- Home
- देश
- कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नवनिर्वाचित विधायक बाबुल सुप्रियो को सदन के सदस्य के रूप में बुधवार को शपथ दिलाई और इसी के साथ इस बात को लेकर कई सप्ताह से जारी अनिश्चितता भी खत्म हो गई कि उन्हें कौन शपथ दिलाएगा। दरअसल राज्यपाल जगदीप धनखड़ इस बात पर अड़े रहे कि वह इस कार्य के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष को मनोनीत करने के अपने फैसले को नहीं बदलेंगे। गायक से नेता बने सुप्रियो पिछले महीने बालीगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। उन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी ने शपथ दिलाई। सुप्रियो ने कहा, ‘‘ऐतिहासिक पश्चिम बंगाल विधानसभा का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह एक नया अनुभव होगा।'' केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रहे सुप्रियो 16 अप्रैल को टीएमसी विधायक चुने गए, लेकिन उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही। आमतौर पर, विधानसभा के नए सदस्य को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को नामित किया जाता है, लेकिन धनखड़ ने विधानसभा उपाध्यक्ष को इस कार्य के लिए नामित करने का फैसला किया। सुप्रियो द्वारा अध्यक्ष से उन्हें शपथ दिलाने की अनुमति मांगने के बावजूद राज्यपाल ने अपने फैसले पर कायम रहने का फैसला किया। सुप्रियो 16 अप्रैल को विधायक चुने गए थे।
- नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,897 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,10,586 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,494 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 54 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,157 हो गई है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,494 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 143 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.61 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.74 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,66,935 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 190.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 54 मामले सामने आए, जिनमें केरल में 48, महाराष्ट्र में दो और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,24,157 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,47,849, केरल में 69,325, कर्नाटक में 40,105, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,183, उत्तर प्रदेश में 23,511 और पश्चिम बंगाल में 21,203 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
- देहरादून । बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से बुधवार को अपील की कि वे असुविधा से बचने के लिए सफर शुरू करने से पहले यात्रा मार्ग पर अपने ठहरने का इंतजाम कर लें। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि धामों में उमड़ रही भारी भीड़ के मद्देनजर यह अपील की जा रही है । उन्होंने कहा, ‘‘अगर पहले से बुकिंग कराने के बाद श्रद्धालु अपनी यात्रा शुरू करते हैं तो उन्हें आखिरी क्षणों में कोई कठिनाई नहीं होगी। आने के बाद ठहरने की व्यवस्था न होने से खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को खासी असुविधा होती है।'' अजय ने श्रद्धालुओं को यह भी सुझाव दिया कि वे बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने के अलावा प्रदेश में स्थित अन्य प्राचीन मंदिरों का भी भ्रमण करें । बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति बदरीनाथ और केदारनाथ समेत उत्तराखंड में करीब चार दर्जन मंदिरों का प्रबंधन और देखभाल करती है ।
-
जयपुर | राजस्थान सरकार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले 65 खिलाड़ियों को विशेष नियुक्ति देगी। यह नियुक्ति खिलाड़ियों के लिए बनाए गए ‘आउट ऑफ टर्न' नियम के तहत की जाएगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता 65 खिलाड़ियों को विशेष नियुक्ति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन पदक विजेता खिलाड़ियों में से 46 को लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पद पर, 14 को वनपाल के पद पर, तीन को आबकारी रक्षक के पद पर तथा दो को कांस्टेबल के पद पर विशेष नियुक्ति प्रदान की गई है। प्रस्ताव के अनुसार इन राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को साल 2017 के सम्बद्ध नियमों के तहत उनकी प्रथम वरीयता के अनुसार आनुपातिक रूप से विभागों का आवंटन किया गया है। जो खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता होने के साथ-साथ स्नातकोत्तर या स्नातक की योग्यता रखते हैं, उन्हें उनकी प्रथम वरीयता के अनुसार शासन सचिवालय तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग में नियुक्ति दी गई है।
- बदायूं (उप्र)। उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बुधवार सुबह ईंटों से कुचलकर एक किसान की हत्या कर दी गई। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ओ.पी. सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के शेखुपुर गांव में 52 वर्षीय उमेश का रोड किनारे शव बुधवार सुबह मिला है। सड़क के किनारे पड़े शव के पास ईंट पड़ी थी। मृतक उमेश के सिर पर ईंट से प्रहार के निशान पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी ने ईंट या पत्थर से कुचल कर उनकी हत्या की है। मृतक उमेश बाग की रखवाली करते थे । एसएसपी के मुताबिक भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।
- शिमला/ नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का मंगलवार देर रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सुखराम का निधन देर रात एक बजकर 35 मिनट पर हुआ।सुखराम को मनाली में मस्तिष्काघात हुआ था। इसके बाद उन्हें मंडी के एक क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से शनिवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया था।सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने बताया कि उनका शव हिमाचल प्रदेश के मंडी में सेरी मंच पर बृहस्पतिवार को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।इससे पहले, आश्रय शर्मा ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर देर रात दो बजे लिखा था, ‘‘अलविदा दादा जी...’’शर्मा ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि सुखराम का शव बुधवार शाम करीब छह बजे उनके गृह नगर मंडी लाया जाएगा।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुखराम के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मंडी से नाता रखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम जी के देहांत की खबर सुनकर दुःखी हूं। राजनीति के क्षेत्र में उनका अहम योगदान रहा है, जिसे सदैव स्मरण किया जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें। ओम शांति।’’ठाकुर ने सात मई को सुखराम को दिल्ली ले जाने के लिए राज्य का एक हेलीकॉप्टर मुहैया कराया था।सुखराम 1993 से 1996 तक केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे। वह हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य थे। सुखराम ने पांच बार विधानसभा चुनाव और तीन बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। उन्हें 2011 में भ्रष्टाचार के एक मामले में पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। यह मामला 1996 का था, जब वे संचार मंत्री थे।सुखराम के बेटे अनिल शर्मा मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं।सुखराम का जन्म 27 जुलाई, 1927 को हुआ था। सुखराम ने 1963 से 1984 तक मंडी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया। हिमाचल प्रदेश में पशुपालन मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान वह जर्मनी से गायों को लाएं, जिससे राज्य के किसानों की आय में वृद्धि हुई।वह 1984 में लोकसभा के लिए चुने गए और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नेतृत्व वाली सरकार में एक कनिष्ठ मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दीं।सुखराम ने रक्षा उत्पादन एवं आपूर्ति, योजना और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया।सुखराम ने मंडी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, जबकि उनके बेटे अनिल शर्मा ने 1993 में मंडी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। सुखराम ने 1996 में भी मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीता, लेकिन दूरसंचार घोटाला सामने आने के बाद कांग्रेस ने उन्हें और उनके बेटे को निष्कासित कर दिया था। इसके बाद उन्होंने ‘हिमाचल विकास कांग्रेस पार्टी’ का गठन किया और चुनाव के बाद भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार में शामिल हो गए।सुखराम ने 1998 में मंडी सदर से विधानसभा चुनाव लड़ा और भारी अंतर से जीत हासिल की। उनके बेटे अनिल शर्मा 1998 में राज्यसभा सदस्य बने।इसके बाद, 2003 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने मंडी विधानसभा सीट पर फिर जीत दर्ज की, लेकिन 2004 के लोकसभा चुनाव के लिए एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके बेटे अनिल शर्मा ने 2007 और 2012 में मंडी विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीता।सुखराम अपने बेटे अनिल शर्मा और पोते आश्रय शर्मा के साथ 2017 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि, 2019 लोकसभा चुनाव से पहले आश्रय शर्मा को टिकट दिलाने के लिए वह और उनके पोते फिर कांग्रेस में शामिल हो गए। चुनाव में आश्रय शर्मा को हार का सामना करना पड़ा था। सुखराम के दूसरे पोते आयुष शर्मा अभिनेता हैं और उनकी शादी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान से हुई है।
-
नयी दिल्ली । भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी एन वेणु गोपाल और सुप्रिया पाटिल यादव को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में क्रमश: संयुक्त निदेशक और उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी गोपाल को पांच साल की अवधि के लिए संयुक्त निदेशक बनाया गया है। महाराष्ट्र कैडर की 2004-बैच की आईपीएस अधिकारी यादव को उनकी प्रतिनियुक्ति की शेष अवधि यानी 17 अप्रैल 2024 तक के लिए खुफिया ब्यूरो से ‘लेटरल शिफ्ट' के आधार पर सीबीआई में डीआईजी के रूप में नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने त्रिपुरा कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग के सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में कार्यकाल में 24 जनवरी, 2022 से आगे यानी 25 जनवरी से 24 जुलाई, 2022 तक छह और महीनों के लिए विस्तार को मंजूरी दे दी है।
-
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 67वीं सिविल सेवा परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के मामले में बिहार पुलिस ने मंगलवार को एक प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। राज्य पुलिस की विशेष इकाई द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ये गिरफ्तारियां बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने की हैं। गिरफ्तार लोगों की पहचान भोजपुर जिले के बरहरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता के रूप में हुई है, जिन्हें आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज का प्रभारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था, जहां रविवार को कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक हुआ था। ईओयू के बयान में कहा गया है कि वीर कुंवर सिंह कॉलेज के उप केंद्र अधीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह, सहायक केंद्र अधीक्षक कुमार सहाय और परीक्षा उप नियंत्रक सुशील कुमार सिंह भी गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल हैं। बयान के अनुसार, ‘‘उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी कानून और बिहार परीक्षा आचरण कानून, 1981 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।'' एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। रविवार दोपहर को 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा शुरू होने से कुछ मिनट पहले प्रश्न पत्रों के एक सेट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। परीक्षा को तुरंत रद्द नहीं किया गया लेकिन बीपीएससी ने प्रश्न पत्र लीक होने के बाद शाम को इसे रद्द करने की घोषणा की। प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप के बाद बीपीएससी के अध्यक्ष आर के महाजन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया।
- -
व्यारा(गुजरात)। गुजरात में तापी जिले के वालोड शहर में एक तालुका पंचायत कार्यालय के अंदर मंगलवार को 30 वर्षीय एक स्कूल शिक्षक ने कथित रूप से स्वयं और अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया जिससे दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। वालोड थाने के उपनिरीक्षक नितिन पांचाल ने बताया कि सरकारी स्कूल के अध्यापक अमित पटेल एवं उनकी पत्नी मयूरी अक्सर झगड़ते थे क्योंकि अमित को संदेह था कि मयूरी का विवाहेत्तर संबंध है। मयूरी तालुका पंचायत कार्यालय में मनरेगा शाखा में कंप्यूटर संचालक थी। पांचाल ने कहा , ‘‘ मंगलवार को वालोड पंचायत परिसर में अमित ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया और पहले तल पर स्थित अपनी पत्नी के केबिन की ओर दौड़ा। उसने उसे गले लगाया और फिर लाइटर से आग जला दी। हालांकि मयूरी ने भागने की कोशिश की लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत हेा गयी।'' अधिकारी ने कहा, ‘‘पटेल को संदेह था कि उसकी पत्नी का विवाहेत्तर संबंध है। उसने (मयूरी ने) अतीत में अपने वैवाहिक मनमुटाव के समाधान के लिए मदद मांगने के वास्ते हेल्पलाइन नंबर 181 पर फोन किया था। बार बार की लड़ाई के कारण यह त्रासदपूर्ण घटना घटी।'' (प्रतीकात्मक फोटो)
-
नूंह (हरियाणा)| सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को हरियाणा के नूंह जिले में एक वाहन स्क्रैपिंग (कबाड़) सुविधा का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई वाहन कबाड़ नीति से प्रदूषण कम होगा, जबकि कम लागत पर इस क्षेत्र में उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। राज्य सरकार के एक बयान में यह जानकारी दी गई है।बयान के मुताबिक, गडकरी ने कहा कि इस नीति से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि तांबा, इस्पात, एल्युमीनियम, रबड़ और प्लास्टिक आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्र देश में करोड़ों लोगों को रोजगार दे रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के अंत तक इस नई वाहन नीति से बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे और यह नीति पर्यावरण के लिए भी अहम भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर मौजूद हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ‘‘न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में सड़कों का एक संजाल बनाने'' के लिए केंद्रीय मंत्री की प्रशंसा की। भाषा राजेश राजेश अजय
-
कोटा (राजस्थान। राजस्थान में झालावाड़ जिले के एक गांव में एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटकता पाया गया और घटनास्थल के पास ही जहर की शीशी पड़ी मिली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। युवक और युवती एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते थे और दोनों के बीच कथित तौर पर प्रेम संबंध थे। पुलिस ने आशंका जतायी है कि जोड़े ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की। उन्होंने बताया कि ये घटना सोमवार रात को मदनपुरा गांव में हुई। मनहोरेथाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ नंदकिशोर ने बताया कि दोनों के शव एक ही शाख से लटकते पाए गएऔर जहर की शीशी पास ही पड़ी मिली। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिवारों को सौंप दिया गया। मृतकों की पहचान मदनपुरा गांव निवासी 19 वर्षीय भारत तंवर और 18 वर्षीय गायत्री तंवर के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि भारत और गायत्री सोमवार रात से अपने घरों से लापता थे और दोनों ने रात में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि मंगलवार तड़के ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ से लटकता पाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)
- नई दिल्ली |वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों और बीमा कंपनियों में मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। मंत्रालय के अनुसार केनरा बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया समेत सार्वजानिक क्षेत्र के पांच बैंकों में सीवीओ के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके अलावा, इस वर्ष के दौरान न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी और आईएफसीआई लिमिटेड में भी सीवीओ पद के लिए नियुक्ति की जायेगी। पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) में भी सीवीओ के पद के लिए नियुक्ति होगी। मंत्रालय के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2022 है।
- नोएडा (उत्तर प्रदेश) .सोशल मीडिया पर खुद को विदेशी नागरिक और एनआरआई बताकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर ठगी करने के आरोपी एक अफ्रीकी नागरिक को नोएडा की साइबर अपराध पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश साइबर अपराध के पुलिस अधीक्षक (एसपी) त्रिवेणी सिंह ने बताया कि 21 जून, 2021 को सोशल मीडिया पर एक महिला इंजीनियर की आरोपी से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने पीड़िता को विदेश से महंगा गिफ्ट भेजने की बात कही। इसके कुछ दिन बाद पीड़िता को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को सीमाशुल्क अधिकारी बताकर पीड़िता को उपहार के एवज में सीमाशुल्क कर के रूप में 28,13,900 रुपये का भुगतान करने को कहा। पीड़िता ने जब पैसे देने से इनकार किया तो व्यक्ति ने उसे धन शोधन, सीमाशुल्क और आतंकवादी गतिविधियों में फंसाने की धमकी दी। सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर रही नोएडा के साइबर अपराध थाना की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव और उनकी टीम ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर आरोपी अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, एक इंटरनेट डोंगल, वाईफाई राउटर, दो पासपोर्ट की फोटोकॉपी बरामद किए हैं। अधिकारी ने बताया कि आरोपी वर्ष 2019 में पर्यटन वीजा पर भारत आया था। वीजा की अवधि खत्म होने के बाद वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था। पूछताछ में उसने 15 से ज्यादा महिलाओं से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर 60 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने की बात स्वीकार की है।
- गुवाहाटी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले 25 साल में अनुकरणीय सेवा के लिए असम पुलिस को मंगलवार को ‘प्रेसीडेंट्स कलर' (राष्ट्रपति के ध्वज) से सम्मानित किया। ध्वज पर असम के नक्शे, राज्य के जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले 36 सितारे, एक सींग वाले गैंडे और असम पुलिस की आदर्श पंक्ति तथा प्रतीक चिन्ह को बनाया गया है। असम इससे सम्मानित किया गया देश का 10वां राज्य है। ‘प्रेसीडेंट्स कलर' , शांति और युद्ध के दौरान राष्ट्र की अनुकरणीय सेवा के लिए किसी भी सैन्य या पुलिस इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। शाह ने यहां अलंकरण परेड समारोह में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत की उपस्थिति में राज्य पुलिस को यह सम्मान दिया।
- बीकानेर. जिले के नोखा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी जीप में सवार होकर मौके से फरार हो गए। नोखा पुलिस थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मंगलवार सुबह खेत में सो रहे रामेश्वर बिश्नोई (40) की जीप में सवार होकर आए लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर दबिश दे रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मामला पारिवारिक रंजिश का है।अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
- नयी दिल्ली. दिवंगत फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी को दूसरा पुलित्ज़र पुरस्कार दिए जाने के बाद उनके पिता ने अपने पुत्र को याद करते हुए उन्हें बहादुर, दुनिया में दुख व दर्द के प्रति सहानुभूति रखने वाले एवं एक गंभीर पेशेवर और इसके साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता करने वाला बेटा बताया। दानिश के पिता अख्तर सिद्दीकी ने कहा, "हमें उस पर गर्व है लेकिन हमें उसकी कमी खलती है।"उल्लेखनीय है कि दानिश सहित चार भारतीयों को ‘फीचर फोटोग्राफी श्रेणी' में प्रतिष्ठित पुलित्ज़र पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है। सिद्दीकी (38) की पिछले साल जुलाई में अफगानिस्तान में मौत हो गई थी। अफगानिस्तान में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच गोलीबारी की तस्वीरें लेते समय उनकी मौत हो गई थी। सिद्दीकी को दूसरी बार पुलित्ज़र पुरस्कार से नवाजा गया है। 2018 में भी रॉयटर्स के साथ काम करते हुए उन्हें रोहिंग्या शरणार्थी संकट संबंधी तस्वीरों के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अफगानिस्तान तथा ईरान में युद्ध, हांगकांग में प्रदर्शन और नेपाल में भूकंप जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं की तस्वीरें ली थीं। उनके पिता ने कहा, "... इस पुरस्कार के बारे में जानकर उसे जरूर खुशी होती। उसने अपने समर्पण, कड़ी मेहनत, मूल्य-आधारित कार्य से हमें गौरवान्वित किया है, हमारे परिवार को और पत्रकारिता समुदाय को गौरवान्वित किया है।'' उन्होंने कहा कि उनका पुत्र अपने काम से अमर हो गया है। उन्होंने कहा, "दुनिया उसे सम्मानित कर रही है। उसे इस साल अप्रैल में बोस्टन विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। इससे पहले कई अन्य पुरस्कार दिए गए। दुनिया उसके काम और योगदान को मान्यता दे रही है। दुर्भाग्य से वह अपना काम और योगदान जारी रखने के लिए मौजूद नहीं है। हमें सुबह से ढेर सारे संदेश मिल रहे हैं। उसे सम्मानपूर्वक याद किया जा रहा है।" परिवार ने उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए दानिश सिद्दीकी फाउंडेशन की स्थापना की है।दानिश के पिता ने कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान अपने बेटे के काम को याद करते हुए कहा कि सभी प्रकार के जोखिमों के बावजूद दानिश ने काम जारी रखा था। उन्होंने कहा, ‘‘वह देश भर में, अस्पतालों में, कोविड वार्डों, मुर्दाघरों, कब्रिस्तानों में गया। उसने उन दिनों काफी काम किया। उसका विचार यह दिखाना था कि लोग किस प्रकार पीड़ित हैं... उसने अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य और अपने परिवार की कीमत पर जोखिम उठाया।'' अख्तर सिद्दीकी ने कहा कि उनका बेटा अपने दो छोटे बच्चों और अपने वृद्ध माता-पिता की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर भी बहुत सतर्क था। उन्होंने कहा कि वह संक्रमण से बचाव का खासा ध्यान रखता था।
- लखीमपुर खीरी (उप्र) .लखीमपुर खीरी शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात को तीन हथियारबंद युवकों ने चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संदीप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जय प्रकाश मिश्रा (32) सोमवार की रात हाथीपुर-मेला मैदान मार्ग पर आनंद टॉकीज के सामने एक पान की दुकान पर खड़े थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवक वहां आए। एक युवक ने मिश्रा पर पीछे से हमला किया और उनके शरीर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट करने के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। गंभीर हालत में मिश्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या के मकसद का पता नहीं चल सका है।
- नयी दिल्ली. शिशुओं के साथ सफर कर रहे यात्रियों के लिए रेल यात्रा को आरामदेह बनाने के मकसद से रेलवे ने प्रायोगिक तौर पर लखनऊ मेल की निचली बर्थ में मुड़ने योग्य ‘बेबी बर्थ' लगाई है। अधिकारियों के मुताबिक, ‘बेबी बर्थ' पर यात्रियों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर इसे अन्य ट्रेन में भी उपलब्ध कराने की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘बेबी बर्थ' निचली बर्थ से जुड़ी होगी, जिसे उपयोग में न होने के दौरान नीचे की तरफ मोड़कर रखा जा सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, ‘बेबी बर्थ' 770 मिलीमीटर लंबी और 255 मिलीमीटर चौड़ी होगी, जबकि इसकी मोटाई 76.2 मिलीमीटर रखी गई है। लखनऊ मेल में 27 अप्रैल को द्वितीय केबिन की निचली बर्थ संख्या 12 और 60 में ‘बेबी बर्थ' लगाई गई थी। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह प्रयोग के आधार पर किया गया है और जब हमें यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी, तब इसका विस्तार किया जाएगा। कुछ और ट्रेन में इसे लगाने तथा लोगों की प्रतिक्रियाएं जानने के बाद हम रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र में जरूरी विवरण डालेंगे, जहां इसे बुक करने का अनुरोध किया जा सकता है।'' अधिकारी ने कहा, ‘‘बुकिंग व्यवस्था वैसे ही होगी, जैसे हम फिलहाल वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचले बर्थ की पेशकश करते हैं। यात्री के यह बताने पर कि वह बच्चे के साथ यात्रा करेगा, हम उसे यह बर्थ दे देंगे। हालांकि, यह योजना अभी शुरुआती दौर में है।'' फिलहाल उन महिलाओं के लिए निचली बर्थ को बुक कराने की कोई व्यवस्था नहीं है, जो शिशुओं के साथ सफर करती हैं।
- बहराइच . बहराइच जिले की दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र की पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 153 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने गांजे की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई है। बहराइच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार चौधरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बताया कि सोमवार को थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत बख्शीपुरा क्षेत्र में पुलिस की जांच के दौरान चार बाइक पर सवार छह लोगों के कब्जे से 153 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि तस्करों के कब्जे से तस्करी कर ले जाया जा रहा गांजा के अलावा आठ मोबाइल, चार मोटरसाइकिल, तीन इलेक्ट्रॉनिक धर्मकांटे समेत अन्य सामान पुलिस ने जब्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े कानून (एनडीपीएस एक्ट) की धारा में मामला दर्ज कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।
- नयी दिल्ली. दैनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों का समर्थन करने के लिए वर्ष 2025 तक 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी ने भारत में महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता को मजबूती देने के अपने प्रयासों के तहत मंगलवार को यह घोषणा की। घरेलू बाजार में एरियल, टाइड, व्हिस्पर, जिलेट, ओरल बी, हेड एंड शोल्डर्स और विक्स जैसे उत्पादों की बिक्री करने वाली पीएंडजी इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘इस पहल के तहत महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों का समर्थन करने के लिए कंपनी अब वर्ष 2025 तक 500 करोड़ रुपये का खर्च करेगी। इसमें 200 करोड़ की रुपये की वृद्धि की गई है।'' इससे पहले पीएनजी इंडिया ने 2021-25 के दौरान महिलाओं के स्वामित्व और नेतृत्व वाले व्यवसायों का समर्थन करने के लिए 300 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की थी।
- नयी दिल्ली | शिशुओं के साथ सफर करने वाली महिला यात्रियों की रेल यात्रा को आरामदेह बनाने के मकसद से रेलवे ने प्रायोगिक तौर पर लखनऊ मेल की निचली बर्थ में मुड़ने योग्य ‘बेबी बर्थ' लगाई है। अधिकारियों के मुताबिक, ‘बेबी बर्थ' पर यात्रियों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर इसे अन्य ट्रेन में भी उपलब्ध कराने की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘बेबी बर्थ' निचली बर्थ से जुड़ी होगी, जिसे उपयोग में न होने के दौरान नीचे की तरफ मोड़कर रखा जा सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, ‘बेबी बर्थ' 770 मिलीमीटर लंबी और 255 मिलीमीटर चौड़ी होगी, जबकि इसकी मोटाई 76.2 मिलीमीटर रखी गई है। लखनऊ मेल में 27 अप्रैल को एसी -3 कोच की निचली सीट संख्या 12 और 60 में ‘बेबी बर्थ' लगाई गई। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह प्रयोग के आधार पर किया गया है और जब हमें यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी, तब इसका विस्तार किया जाएगा। कुछ और ट्रेन में इसे लगाने तथा लोगों की प्रतिक्रियाएं जानने के बाद हम रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र में जरूरी विवरण डालेंगे, जहां इसे बुक करने का अनुरोध किया जा सकता है।'' अधिकारी ने कहा, ‘‘बुकिंग व्यवस्था वैसे ही होगी, जैसे हम फिलहाल वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट की पेशकश करते हैं। यात्री के यह बताने पर कि वह बच्चे के साथ यात्रा करेगा, हम उसे यह सीट दे देंगे। हालांकि, यह योजना अभी शुरुआती दौर में है।'' फिलहाल शिशुओं के साथ सफर करने वाली महिला यात्रियों के लिए निचली सीट को बुकर कराने की कोई व्यवस्था नहीं है। सूत्रों ने कहा कि इस सुविधा का विस्तार होने एवं उसका वाणिज्यीकरण होने के बाद उसका उपयेाग करने वाली महिलाओं को इस सेवा के लिए अधिक भाड़ा देना होगा। रेलवे फिलहाल 5 से 12 साल के बच्चों के लिए पूरा किराया वसूलता है, पहले यह किराये का 50 फीसदी राशि होती थी।
- अमेठी . जिले के एक स्कूल की छात्रा की भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जाने की इच्छा पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तुरंत कहा कि वह खुद उसे अगले महीने इसरो लेकर जाएंगी। गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के दुर्गन भवानी धाम के निकट एक निजी शिक्षण संस्थान का उद्घाटन करने मंगलवार को पहुंचीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जब संजय गांधी पॉलिटेक्निक जगदीशपुर की छात्रा नीतू मौर्या को टैबलेट देते हुए पूछा, ‘‘तुम आगे क्या करना चाहती हो?'' तो नीतू ने कहा, ‘‘मैं इसरो जाना चाहती हूं और वैज्ञानिक बनना चाहती हूं।'' इस पर, केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘यह छात्रा इसरो जाना चाहती है, वैज्ञानिक बनना चाहती है। इस छात्रा को मैं अगले महीने स्वयं इसरो लेकर जाऊंगी।'' उन्होंने कहा कि अमेठी के लिए यह गर्व की बात होगी कि यहां की एक छात्रा इसरो जाना चाहती है और वैज्ञानिक बनना चाहती है। एक दिन नीतू जरूर अमेठी का नाम रोशन करेंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं छात्र-छात्राओं से अपील करना चाहती हूं, वह जो कुछ करना चाहते हैं, मैं उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं।'' ईरानी ने कहा, ‘‘अमेठी जिला में अब तक 11672 छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया गया है, मैं इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद करती हूं।'' उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध करा कर शिक्षा में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने का काम किया है। इससे पूर्व ईरानी ने जयपुरिया शिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया और वहां छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया।
- पटना. बिहार में फालसा और अंजन के पेड़ विलुप्त होने के कगार पर हैं और राज्य सरकार ने इसका कारण जानने के लिए सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है। बिहार राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष डी. के. शुक्ला ने कहा कि फालसा सबसे पहले गया में मिला था और वहां से बौद्ध विद्वान उसे वाराणसी और फिर दुनिया भर में ले गए। उन्होंने कहा कि फालसा का फल पकने पर बैंगनी रंग का होता है और इसका आकार एक से दो सेंटीमीटर तक है। शुक्ला ने कहा कि यह फल विभिन्न प्रकार के विटामिन से भरा होता है और इसमें खनिज भी होते हैं तथा यह आसानी से पचने योग्य होता है। कहा जाता है कि गर्मी के महीनों में इस फल और इसके रस का प्रभाव काफी ठंडा होता है।शुक्ला ने कहा कि अंजन के पेड़ों की घटती संख्या भी गंभीर चिंता का विषय है। अंजन का पेड़ झुकी हुई शाखाओं के साथ, 25-30 मीटर की ऊंचाई तक बढ़ता है। एक समय यह कैमूर जिले के जंगलों में बहुतायत में पाया जाता था। बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश से इन दोनों पेड़ों के लुप्त होने के सही कारण का पता लगाने के लिए राज्यव्यापी सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान विशेषज्ञ अन्य लुप्तप्राय वृक्षों की भी सूची तैयार करेंगे।इन दोनों पेड़ों के विलुप्त होने के संभावित कारणों के बारे में शुक्ला ने कहा कि इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता है कि वनों की कटाई और बढ़ते प्रदूषण जैसी मानवीय गतिविधियों के कारण राज्य में कई पौधों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है और इन दो पेड़ों के लुप्त होने के कारणों का पता लगाने के लिए जल्द ही एक विस्तृत सर्वेक्षण किया जाएगा।
- कौशांबी (उप्र) .कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपने ही बेटे को गोली मार दी जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के फतेहपुर सहाबपुर गांव निवासी आरोपी शिवनारायण पटेल ने आज दोपहर अपने बेटे बृजेश (40) को अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से कथित तौर पर गोली मार दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल बेटे को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पिता पर पिपरी थाना क्षेत्र में चार अपराधिक मामले दर्ज हैं। पटेल के खिलाफ आखिरी मामला वर्ष 1986 में दर्ज हुआ था और उसी आधार पर थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गई थी। एसपी ने कहा कि उसी वक्त आरोपी के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गई थी और इस बात की जांच की जा रही है कि उसके शस्त्र के लाइसेंस की बहाली किस तरह की गई है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मीणा ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की जांच की जा रही है।
-
नई दिल्ली । भारत के उड्डयन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को कहा कि नौ पायलट और चालक दल के 32 सदस्य एक जनवरी से 30 अप्रैल के बीच उड़ान से पहले किये गए ‘अल्कोहल टेस्ट' (शराब के सेवन का पता लगाने के लिए की गई जांच) में असफल रहे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में कहा, ‘‘उनमें से दो पायलट और चालक दल के दो सदस्यों को जांच में दूसरी बार असफल रहने के लिए तीन साल की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।'' उसने कहा कि शेष सात पायलट और चालक दल के 30 सदस्यों को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि वे पहली बार बीए (ब्रेथलाइज़र) जांच में पॉजिटिव पाये गए थे। डीजीसीए के अनुसार, इंडिगो के चार पायलट और चालक दल के 10 सदस्य, गो फर्स्ट के एक पायलट और चालक दल के पांच सदस्य, स्पाइसजेट के एक पायलट और चालक दल के छह सदस्य, एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक पायलट और एयरएशिया इंडिया के चालक दल के चार सदस्य उक्त अवधि में उड़ान पूर्व अल्कोहल जांच में विफल रहे। विमानन नियामक ने कहा कि विस्तारा का एक पायलट और चालक दल के दो सदस्य, एलायंस एयर का एक पायलट और एयर इंडिया के चालक दल के पांच सदस्य भी जांच में विफल रहे। डीजीसीए ने पिछले महीने कहा था कि एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पायलट और चालक दल के सदस्यों में से 50 प्रतिशत का ‘अल्कोहल टेस्ट' हो। कोविड-19 महामारी के प्रकोप से पहले, चालक दल के सभी सदस्यों को उड़ान से पहले शराब सेवन का पता लगाने के लिए इस जांच से गुजरना पड़ता था। हालांकि जब महामारी आयी, तो जांच कुछ महीनों के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद, जांच फिर से शुरू की गई लेकिन चालक दल के सदस्यों के केवल एक छोटे हिस्से के लिये।


.jpg)


.jpg)





















.jpg)