- Home
- देश
-
मुंबई।' सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि ऊर्जा की कमी का सामना कर रहे भारत को अपने कृषि क्षेत्र का विविधीकरण ऊर्जा एवं बिजली क्षेत्रों में भी करने की जरूरत है। गडकरी ने यहां आयोजित नेशनल कोजनरेशन अवार्ड 2022 समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश को अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए हर साल बड़ी राशि आयात पर खर्च करनी पड़ती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम हर साल पेट्रोल, डीजल एवं अन्य पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर 15 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। ऐसे में अब समय आ गया है कि हम कृषि क्षेत्र का विविधीकरण ऊर्जा एवं बिजली क्षेत्र की तरफ भी करें।'' उन्होंने उद्योग जगत से वैकल्पिक ईंधनों पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि भविष्योन्मुख प्रौद्योगिकी की सहायता से कृषि क्षेत्र का विविधीकरण किया जा सकता है। गडकरी ने कहा, ‘‘हमारी 65-70 प्रतिशत आबादी कृषि पर ही निर्भर है लेकिन हमारी कृषि वृद्धि दर सिर्फ 12-13 प्रतिशत है। अगला कदम सह-उत्पादन का होना चाहिए ताकि चीनी से मिलने वाले राजस्व को बढ़ाया जा सके। उद्योग को कम चीनी और अधिक उप-उत्पादों का उत्पादन करना चाहिए जिसमें भविष्योन्मुखी प्रौद्योगिकी के लिए दृष्टिकोण और ज्ञान को पूंजी में बदलने वाला नेतृत्व भी हो।'' उन्होंने कहा कि इस साल के लिए देश को 280 लाख टन चीनी के उत्पादन की ही जरूरत थी लेकिन 360 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिक चीनी उत्पादन के बजाय एथेनॉल पैदा करने पर अधिक ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही उद्योग जगत को एथेनॉल की मांग बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान देना चाहिए। गडकरी ने कहा कि सरकार ने देश में फ्लेक्स ईंधन से चलने वाले इंजन लाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘बजाज, हीरो और टीवीएस जैसी वाहन कंपनियां पहले से ही फ्लेक्स इंजन बना रही हैं और कई कार कंपनियों ने भी फ्लेक्स इंजन से चलने वाले मॉडल लाने का वादा किया है।'' उन्होंने कहा कि ऑटोरिक्शा को भी बायो-एथेनॉल से चलाया जा सकता है। इसके अलावा निर्माण क्षेत्र के उपकरण भी वैकल्पिक ईंधन से चलाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जर्मनी ने बायो-एथेनॉल से ट्रेन के संचालन वाली प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा बेहद परिष्कृत एथेनॉल का इस्तेमाल विमानन उद्योग में भी किया जा सकता है। वैमानिकी उद्योग इसके इस्तेमाल के तरीके तलाशने में जुटा हुआ है।'' -
आगरा. आपसी झगड़े के बाद पति ने हत्या करने के इरादे से कथित तौर पर पत्नी को यमुना नदी में धक्का दे दिया, हालांकि पत्नी की किस्मत अच्छी थी और वह कम बहाव वाले क्षेत्र से तैर कर वापस घर पहुंच गयी। यह जानकारी सिकंदरा थाने के निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने देते हुए बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आपसी झगड़े के बाद स्थानीय युवक आरोपी अरविंद अपनी पत्नी संतोषी को बाइक से बटेश्वर ले गया और वहां यमुना पर बने पुल से उसे नदी में धक्का दे दिया। उन्होंने बताया कि संतोषी हालांकि, तैर कर वापस घर आ गयी और इस संबंध में थाने में तहरीर दी।
इस संबंध में सिकंदरा थाने के निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि मामला बटेश्वर का है, इसलिए हम संबंधित थाना पुलिस का इंतजार कर रहे हैं, वह आरोपी को अपनी हिरासत में ले जाएगी। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर जीरो प्राथमिकी दर्ज करके आरोपी को हिरासत में रखा गया है, हालांकि उससे अभी कोई पूछताछ नहीं की गई है।__(प्रतीकात्मक फोटो)
-
आजमगढ़. जिले के बरदाह इलाके में शनिवार को एक कार के सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पिता-पुत्री समेत चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बरदाह थाना के प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब कार पहले डिवाइडर, फिर पुल से टकरा गई और इसके बाद एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार आजमगढ़ से जौनपुर जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान पिंटू यादव (22), श्रीप्रकाश (30), उनकी बेटी अनोखी (3) और सुशील उर्फ बिट्टू (29) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। -
आगरा. आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के प्रकाशनगर में एक टेंट हाउस संचालक की उसके घर में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। शाहगंज थाने के निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने शनिवार को बताया कि मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला बॉबी प्रकाशनगर में परिवार के साथ किराये पर रहता था और टेंट हाउस का काम करता था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात उसकी प्रीति और तीनों बच्चे छत पर बने कमरे में सो रहे थे। उन्होंने बताया कि रात 1:30 बजे प्रीति ने पुलिस को उसके पति को गोली मारे जाने की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बॉबी को तत्काल डॉक्टर सरोजनी नायडू अस्पताल ले गयी, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक सिरोही के अनुसार बॉबी के सिर में गोली लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि गोली किसने चलायी है, इसका पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
-
आगरा. उत्तर मध्य रेलवे के प्रबंध निदेशक प्रमोद कुमार ने शनिवार को आगरा रीजन के निरीक्षण दौरे के बाद कहा कि रेलवे अगले साल तक मथुरा-वृंदावन के बीच हाई स्पीड ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि आगरा रीजन के मथुरा-वृंदावन लाइन पर हाई स्पीड ट्रेनों के लिए पांच स्टेशन बनेंगे और हर 35 मिनट पर ट्रेन उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए मथुरा-वृंदावन के बीच ब्रॉडगेज लाइन डाली जा रही है, जिसे मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है। वहीं, आगरा के दौरे पर आए राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि शहर में आईएसबीटी का पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर कायाकल्प किया जाएगा। परिवहन मंत्री आगरा में मौजूदा आईएसबीटी का निरीक्षण करने आए थे। -
बलरामपुर . जिला जेल में एक बंदी ने बच्चे को जन्म दिया, जिसकी छठी जेल प्रशासन ने फूलों की सजावट और लोक गीतों के साथ मनायी। जेल अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि बिहार की रहने वाली बंदी माया देवी को जब जेल लाया गया, वह गर्भवती थीं। जेल के कर्मचारियों ने गर्भावस्था के दौरान उनकी पूरी देखभाल की। देवी ने 19 अगस्त को जेल के मेडिकल अफसर रत्नासेन की देखरेख में जेल के अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। अधिकारी ने बताया कि जच्चा-बच्चा को घर जैसा माहौल देने के लिए शुक्रवार की शाम छठी की पूजा की गई।
जेल में महिलाओं के बैरक को फूलों से सजाया गया, लोक गीत गाये गए, लोगों ने जच्चा-बच्चा को पालना, खिलौने और कपड़े आदि उपहार में दिए। देवी ने कहा कि उसे कभी नहीं लगा था कि जेल में उसकी इतनी देखभाल होगी, वह अपने गर्भावस्था और प्रसव को लेकर चिंतित थी, लेकिन अभी बहुत खुश है। -
भोपाल |मध्य प्रदेश के कुनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में चीतों के आगमन के लिए बने विशेष बाड़े में विचरण कर रहे तीन तेंदुओं को पकड़ने के लिए एक माह तक चले अभियान के बाद वनकर्मियों ने एक तेंदुओं को पकड़ लिया है। कुनो संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) प्रकाश कुमार वर्मा ने शनिवार को कहा कि एक तेंदुए को शुक्रवार शाम को सुरक्षित पकड़ लिया गया और उसे बेहोश कर दिया गया है। महत्वाकांक्षी स्थानान्तरण परियोजना के तहत चीतों के दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से केएनपी आने की उम्मीद है, हालांकि उनके आगमन की सटीक तिथि तय नहीं है। इस बीच, प्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय उद्यान में दो हेलीपैड बनाना शुरु कर दिया गया है। इसके साथ ही कुना में चीतों के स्वागत की तैयारी तेज कर दी गई है। चीतों के अनुकूलन के लिए कुनो में बनाए गए पांच किलोमीटर इलाके में विशेष बाड़े में पांच तेंदुओं ने प्रवेश कर लिया था। इनमें से दो को पहले ही बाड़े से बाहर निकाल कर भगा दिया गया था। वर्मा ने कहा, ‘‘विशेष बाड़े में घूम रहे तीन तेंदुओं में से एक को शुक्रवार शाम को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया और बेहोश कर दिया गया। इसे माधव राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा जाएगा। अन्य दो तेंदुओं को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।'' माधव राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश वन विभाग और भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) के दल बाड़े से शेष बचे दो तेंदुओं को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। चीतों के आगमन का समय पूछे जाने पर वर्मा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय उद्यान के पालपुर क्षेत्र में दो हेलीपैड का निर्माण कर रहा है। इस बीच, अटकलें लगाई जा सकती हैं कि प्रदेश सरकार एक कार्यक्रम आयोजित कर सकती हैं जिसमें चीतों को जंगल में छोड़ा जाएगा। दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से मध्य प्रदेश पहुंचने के लिए लंबी यात्रा और पर्यावरण के परिवर्तन के चलते इन चीतों को यहां अनुकूलित होने में समय लगेगा।
स्थानांतरित होने वाले चीतों का नामीबिया में चीता संरक्षण कोष (सीसीएफ) के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के एक दल द्वारा पहली स्वास्थ्य जांच की गई। वर्ष 1952 में चीते भारत से विलुप्त हो गए। अफ्रीका चीता इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट इन इंडिया 2009 से चल रहा है जिसने हाल ही के कुछ सालों में गति पकड़ी है। भारत ने चीतों के आयात के लिए नामीबिया सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।-file photo
-
छिंदवाड़ा . मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के एक गांव में शनिवार को गोटमार उत्सव के दौरान 150 से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। इस उत्सव में नदी के दोनों किनारों पर लोग एक दूसरे पर पत्थर बरसाते हैं। यह परंपरा अतीत में एक अपहरण की घटना से जुड़ी है। बताया जाता है कि यह उत्सव लगभग 300 साल पहले शुरू हुआ था, जब पांढुर्ना के एक लड़के ने सावरगांव से अपनी प्रेमिका का अपहरण कर लिया था और उसके साथ नदी पार करते समय दोनों को पत्थरों की बौछार का सामना करना पड़ा। यह किंवदंती है कि इस पर पांढुर्ना गांव के लोग भी दोनों के बचाव में आए और पत्थरबाजी कर प्रेमी-प्रेमिका को सुरक्षित घर ले गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके ने कहा, ‘‘उत्सव में कुल 158 लोग घायल हुए। उनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' इससे पहले सुबह उइके ने बताया था कि इलाके में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है और पांच से अधिक डॉक्टरों की एक टीम को भी इस आयोजन के लिए लगाया गया है। उइके के मुताबिक, आयोजन स्थल पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और कैमरे भी लगाए गए। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 लागू की गई। गोटमार उत्सव के दौरान जाम नदी के दोनों ओर सावरगांव व पांढुर्ना गांव के लोग एकत्र होते हैं। इस दौरान नदी के बीच में लकड़ी पर फहराए गए झंडे को झपटने के लिए एक-दूसरे के दल पर पथराव करने की होड़ मच जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पांढुर्ना के ग्रामीणों ने इस साल के त्योहार के दौरान झंडा हथियाने में कामयाबी हासिल की और उन्हें विजेता घोषित किया गया।
-
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बर्फ से ढकी पहाड़ियों से सेना और भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के संयुक्त तलाश अभियान में हंगरी के 38-वर्षीय एक पर्वतारोही को बचा लिया गया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के मुताबिक, बुडापेस्ट के पर्यटक एक्कोस वर्म्स पर्वतारोहण के दौरान हिमालय पर्वतमाला में उमासिला दर्रे में रास्ता भटक गये थे और पांच दिनों तक खराब मौसम में फंसे रहे। उन्होंने बताया कि दूल में तैनात राष्ट्रीय राइफल्स की एक टीम ने और उधमपुर में मौजूद भारतीय वायुसेना ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर माछिल, पद्दार के ऊपरी इलाकों में 30 घंटे तक तलाश अभियान चलाया। अधिकारी ने बताया, ''भारतीय सेना के दल ने सुमचम घाटी में उमासिला पहाड़ियों में फंसे वर्म्स को निकाला।'' लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया कि तलाश अभियान चलाने वाले जमीनी और हवाई निगरानी दलों के संयुक्त प्रयास से यात्री का पता लगा लिया गया। उन्होंने कहा कि सेना के एक डॉक्टर ने विदेशी पर्वतारोही की चिकित्कीय जांच की और किश्तवाड़ के जिला अस्पताल ने उसे तत्काल चिकित्सीय सहायता दी। वर्म्स ने समय पर उन्हें बचाने के लिये सेना को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, ''मैं बहुत मुश्किल स्थिति में था...मैं भारतीय सेना का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ढूंढ निकाला और मुझे सुरक्षित स्थान पर ले गए।'' प्रवक्ता ने बताया कि यात्री की हालत स्थिर होने पर, किश्तवाड़ के उपायुक्त ने दिल्ली में हंगरी के दूतावास को एक वीडियो कॉल करके उनके सुरक्षित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और हंगरी के दूतावास ने सेना और वायु सेना के प्रयासों की सराहना की। -
इंदौर. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए हर महीने 2.5 लाख लोगों को आजीविका से जोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने इंदौर में राज्यस्तरीय मासिक रोजगार दिवस समारोह में कहा,‘‘हमने स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया है। हम स्वरोजगार की अलग-अलग सरकारी योजनाओं के तहत हर महीने 2.5 लाख लोगों को आजीविका से जोड़ेंगे।'' उन्होंने बताया कि राज्य में अप्रैल से जुलाई के बीच सरकारी योजनाओं के तहत 9.52 लाख लोगों को स्वरोजगार के लिए 6,081 करोड़ रुपये का बैंक ऋण मंजूर किया गया है जिनमें हाथ ठेले पर कारोबार करने वाले लोगों से लेकर स्टार्ट-अप उद्यमी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य में अगले एक साल के भीतर एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि सरकारी सेवा के लिए चयनित 16,000 शिक्षकों को भोपाल के जम्बूरी मैदान पर तीन सितंबर को आयोजित भव्य समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस बीच, चौहान ने इंदौर के राऊ-रंगवासा औद्योगिक क्षेत्र में 3.5 हेक्टेयर पर खिलौना क्लस्टर की नींव भी रखी जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में विकसित किए जा रहे राज्य के 42 क्लस्टरों में शामिल है। उन्होंने बताया कि खिलौना क्लस्टर में 20 कारखाने लगाए जाने हैं जो एक साल के भीतर उत्पादन शुरू कर देंगे और इनसे 2,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। चौहान ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने इंदौर में अगले साल सात से नौ जनवरी के बीच प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस सम्मेलन के तत्काल बाद शहर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित करेगी। -
होशियारपुर (पंजाब). होशियारपुर जिले से करीब 23 किलोमीटर दूर भाम गांव में कुछ अज्ञात लोग गैस कटर से एक एटीएम तोड़कर 17 लाख रुपये नकदी लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक दलजीत सिंह खाख ने बताया कि ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) के पास और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच जारी है। पंजाब नेशनल बैंक (भाम शाखा) के सहायक प्रबंधक जसवीर सिंह ने बताया कि घटना तड़के करीब दो बजकर 40 मिनट पर हुई थी। कार में आए चोर अपने साथ करीब 17 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि चोरों की असल संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। खाख ने कहा कि छब्बेवाल थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। -
सागर (मध्य प्रदेश) . हरियाणा जा रहे एक कंटेनर ट्रक से चार अज्ञात बदमाशों ने कम से कम 12 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन लूट लिए, हालांकि पुलिस ने 24 घंटों के भीतर उन्हें बरामद कर लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सागर जिले से हुई इस लूट का माल 24 घंटे के भीतर घटनास्थल से करीब 400 किलोमीटर दूर इंदौर के पास एक अन्य ट्रक से बरामद कर लिया, लेकिन लुटेरे फरार हो गए। सागर जिले के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि गौरझामर में पुलिस को सूचना मिली कि बृहस्पतिवार की रात चार अज्ञात लुटेरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर महाराजपुर गांव के पास एक ट्रक को हाईजैक कर लिया। उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘12 करोड़ रुपए कीमत के मोबाइल हैंडसेट से भरा यह ट्रक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश से होते हुए गुरुग्राम की ओर जा रहा था।'' नायक ने बताया कि लुटेरों ने ट्रक चालक का अपहरण कर लिया और अपराध करने के बाद उसे नरसिंहपुर में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि लुटेरे चोरी किए गए मोबाइल फोन दूसरे ट्रक में भर कर वहां से भाग निकले लेकिन पुलिस ने शुक्रवार शाम इंदौर जिले के शिप्रा थाना क्षेत्र में उन्हें पकड़ लिया, हालांकि लुटेरे वहां से भागने में कामयाब रहे। नायक ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर सागर जिले के गौरझामर पुलिस थाने में चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि खादी आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की प्रेरणा बनेगी। श्री मोदी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर खादी उत्सव में एक सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने नागरिकों से खादी पहनकर टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने की अपील की। श्री मोदी ने कहा कि सरकार न केवल देश के लिए बल्कि फैशन और परिवर्तन के लिए खादी पर लगातार बल दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2014 के बाद खादी के उत्पादन में चार गुना वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्ष में कुटीर उद्योग में 1 करोड 75 लाख से अधिक नए रोजगार सृजित हुए हैं। श्री मोदी ने ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण में खादी के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार राज्य में कुटीर उद्योग में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। श्री पटेल ने कहा कि सरकार राज्य में 20 हजार से अधिक कारीगरों को सहायता प्रदान कर रही है। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों से आईं लगभग 7 हजार 5 सौ महिला कारीगरों ने चरखा चला कर सूत की कताई की। प्रधानमंत्री ने गुजरात राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के नए कार्यालय भवन और साबरमती नदी पर फुट-ओवर ब्रिज का भी लोकार्पण किया। यह प्रतिष्ठित फुट ओवर ब्रिज अहमदाबाद के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी हिस्से से जोड़ता है। खादी उत्सव में "चरखों के विकास" पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें वर्ष 1920 से देश में इस्तेमाल किए गए सूत कताई के 22 पहियों को प्रदर्शित किया था। इसमें नवीनतम नवाचारों और प्रौद्योगिकी के साथ विभिन्न आधुनिक कताई पहियों को भी दिखाया गया था। प्रदर्शनी में आंध्र प्रदेश के पांडुरु खादी के उत्पादन का सजीव प्रदर्शन किया गया। -
नई दिल्ली। राजमार्ग और सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली के पडोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण विशेष रूप से सर्दियों में बढने वाले वायु प्रदूषण पर चिन्ता व्यक्त की है। मुंबई में एक आयोजन में उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल ने हरियाणा के पानीपत में एक लाख लीटर बायो-एथेनॉल और डेढ सौ टन बायो-बिटुमेन की दैनिक उत्पादन क्षमता वाली परियोजना शुरू की है। श्री गडकरी ने कहा कि इससे देश ईंधन के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि जो किसान पराली जला रहे हैं, उन्हें बायो-एथेनॉल और बायो-बिटुमेन के उत्पादन के लिए दो हजार रुपये प्रति टन का भुगतान किया जा सकता है।
श्री गडकरी ने ट्री बैंक के बारे में भी बताया कि अपने क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के उपाय करने वाले नगर निगमों, नगर परिषदों और ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा।श्री गडकरी ने बताया कि ट्री बैंक की अवधारणा का पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी अनुमोदन किया है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों से पानी उपलब्ध कराने के लिए कम शुल्क लगाया जाना चाहिए।श्री गडकरी ने जोर देकर कहा कि ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से राजस्व अर्जित किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण पर अधिनियम बनाया जाएगा, क्योंकि जोर से हॉर्न बजाने से ज्यादा ध्वनि प्रदूषण होता है। भविष्य में हॉर्न में तबला, बांसुरी और माउथ ऑर्गन की संगीतमय ध्वनियाँ होंगी।श्री गडकरी ने कहा कि पुणे में वाघोली से शिरूर के बीच ऐसे पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें आठ लेन की सड़क, छह लेन का पुल और उस पर मेट्रो चलेगी।श्री गडकरी ने बताया कि सरकार ने कृषि क्षेत्र को ही ऊर्जा और बिजली क्षेत्र की दिशा में मोडने का फैसला किया है। सरकार ने पैट्रोल में बीस प्रतिशत एथेनॉल मिलाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब गन्ने से चीनी बनाने की जगह उससे अधिक एथेनॉल बनाने की प्रक्रिया अपनाने का समय आ गया है। श्री गडकरी ने कहा कि एथेनॉल की मांग बहुत ज्यादा है और पिछले साल देश में चार सौ करोड लीटर एथेनॉल उत्पादन की क्षमता थी, लेकिन पैट्रोल में बीस प्रतिशत एथेनॉल मिलाने के लिए इसकी कुल मांग एक हजार करोड लीटर की है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने एथेनॉल उत्पादन बढाने के उपाय किये हैं। श्री गडकरी ने बताया कि उन्हें किर्लोस्कर कंपनी का एक जनरेटर प्राप्त हुआ, जो सौ प्रतिशत बायो-एथेनॉल से चलता है।श्री गडकरी ने बताया कि सरकार ने फ्लैक्स इंजन बनाने का भी फैसला किया है। बजाज, टीवीएस और हीरो कंपनियां पहले ही फ्लैक्स इंजन लगा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कार बनाने वाली टोयटा, हुण्डई, मर्सिडीज और सुजुकी कंपनियों ने जल्दी ही फ्लैक्स इंजन लाने का वायदा किया है। श्री गडकरी ने कहा कि भविष्य का सबसे महत्वपूर्ण ईंधन हरित हाइड्रोजन होगी। -
जयपुर। ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हुई एक बस का कहर देखने को मिला है। सड़क किनारे खेल रहे बच्चों को मिनी बस ने बुरी तरह रौंद डाला। एक्सीडेंट में तीसरी क्लास में पढऩे वाले एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, साथ खेल रही बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि रघुनाथपुरी के रहने वाले सुरेंद्र का बेटा अक्षित (8) और उनके किराएदार की बेटी अनुष्का (8) घर के सामने खेल रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार में आई मिनी बस ने दोनों बच्चों को कुचल दिया।
अक्षित की मौत के बाद से रघुनाथपुरी इलाके के लोगों में गुस्सा है। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट में मरने वाला बच्चा अक्षित परिवार का एकलौता बेटा था। अक्षित के पिता सुरेंद्र मूलरूप से दौसा के रहने वाले हैं। वह जयपुर में पिछले कुछ सालों से एक मार्केटिंग कंपनी में काम कर रहे हैं। वहीं, हादसे में घायल महिला मूर्ति रजक एमपी की रहने वाली है। दोनों घायलों को डॉक्टरों ने एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
सांगानेर थाने के एएसआई गोपाल ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आईपीसी की धारा 304 और 308 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। आरोपी ड्राइवर को कल रात गिरफ्तार किया गया था जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
-- -
बांसवाड़ा। सूने मकान में वारदात कर चोर एक किलो चांदी, 15 तोला सोना और 60 हजार की नगदी ले गए। मैन गेट के दरवाजे पर लगे ताले सहित चोरों ने भीतर कमरों में लगे हुए 6 ताले तोड़े। वहीं, किराएदार के कमरे का ताला तोडऩे के बावजूद चोर भीतर नहीं गए।
पुलिस ने बताया कि मामला कोतवाली थाने के हाउसिंग बोर्ड इलाके का है। हाउसिंग बोर्ड निवासी अशोक कुमार चौधरी पुत्र शंकरलाल चौधरी ने बताया कि उनका पैतृक गांव भूंगड़ा में है। बीती शाम पारवारिक कारणों के चलते वह परिवार के साथ शाम साढ़े 7 बजे भूंगड़ा को निकले थे। घनी आबादी वाले इलाके में घर होने के कारण किसी को रात में सुलाया भी नहीं था। पड़ोसियों के हिसाब से रात 1 बजे तक मकान के बाहर ताला लटका था। सुबह करीब पौने 8 बजे पड़ोसियों को वारदात का पता चला तो मकान मालिक को इसकी सूचना दी। पीडि़त अशोक चौधरी ने बताया कि चोर उनके घर से 250-250 ग्राम वजनी चांदी की चार पायजेब, दो सोने की चैन, एक सोने का ब्रेसलेट, चार सोने की अंगूठी, मकान मालिक के कमरे से 50 हजार और फस्र्ट फ्लोर पर बेटे के कमरे से 10 हजार की नगदी ले गए। -
करनाल। राजीवपुरम में एक युवती को कंपनी में नौकरी का झांसा देकर करीब तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी एक अज्ञात महिला और आरोपी गजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजीवपुरम वासी विनय कुमार ने शिकायत दी है कि उसकी पुत्री विदेश में पढ़ाई करने के लिए इच्छुक थी। इसलिए उसने बेटी के खाते में तीन से चार लाख रुपए जमा करवा रखे थे। उसकी पुत्री ने फरवरी में मोबाइल पर वर्क फरोम होम डेटा एंट्री पद के लिए मैसेज आया। इस कंपनी में काम करने के लिए कंपनी की ओर से दिए लिंक को क्लिक किया और जानकारी ली। उसकी पुत्री को कंपनी में काम करने पर अच्छी तनख्वाह देने का आश्वासन दिया। इस पर उसकी पुत्री ने कंपनी में काम करने के लिए अपना बायोडेटा दे दिया और कंपनी ने फार्म भरने व अन्य चार्ज के लिए उसकी पुत्री ने सबसे पहले 1000 रुपए दिए। इस तरह अलग-अलग टाइम में आरोपी बातचीत करते हुए पैसे लेते गए। इस तरह तीन लाख रुपए की ठगी की।
- -छत्तीसगढ़ आने की संभावनारांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधनसभा सदस्यता को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण राज्य में गहराते राजनीतिक संकट के बीच सोरेन और सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक शनिवार को तीन बसों में सवार होकर किसी अज्ञात गंतव्य के लिए रवाना होते देखे गए।तीनों बसों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों के साथ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे।सूत्रों के मुताबिक, विधायकों को एक ‘मित्र राज्य’ में स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह राज्य या तो पश्चिम बंगाल हो सकता है या छत्तीसगढ़, जहां गैर-भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकारें हैं।उभरती परिस्थितियों से निपटने की रणनीति तैयार करने के वास्ते मुख्यमंत्री आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की तीसरे दौर की मैराथन बैठक के तुरंत बाद यह राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया।बैठक में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक अपने सामान के साथ पहुंचे थे।राज भवन के सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को सोरेन को विधायक के रूप में अयोग्य ठहराने का अपना फैसला भेज सकते हैं।
- नयी दिल्ली। बांग्लादेश ने गंगा, ब्रह्मपुत्र, बराक और अन्य नदियों पर ऊपरी हिस्सों (अपस्ट्रीम स्टेशन) से देश में बाढ़ के सटीक पूर्वानुमान के लिए आंकड़े मांगे हैं, लेकिन भारत का कहना है कि पर्याप्त आंकड़े ढाका को दिए जा रहे हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, इस मौसम के बाद से भारत ने किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए बांग्लादेश को बाढ़ के आंकड़ों को साझा करने की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।भारत और बांग्लादेश के मंत्रालय स्तरीय संयुक्त नदी आयोग की 38वीं बैठक गुरुवार को नयी दिल्ली में आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान इस मामले पर चर्चा की गई थी।भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया, जबकि बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जल संसाधन राज्य मंत्री जहीद फारूक ने किया।सूत्रों ने कहा कि बांग्लादेश ने गंगा, ब्रह्मपुत्र, बराक और अन्य नदियों पर ‘अपस्ट्रीम स्टेशन’ से देश में बाढ़ के सटीक पूर्वानुमान के लिए बाढ़ के आंकड़े मांगे हैं, लेकिन भारत ने यह सुनिश्चित किया है कि पड़ोसी देश को पर्याप्त आंकड़े मुहैया कराये जा रहे हैं।सूत्रों ने यह भी कहा कि भारत ने बाढ़ के आंकड़ों को साझा करने की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है, जो पहले 15 अक्टूबर तक थी।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तकनीकी समिति द्वारा बाढ़ के आंकड़ें साझा करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया या प्रोटोकॉल तैयार किया जाएगा और तब तक मौजूदा तंत्र संचालित होता रहेगा।गौरतलब है कि 12 साल के अंतराल के बाद दोनों देशों के बीच संयुक्त नदी आयोग की मंत्रालय स्तर पर यह बैठक हुई थी। हालांकि, इन वर्षों में आयोग के बीच तकनीकी पहलुओं पर निरंतर बातचीत होती रही है।जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार भारत और बांग्लादेश 54 नदियों को साझा करते हैं, जिनमें से सात नदियों की पहचान प्राथमिकता के आधार पर जल बंटवारा समझौतों के ढांचे के विकास के लिए की जा चुकी है।बैठक में आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए आठ और नदियों को शामिल कर सहयोग के क्षेत्र को व्यापक बनाने पर सहमति बनी थी। इसे लेकर आगे संयुक्त नदी आयोग की तकनीकी स्तरीय समिति में चर्चा की जाएगी।
- शिमला । हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शनिवार को एक स्कूली बस दीवार से टकरा गई जिससे 24 बच्चे घायल हो गये।राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि आरकी उपसंभाग के मंगल में किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते स्कूल बस एक सीमेंट कंपनी के समीप एक दीवार से टकरा गयी। विभाग के मुताबिक घायल बच्चों को इलाज के लिए नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया।
- करनाल। राजीवपुरम में एक युवती को कंपनी में नौकरी का झांसा देकर करीब तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी एक अज्ञात महिला और आरोपी गजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजीवपुरम वासी विनय कुमार ने शिकायत दी है कि उसकी पुत्री विदेश में पढ़ाई करने के लिए इच्छुक थी। इसलिए उसने बेटी के खाते में तीन से चार लाख रुपए जमा करवा रखे थे। उसकी पुत्री ने फरवरी में मोबाइल पर वर्क फरोम होम डेटा एंट्री पद के लिए मैसेज आया। इस कंपनी में काम करने के लिए कंपनी की ओर से दिए लिंक को क्लिक किया और जानकारी ली। उसकी पुत्री को कंपनी में काम करने पर अच्छी तनख्वाह देने का आश्वासन दिया। इस पर उसकी पुत्री ने कंपनी में काम करने के लिए अपना बायोडेटा दे दिया और कंपनी ने फार्म भरने व अन्य चार्ज के लिए उसकी पुत्री ने सबसे पहले 1000 रुपए दिए। इस तरह अलग-अलग टाइम में आरोपी बातचीत करते हुए पैसे लेते गए। इस तरह तीन लाख रुपए की ठगी की।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 28 अगस्त को 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 92 वीं कड़ी होगी।
यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित होगा। यह आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूज़ ऑन ए.आई.आर. मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध रहेगा। आकाशवाणी समाचार, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी कार्यक्रम सीधा प्रसारित होगा।आकाशवाणी से हिन्दी प्रसारण के तुरंत बाद मन की बात कार्यक्रम क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। -
नई दिल्ली। नगालैंड में 1903 में दीमापुर रेलवे स्टेशन के बाद एक सौ साल से भी अधिक समय के अंतराल के बाद राज्य को धनसारी-शेखूवी रेलवे लाइन पर दूसरा रेलवे स्टेशन मिल गया है। मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने नगालैंड के लिए आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है।
मुख्यमंत्री ने कल शेखूवी रेलवे स्टेशन से पहली यात्री रेलगाड़ी दोनई पोलो एक्सप्रेस को रवाना किया। यह रेलवे स्टेशन दीमापुर ज़ुबज़ा रेल परियोजना का हिस्सा है। इस रेलवे स्टेशन के बन जाने से नगालैंड और मणिपुर के यात्रियों को एक वैकल्पिक रेलमार्ग मिल गया है। शेखूवी रेलवे स्टेशन से नगालैंड और अन्य पड़ोसी राज्यों के लोगों को काफी फायदा होगा।मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने रेल मंत्रालय और रेल विभाग के अधिकारियों का कोहिमा के लिए रेल लाइन का वायदा पूरा करने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप यह सपना साकार हुआ है। -
नई दिल्ली। न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को आज भारत के प्रधान न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्हें देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति यू यू ललित ने न्यायमूर्ति एन वी रमना का स्थान लिया है।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य केन्द्रीय मंत्री उपस्थित थे। न्यायमूर्ति यू यू ललित का कार्यकाल इस वर्ष 8 नवम्बर तक रहेगा।हमारे संवाददाता ने जानकारी दी है कि न्यायमूर्ति यू यू ललित अगस्त 2014 में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किये गये थे। वे न्यायमूर्ति श्री एस एम सीकरी के बाद दूसरे प्रधान न्यायाधीश हैं, जिन्हें बार से सीधे उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश बनाया गया था। श्री सीकरी 1971 में देश के 13वें प्रधान न्यायाधीश बने थे। न्यायमूर्ति ललित दो कार्यकाल तक उच्चतम न्यायालय विधि सेवा समिति के सदस्य रहे। महाराष्ट्र के शोलापुर में 9 नवम्बर 1957 को जन्में न्यायमूर्ति ललित को जून 1983 में महाराष्ट्र और गोआ बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में शामिल हुए थे। - शिमला। शिमला जिले में शुक्रवार शाम एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी।विभाग के अनुसार चौपाल अनुमंडल के नेरवा थाना अंतर्गत दिया में शाम करीब छह बजे एक बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान पदम सिंह (55), उनकी पत्नी सीमा देवी (42), पन्ना देवी (54) और सुनीता (50) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पन्ना देवी के पति रूप सिंह (57) गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नेरवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


















.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
