- Home
- देश
- नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने आठ लोगों को ले जाने वाले मोटर वाहनों के लिए न्यूनतम छह एयरबैग अनिवार्य करने के लिए जीएसआर अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है। गडकरी ने कहा, "यह आखिरकार सभी सेगमेंट में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, भले ही वाहन की कीमत/वैरिएंट कुछ भी हो।"मंत्रालय ने पहले ही 1 जुलाई 2019 से ड्राइवर एयरबैग और इस साल 1 जनवरी से फ्रंट को-पैसेंजर एयरबैग के फिटमेंट को लागू करना अनिवार्य कर दिया है।एम1 वाहन श्रेणी में, यह फैसला लिया गया है कि आगे और पीछे दोनों कंपार्टमेंट में बैठे लोगों के सामने और पीछे से होने वाले टक्करों के असर को कम करने के लिए चार अतिरिक्त एयरबैग अनिवार्य हैं। इसमें दो साइड/साइड टोरसो एयरबैग और दो साइड कर्टेन/ट्यूब एयरबैग शामिल होंगे जो कार के सभी यात्रियों को कवर करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में मोटर वाहनों को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
- नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य में 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी को वोट डाले जायेंगे। इनमें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित नौ सीटें भी शामिल हैं। ये निर्वाचन क्षेत्र 11 जिलों- शामली (प्रबुद्ध नगर) मेरठ, हापुड़ (पंचशील नगर), मुज्फ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, गौतमबुद्ध नगर और मथुरा हैं। नामांकन पत्र 21 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 24 फरवरी को होगी। 27 फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।दूसरे चरण में 55 निर्वाचन क्षेत्र में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में 59 सीटों के लिए 20 फरवरी को, चौथे चरण में 59 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 23 फरवरी को मतदान होगा। पांचवां चरण 27 फरवरी को होगा जिसमें 61 सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण के तहत तीन मार्च को 57 निर्वाचन क्षेत्रों और सातवें तथा अंतिम चरण में सात मार्च को 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। उत्तर प्रदेश में कुल 15 करोड़ पांच लाख 82 हजार 750 मतदाता हैं, जिनमें दो लाख 98,745 सैन्यकर्मी मतदाता शामिल हैं। राज्य में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10 लाख 64 हजार 266 है। कुल मतदाताओं में आठ करोड़ चार लाख 52 हजार 746 पुरूष, छह करोड़ 98 लाख 22 हजार 416 महिला तथा आठ हजार 853 ट्रांसजेंडर हैं।403 सीटों वाली राज्य विधानसभा में 84 सीटें अनुसूचित जाति और दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। वर्तमान में सदन में नौ सीटें रिक्त हैं।देश भर में कोविड महामारी और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग सुरक्षित चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान कल तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल या बाइक रैली और जुलूस की अनुमति नहीं होगी। निर्वाचन आयोग कल स्थिति की समीक्षा करेगा और उसके अनुसार आगे के निर्देश जारी करेगा। इस बीच, राजनीतिक गतिविधियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं। ज्यादातर कार्यकर्ता मुख्य राजनीतिक दलों और विभिन्न पार्टी नेताओं से उम्मीदवारी की मांग कर रहे हैं।
- नयी दिल्ली। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। दूसरे चरण की समयावधि सरकार की जरूरतों पर निर्भर होगी। सरकार, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पहली फरवरी को बजट पेश करेगी। शीतकालीन सत्र निर्धारित समय से एक दिन पहले 22 दिसंबर को संपन्न हुआ था।
- नयी दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की मौजूदा लहर में जान गंवाने वाले 75 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिन्होंने टीके नहीं लगवाए थे।मंत्री ने यह भी बताया कि शहर में आज 25 हजार से कम नए मामले सामने आ सकते हैं।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 28,867 नए ममाले सामने आए थे, जबकि 31 और मरीजों की इससे मौत हो गई थी। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 29.21 प्रतिशत हो गई थी।इससे पहले, दिल्ली में 20 अप्रैल 2021 को सर्वाधिक 28,395 दैनिक मामले सामने आए थे।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नौ जनवरी से 12 जनवरी के बीच जिन 97 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से 70 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था, जबकि 19 ने टीके की पहली खुराक ली थी। वहीं, आठ का पूर्ण टीकाकरण हो चुका था। उनके अलावा सात नाबालिग थे।जैन ने कहा, ‘‘ कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 75 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिन्होंने टीके की एक खुराक भी नहीं ली थी। 90 प्रतिशत मरीजों को कैंसर और गुर्दे संबंधी गंभीर बीमारियां थीं। यहां तक कि 18 साल से कम उम्र के सात मरीजों को भी पहले से कोई बीमारी थी।’’उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति जिसकी मौत हो गई, उसने कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की थी और उसे इसलिए ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।मंत्री ने कहा, ‘‘ संक्रमित पाए जाने के तीन दिन बाद ही उसकी मौत हो गई थी।’’जैन ने बताया कि अस्पतालों में संक्रमितों के लिए आरक्षित 13000 से अधिक बिस्तर (बेड) खाली हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या स्थिर है और रोजाना भर्ती कराए जाने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। यह एक बड़ी राहत की बात है।’’
- नयी दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2021 भारत में 1901 के बाद से पांचवां सबसे गर्म वर्ष था, जिसमें देश में औसत वार्षिक वायु तापमान सामान्य से 0.44 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।विभाग ने कहा कि देश में वर्ष के दौरान बाढ़, चक्रवाती तूफान, भारी बारिश, भूस्खलन, बिजली गिरने जैसी मौसमी घटनाओं के कारण 1,750 लोगों की मौत हुई है।मौसम विभाग के वार्षिक जलवायु वक्तव्य, 2021 में कहा गया है, ‘‘1901 से वर्ष 2021 देश में 2016, 2009, 2017 और 2010 के बाद पांचवां सबसे गर्म वर्ष था। देश के लिए औसत वार्षिक वायु तापमान सामान्य से 0.44 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।’’उसने कहा, ‘‘सर्दियों और मानसून के बाद के मौसम में गर्म तापमान ने मुख्य रूप से इसमें योगदान दिया।’’विभाग ने कहा कि 2016 में, देश के लिए औसत वार्षिक वायु तापमान सामान्य से 0.710 डिग्री सेल्सियस अधिक था। वर्ष 2009 और 2017 में औसत तापमान से यह क्रमश: 0.550 डिग्री सेल्सियस और 0.541 डिग्री सेल्सियस अधिक था। 2010 में, औसत वार्षिक वायु तापमान सामान्य से 0.539 डिग्री सेल्सियस अधिक था।विभाग ने कहा कि भारत में आंधी तूफान और बिजली गिरने से 2021 में 787 लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई जबकि उस वर्ष भारी बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 759 लोगों की मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि चक्रवाती तूफान की वजह से 172 लोगों की मौत हुई और मौसम से संबंधित अन्य घटनाओं के कारण 32 अन्य लोगों की मौत हो गई।
- दावणगेरे (कर्नाटक) । कर्नाटक के दावणगेरे जिले में शुक्रवार को तड़के एक कार के सड़क डिवाइडर से टकरा जाने के कारण सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। ये लोग बेंगलुरू से होसपेट जा रहे थे। होसपेट से करीब 60 किलोमीटर दूर, राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर जगलुरु तालुका के कनानाकट्टे गांव के पास यह दुर्घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में मारे गए सभी लोग यादगीर जिले के निवासी थे।
- नयी दिल्ली। केंद्र ने कोविड संक्रमण में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए प्रवासी श्रमिकों के सम्बंध में तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक की है। श्रम और रोजगार मंत्रालय के सचिव सुनील बर्थवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान राज्यों ने बताया कि कुछ जगहों पर रात्रि और सप्ताहांत कर्फ्यू को छोड़कर, देश में निर्माण और व्यावसायिक गतिविधियों, दुकानें खोलने तथा औद्योगिक गतिविधियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। अभी तक, सरकारों द्वारा लगाए गए सीमित प्रतिबंधों के कारण प्रवासी श्रमिकों के असामान्य पलायन की कोई खबर नहीं है। प्रवासी कामगारों के अपने गृह राज्यों में जाने के संबंध में बड़े पैमाने पर पलायन की कुछ मीडिया रिपोर्टों को असत्य पाया गया और यह भी देखा गया कि ऐसी रिपोर्ट पुरानी तस्वीरों पर आधारित थीं। मंत्रालय ने कहा कि कुछ जगहों पर कर्मचारियों की संख्या पर 50 फीसदी की पाबंदी को छोड़कर पूरे देश में कारोबार की स्थिति सामान्य है। केंद्र और राज्य सरकारें स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।कुछ राज्य सरकारें पहले ही जरूरतमंद मजदूरों को सूखा राशन बांटने की योजना बना चुकी हैं। भारतीय रेलवे विशेष रूप से मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर और सिकंदराबाद सहित प्रमुख रेलवे स्टेशनों की स्थिति पर करीबी से नजर रख रही है। रेलवे ज़रूरत होने पर विशेष रेलगाड़ियां प्रदान करने के लिए तैयार है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्थानीय रेलवे अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखने की सलाह दी गई है। बैठक में, राज्य के श्रम आयुक्तों ने निर्माण स्थलों, कारखानों और प्रतिष्ठानों में निर्बाध कामकाज जारी होने की पुष्टि की है। श्रमिकों, विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों का गृह राज्यों के लिए पलायन नहीं हुआ है।सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि 21 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। सभी राज्य सरकारों से अनुरोध किया गया था कि वे प्रवासी श्रमिकों के रिकॉर्ड के लिए एक तंत्र स्थापित करें। शेष श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए भी कहा गया है।
- गुरुग्राम। बीएसएफ के एक डिप्टी कमांडेंट और बैंक प्रबंधक के रूप में कार्यरत उसकी बहन को पांच बिल्डरों से कथित रूप से करीब 125 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोप के मुताबिक गुरुग्राम स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) परिसर में निर्माण कार्य दिलाना का झांसा देकर यह ठगी की गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से 13 करोड़ रुपये नकद और बीएमडब्ल्यू समेत छह लग्जरी कारें बरामद की गई। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव ने गुरुवार को बताया कि डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव और उनकी बहन ऋतुराज यादव के अलावा, उनकी पत्नी ममता यादव और हिसार निवासी सहयोगी दिनेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। राव ने कहा कि यादव ने खुद को गुरुग्राम जिले के मानेसर स्थित एनएसजी मुख्यालय में तैनात भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के रूप में पेश करते हुए पीड़ितों को ठगा। राव ने कहा कि पुलिस ने यादव और उसके साथियों के पास से 13 करोड़ रुपये नकद और छह लग्जरी कारें भी बरामद की हैं और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि बीएसएफ अधिकारी के खिलाफ पहली शिकायत स्थानीय बिल्डर मोनेश ईरानी ने आठ जनवरी को दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि यादव ने एनएसजी परिसर में निर्माण कार्य देने के बहाने उनसे 65 करोड़ रुपये अग्रिम राशि के रूप में लिए। इसके बाद नौ जनवरी को एक अन्य बिल्डर दविंदर यादव ने एक और शिकायत की, जिसने आरोप लगाया कि इसी तरह का झांसा देकर यादव ने उससे 37 करोड़ रुपये लिए। राव ने कहा कि यादव के खिलाफ इसी तरह की तीन अन्य शिकायतें दर्ज की गईं। शिकायतों के आधार पर यादव के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की गईं और उनके अपराध की जांच के लिए सहायक पुलिस आयुक्त प्रीत पाल सिंह सांगवान के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने मास्टरमाइंड यादव, उनकी पत्नी, बहन और एक अन्य को गिरफ्तार किया। राव ने बताया कि पुलिस ने यादव के कब्जे से 13.81 रुपये नकद, बीएमडब्ल्यू, हैरियर, रेंज रोवर, जीप, सफारी और वोल्वो सहित छह लक्जरी कारें भी बरामद की हैं। राव ने कहा, ‘‘बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट यादव ने हाल ही में वीआरएस के लिए आवेदन किया था और मानेसर में एनएसजी के साथ प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे। शेयर कारोबार में हाल ही में बड़ा नुकसान होने के बाद से उन्होंने लोगों को धोखा देकर इसकी भरपाई करने की साजिश रची।'' राव ने बताया कि यादव ने अपनी इसी साजिश के तहत पत्नी के साथ एक निजी फर्म खोली और इसमें निदेशक बना और इसके बाद उसने पेश से बैंक प्रबंधक बहन ऋतुराज को अपनी साजिश में शामिल किया। राव ने बताया कि ऋतुराज गुड़गांव के सेक्टर 84 में स्थित स्फीयर मॉल में एक्सिस बैंक की शाखा में कार्यरत थीं। फर्जी पत्र और एनएसजी मुहर के आधार पर उसने अपनी फर्म और एनएसजी के नाम पर दो बैंक खाते भी खोले और लोगों को आंतरिक सड़क बनाने, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी)जैसे विभिन्न काम देने के बहाने ठगना शुरू कर दिया।
- नयी दिल्ली। भारत बायोटेक ने कोरोनावायरस के अपने टीके 'कोवैक्सीन' के लिए 'नियमित विपणन' के वास्ते भारत के औषधि महानियंत्रक से मंजूरी मांगी है। यह टीका फिलहाल देश में आपातकालीन उपयोग के लिए ही अधिकृत है।इस सप्ताह भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को भेजे गए एक आवेदन में, हैदराबाद स्थित कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक वी कृष्ण मोहन ने कोवैक्सीन के लिए 'नियमित विपणन' अधिकार की मांग करते हुए 'प्री-क्लीनिकल' और क्लीनिकल डेटा के साथ-साथ रासायनिक डेटा, निर्माण और नियंत्रण के बारे में पूरी जानकारी प्रस्तुत की। खबरों के अनुसार कंपनी को, हालांकि कोवैक्सीन की क्लीनिकल जांच से संबंधित आगे का डेटा भी अभी डीजीसीआई को प्रस्तुत करना है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने गत वर्ष 25 अक्टूबर को डीसीजीआई को एक आवेदन करके कोविशील्ड के लिए नियमित विपणन अधिकार की मांग की थी। कोविशील्ड भी फिलहाल देश में आपातकालीन उपयोग के लिए ही अधिकृत है। आवेदन के जवाब में, डीसीजीआई ने कुछ और जानकारी मांगी थी, जिसके बाद सिंह ने पिछले हफ्ते डीसीजीआई को सभी वांछित डेटा और सूचनाओं के साथ जवाब पेश किया था। ऐसा समझा जाता है कि सिंह ने अपने जवाब में लिखा है कि 2/3 क्लीनिकल अध्ययन का चरण सफलतापूर्वक पूरा करने के अलावा अब तक भारत और दुनिया के अन्य देशों में कोविशील्ड टीके की 100 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को दी जा चुकी है। इस बीच, देश में लोगों को लगी कोविड-रोधी टीकों की कुल खुराक में से केवल 12 प्रतिशत खुराक ही कोवैक्सीन के हैं। कोवैक्सीन टीके ज्यादातर 15 से 18 साल के किशोरों को दिये जा रहे हैं।---
- नयी दिल्ली। भारतीय नौसेना ने गुरुवार को कहा कि रूसी नौसेना के तीन जहाज दो दिवसीय सद्भावना यात्रा पर केरल के कोच्चि तट पर पहुंच गए हैं। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘यात्रा के दौरान रूसी नौसेना और भारतीय नौसेना के बीच विभिन्न पेशेवर चर्चा की योजना है।'' इसमें कहा गया है कि तीन रूसी जहाज-मिसाइल क्रूजर वरयाग, विध्वंसक एडमिरल ट्राइबज और टैंकर बोरिस बुटोमा--कोच्चि से शुक्रवार को रवाना हो जाएंगे। बयान में कहा गया है कि ये जहाज गुरुवार को सुबह नौ बजे कोच्चि पहुंचे।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि नीट-स्नातक की काउंसलिंग 19 जनवरी से शुरू होगी। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। मांडविया ने ट्वीट किया, ''प्रिय छात्रो, एमसीसी द्वारा नीट-स्नातक के लिए काउंसलिंग 19 जनवरी से शुरू होने जा रही है। आप सभी देश का भविष्य हैं और मैं आशा करता हूं कि आप सभी 'सेवा ही धर्म' मंत्र के साथ अपने करियर को एक नयी दिशा देंगे। मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं।''
- वाराणसी (उप्र)। सारनाथ पुलिस और कमिश्नरेट की अपराध शाखा की एक संयुक्त टीम ने नीट परीक्षा का प्रश्नपत्र हल करने वाले कथित गिरोह के एक सदस्य डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपी सिंह लखनऊ के काकोरी थाने के वसन्त कुंज के आम्रपाली का निवासी है और उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि आरोपी पहले भी अन्य परीक्षाओं में दाखिला और नौकरी दिलाने की धोखाधड़ी से जुड़े ठाकुरगंज और काकोरी थाने में दर्ज मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान सिंह ने बताया कि वह अपने साथी डॉ शरद सिंह, डॉ. ओसामा, डॉ. अफरोज के माध्यम से वाराणसी के कन्हैयालाल के संपर्क में था और उन्होंने नीट परीक्षार्थियों के फॉर्म भरवाए थे। नीट परीक्षार्थियों के लिए प्रश्नपत्र हल करने वाले व्यक्तियों को पटना निवासी पी.के. उर्फ नीलेश और विकास कुमार उपलब्ध कराते थे। गणेश ने बताया कि आरोपी के कब्जे से विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित प्रवेश पत्र, ओएमआर शीट, अभ्यर्थियों से प्राप्त विभिन्न राशियों के चेक और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
- चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव की घोषणा के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से निगरानी दलों ने बेहिसाबी नकदी, शराब और नशीले पदार्थ समेत कुल 23.8 करोड़ रुपये मूल्य की चीजें जब्त की हैं। इनमें 12 जनवरी तक जब्त की गईं वस्तुएं शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने आठ जनवरी को पंजाब और चार अन्य राज्यों में चुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा की थी। पंजाब में एक चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान होना है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू ने गुरुवार को कहा कि निगरानी दलों ने 24 लाख रुपये मूल्य की 79,766.512 लीटर शराब जब्त की है। उन्होंने एक बयान में कहा कि चार लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी को जब्त करने के साथ ही 23.366 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है। राजू ने कहा कि ऐसे कम से कम 1,131 लोगों की पहचान की गई है जो (चुनाव के दौरान) गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं, लेकिन इनमें से 362 लोगों के खिलाफ कार्रवाई पहले ही शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शेष लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। राजू ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप अब तक 29,7140 लाइसेंसी हथियारों में से 12,684 राज्य में जमा कराए जा चुके हैं, जबकि बिना लाइसेंस वाले 17 हथियार जब्त किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले 84 प्रतिशत कर्मचारियों को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक मिल गई है, जबकि कुल 49 प्रतिशत कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को दिल्ली औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) लिमिटेड के एक वरिष्ठ प्रबंधक व एक बिचौलिए को 1.70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डीएसआईआईडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक एस. के. सिंह और बिचौलिए सुभाष को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे शिकायतकर्ता कारोबारी से रिश्वत ले रहे थे। कारोबारी ने बताया था कि वह दिल्ली के मंगोलपुरी में डीएसआईआईडीसी द्वारा आवंटित एक शेड में क्रीम सेपरेटर मशीन बनाने का व्यवसाय चलाता है और आरोपियों ने उसके कथित अतिक्रमण पर कार्रवाई न करने के एवज में रिश्वत मांगी। सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, "आरोप है कि लोकसेवक ने शिकायतकर्ता से उसके शेड को कथित अतिक्रमण मानकर उसे सील नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग की और रिश्वत की राशि करोल बाग, नयी दिल्ली में एक व्यक्ति (बिचौलिए) को देने का निर्देश दिया।" अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने जांच की, जहां प्रथम दृष्टया आरोप सही साबित हुए। उन्होंने कहा कि करोल बाग से आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। जोशी ने कहा, "दिल्ली में आरोपी के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को दिल्ली की सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा।
- कोच्चि (केरल)। जाने-माने मलयालम कवि एस रमेशन का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। रमेशन के परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी। केरल के सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्ती और प्रगतिशील आंदोलन के प्रचारक रमेशन ने बृहस्पतिवार सुबह अपने आवास पर अंतिम श्वांस ली। वह 69 साल के थे। कोट्टायम जिले के वैकोम में 16 फरवरी 1952 को रमेशन का जन्म हुआ था। उन्होंने ‘‘शिधिला चित्रंगल'', ‘‘एनिककारोदुम पकायिला'', ‘‘कलुषिता कलम'' जैसी चर्चित किताबें लिखी। रमेशन ने 1996-2001 के दौरान सांस्कृतिक मामलों के तत्कालीन मंत्री टी के रामकृष्णन के अधीन अतिरिक्त निजी सचिव के रूप में काम किया। केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार और आसन स्मृति कविता पुरस्कार समेत कई सम्मान से नवाजे गए रमेशन 2007 में अतिरिक्त विकास आयुक्त के रूप में सेवा से सेवानिवृत्त हुए। रमेशन के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। कवि के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि रमेशन के निधन से राज्य के प्रगतिशील, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र और विशेष रूप से ‘‘पुरोगमना कला साहित्य संघम'' को गहरा नुकसान हुआ है।
- बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने तमिलनाडु के महेंद्रगिरी में इसरो प्रणोदन परिसर (प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स) में गगनयान कार्यक्रम के वास्ते 720 सेकंड की अवधि के लिए क्रायोजेनिक इंजन का गुणवत्ता परीक्षण किया जो सफल रहा। बेंगलुरु स्थित एजेंसी ने कहा कि बुधवार को हुआ इंजन का प्रदर्शन परीक्षण के उद्देश्यों के अनुरूप रहा। इसरो ने एक बयान में कहा, ''लंबी अवधि का यह सफल परीक्षण मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम - गगनयान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह गगनयान के लिए क्रायोजेनिक इंजन की विश्वसनीयता और मजबूती सुनिश्चित करता है।'' बयान के अनुसार, यह इंजन चार और परीक्षणों से गुजरेगा जो 1810 सेकंड के होंगे। इसरो ने बताया कि इसके बाद एक और इंजन के दो छोटी अवधि के परीक्षण होंगे और गगनयान कार्यक्रम के लिए क्रायोजेनिक इंजन गुणवत्ता पर खरा उतरने के लिए एक लंबी अवधि का परीक्षण होगा। इसरो अध्यक्ष के सिवन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि भारत की महत्वाकांक्षी गगनयान परियोजना का, डिजाइन वाला चरण पूरा हो गया है तथा यह परीक्षण के चरण में प्रवेश कर गया है। उन्होंने कहा था, ''भारत की आजादी (15 अगस्त 2022) की 75वीं वर्षगांठ से पहले पहला मानवरहित मिशन भेजने का निर्देश है और सभी पक्षकार इसके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हम इस लक्ष्य का पूरा कर लेंगे।
- मुंबई। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद पर इत्तिरा डेविस की नियुक्ति को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है। बैंक ने यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए की है। निजी क्षेत्र के बैंक ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि डेविस मार्च वर्ष 2015 से उज्जीवन बैंक के साथ जुड़े हुए हैं। उनके पास भारत, पश्चिमी एशिया और यूरोप में 40 से अधिक वर्षों के कार्य अनुभव है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के चेयरमैन बी ए प्रभाकर ने कहा, "मैं बैंक की परिवर्तनकारी यात्रा में डेविस के प्रमुख बनने से खुश हूं। उनका व्यापक वैश्विक बैंकिंग अनुभव और उज्जीवन के साथ मेल-जोल उन्हें बैंक का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने में सक्षम बनाएगा।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के लिए तीन जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के बाद से इस श्रेणी के तीन करोड़ से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है। मंत्री ने कहा, ‘‘युवा भारत के बीच जिम्मेदारी और उत्साह की महान भावना।'' मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘15-18 वर्ष के आयु वर्ग के तीन करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिली है। मैं अपने सभी पात्र किशोर मित्रों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील करता हूं।'' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, टीके की 26,73,385 से अधिक एहतियाती खुराक स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को दी गई है। सुबह सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 76 लाख से अधिक खुराक (76,32,024) दिए जाने के साथ भारत का कोविड-19 टीकाकरण दायरा बढ़कर 154.61 करोड़ से अधिक हो गया है। देश भर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ था। अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था। कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से शुरू हुआ, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण आरंभ हुआ। देश में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ। इसके बाद सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया। 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए इस साल तीन जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण शुरू हुआ। देश में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों, चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मियों सहित अग्रिम मोर्चे के कर्मियों तथा गंभीर बीमारी से ग्रसित 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक देने की शुरुआत हुई है।
- नयी दिल्ली। भारत में इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आईईएलटीएस) में पढऩे या अंग्रेजी भाषी देश में प्रवास करने के लिए इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या महामारी के पूर्व के वर्षों के बाद से लेकर अब 15 प्रतिशत तक बढ़ गयी है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आईईएलटीएस गैर अंग्रेजी भाषी देशों में रहने वाले लोगों के लिए अंग्रेजी भाषा में दक्षता की एक वैश्विक मानकीकृत परीक्षा है। दुनियाभर के 10 हजार से अधिक संगठन इस परीक्षा पर भरोसा करते हैं। भारत में आईईएलटीएस का स्वामित्व रखने वाले आईडीपी एजुकेशन लिमिटेड ने ये आंकड़ें साझा किए हैं। आईडीपी एजुकेशन के क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण एशिया और मॉरिशस) पीयूष कुमार ने कहा, ‘‘आईईएलटीएस की संख्या में मौजूदा वर्ष में वृद्धि महामारी से पहले के सामान्य वर्ष के मुकाबले 10-15 प्रतिशत है।'' आईडीपी ने पिछले सप्ताह गांधीनगर, आणंद, रायपुर, शिमला, कुरुक्षेत्र, जम्मू, त्रिची, त्रिशूर, पटना, गुवाहाटी, कालीकट और गोवा समेत भारत में 23 नए कार्यालय खोले थे। कुमार ने कहा, ‘‘छात्र ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, न्यूजीलैंड और आयरलैंड में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों में पढ़ाई करने के लिए इन नए कार्यालयों के जरिए वर्चुअल या व्यक्तिगत रूप दोनों से विश्व स्तरीय काउंसिलिंग सेवाएं हासिल कर सकेंगे।
- नयी दिल्ली । केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया ने गुरुवार को बड़े आकार वाले विमानों की संख्या बढ़ाने को लेकर विमानन कंपनियों के प्रमुखों संग बैठक की। इस आभासी बैठक में निय मन सरोकारों के समाधान समेत कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। ए -350 जैसे चौड़े आकार वाले बड़े विमानों में ईंधन के बड़े टैंकर लगे होते हैं और इनमें अधिक संख्या में यात्रियों को बैठाया जा सकता है। अधिक ईंधन होने के कारण इस तरह के विमान संकरे आकार वाले ए -320 विमानों की अपेक्षा अधिक दूरी तक उड़ान भर सकते है।सिंधिया ने ट्वीट किया , '' बड़े आकार वाले विमानों का बेड़ा बढ़ाने से लेकर भारत को विमान किराए पर देने के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय हब बनाने तक के मुद्दों समेत नियामकीय पहलुओं पर भी एयरलाइंस सलाहकार समूह के साथ वार्ता हुई। '' सिंधिया ने कहा कि देखभाल करके विमानन क्षेत्र को गतिशील बनाने और विकास को दोबारा बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इंडिगो के सीईओ (मुख्य कार्याधिकारी) रंजय दत्त , स्पाइसजेट के सीएमडी (अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक) अजय सिंह और अन्य विमानन कंपनियों के प्रमुख ने सिंधिया के साथ इस बैठक में हिस्सा लिया।
- भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गत दो माह में प्रदेश के 5.26 लाख से अधिक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 2,654 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया है। चौहान ने बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर यहां एक समारोह में कहा कि सरकार ऐसी शिक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रही है जिससे युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती को देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ लगभग दो महीनों में 5,26,510 युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं में उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2,654 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया है।'' चौहान ने कहा कि नई शिक्षा नीति में विशेषकर कक्षा छह से व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने के प्रावधान से समृद्ध भारत के विकास की दृष्टि है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यह जरुरी है कि युवाओं में रोजगार पैदा करने का कौशल होना चाहिए। प्रदेश में युवा नौकरी नहीं मांग रहे हैं बल्कि प्रदेश में नौकरी चाहने वालों को रोजगार देकर इतिहास लिख रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान भी मध्य प्रदेश में निवेश आया है और निवेशकों को कम लागत पर जमीन और अन्य सुविधाएं देकर प्रदेश में कलस्टर आधारित उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं ।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच अधिकारियों ने भीड़भाड़ और कोविड-19 मानदंडों के उल्लंघन के कारण पूर्वोत्तर दिल्ली के पश्चिम करावल नगर मार्ग स्थित कालीघाट बाजार को बंद करने का आदेश दिया है।एक आधिकारिक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम चार बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक या अगले आदेश तक बाजार बंद रहेगा। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब यह पाया गया कि दुकानदार, विक्रेता और आम जनता कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं कर रहे थे। बाजार में दुकानों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों को लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी साइनबोर्ड प्रदर्शित करने के लिए कहा गया है। साथ ही सम-विषम के आधार पर दुकानें खोलने को भी कहा गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की पिछली बैठक में, कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए आदेश का कड़ाई से अनुपालन अनिवार्य कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि यह प्रतिबंध आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़ी दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों के लिए लागू है। खजूरी खास के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, जबकि मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन को अपना पूरा सहयोग देने का निर्देश दिया गया है।-
- चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने के लिये लगाए जाने वाले जुर्माने की राशि को बृहस्पतिवार को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया। बुधवार को जारी सरकारी आदेश के अनुसार फेस मास्क पहनने, मुंह और नाक को ढंकने के नियम का पालन न करने पर 200 रुपये के बजाय 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जे. राधाकृष्णन द्वारा आदेश जारी किया गया है।
- जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बृहस्पतिवार को नागौर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मकराना के सहायक अभियंता को 90 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि नागौर जिले के मकराना में तैनात आरोपी सहायक अभियंता सीताराम यादव ने परिवादी ठेकेदार से उसके द्वारा किये गये कार्यों के बकाया 10 लाख रुपये का बिल पास करने की एवज में एक लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो की टीम ने बृहस्पतिवार को आरोपी यादव को परिवादी से 90 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
- -शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक अभियान को और तेज़ करना होगानई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि भारत निश्चित रूप से सभी के प्रयासों से कोविड के खिलाफ लड़ाई में सफल रहेगा। वे आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देश में कोविड की स्थिति और इसके संक्रमण को रोकने के लिए किये गए उपायों की समीक्षा कर रहे थे।श्री मोदी ने कहा कि भारत पिछले सौ साल में आई सबसे बड़ी महामारी के साथ लगातार तीसरे वर्ष जूझ रहा है। इसमें सफलता हासिल करने का एकमात्र रास्ता कड़ी मेहनत है, और जीत ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर पहले का संशय अब धीरे-धीरे दूर हो रहा है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट पिछले वैरिएंट की तुलना में कई गुना तेज गति से लोगों को संक्रमित कर रहा है। उन्होंने लोगों से सतर्क और सावधान रहने को कहा और इस बात पर जोर दिया कि दहशत की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस त्योहारी सीजन में लोगों और प्रशासन की सतर्कता कम नहीं होनी चाहिए।प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली बार केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अपनाया गया एहतियाती, सक्रिय और सामूहिक दृष्टिकोण इस बार भी जीत का मंत्र है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण को यथासंभव नियंत्रित किया जाना चाहिए।श्री मोदी ने कहा कि देश में बने टीके पूरी दुनिया में भारत की श्रेष्ठता साबित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए गर्व की बात है कि आज भारत में लगभग 92 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक मिल गई है। दूसरी खुराक भी 70 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। दस दिनों के भीतर, देश में लगभग 3 करोड़ किशोरों का टीकाकरण भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह इस चुनौती से निपटने के लिए भारत की क्षमता और तैयारियों को दर्शाता है। उन्होंने शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक अभियान को तेज करने पर भी बल दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए जितनी जल्दी एहतियाती टीके लगा दिए जाएंगे, स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की क्षमता उतनी ही अधिक बढ़ेगी।प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर संक्रमण को नियंत्रित करने पर ध्यान देना बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि आम लोगों की आजीविका और आर्थिक गतिविधियों को कम से कम नुकसान होना चाहिए और अर्थव्यवस्था की गति को बनाए रखा जाना चाहिए।आज की बैठक ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण देश में कोविड के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच बैठक आयोजित की गई थी।प्रधानमंत्री ने देश में स्वास्थ्य अवसंरचना को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र की ओर से 23 हजार करोड रुपए के पैकेज का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए राज्य सरकारों की सराहना की। इस पैकेज की मदद से देशभर में आठ सौ पेडिएट्रिक यूनिट, डेढ लाख नए आईसीयू और एचडीयू बिस्तर, पांच हजार से अधिक विशेष एम्बुलेंस गाडियां और नौ सौ पचास से अधिक मेडिकल ऑक्सीजन भंडारण क्षमता जोडी गई है।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को लगातार बेहतर बनाने की जरूरत है ताकि कोविड के किसी नए वैरिएंट से मुकाबला किया जा सके। बैठक में उपस्थित मुख्यमंत्रियों ने कोविड से निपटने में सक्षम नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।