पेश किया था।
कौंडिन्य ने बृहस्पतिवार को बयान दिया, “हम इससे निराश हैं कि बीज संबंधी शोध और प्रौद्योगिकी बढ़ाने में सहयोग देने के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है।” एफएसआईआई ने बीज उद्योग के अनुसंधान व्यय की 200 प्रतिशत आयकर कटौती की बहाली के लिए कहा था।
कौंडिन्य ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधनों की कमी, नए उभरते कीट और रोग तथा स्थिर उपज जैसी चुनौतियों का सामना करने के लिए निजी उद्योग द्वारा अनुसंधान निवेश को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हम ऐसे निवेश में कुछ प्रोस्ताहन की उम्मीद कर रहे थे, जो नहीं हुआ। -
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके में तीन लोगों ने अलग-अलग कारणों से आत्महत्या कर ली। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया की तीनों की पहचान अजय ऊर्फ मागली (22), किशन (26) और विजय (55) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि तीनों नोएडा के अलग अलग इलाकों के रहने वाले थे ।
उन्होंने बताया कि हल्दीराम कंपनी में चालक के तौर पर काम करने वाले अजय ने आज सुबह अज्ञात कारणों से कंपनी के पास एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । उन्होंने बताया कि परथला गांव में रहने वाले किशन ने मानसिक तनाव के चलते जबकि साईं कॉलोनी में रहने वाले विजय ने आर्थिक परेशानी के कारण यह कदम उठाया है । उन्होंने बताया कि पुलिस सभी मामलों की पड़ताल कर रही है। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा है कि रिटर्न भरने की नई आयकर व्यवस्था को बजट 2023-24 में और भी आकर्षक बनाया गया है और कर दर में की गई कटौती से इसका लाभ ज्यादातर करदाताओं को मिल सकेगा। बजट के बारे में बात करते हुए गुप्ता ने कहा कि नई कर व्यवस्था में नए स्लैब और दरों की घोषणा करने के पीछे सरकार का उद्देश्य ‘‘करदाताओं और संस्थाओं की कर मुक्तता और रियायतों को धीरे-धीरे खत्म करने की लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करना है।''
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में 2023-24 का बजट पेश करते कहा था कि सरकार ने मध्यम वर्ग के लाभ के लिये नई कर व्यवस्था के ढांचे में बदलाव के साथ करदाताओं के लिये नई कर व्यवस्था को अधिक आकर्षक बनाया है। सीबीडीटी प्रमुख ने कहा, ‘‘करदाताओं के लिए यह नई व्यवस्था दो साल पहले (2020-21 के बजट में) शुरू की गई थी, लेकिन शायद इसका लाभ लोगों तक नहीं पहुंच रहा था।
अब सरकार ने स्लैब में फिर से बदलाव किया है, स्लैब की संख्या और दरों में फिर से बदलाव किया है जिससे हर करदाता के लिए इसका लाभ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।'' उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले कॉरपोरेट श्रेणी के करदाताओं के लिए कुछ ऐसे ही फैसले लिए गए थे जो उनके लिए लाभकारी साबित हुए।
उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था को वास्तव में आकर्षक बनाया गया है और ऐसा वर्ग बहुत छोटा होगा जिसे इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्हें छोड़कर यह नई व्यवस्था हर किसी फायदेमंद है। हालांकि, गुप्ता ने यह नहीं बताया कि कितनी संख्या में करदाताओं ने बीते दो साल में नई कर व्यवस्था को अपनाया है। -
कन्नूर (केरल). केरल के कन्नूर जिले के सरकारी अस्पताल के पास बृहस्पतिवार को एक कार में आग लग गई, जिसमें झुलसकर दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार में छह लोग सवार थे। वाहन में आग लगने पर बच्चे समेत पीछे की सीट पर बैठे चार लोग बाहर निकलने में सफल रहे। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर मौजूद कन्नूर सिटी पुलिस आयुक्त अजित कुमार ने पत्रकारों से कहा, उन्हें कोई चोट नहीं आई है। अस्पताल में उनकी जांच की जा रही है।'' चश्मदीदों के मुताबिक, घटना के वक्त कार सवार लोग जिला अस्पताल जा रहे थे। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला गर्भवती थी। दंपति को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वे असफल रहे। एक चश्मदीद ने कहा, हम उस समय पूरी तरह से असहाय थे क्योंकि कार का आगे का हिस्सा तुरंत आग की चपेट में आ गया था। हम उन्हें बचाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए क्योंकि हमें लग रहा था कि कार की तेल की टैंक में किसी भी समय विस्फोट हो सकता है।'' वहीं पुलिस ने महिला के बारे अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, चिकित्सकीय जांच के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे।'' उन्होंने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों की जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा।
-
नयी दिल्ली. सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद को बताया कि 22वां विधि आयोग समान नागरिक संहिता से संबंधित मामले पर विचार कर सकता है। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह भी बताया कि समान नागरिक संहिता लागू करने पर कभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने भारत के 21वें विधि आयोग से अनुरोध किया था कि समान नागरिक संहिता से संबंधित विभिन्न विषयों का परीक्षण करें और उस पर अपना सुझाव दें। रीजीजू ने कहा कि लेकिन 21वें विधि आयोग की अवधि 31 अगस्त 2018 को समाप्त हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘विधि आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार समान नागरिक संहिता से संबंधित मामला 22वें विधि आयोग द्वारा अपने विचार के लिए लिया जा सकेगा। अतः समान नागरिक संहिता लागू करने पर कभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।'' ज्ञात हो कि समान नागरिक संहिता भारतीय जनता पार्टी का एक प्रमुख चुनावी मुद्दा रहा है। उत्तराखंड और गुजरात जैसे भाजपा शासित कुछ राज्यों ने इस लागू करने की दिशा में कदम उठाया है। -
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में जारी ‘प्लास्ट इंडिया' मेले की वजह से मध्य दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम लग गया। रिंग रोड और निज़ामुद्दीन पुल के साथ-साथ बारापूला, सराय काले खां, अक्षरधाम और यमुना पुल से लेकर आईटीओ तक भारी यातायात जाम की सूचना है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती ने ट्वीट कर कहा,प्रगति मैदान के मुख्य द्वार के बाहर पूरी तरह से अव्यवस्था और भीषण जाम है। प्लास्ट इंडिया मेला चल रहा है। उन्होंने इस ट्वीट में दिल्ली यातायात पुलिस को टैग किया। एक शख्स विजय नारायण को लक्ष्मी नगर से बस से संसद मार्ग स्थित अपने दफ्तर पहुंचने में आधे घंटे का समय लगा। उन्होंने कहा, विकास मार्ग पर भी भारी यातायात जाम था। मुझे बस से आईटीओ होते हुए दफ्तर पहुंचने में आम तौर पर 15 मिनट लगते हैं, लेकिन आज गाड़ी कछुए की चाल चल रही थी।” अन्य व्यक्ति रितिन सरकार ने कहा कि उन्हें मोटरसाइकिल से कनॉट प्लेस स्थित कार्यालय पहुंचने में 45 मिनट लगते हैं, लेकिन वह अक्षरधाम के पास करीब 20 मिनट जाम में फंसे रहे।
-
मुंबई. मुंबई से जल्दी ही दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरु होने वाली हैं और उनमें से एक के शुक्रवार सुबह तक यहां पहुंच जाने की संभावना है, जबकि दूसरी ट्रेन के छह फरवरी को लाने की उम्मीद है। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई-सोलापुर और मुंबई-शिर्डी मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर सकते हैं। दोनों ट्रेन का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''एक वंदे भारत ट्रेन आज सुबह पुणे यार्ड पहुंच गई और इसके आज रात या कल सुबह तक मुंबई पहुंचने की उम्मीद है।'' उन्होंने कहा, "इसी तरह की दूसरी ट्रेन छह फरवरी को यहां लाए जाने की उम्मीद है।"
मुंबई और सोलापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के भोर घाट (पुणे के रास्ते में कर्जत और खंडाला के बीच) के रास्ते चलने की संभावना है और यह ट्रेन दोनों स्थानों के बीच लगभग 455 किमी की दूरी 6.35 घंटे में तय करेगी। मुंबई-शिर्डी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन के थाल घाट (मुंबई के बाहरी इलाके में कसारा में) के रास्ते चलने और लगभग 340 की दूरी 5.25 घंटे में तय करने की उम्मीद है। भोर और थाल घाट सबसे कठिन रेलवे घाट खंड में से हैं। इसलिए, अभी इन घाटों से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को मुंबई की ओर से अतिरिक्त लोकोमोटिव द्वारा खींचा जाता है। उच्च ढाल वाले क्षेत्रों में ट्रेनों को पीछे से धकेलने के लिए अतिरिक्त लोकोमोटिव का उपयोग किया जाता है। इस अतिरिक्त लोकोमोटिव को बैंकर भी कहा जाता है। एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में बैंकर को जोड़ने और अलग करने की प्रक्रिया में कुछ मिनट लग जाता है जिससे यात्रा का कुल समय बढ़ जाता है। हालांकि, यात्रा के समय में कटौती के लिए, अधिकारियों ने इन सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को बिना बैंकर की मदद के चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि घाट खंड में बैंकर की कमी को दूर करने के लिए दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ‘‘पार्किंग ब्रेक'' लगाए जाएंगे। ऐसे ब्रेक से ढलान पर ट्रेन को आगे लुढ़कने से रोका जा सकता है। -
नयी दिल्ली. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,83,023 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,763 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 5,30,741 हो गई। संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,763 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। भारत में अभी तक कुल 4,41,50,519 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.52 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। 2021 में चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। -
नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि स्टार्टअप को आयकर लाभ देने संबंधी बजट में की गई घोषणा से देश में स्टार्टअप परिवेश को मजबूती मिलेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपने बजट भाषण के दौरान स्टार्टअप के लिए नुकसान को आगे बढ़ाने के लाभ को 10 साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया था।
उन्होंने कहा था, ‘‘मैं आयकर लाभ के लिए स्टार्टअप के गठन की तारीख को 31 मार्च, 2023 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 करने का प्रस्ताव करती हूं। इसके साथ ही मैं स्टार्टअप की शेयरधारिता में बदलाव के कारण नुकसान को आगे बढ़ाने के लाभ को सात से बढ़ाकर 10 साल करने का प्रस्ताव भी करती हूं।'' गोयल ने कहा कि सरकार स्टार्टअप परिवेश को निरंतर समर्थन दे रही है और ‘स्टार्टअप इंडिया' पहल की शुरुआत के बाद से देश ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि की है।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह बजट स्टार्टअप परिवेश को निश्चित ही अच्छा-खासा समर्थन और मदद देगा जिससे कि यह आने वाले वर्षों में फल-फूल सके।'' गोयल ने कहा कि बजट में कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा देने और कृषि-उद्यमी बनाने पर भी ध्यान दिया गया है। इससे कोल्ड स्टोरेज, खाद्य प्रसंस्करण और कृषि क्षेत्र में मूल्य संवर्धन के लिए बेहतर विचारों को भी बढ़ावा मिलेगा।
बुधवार को बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार एक कृषि त्वरित कोष (एएएफ) स्थापित करेगी। समावेशी, किसान-केंद्रित समाधान उपलब्ध कराने के मकसद से कृषि के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा भी बनाया जाएगा। - पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में हाल के दिनों में असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों को डराने और उन पर हमला करने के लिए ‘कोयता’ (हसिया) के बढ़ते इस्तेमाल के मद्देनजर पुलिस ने कृषि कार्यों के लिए उपयोग होने वाले हसिया की खरीद के लिए खरीदार का आधार कार्ड विवरण अनिवार्य रूप से दर्ज करने का निर्देश दिया है।पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पिछले कुछ महीनों में तथाकथित ‘कोयता गिरोह’ के सदस्यों द्वारा हसिया दिखाकर लोगों को डराने-धमकाने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें से अधिकतर पुणे शहर के बाहरी इलाकों में हुई हैं। पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमोल जेंडे ने कहा, ‘‘हमने जोन के सभी पुलिस उपायुक्तों से अपने क्षेत्रों में कृषि उपकरणों के खुदरा विक्रेताओं को निर्देश देने के लिए कहा है कि वे कोयता के खरीदार के पहचान संबंधी रिकॉर्ड रखना सुनिश्चित करें।’’ उन्होंने कहा कि विक्रेताओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि वे किशोरों को कोयता नहीं बेचें। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कई असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की है जो लोगों को आतंकित करने के लिए हसिया का इस्तेमाल करते पाए गए थे।
-
बस खड़े ट्रक से टकराई, चार लोगों की मौत, 20 अन्य घायल
पुणे. महाराष्ट्र में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर बुधवार को सुबह एक बस के, सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना महाराष्ट्र के पुणे जिले के यवत गांव के पास सुबह करीब पांच बजे हुई।यवत पुलिस थाने के निरीक्षक हेमंत शेडगे ने बताया, ‘‘एक निजी बस ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य लोग घायल हो गए।'' पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -
सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत
इटावा (उप्र). जिले के जसवंत नगर इलाके में हुए सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जसवंत नगर के थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि हादसा जसवंत नगर इलाके में मंगलवार शाम हुआ। विक्रम (22) और उसका छोटा भाई विशाल (17) मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। मामले की जांच जारी है। -
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-एनडीपीपी के साथ गठबंधन में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। भाजपा 20 सीटों पर और एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय समिति की बैठक में यह फैसला किया गया है।नागालैंड के मौजूदा मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। चुनाव लड़ने वाले अन्य वरिष्ठ नेताओं में झालियो रियो, नेइकसेली निकी कीरे, टी आर जेलियांग, नीबा क्रोनू, काइतो ऐ और आर खिंग शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री वाई पैटन त्यूई सीट से चुनाव लड़ेंगे और तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अलोंगटकी से चुनाव लड़ेंगे।पार्टी पहली बार दो महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है, दीमापुर-तृतीय विधानसभा क्षेत्र से हकानी जाखलू और सलहौतुओनुओ क्रूस, 8-पश्चिमी अंगामी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी। नागालैंड विधानसभा के लिए मतदान एक ही चरण में 27 फरवरी को होगा। मतगणना 2 मार्च को होगी। -
मृत शिक्षक के मोबाइल में कैद हो गई थी उनके हत्या की वारदात
गोंडा (उप्र) . उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फोर्ब्सगंज इलाके में दो लोगों ने एक शिक्षक की उसके घर में घुसकर कथित रूप से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के समय शिक्षक अपने फोन पर ऑनलाइन क्लास ले रहा था और यह हरकत फोन में रिकॉर्ड हो गई । पुलिस के अनुसार, हत्याभियुक्तों द्वारा शिक्षक पर हमला किए जाने की घटना उसके मोबाइल में कैद हो गई थी, क्योंकि घटना के वक्त वह बच्चों को आनलाइन कोचिंग दे रहा था। उन्होंने बताया कि खुद पर प्रहार किए जाते वक्त उसका मोबाइल आनलाइन मोड में ही जमीन पर गिर गया था, जो घटना के बाद तक रिकार्डिंग करता रहा। पुलिस ने बताया कि परिणाम स्वरूप पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई थी, पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के भसमा गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव (32) गोंडा जिले के जनता इंटर कॉलेज इटियाथोक में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि वह शहर के सिविल लाइन इलाके के फोरबिस गंज मोहल्ले में किराए के मकान में छोटी बहन स्वाती यादव के साथ रहते थे। स्वाती यादव भी जिले के परसपुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय धर्म नगर में सहायक अध्यापक है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम दो युवक उसके कमरे पर उस समय आए, जब वह जूम ऐप के माध्यम से कुछ बच्चों को आनलाइन कोचिंग दे रहा था। उन्होंने बताया कि इन युवकों ने कुछ देर तक बातचीत करने के बाद शिक्षक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मोबाइल आनलाइन मोड में ही जमीन पर गिर गई और पूरी घटना उसमें रिकार्ड हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल को संरक्षित कर लिया तथा फोरेंसिक विशेषज्ञों ने तकनीकी सहयोग लेकर ऑनलाइन वीडियो फुटेज प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने विवेचना के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके कब्जे से लूट के 2300 रुपए नगद एवं निशानदेही से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है। प्रकरण में कृष्ण कुमार के पिता राम केवल यादव ने नगर कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। -
नयी दिल्ली. भारतीय मूल की हंगरी की चित्रकार अमृता शेरगिल के जीवन और उनके कार्य पर आधारित कई कार्यक्रमों की आठ फरवरी से शुरुआत की जाएगी। शेरगिल की 110वीं जयंती पर उनकी स्मृति में आयोजित इन कार्यक्रमों में फिल्म महोत्सव, छात्रों के साथ संवाद, कला प्रदर्शनियां और कार्यशालाएं शामिल हैं। ‘राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय' (एनजीएमए) और हंगरी के कला केंद्र से जुड़े संस्थान ‘लिज्ट' ने मंगलवार को यहां ‘अमृता 110 प्रोजेक्ट' की शुरुआत करते हुए यह घोषणा की। संस्थान ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य अमृता शेरगिल की हंगरी से जुड़ी जड़ों के बारे में लोगों को और अधिक जानकारी देना है। साथ ही शेरगिल के जीवन और कार्य पर हंगरी में गुजरे उनके बचपन के प्रभाव और हंगरी तथा भारत के बीच सबसे मजबूत कड़ी के अल्पावधि लेकिन बेहद समृद्ध और रचनात्मक जीवन का जश्न मनाना है।'' हंगरी के बुडापेस्ट में 30 जनवरी, 1913 को जन्मी शेरगिल को उनकी शानदार कलाकृतियों के लिए दुनियाभर में पहचाना जाता है। शेरगिल के पिता भारतीय जबकि मां हंगरी की नागरिक थीं। शेरगिल की स्मृति में साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत आठ फरवरी से ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर' में उनसे प्रेरित 20 कृतियों की कला प्रदर्शनी के साथ होगी।
-
गुलमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आकर पोलैंड के दो पर्यटकों की मौत
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में बुधवार को भारी हिमस्खलन हुआ जिसमें पोलैंड के दो पर्यटकों की मौत हो गई और 21 लोग फंस गए, जिन्हें बाद में बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कीइंग करने वाले 21 विदेशी नागरिकों के तीन दलों और दो स्थानीय गाइड हापथखुद कांगडोरी में स्की ढलान पर थे कि इसी दौरान अपराह्न लगभग 12.30 बजे हिमस्खलन हुआ। उन्होंने बताया कि पोलैंड के दो नागरिकों के शव बरामद कर लिये गये हैं। अन्य 19 लोग जो अफरवात क्षेत्र की बर्फीली चोटियों में फंस गए थे, उन्हें बारामूला जिला पुलिस के दलों ने बचा लिया है। अफरवात क्षेत्र अपने स्की ढलानों के लिए प्रसिद्ध है और हर सर्दियों में सैकड़ों पर्यटक यहां आते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें गुलमर्ग के निकट सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।कर्नाटक से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दीपक चिंचोरे मौके पर मौजूद थे। चिंचोरे ने कहा, ‘‘हमने अपनी आंखों के सामने मौत का तांडव देखा। स्की करने वालों पर 20 फुट की बर्फ की दीवार गिर गई और वे उसके नीचे दब गए। यह सब कुदरत का कहर है।'' इस घटना के तुरंत बाद बारामूला जिला पुलिस के प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा, ‘‘गुलमर्ग में एक प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट अफरवात चोटी हापथखुद में हिमस्खलन हुआ। बारामूला पुलिस द्वारा अन्य एजेंसियों के साथ बचाव अभियान शुरू किया गया है। -
नयी दिल्ली. स्थानीय स्तर पर विनिर्मित टीवी सेट के दाम 3,000 रुपये तक घट सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयात किए जाने वाले कलपुर्जों पर बुनियादी सीमा शुल्क (बीसीडी) को पांच प्रतिशत से घटाकर आधा यानी 2.5 फीसदी कर दिया है। उद्योग की कुछ कंपनियों का कहना है कि ‘ओपन सेल' के घटकों पर सीमा-शुल्क में कटौती से टीवी के दाम करीब पांच प्रतिशत कम हो सकते हैं। एलईडी टीवी सेट की विनिर्माण लागत में 60 से 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा ओपन सेल पैनल का होती है। ज्यादातर टीवी विनिर्माता इन पैनलों का आयात करते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, ‘‘टेलीविजन के विनिर्माण में मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए टीवी पैनल के ओपन सेल के हिस्सों पर बुनियादी सीमा शुल्क को घटाकर 2.5 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया जाता है।'' उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (सीईएएमए) के अध्यक्ष एरिक ब्रेगैंजा ने कहा कि इस कदम से क्षेत्र की वृद्धि होगी और घरेलू स्तर पर मूल्यवर्द्धन होगा। उन्होंने कहा कि यह उद्योग के लिए एक अच्छा कदम है और इससे घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा। भारतीय बाजार में थॉमसन, कोडक और व्हाइट-वेस्टिंगहाउस जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के लिए लाइसेंस रखने वाली सुपर प्लास्ट्रोनिक प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं संस्थापक अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि इस कदम से टीवी सेट के दाम पांच फीसदी तक कम हो जाएंगे। सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील नैय्यर ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से टेलीविजन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के चेयरमैन मनीष शर्मा ने कहा कि मध्यम और उच्च वर्ग दोनों के लिए कर में कटौती की गई है जिससे करदाता के हाथ में ज्यादा पैसा आएगा और इसके परिणामस्वरूप मांग और खपत बढ़ेगी। हायर अप्लाइंसेस इंडिया के अध्यक्ष सतीश एन एस ने कहा कि सीमा शुल्क में कटौती से विनिर्माताओं को तो लाभ होगा ही, कई उपभोक्ताओं किफायती दर पर टेलीविजन खरीद पाएंगे जिससे उनकी जीवनशैली बदलेगी।
-
नयी दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपने बजट भाषण में कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के समय 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराकर यह सुनिश्चित किया कि देश में कोई व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के समय जी20 की अध्यक्षता मिलने से हमारे पास वैश्विक व्यवस्था में भारत की भूमिका को मजबूत करने का अवसर है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाए) के तहत गरीब लोगों को नि:शुल्क अनाज उपलब्ध कराने की योजना का क्रियान्वयन कर रही है जिस पर एक जनवरी से शुरू करके दो लाख करोड़ रुपये का व्यय आएगा। उन्होंने बताया कि 2020-21 में कृषि क्षेत्र में निजी निवेश बढ़कर 9.3 प्रतिशत हो गया है जो 2019-20 में सात फीसदी था। -
नयी दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने के लिए बीते दो वर्षों की तरह, बुधवार को बही-खाते के समान पारंपरिक लाल रंग के बैग में टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं। सीतारमण ने अधिकारियों के अपने दल के साथ वित्त मंत्रालय के बाहर परंपरागत अंदाज में तस्वीरें खिंचवाईं। हालांकि, यह उनके हाथ में सामान्य ब्रीफकेस न होकर लाल रंग के बैग में टैबलेट था। डिजिटल स्वरूप वाले बजट को अपने भीतर समेटे हुए इस लाल कपड़े के ऊपर सुनहरे रंग का राष्ट्रीय प्रतीक-चिह्न अशोक स्तंभ भी अंकित था। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात करने के बाद वित्त मंत्री सीधे संसद भवन पहुंची। पहले, वित्त मंत्री बजट को लाल रंग के ब्रीफकेस में रखकर संसद भवन ले जाते थे। लेकिन वर्ष 2019 में वित्त मंत्री बनने के बाद से सीतारमण ने ब्रीफकेस की जगह भारतीय परंपरा के अनुरूप बही-खाते की शक्ल में लाल कपड़े में लिपटे बजट को पेश करना शुरू कर दिया था। कोविड महामारी के बीच 2021 में बजट पेश करने के दिन सीतारमण ने इसमें एक और बदलाव करते हुए डिजिटल बजट पेश किया था। इसके लिए लाल कपड़े में लिपटे टैबलेट के साथ वह नजर आई थीं। इसके बाद साल 2022 और इस साल भी सीतारमण ने डिजिटल बजट पेश करने का सिलसिला जारी रखा।
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उनका बजट मोदी सरकार का लगातार 11वां आम बजट है। इसमें 2019 आम चुनाव से पहले पेश किया गया एक अंतरिम बजट भी शामिल है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आजाद भारत में लगातार पांच बजट पेश करने वालीं पांचवीं मंत्री हैं। उनके अलावा लगातार पांच बजट और बजट भाषण देने वाले नेताओं में अरुण जेटली, पी. चिदंबरम यशवंत सिन्हा, मनमोहन सिंह और मोरारजी देसाई हैं। मोदी सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद से बजट पेश करने की तारीख को 28 फरवरी से बदलकर एक फरवरी कर दिया गया था। इसे अब हर साल एक फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में पेश किया जाता है। -
नयी दिल्ली. पूरी तरह तैयार स्थिति में आयात की जाने वाली कारों पर आयात शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में किया गया है। यह शुल्क इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी लागू होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट पेश करते हुए यह घोषणा की।
इसके मुताबिक, 40,000 डॉलर से कम कीमत वाले पूरी तरह तैयार वाहनों पर आयात शुल्क को 60 से बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया जाएगा। यह दर 3,000 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले पेट्रोल चालित वाहन और 2,500 सीसी से कम क्षमता वाले डीजल चालित वाहन पर भी लागू होगी। इसी तरह विदेश में बनकर आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी सीमा शुल्क को 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दिया गया है। बजट में विदेश से आधी-अधूरी बनी हुई स्थिति में आयात किए जाने वाले वाहनों पर भी शुल्क को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा गया है। पूर्ण निर्मित आयात की जाने वाली 40,000 डॉलर से अधिक मूल्य की कारों पर पहले से ही 100 प्रतिशत शुल्क लगता है। यह शुल्क दर 3,000 सीसी से अधिक क्षमता वाले पेट्रोल वाहन और 2,500 सीसी से अधिक क्षमता वाले डीजल वाहन पर भी लागू है। रेटिंग एजेंसी इक्रा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमशेर दीवान ने कहा, ‘‘इस बदलाव का अधिक असर पड़ने की संभावना कम है। इसकी वजह यह है कि अधिकांश लग्जरी कारों को अब देश में ही असेंबल किया जाता है। इस आयात शुल्क वृद्धि से घरेलू कार विनिर्माण को और प्रोत्साहन मिलेगा। -
नयी दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सरकार ने पीएम-किसान योजना के तहत 2.2 लाख करोड़ रुपये का नकद हस्तांतरण किया है। उन्होंने 2024 के आम चुनाव से पहले भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का मिशन ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल भुगतान में महत्वपूर्ण वृद्धि के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था अधिक संगठित हो गई है। कृषि क्षेत्र में संस्थागत ऋण वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 18.6 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 2020-21 में 15.8 लाख करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि पीएम-किसान, पीएम-फसल बीमा योजना और कृषि अवसंरचना कोष बनाने जैसी पहल ने इस क्षेत्र की मदद की है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सामाजिक-आर्थिक विकास में डिजिटल बुनियादी ढांचे की भूमिका बढ़ी है और भारत ने खुद को ज्ञान केंद्र के रूप में मजबूती से स्थापित किया है।
- नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को 'जोखिम-आधारित' नजरिए को अपनाकर केवाईसी प्रक्रिया सरल बनाने का प्रस्ताव रखा। इस समय केवाईसी की 'सबके लिए एक जैसी' व्यवस्था लागू है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में डिजिलॉकर सेवा के जरिए पहचान और पते को अपडेट करने के लिए 'एक जगह समाधान' पेश करने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने यह घोषणा भी की कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान सरकारी एजेंसियों की डिजिटल प्रणाली के लिए पैन को साझा पहचानकर्ता के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने कहा, ''केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) प्रक्रिया को सरल बनाते हुए इसे 'सभी के लिए एक जैसा' के बजाय 'जोखिम आधारित' नजरिया वाला बनाया जाएगा।'' डिजिटल इंडिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्तीय क्षेत्र के नियामकों को भी केवाईसी प्रणाली के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कह कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों, नियामकों और विनियमित संस्थाओं द्वारा जारी किए गए व्यक्तियों की पहचान और पते के मिलान और उन्हें अपडेट करने के लिए एक जगह समाधान उपलब्ध कराया जाएगा। इसे डिजिलॉकर सेवा और आधार को मूलभूत पहचान के रूप में इस्तेमाल करके स्थापित किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को घोषणा की कि समग्र विकास के एक अंग के तौर पर बच्चों और किशोरों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों, भाषाओं, विषयों और स्तरों में गुणवत्तापूर्ण पुस्तकें विभिन्न उपकरणों के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि राज्यों को उनके लिए पंचायत तथा वार्ड स्तरों पर प्रत्यक्ष पुस्तकालय स्थापित करने और राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय संसाधन तक पहुंच बनाने के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने के वास्ते प्रोत्साहित किया जाएगा। महामारी के समय बच्चों की पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई के लिए अध्ययन की संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी), चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट (सीबीटी) और अन्य स्रोतों को इन प्रत्यक्ष पुस्तकालयों में क्षेत्रीय भाषाओं एवं अंग्रेजी में पाठ्यक्रम से इतर पुस्तकें उपलब्ध कराने को प्रोत्साहित किया जाएगा। सीतारमण ने कहा, ‘‘साक्षरता के क्षेत्र में काम करने वाले गैर-सरकारी संगठनों के साथ साझेदारी भी इस पहल से जुड़ी होगी। वित्तीय साक्षरता के लिए वित्तीय क्षेत्र के नियामकों और संगठनों को इन पुस्तकालयों में आयु के अनुसार यथोचित पाठ्य सामग्री प्रदान करने को प्रोत्साहित किया जाएगा।'' शिक्षा क्षेत्र के हितधारकों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है।एचएलएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की प्रवक्ता तन्वी मिगलानी के अनुसार, राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना बच्चों तथा किशोरों के लिए अनेक विषयों में डिजिटल मंच पर प्रशिक्षण के संसाधन उपलब्ध कराने का एक बड़ा नीतिगत कदम होगा। एमआरजी स्कूल, रोहिणी (दिल्ली) की प्राचार्य अंशु मित्तल ने कहा कि डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना से छात्रों को महामारी में हुए पढ़ाई के नुकसान से उबरने में मदद मिलेगी। ‘द क्लास ऑफ वन' की निदेशक दिव्या जैन ने भी इसी तरह के विचार रखे।पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल' की प्राचार्य पूजा बोस ने कहा कि गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी से छात्रों को अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित करने से संस्कृति और क्षेत्रीय अवधारणा को समझना उनके लिए ज्यादा आसान होगा।
- नयी दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को पेश किए गए बजट प्रस्ताव के अनुसार, अगर कुल वार्षिक प्रीमियम पांच लाख रुपये से अधिक है तो जीवन बीमा पॉलिसी की परिपक्वता राशि पर कर देय होगा। वित्त मंत्री ने बजट में प्रस्ताव किया कि एक अप्रैल, 2023 के बाद जारी की गई जीवन बीमा पॉलिसी (यूलिप के अतिरिक्त) के लिए कुल प्रीमियम अगर पांच लाख रुपये से अधिक है तो जिन पॉलिसी में कुल प्रीमियम पांच लाख रुपये तक है, उसे छूट दी जाएगी। प्रस्ताव के अनुसार बीमित व्यक्ति की मृत्यु की स्थित में प्राप्त होने वाली राशि पर मौजूदा कर छूट बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि नयी व्यवस्था 31 मार्च, 2023 तक जारी बीमा पॉलिसी पर लागू नहीं होगी। अर्थशास्त्री निधि मनचंदा ने कहा कि वित्त विधेयक से मिले झटकों में से एक, जीवन बीमा पॉलिसी की परिपक्वता आय पर कराधान से संबंधित है। उन्होंने कहा कि यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि यदि किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक जीवन बीमा पॉलिसी हैं जो एक अप्रैल 2023 के बाद जारी की गई हो और यदि ऐसी पॉलिसी के प्रीमियम की कुल राशि पांच लाख रुपये से अधिक है, तो परिपक्वता राशि कर योग्य होगी। बजट के बाद, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयर की कीमतों में 11 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले अपने अंतिम पूर्ण बजट में मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को कर मोर्चे पर राहत दी है। इसके तहत नई कर व्यवस्था के तहत सात लाख रुपये तक की आय पर अब कोई कर नहीं लगेगा। हालांकि, निवेश और आवास भत्ता जैसी छूट वाली पुरानी कर व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीतारमण ने बुधवार को संसद में इस सरकार का अंतिम पूर्ण बजट पेश करते हुए ये प्रस्ताव किये। इसके अलावा पहली बार नई कर व्यवस्था के तहत भी 50,000 रुपये की मानक कटौती के लाभ का प्रस्ताव किया गया है। कुल मिलाकर इस पहल का मकसद नौकरीपेशा लोगों को नई कर व्यवस्था अपनाने के लिये प्रोत्साहित करना है।पुरानी कर व्यवस्था में विभिन्न रियायतों के साथ पांच लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं है।साथ ही मूल आयकर छूट सीमा बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दी गई है। पुरानी कर व्यवस्था में यह छूट सीमा 2.5 लाख रुपये है। इस कदम से अगर कोई व्यक्ति सात लाख रुपये तक कमाता है, उसे नई कर व्यवस्था अपनाने से सालाना 33,800 रुपये की बचत होगी। वहीं 10 लाख रुपये तक की आय पर 23,400 रुपये और 15 लाख रुपये तक की आय पर 49,400 रुपये की बचत होगी। इसके अलावा, बजट में दो करोड़ रुपये से अधिक व्यक्तिगत आय वाले करदाताओं को राहत भी दी गयी है। इसमें अधिभार की उच्चतम दर 37 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत की गयी है। इससे करीब 5.5 करोड़ रुपये वेतन आय वाले को लगभग 20 लाख रुपये की बचत होगी। सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि फिलहाल जिन लोगों की कुल आय पांच लाख रुपये तक है, उन्हें छूट के कारण कोई कर नहीं देना पड़ता। उन्होंने कहा, ‘‘निवासी व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिये नई कर व्यवस्था के तहत छूट बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसके तहत अगर उनकी कुल आय सात लाख रुपये है, उन्हें कोई कर नहीं देना होगा।'' वित्त मंत्री ने ‘स्लैब' भी घटाकर पांच करने का प्रस्ताव किया।संशोधित नई कर व्यवस्था के तहत तीन लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा। वहीं तीन लाख रुपये से छह लाख रुपये की आय पर पांच प्रतिशत, छह से नौ लाख रुपये पर 10 प्रतिशत, नौ लाख रुपये से 12 लाख रुपये पर 15 प्रतिशत और 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक 20 प्रतिशत और 15 लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत कर लगेगा। सीतारमण ने कहा, ‘‘मैं नई कर व्यवस्था में भी मानक कटौती का लाभ देने का प्रस्ताव करती हूं। जिन वेतनभोगियों की आय 15.5 लाख रुपये या उससे अधिक है, उन्हें इसके तहत 52,500 रुपये का लाभ मिलेगा।'' डेलॉयट इंडिया में भागीदार नीरू आहूजा ने कहा, ‘‘नई कर व्यवस्था में किये गये प्रस्तावों से साफ है कि सरकार चाहती है कि वेतनभोगी नई व्यवस्था को अपनाये। जिसके तहत छूट का दावा नहीं किया जा सकता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर वेतनभोगी लोग कर छूट का लाभ लेने के लिये बचत करते है। बजट में नई कर व्यवस्था में बदलाव का मकसद लोगों को उस सोच से बाहर निकालना है। सरकार ने यह संकेत दिया है कि नई कर व्यवस्था बनी रहेगी और आगे यही एकमात्र विकल्प होगा।'' सरकार 2020-21 के बजट में वैकल्पिक कर व्यवस्था लेकर आई थी। इसके तहत व्यक्ति और हिंदु अविभाजित परिवार को कम दर से कर लगता है, लेकिन उन्हें आवास भत्ता, मकान कर्ज पर ब्याज, 80 सी, 80 डी और 80सीसीडी के तहत कोई छूट तथा अन्य कटौती का लाभ नहीं लेना होता। इसके तहत 2.5 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगता है। फिलहाल 2.5 लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक की आय पर पांच प्रतिशत, पांच लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये तक की आय पर 10 प्रतिशत, 7.5 लाख रुपये रुपये से 10 रुपये तक की आय पर 15 प्रतिशत, 10 लाख रुपये से 12.5 लाख रुपये पर 20 प्रतिशत, 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये की आय पर 25 प्रतिशत और 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत कर का प्रावधान है। हालांकि नई कर व्यवस्था की ओर लोग आकर्षित नहीं हो पाए। इसका कारण कई मामलों में बिना छूट के कारण कर अधिक होना था। वित्त मंत्री ने नई कर व्यवस्था यानी बिना कोई छूट वाली कर व्यवस्था को ‘डिफॉल्ट' बनाने का प्रस्ताव किया। ‘डिफॉल्ट' व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर आयकर विशेषज्ञ सत्येन्द्र जैन ने कहा , ‘‘इसका मतलब है कि अगर आपने आयकर रिटर्न में आपने अपना विकल्प नहीं चुना है तो आप स्वत: नई कर व्यवस्था में चले जाएंगे।'' बजट प्रस्तावों के अनुसार, एक अप्रैल से नये प्रावधान लागू होंगे।










.jpg)
.jpeg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)









.jpeg)
