- Home
- देश
- गुवाहाटी । साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार अतुलानंद गोस्वामी का बुधवार को गुवाहाटी के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों ने दी।गोस्वामी को उनके उपन्यासों और लघु कथाओं के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने साहित्यकार के निधन पर दुख जताया।गोस्वामी करीब 10 दिनों तक गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रहे, जहां बुधवार सुबह उनका निधन हो गया।गोस्वामी की बेटी ने कहा, ‘‘हम उन्हें जीएमसीएच ले गए थे क्योंकि उन्हें बुखार था। उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया। वह कई वर्षों से ‘डिमेंशिया’ (भूलने की बीमारी) से पीड़ित थे। बाद में उन्हें ‘सेप्सिस’ हो गया।’’गोस्वामी का अंतिम संस्कार उनके बेटे ने यहां नवगृह श्मशान घाट में किया।गोस्वामी की पत्नी का पहले ही निधन हो गया था। गोस्वामी के परिवार में उनके बच्चे और पोते-पोतियां हैं।1990 के दशक की शुरुआत में लिखे उपन्यास ‘नामघोरिया’ के लिए व्यापक रूप से पहचाने जाने वाले गोस्वामी को उनके लघु कहानी संग्रह 'सेनेह जरीर गांथी' के लिए 2006 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था। उन्हें अंबिकागिरि रॉय चौधरी साहित्य पुरस्कार, कुमार किशोर स्मृति पुरस्कार, कथा पुरस्कार और स्नेह भारती साहित्य सम्मान सहित अन्य सम्मानों से भी सम्मानित किया गया था।गोस्वामी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रसिद्ध लेखक श्री अतुलानंद गोस्वामी जी के निधन से दुखी हूं। उनकी कृतियों को बहुत प्रशंसा मिली और उनकी विविधता और संवेदनशीलता के लिए प्रशंसा की गई। उन्होंने अंग्रेजी में असमिया साहित्य को लोकप्रिय बनाने के लिए बहुत प्रयास किए। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’’गोस्वामी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘जानेमाने साहित्यकार अतुलानंद गोस्वामी के निधन की खबर ने मुझे बहुत दुखी किया है।’’उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
- गुवाहाटी । असम के पूर्व मंत्री अर्धेंदु कुमार डे का बुधवार को गुवाहाटी के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कुछ वक्त से बीमार थे। परिवार के सूत्रों ने बताया कि 84 वर्षीय डे का कुछ समय से गौहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा था। डे कांग्रेस की सरकार में मंत्री थे। डे के पार्थिव शरीर को होजाई में स्थित उनके आवास ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।डे 1991 में होजाई सीट से पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए थे और 2006 तक इस सीट से विधानसभा के सदस्य रहे। वह 2011 में फिर से इस सीट से चुनाव जीते।उन्होंने तरूण गोगोई की सरकार में मृदा संरक्षण और सिंचाई समेत विभिन्न विभाग संभाले।पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने टिकट देने से इनकार कर दिया जिसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कलिता ने डे के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उनके देहांत से राज्य ने एक अहम नेता को खो दिया है।असम प्रदेश कांग्रेस ने भी अपने पूर्व नेता के निधन पर दुख जताया है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक प्रमख कमलाक्ष्य डे पुरकायस्थ दिवंगत नेता के आवास गए और पार्टी की ओर से उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। एआईडीयूएफ के प्रमख और लोकसभा सदस्य बदरूद्दीन अजमल ने भी डे के निधन पर शोक जताया ।
-
काला सिंघिया। जिला जालंधर के निझरां गांव में लंबे समय से अमरीका में रहते सब्जियों के व्यापार के प्रसिद्ध कारोबारी जसवीर सिंह जस्सी का बेटा पुनीत निज्जर ( 22) की अमरीका के मुख्य मार्ग पर भयानक सड़क हादसे में 2 और साथियों सहित मौत हो गई। जैसे ही युवक की मौत की खबर परिजनों में पहुंची, हर तरफ मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार मृतक तीनों युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी थे, जो न्यू जर्सी इलाके में एक टूर्नामेंट खेलने आए थे। इसी बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई और वे जिंदा जल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शवों को बाहर निकाला। -
मुरैना। मुरैना जिले के रिठोराकलां के पास मंगलवार रात 11 बजे ट्रक ने कांवडिय़ों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 कांवडि़ए घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है। इन्हें बिड़ला अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। दोनों के सिर में गंभीर चोटें हैं। घायलों के नाम दीपक (22) और रणवीर (25) बताए गए हैं। ये बरैठा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद गुस्साए कांवडिय़ों ने ट्रक में आग लगा दी। ट्रक में जूते-चप्पल भरे हुए थे। ट्रक आगरा की ओर से आ रहा था। ट्रक में आग लगाने के बाद लोगों ने उसके ड्राइवर की भी पिटाई की। घटना की जानकारी मिलने पर मुरैना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उसने घायलों को ग्वालियर रवाना करने के साथ ही बाकी कांवडिय़ों को आगे रवाना किया।
-
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने फिर से गोल्ड तस्करी का मामला पकड़ा है। विमान की सीट के नीचे से ये गोल्ड बरामद किया है। बिस्किट फॉम में लाए गए 1 किलो सोने की बाजार कीमत करीब 52.10 लाख रुपए है। इस मामले में कस्टम ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है, जबकि एयरलाइन्स के 5 स्टाफ को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ के लिए बुलाया है।
कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल ने बताया कि फ्लाइट दुबई से जयपुर पहुंची। इस फ्लाइट की जब रेंडम रूमेजिंग (आकस्मिक निरीक्षण) किया तो उसमें एक सीट के नीचे पैकेट मिला, जिसे खोला तो उसमें 1 गोल्ड बिस्किट निकला, जिसका वजन एक किलोग्राम है। सीट नंबर के आधार पर यात्री की पहचान की गई और उस सीट की लाइन में बैठने वाले 3 यात्रियों को अराइवल हॉल में ही रूकवा लिया।
आपको बता दें कि कस्टम की टीम ने जुलाई के महीने में अब तक 5 कार्रवाई कर दी है। इस दौरान करीब 5 किलो 115 ग्राम सोना पकड़ा है, जिसकी कुल मार्केट वैल्यू करीब 2.18 करोड़ रुपए है।
तीन यात्रियों को रोकने के बाद एक-एक यात्री को अलग-अलग रूम में लेकर जाकर उनसे पूछताछ की। इस दौरान एक युवक पूछताछ के दौरान घबरा गया और उसने सरेंडर कर दिया। उसके बाद दो अन्य यात्रियों को छोड़ दिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह अप्रैल में किसी गांव के दूसरे युवक के कहने पर रोजगार के लिए दुबई गया था, लेकिन वहां काम नहीं मिला तो वह वापस लौट आया। इस दौरान उस युवक ने उसे यह पैकेट दिया और उसके बदले 10 हजार रुपए खाते में डलवाने और एयर टिकट देने की बात कही।
कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में एयरलाइन्स के सर्विस स्टाफ से पूछताछ की जाएगी। इसके लिए 5 स्टाफ के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसमें सफाई करने वाले से लेकर टेक्निकल स्टाफ, सिक्योरिटी वाले भी है। - जयपुर। पुलिस ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा यहां आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा (एमटीएसई) में डमी (फर्जी) परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा दिलवाए जाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, इस परीक्षा में उमेश मीणा के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में डमी (फर्जी) उम्मीदवार ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य आरोपी हरिओम मीणा को पेपर धोखाधड़ी मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शिवदासपुरा थाने के थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने कहा, "दोनों आरोपियों को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया और आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जुलाई तक के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।" उन्होंने कहा कि एमटीएसई की परीक्षा सोमवार को सीतापुरा के वाईआईटी कॉलेज में हुई। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में उमेश मीणा की जगह ऋषि कुमार डमी परीक्षार्थी के तौर पर परीक्षा में शामिल हुआ। पुलिस ने ऋषि कुमार के पास से संबंधित कागजात और उमेश कुमार की फर्जी आईडी बरामद की है। मामले से जुड़े अन्य लोग भी पुलिस के संदेह के घेरे में हैं।
- फरीदाबाद (हरियाणा) । ओल्ड फरीदाबाद के सेक्टर-18 अनाज मंडी के पास मकान की तीसरे मंजिल के बालकनी की रेलिंग टूटने से सगे भाई नीचे गिर पड़े। हादसे में सात वर्षीय बड़े भाई की मौत हो गई पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, हादसे में सोनू (7) की मौत हो गई जबकि मोनू (5) घायल हो गया है।उन्होंने बताया कि सेक्टर-18 निवासी जितेंद्र कुमार ऑटो चालक हैं और हादसे के वक्त वह और उनकी पत्नी घर के भीतरथे, जबकि दोनों बच्चे, सोनू-मोनू बालकनी में खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि अचानक बालकनी की रेलिंग टूटने से दोनों बच्चे दूसरी मंजिल पर आ गिरे। उन्होंने बताया कि बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोनू की हालत नाजुक बतायी जा रही है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
- जयपुर। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए एक विमान में सीट के नीचे छिपाकर रखा गया एक किलोग्राम सोने का बिस्किट बरामद किया । एक अधिकारी ने बताया कि सोना जब्त कर लिया गया है और सोने की तस्करी करने के आरोप में यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आई उड़ान की जांच में एक सीट के कुशन के नीचे छुपाकर रखा गया सोने का बिस्किट बरामद किया। इसका वजन एक किलोग्राम था और इसकी कीमत 52 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई। अधिकारियों ने बोर्डिंग पास के आधार पर सीट पर बैठने वाले यात्री की पहचान की गई। यात्री को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने कहा, "पूछताछ करने पर, यात्री ने अपने टिकट के खर्च व 10 हजार रुपये के बदले सोने की तस्करी करने की बात स्वीकार की।
- नयी दिल्ली। पश्चिमोत्तर दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव इलाके में पतंग के माझे से गला कट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को जब रोहिणी सेक्टर तीन के सुमित रंगा हैदरपुर फ्लाईओवर से अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे, तब मांझे से उनका गला कट गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले रंगा को स्थानीय सरोज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान रंगा के पिता ने बताया कि उनका बेटा अपनी मोटरसाइकिल से बुराड़ी से घर आ रहा था और जब हैदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंचा तब एक मांझे से उसका गला कट गया। पुलिस ने बताया कि मौर्या एन्क्लेव थाने में धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) का मामला दर्ज किया गया है और इस घटना की जांच चल रही है।
- नयी दिल्ली । भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने बीते वित्त वर्ष में देशभर के स्कूलों और कॉलेजों में 1,037 प्रतिबद्ध क्लब स्थापित किए हैं। शुरुआती चरण में ही मानकीकरण और गुणवत्त की अवधारणा को पेश करने के लिए ये क्लब शुरू किए गए हैं। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने मंगलवार को बयान में कहा कि अगले साल मार्च तक इस तरह के 10,000 क्लब स्थापित करने का लक्ष्य है। बीआईएस राष्ट्रीय मानक निकाय है। बीआईएस ने स्कूलों और कॉलेजों में मानक क्लब की अवधारणा पेश की थी। बयान में कहा गया है, ‘‘बीआईएस ने पहले साल 2021-22 में देशभर में 1,037 मानक क्लब स्थापित किए हैं। 2022-23 के अंत तक इन क्लब की संख्या को 10 हजार पर पहुंचाने का लक्ष्य है।''
- नयी दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर सैन्य बलों की युद्धक क्षमता को मजबूत करने के लिए मंगलवार को 28,000 करोड़ रुपये के स्वार्म ड्रोन, क्लोज क्वार्टर कार्बाइन समेत अन्य सैन्य उपकरणों और हथियारों की खरीद को मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दी। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सशस्त्र बलों के 28,732 करोड़ रुपये के पूंजीगत खरीद प्रस्तावों के लिए स्वीकृति की आवश्यकता (एओएन) को डीएसी ने मंजूरी दे दी है।'' पूर्वी लद्दाख में भारत की चीन के साथ लगी सीमा पर दो साल से अधिक समय से जारी गतिरोध के बीच नए खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।मंत्रालय ने कहा कि ‘‘पारंपरिक और हाइब्रिड युद्ध के मौजूदा जटिल प्रतिमान'' का मुकाबला करने के लिए चार लाख क्लोज क्वार्टर बैटल कार्बाइन खरीदने की स्वीकृति दी गई है। बयान में कहा गया, ‘‘यह कदम भारत में छोटे हथियार निर्माण उद्योग को एक बड़ा प्रोत्साहन प्रदान करने और छोटे हथियारों के निर्माण में आत्मनिर्भरता को बढ़ाएगा।'' मंत्रालय ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात हमारे सैनिकों के समक्ष दुश्मन के खतरे के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, और आतंकवाद विरोधी परिदृश्य में कॉम्बैट अभियानों के मद्देनजर डीएसी ने भारतीय मानक बीआईएस-छह स्तर की सुरक्षा के साथ बुलेटप्रूफ जैकेट के लिए एओएन को मंजूरी दी।'' सशस्त्र स्वार्म ड्रोन के बारे में मंत्रालय ने कहा कि इनकी खरीद इसलिए की जा रही है क्योंकि ड्रोन तकनीक सैन्य अभियानों में सुरक्षा बलों की ताकत बढ़ाने वाली साबित हुई है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘दुनिया भर में हाल के संघर्षों में ड्रोन तकनीक सैन्य अभियानों में सुरक्षा बलों की ताकत बनी है। इसलिए, आज के समय के युद्ध में भारतीय सेना की क्षमता को बढ़ाने के लिए डीएसी द्वारा (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत निगरानी और सशस्त्र ड्रोन स्वार्म की खरीद के लिए एओएन की स्वीकृति दी गई है।'' डीएसी ने भारतीय उद्योग के माध्यम से कोलकाता श्रेणी के जहाजों पर बिजली उत्पादन के लिए 1,250-किलोवाट क्षमता वाले उन्नत समुद्री गैस टर्बाइन जनरेटर की खरीद को लेकर नौसेना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘इससे गैस टर्बाइन जनरेटर के स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।'' मंत्रालय ने कहा कि भारतीय तटरक्षक के लिए 14 तेज गश्ती पोत की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। बयान में कहा गया, ‘‘तटीय क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से डीएसी ने 60 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री के साथ भारतीय तटरक्षक के लिए 14 तीव्र गश्ती पोत (एफपीवी) की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
- ग्वालियर (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश की सरकारी बिजली कंपनी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक घरेलू बिजली उपभोक्ता को करीब 3,419 करोड़ रुपए का बिजली बिल थमा दिया। बिल की धनराशि देखकर उपभोक्ता का स्वास्थ्य खराब हो गया। जैसे ही बिजली कंपनी को यह जानकारी मिली, उसने तत्काल बिल में सुधार किया और इसे मानवीय भूल बताया। इस बारे में ग्वालियर की शिव विहार कॉलोनी के निवासी संजीव कनकने ने बताया, ‘‘इस बार उनका बिजली बिल 3,419 करोड़ रुपए का आया। यह देखकर उनकी पत्नी परेशान हो गई और पिता की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बिजली कंपनी के पोर्टल पर ऑनलाइन देखा तो यही धनराशि बता रहा था।'' उन्होंने कहा कि जब बिजली कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया तो वे भी हैरान रह गए, लेकिन बाद में बिल में सुधार कर दिया। वहीं, बिजली कंपनी के महाप्रबंधक नितिन मांगलिक ने बताया, ‘‘यह एक मानवीय भूल है। दरअसल उपभोक्ता के सर्विस क्रमांक को खपत की गई यूनिट के स्थान पर डाल दिया गया और सॉफ्टवेयर ने उसी हिसाब से बिल बना दिया। यह गलती संज्ञान में आते ही तुरंत बिल को सही किया गया और अब उसका करीब 1,300 रुपए की धनराशि का बिल आया है।'' पूरे मामले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि गलती को तुरंत सुधारा गया और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
- सूरी (पश्चिम बंगाल)। बंगाल के 'एक रुपये में इलाज करने वाले डॉक्टर' के नाम से मशहूर सुशोभन बंदोपाध्याय का मंगलवार को कोलकाता के अस्पताल में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। बंदोपाध्याय दो वर्ष से गुर्दा संबंधी रोगों से जूझ रहे थे।पेश से चिकित्सक व राजनेता बंदोपाध्याय ने लगभग 60 वर्ष तक एक रुपये में रोगियों का इलाज किया और उन्हें प्यार से 'एक रुपये वाला डॉक्टर' कहा जाता था। वह बोलपुर से पूर्व विधायक थे और उन्होंने 1984 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वह पहले तृणमूल कांग्रेस के सदस्य व पार्टी से जिला अध्यक्ष थे, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। वर्ष 2020 में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सबसे अधिक रोगियों का इलाज करने के लिए इसी साल उनका नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज किया गया था। बंदोपाध्याय के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "डॉ. सुशोभन बंदोपाध्याय मानवीय भावना के सर्वश्रेष्ठ प्रतीक हैं। उन्हें एक दयालु और बड़े दिल वाले व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अनेक लोगों का इलाज किया।'' मोदी ने लिखा, "मुझे पद्म पुरस्कार समारोह में उनसे हुई बातचीत याद है। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति!"ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, "परोपकारी डॉक्टर सुशोभन बंदोपाध्याय के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ।'' उन्होंने लिखा, "बीरभूम के प्रसिद्ध एक रुपये वाले डॉक्टर अपने परोपकार के लिए जाने जाते थे, और मैं अपनी ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।''
-
सुकमा। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा वर्ष 2021 के तहत राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए 10 अक्टूबर तक नामांकन सम्बन्धित आवेदन पत्र बालक-बालिकाओं से महिला एवं बाल विकास विभाग सुकमा में आमंत्रित किया गया है। नामांकन तथा आवेदन पत्र के साथ संबन्धित बालक-बालिकाओं के शौर्य कार्य किये जाने संबंधी विवरण सहित अभिलेख संलग्न करना अनिवार्य है। शौर्य एवं साहस प्रदर्शन तिथि को बालक या बालिका की आयु कम से कम 6 वर्ष तथा अधिकतम 18 वर्ष होना चाहिए और शौर्य-साहस की घटना 1 जुलाई 2021 से 30 सितम्बर 2022 के मध्य घटित होना चाहिए। इसके लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अंग्रेजी में प्रतिपूरित करना होगा तथा आवेदन पत्र के साथ घटना से संबन्धित एफआईआर या पुलिस डायरी की छायाप्रति, समाचार पत्रों की कतरनें, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित पासपोर्ट साईज के वर्तमान के दो नग रंगीन फोटोग्राफ्स व 4 अतिरिक्त फोटो, घटना का विस्तृत विवरण तथा नामांकन तीन प्रतियों में भरकर प्रस्तुत करना होगा। उक्त पुरस्कार संबंधी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय तथा कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुकमा में जमा कर सकते हैं।
-
बीजापुर। बीजापुर जिले के कुटरू में बहने वाले गन्नम नाले को पार करने के दौरान पिता-पुत्र बह गए। बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में शनिवार की शाम करीब 4 बजे ग्रामीण हुंगाराम कोपा 45 साल अपने 7 साल के बेटे विशाल को पेट में बांधकर उफनते हुए गन्नम नाले को पार करने की कोशिश करने लगा। हालांकि हुंगाराम की पत्नी ने उसे नाला पार करने से रोका, लेकिन वह नहीं माना और तेज बहाव में दोनों बहने लगे।
तहसीलदार डीके ध्रुव ने बताया कि विशाल ने करीब आधा किमी दूर झाडिय़ों को पकड़कर खुद को बाहर निकाला, लेकिन पिता हुंगाराम बह गया। 15 घंटे बाद करीब 4 किमी दूर हुंगाराम का शव सोमनपल्ली व रानीबोदली के बीच मिला। कुटरू तहसीलदार फनेश्वर सोम ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर, बीजापुर से 25 किलोमीटर तोयनार के तेलमपारा नाले में डूबने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। तहसीलदार डीके ध्रुव ने बताया कि सुबह 8 बजे 6 साल की कवेली तेलम निवासी तेलमपारा तोयनार अपनी सहेली के साथ नाले के पास खेल रही थी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर पड़ी। इसकी खबर उसके पिता राजेन्द्र तेलम को दी गई। इसके बाद बच्ची को ढूंढने काफी मशक्कत के बाद बच्ची नाले में पड़ी मिली। जिसकी मौत हो गई थी। -
जोधपुर। कारोबारी की गाड़ी से बाइक सवार तीन बदमाश 3 लाख रुपए चोरी कर ले गए। बदमाशों ने सिर्फ 10 मिनट में वारदात को वाइन शॉप के बाहर अंजाम दिया। वारदात जोधपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में सोमवार दोपहर हुई। पूरी घटना शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
पुलिस ने बताया कि वारदात नेशनल हैंडलूम के पास वाइन शॉप मालिक रितिक मेवाड़ा (30) के साथ हुई। रितिक के पास शनिवार व रविवार के कैश कलेक्शन के करीब 3 लाख रुपए थे। सोमवार को कलेक्शन बैंक में जमा कराने रितिक घर से निकला था। दोपहर 2 बजे के करीब रितिक बैंक जाने से पहले वाइन शॉप पहुंचा। यहां बोलेरो कैंपर गलती से अनलॉक रह गई। कैश गाड़ी में ही था। कार शॉप के सामने खड़ी थी। रितिक महज 10 मिनट बाद लौटा और देखा तो गाड़ी में रखा कैश गायब था।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में दोपहर 2:30 बजे के करीब सफेद टी-शर्ट और कैप लगाए एक युवक प्रतापनगर की तरफ से पैदल कार के पास आया। उसने कार के अंदर देखा। इसके बाद उसने मोबाइल निकालकर कॉल किया। कुछ सेकेंड बाद प्रतापनगर की तरफ से एक बाइक पर दो युवक आए। इनमें से किसी ने भी अपना चेहरा नहीं ढंका था। उनके पहुंचते ही युवक ने गाड़ी का गेट खोलकर कैश से भरा बैग निकाला और बाइक सवारों के साथ बैठ गया। बाइक सवार तीनों बदमाश अखलिया चौराहा की तरफ फरार हो गए।
रितिक के पिता ओमप्रकाश मेवाड़ा का कहना है कि शनिवार और रविवार का कलेक्शन था। बैंक की छुट्टी होने के कारण कलेक्शन घर ले जाना पड़ा। रितिक बैंक में जमा कराने के लिए कैश लेकर कार से निकला था। इसे कुछ माल उठाना था और बैंक में पैसा जमा कराना था। घर से निकल कर रितिक वाइन शॉप पर आ गया। इस दौरान यह घटना हो गई। एसीपी हरफूल सिंह ने कहा- ऐसा लग रहा है जैसे वारदात के लिए रेकी की गई थी। वारदात में कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। -
जींद। हरियाणा के जींद में हुजूर साहेब नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 2 यात्रियों को नशीला पदार्थ देकर 1 लाख 20 हजार रुपए और जेवर उड़ा लिए। रेल यात्रियों ने मामले की शिकायत रेलवे थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेलवे थाना के जांच अधिकारी एएसआई मंगतराम ने बताया कि राजस्थान के गंगानगर के झोतनवाड़ी निवासी सतपाल ने रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गंगानगर रेलवे स्टेशन से आगरा जाने के लिए हुजूर साहेब नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठा था। दूसरी सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने उसे और दूसरे व्यक्ति को फ्रूटी पिला दी जिसके बाद वे दोनों बेसुध हो गए। बाद में उनके पास से 1लाख 10 हजार रुपए, मोबाइल, गले से चांदी की चैन व उसके साथ बैठे यात्री आकाश की जेब से दस हजार रुपए, मोबाइल निकाल लिए गए। जब उन्हें होश आया तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल जींद का होने के कारण मामले की सूचना जींद रेलवे पुलिस को दी गई।
रेलवे थाना के जांच अधिकारी एएसआई मंगतराम ने बताया कि 2 यात्रियों ने नशीला पदार्थ देकर नगदी और गहने ले जाने की शिकायत दी है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर लूटपाट करने का केस दर्ज किया है। -
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने काग्रेस के चार सांसदों को अनुचित आचरण के कारण मॉनसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। इन पर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप है। निलंबित सांसद विपक्ष के अन्य सदस्यों के साथ अध्यक्ष के बार-बार अनुरोध के बावजूद मूल्य वृद्धि के खिलाफ नारे लगा रहे थे और तख्तियां लहरा रहे थे। कांग्रेस सांसद- मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, ज्योथिमणी और टीएन प्रथपन को निलंबित किया गया है।
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके सहित प्रदर्शनकारी सदस्यों को चेतावनी दी थी और सदन की कार्यवाही नहीं बाधित करने का अनुरोध किया था। -
नई दिल्ली। सरकार ने प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत अब तक एक करोड़ 22 लाख से अधिक मकानों के निर्माण की मंजूरी दी है। यह योजना 2015 में शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य सभी के लिए मकान की परिकल्पना के साथ शहरी लाभार्थियों को सभी मौसम के अनुकूल पक्का मकान उपलब्ध कराना है। आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कल राज्यसभा में लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वीकृत मकानों में से करीब एक करोड़ दो लाख मकान निर्माणाधीन हैं। उन्होंने बताया कि 61 लाख से अधिक मकान बन चुके हैं और लाभार्थियों को दिए जा चुके हैं।
- नयी दिल्ली। प्रख्यात संगीतकार इलैया राजा ने सोमवार को राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली। दोपहर दो बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई वैसे ही उपसभापति हरिवंश ने इलैया राजा को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। इलैया राजा ने तमिल भाषा में शपथ ली। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों इलैया राजा के अलावा प्रख्यात धाविका पी टी ऊषा, समाजसेवी एवं धर्मस्थल मंदिर के प्रशासक वीरेंद्र हेगड़े और प्रसिद्ध पटकथा लेखक एवं फिल्म निर्देशक वी. विजयेंद्र प्रसाद को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था। ऊषा, हेगड़े और प्रसाद पहले ही उच्च सदन की सदस्यता ले चुके हैं।
- कौशांबी (उप्र)। कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने कथित तौर पर कमरे के अंदर फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीणा ने बताया कि कानपुर के बर्रा फेस—2 निवासी रुचि सचान 2019 बैच की सिपाही थी और वह जिले के कड़ा धाम थाने में तैनात थी। उन्होंने बताया कि वह थाना क्षेत्र के देवीगंज कस्बे में किराए के कमरे में रहती थी और रविवार को उसकी ड्यूटी थाना क्षेत्र के मां शीतला मंदिर कड़ा धाम में लगी थी लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं गई थी। एसपी ने बताया कि रविवार की शाम को महिला सिपाही के पिता का फोन थानाध्यक्ष के पास आया कि वह फोन नहीं उठा रही है। इस पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था और उन्होंने कमरे की खिड़की से झांक कर देखा गया तो रुचि सचान (25) कमरे में लगे पंखे के सहारे फंदे से झूलती नजर आई। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष ने महिला सिपाही के परिजनों को सूचना दी और देर रात में परिजनों के आने पर दरवाजा तोड़कर रुचि का शव फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है लेकिन अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सिपाही रुचि का अभी विवाह नहीं हुआ था।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने चिकित्सा उपकरणों के अनिवार्य पंजीकरण की समयसीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार की अधिसूचना के तहत भारत के ज्यादातर चिकित्सा उपकरण एक अक्टूबर से लाइसेंस व्यवस्था के अधीन आ जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार को निर्माताओं और उनके संघों से कई प्रतिवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें ए श्रेणी के कम जोखिम और बी श्रेणी के कम से मध्यम जोखिम वाले चिकित्सा उपकरणों के पंजीकरण की समयसीमा एक अक्टूबर से आगे बढ़ाने की मांग की गई है। सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते हुई समीक्षा बैठक में मांडविया ने दो टूक कहा कि समयसीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। उन्होंने सभी निर्माताओं से अपने चिकित्सा उपकरणों को निर्धारित अवधि में पंजीकृत करने का आग्रह भी किया। सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को उन निर्माताओं की सहायता करने का निर्देश दिया, जिन्होंने अभी तक पंजीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि नियमों के तहत अपंजीकृत उपकरणों को वैध नहीं माना जाएगा और निर्माताओं को जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। सूत्र ने कहा, “पंजीकरण चिकित्सा उपकरणों के विनियमन में मदद करेगा, जिससे गुणवत्ता के मानक स्थापित हो सकेंगे और इन उपकरणों का निर्यात करने व भारत को जल्द इनका निर्यात हब बनाने में मदद मिलेगी।” भारत में मौजूदा समय में कार्डिएक स्टेंट, हृदय वॉल्व, आर्थोपेडिक प्रत्यारोपण, कैथेटर, एक्स-रे मशीन और अल्ट्रासाउंड उपकरण सहित 37 चिकित्सा उपकरण को उनकी सुरक्षा, गुणवत्ता एवं प्रभावशीलता के लिए औषधि एवं प्रासधन सामग्री अधिनियम-1940 के तहत विनियमित किया जाता है। इन 37 श्रेणी के चिकित्सा उपकरणों के निर्माण एवं आयात के लिए फिलहाल लाइसेंस की जरूरत पड़ती है।भारत में निर्मित या आयात किए गए ए श्रेणी के सभी 609 और बी श्रेणी के 1,055 चिकित्सा उपकरणों का एक अक्टूबर 2022 तक पंजीकरण कराना और लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है। वहीं, सी श्रेणी के मध्यम से उच्च जोखिम वाले 596 और डी श्रेणी के उच्च जोखिम वाले 87 चिकिस्ता उपकरणों का अगले साल एक अक्टूबर तक पंजीकरण कराया जा सकता है। केंद्र सरकार ने 11 जुलाई को एक नोटिस जारी कर सभी निर्माताओं से नियामक प्रक्रिया में किसी भी देरी से बचने के लिए संबंधित राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण (एसएलए) में जल्द निर्माण लाइसेंस का आवेदन दाखिल करने का आग्रह किया था ।
- नयी दिल्ली। केंद्र गुजरात में लगभग 1,000 गाय-भैंसों की मौत के बीच मवेशियों में ढेलेदार त्वचा रोग (लंपी स्किन डिजीज) के प्रसार की बारीकी से निगरानी कर रहा है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ढेलेदार त्वचा रोग (एलएसडी) की स्थिति और नियंत्रण के लिए किए गए उपायों की समीक्षा के लिए केंद्र द्वारा गुजरात और राजस्थान के लिए विशेष दल भेजे गए हैं। इन दोनों राज्यों में मवेशियों की आबादी में एलएसडी फैलने की खबरें आई हैं।केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बताया, ‘‘लगभग 33,000 मवेशी संक्रमित हैं, अकेले गुजरात में इस बीमारी से 900 से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है। इसकी उपस्थिति राजस्थान में भी पाई गई है।'' उन्होंने कहा कि इस बीमारी को फैलने से रोकने और नियंत्रित करने के लिए एक केंद्रीय दल गुजरात भेजा गया है। मवेशियों में चर्म रोग को फैलने से रोकने के उपायों पर मंत्री ने कहा कि वर्तमान में मवेशियों को अलग-थलग किया जा रहा है और यहां तक कि टीकाकरण भी पूरी गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि मवेशियों में इस बीमारी को लेकर सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया गया है।पशुपालन और डेयरी सचिव अतुल चतुर्वेदी ने कहा कि यह मूल रूप से एक संक्रमण है जो मवेशियों की त्वचा को प्रभावित करता है। देश में पिछले कुछ समय से यह बीमारी मवेशियों को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि मवेशियों में बीमारी को नियंत्रित करने और रोकने के लिए कुछ प्रोटोकॉल निर्धारित हैं। मंत्रालय ने इन दो राज्यों में मवेशियों में एलएसडी की रोकथाम के कार्य की समीक्षा के लिए राजस्थान और गुजरात का दौरा करने के लिए केंद्रीय टीमों को भेजा है। ये दल सोमवार से दौरे पर हैं। गुजरात सरकार ने रविवार को कहा था कि इस बीमारी से राज्य में कुल 999 मवेशियों, खासकर गाय और भैंस की मौत हुई है। ढेलेदार त्वचा एक वायरल बीमारी है जो मच्छरों, मक्खियों, जूँ और ततैया द्वारा मवेशियों के सीधे संपर्क में आने और दूषित भोजन और पानी के माध्यम से फैलती है। जानवरों में बुखार, आंखों और नाक से स्राव, मुंह से लार आना, पूरे शरीर में गांठ जैसे नरम छाले, दूध उत्पादन कम होना और खाने में कठिनाई इसके मुख्य लक्षण हैं, जो कभी-कभी जानवर की मौत का कारण बनते हैं। अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी) विभिन्न राज्यों में बीमारी की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।एलएसडी की शुरुआत सितंबर, 2019 में ओडिशा में हुई थी। तब से यह बीमारी 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों.... छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मणिपुर, आंध्र प्रदेश, गोवा, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, राजस्थान और हाल ही में पंजाब में सामने आई है। विभाग ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशानिर्देशों के साथ नियमित और बार-बार सलाह जारी की है। एलएसडी को नियंत्रित करने के लिए तत्काल और सक्रिय कदम राज्यों और नैदानिक प्रयोगशालाओं को सुझाए गए हैं। राज्यों को बैठकें और वेबिनार आयोजित करके बीमारी की रोकथाम और इसे नियंत्रित करने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों और कार्यों से अवगत कराया गया है।
- नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि चीन की सीमा से लगने वाले क्षेत्रों में पिछले पांच वर्षों 15,477 करोड़ रुपये की लागत से 2,088 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल में चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमा की सीमाओं से लगने वाले क्षेत्रों में 20,767 करोड़ रुपये की लागत से 3,595 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया। उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर 4,242 करोड़ रुपये की लागत से 1,336 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया जबकि भारत-म्यांमा सीमा पर 882.52 करोड़ रुपये की लागत से 151 किलोमीटर और भारत-बांग्लादेश सीमा पर 165.45 करोड़ रुपये की लागत से 19.25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया। पूर्वी लद्दाख गतिरोध के बाद सरकार ने चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बुनियादी ढांचे के विकास पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित किया है। पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद पांच मई, 2020 को पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध शुरू हुआ था।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (29 जुलाई) को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज की शुरुआत करेंगे। वह इस दौरान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) के मुख्यालय भवन की आधारशिला भी रखेंगे। आईएफएससी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को देश के पहले अंतराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) का शुभारंभ करेंगे। यह एक्सचेंज भारत में सोने के वित्तीयकरण को बढ़ावा देने के अलावा, जवाबदेह सोर्सिंग और गुणवत्ता के भरोसे के साथ कुशल मूल्य खोज की सुविधा भी प्रदान करेगा। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और डॉ. भागवत किशनराव कराड भी मौजूद रहेंगे।






.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)









.jpg)

.jpg)

.jpg)
