- Home
- देश
-
नई दिल्ली। सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान पांच सौ 18 लाख टन धान की खरीद का आकलन किया है। पिछले वर्ष करीब पांच सौ नौ लाख टन धान की खरीद हुई थी। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव ने मंगलवार को नई दिल्ली में राज्यों के खाद्य सचिवों तथा भारतीय खाद्य निगम के साथ बैठक में खरीफ फसल के खरीद प्रबंधों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान धान की व्यवस्थित खरीद, कम ब्याज दरों पर उधार लेने और खरीद की लागत कम करने, मोटे अनाज को बढ़ावा देने तथा खाद्य सब्सिडी दावों का ऑनलाइन निपटारा करने पर चर्चा हुई। श्री सुधांशु पांडेय ने कहा कि मोटे अनाज की खरीद पर विशेष ध्यान देना चाहिए।खाद्य और सार्वजनिक वितरण सचिव ने पैकेजिंग सामग्री की कमी की समस्या की ओर ध्यान दिलाया। बताया गया कि पैकेजिंग सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना चुनौती भरा काम हो गया है क्योंकि जूट मिलों से केवल 50 प्रतिशत मांग की आपूर्ति ही की जा रही है। श्री पांडेय ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए विभाग जूट का उत्पादन और उपलब्धता बढ़ाने की संभावनाओँ का पता लगाने के लिए नई तकनीक जैसे स्मार्ट जूट बैग का परीक्षण कर रहा है। -
नयी दिल्ली. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इस साल गणेशोत्सव और दुर्गा पूजा के दौरान यमुना या किसी अन्य जल निकाय में मूर्तियां विसर्जित न की जाएं। डीपीसीसी ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा है कि उल्लंघन करने पर 50,000 रुपये का जुर्माना या छह साल जेल की सजा तक हो सकती है। डीपीसीसी ने शहरी स्थानीय निकायों को मूर्ति विसर्जन के लिए आवासीय क्षेत्रों के निकट कृत्रिम तालाब बनाने के लिए भी कहा है। बोर्ड ने दिल्ली पुलिस को शहर में प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) की मूर्तियां ले जाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया है। नगर निकायों से कहा गया है कि वे सभी अंचल कार्यालयों को अवैध मूर्ति निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी करें। डीपीसीसी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन गंभीर समस्या पैदा करता है क्योंकि उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाले जहरीले रसायन पानी में मिल जाते हैं। इस साल 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी और 9 सितंबर को मूर्ति विसर्जन होगा।
हालांकि राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने 2015 में यमुना में मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन दिल्ली सरकार ने 2019 में इस संबंध में निर्देश जारी किए थे।
- - नयी दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों द्वारा विधानसभा परिसर में रात भर किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद मंगलवार को विधानसभा सचिवालय ने एक आदेश जारी कर सांसदों और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के परिसर में आने पर रोक लगा दी है। भाजपा नेता और दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी हालांकि, विधानसभा की स्वागत डेस्क (रिसेप्शन) तक आए और पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी के (दिल्ली से) अन्य सांसद भी सचिवालय के आदेश के बावजूद सत्र में हिस्सा लेंगे। उन्हें गेट पर रोक दिया गया।सचिवालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, ‘‘विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि परिसर में सत्तारूढ़ और विपक्षी दल के सदस्य प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए परिसर और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी की जानी चाहिए ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो।’’आदेश के मुताबिक विधायक के साथ केवल एक आगंतुक को परिसर में अपनी पहचान सत्यापित कराने के बाद आने की अनुमति होगी। इसमें कहा गया, ‘‘संसद सदस्यों और पार्टियों के नेताओं को हालांकि उनकी सुरक्षा और परिसर में बने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’आदेश की प्रति साझा करते हुए रोहिणी से भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘‘केजरीवाल सरकार भयभीत है! दिल्ली के सांसदों के विधानसभा में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है।’’ गौरतलब है कि आप के सदस्य उप राज्यपाल वी के सक्सेना के खिलाफ छह साल पुराने मामले में जांच कराने की मांग कर रहे हैं जबकि भाजपा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रही है। file photo
-
जम्मू । जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी को मंगलवार को एक बार फिर झटका मिला है। मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी समेत 64 नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ने की घोषणा की है। इन सभी नेताओं ने जम्मू में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस का दामन छोड़ कर गुलाम नबी आजाद को समर्थन देने का एलान किया है। इस दौरान बलवान सिंह ने कहा, 'हमने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक संयुक्त इस्तीफा सौंपा है।' उधर, मंगलवार को कांग्रेस जम्मू में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विकार रसूल के साथ एआईसीसी की जम्मू-कश्मीर व लद्दाख मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल मंगलवार को जम्मू पहुंच रही हैं।
इससे पहले सोमवार को पूर्व डिप्टी स्पीकर गुलाम हैदर मलिक सहित कांग्रेस के तीन और नेताओं ने सोमवार को दिग्गज राजनेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की। कठुआ के बनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैदर मलिक, कठुआ से पूर्व एमएलसी सुभाष गुप्ता सहित डोडा से पूर्व एमएलसी श्याम लाल भगत ने पार्टी आलाकमान को अपने इस्तीफे भेजे थे। आजाद के करीबी सहयोगी एवं पूर्व मंत्री जी एम सरूरी ने इस बारे में सोमवार को कहा था कि उन्हें मलिक, गुप्ता और भगत के समर्थन के लिए पत्र मिले हैं। -
नयी दिल्ली. विभिन्न देशों में रह रहे भारतीयों की सहायता के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा स्थापित ‘मदद पोर्टल' पर पिछले साढ़े सात साल में 79,403 शिकायतें आईं और अब तक 75,114 मामलों का निपटारा किया गया है। हालांकि, पोर्टल पर पिछले साढ़े तीन वर्षों में शिकायतों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। विदेश मंत्रालय के ‘मदद पोर्टल' पर वर्ष 2015 से जुलाई 2022 तक संकलित आंकड़ों के अनुसार, ‘‘अभी 4,289 शिकायतें निपटारे की प्रक्रिया में हैं।'' विदेशों में रहने वाले भारतीयों की सहायता के लिए वर्ष 2015 में स्थापित इस पोर्टल पर अभी तक 26,880 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इस पोर्टल के माध्यम से शरण, मुआवजा, कैद, वेतन बकाया, प्रत्यावर्तन, भर्ती एजेंट से जुड़ी समस्याएँ, प्रायोजक/नियोक्ता संबंधी समस्याएं, अधिकारों का उल्लंघन, जन्म प्रमाणपत्र, विदेश में कामगार अनुबंध, पार्थिव शरीर लाना, वैवाहिक विवाद, भारत लौटने की कोई बाध्यता न होने का प्रमाणपत्र, शारीरिक शोषण, यौन शोषण और पता मालूम करने जैसे विषयों से जुड़ी समस्याओं एवं शिकायतों का निपटारा किया जाता है। पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2015 में 5,342 शिकायतें दर्ज की गईं और 3,465 शिकायतों का निपटारा हुआ। वर्ष 2016 में 11,359 शिकायतें दर्ज हुईं और 3,670 का निपटारा हुआ। वर्ष 2017 12,464 और वर्ष 2018 में 15,026 शिकायतें दर्ज हुईं तथा क्रमश: 16,228 एवं 14,862 शिकायतों का निपटारा हुआ। वर्ष 2019 में 12,162 शिकायतें दर्ज हुईं और 10,656 का निपटारा हुआ। वर्ष 2020 में 12,147 शिकायतें आईं और 11,797 शिकायतों का निपटारा हुआ। वर्ष 2021 में 7,575 शिकायतें दर्ज हुईं और 10,550 का निपटारा हुआ। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में जुलाई तक पोर्टल पर 3,328 शिकायतें दर्ज हुईं और 3,886 शिकायतों का निपटारा हुआ। इस प्रकार, वर्ष 2015 में मदद पोर्टल स्थापित होने के बाद शुरुआती चार वर्षों में शिकायत दर्ज कराने के मामले बढ़े जबकि वर्ष 2019 से इनमें क्रमश: गिरावट आई है। सूत्रों ने बताया कि मदद पोर्टल पर लंबित शिकायतों में बड़ी संख्या में अधूरी जानकारी से संबंधित मामले हैं और कई मामलों में विदेशी प्रायोजक या नियोक्ता का रुख असहयोग वाला है तथा कुछ मामलों में स्थानीय प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले करीब साढ़े सात वर्षों में 36,356 भारतीयों के पार्थिव शरीर स्वदेश वापस लाए गए। इसमें वर्ष 2020 में 5320, वर्ष 2021 में 5833 और जुलाई 2022 तक 3276 शवों को देश वापस लाया गया। सरकार ने हाल में संपन्न मानसून सत्र में लोकसभा को बताया कि विदेशी जेलों में कुल 8,278 भारतीय बंद हैं जिनमें 156 आजीवान कारावास की सजा काट रहे हैं। वहीं, प्रवासी भारतीय सहायता केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020 से मार्च 2022 तक विदेशों में स्थित भारतीय मिशन में भारतीय कामगारों की 3,784 शिकायतें दर्ज थीं।
-
जयपुर. राजस्थान के अजमेर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में रविवार को पानी के हौद में गिरे बच्चे को बचाने के लिये उसमें उतरे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस उपनिरीक्षक गणपत सिंह ने बताया कि लवेरा गांव में एक पानी के हौद में गिरे 13 वर्षीय बच्चे को बचाने के लिये एक के बाद एक चार लोग उसमें उतरे, लेकिन उन सभी की मौत हो गई। हालांकि, अच्छी बात यह है कि बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शैतान, देवकरण, महेन्द्र और शिवराज में रूप हुई है। उन्होंने कहा कि हौद में पानी कम होने के कारण मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चला है, वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चल सकेगा। सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि चारों की मौत संभवत: हौद में किसी जहरीली गैस के रिसाव के कारण हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में एक महिला का बाथरूम में नहाते समय कथित तौर पर अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। सेक्टर-20 थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-45 में रहने वाली महिला एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सेक्टर-20 निवासी अपने भाई के यहां आई थी। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त की सुबह महिला बाथरूम में नहा रही थी तो उसे कुछ हलचल महसूस हुई।
सिंह के मुताबिक, महिला ने ऊपर की तरफ देखा तो एक मोबाइल दिखाई दिया, जिसके जरिये दूसरे फ्लैट से वीडियो बनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि महिला बाहर निकलकर आई और पास वाले घर में गई, जहां एक युवक मौजूद था।
सिंह के अनुसार, महिला ने मोबाइल पहचान लिया और आरोपी प्रदीप से वीडियो बनाने की बात पूछी, जिससे दोनों में कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी युवक के मोबाइल के डिलीट फोल्डर में महिला की फोटो मिली।
सिंह के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने महिला के परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के भी अश्लील वीडियो बनाए हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। -
ऋषिकेश.उत्तराखंड में ऋषिकेश के समीपवर्ती रानीपोखरी क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने आरोपी महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है हालांकि, अभी तक आरोपी ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागाघेर निवासी आरोपी कुमार ने सुबह सात बजे अपनी मां, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की कथित तौर पर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उपाध्याय ने बताया कि आरोपी कुमार मूलत: उत्तरप्रदेश के बाँदा जिले का रहने वाला है। यहां वह नागाघेर में रह रहा था और सोमवार सुबह आरोपी ने अपनी माँ बीतन देवी (75), पत्नी नीतू देवी (36), तीन पुत्रियों की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी । पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू बरामद कर लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी कुमार की एक पुत्री अपनी बुआ के यहां तपोवन गयी हुई थी,जिससे उसकी जान बच गयी।
उपाध्याय ने बताया कि आरोपी कोई काम नहीं करता था, उसका एक भाई विदेश में है और उसके द्वारा भेजे गए पैसों से ही आरोपी के घर का खर्चा चलता था । -
जयपुर. राजस्थान में सोमवार को दो अलग-अलग सडक हादसों में जीजा- साला सहित पांच लोगो की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भरतपुर जिले के गढी बाजना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अनियंत्रित बाइक के दीवार से टकरा जाने से बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बयाना से बाडी जा रहे तीनों बाइक सवार हरबंस (26), चंद्रपाल (30) और मानसिंह (47) की बाइक अनियंत्रित होकर मूसापुरा मोड पर एक दीवार से टकरा गई, जिससे दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य हादसे में जयपुर दक्षिण के चाकसू थाना क्षेत्र के गरूडवासी मोड पर कार और बाइक की भिडंत में बाइक सवार निखिल (17) और मीठालाल (25) की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में जीजा-साला थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। कार को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
-
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने सोमवार को प्रणव झा को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से संबद्ध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का सचिव नियुक्त किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाला चुनाव प्राधिकरण कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करा रहा है। एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक आधिकारिक पत्र में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रणव झा को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से संबद्ध एआईसीसी सचिव के रूप में नियुक्त किया है।'' झा इससे पहले पार्टी के संचार विभाग में एआईसीसी सचिव थे। - नोएडा । दक्षिण अफ्रीका की कंपनी जेट डिमोलिशन्स के प्रबंध निदेशक जो ब्रिंकमैन ने कहा कि सुपरटेक ट्विन टावर के सफलतापूर्वक धराशायी होने के साथ ही भारत उन देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिन्होंने 100 मीटर से अधिक ऊंचे ढांचे को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त किया है। ब्रिंकमैन ने संवाददाताओं से कहा कि नोएडा के सेक्टर-93ए में अवैध ट्विन टावरों को 12 सेकंड के भीतर ‘वाटरफॉल इम्प्लोजन' तकनीक की मदद से धराशायी किया गया।अधिकारियों के अनुसार, सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी के भीतर बने ‘एपेक्स' (32 मंजिल) और ‘सियान' (29 मंजिल) टावरों की ऊंचाई 103 मीटर थी। मुंबई की एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी को 28 अगस्त को ट्विन टावर गिराने का कार्य सौंपा गया था। कंपनी ने इस जोखिम भरे कार्य के लिए दक्षिण अफ्रीका की जेट डिमॉलिशन्स के साथ एक करार किया था। ब्रिंकमैन (62) ने कहा ''भारत और एडिफिस अब उन देशों के 100 मीटर के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिनके पास गगनचुंबी इमारतें हैं, जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया है और वह भी उनके बेहद करीब स्थित आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचाए बिना...., इन परिस्थितियों ने कार्य को बेहद चुनौतीपूर्ण बना दिया था।'' ब्रिंकमैन ने इस कार्य के लिए एडिफिस-जेट टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ''इस कार्य को सफल बनाने के श्रेय पूरी टीम को जाता है।'' नवंबर 2019 में जेट डिमोलिशन्स कंपनी ने जोहानिसबर्ग में 108-मीटर ऊंचे बैंक ऑफ लिस्बन की इमारत को कुछ ही सेकंड के भीतर धराशायी कर दिया था। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया था कि इमारत से बमुश्किल सात मीटर की दूरी पर बनी इमारत सुरक्षित रहे। एडिफिस इंजीनियरिंग पार्टनर उत्कर्ष मेहता ने बताया कि ट्विन टावर को गिराने के बाद इससे उत्पन्न 55 से 80 हजार टन मलबा हटाने में करीब तीन महीने का समय लगेगा। उन्होंने कहा, ''हमें निपटान के लिए एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के साथ मिलकर काम करना होगा क्योंकि पहले मलबे को साइट पर संसाधित किया जाएगा। इसके बाद इसे निर्माण और ध्वस्त अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्रों में ले जाया जाएगा।'' एडिफिस के एक अन्य सहयोगी जिगर छेदा ने ''पीटीआई-भाषा'' को बताया, हम दिन और रात इस दिन की तैयारी में लगे रहे। दोनों टावरों में विस्फोट करने के लिए नौ हज़ार से अधिक छेद किए गए।'' परियोजना प्रबंधक मयूर मेहता ने बताया कि 9,642 छेद किए गए तथा इमारतों को ध्वस्त करने के लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया।
- मुंबई । मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) ने मंगलवार को आरे कॉलोनी के सारिपुट नगर में कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज (एसईईपीजेड) मेट्रो लाइन-3 का ट्रायल रन शुरू किया।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुबह 11 बजे ट्रायल रन के तहत मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।हरी झंडी दिखाने से पहले शिंदे और फडणवीस ने मेट्रो ट्रेन के अंदर जाकर उसका जायजा लिया। इस मौके पर एमएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक अश्विनी भिड़े भी मौजूद थे।मुंबई मेट्रो की तीसरी लाइन में 33.5 किलोमीटर लंबा भूमिगत मार्ग शामिल है। यह लाइन दक्षिण मुंबई के कोलाबा को महानगर के पश्चिमी उपनगरों से जोड़ेगी। इससे उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवा पर यात्रियों के बोझ में कमी आने की उम्मीद है।यह ट्रायल रन विवादों में घिरे इस मेट्रो ट्रैक को हकीकत में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है।शिंदे-फडणवीस सरकार ने इस साल 30 जून को संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से सटी वन भूमि ‘आरे’ में मेट्रो कार शेड के निर्माण का फैसला पलट दिया था। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने राज्य की नयी सरकार से आरे में कार शेड के निर्माण की योजना पर आगे बढ़कर ‘मुंबई के दिल में छुरा न घोंपने’ की अपील की थी।
- नई दिल्ली। सरकार स्कूली पाठ्यक्रम में खेल और उनसे जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को शामिल करने की दिशा में कार्य कर रही है। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सोमवार को नई दिल्ली में खिलाडि़यों, प्रेरक वक्ताओं और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ बातचीत में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने कहा कि केन्द्र सरकार खेलों को लोकप्रिय बनाने और इनसें जुड़ी प्रतिभाओं को विकसित करने के हर संभव प्रयास कर रही है। इस अवसर पर केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी खिलाडि़यों से बातचीत की। श्री प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में खेलों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की परिकल्पना की गई है और खेलों के माध्यम से सीखने पर जोर दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि केन्द्र राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क को भी शुरू कर रहा है। इसमें शैक्षणिक अंकों के साथ खेलों को भी उचित महत्व दिया जा रहा है। यह प्रणाली खेलों को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने युवा कार्य और खेल मंत्रालय से सुझाव मांगे हैं ताकि इन सुझावों को खेल और युवाओं से जुड़े विषयों की पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जा सके।इस अवसर पर युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप देश को खेलों का केन्द्र और महाशक्ति बनाने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में बढि़या प्रदर्शन किया है। सरकार ने खेलो इंडिया और टॉप्स जैसी योजनाओं के माध्यम से खिलाडियों को सहयोग दिया है। इस अवसर पर युवा कार्य और खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक भी मौजूद थे। कार्यक्रम में इस वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मुक्केबाज निकहत ज़रीन, पैरा टेबल टैनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, पूर्व पहलवान और प्ररेक वक्ता संग्राम सिंह तथा स्वास्थ्य विशेषज्ञ ल्यूक कोटिनोह भी शामिल हुए।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों से किसानों के हित में मोटे अनाज को लोकप्रिय बनाने का आह्वान किया है। श्री मोदी से भारतीय विदेश सेवा के वर्ष 2021 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सोमवार को नई दिल्ली में मुलाकात की। इन अधिकारियों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने विदेश सेवा में शामिल होने के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि अब उन्हें विश्व मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने इन अधिकारियों से विदेश सेवा में शामिल होने का कारण भी पूछा।
प्रधानमंत्री ने इन प्रशिक्षु अधिकारियों से विचार-विमर्श किया कि किसानों के फायदे के लिए मोटे अनाज को लोकप्रिय बनाने में वे कैसे योगदान दे सकते हैं। वर्ष 2023 मोटे अनाज का अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोटा अनाज पर्यावरण के अनुकूल है और स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है।प्रशिक्षु अधिकारियों ने पांच प्रण के बारे में भी विचार-विमर्श किया और इन्हें प्राप्त करने की दिशा में अपने योगदान पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों से अगले 25 वर्ष के बारे में विचार करने और दीर्घकालिक योजना बनाने को कहा ताकि वे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। - नयी दिल्ली। घरेलू दवा कंपनियों को नवोन्मेषी उत्पादों के विकास पर ध्यान देना चाहिए, जिनके लिए वैश्विक बाजारों में अधिक कीमत मिलती हैं। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को यह बात कही। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री ने राष्ट्रीय दवा मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) के रजत जयंती समारोह के मौके पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यदि उद्योग अनुसंधान पहल को मजबूत करता है, तो वह वैश्विक बाजार में नए समाधान पेश कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम जेनेरिक उत्पादों के साथ मात्रा के लिहाज से काफी आगे हैं। हम पहले ही कंटेनरों में दवाओं का निर्यात कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि आने वाले दिनों में उद्योग नए उत्पादों को तैयार करे, जहां फॉर्मूलेशन का एक छोटा लिफाफा, कीमत के मामले में एक कंटेनर के बराबर हो।'' उन्होंने दवा उद्योग को सरकार से लगातार समर्थन का भरोसा दिया। मांडविया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। मांडविया ने एनपीपीए के बारे में कहा कि संगठन महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह देश में दवा उत्पादों के मूल्य निर्धारण से संबंधित है। उन्होंने इस मौके पर एकीकृत दवा डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली (पीडीएमएस) 2.0 संस्करण की शुरुआत की। इसकी मदद से दवा कंपनियां लागत ब्योरे को ऑनलाइन जमा कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि इस पहल की मदद से 800-900 कंपनियों ने डेटा भेजना शुरू कर दिया है। करीब 3,000 कंपनियां हैं और उन्हें भी डेटा साझा करना चाहिए। यह बहुत महत्वपूर्ण है।''
- कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में सोमवार को दो ट्रकों के आपस में टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसा दोमजुर इलाके में उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज रफ्तार ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो सहायकों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।पुलिस के अनुसार, हादसे में वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे दोमजुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण इलाके में कुछ घंटों तक यातायात जाम की स्थिति बनी रही।
-
नोएडा. दिल्ली में यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक किशोर समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना रविवार को डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे हुई।
नोएडा पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटना में सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के रहने वाले अंकित सिंह (20), अर्पित (16), वीरेंद्र (23), ललित (20) और ऋतुराज श्रीवास्तव (20) की मौत हो गई। बयान के मुताबिक, “सभी लोग डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे यमुना नदी में भगवान कृष्ण की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए दिल्ली गए थे। मूर्ति को विसर्जित करने के बाद नदी में नहाते समय जल स्तर अधिक होने के कारण वह सभी डूब गए।” दिल्ली पुलिस ने उनके शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल के शवगृह में रखवाए हैं। नोएडा पुलिस ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
ऋतुराज श्रीवास्तव के रिश्तेदारों का कहना है कि वह सलारपुर गांव में उसका अंतिम संस्कार करना चाहते हैं, जबकि अन्य चार लोगों के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया है वह शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थानों पर ले जाना चाहते हैं। -
जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को पांच अज्ञात बदमाशों ने एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के कार्यालय से बंदूक की नोक पर करीब 23 किलो सोना और 10 लाख रुपये नकद लूट लिए। पुलिस ने बताया कि लूट की यह घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें दो लुटेरे लूट को अंजाम देने के लिए अधिकारियों को बंदूक की नोक पर पीटते नजर आ रहे हैं। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा, “कंपनी के अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 23 किलो सोना और 10 लाख रुपये नकद लूट लिया गया है।” उन्होंने बताया कि शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है।
पुलिस के मुताबिक, लूट की यह घटना सुंदरवास रोड स्थित मन्नापुरम फाइनेंस के कार्यालय में हुई, जो सोने के बदले कर्ज देने वाली कपंनी है। अधिकारियों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए बदमाश मन्नापुरम फाइनेंस के कार्यालय में घुसे और बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि बाद में कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया, जिसने कार्यालय के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। -
मुंबई . कर्नाटक की मॉडल दिविता राय ने ‘लीवा मिस दीवा यूनिवर्स 2022' का खिताब जीत लिया है। इस संबंध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि राय वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस यूनिवर्स' में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। तेलंगाना की प्रज्ञा अय्यागरी को ‘लीवा मिस दीवा सुपरनेशनल 2022' का ताज पहनाया गया और वह अंतरराष्ट्रीय मिस सुपरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का चेहरा होंगी। ओजस्वी शर्मा के सिर ‘लीवा मिस पॉपुलर च्वाइस 2022' का ताज सजा। यहां एक समारोह में रविवार को विजेताओं की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के लिए हरनाज कौर संधू को भी सम्मानित किया गया। यह समारोह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का 10वां संस्करण है और इसमें पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता के साथ ही मेहर कास्तेलिनो, संगीता बिजलानी तथा तनुश्री दत्ता जैसी प्रतिष्ठित मॉडल की उपलब्धियों का भी जश्न मनाया गया। इस समारोह में मौनी रॉय, नेहल चुडासमा तथा ऋतिका खतनानी ने प्रस्तुतियां दीं। इस सौंदर्य प्रतियोगिता का शीर्षक प्रायोजक कपड़ा ब्रांड ‘लीवा' था। इस समारोह का 12 सितंबर को वूट पर प्रसारण किया जाएगा।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के प्रशिक्षु अधिकारियों से खुद का विकास और देश की प्रगति में वे कैसे उपयोगी हो सकते हैं, इसके मद्देनजर अगले 25 वर्षों के लिए सोचने और योजना बनाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आईएफएस के 2021 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने 7, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने आईएफएस के प्रशिक्षु अधिकारियों को सेवा में शामिल होने पर बधाई दी और कहा कि उन्हें अब विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने उनसे सेवा में शामिल होने के कारणों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों को अगले 25 वर्षों की लंबी अवधि के लिए सोचने और योजना बनाने को लेकर प्रोत्साहित किया कि वे इस अवधि के दौरान खुद को कैसे विकसित कर सकते हैं और देश के विकास के लिए उपयोगी हो सकते हैं। बयान के अनुसार, 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा-ज्वार वर्ष मनाने की बात करते हुए मोदी ने विस्तार से चर्चा की कि वे बाजरा-ज्वार को लोकप्रिय बनाने में कैसे योगदान दे सकते हैं ताकि भारतीय किसान लाभान्वित हो सकें। उन्होंने बताया कि कैसे बाजरा-ज्वार पर्यावरण के अनुकूल हैं और इसके स्वास्थ्य लाभ भी हैं। मोदी ने लाइफ (पर्यावरण के लिए जागरूक जीवन शैली) मुहिम के बारे में भी बात की और पर्यावरण को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी जीवन शैली में छोटे बदलाव कैसे ला सकते हैं, इस पर चर्चा की। बयान में कहा गया है कि प्रशिक्षु अधिकारियों ने इस साल के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में प्रधानमंत्री द्वारा बताए पंच प्रण पर चर्चा की और आईएफएस अधिकारी इसमें कैसे योगदान दे सकते हैं, इस बारे में जानकारी दी। -
नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस के 33 वर्षीय एक हेड कांस्टेबल ने सोमवार को एक पुलिस थाने में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतक हेड कांस्टेबल की पहचान राहुल त्यागी के रूप में की गयी है। राहुल त्यागी ने चांदनी महल थाने के अंदर एक बैरक की छत से बेडशीट का इस्तेमाल कर फांसी लगा ली। राहुल के पिता ने कई फोन कॉल का जवाब नहीं मिलने पर एक पुलिसकर्मी को इसकी सूचना दी।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार थाने के कुछ कर्मी बैरक पहुंचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। जब राहुल त्यागी ने उनकी कॉल का जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा और उन्हें छत से लटका हुआ पाया। राहुल को तत्काल पुलिस वाहन में एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। राहुल त्यागी मार्च 2021 से मध्य जिले के चांदनी महल थाने में तैनात थे। वह शाहदरा के पूर्वी बाबरपुर में अपनी पत्नी, दो बेटों और पिता के साथ रहते थे। -
कोलकाता. बांग्ला फिल्मों के अभिनेता प्रदीप मुखर्जी का सोमवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 76 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है। प्रदीप मुखर्जी को महान फिल्मकार सत्यजीत राय की फिल्म 'जन अरण्य' में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। प्रदीप मुखर्जी के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, फेफड़ों में संक्रमण के कारण उन्हें तीन दिन पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर बेहतर इलाज के लिए रविवार को उन्हें सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। परिवार के मुताबिक, अभिनेता का स्वास्थ्य लगातार खराब होता गया और उन्होंने सोमवार को सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली। अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रदीप मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर मैं बेहद दुखी हूं। उन्होंने सत्यजीत राय की फिल्म 'जन अरण्य', ऋतुपर्णो घोष की फिल्म 'उत्सव' और बुद्धदेव दासगुप्ता की 'दूरत्व' में शानदार अभिनय के जरिए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनके निधन से सिनेमा जगत में एक गहरा खालीपन आ गया है।'' मुख्यमंत्री ने अभिनेता के परिजनों और प्रशंसकों के प्रति शोक व्यक्त किया है।
प्रदीप मुखर्जी ने अपने करियर में 40 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने 1976 में आई सत्यजीत राय की फिल्म 'जन अरण्य' से अपने करियर की शुरुआत की थी। वर्ष 2021 में रिलीज हुई 'तोरुलातर भूत' उनकी आखिरी फिल्म थी। सत्यजीत राय के बेटे और प्रख्यात फिल्मकार संदीप राय ने कहा, ‘‘प्रदीप मुखर्जी को मेरे पिता ने एक बांग्ला नाटक में अभिनय करते हुए देखा था और उन्होंने उन्हें जन अरण्य में लेने का फैसला किया। प्रदीप मुखर्जी ने फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय किया। वह राय परिवार के सच्चे शुभचिंतक थे। हमने परिवार के एक सदस्य को खो दिया है। - नयी दिल्ली। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के तहत अब स्कूलों में भी ‘वर्चुअल लैब’ से पढ़ाई की सुविधा होगी। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत देश के 750 स्कूलों में विज्ञान एवं गणित विषय से संबंधित ‘वर्चुअल लैब’ और 75 कौशल ई-लैब स्थापित किए जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बच्चों में तर्कसंगत सोच की क्षमता विकसित करने एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2022-23 के दौरान गणित एवं विज्ञान में 750 वर्चुअल लैब तथा अनुकरणीय पठन-पाठन का माहौल बनाने के उद्देश्य से 75 कौशल ई-लैब स्थापित करने की योजना बनाई गई है।’’केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश मासिक रिपोर्ट के ताजा नोट के मुताबिक, इस कार्यक्रम के तहत अब तक 200 वर्चुअल लैब स्थापित हुए हैं।इसके तहत कक्षा नौ से 12 तक के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीवविज्ञान विषय में दीक्षा पोर्टल पर वर्चुअल लैब की रूपरेखा रखी गई है।अधिकारी के अनुसार, वर्चुअल लैब कार्यक्रम से मध्य स्कूल स्तर और माध्यमिक स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षक प्रशिक्षकों को फायदा होगा। इससे देश में करीब 10 लाख शिक्षक और 10 करोड़ छात्रों के लाभान्वित होने की उम्मीद है।उल्लेखनीय है कि अब तक विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में ही ‘वर्चुअल लैब’ स्थापित किए गए हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान समेत देश की कुछ शीर्ष शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से एक ऐसे आभासी संसार का सृजन किया गया है, जहां वर्चुअल लैब के जरिए छात्र विज्ञान संबंधी प्रयोग एवं नवाचार कर सकते हैं। मसलन, अगर किसी छात्र को वर्चुअल लैब के माध्यम से सर्किट तैयार करना हो तो इस वर्चुअल लैब में संबंधित विषय पर सभी उपकरण उपलब्ध हैं। उपयुक्त मात्रक वाले प्रतिरोध का उल्लेख कर छात्र सर्किट बना सकते हैं और वास्तविक आंकड़ा प्राप्त कर सकते हैं।अधिकारी के मुताबिक, इसी प्रकार अब स्कूलों में अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को पाठ्यक्रम की बुनियादी जानकारी देने के बाद वर्चुअल लैब के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसमें कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग करके बच्चे आभासी वातावरण में अंतरिक्ष, पर्यावरण, गुरुत्वाकर्षण सहित भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान एवं गणित से जुड़े जटिल विषयों को समझ सकेंगे तथा वे रटने के स्थान पर सोच -समझकर लिखेंगे।इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने स्थानीय कला को प्रोत्साहित करने एवं समर्थन देने के लिए देश के 750 स्कूलों में ‘कलाशाला’ कार्यक्रम शुरू करने की भी योजना बनाई है।अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य स्कूली छात्रों को देश की विभिन्न लोक कलाओं के बारे जानकारी देना तथा उन्हें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के बारे में जानकारी जुटाने में मदद करना है। उन्होंने कहा कि कलाशाला कार्यक्रम के तहत विभिन्न कलाकार स्कूलों में जाएंगे और लोक कलाओं के बारे में छात्रों को जानकारी देंगे।file photo
- मुंबई। मुंबई के परेल इलाके में सोमवार को एक भूमिगत गैस पाइपलाइन में आग लग गई। एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अपराह्न एक बज कर करीब दस मिनट पर एफ-दक्षिण वार्ड कार्यालय के सामने आग लगने का पता चला जब जमीन से धुआं निकलते देखा गया।अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस, दमकल विभाग, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) और महानगर गैस लिमिटेड के कर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने कहा कि वहां एक एम्बुलेंस भी भेजी गई। अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।(प्रतीकात्मक फोटो)
- हल्द्वानी (उत्तराखंड)। नैनीताल जिले के रानीबाग क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण गौला नदी का जलस्तर बढने से अंतिम संस्कार के लिए लाए गए तीन शव बह गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नैनीताल के पर्वतीय इलाकों और हल्द्वानी में शाम को हुई मूसलाधार बरसात से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि पर्वतीय इलाकों में भारी बरसात होने की वजह से गौला नदी का जलस्तर एकाएक बढ गया और गेठीया, गौलापार तथा कठघरिया क्षेत्र से रानीबाग लाए गए तीन शव अंतिम संस्कार के दौरान जल स्तर बढ़ने से बह गए। पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है तथा लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील की है। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भारी वर्षा के बीच नैनीताल में ‘मोदी एट 2.0' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे।











.jpg)
.jpg)










.jpg)

.jpg)

.jpg)