- Home
- देश
- जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक निजी बस से लगभग 1222 किलोग्राम चांदी बरामद की है। पुलिस ने रविवार को बताया कि बरामद चांदी की बाजार में कीमत लगभग आठ करोड़ रुपये आंकी गई है।पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर शुक्रवार रात को अहमदाबाद से आगरा जा रही एक निजी बस की जांच की गई जिसमें से लदे पार्सल से चांदी की ईंटें और आभूषण मिली। गोवर्धन विलास थाने के थानाधिकारी चैलसिंह ने रविवार को बताया कि बस चालक से जब पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया । उन्होंने बताया कि ना ही चालक के पास बस में ले जाई जा रही लगभग 1222 किलोग्राम चांदी के कोई दस्तावेज मिले। उन्होंने बताया कि बस से बरामद लगभग 1222 किलोग्राम चांदी में 450 किलोग्राम चांदी की ईंटे और 772 किलोग्राम चांदी के आभूषण हैं। चांदी के पार्सल को अहमदाबाद से बस में लादा गया था और इन्हें उदयपुर सहित जयपुर और आगरा के विभिन्न स्थानों पर उतारा जाना था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल मामलें की जांच कर रहा है और यदि पार्सल अवैध पाया गया तो इस संबंध में मामला दर्ज किया जायेगा।
- अमरेली. गुजरात में स्थित एक वन क्षेत्र में अपने ट्रैक्टर से शेर का पीछा करते हुए उसे परेशान करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आरोपी राहुल बलदानिया को अमरेली के राजुला वन क्षेत्र में सड़क पर अपने ट्रैक्टर के साथ शेर का पीछा करते हुए देखा गया था। वन क्षेत्र के प्रभारी आर ए जिंजुवाडिया ने बताया कि व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर उसके वाहन को जब्त कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। लेकिन अदालत ने शनिवार को आरोपी को जमानत दे दी। गुजरात में गिर राष्ट्रीय उद्यान दुनिया में एशियाई शेरों का एकमात्र निवास स्थान है।पिछले साल मार्च में, गिर सोमनाथ जिले की एक अदालत ने शेर पर एक अवैध कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में सात लोगों को एक से तीन साल तक की जेल की सज़ा सुनाई थी। गुजरात सरकार की ओर से जारी 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में एशियाई शेरों की आबादी 674 थी, जो 2015 में मौजूद 523 शेरों की आबादी से लगभग 29 प्रतिशत अधिक है।
- टीकमगढ़ . मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर तेज गति से चल रही मालगाड़ी के सामने कूद कर एक प्रेमी युगल ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। टीकमगढ़ देहात पुलिस थाना के निरीक्षक नासिर फारुकी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार शाम को टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुई। जब यह घटना हुई, उस वक्त वहां पर करीब 100 यात्री मौजूद रहे होंगे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दीपेश सेन (22) और रजनी सेन (21) के रूप की गई है। फारुकी ने बताया कि ललितपुर से खजुराहो की ओर जा रही मालगाड़ी के सामने दोनों अचानक कूद गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला कि लड़की के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी, लेकिन वह सागर जिले के रहने वाले दीपेश सेन से शादी करना चाहती थी।-file photo
- इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक रिहायशी इमारत में भीषण अग्निकांड से जुड़े मामले में एक दंपति समेत सात लोगों की हत्या के आरोपी ‘सिरफिरे आशिक' को पुलिस ने नाटकीय घटनाक्रम के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार सुबह यह जानकारी दी। अधिकारी का दावा है कि पुलिस दल से बचकर भागने की कोशिश में आरोपी सड़क पर गिरकर घायल हो गया।विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि स्वर्ण बाग कॉलोनी की रिहायशी इमारत में भीषण अग्निकांड के आरोपी शुभम दीक्षित उर्फ संजय (27) को लोहामंडी क्षेत्र से शनिवार और रविवार की दरमियानी रात गिरफ्तार किया गया। काजी के मुताबिक, आरोपी दीक्षित मूलतः उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से इंदौर में एक निजी कंपनी के लिए काम कर रहा था। इस बीच, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी दीक्षित शहर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में इलाज के दौरान स्ट्रेचर पर लेटा कराह रहा है और उसके एक हाथ व पैर से खून बहता नजर आ रहा है। इस बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने कहा कि आग लगाकर सात लोगों की जान लेने का आरोपी दीक्षित लोहामंडी क्षेत्र में पुलिस दल को देख भागने की कोशिश कर रहा था और सड़क पर डिवाइडर फांदते समय गिरकर घायल हो गया। काजी के अनुसार, अग्निकांड के बाद फरार आरोपी दीक्षित निरंजनपुर में अपने दोस्तों के घर में छिपा था और बाद में वह लोहामंडी क्षेत्र पहुंच गया। उन्होंने बताया कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी दीक्षित ने एक महिला से शादी की कोशिश में नाकाम रहने के बाद उससे बदला लेने की नीयत से स्वर्ण बाग कॉलोनी की रिहायशी इमारत की पार्किंग में खड़े उसके स्कूटर में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात कथित रूप से आग लगा दी थी। उन्होंने बताया कि बाद में लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया था। अधिकारियों के अनुसार, अग्निकांड में एक दंपति समेत सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि नौ अन्य घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी दीक्षित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 436 (भवन को जलाकर खाक करने की नीयत से ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल करना) के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी दीक्षित आग से प्रभावित रिहाइशी इमारत के एक फ्लैट में छह महीने पहले किरायेदार के रूप में रहता था और इस भवन में ही रहने वाली महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन महिला की शादी कहीं और तय हो गई थी, जिससे आरोपी दीक्षित ने उसके प्रति कथित तौर पर खुन्नस पाल ली थी। अधिकारियों के अनुसार, शादी के मसले के अलावा करीब 10,000 रुपये के लेन-देन को लेकर भी आरोपी दीक्षित और संबंधित महिला के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि भीषण अग्निकांड के आरोपी दीक्षित ने महिला से धन के विवाद के चलते स्वर्ण बाग कॉलोनी की रिहायशी इमारत छह महीने पहले छोड़ दी थी।
- नयी दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में आया तूफान रविवार को तीव्र होकर चक्रवात में बदल गया, जिसकी रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक है तथा इसके और तेज होने की आशंका है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। हालांकि, चक्रवात के तटीय क्षेत्र से टकराए बिना अगले हफ्ते तक कमजोर पड़ने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने कहा कि चक्रवात के प्रभाव से उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर मंगलवार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका है। मौसम कार्यालय के मुताबिक, चक्रवाती तूफान का नाम ‘असानी’ रखा गया है, जो ‘क्रोध’ के लिए इस्तेमाल सिंहली भाषा का शब्द है। यह तूफान अंडमान द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर से 380 किलोमीटर पश्चिम में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में केंद्रित है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार सुबह 8.30 बजे जारी बुलेटिन में कहा, ‘‘अगले 24 घंटों के दौरान तूफान के उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होकर और तेज होने की आशंका है।’’ आईएमडी द्वारा चक्रवात के पूर्वानुमान के अनुसार, चक्रवात के 10 मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने और उत्तरी आंध्र प्रदेश व ओडिशा के तटों से बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य एवं उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र तक पहुंचने के आसार हैं। इसके बाद, इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की तरफ मुड़ने और ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है।आईएमडी के मुताबिक, चक्रवात के सोमवार को बंगाल की खाड़ी में 60 समुद्री मील (111 किलोमीटर प्रति घंटा) की गति से आगे बढ़ने की उम्मीद है। उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों की ओर बढ़ने के साथ भीषण चक्रवाती तूफान के मंगलवार से धीरे-धीरे कमजोर होने का अनुमान है।आईएमडी ने कहा कि ओडिशा के तटीय जिलों और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार से हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 10 मई से अगली सूचना तक समुद्र में और पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के तटों पर नहीं जाएं। मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा तट के पास समुद्र की स्थिति नौ मई को खराब और 10 मई को अत्यधिक खराब हो जाएगी। समुद्र में हवा की गति 10 मई को बढ़कर 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान है।
- बद्रीनाथ। उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ रविवार सुबह 6.15 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए देश और विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदिरी ने धार्मिक अनुष्ठान किया, जबकि वेदपाठियों (वेदों का पाठ करने वाले) ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया। कपाट खुलने के अवसर पर मंदिर और उसके परिसर को गेंदे के फूलों से सजाया गया था। इस अवसर पर सेना के बैंड ने पारम्परिक धुन बजाई।बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हो गई है, क्योंकि इसके चारों मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इससे पहले, तीन मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खोले गए थे, जबकि छह मई को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले थे।कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से चारधाम यात्रा बुरी तरह से प्रभावित रही थी, जिससे मंदिरों को कई महीनों तक श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला जा सका था। कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के बीच मंदिरों को खोले जाने के बाद बेहद कम संख्या में श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा की थी।इस बार चारधाम यात्रा दो साल के अंतराल के बाद कोविड संबंधी प्रतिबंधों के बिना हो रही है और लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह है। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए शनिवार देर रात से ही श्रद्धालु कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे थे। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, बद्रीनाथ से विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट मौजूद थे।
- भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आशुतोष चौकसे को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की मध्य प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने शनिवार को इस आशय की जानकारी दी। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने एक पत्र में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छात्र इकाई के मध्य प्रदेश अध्यक्ष के रुप में चौकसे की नियुक्त के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मध्य प्रदेश एनएसयूआई के उपाध्यक्ष चौकसे को मंजुल त्रिपाठी के स्थान पर अध्यक्ष बनाया गया है।
-
करनाल। करनाल में नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। मरने वाले मां और बेटा हैं। परिवार के 7 सदस्य खाटू श्याम मंदिर पानीपत से अंबाला जा रहे थे। इस बीच नीलोखेड़ी के पास ट्राला ने पीछे से कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार पुल से जा टकराई। इलाज के दौरान संदीप व उसकी मां पुष्पा देवी की मौत हो गई। 5 घायलों का शहर के अलग-अलग प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुटाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार को टक्कर मारने वाले ट्राला के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने बताया कि गांव कमालपुर निवासी बलराम ने बताया कि उसकी माता मामो देवी, उसके मामा वेद प्रकाश के पास अम्बाला गई हुई थी। मामा वेदप्रकाश मामी पुष्पा देवी, संदीप, संदीप की पत्नी रजनी और 2 वर्षीय यश व 3 महीने के लक्ष्य के साथ अपनी कार में सवार होकर सुबह 7 बजे खाटू श्याम मंदिर चुलमना पानीपत में शनिवार को माथा टेकने गए थे। जह बाबा के दर्शन करके वापस जा रहे थे।उसके पास संदीप का फोन आया कि नीलोखेडी आ जा और नीलोखेडी से बुआ को ले जाना।
बलराम ने कहा कि मैं तरावड़ी गउशाला के पास इनसे मिला। संदीप ने पीछे आने का इशारा किया। वो अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कार के पीछे-पीछे चल दिया। जब नीलोखेडी काली माता मंदिर के नजदीक समय 1 बजे दिन पहुंचे तो एक ट्राला का चालक अपने ट्राला को बड़ी स्पीड से चलाता हुआ आया। उसको क्रॉस करके आगे चल रही उसके मामा की कार में साइड मार दी। जो साइड लगते ही कार का बैंलेस खराब हो गया और पुल से जा टकराई। - केवडिया (गुजरात)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को कहा कि भारत अपने यहां कोरोना महामारी के कारण हुई मौतों को पारदर्शी और कानूनी प्रक्रिया के तहत दर्ज करता है तथा देश में कोविड से हुई मौतों के विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुमान से वह सहमत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद (सीसीएचएफडब्ल्यू) के 14वें सम्मेलन में इस बाबत एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है। तीन-दिवसीय सीसीएचएफडब्ल्यू या 'स्वास्थ्य चिंतन शिविर' के दूसरे दिन यह प्रस्ताव पारित किया गया। । मंडाविया ने कहा कि देश में जन्म और मृत्यु का पंजीकरण बेहद मजबूत है और यह ‘जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969' द्वारा वैधानिक कानूनी ढांचे के तहत संचालित है। उन्होंने भारत में कोरोना महामारी के कारण 47 लाख लोगों की मौत संबंधी डब्ल्यूएचओ के अनुमान का जिक्र करते हुए कहा, ''कल सीसीएचएफडब्ल्यू के सम्मेलन के दूसरे दिन, हमने एक प्रस्ताव पारित किया कि हम भारत में कोविड से हुई मौतों के मामले में डब्ल्यूएचओ के अनुमान से सहमत नहीं हैं।'' उन्होंने कहा, ''भारत अपने यहां हुई मौतों को एक पारदर्शी और कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से दर्ज करता है। सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश रजिस्ट्री को सही और प्रामाणिक डेटा प्रदान करते हैं।'' तीन-दिवसीय ‘स्वास्थ्य चिंतन शिविर' में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 25 स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रियों की भागीदारी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्यों द्वारा साझा किये गये सर्वोत्तम तौर-तरीकों के कारण ज्ञान की अंतदृष्टि से समृद्ध हुए हैं।'' सहकारी संघवाद की भावना के तहत कार्य की महत्ता का उल्लेख करते हुए मंडाविया ने कहा, ‘‘राज्यों के लक्ष्य हमें राष्ट्रीय लक्ष्य प्रदान करते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘वे (राज्य) हमें विभिन्न नीतियों के लिए रोडमैप प्रदान करते हैं। स्वास्थ्य शिविर ने देश के लिए 'स्वस्थ परिवार' की नींव रखी है। आइए अंत्योदय के उद्देश्य को पूरा करने और अपने नागरिकों के कल्याण के वास्ते स्वास्थ्य नीतियों के सर्वोत्तम क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने का संकल्प लें। समाज के अंतिम छोर के नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।'' उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जिन मुद्दों पर चर्चा की गई, उनमें अगले 25 वर्षों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में देश की भविष्य की योजना, केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय, स्वास्थ्य सेवा को सस्ता और सुलभ बनाने और कोविड जैसी भविष्य की महामारी से निपटने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वास्थ्य हमारे लिए कारोबार नहीं बल्कि एक सेवा है। उन्होंने कहा, ‘‘‘हील बाई इंडिया' और 'हील इन इंडिया' आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य पारिस्थितिकी के दो महत्वपूर्ण स्तंभ होंगे, जिससे भारत दुनिया के स्वास्थ्य क्षेत्र का अगुआ बनेगा।'' उन्होंने कहा कि 2025 तक तपेदिक खत्म करने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जून में 'एक गांव गोद लो, एक मरीज गोद लो' अभियान शुरू किया जाएगा।
- शिवपुरी (मध्य प्रदेश)। जिले में शनिवार को एक एसयूवी का टायर फट जाने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा नरवर थाना क्षेत्र के टपकेश्वर इलाके में हुआ। नरवर थाने के प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि एसयूवी पिछोर से बाबूपुर गांव आ रही थी, उसी दौरान टायर फटने से वह पलट गई। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। शर्मा ने बताया कि घायलों में से एक को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
- आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के बरहन थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने कथित रूप से दहेज की मांग से परेशान होकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि ससुरालवालों के खिलाफ दहेज न दिये जाने पर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मायके वालों की तहरीर पर मामला दर्ज किया है। बरहन थाने के निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि मरने वाली की पहचान शिवाजी (21) के रूप में की गयी है । (प्रतीकात्मक फोटो)
-
पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में तेज रफ्तार कैंटर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू की है।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में जयकरण ने बताया कि वह भैंसवाल कलां जिला सोनीपत का रहने वाला है। 6 मई को वह बाइक पर सवार होकर घरौंडा आया था। उसके मामा का लड़का विजय और उसका दोस्त नरेश निवासी सोनीपत भी बाइक पर सवार होकर घरौंडा अपनी बुआ के पास आए थे। रात करीब 8 बजे अपनी-अपनी बाइक पर गोहाना के लिए निकले। जैसे ही निजामपुर मोड़ पानीपत के पास पहुंचे तो पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर ने ओवरटेक करते समय विजय और नरेश की बाइक को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विजय और नरेश नीचे गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी कैंटर चालक मौके से भाग गया। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों को पीजीआई रेफर कर दिया गया। पानीपत सिविल अस्पताल से पीजीआई के रास्ते विजय की मौत हो गई। नरेश का PGIMS रोहतक में इलाज चल रहा है। -
नई दिल्ली। केन्द्र ने राजद्रोह कानून को सही ठहराते हुए उच्चतम न्यायालय से इस कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज करने का अनुरोध किया है। प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमना की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यों की पीठ राजद्रोह कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। इस पीठ में न्यायमूर्ति सूर्यकांत और हिमा कोहली शामिल हैं।न्यायालय में दाखिल शपथ-पत्र में केन्द्र ने कहा है कि तीन न्यायाधीशों की पीठ राजद्रोह कानून की वैधता की समीक्षा नहीं कर सकती और यह मामला बड़ी पीठ को सौंपा जाना चाहिए। सरकार का कहना है कि केदारनाथ बनाम बिहार राज्य के मामले में संविधान पीठ का निर्णय बाध्यकारी है और इस पर पुनर्विचार की कोई आवश्यकता नहीं है।1962 में, केदारनाथ सिंह मामले में पांच न्यायाधीशों की पीठ ने राजद्रोह कानून को सही ठहराया था। सरकार ने यह भी कहा है कि राजद्रोह कानून के दुरूपयोग से पांच न्यायाधीशों की पीठ के पूर्व के निर्णय पर पुनर्विचार का आधार नहीं बनता।उच्चतम न्यायालय इस मामले में मंगलवार को फिर सुनवाई करेगा।
-
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा- नीट पीजी को स्थगित नहीं किया गया है और यह परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 मई को ही ली जाएगी। पत्र सूचना कार्यालय- पीआईबी ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के नाम पर जारी उस नोटिस को फर्जी बताया है जिसमें नीट पीजी की परीक्षा स्थगित होने का दावा किया गया है। पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड- एनबीईएमएस ने इस प्रकार की फर्जी नोटिस से सावधान रहने की अपील की है। बोर्ड ने विद्यार्थियों से कहा है कि वह अपुष्ट नोटिस से गुमराह न हों और किसी भी दुविधा की स्थिति में बोर्ड की वेबसाइट का सहारा लें।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समता, गुणवत्ता, वहनीयता और जवाबदेही के उद्देश्यों को हासिल करने की दिशा में पिछले दो सालों में कई कदम उठाए गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्कूल छोड़ चुके बच्चों को फिर से मुख्य धारा में शामिल करने से लेकर उच्च शिक्षा में ‘‘मल्टीपल एंट्री एंड एक्जिट'' की व्यवस्था शुरू करने तक कई ऐसे रूपांतरकारी सुधारों की पहल की गई है जो देश की प्रगति में कारगर साबित होंगे। इस बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार, अन्नपूर्णा देवी और राजकुमार रंजन सिंह, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी के मिश्रा, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष, अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निदेशक सहित शिक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय संचालन समिति के अधीन तैयार किए जा रहे राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा की प्रगति से अवगत कराया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा इस प्रकार विकसित की जानी चाहिए कि स्कूल जाने वाले छात्रों को कम से कम जोखिम का सामना करना पड़े।
- मुंबई. फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने शनिवार को घोषणा की कि उसने ''भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वपूर्ण कलाकृतियों'' में से एक - बेल एंड हॉवेल कॉन्टैक्ट प्रिंटिंग मशीन को बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल देश की पहली बोलती फिल्म ''आलम आरा'' के प्रिंट बनाने के लिए किया गया था। मुंबई स्थित फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संस्था है जो भारत की फिल्म विरासत के संरक्षण, बहाली और संग्रह की दिशा में अपने प्रयासों के लिए जाना जाता है। इसके प्रमुख फिल्म निर्माता और पुरालेखपाल शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर हैं। डूरंगपुर ने ट्विटर पर एक पोस्ट में खुलासा किया कि बेल एंड हॉवेल कॉन्टैक्ट प्रिंटिंग मशीन एक साड़ी की दुकान से बरामद की गई, जहां यह कई वर्षों से बेकार पड़ी थी। उन्होंने कहा, ''आखिरकार हमें मिल गई... पहली बोलती फिल्म 'आलम आरा' 1931 की एकमात्र जीवित कलाकृति ... सालों से एक साड़ी की दुकान में पड़ी हुई थी ... यह बेल एंड हॉवेल कॉन्टैक्ट प्रिंटिंग मशीन है, जिसमें 'आलम आरा' के प्रिंट तैयार किये गए थे... इसके अलावा फिल्म का कुछ भी नहीं बचा है।
- मेदिनीनगर. झारखंड के पलामू जिले में एक कुएं के अंदर जहरीली गैस के संपर्क में आने से दो मछुआरों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना जिले के भुसाही गांव की है जब दो मछुआरे मछली पकड़ने के लिए 30 फीट गहरे और 10 फीट चौड़े एक कुएं में घुसे और वहां जहरीली गैस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। मृतकों की पहचान पाताली सिंह (37) और रामचंद्र चौधरी (40) के रूप में हुई है। मेदिनीनगर (ग्रामीण) थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि मछुआरे कुएं के अंदर मछली पालते थे। कमलेश कुमार ने कहा, “वे मछली पकड़ने के लिए कुएं में उतरे जहां पहले से ही जहरीली कॉर्बन मोनोऑक्साइड गैस फैली हुई थी। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी मौत जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण हुई है।'' पुलिस ने शवों को निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है।
- नोएडा (उप्र). लिव इन में रह रही अपनी महिला साथी की साउथ पर हत्या कर शव को नहर में फेंकने के आरोपी व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि 15 सितंबर, 2021 को खुशी उर्फ सपना नामक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और शव को दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल के पास गंग नहर में फेंक दिया गया था। सिंह ने बताया कि महिला का शव थाना जेवर पुलिस ने बरामद किया था। सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतका की मां शीला देवी ने बुलंदशहर के सलेमपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया था, जहां से मामला नोएडा स्थानांतरिक किया गया। उन्होंने बताया कि फरवरी, 2022 में थाना सूरजपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर लिया। सिंह ने बताया कि आरोपी महिला के साथ लिव इन में रहता था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि महिला से किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया था। घटना वाले दिन आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और कमरा बंद करके चला गया। अगले दिन जब वह आया तो उसने महिला के शव को एक बोरी में भरा और अपनी कार में डालकर उसे कोट पुल के पास ले गया। वहां पर उसने गंग नहर में शव को फेंक दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़े पैमाने पर हरित पहल करते हुए यह निर्णय लिया है कि देश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के सभी प्रतिष्ठानों की छतों पर रूफटॉप सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। गृह मंत्रालय के इस कदम से 71.68 मेगावॉट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा और देशभर में बड़ी संख्या में सुरक्षा प्रतिष्ठानों में हरित ऊर्जा का उपयोग किया जा सकेगा। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और शून्य-कार्बन वाली अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने की दिशा में बढ़ने की दिशा में केंद्र सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के परिसरों में सौर ऊर्जा पैनल लगाने का फैसला किया गया है। इस सिलसिले में केंद्रीय गृह सचिव और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव की मौजूदगी में शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता गृह मंत्रालय और भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई) के बीच हुआ है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सीएपीएफ और एनएसजी के परिसरों में एसईसीआई की कुल सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 71.68 मेगावॉट है। सीएएएफ के तहत सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसफ, आईटीबीपी और एसएसबी आते हैं।
- बाराबंकी (उत्तर प्रदेश). जिले के थाना सतरिख क्षेत्र के ग्राम मल्लाहनपुरवा में भिक्षा मांगने वाले एक साधु की युवक ने कुल्हाड़ी से हमलाकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी जब्त कर ली। पुलिस ने बताया की जिला लखनऊ थाना चिनहट क्षेत्र के ग्राम दमरिया मजरे लवलई निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र मल्लाह साधु था और घूम घूम कर भिक्षा मांगकर अपना पेट भरता था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम जब वह गांव में घूम रहा था तभी गांव की एक महिला से कहासुनी के बाद विवाद हो गया, जिससे क्रुद्ध होकर पास में खड़े युवक आरोपी आलोक निषाद ने साधु पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया। घटना में साधु की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर नवीन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कुल्हाड़ी जब्त कर ली। प्रभारी पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है।
- भुवनेश्वर/कोलकाता. दक्षिण अंडमान सागर पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और अगले सप्ताह की शुरुआत तक आंध्र प्रदेश-ओडिशा के समुद्र तट तक पहुंचने की संभावना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में मौसम प्रणाली के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और शनिवार तक दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। यह रविवार शाम तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। मौसम कार्यालय ने चक्रवाती तूफान के मद्देनजर अगले सप्ताह मंगलवार से शुक्रवार के बीच पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में गरज के साथ छीटें पड़ने तथा भारी बारिश होने की भी चेतावनी दी है। ओडिशा सरकार के अनुसार, मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए आपदा मोचन बल और दमकल सेवाओं को तैयार रहने को कहा गया है। क्षेत्र में पिछली तीन गर्मियों में चक्रवाती तूफान आए थे। ओडिशा में 2021 में ‘यास', 2020 में ‘अम्फान' और 2019 में ‘फानी' तूफान आया था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि निम्न दाब के क्षेत्र के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में दबाव के क्षेत्र में बदलने तथा पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। यह 10 मई तक तट पर पहुंच सकता है। महापात्र ने कहा, ‘‘हमने अभी यह अनुमान नहीं जताया है कि यह कहां दस्तक देगा। हमने इसके दस्तक देने के दौरान हवा की संभावित गति का भी कोई जिक्र नहीं किया है।'' ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी. के. जेना ने कहा, ‘‘हमने एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के 17 दलों, ओडीआरएएफ (ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल) और दमकल विभाग के 175 दलों को बुलाया है।'' इसके अलावा, एनडीआरएफ प्राधिकारियों से किसी भी आपात स्थिति के लिए 10 और दलों को तैयार रखने का अनुरोध किया गया है। जेना ने बताया कि समुद्र में मछुआरों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल को चौकन्ना रहने को कहा गया है। महापात्र ने कहा, ‘‘आईएमडी सात मई को दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही चक्रवात, उसकी हवा की गति, दस्तक देने के स्थान के बारे में जानकारियां दे सकता है। नौ मई से समुद्र में ऊंची लहरें उठने के कारण मछुआरों को वहां नहीं जाना चाहिए। हमारा अनुमान है कि चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की गति 80-90 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।'' दमकल सेवाओं के महानिदेशक एस के उपाध्याय ने कहा कि दमकल कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं। जेना ने बताया कि जिलाधीशों को सतर्क कर सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।
- ठाणे . महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चार अज्ञात लोगों ने पुलिसकर्मी बनकर 60 वर्षीय महिला के 1.2 लाख रुपये मूल्य के गहने लूट लिए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोनगांव पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई जब मुंबई निवासी पीड़िता नासिक राजमार्ग पर ठाणे की ओर जा रही थी। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स बाइक पर सवार अज्ञात आरोपियों ने डोंगराली में पीड़िता के ऑटोरिक्शा को रोका और एक पहचान पत्र दिखाया और खुद को पुलिसकर्मी बताया। अधिकारी ने कहा कि इन लोगों ने कथित तौर पर आगे बढ़ने से पहले महिला को अपने गहने एक पैकेट में सुरक्षित रखने के लिए कहा और उसकी पैकिंग में मदद करने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि आरोपी ने एक पैकेट बनाया और उसे महिला को सौंप दिया और बाद में जब पीड़िता ने पैकेट की जांच की तो उसने पैकेट को खाली पाया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहित (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 170 (एक लोक सेवक का रूप धारण करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
- नगांव. असम में एक ठग को पुलिस अधिकारी से सगाई करना भारी पड़ गया और उसकी मंगेतर ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अब नगांव में न्यायिक हिरासत में है, जहां उसकी पूर्व मंगेतर तैनात है और उस पर फर्जी पहचान रखने और नौकरी देने की आड़ में लोगों से ठगी करने का आरोप है। नगांव सदर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी मनोज राजबोंग्शी ने कहा, ‘‘पांच मई को गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में रिमांड पर भेज दिया। शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।'' उन्होंने बताया कि नगांव सदर पुलिस थाने की महिला प्रकोष्ठ के सब-इंस्पेक्टर की प्राथमिकी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। राजबोंग्शी ने कहा, ‘‘आरोपी माजुली का है और सब-इंस्पेक्टर की वहां तैनाती के दौरान उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। आरोपी ने अपने आप को ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) में जनसंपर्क अधिकारी बताया।'' उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ने पिछले साल अक्टूबर में सगाई की और वे इस साल नवंबर में शादी करने वाले थे लेकिन महिला को उसकी पहचान तथा गतिविधियों को लेकर संदेह हुआ और बाद में वह एक ठग निकला।'' राजबोंग्शी ने बताया कि अधिकारी को मालूम चला कि उसका मंगेतर ओएनजीसी के लिए काम नहीं करता है और उसने लोगों को नौकरियां दिलवाने के नाम पर उनसे पैसे ले रखे थे। उन्होंने कहा, उसके पास से ओएनजीसी का एक फर्जी पहचान पत्र, दो लैपटॉप, 13 स्टाम्प, नौ पासबुक और बैंक चेक बुक, दो मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और दो वॉकी-टॉकी मिले हैं।
- गिरिडीह . झारखंड के गिरिडीह जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। हादसा शुक्रवार को देर शाम पीरटांड थाना क्षेत्र के चिरकिया बांध के पास हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार और उसके बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति की भी मौत हो गई। गिरिडीह में मोटरसाइकिलों से संबंधित सड़क हादसे बढ़े हैं और पिछले एक सप्ताह में इस तरह के हादसों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 190 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 12-14 साल के आयु वर्ग में 3.01 करोड़ (3,10,97,120) से अधिक बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। साथ ही 18-59 वर्ष के आयु वर्ग में 9,95,265 लोगों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। भारत ने 10 अप्रैल को निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक देना शुरू किया था। टीके की दूसरी खुराक लेने के नौ महीने बाद 18 साल से अधिक आयु के सभी लोग एहतियाती खुराक ले सकते हैं। देश भर में पिछले साल 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और पहले चरण में स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को टीके की खुराक दी गयी थी। दो फरवरी से, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों का टीकाकरण शुरु हुआ। अगले चरण का टीकाकरण अभियान एक मार्च 2021 को शुरू हुआ और इसके तहत 60 साल से अधिक आयु वाले और 45 तथा उसे अधिक आयु वाले अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को टीके की खुराक दी गयी। देश में पिछले साल एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। सरकार ने फिर पिछले साल एक मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को टीके की खुराक देने का फैसला किया। भारत ने 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के लिए तीन जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया।









.jpg)
.jpg)
.jpg)















.jpg)