- Home
- देश
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले लोगों से इसका हिस्सा बनने का आग्रह करने के एक दिन बाद सोमवार को कहा कि पिछले कुछ सालों में योग को दुनियाभर में अद्भुत लोकप्रियता मिली है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बीते कुछ वर्षों में योग को दुनियाभर में अद्भुत लोकप्रियता मिली है। नेता, सीईओ, खिलाड़ी और कलाकार सहित कई क्षेत्रों के लोग योग का नियमित अभ्यास किया करते हैं। वे अक्सर इस बारे में बताते भी हैं कि कैसे उन्हें इससे लाभ पहुंचा है।'' मोदी ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें योगाभ्यास के विभिन्न लाभों को रेखांकित किया गया है। इसमें 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुए मोदी के संबोधन के कुछ अंश भी शामिल हैं। इसी संबोधन में उन्होंने योग दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव किया था। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस बारे में एक प्रस्ताव लाकर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने यह ट्वीट हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, असमिया और मराठी सहित विभिन्न भाषाओं में भी किया। मोदी ने 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस का उल्लेख करते हुए रविवार को देशवासियों से आग्रह किया था कि वे योग दिवस का हिस्सा बनें और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, ‘‘इसके एक नहीं, अनेक लाभ हैं। -
रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 35 फुट गहरे कुएं में नहाने के दौरान तीन लड़कों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सुल्तानगंज थाना प्रभारी विमलेश राय ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गोरखा गांव में रविवार दोपहर को हुई। उन्होंने बताया कि 12 से 16 साल की उम्र के तीन लड़के नहाने के लिए कुएं में उतरे थे। जब वे अपने घर नहीं पहुंचे तो उनके परिवार वालों ने तलाश शुरु की और उनके जूते व कपड़े कुएं के पास रखे मिले। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया इसके बाद शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
मेरठ (उप्र). मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मखदुमपुर गंगा घाट पर दो युवक स्नान करते वक्त गंगा में डूब गए। सोमवार रात तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। हस्तिनापुर थाना के प्रभारी कुंवरपाल सिंह के अनुसार, सोमवार पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के मखदुमपुर गंगा घाट पर परिवार के साथ स्नान करने के लिए पहुंचे दो युवक स्नान करते वक्त गंगा में डूब गए। युवकों की पहचान फलावदा थाना क्षेत्र के गांव मेडू निवासी अमित (23) तथा थाना इंचौली के चिंदोड़ी निवासी शिवम चौधरी (23) के रूप में हुई है। दोनों युवकों के गंगा में डूबने से गंगा किनारे खड़े लोगों में कोहराम मच गया। वहीं, आनन-फानन में पुलिस दर्जनों गोताखोरों को लेकर गंगा किनारे पहुंची और नदी में डूबे दोनों युवकों की तलाश शुरू कराई। कई घंटों के बाद भी युवकों का कोई पता नहीं लग सका। -
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के अलीपुर प्राणि उद्यान में सोमवार को एक चिंपांजी का बच्चा अपने बाड़े से कुछ देर के लिए बाहर निकल गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। चिड़ियाघर के निदेशक आशीष सामंत ने बताया कि चिंपांजी का बच्चा तैर कर खाई के पार चला गया और बाड़े के एक सुराख के जरिए बाहर निकल गया। इस बाड़े में बिजली का करंट प्रवाहित किया गया था, हालांकि चिपांजी का बच्चा जिस हिस्से से बाहर निकला था, वहां करंट प्रवाहित नहीं किया गया था। सामंत ने कहा, ‘‘चिंपांजी के बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ।''
चिड़ियाघर के निदेशक ने कहा कि बाड़े के सामने के विशेष खंड को तुरंत बंद कर दिया गया और उसके पसंदीदा फलों को देकर उसे फिर से बाड़े में बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘घटना के कारण किसी भी आगंतुक या कर्मचारी के घायल होने की सूचना नहीं है और पशु भी ठीक है।'' जब यह सबकुछ हो रहा था तो बाड़े में मौजूद अन्य चिंपांजियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।-file photo
-
जम्मू. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने आठ वर्षों में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं जिनमें संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करना, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करना और तीन तलाक को समाप्त करना आदि शामिल हैं। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि वक्त की मांग है कि मीडिया के जरिए सूचना अभियान शुरू किया जाए ताकि लोग सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं से अवगत हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल जल जीवन मिशन के तहत 3.8 करोड़ घरों में नल से पानी मुहैया कराने के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य जल जीवन मिशन के तहत पिछले साल के आवंटित बजट से तीन गुना अधिक राशि खर्च कर सकते हैं। पटेल ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए कैलेंडर के अनुसार जम्मू-कश्मीर भी 2024 में हर घर जल के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। उन्होंने उधमपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में अनुच्छेद 370 समाप्त करने, जीएसटी लागू करने, तीन तलाक को खत्म करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को मान्यता देने जैसी कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हैं।" मंत्री ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त खाद्यान्न दिया जो महामारी के कारण पैदा हुई आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना है।
-
नयी दिल्ली. पिछले महीने आयोजित तीन दिवसीय प्लेसमेंट अभियान के दौरान दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) के स्नातक छात्रों को विभिन्न कंपनियों द्वारा नौकरी के 1,600 से अधिक प्रस्ताव मिले। दिल्ली सरकार ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और बिजनेस एप्लिकेशन सहित विभिन्न विषयों के 1,500 से अधिक स्नातक छात्रों ने मई में हुए ‘रोजगार उत्सव' में हिस्सा लिया। बयान के अनुसार, नंदी फाउंडेशन के साथ साझेदारी में आयोजित प्लेसमेंट अभियान में बजाज मोटर्स, कपारो मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, पैरामाउंट सर्जिमेड, जेटीईकेटी, पॉलिसी बाजार और नॉर-ब्रेम्स सहित 26 से अधिक कंपनियां शामिल हुईं। डीएसईयू की कुलपति प्रोफेसर निहारिका वोहरा ने कहा, ‘‘यह पहली बार था, जब नौकरी और अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपने साक्षात्कार में असाधारण प्रदर्शन किया। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाले छात्रों को नौकरियों के 1,600 से अधिक प्रस्ताव मिले हैं।'' वोहरा ने कहा, ‘‘हम अपनी साझेदारी को बढ़ा रहे हैं और सर्वोत्तम प्लेसमेंट दिलाने के लिए अपने छात्रों का ज्यादा से ज्यादा सहयोग सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'' सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘रोजगार उत्सव' का आयोजन उन छात्रों को मौका देने के लिए किया गया, जिन्हें कैंपस स्तर पर प्लेसमेंट नहीं मिल पाया था। डीएसईयू के प्रो-वाइस-चांसलर रिहान खान सूरी ने कहा, ‘‘हमारे पास विभिन्न विषयों में दक्षता रखने वाले छात्र हैं और बाजार ऐसे कुशल कर्मियों की तलाश कर रहा है। हमने बस इतना किया कि उनकी मुलाकात के लिए एक मंच उपलब्ध कराया।
-
गुरूग्राम(हरियाणा). गुरूग्राम में पुलिस ने खिलौने वाली बंदूक दिखाकर एक ऑटो को कथित रूप से लूटकर ले जाने को लेकर सोमवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे हमें ऑटो चालक से शिकायत मिली कि दो लोग उसका ऑटो छीनकर ले गए। शिकायकर्ता के अनुसार उसके ऑटो से एक कार को महज थोड़ी सी खरोंच आयी थी, तब दो व्यक्ति कार से उतरे और उन्होंने उससे 50,000 रूपये मांगे। चालक के अनुसार जब उसने पैसे देने से इनकार किया तब दोनों उसे पीटने लगे और उन्होंने उसके ऑटो के कागजात छीन लिये। पुलिस का कहना है कि दोनों में से एक ने पिस्तौल जैसा कोई हथियार अपनी जेब से निकाला और 50,000 रूपये लाने की धमकी दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने बताया कि उसे हथियार कानून के तहत उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पहले गिरफ्तार किया गया था। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) पीत पाल सिंह सांगवान ने बताया कि दोनों के पास से स्विफ्ट कार, एक खिलौने वाली पिस्तौल, ऑटो और उसके कागजात बरामद किये गये। -
सोनभद्र (उप्र). सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के खजुरा गांव में सोमवार की शाम गरज के साथ हुई बूंदाबांदी और तेज आंधी के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अनपरा के प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि सोमवार की शाम खजूरा गांव निवासी बनारसी अग्रहरि के पुत्र अमित कुमार अग्रहरि (25) और सतीश कुमार अग्रहरि (28) घर के बाहर दरवाजे पर बैठे थे। उसी दौरान अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने दोनों को चपेट में ले लिया और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि दोनों को अनपरा के डिबुलगंज में स्थित संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
-
पंचकूला. खेलो इंडिया युवा खेलों को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना का परिचायक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन खेलों के समापन समारोह पर भेजे विशेष संदेश में कहा कि उनकी प्रतिभा और प्रदर्शन 21वीं सदी में विश्व स्तर पर भारत की लगातार बढ़ती क्षमता की बानगी देते हैं । खेलो इंडिया युवा खेलों का सोमवार को समापन हो गया जिनमें मेजबान हरियाणा ने 52 स्वर्ण समेत 137 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया । महाराष्ट्र 45 स्वर्ण समेत 125 पदक और कर्नाटक 22 स्वर्ण समेत 67 पदक जीतकर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । समापन समारोह में अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ,‘‘इतने वर्षो में देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने विभिन्न मंचों पर विभिन्न खेलों में अपने प्रदर्शन से खुद को, अपने परिवार को और देश को गौरवान्वित किया है । उनकी प्रतिभा और प्रदर्शन 21वीं सदी में विश्व स्तर पर भारत की लगातार बढ़ती क्षमता की बानगी देते हैं ।'' उन्होंने आगे कहा ,‘‘ आज देश के युवा खिलाड़ियों की उम्मीदें और आकांक्षायें फैसले लेने और नीतियां बनाने का आधार बन रही हैं । नयी शिक्षा नीति में खेलों को बढ़ावा देने से आधुनिक खेलों के बुनियादी ढांचे को तैयार करने पर जोर दिया गया है।'' उन्होंने कहा ,‘‘ आधुनिक तकनीक के साथ आज भारत में समृद्ध खेल संस्कृति तैयार हो रही है । प्रतिभाओं की तलाश, चयन और प्रशिक्षण से लेकर उनकी खेल संबंधी जरूरतों को पूरा करने के मामले में सरकार हर कदम पर प्रतिभावान युवाओं के साथ खड़ी है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ देश के हर कोने से आये युवा खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया के इस सत्र में भाग लिया और एक भारत , श्रेष्ठ भारत की भावना की बानगी दी । हम उम्मीद करते हैं कि हमारे युवा देश का नाम यूं ही रोशन करते रहेंगे और खेल के मैदान पर अपने सपनों को नयी उड़ान देंगे ।'' खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी प्रतियोगियों को बधाई देते हुए कहा ,‘‘ इन खेलों में 12 नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने और मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ खेलो इंडिया में अभी तक मुकाबला हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच रहा और यहां भी कुछ अलग नहीं था । मैं हरियाणा को देश में खेलों में उसके दबदबे के लिये बधाई देता हूं ।'' खेलमंत्री ने उम्मीद जताई कि अगले कुछ महीने में खेलो इंडिया खेल फिर होंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ हम चाहते हैं कि खेलो इंडिया युवा खेल और विश्वविद्यालय खेल नवंबर से मार्च के बीच फिर हों ।'' इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक, हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह भी मौजूद थे ।
-
नयी दिल्ली. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वी एस के कौमुदी को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को एक आदेश जारी कर यह जानकारी दी। आंध्रप्रदेश संवर्ग से 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी कौमुदी फिलहाल गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) हैं। आदेश में कहा गया गया है कि नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की एक समिति ने सचिव (सुरक्षा) के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। सचिव (सुरक्षा) विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के प्रशासनिक प्रमुख होते हैं और प्रधानमंत्री के सुरक्षा इंतजाम की कड़ी निगरानी के लिए जिम्मेदार होते हैं। सचिव (सुरक्षा) राज्य सरकारों तथा केंद्रीय पुलिस बलों द्वारा जैमर की खरीद से जुड़ी नीति के संदर्भ में नोडल अधिकारी भी होते हैं। -
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए नयी लिखित परीक्षा तीन जुलाई को होगी। दो महीने से भी अधिक समय पहले प्रश्नपत्र लीक हो जाने के कारण लिखित परीक्षा रद्द कर दी गयी थी। राज्य पुलिस की ओर से सोमवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार इस लिखित परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र शीघ्र ही जारी किये जाएंगे। उसमें कहा गया है, हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी एवं चालकों के पद के लिए लिखित परीक्षा अब पूरे राज्य में तीन जुलाई, 2022 को 12 बजे से एक बजे तक के लिए तय की गयी है। इससे पहले यही परीक्षा 27 मार्च को हुई थी जिसमें 75803 उम्मीदवारों ने 1334 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दी थी। लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने की खबर सामने आने के बाद सरकार ने छह मई को यह परीक्षा रद्द कर दी थी।
-
सुलतानपुर (उप्र). लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलती हुई एक बीएमडब्लू कार में आग लग गयी । प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार गाड़ी के चालक ने कार से कूद कर जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली नगर के अमहट स्थित पुलिस प्रशिक्षण शिविर के पास चलती हुई बीएमडब्लू कार आग का गोला बन गई। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार की रात लगभग 11:30 बजे की है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि लोगों ने राजमार्ग पर पर बैरिकेड लगाकर उधर से गुजर रहे दूसरे वाहनों को सुरक्षित किया। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल किया । वहीं लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया। गाजीपुर के रहने वाले चालक मोहम्मद इमरान ने बताया कि कार वाराणसी के एक व्यक्ति की है। उसने बताया कि शनिवार की सुबह वो गाड़ी सर्विसिंग कराने के लिए लखनऊ लेकर गया था और सर्विस कराकर जब वह वापस लौट रहा था तो यहां एकाएक गाड़ी का इंजन लॉक होने लगा, जब तक मैं कुछ समझ पाता और गाड़ी रोकने की कोशिश करता, तब तक आगे से धुंआ निकलने लगा और फिर उसमें आग लग गई।
-
नयी दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त न करने की नीति अपनाते हुए एक भ्रष्टाचार शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना की है और ऐसी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर और एक ईमेल पता जारी किया है। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में इस बाबत जानकारी दी गयी। भ्रष्टाचार शिकायत प्रकोष्ठ अपर आयुक्त की देखरेख में काम करेगा।
बयान में कहा गया है, ‘‘दिल्ली नगर निगम ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का दृष्टिकोण अख्तियार किया है। इस दिशा में काम करते हुए, निगम ने एक 'भ्रष्टाचार शिकायत प्रकोष्ठ' की स्थापना की है।'' बयान के अनुसार, ‘‘नवगठित प्रकोष्ठ नगर निगम के अधिकारियों/विभागों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों से निपटेगा। कोई भी व्यक्ति लिखित रूप में या ई-मेल के माध्यम से निगम से संबंधित भ्रष्टाचार पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।'' एमसीडी ने एक ई-मेल पता, टेलीफोन नंबर और एक पता जारी किया है जिस पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।
बयान में कहा गया है, ‘‘अतिरिक्त उपायुक्त (मुख्यालय) भ्रष्टाचार शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी होंगे, जो अतिरिक्त आयुक्त की देखरेख में काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि शिकायतों का निवारण किया जाए और यदि आवश्यक हो तो उचित कार्रवाई की जाए। -
जयपुर. राजस्थान के नागौर जिले में बिजली के ट्रांसफार्मर के खंभे से टकराने के बाद कार में आग लग गई जिसमें झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि कार में तीन अन्य लोग भी सवार थे लेकिन तीनों कार से बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन सुरेश कार में फंस गया और उसमें झुलसने उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कुचामन क्षेत्र के हीरानी गांव में कार की टक्कर से ट्रांसफारमर कार पर गिर गया जिससे कार में आग लग गई। उन्होंने बताया कि वहां काम करने वाली एक महिला ने कार की खिड़की को लकड़ी के डंडे से तोड़ दिया जिससे तीनों व्यक्ति कार की खिड़की से बाहर निकल सके। -
जम्मू. जम्मू क्षेत्र की चिनाब घाटी में सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक सुरक्षा सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें आगामी अमरनाथ यात्रा के सफल प्रबंधन के लिए असैन्य और सैन्य एजेंसियों के बीच तालमेल, संवाद और समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेल्टा फोर्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने शनिवार को रामबन जिले के धरमुंड आर्मी गैरीसन में बैठक की अध्यक्षता की। प्रवक्ता ने कहा कि आगामी तीर्थयात्रा के लिए असैन्य एवं सैन्य एजेंसियों के बीच तालमेल, संवाद और समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से रामबन और किश्तवाड़ जिलों के नागरिक प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई। अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 43 दिनों तक जारी रहेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के पुलिस उपमहानिरीक्षक, रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), एसएसपी (यातायात), सहायक आयुक्त (रॉ) और क्षेत्र के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि बैठक में क्षेत्र की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले आपसी हित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। -
संबलपुर. ओडिशा के बारगढ़ जिले के बरपाली में खुदाई के दौरान 2000 साल पुरानी कलाकृतियां बरामद की गईं, जो मौर्योत्तर काल की सभ्यता को उजागर करती हैं। बरपाली में असुरगढ़ के सांस्कृतिक क्रम का पता लगाने के उद्देश्य से गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा 31 मई को स्थल पर खुदाई शुरू की गई थी। खुदाई में लगभग 60 छात्रों ने भाग लिया था। खुदाई स्थल 17 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में फैला है। सहायक प्रोफेसर अतुल प्रधान ने कहा कि इसमें दो खंदक और तीन प्रवेश द्वार वाले दो किले मिले हैं। उन्होंने कहा कि उत्खनन और बरामद कलाकृतियों से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि यह बस्ती मौर्योत्तर काल के बाद की एक शहरी बस्ती थी, जो लगभग 2,000 साल पुरानी है। खुदाई के दौरान प्राचीन कलाकृतियां जैसे सिक्के, मुहरें, लोहे के हथियार और खंडित टेराकोटा की मूर्तियां पाई गईं। बड़ी संख्या में घुंडीदार बर्तन मिले, जो प्रारंभिक शहरीकरण की एक अनूठी विशेषता होने के साथ व्यापार और वाणिज्य के प्रतीक हैं। खुदाई में एक लोहा गलाने वाला चूल्हा भी मिला।
-
फतेहगढ़ साहिब (पंजाब). फतेहगढ़ साहिब में रविवार को एक ट्रक और कार की टक्कर हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में से दो दिल्ली के रहने वाले थे और दो अन्य हरियाणा के रेवाड़ी के निवासी थे। हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति ने संवाददाताओं को बताया कि वे अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर से अपने घर जा रहे थे, तभी सरहिंद जीटी रोड पर एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। सरहिंद के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नजर सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है . -
चंद्रपुर. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी तहसील में रविवार दोपहर बाद एक मां की आंखों के सामने ही बाघ ने उसके 50 वर्षीय बेटे को मार डाला। घटना के समय व्यक्ति अपनी मां और पत्नी के साथ जंगल से लकड़ी लेने गया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान राजेंद्र अर्जुन कमादी के तौर पर की गई है जो ब्रह्मपुरी के हल्दा गांव का रहने वाला था। राजेंद्र पेशे से मजदूर था। ब्रह्मपुरी वन रेंज के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘व्यक्ति नजदीकी जंगल में अपनी मां और पत्नी के साथ घर के चारों ओर बाड़ बनाने के लिए लकड़ी लेने गया था। तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मां और पत्नी द्वारा शोर मचाए जाने के बाद बाघ घटनास्थल से भाग गया।'' उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारी के मुताबिक घटना के बाद आसपास के गांवों में भय का माहौल है। स्थानीय नेता ने कहा कि इंसान और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष के बढ़ते मामलों को खत्म करने की जरूरत है नहीं तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करेंगे।
-
मंगलुरु . कर्नाटक के स्कूल हॉस्टल में रह रहे एक नाबालिग लड़के ने वार्डन द्वारा फोन पर मां को जन्मदिन की बधाई देने से मना करने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक का नाम पूर्वज है जो 14 साल था और बेंगलुरु के होसाकोटे का रहने वाला था।
पुलिस ने बताया कि किशोर ने वार्डन से अपनी मां को जन्मदिन (11 जून) की बधाई देने के लिए फोन मुहैया कराने का अनुरोध किया। लेकिन खबर के मुताबिक वार्डन ने फोन नहीं दिया। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा लड़के के परिवार के सदस्यों ने भी कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वे बात नहीं कर सके क्योंकि पूर्वज को बात करने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि इससे आहत लड़के ने सुसाइड नोट लिखने के बाद कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पूर्वज ने यह कदम शनिवार की मध्य रात्रि को उठाया। उन्होंने बताया कि अन्य विद्यार्थियों ने सुबह छात्रावास में पूर्वज का शव देखा और इसकी जानकारी छात्रावास प्रबंधन को दी। पुलिस ने बताया कि लड़के के माता-पिता दिन में छात्रावास पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच चल रही है। -
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर 35 वर्षीय एक महिला पर तीन मनचलों ने कथित तौर पर ब्लेड मारकर हमला कर दिया। इस हमले में महिला के चेहरे पर 10 सेंटीमीटर लंबा चीरा लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे कई टांके लगाने पड़े। टी टी नगर पुलिस थाने के प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने रविवार को बताया कि यह घटना नौ जून की रात करीब आठ बजे के आसपास उस समय हुई जब 35 वर्षीय महिला अपने पति के साथ मजदूरी करने के बाद वापस अपने घर जा रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक का नाम बादशाह बेग (38) है, जो मुख्य आरोपी है, जबकि दो नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 15-15 साल है। इस बीच, मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक अखबार की कटिंग टैग करते हुए लिखा, ‘‘मनचलों को रोकने पर ब्लेड से हमला। चेहरे पर 118 टांके। महिलाओं के खिलाफ अपराध में भोपाल अव्वल।'' जब पीड़ित महिला के चेहरे पर ब्लेड मारकर किये गये हमले में 118 टांके लगने के बारे में भोपाल के पुलिस उपायुक्त साईकृष्णा एस थोटा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मेडिकल रिपोर्ट में 118 टांके नहीं लिखे हैं। 10 सेंटीमीटर लंबाई लिखी गई है।'' इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह आला अधिकारियों की बैठक बुलाई और कहा कि इस मामले में गिरफ्तारी काफी नहीं है, अपराधियों को कठोरतम दंड देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने महिला से भोपाल के उसके आवास पर जाकर भेंट की और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। चौहान ने घायल महिला को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं के विरूद्ध अपराध घटित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। भोपाल में हुई इस घटना के संबंध में पुलिस आयुक्त भोपाल को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।'' चौहान ने कहा, ‘‘महिला का साहस सराहनीय है। उसने बदमाशों की आपत्तिजनक और अश्लील हरकत का हिम्मत से मुकाबला किया। राज्य शासन द्वारा महिला का उपचार करवाया जाएगा। अन्याय का प्रतिकार करना अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम है। घटना का प्रतिरोध करने वाली यह महिला अन्य महिलाओं के लिए प्रेरक भी है।'' उन्होंने महिला के बेटा और बेटी जो भोपाल में पढ़ते हैं, उनके सहयोग के लिए भी जिलाधिकारी भोपाल को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घटना के आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं और उनके विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई के निर्देश पुलिस कमिश्नर भोपाल और अन्य अधिकारियों को दिए गए हैं। चौहान ने महिला के पति और अन्य परिजन से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘घटना में तीन अपराधी शामिल हैं। उन्होंने भयानक अपराध किया है। मुख्य अपराधी ऑटो चलाने का कार्य करता है। वह कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया है। उसे गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही उसके वाहन का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘महिला ने साहस का काम किया है। मैं उसे प्रणाम करता हूं और बधाई देता हूं। वह अन्याय और हिंसा के खिलाफ प्रेरणा बन कर सामने आई हैं।'' चौहान ने कहा कि चिकित्सकों से विचार-विमर्श करके महिला की प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई जाएगी। -
शाहजहांपुर . उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अपनी सास के साथ बगीचे की रखवाली करने गई बहू की गला काटकर हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) अखंड प्रताप सिंह ने रविवार को बताया कि थाना काट अंतर्गत नबीपुर गांव के बाहर ओमवती (40) ने बगीचा लगाया था जिसकी देखभाल ओमवती तथा उसकी सास करती थी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात में ओमवती और उसकी सास अलग-अलग चारपाई पर बगीचे में ही लेटी थीं। उन्होंने बताया कि रात में सास की आंख खुल गई और उसने ओमवती को चारपाई पर नहीं देखा तो पास में ही तलाश किया तब बगीचे में ही बनाई गई झोपड़ी में ओमवती का शव पड़ा मिला। पुलिस ने ओमवती के बेटे संजय की ओर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। -
पलवल। हरियाणा के जिला पलवल के राम नगर स्थित एक मकान के ताले तोड़कर चोरों ने 50 हजार नकदी व लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। सूचना पर मौके पर पहुंची कैंप थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही मकान स्वामी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रामनगर निवासी नितिन कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने परिवार के साथ घर का ताला लगाकर बाहर गया था। 12 जून को पीडि़त जब अपने घर पहुंचा तो देखा की घर के ताले टूटे हैं। घर के अंदर जाकर देखा तो कमरों व अलमारी के भी ताले टूटे हुए थे और घर का सामान फैला था। अलमारी से 50 हजार रुपए नगद, सोने की अंगूठी, झुमकी, नाक की लौंग व गले की चेन गायब थी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का सुराग लगा लिया जाएगा। -
आरा। बिहार के भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव में रविवार की देर शाम पंखे के कुंडी से लटका हुआ एक महिला का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही धोबहा ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और महिला के शव को पंखे के कुंडी से नीचे उतारा। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
धोबहा ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार ने बताया कि मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी मुकेश पंडित की 26 वर्षीया पत्नी रूबी देवी है।
धोबहा ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार ने बताया कि मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत फांसी लगने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। -
रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिला के बड़े व्यापारी किशन खरबंदा समेत 4 लोगों की रविवार को हादसे में मौत हो गई। हादसा पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिला के सरहिंद में हुआ, जिसमें जेबी टेलर के मालिक किशन खरबंदा, उनकी पत्नी रेणू खरबंदा समेत 4 की जान चली गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए। घायलों को घायलों को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल श्याम धमीजा के मुताबिक वह, किशन खरबंदा और विश्वेशर ग्रोवर दोस्त हैं। गत दिवस वह आनंदपुर साहिब, अमृतसर सहित दूसरे धार्मिक स्थलों के दर्शन करने पत्नियों सहित गए थे। रविवार सुबह अमृतसर में माथा टेकने के बाद घर लौट रहे थे कि जीटी रोड पर सरहिंद के नजदीक पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर कार सड़क के बीचोंबीच पलट गई, जिसमें नीलम धमीजा (60) और विश्वेशर ग्रोवर (64) दोनों निवासी दिल्ली, किशन खरबंदा (60) और पत्नी रेणू (55) निवासी रेवाड़ी हरियाणा की मौत हो गई। घायलों में कार चालक हिम्मत शर्मा निवासी रेवाड़ी, वीना ग्रोवर पत्नी विश्वेशर तथा श्याम धमीजा शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा हादसे की जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे के बाद ट्रक आरोपी चालक फरार है। - नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ने राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट (एनईएसडीए) के मामले में केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में अव्वल स्थान प्राप्त किया है और इसने लगभग 90 प्रतिशत सेवाओं का अनुपालन किया है। एक आधिकारिक रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह सोमवार को संबंधित एनईएसडीए-2021 रिपोर्ट जारी करेंगे, जिसमें सरकारों को अपनी ई-गवर्नेंस सेवा वितरण प्रणाली को और सशक्त बनाने का सुझाव दिया गया है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में, जम्मू-कश्मीर का पहली बार एनईएसडीए 2021 में मूल्यांकन किया गया था और छह क्षेत्रों के लिए सभी केंद्र शासित प्रदेशों में इसने सर्वोच्च अंक हासिल किया है। मेघालय और नगालैंड का ई-सेवा पोर्टल प्रमुख राज्य पोर्टल हैं, जो पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों के सभी मूल्यांकन मानकों में 90 प्रतिशत से अधिक के समग्र अनुपालन के साथ शीर्ष पर हैं। रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेशों में, जम्मू-कश्मीर लगभग 90 प्रतिशत के समग्र अनुपालन के साथ सर्वोच्च स्थान पर है। शेष राज्यों की श्रेणी में केरल, ओडिशा, तमिलनाडु, पंजाब, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में 85 प्रतिशत से अधिक का सेवा अनुपालन किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में केरल का समग्र अनुपालन स्कोर उच्चतम था। रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों के लिए सेवा पोर्टल में, उच्चतम रैंकिंग वाले राज्यों -मेघालय और त्रिपुरा- ने सभी छह क्षेत्रों में एनईएसडीए 2019 की तुलना में सुधार दर्ज किया है। शेष राज्यों की श्रेणी में, तमिलनाडु के समग्र स्कोर में 2019 की तुलना में 2021 में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गयी है। आंध्र प्रदेश, केरल, पंजाब, गोवा और ओडिशा ने भी अपनी सेवाओं के अनुपालन में 100 प्रतिशत सुधार किया है। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने ई-सरकार के प्रयासों को बढ़ावा देने और डिजिटल सरकारी उत्कृष्टता के लिए अपने जनादेश के तहत 2019 में एनईएसडीए का गठन किया था। एनईएसडीए संबंधित सरकारों को नागरिक केंद्रित सेवाओं के वितरण में सुधार करने में मदद करता है और सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों के अनुकरण के लिए देश भर में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करता है।

























.jpg)

.jpg)