- Home
- देश
- नई दिल्ली। भारतीय औषध महानियंत्रक की विशेषज्ञ समिति ने हैदराबाद की दवा कम्पनी भारत बायोटेक को नासिका के ज़रिये दिये जाने वाले टीके के तीसरे परीक्षण की अनुमति दे दी है। कंपनी ने बूस्टर डोज के रूप में इस टीके के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी। औषध महानियंत्रक ने भारत बायोटेक से इस बारे में नये प्रोटोकोल प्रस्तुत करने को कहा है।कंपनी की नासिका के जरिये दिए जाने वाले इस टीके का इस्तेमाल बूस्टर डोज के रूप में करने की योजना है। यह उन लोगों को दी जायेगी जिन्हें कोविड के दोनों टीके लग चुके हैं।
-
पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिले में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक बस व ट्रक की जबर्दस्त टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना अमरापाड़ा थाना इलाके के पड़ेर कोला गांव के पास घटी। यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। ट्रक में गैस सिलेंडर लदे थे। पुलिस के अनुसार लिट्टीपाड़ा-अमरापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेर कोला की समीप निजी बस और सिलेंडरों से भरा ट्रक सामने से टकरा गए। अनियंत्रित ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों में अधिकांश लोग बस सवार हैं। जोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। -
गोड्डा। गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र में मंगलवार को 40 वर्षीय एक महिला की अज्ञात लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक शिव शंकर तिवारी ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। महिला के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे शौच के लिए वह घर से निकली थी। बाद में बायपास के किनारे खेत में शव मिला। परिजनों ने महिला के कथित प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। महिला के चार बच्चे हैं।
-
नयी दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें एकजुट होकर वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को आगे बढ़ा रही हैं। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का एक अत्यधिक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया था। सितंबर, 2018 में 'किसानों की आय दोगुना' पर एक अंतर-मंत्रालयी समिति ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए रणनीतियों की सिफारिश करते हुए एक रिपोर्ट सौंपी थी। पैनल की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद, सरकार ने प्रगति की समीक्षा और निगरानी के लिए एक ‘अधिकार प्राप्त निकाय' का गठन किया है। गोवा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि और संबद्ध गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि का योगदान महत्वपूर्ण है, इसलिए कृषि क्षेत्र को मजबूत करना और भी जरूरी है। तोमर के हवाले से एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री के वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के सपने को साकार करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें और देश के किसान एकजुट होकर काम कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भी कृषि क्षेत्र समय की कसौटी पर खरा उतरा और किसानों ने बंपर पैदावार की। गोवा में भी जब वहां का पर्यटन उद्योग ठप था, कृषि क्षेत्र आगे बढ़ा। छोटे किसानों को मजबूत करने के लिए शुरू की गई पीएम-किसान जैसी केंद्रीय योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए तोमर ने कहा कि केंद्र वर्ष 2027-28 तक 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की स्थापना के लिए प्रयासों को प्रोत्साहित कर रहा है, जिसमें कुल बजटीय परिव्यय 6,865 करोड़ रुपये है और इस योजना को गोवा में सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है। '' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में उन्नत तकनीक और नई तकनीकें राज्य में युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित कर रही हैं।'' उन्होंने लोगों से कृषि, बागवानी, डेयरी फार्मिंग, मछली पालन और फूलों की खेती के रूप में एकीकृत खेती करने का भी आग्रह किया।
-
हरदोई (उप्र) । हरदोई जिले के कछौना कोतवाली इलाके में मंगलवार को सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गये। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर है जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना भेजा जहां पर चिकित्सकों ने मुख्तार (42) और सना (30) को मृत घोषित कर दिया। यासीन और हसनैन को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना में कार के चालक को भी चोट आई है। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने स्वचालित उत्पादन नियंत्रण (एजीसी) परियोजना राष्ट्र को समर्पित की है। इस परियोजना से बिजली प्रणाली की ‘फ्रीक्वेंसी' और विश्वसनीयता को कायम रखने में मदद मिलेगी। बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस परियोजना से सरकार के 2030 तक 500,000 मेगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन क्षमता के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद मिलेगी। एजीसी का परिचालन पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन (पीओएसओसीओ) द्वारा राष्ट्रीय भार पारेषण केंद्र के माध्यम से किया जा रहा है। एजीसी के जरिये पीओएसओसीओ प्रत्येक चार सेकंड में बिजली संयंत्रों को बिजली प्रणाली की ‘फ्रीक्वेंसी' और विश्वसनीयता को कायम रखने के लिए संकेत भेजता है। पांचवें पोओएसओसीओ दिवस पर सोमवार को आर के सिंह ने कहा कि एजीसी परियोजना के तहत अब तक सभी पांच क्षेत्रों में 51,000 मेगावॉट उत्पादन क्षमता चालू है। यह देश की बिजली व्यवस्था को और मजबूत बनाने में मील का पत्थर है।
-
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में साइबर अपराध थाने खोले जाएंगे। मंत्री ने कहा, ‘‘साइबर अपराध थानों में प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात किया जाएगा ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा इन साइबर थानों में आईटी पेशेवरों को भी नियुक्त किया जाएगा जिसके लिए पदों के सृजन का काम जल्द ही किया जाएगा।'' एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विज ने यहां गृह और पुलिस विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया। विज ने अधिकारियों को रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले अन्य अहम स्थानों समेत प्रत्येक शहर में एचडी/नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए ताकि अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिले।
-
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के लांक गांव में अलग-अलग जगहों पर पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव मिश्रा के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात यह दोहरा हत्याकांड हुआ था और दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है, हालांकि तीन संदिग्धों को पकड़ लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 50 वर्षीय पल्ला और विनोद कुमार (45) के रूप में हुई है और उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एक मृतक के भाई शौकेंद्र मलिक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, कुख्यात अपराधी और उसके साथियों ने उस वक्त धारदार हथियारों से हमला कर दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी जब वे दोनों अपने खेतों से लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और तनाव को कम करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
-
तिरूवनंतपुरम ।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 2023 में प्रक्षेपित किये जाने वाले एवं मानव को अंतरिक्ष में ले जाने वाले देश के प्रथम अभियान ‘गगनयान' के लिए काफी तेजी से काम कर रहा है। ‘क्रू मॉड्यूल, के पृथ्वी पर उतरने के विकल्पों ,अंतरिक्ष यात्रियों की बचाव प्रणाली और इस दल (क्रू) के प्रत्येक व्यक्ति के लिए जीवनरक्षक पैकेट के बारे में दिलचस्प विवरण सामने आए हैं। इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (एचएसएफसी), बेंगलुरु के निदेशक डॉ. उन्नीकृष्णन नायर ने एक आलेख में कहा है कि ‘क्रू मॉड्यूल' सप्ताह भर के अपने अभियान को पूरा करने के बाद 2023 में भारतीय तट के पास उतरेगा, और अपेक्षाकृत शांत समुद्री मौसमी दशाओं वाला अरब सागर प्राथमिक विकल्प है, लेकिन एक अन्य विकल्प के तौर पर बंगाल की खाड़ी पर भी विचार किया जा रहा है। ‘इंडियन ह्यूमन स्पेस मिशन' शीर्षक वाला आलेख मनोरमा ईयर बुक 2022 में प्रकाशित हुआ है।
इसरो ने वहनीय मानव अंतरिक्ष उड़ान गतिविधियों के लिए एचएसएफसी की स्थापना 2019 में बेंगलुरु में की थी और गगनयान पहली परियोजना है। अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली के कामकाज को मान्यता देने के लिए परीक्षण उड़ान और गगनयान का प्रथम मानव रहित अभियान 2022 के उत्तरार्ध में शुरू होने का कार्यक्रम है। गगनयान ऑर्बिटल मॉड्यूल के दो हिस्से हैं- क्रू मॉड्यूल और सर्विस मॉडयूल- तथा वजन करीब 8,000 किग्रा है। आर्बिटल मॉड्यूल को ह्यूमन रेटेड लॉंच व्हीकल (एचआरएलवी) से प्रक्षेपित किया जाएगा, जो जीएसएलवी मार्क-3 रॉकेट का उन्नत संस्करण है। क्रू मॉड्यूल में प्रत्येक अंतरिक्ष यात्री के जीवित रहने में सहायक पैकेट होंगे जो करीब दो दिनों तक उनकी मदद करेंगे। हालांकि, इसरो इसे लेकर सकारात्मक है कि मॉड्यूल के पृथ्वी पर उतरने के बाद दो घंटे के अंदर अंतरिक्ष यात्री भारहीनता से उबर सकते हैं। गगनयान के लिए चयनित चार अंतरिक्ष यात्रियों ने रूस में करीब 15 महीनों तक अंतरिक्ष उड़ान का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। -
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मास्क नहीं लगाने वालों पर बुधवार से 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यह निर्णय मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुई भोपाल जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया। सिंह भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। सिंह ने कहा, ‘‘भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बुधवार से प्रभावी रूप से मास्क लगाने का अभियान चलाया जाए। मास्क नहीं लगाने वालों पर 200 रुपये का चालान लगाने की कार्रवाई की जाए।'' उन्होंने कहा कि भोपाल में कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए 8,500 से अधिक बिस्तर उपलब्ध हैं, सभी शासकीय बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र का निरंतर ‘मॉक ड्रिल' जारी है, सभी निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन भंडारण क्षमता को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी बड़े निजी अस्पताल संचालकों से लगातार संपर्क रखा जा है।
-
मथुरा (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मथुरा सहित राज्य के सात नगर निगम क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन नगर निगमों में मथुरा-वृन्दावन, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़ व शाहजहांपुर शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम के जरिए इस सेवा की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग की परियोजनाओं तथा राज्य स्मार्ट सिटी मिशन, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय), वाई-फाई की सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) समेत कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी ने बताया कि नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र में 8.15 करोड़ रुपये की लागत से 50 इलेक्ट्रिक बसों के लिये चार्जिंग स्टेशन, रख-रखाव डिपो का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसका लोकार्पण मंगलवार को किया गया। नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि मथुरा-वृन्दावन नगरीय क्षेत्र में 18 मार्ग पर ई-बसें संचालित की जाएंगी।
-
भीलवाड़ा। ट्रक और कार की भीषण टक्कर में माता-पिता व बेटे सहित 4 की मौत हो गई। हादसे के बाद लोग कार में फंसे रहे और चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी राजसमंद के रेलमगरा के रहने वाले थे और बीमार पिता का इलाज कराकर जयपुर से लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार देर रात भीलवाड़ा के रायला में हुआ। मृतक देवीलाल अपने पिता का उपचार करवाने के लिए जयपुर गया था। यह तस्वीर उसके अपने बेटे के साथ की है। हंसता-खेलता परिवार एक झटके में उजड़ गया। मृतक देवीलाल अपने पिता का उपचार करवाने के लिए जयपुर गया था। रायला पुलिस के अनुसार मंगलवार रात को थाना क्षेत्र से गुजर रहे अजमेर हाईवे पर बेरा के पास हादसा हुआ। भीलवाड़ा की तरफ जा रहे ट्रक और जयपुर की तरफ से आ रही कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। सभी कार के अंदर ही फंस गए और दम तोड़ दिया। इस हादसे में कार में सवार रेलमगरा क्षेत्र के खड़बामनिया में अमरपुरा निवासी प्रताप गाडरी, उसकी पत्नी सोहनी,बेटा देवीलाल गाडरी व रिश्तेदार राजपुरा निवासी देवीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
- मुंबई। केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग ने 22 करोड़ रुपये के जाली इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) घोटाले के आरोप में में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी लौह अवशिष्ट एवं कबाड़ का कारोबार करने वाली फर्मों मैसर्स शाह एंटरप्राइजेज और मैसर्स यूएस एंटरप्राइजेज के मालिक हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीजीएसटी के मुंबई क्षेत्र की आसूचना इकाई से मिली सूचना के आधार पर ठाणे क्षेत्र के अधिकारियों ने इन दोनों आरोपियों को उपनगरीय क्षेत्र कांदिवली से गिरफ्तार किया है। विभाग ने इस गिरफ्तारी की तारीख और उनके नामों का ब्योरा नहीं दिया है। इस बयान के मुताबिक, दोनों ही फर्मों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के फर्जी कागजात तैयार करने के आरोपी हैं। इन पर क्रमश: 11.80 करोड़ रुपये और 10.23 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाने के आरोप लगे हैं।
- नयी दिल्ली। सीबीआई ने मंगलवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के संबंध में अभी तक 51 मामले दर्ज किए हैं और जांच के चार महीनों के भीतर 20 मामलों में आरोपपत्र में 100 लोगों को नामजद किया है। एजेंसी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में दुष्कर्म, दुष्कर्म की कोशिश और हत्या के मामलों की जांच करने का सीबीआई को आदेश दिया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, ‘‘सीबीआई ने केवल इन मानदंडों को पूरा करते हुए मामले दर्ज किए। एक जनवरी 2022 तक सीबीआई ने करीब चार महीनों में 51 मामले दर्ज किए, 20 मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए। 100 से अधिक लोगों को आरोपपत्र में नामजद किया गया है।'' एजेंसी ने कहा, ‘‘सीबीआई को अभी तक एनएचआरसी से यौन अपराधों की 29 शिकायतें मिली थी इनमें से सात नियमित मामले दर्ज किए गए और बाकी की कानूनी प्रक्रिया चल रही है।'' एजेंसी ने बताया कि एनएचआरसी द्वारा भेजे गए दो मामलों को एजेंसी ने राज्य के विशेष जांच दल को भेज दिया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस जांच दल का गठन किया है। जोशी ने कहा, ‘‘यह बताया जाता है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 19 अगस्त 2021 को सीबीआई को हत्या, दुष्कर्म और दुष्कर्म की कोशिश के अपराधों की जांच करने का आदेश दिया था। सीबीआई ने केवल इन मापदंडों का पालन करते हुए मामले दर्ज किए हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि सीबीआई को 22 दिसंबर 2021 तक एनएचआरसी से यौन शोषण की 29 शिकायतें मिली। इनमें से सीबीआई ने अपराध की प्रकृति के आधार पर दो मामले राज्य एसआईटी को सौंप दिए।'' उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य पुलिस ने भी सीबीआई को 64 घटनाओं की रिपोर्ट भेजी है। जोशी ने कहा, ‘‘इनमें से सीबीआई ने नियमित मामले दर्ज करते हुए 39 अपराध दर्ज किए, चार की प्रक्रिया चल रही है जबकि 21 मामले राज्य पुलिस/एसआईटी को भेज दिए गए हैं।'' सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि उच्च न्यायालय में 22 दिसंबर 2021 को स्थिति रिपोर्ट सौंपने के वक्त सीबीआई ने 50 नियमित मामले दर्ज किए थे और चुनाव बाद हिंसा की घटनाओं में एक प्रारंभिक जांच की थी। उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति रिपोर्ट देने के वक्त तक सीबीआई ने 10 मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए थे जबकि बाकी के मामलों में प्रक्रिया चल रही है।
- हापुड़ (उत्तर प्रदेश)। हापुड़ जिले के धौलाना में पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने बताया कि थाना धौलाना पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 18 तमंचे, एक देशी रिवॉल्वर व शस्त्र बनाने के उपकरण समेत अन्य सामान बरामद किये गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में इंतजार और जावेद शामिल हैं। आरोपी एक तमंचे को पांच से सात हजार रुपये में बेचते थे। इंतजार के खिलाफ थाना धौलाना में पहले से करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
- नयी दिल्ली। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इस वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले नारी शक्ति पुरस्कार 2021 के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं। नामांकन केवल www.awards.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। नारी शक्ति पुरस्कार के लिए 31 जनवरी तक प्राप्त सभी नामांकनों पर विचार किया जाएगा। महिला और बाल विकास मंत्रालय प्रत्येक वर्ष प्रतिष्ठित महिलाओं, संगठनों और संस्थानों को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित करके अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है।
- नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने अलका मित्तल को कंपनी का अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। इसी के साथ वह देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी की पहली महिला प्रमुख बन गई हैं। मित्तल इस पद पर सुभाष कुमार की जगह लेंगी, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए।अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और वाणिज्य में डॉक्टरेट मित्तल ने 27 नवंबर, 2018 को ओएनजीसी के निदेशक मंडल में शामिल होने वाली पहली महिला बनी थीं। 59 वर्षीय मित्तल किसी तेल एवं गैस अन्वेषण और उत्पादन कंपनी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला हैं। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने तीन जनवरी को जारी अपने एक आदेश में कहा, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद का अतिरिक्त प्रभार अलका मित्तल को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।'' आदेश में कहा गया, ‘‘अलका मित्तल एक जनवरी, 2022 से छह महीने की अवधि या अगले आदेश तक ओएनजीसी की अंतरिम चेयरमैन रहेंगी।'' इससे पहले निशि वासुदेव किसी तेल कंपनी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला थीं। उन्होंने 2014 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की बागडोर संभाली थी। ओएनजीसी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कंपनी की निदेशक (मानव संसाधन) अलका मित्तल को ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी के साथ वह कंपनी प्रमुख का पदभार संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं।
- मुंबई। एचडीएफसी बैंक के अर्थशास्त्रियों ने मंगलवार को कहा कि देश में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न राज्यों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण सामान्य आर्थिक गतिविधियों पर दबाव पड़ सकता है, जिसके चलते मार्च तिमाही में वृद्धि दर 0.30 प्रतिशत तक प्रभावित हो सकती है। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि पहले उनका अनुमान था कि चौथी तिमाही में वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत होगी, लेकिन ओमीक्रोन के प्रकोप के चलते ये 0.2-0.3 प्रतिशत तक प्रभावित हो सकती है।उन्होंने कहा, ''राज्यों द्वारा कोविड से संबंधित प्रतिबंधों (लोगों की आवाजाही पर रात का कफ्र्यू, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरांओं का संचालन, कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के आने की अनुमति) के चलते वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने की आशंका है।'' अर्थशास्त्रियों ने एक टिप्पणी में कहा कि अधिक राज्यों के प्रतिबंध लगाने, प्रतिबंधों के जनवरी, 2022 से आगे बढऩे, और वैश्विक पुनरुद्धार में मंदी के चलते इस समय नकारात्मक जोखिम बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कुल नए मामलों में से 60 प्रतिशत इस नए स्वरूप के संक्रमण के हैं।
- खड़गपुर (पश्चिम बंगाल), । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के परिसर में रहने वाले 40 छात्रों और शोधकर्ताओं सहित 60 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आईआईटी खड़गपुर के रजिस्टार तामल नाथ ने मंगलवार को बताया कि अधिकतर संक्रमितों में मामूली लक्षण हैं और वे घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं या प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान के छात्रावासों में बनाए गए पृथक-वास केन्द्र में हैं। छात्र-शोधकर्ताओं के अलावा गैर-शिक्षण कर्मचारी तथा संकाय के 20 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।नाथ ने बताया कि परिसर में स्थिति नियंत्रण में है और परिसर में बने अस्पताल के कर्मचारी ही मरीजों का उपचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम आईआईटी खड़गपुर परिवार से अनुरोध करते हैं कि संक्रमण का कोई लक्षण महसूस होने पर जांच कराएं। वे हमारे सुझाव का पालन कर रहे हैं। इसी तरह ही 60 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिली। हम दुनिया से बाहर नहीं हैं। हर जगह कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, हमें भी इस स्थिति का सामना करना होगा।'' संस्थान के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 27 दिसंबर के बाद से लगभग 2000 छात्र परिसर में आए हैं, लेकिन संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद फिलहाल और छात्र यहां नहीं आ रहे हैं।
- कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डालमिया ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनमें बुखार जैसे कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे और उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एहतियाती कदम के तौर पर उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन्हें मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी जाएगी और अभी उनकी स्थिति स्थिर है।'' पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका चार दिन तक उपचार चला था। बंगाल के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। वह राज्य की अंडर-23 टीम के कोच हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे तेज बुखार है और उनकी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसे घर में पृथकवास पर रहने की सलाह दी गई है।'' सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में कोविड के 6,078 नए मामले आए जिससे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,55,228 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत के बाद इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 19,794 हो गई है। कुल सक्रिय मामले 20,186 हैं।
- नयी दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के प्रसार के कारण संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देजनर दिल्ली सरकार ने सप्ताहांत पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आवश्यक सेवाओं के अलावा, सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे। निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक के बाद उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''शनिवार और रविवार को कफ्र्यू रहेगा। लोगों से अनुरोध किया जाता है कि बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।'' उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को डर है कि बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशन संक्रमण के तेजी से फैलने का केन्द्र बन सकते हैं, क्योंकि बैठने की क्षमता आधी होने से वहां लंबी कतारें लग रही हैं। इसलिए, बसों और मेट्रो को पूर्ण क्षमता के साथ चलाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी बिना मास्क के यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के 11 हजार मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 350 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 124 मरीजों को ऑक्सीजन की मदद दी गई, जबकि कम से कम सात मरीज वेंटिलेटर पर हैं। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर के पांच प्रतिशत के पार चले जाने के बाद डीडीएमए ने 28 दिसंबर को 'येलो अलर्ट' की घोषणा की थी, जिसके तहत सिनेमाघर और जिम बंद कर दिए गए थे। गैर-आवश्यक सामान की दुकानों को सम-विषम आधार पर खोलने और मेट्रो तथा बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता 50 प्रतिशत करने का निर्देश भी दिया था। डीडीएमए की क्रमवार प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के अनुसार, पांच दिन तक लगातार संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक रहने पर 'रेड अलर्ट' की घोषणा की जाती है, जिसके तहत पूर्ण कफ्र्यू लागू किया जाता है और राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतर आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ जाती हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि अधिकतर मरीजों में संक्रमण के लक्षण मामूली हैं या कोई लक्षण ही नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। जैन ने कहा था कि शहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए कोरोना वायरस का नया स्वरूप 'ओमीक्रोन' जिम्मेदार है तथा अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की दर में वृद्धि के साथ ही और पाबंदियां लगाईं जाएंगी। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 4,099 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.46 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला राज्य के पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को असम पहुंचे। यह सम्मेलन असम के दुलियाजान में आयोजित हो रहा है। भल्ला, असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वह पिछले छह महीने में हुए कार्य की समीक्षा के वास्ते एकत्र हुए जिला पुलिस अधीक्षकों से बातचीत के लिए सम्मेलन में शामिल होंगे। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा ने सोमवार को सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए उद्घाटन भाषण दिया था। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था और देश की सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पक्षों पर प्रोत्साहित करने वाला भाषण देंगे।
-
पाली। राजस्थान में सड़क हादसे में सोमवार रात मुंबई के व्यापारी और उसके दोस्त की मौत हो गई। कार आगे चल रही लकडिय़ों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में व्यापारी का बेटा गंभीर घायल हो गया, जिसे बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक बार-बार बोलता रहा, प्लीज पापा से एक बार मिला दो। हादसा राजस्थान के पाली जिले के पास हुआ।
जाडन चौकी प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सोमवार रात करीब दस बजे मारवाड़ जंक्शन से जाडन की तरफ कार में तीन लोग आ रहे थे। खारड़ी के निकट कार लकडिय़ों से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकरा गई। जिससे लकडिय़ां कार का शीशा तोड़ अंदर तक घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार तीन लोग बुरी तरह फंस गए। जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। पुलिस के अनुसार हादसे में मुम्बई के मुलुड वेस्ट हाल मारवाड़ जंक्शन के वीडी नगर निवासी श्यामलाल सोनी (48) पुत्र भभूतराम सोनी, उनके दोस्त केरल के कासाईगढ़ निवासी अशोक कुमार (35) पुत्र सतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मृतक श्यामलाल सोनी का पुत्र शाहिल सोनी(23) गंभीर घायल हो गया।
मूलत: मारवाड़ जंक्शन के वीडी नगर निवासी श्यामलाल सोनी मुम्बई के मुलुड क्षेत्र में सोने-चांदी के काम करते हैं। वे अपने परिवार व दोस्त के साथ कुछ दिन पहले ही मारवाड़ जंक्शन आए थे। सोमवार रात को किसी काम से जाडन की तरफ आ रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी कार आगे चल रही ट्रेक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
बेटा बार-बार पूछता रहा पापा कैसे हैं
हादसे में शाहिल के दोनों हाथ व एक पैर में फ्रेक्चर हो गया। बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान वह बार-बार कहता रहा कि मेरे पापा कैसे हैं? उन्हें कुछ हुआ तो नहीं, प्लीज पापा से एक बार मिलवाओ। -
देखें कौन-कौन सा क्षेत्र होगा प्रभावित
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में अच्छी बरसात का पूर्वानुमान जताया है। पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बाद तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिण पश्चिमी, दक्षिण, दक्षिण पूर्वी हवाएं चलेगी, जो की नमी वाली होंगी। मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर में आसमान पर बादल घुमड़ आएंगे। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी, हल्की बरसात हो सकती है। इसके बाद 5 और 6 जनवरी को बारिश का फैलाव काफी जगह होगा। उनके स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ स्थानों पर तेज बरसात के आसार भी हैं। उत्तरी पंजाब तराई की एक दो जगह भारी बरसात की संभावना बन रही है।
इधर, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने किसानों को सूचित किया है कि हरियाणा में 5 से 8 जनवरी तक गरज, चमक के साथ बारिश होगी। तेज हवा चलेगी। किसान खेतों में खड़ी फसलों में अभी सिंचाई न करें। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा है कि कश्मीर, लेह, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के मध्य और उच्चे पहाड़ी इलाकों पर मध्यम से भारी बर्फबारी होने की संभावना है। - नयी दिल्ली। देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, नये स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,830 पर पहुंच गई है।आंकड़ों के मुताबिक 124 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,82,017 हो गई है। उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत हैं जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.13 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 26,248 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.24 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अब तक कुल 3,43,06,414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 146.70 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।देश में 2020 में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार तथा चार मई 2021 को दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार चले गए थे।मौत के नये 124 मामलों में सर्वाधिक 71 लोगों की मौत केरल में हुई और पश्चिम बंगाल में 13 मरीजों की मौत हुई है।देश में वायरस से अब तक कुल 4,82,017 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,41,553, केरल से 48,184, कर्नाटक से 38,351, तमिलनाडु से 36,796, दिल्ली से 25,110, उत्तर प्रदेश से 22,916 और पश्चिम बंगाल से 19,794 मौतें शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।