- Home
- देश
- जयपुर। राजस्थान में जालौर जिले के आहोर थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को उसके मामा को गिरफ्तार किया। दो दिन पहले लड़की की लाश कुएं में मिली थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश कुमार चौधरी ने पूछताछ में कथित तौर पर दुष्कर्म के प्रयास में असफल रहने के चलते लड़की की हत्या की बात स्वीकार की है। जालौर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि 12 फरवरी को आहोर थाना क्षेत्र के गांव बादनवाड़ी स्थित एक कुएं में 12 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस के विशेष दल ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि लड़की के मामा रमेश कुमार को घटना के दिन बाइक पर उसे ले जाते हुए देखा गया था। अग्रवाल ने बताया कि आरोपी रमेश से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपनी भांजी को सुनसान डेरे पर ले गया था। उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दुष्कर्म के प्रयास के दौरान लड़की के चिल्लाने पर उसने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और लाश कुएं में डालकर भाग गया।
- जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के झिनझनियाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के आरोप में उसकी मां को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने मामले में बच्चे के चचेरे नाबालिग भाई को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के बेटे ने मां को अपने 14 वर्षीय चचरे भाई के साथ नौ फरवरी को कथित तौर आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। पुलिस के मुताबिक, बदनामी के डर से महिला और नाबालिग ने मिलकर बच्चे की हत्या कर दी और उसकी लाश कुएं में फेंक दी। जैसलमेर की सर्किल अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया कि शव अगली सुबह बरामद कर लिया गया था।उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस ने विवाहिता और उसके पति के भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध हैं और मृतक ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। यादव ने बताया कि हत्या के आरोप में सोमवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।
- भुवनेश्वर। पिछले 48 सालों में देश के सात राज्यों की 14 महिलाओं से कथित रूप से शादी करने वाले 60 वर्षीय एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। आरोप है कि ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के पाटकुरा थानाक्षेत्रा के एक गांव के निवासी इस व्यक्ति ने कथित पत्नियों को छोड़कर भागने से पहले इन महिलाओं से पैसे लिये। हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति ने आरोपों से इनकार किया है।भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त उमाशंकर दास ने बताया कि आरोपी ने 1982 में पहली शादी की थी और 2002 में दूसरी शादी तथा उसे इन दोनों शादियों से पांच बच्चे हुए। दास ने बताया कि 2002 से 2020 तक उसने वैवाहिक वेबसाइटों के माध्यम से अन्य महिलाओं से दोस्ती की तथा पहली पत्नियों को बिना बताये इन महिलाओं से शादी की। पुलिस के अनुसार वह आखिरी पत्नी के साथ ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रह रहा था जो दिल्ली में एक विद्यालय में अध्यापिका है। पुलिस का कहना है कि इस महिला को पिछली शादियों का पता चल गया और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने तब उसे किराये के मकान से गिरफ्तार किया ।पुलिस उपायुक्त के अनुसार आरोपी अधेड़ उम्र की एकल महिलाओं खासकर तलाकशुदा को अपना शिकार बनाता था जो वैवाहिक वेबसाइटों पर साथी ढूढती थीं। पुलिस के अनुसार आरोपी उसे छोड़ने से पहले उसके पैसे ले लेता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 11 एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किये।
- जयपुर। राजस्थान की चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने सोमवार को बारू गांव में दो तस्करों के मकानों पर दबिश देकर 6.59 क्विंटल डोडा चूरा, 2.830 किलोग्राम अफीम, एक रिवॉल्वर, एक बाइक, 2.90 लाख रुपये की नकदी व दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे जब्त किए। मौके पर पुलिस को दोनों ही तस्कर नहीं मिले जिनकी तलाश की जा रही है।चित्तौड़गढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने एक बयान में बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि गांव बारू में आरोपी सलीम व आरोपी आशिक मोहम्मद ने अपने मकानों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ छिपा रखा है जिसके आधार पर विशेष तौर पर गठित टीम ने आशिक मोहम्मद के मकान पर दबिश देकर प्लास्टिक के 30 कट्टे व सात बोरियों में भरा छह क्विंटल 59 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया। उन्होंने बताया कि आरोपी सलीम के मकान की तलाशी में एक स्टील के डिब्बे से दो किलोग्राम 830 ग्राम अफीम बरामद हुई और एक पुराना देशी कट्टा, 2,90,000 रुपये व दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे भी जब्त किए गए। जैन ने बताया कि दोनों तस्कर मौके पर नहीं मिले जिनकी तलाश की जा रही है और उनके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थानी को राज्य की राजभाषा का दर्जा दिए जाने की मांग की है। राजे ने सोमवार को इस बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा। पत्र में राजे ने कहा, ''राजस्थान की मातृभाषा दुनिया की समृद्धतम भाषाओं में से एक है और यह ना सिर्फ हमारी परंपरा व सांस्कृतिक पहचान है, बल्कि हमारी भावनाओं से भी जुड़ी हुई है।'' उन्होंने गोवा, छत्तीसगढ़ व बिहार जैसे राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा है कि राजस्थानी को भी राज्य की राजभाषा का दर्जा दिया जाना चाहिए। भाजपा की वरिष्ठ नेता ने लिखा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने से विश्व स्तर पर मरूभूमि को पहचान मिलेगी तथा रोजगार व पर्यटन के अवसर बढ़ेंगे। इसके साथ ही राजे ने एक अन्य ट्वीट में आरएएस मुख्य परीक्षा का मुद्दा उठाया है। उन्होंने लिखा,''आरपीएससी द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 के पाठ्यक्रम में बदलाव के कारण अभ्यर्थी तैयारी के लिए अतिरिक्त समय की मांग कर रहे हैं। लेकिन, युवाओं की न्यायसंगत मांग को नहीं मानना कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री आंदोलनरत अभ्यर्थियों के हित में जल्द फैसला लें!''
- नयी दिल्ली। भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति ने सोमवार को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कुछ शर्तों के साथ बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 टीके ‘कोर्बेवैक्स' का आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी देने की अनुशंसा की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने अबतक 15 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण करने पर फैसला नहीं लिया है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने हाल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि टीकाकरण की अतिरिक्त जरूरत और इसके लिए और अधिक आबादी को शामिल करने की समीक्षा नियमित तौर पर की जाती है। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) पहले ही कोर्बेवैक्स को अपनी मंजूरी 28 दिसंबर को सीमित आधार पर आपात स्थिति के लिए दे चुके हैं। यह भारत में ही कोविड-19 के खिलाफ विकसित आरबीडी आधारित टीका है। हालांकि, इस टीके को देश के टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है।सूत्रों ने बताया, ‘‘सीडीएससीओ की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने आवेदन पर विचार विमर्श किया और बायोलॉजिकल ई के कोर्बेवैक्स को 12 से 18 साल से कम उम्र के समूह पर सीमित तौर पर आपात इस्तेमाल की कुछ शर्तों के साथ मंजूरी देने की अनुशंसा की।'' उन्होंने बताया कि इस सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए डीसीजीआई को भेजा गया है।उल्लेखनीय है कि नौ फरवरी को डीसीजीआई को भेजे गए आवेदन में बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के गुणवत्ता एवं नियमन मामलों के प्रमुख श्रीनिवास कोसाराजू ने कहा कि कंपनी को कोर्बेवैक्स का पांच से 18 साल की आयु वर्ग पर दूसरे-तीसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण की अनुमति पिछले साल सितंबर में मिली थी। कोर्बेवैक्स टीका मांसपेशियों के जरिये शरीर में पहुंचाया जाएगा और 28 दिनों के भीतर दो खुराक लेनी होगी। इस टीके का भंडारण दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है।
-
नयी दिल्ली। देश में कोयला उत्पादन जनवरी 2022 के दौरान 6.13 प्रतिशत बढ़कर 7.95 करोड़ टन पर पहुंच गया। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। देश में जनवरी 2020 के दौरान कोयला उत्पादन 7.5 करोड़ टन था। कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "जनवरी 2022 के दौरान जनवरी 2020 की तुलना में देश का कोयला उत्पादन 6.13 प्रतिशत बढ़कर 7.96 करोड़ टन पर पहुंच गया।" मंत्रालय के अनुसार, "कोविड-19 महामारी के कारण वित्त वर्ष 2020-21 को असामान्य माना गया है। इसलिए वित्त वर्ष 2022 के कोयले उत्पादन की तुलना वित्त वर्ष 2019-20 से की गई है।" कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने इस वर्ष जनवरी के दौरान 6.45 करोड़ टन कोयले का उत्पादन कर 2.35 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।
- अगरतला। त्रिपुरा के स्वतंत्र चित्रकार सुमन भट्टाचार्जी का चयन राष्ट्रपति भवन की प्रतिष्ठित राष्ट्रपति की कलाकृतियों के लिए हुआ है। ललित कला अकादमी के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य सुमन मजूमदार ने सोमवार को कहा कि देशभर से चार कलाकारों का चयन इस प्रतिष्ठित कलाकृति के लिए किया गया है, जिसमें सुमन भी शामिल हैं। राष्ट्रपति सचिवालय के उप निदेशक पंकज प्रतिम बारदोलोई ने भट्टाचार्जी को हाल ही में लिखे एक पत्र में उनसे तीन नमूना कलाकृति प्रस्तुत करने के लिए कहा था। इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आदमकद और आवक्ष चित्र, राष्ट्रपति और प्रथम महिला के आदमकद चित्र बनाने का काम शामिल था। मजूमदार ने कहा कि त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय से ललित कला में स्नातकोत्तर करने वाले भट्टाचार्जी अपने राज्य और पूर्वोत्तर के पहले चित्रकार हैं, जिन्हें राष्ट्रपति से जुड़ी कलाकृति के लिए चुना गया है।
- नयी दिल्ली। ओमान की रॉयल नेवी के कमांडर रीयर एडमिरल (सीआरएनओ) सैफ बिन नासीर बिन मोहसिन अल राभी ने भारत के साथ द्विपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर बल देते हुए सोमवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार के साथ व्यापक बातचीत की। रीयर एडमिरल अल राभी रविवार को पांच दिनों की य़ात्रा पर भारत आए हैं।भारतीय नौसेना ने कहा, ‘‘ इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय नौसेना के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करना और भारत के साथ रक्षा सहयोग की नयी संभावनाएं तलाशना है।'' उसने कहा कि दोनों ही कमांडरों ने दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग और बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने पर चर्चा की। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘ वर्तमान सीआरएनओ की पहली भारत यात्रा भारतीय नौसेना और ओमान की रॉयल नेवी के बीच बढ़ते सहयोग को प्रतिध्वनित करती है जिसमें परिचालन/अभियानगत अंतर्संवाद, प्रशिक्षण तथा विषय विशेषज्ञों का आदान-प्रदान शामिल है।'' विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने भी सैन्यकमांडर से भी भेंट की।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘ विदेश सचिव हर्षवर्द्धन ने यात्रा पर आये ओमान की रॉयल नेवी के रीयर एडमिरल सैफ नासीर अल राभी से भेंटवार्ता की। दोनों ने भारत-ओमान समुद्री सहयोग के लंबे इतिहास का हवाला दिया।
- नयी दिल्ली। भारत में कोविड-19 टीके की सोमवार तक 173.38 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को शाम सात बजे तक 40 लाख से अधिक खुराक दी गई।स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक आयु एवं पहले से अन्य रोगों से ग्रसित लोगों को अब तक 1,76,27,475 खुराक दी जा चुकी है। अंतिम रिपोर्ट का देर रात तक संकलन होने के बाद प्रतिदिन का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय तक बंद रहने के बाद सोमवार को स्कूल प्राथमिक और जूनियर कक्षाओं के छात्रों के लिए फिर से खुल गए। कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों में ढील दिए जाने पर सात फरवरी को नौवीं से 12 कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खुल गए थे जबकि नर्सरी से आठवीं कक्षाओं के लिए स्कूलों को सोमवार से खोल दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में आज से छोटी कक्षाओं के लिए भी स्कूल खुल गए हैं। छोटे बच्चों को भी अपने स्कूल खुलने का बेसब्री से इंतजार था। बिना स्कूल के बचपन अधूरा रहता है। ईश्वर न करें कि अब फिर से कभी स्कूलों को बंद करना पड़े।'' स्कूलों के पुन: खुलने से बच्चों की खुशी उनके चेहरे से झलक रही थी और वे अपने शिक्षकों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे थे। शांति नगर के एसडीएमसी स्कूल में पांचवीं कक्षा के छात्र आर्यन ने कहा, ‘‘मैं स्कूल के फिर से खुलने से खुश हूं, हम अपने दोस्तों से मिलेंगे। हमें मास्क पहनने और सैनिटाइजर लाने के लिए कहा गया है। मैं उत्साहित हूं लेकिन मुझे स्कूल पहुंचने के लिए सुबह करीब साढ़े छह बजे उठना पड़ता है। बस, यही खराब बात है।'' एक अन्य छात्र पीयूष ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि मैं कक्षा में बैठूंगा, न कि घर में। अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि स्कूल फिर से बंद न हो।'' कई अभिभावक अपने बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल आए। दो बच्चों की मां रीना ने कहा, ‘‘जब कोविड-19 महामारी फैली तो मेरा बच्चा दूसरी कक्षा में था और अब वह पांचवीं कक्षा में है। कोविड से पढ़ाई पर असर पड़ा है। अच्छा है कि स्कूल फिर से खुल रहे हैं, मैं उम्मीद करती हूं कि छात्र सुरक्षित रहें और अच्छी तरह से पढ़ाई करें।'' रीना के छोटे बेटे का भी केजी कक्षा में स्कूल में दाखिला हो गया है। रीना ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं। उसे स्कूल जाकर पढ़ने का मौका मिल रहा है न कि ऑनलाइन।'' शहर में स्कूल पिछले साल थोड़े समय के लिए खुले थे लेकिन कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण आयी, कोविड महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर गत 28 दिसंबर को फिर से स्कूल बंद करने पड़े। केंद्र ने अपने दिशा निर्देशों से ऑफलाइन कक्षाएं लेने के लिए अनिवार्य रूप से अभिभावक से स्वीकृति लेने के नियम को हटा दिया जबकि दिल्ली सरकार ने इसे जारी रखने का फैसला किया है। बहरहाल, स्कूल यह फैसला कर सकते हैं कि वे कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कितने छात्रों को कक्षाओं में बैठाना चाहते हैं। तीसरी कक्षा की शिक्षिका पूनम यादव ने कहा, ‘‘सभी छात्र बहुत उत्साहित हैं। हम भी बहुत उत्साहित हैं क्योंकि अब तकरीबन दो साल बीत गए हैं लेकिन स्कूल न आने के कारण बच्चों को मूल बातों का भी सही से ज्ञान नहीं है। कई छात्र अपने गृह नगर से ही कक्षाएं लेते रहे हैं और उनमें से कई अभी लौटे नहीं हैं। हम उनसे संपर्क कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि कई अभिभावकों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके बच्चे जल्द ही स्कूल लौट आएंगे। उन्होंने कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि छात्र जल्द ही लौटेंगे। कोविड से पहले की सामान्य स्थिति में लौटने में समय लगेगा। हम आज से 50 प्रतिशत छात्रों उपस्थिति की उम्मीद कर रहे हैं।" एक छात्र की मां रश्मि मिश्रा ने कहा, "इतने लंबे समय के बाद अपने बच्चे को स्कूल भेजने पर अलग अनुभव हुआ। उसे छोड़ना मुश्किल था लेकिन केवल एक चीज से मुझे खुशी है कि अब मोबाइल फोन पर वह कम समय रहेगा। वह लोगों से मिलेगा, उनके साथ बातचीत करेगा, अपने सहपाठियों के साथ खेलेगा।'' दो बच्चों के पिता कमल सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि बच्चे उतना नहीं सीख रहे हैं जितना वे नियमिति कक्षाओं में सीखते थे।
- नयी दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश ने 2019 में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान ने हर भारतीय को देश को मजबूत और समृद्ध बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया। इस दक्षिण कश्मीर जिले में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद हुए विस्फोट में बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। यह बस जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा थी। इसके जवाब में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाते हुए एक हवाई हमला किया था। जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी जवानों की शहादत को याद किया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी असाधारण सेवा को याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान ने हर भारतीय को देश को मजबूत और समृद्ध बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया।'' सीआरपीएफ ने भी तीन साल पहले 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए अपने 40 जवानों को सोमवार को पुष्पांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘पुलवामा में 2019 में मारे गए सीआरपीएफ के बहादुर जवानों के बलिदान को यह देश कभी नहीं भूलेगा। उनके प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'' विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी याद भारत को सीमा पार से आने वाली आतंकवाद की बुराई से लड़ने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पुलवामा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी याद सीमा पार से आने वाली आतंकवाद की बुराई से लड़ने के लिए हमेशा प्रेरित करेगी। आज, और हमेशा ही, राष्ट्र उन्हें याद करेगा।'' सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) डी एस चौधरी के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल के अधिकारियों और जवानों ने श्रीनगर से लगभग 25 किलोमीटर दूर शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। चौधरी और सीआरपीएफ के अन्य जवानों ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और 40 जवानों के बलिदान को सलामी दी। चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पुलवामा (हमले) में अपनी जान गंवाने वाले 40 बहादुर जवानों को याद करने के लिए हर साल इस दिन यहां साथ आते हैं। हम उनके बलिदान को याद करते हैं और उन्हें तहे दिल से श्रद्धांजलि देते हैं।'' बल के एक जवान ने अपने साथी जवानों को याद करते हुए कहा कि इस हमले के कारण बल का मनोबल टूटा नहीं है। कांस्टेबल अरुप देवनाथ ने कहा, ‘‘यदि दुश्मन को लगता है कि वह हमारा मनोबल तोड़ सकता है, तो वह गलत है। मेरे देश के लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हम उनकी रक्षा करने के लिए सदैव तैयार हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी और केंद्र शासित प्रदेश से आतंकवाद की समस्या को मिटा देने का संकल्प लिया। सिन्हा ने एक ट्वीट किया, ‘‘देश सीआरपीएफ के बहादुर जवानों और उनके परिवारों का हमेशा आभारी रहेगा।
- श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मद्देनजर सोमवार को दो महिला सुरक्षा दस्तों का गठन किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि ये दस्ते श्रीनगर में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर के आसपास गश्त करेंगे। साथ ही दस्ते ऐसे स्थानों पर भी गश्त करेंगे, जहां महिलाओं के लिए खतरे की आशंका हो सकती है। उन्होंने कहा कि ये दस्ते शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधन के भी संपर्क में रहेंगे ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके। मध्य कश्मीर रेंज के उप महानिरीक्षक सजीत कुमार ने इन दस्तों की शुरुआत की और इस पहल के लिए श्रीनगर पुलिस की सराहना की। प्रवक्ता ने कहा कि हर दस्ते में पांच महिला पुलिसकर्मी या अधिकारी शामिल रहेंगी।
- चेन्नई। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि महामारी ने शिक्षा परिदृश्य को बदल दिया है, लिहाजा डिजिटल खाई को पाटने और ई-शिक्षा में शिक्षकों के कौशल को उन्नत करने के लिए इंटरनेट तक पहुंच बढ़ाने की जरूरत है, खासतौर पर गांवों और दूरदराज के इलाकों में। चेन्नई स्थित राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीआर) में खेल केंद्र और मुक्त शैक्षिक संसाधन (ओबीआर) का उद्घाटन करने के बाद वेंकैया ने कहा कि हालांकि केंद्र और राज्य सरकारों ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं, लेकिन डिजिटल खाई को पूरी तरह से पाटना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें इंटरनेट तक पहुंच बढ़ानी होगी, खासतौर पर गांवों और दूरदराज के इलाकों में।' उपराष्ट्रपति के मुताबिक, भारत जैसे विविधता वाले देश में समावेशिता शैक्षिक अनुभव के केंद्र में है। उन्होंने कहा, ‘गले लगाना, संलग्न करना, प्रबुद्ध करना और सशक्त बनाना हमारा मूलमंत्र होना चाहिए। सुविधाएं सृजित करने के साथ-साथ ई-शिक्षा में शिक्षकों के कौशल को उन्नत करना भी अहम है।' वेंकैया ने कहा, ‘यह वह पहलू है, जहां आपके जैसे संस्थान उन्हें स्थानीय और वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए टेक-सेवी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।' उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘एनआईटीटीटीआर' शैक्षणिक परिदृश्य में एक अद्वितीय स्थाना रखता है और इसे शिक्षकों, विशेष रूप से तकनीकी शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए स्थापित किया गया था। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में 60,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आठ पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है। शिक्षकों को बौद्धिक जीवनरेखा बताते हुए वेंकैया ने कहा कि एक अभ्यर्थी और ज्ञान के निर्माता के रूप में उनकी आवश्यकता है, शिक्षक जीवन को छूते हैं और उसका उत्थान करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी कक्षाओं में विशेष रूप से ग्रामीण भारत में प्रेरणादायक और परिवर्तनकारी शिक्षकों की जरूरत है। महान शिक्षक शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र को फिर से परिभाषित करते हैं और प्रगति की नींव रखते हैं।
- देवभूमि द्वारका (गुजरात) । गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया कस्बे में एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। खंभालिया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मीराबेन चावड़ा (29) सोमवार सुबह पुलिस क्वार्टर में अपने फ्लैट की छत से लटकी मिलीं। उन्होंने कहा कि चावड़ा खंभालिया पुलिस थाने में तैनात थी और उसने रविवार रात को यह कदम उठाया अधिकारी ने बताया कि थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
- जम्मू।जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की तीसरी बरसी पर सोमवार को यहां हमले में शहीद अर्धसैनिक बल के जवान की पत्नी को सम्मानित किया गया। अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान प्रायोजित आंतकवादियों द्वारा दक्षिण कश्मीर के पुलवामा स्थित लेथोपोरा गांव में हुए हमले में सर्वोच्च बलिदान देने वाले 40 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 76वीं बटालियन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने यहां जारी बयान में कहा कि पुलवामा हमले में शहीद जवानों में से एक हेड कांस्टेबल नसीर अहमद की पत्नी ‘वीर नारी' शाजिया कौसर को 76वीं बटालियन की सेकेंड कमान कमल सिसोदिया ने शॉल ओढाकर और बोनजाई पौधा भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ का काफिला जब श्रीनगर जा रहा था तभी विस्फोटकों से लदे वाहन ने बल के बस में टक्कर मार दी जिससें 40 जवान शहीद हो गए। इसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को हवाई हमला कर पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया। सिसोदिया ने कहा, ‘‘पुलवामा में वर्ष 2019 में किया गया कायराना हमला बहुत दुखी करने वाला और दर्दनाक था लेकिन उसके बाद पिछले तीन साल में हमने आतंकवादियों को हर मोर्चे पर मात दी है और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी मारे गए हैं। यह हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।'' उन्होंने कहा कि जवानों द्वारा राष्ट्र के लिए दिया बलिदान पूरे देश के लिए होता है और ‘‘हमें उन्हें खुले दिन से राजनीति को परे रखकर याद करना चाहिए।'' विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक समूहों ने भी पूरे जम्मू क्षेत्र में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए।
- नयी दिल्ली। भारत ने सोमवार को चीन से संबंध रखने वाले 54 मोबाइल ऐप को सुरक्षा एवं निजता से जुड़े मसलों पर प्रतिबंधित कर दिया जिनमें टेंसेंट एक्सराइवर, नाइस वीडियो बायडु और वीवा वीडियो एडिटर शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रतिबंधित किए गए 54 चीनी ऐप ने कथित तौर पर उपयोगकर्ताओं से अहम मंजूरियां हासिल कर उनसे संवेदनशील जानकारियां जुटाईं। ये ऐप उपयोगकर्ताओं से जुटाई गई जानकारियों का दुरुपयोग कर रहे थे और उसे विरोधी देश में स्थित सर्वरों को भेज रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, प्रतिबंधित किए गए ऐप देश की अखंडता एवं संप्रभुता को खतरे में डालने वाली गतिविधियों में कथित तौर पर लिप्त पाए गए थे। इनसे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा होने की आशंका पाई गई। सूत्रों ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन 54 ऐप को प्रतिबंधित करने के लिए अंतरिम निर्देश जारी कर दिए हैं। मंत्रालय को इस बारे में गृह मंत्रालय से अनुरोध किया गया था। प्रतिबंध के दायरे में आए ऐप में ब्यूटी कैमराः स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमराः सेल्फी कैमरा, राइज ऑफ किंग्सडम्सः लॉस्ट क्रुसेड, वीवा वीडियो एडिटर, टेंसेंट एक्सराइवर जैसे लोकप्रिय ऐप भी शामिल हैं। इनके अलावा गेरेना फ्री फायर- इल्युमिनेट, एस्टाक्राफ्ट, फैंसीयू प्रो, मूनचैट, बारकोड स्कैनर-क्यूआर कोड स्कैन और लीका कैम को भी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है। इस साल भारत सरकार ने चीन से संबंधित मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित किया है। वर्ष 2020 में भी कई प्रमुख चीनी ऐप प्रतिबंधित किए गए थे। जून 2020 में सरकार ने टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे 59 चीनी ऐप पर पाबंदी लगा दी थी। जून 2020 में भारत सरकार ने चीनी ऐप पर प्रतिबंध लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच पैदा हुए तनाव के बाद उठाया था। उसके बाद इन प्रतिबंधित ऐप के नकली संस्करण के रूप में उतारे गए ऐप को भी अगस्त 2020 में प्रतिबंधित कर दिया था। उसी साल सितंबर में भी सरकार ने 118 अन्य चीनी ऐप पर भी पाबंदी लगा दी जिनमें लोकप्रिय गेमिंग ऐप पब्जी भी शामिल था।
- नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अपनी मुफ्त बस यात्रा योजना पर 484 करोड़ रुपये खर्च किये और वहीं, इस सेवा का 48 करोड़ से अधिक महिलाओं ने लाभ उठाया है। आधिकारिक आंकड़ों में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि 24.43 लाख से अधिक महिलाओं ने पिछले साल शहर की बसों में मुफ्त यात्रा की।दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) में कुल 6,900 बसों का बेड़ा है। दिल्ली परिवहन विभाग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने राज्य द्वारा परिचालित 6,900 बसों में मुफ्त यात्रा करा कर महिलाओं को सशक्त किया है। अब तक 48 करोड़ महिलाओं ने इसका लाभ उठाया और 2021 में 24 करोड़ महिलाओं ने इनमें मुफ्त यात्रा की। इसके अलावा, हर बस में मार्शल की मौजूदगी ने यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की।
- नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को देश के प्रमुख हवाईअड्डों को अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए हवाईअड्डों और एयरलाइंस के सलाहकार समूहों के साथ विचार-विमर्श किया। सिंधिया ने पिछले साल जुलाई में नागर विमानन मंत्रालय का प्रभार संभाला था। उसके बाद से वह कोविड-19 से प्रभावित नागर विमानन क्षेत्र को उबारने के लिए कई सलाहकार समूहों का गठन कर चुके हैं। मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘देश के प्रमुख हवाईअड्डों को अंतरराष्ट्रीय केंद्र वाले हवाईअड्डों के रूप में विकसित करने के लिए हवाईअड्डों तथा एयरलाइंस के सलाहकार समूहों के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया।
- सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के सीआईए स्टाफ ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस के सीआईए स्टाफ ने बताया कि आरोपियों की पहचान सोमबीर और राहुल उर्फ अमित के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी गुरूग्राम और सोनीपत जिले के रहने वाले हैं । उन्होंने बताया कि उनके पास से 11 किलो 690 ग्राम गांजा रामद किया गया ।पुलिस ने एक अन्य मामले में पुलिस ने आरोपी सतपाल को गिरफ्तार कर उसके पास से 835 ग्राम गांजा जबकि आरोपी हरीश को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 ग्राम चरस बरामद किया है । उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
- कोटा (राजस्थान)। राजस्थान के कोटा में रविवार को निजी तौर पर ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने अपने घर में ही 15 वर्षीय छात्रा की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी 28 वर्षीय गौरव जैन घटना के बाद से फरार है और उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि लड़की नौवी कक्षा में पढ़ती थी और आरोपी जैन पिछले तीन साल से उसे पढ़ा रहा था। उन्होंने बताया कि वे रामपुरा थानाक्षेत्र में एक दूसरे के पड़ोस में रहते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी जैन पीड़िता और अन्य छात्रों को अपने घर पर पढ़ाता था।उन्होंने बताया कि लड़की सामान्य तौर पर पूर्वाह्न 11:30 पर घर लौट आती थी लेकिन रविवार को जब वह नहीं लौटी तो परिवार ने आरोपी जैन को फोन किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लड़की के दोपहर बाद एक बजे जाने की बात कही लेकिन दोपहर बाद भी जब लड़की नहीं लौटी, तो वे आरोपी के घर गए और दरवाजा तोड़ कर भीतर घुसे तो बेटी का दम घुटते पाया। उन्होंने बताया कि लड़की के गले में फंदा था और उसके हाथ बंधे हुए थे। पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने बताया, ‘‘उसके शरीर पर जख्म के निशान थे और जांच के दौरान दम घुटने से मौत प्रतीत होती है।'' पीड़िता के परिवार के मुताबिक लड़की मुश्किल से सांस ले रही थी और जब अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक और क्षेत्राधिकरी अमर सिंह ने कहा, ‘‘यह टिप्पणी करना संभव नही है कि फंदा लगाने से पहले उससे दुष्कर्म भी हुआ था या नहीं। हम चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि पीड़िता रविवार को आरोपी के घर गई एकमात्र विद्यार्थी थी। सिंह ने बताया कि लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया ।
- मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद के गोवर्धन कस्बे में शनिवार रात को बदमाशों ने एक कपड़ा व्यापारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घायल व्यापारी का उपचार जारी है। व्यापारी की पत्नी ने वृन्दावन के चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। गोवर्धन के पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मूलतः वृन्दावन के किशोरपुरा, कुम्हार मोहल्ला निवासी कपिल गौड़ की गोवर्धन के दसविसा बाजार में कपड़ों की दुकान है। वह ठा. हरिदेव जी गली में गोपी चंद के मकान में पत्नी अनीता के साथ रहता है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात कपिल किसी काम से बाजार जा रहा था, तभी घर के बाहर घात लगाए खड़े कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने कपिल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। त्रिपाठी ने बताया कि घायल व्यापारी की पत्नी ने वृन्दावन के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। डीएसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
- नयी दिल्ली। भारत की भव्य आधुनिक राजधानी 'नयी दिल्ली', जिसके दिल में रायसीना हिल परिसर है और जिसकी आधारशिला एक सदी पहले महाराज जॉर्ज पंचम और महारानी मैरी ने रखी थी। 13 फरवरी, 1931 में वायसराय लॉर्ड इरविन द्वारा भारत की राजधानी के रूप में इसका उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन समारोह एक हफ्ते तक चला था, जिसमें तत्कालीन वायसराय ने 12 फरवरी 1931 को प्रथम विश्वयुद्ध (1914-1918) और तीसरे आंग्ल-अफगान युद्ध (1919) में शहीद सैनिकों की याद में निर्मित अखिल भारतीय युद्ध स्मारक आर्क, जिसे अब इंडिया गेट के नाम से जाना जाता है, को समर्पित किया था। इस ऐतिहासिक स्थल पर सैनिकों के नाम उकेरे गए हैं। नया शाही शहर 12 दिसंबर 1911 को यहां एक भव्य 'दरबार' समारोह के दौरान अस्तित्व में आया था, जब ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम ने भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित करने की घोषणा की थी। तीन दिन बाद, भारत सरकार के शिविर में एक साधारण समारोह आयोजित किया गया, जहां महाराज जॉर्ज पंचम और महारानी मैरी ने नयी राजधानी की दो आधारशिलाएं रखी थीं। अभिलेखों के मुताबिक, आधारशिला के पत्थरों पर सिर्फ '15 दिसंबर 1911' उकेरा गया था।आधारशिला रखने के बाद ब्रिटिश सम्राट ने कहा था, 'यह मेरी इच्छा है कि सार्वजनिक भवनों के निर्माण की योजना और डिजाइन पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि इस प्राचीन और सुंदर शहर के योग्य नयी रचना हर जगह की जा सके।' महाराज के दृष्टिकोण के अनुरूप आर्किटेक्ट सर एडविन लुटियन और सर हर्बर्ट बेकर ने ब्रिटिश राज की नई राजधानी का निर्माण किया, जिसकी भव्यता और वास्तुशिल्पीय वैभव ने यूरोप और अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ शहरों को टक्कर दी। इस नयी राजधानी का केंद्रबिंदु रायसीना हिल परिसर था, जिसमें राजसी वायसराय हाउस (अब राष्ट्रपति भवन) के अलावा नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक मौजूद था। शहर का निर्माण दो विश्व युद्धों के बीच किया गया था और इसे बनाने में 20 साल लगे थे। नयी राजधानी का उद्घाटन 13 फरवरी 1931 को तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन ने किया था। पुस्तक 'ग्लिटरिंग डिकेड्स: न्यू डेल्ही इन लव एंड वॉर' के अनुसार, उद्घाटन के दिन लॉर्ड इरविन ने तुरही की धुन के बीच (ब्रिटिश) राष्ट्रगान बजाए जाने के दौरान चार प्रतिष्ठित डोमिनियन खंभों का अनावरण किया था, जो लाल बलुआ पत्थर से बने थे और जिनके ऊपर जहाज की एक-एक प्रतिकृति मौजूद थी। प्रत्येक खंभे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और कनाडा से उपहार में मिले थे और ब्रिटिश साम्राज्य के प्रति उनकी दोस्ती व एकजुटता का प्रतीक थे। दिल्ली अभिलेखागार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने 'नयी दिल्ली' के ऐतिहासिक उद्घाटन को याद किया।विभाग ने रविवार को ट्वीट किया, '' टुडे इन हिस्ट्री, भारत के वायसराय लॉर्ड इरविन ने 1931 में आज ही के दिन भारत की नयी राजधानी के रूप में नई दिल्ली का उद्घाटन किया था।'' दिल्ली अभिलेखागार ने तत्कालीन नवनिर्मित सचिवालय भवन और संसद भवन की एक अभिलेखीय तस्वीर भी साझा की।
- बुलंदशहर (उप्र)। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ गलत हलफनामे के आधार पर पदोन्नति हासिल करने के लिए धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। हलफनामे में आगरा पुलिस थाने में पुलिस अधिकारी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले को छिपाया गया था।एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बजरंग बली चौरसिया की शिकायत पर यहां पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुधीर कुमार त्यागी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उपाधीक्षक के रूप में अपनी पदोन्नति से पहले और बाद में यहां एक अनुमंडल अधिकारी के रूप में तैनात होने से पहले, त्यागी उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह में एक निरीक्षक के रूप में कार्यरत थे, जब उनके खिलाफ आगरा के रकाबगंज पुलिस थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने कहा कि उन्हें पिछले महीने वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नत किया गया था, लेकिन उनकी पदोन्नति से पहले, उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय को एक हलफनामा देना था, जिसमें आपराधिक इतिहास, यदि कोई हो, सहित विभिन्न विवरणों का खुलासा करना था। उन्होंने बताया कि हालांकि, त्यागी ने अपने हलफनामे में आगरा में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज आपराधिक मामले का खुलासा नहीं किया और यह बात उनके हलफनामे के सत्यापन के बाद सामने आई।
- गुरुग्राम । स्कूल कार्यक्रम में एक साथी छात्र की खिल्ली उड़ाये जाने का पांच साल पुराना दृश्य अनुष्का जॉली की याददाश्त में बहुत गहराई के साथ बैठ गया। इस घटना ने 13 साल की बच्ची को ‘कवच' नाम से एक मोबाइल ऐप बनाने के लिए प्रेरित किया। इस ऐप के लिए कक्षा आठवीं की छात्रा जॉली को 50 लाख रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। स्कूल में दबंगई (बुलिंग) रोकने के खिलाफ जॉली ने तीन साल पहले एक डिजिटल मंच तैयार किया, जिसका नाम है दबंगाई निरोधक दल (एंटी-बुलिंग स्क्वाड यानी एबीएस)। यह मंच विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को बिना नाम का खुलासा किए रिपोर्ट करने की सुविधा देने के लिए तैयार किया गया। इसे शैक्षणिक संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया गया। एबीएस का 100 से अधिक स्कूलों के 2000 से अधिक बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। कक्षा आठवीं की छात्रा ने ‘कवच' नाम से एक मोबाइल ऐप भी बनाया है। इस ऐप की खासियत यह है कि विद्यार्थी और अभिभावक बिना अपने नाम का खुलासा किए छात्रों की दबंगई के खिलाफ शिकायत कर सकेंगे। इससे स्कूलों और परामर्शदाताओं को हस्तक्षेप करने और कार्रवाई करने का मौका मिल सकेगा। अपने नवोन्मेषी विचार के कारण टीवी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया' की प्रतिभागी रहीं जॉली ने कहा, ‘‘एक लड़की के साथ दबंगई की घटना मेरी याददाश्त में दर्ज हो गई और मैं अब तक उसका चेहरा नहीं भूल सकी। वह डरी हुई थी और खुद को असहाय महसूस कर रही थी।'' गुरुग्राम स्थित पाथवे स्कूल की छात्रा जॉली चाहती हैं कि स्कूल में दबंगई के खिलाफ एंबेसडर का एक मजबूत नेटवर्क बनाया जाए जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पीड़ित तक मंच या ऐप के जरिये पहुंच सके। जॉली ने बताया की दो निवेशकों ने उनके ऐप में 50 लाख रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। जॉली के विचार (आइडिया) में निवेश करने वालों में पीपल ग्रुप (शादी डॉट कॉम) के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल और बीओएटी के सह-संस्थापक अमन गुप्ता भी हैं। जॉली के पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट होने के साथ-साथ एक उद्यमी भी हैं।