- Home
- देश
-
नयी दिल्ली। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत की प्रौद्योगिकी क्षमता का दोहन करने के लिये वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और आईक्रियेट के बीच एक समझौता हुआ है। आईक्रियेट प्रौद्योगिकी नवाचार पर आधारित स्टार्ट अप को कारोबार में तब्दील करने वाली भारत की सबसे बड़ी संस्था है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में राज्य सरकार के फ्लैगशिप प्रौद्योगिकी इनक्यूबेटर -आईक्रियेट (अंतरराष्ट्रीय उद्यमिता और प्रौद्योगिकी केंद्र) और सीएसआईआर के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किये गये। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एमओयू के तहत सीएसआईआर और आईक्रियेट का उद्देश्य देश में उद्यमियों और नवोन्मेषकों के लिए संयुक्त संसाधन उपलब्ध कराके प्रौद्योगिकी आधारित स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिहाज से साझा सहयोग प्रणाली स्थापित करना है। बयान के मुताबिक, साझेदारी से वैज्ञानिक नवाचार और उच्च प्रौद्योगिकी वाले स्टार्ट-अप को बाजार में प्रोत्साहन मिलेगा।
- रांची। देश के कुछ राज्यों में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए झारखंड के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने विद्यालयों को सुबह की प्रार्थना सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल संबंधी गतिविधियों को निलंबित करने के लिए कहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने कुछ राज्यों में महामारी के बढ़ते मामलों के आलोक में झारखंड के स्कूलों के लिए एक नया कोविड-19 दिशानिर्देश जारी किया है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नए दिशानिर्देश में स्कूलों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों के साथ समन्वय में नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन को छात्रों और शिक्षकों का बिना पूर्व निर्धारित क्रम (रैंडम)के कोविड-19 परीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुबह की सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल गतिविधियां स्कूलों में निलंबित रहेंगी। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने सभी उपायुक्तों, जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को लिखे पत्र में बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन कराने के लिए कहा है। सचिव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “देश के कई राज्यों में पिछले 15 दिनों से कोविड-19 की संक्रमण दर में वृद्धि देखी जा रही है, जो चिंताजनक है। ऐसे समय में सरकारी स्कूलों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक पहलों को प्राथमिकता के स्तर पर सुनिश्चित करना अनिवार्य है।” दिशा-निर्देश के मुताबिक, स्कूलों को शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत से पहले स्कूल परिसर, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और अन्य को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल से साफ करने और संस्थान को हर 15 दिनों में पूरी तरह से साफ करने के लिए कहा गया है। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि मास्क और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना होगा। सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मियों के लिए कोविड टीके की दोनों खुराक सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से 12 व 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 23 अप्रैल को जारी बुलेटिन के मुताबिक झारखंड में कोविड-19 के 21 मरीज उपचाराधीन हैं।
-
नयी दिल्ली। भारतीय नौसेना के वरिष्ठ कमांडरों ने सोमवार को देश की समुद्री सुरक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। इनमें पश्चिमी समुद्री तट पर हाल ही में बड़े हथियारों और मिसाइल अभ्यास के परिणामों का आकलन शामिल था। अधिकारियों ने बताया कि चार दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन कमांडरों ने क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर भी गौर किया, जिसमें अफगानिस्तान की स्थिति और यूक्रेन संकट शामिल है। भारतीय नौसेना के सभी परिचालन और क्षेत्रीय कमांडर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में बल के परिचालन, सामग्री, साजोसामान, मानव संसाधन विकास, प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में ‘मेक इन इंडिया' के जरिये स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के तरीकों पर ध्यान देने के साथ ही हथियारों और सेंसर के प्रदर्शन, नौसेना ‘प्लेटफार्म' की तैयारियों और नौसेना की विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
- मुंबई। भारत में कमाई करने वाले समूह की आधी आबादी के बराबर यानी 65 वर्ष की उम्र तक के लगभग 48 करोड़ वयस्कों को ऋण सुविधा नहीं मिल पाती है। क्रेडिट सूचना कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। ट्रांसयूनियन सिबिल के एक वैश्विक अध्ययन में यह पाया गया है कि सिर्फ 17.9 करोड़ वयस्क भारतीयों को ही समुचित ऋण सुविधा मिल पाती है जबकि 16.4 करोड़ लोग समुचित ऋण सुविधा से वंचित रहते हैं। अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक, देश में ऋण संस्कृति को गहरा करने के लिए नीतिगत स्तर पर केंद्रित प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कर्जदारों को सूदखोर साहूकारों के चंगुल में फंसने से बचाया जा सके। करीब 45 करोड़ बैंक खातों वाली जन धन योजना में खाते क्रेडिट ओवरड्रॉफ्ट सुविधा के साथ आते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के उलट अमेरिका में सिर्फ तीन प्रतिशत वयस्क ही ऋण सुविधा से वंचित हैं जबकि कनाडा में यह अनुपात सात फीसदी, कोलंबिया में 44 फीसदी और दक्षिण अफ्रीका में 51 फीसदी है। सिबिल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश कुमार ने कहा, ‘‘हालांकि भारत ने हाल के वर्षों में देश भर में ऋण समावेशन का स्तर बढ़ाने की दिशा में काफी प्रगति की है लेकिन मौजूदा हकीकत इस ऋण आंकड़े को कर्ज के पारिस्थितिकी तंत्र में समाहित करने के महत्व को दर्शाती है, ताकि ऋण सुविधाओं से वंचित उपभोक्ताओं की संख्या सीमित रहे।'' रिपोर्ट में ऋण सुविधा से वंचित ग्राहकों की स्थिति को 'अंडा पहले या मुर्गी' जैसी बताते हुए कहा गया है कि क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट इतिहास नहीं होना एक ग्राहक के लिए ऋण पाने की राह में बड़ी बाधा होती है क्योंकि कई ऋणदाता ऐसे उपभोक्ताओं को कर्ज देने में हिचकिचाते हैं।
- रांची. देश के कुछ राज्यों में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए झारखंड के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने विद्यालयों को सुबह की प्रार्थना सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल संबंधी गतिविधियों को निलंबित करने के लिए कहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने कुछ राज्यों में महामारी के बढ़ते मामलों के आलोक में झारखंड के स्कूलों के लिए एक नया कोविड-19 दिशानिर्देश जारी किया है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नए दिशानिर्देश में स्कूलों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों के साथ समन्वय में नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन को छात्रों और शिक्षकों का बिना पूर्व निर्धारित क्रम (रैंडम)के कोविड-19 परीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुबह की सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल गतिविधियां स्कूलों में निलंबित रहेंगी। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने सभी उपायुक्तों, जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को लिखे पत्र में बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन कराने के लिए कहा है। सचिव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “देश के कई राज्यों में पिछले 15 दिनों से कोविड-19 की संक्रमण दर में वृद्धि देखी जा रही है, जो चिंताजनक है। ऐसे समय में सरकारी स्कूलों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक पहलों को प्राथमिकता के स्तर पर सुनिश्चित करना अनिवार्य है।” दिशा-निर्देश के मुताबिक, स्कूलों को शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत से पहले स्कूल परिसर, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और अन्य को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल से साफ करने और संस्थान को हर 15 दिनों में पूरी तरह से साफ करने के लिए कहा गया है। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि मास्क और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना होगा। सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मियों के लिए कोविड टीके की दोनों खुराक सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से 12 व 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 23 अप्रैल को जारी बुलेटिन के मुताबिक झारखंड में कोविड-19 के 21 मरीज उपचाराधीन हैं।
- केंद्रपाड़ा (ओडिशा) . ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक बिजली मिस्त्री (इलेक्ट्रीशियन) ने सामान्य साइकिल को सौर ऊर्जा से जोड़कर इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है जो 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। भुवनेश्वर से लगभग 120 किलोमीटर दूर रजनीका ब्लॉक के पेगरपाड़ा में सौम्या रंजन पालेई ने कई प्रयोगों के बाद यह साइकिल तैयार की है। सौम्या (28) ने साइकिल पर सौर पैनल के साथ एक इंजन भी लगाया है जिससे साइकिल चल सकती है। इस साइकिल को तैयार करने में उन्हें तीन महीने लगे। उन्होंने शनिवार को अपने घर से बालासोर तक की करीब 110 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय की। उन्होंने कहा, "रास्ते में समय-समय पर आराम के साथ यात्रा करने में कुल सात घंटे लगे। रास्ते में, लोग मेरी साइकिल देखकर उत्सुक थे।'' साइकिल के ऊपर सोलर पैनल लगा है जिसका इस्तेमाल बैटरी चार्ज करने के लिए किया जाता है। इसे तैयार करने में कुल लागत लगभग 40,000 रुपये आयी है। साइकिल की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने के लिए पांच-छह घंटे धूप की जरूरत होती है। उसके बाद यह लगभग 150 किमी तक चल सकती है। धूप नहीं होने पर इसे बिजली से भी चार्ज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर बैटरी खत्म हो जाती है, तो पैडल मारकर गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है। युवा नवोन्मेषक ने कहा, "पेट्रोल की कीमतों के आसमान छूने के कारण सौर ऊर्जा से चलने वाली साइकिल परिवहन के एक प्रमुख किफायती साधन के रूप में काम करेगी।
- जयपुर. जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के सड़क हादसे में एक टैंकर चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जयपुर के रिंग रोड पर तड़के यह हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से रसायन से भरा एक टैंकर जा भिड़ा। इसके परिणामस्वरूप टैंकर में आग लग गई, जिससे टैंकर चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक टैंकर चालक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।
- फतेहपुर (उप्र) .फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या डेरा में सोमवार तड़के एक कोठरी में अचानक आग लग गई जिसमें झुलस कर दो बच्चियों की मौत हो गई। चांदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि अयोध्या डेरा के राकेश कुमार अपनी पत्नी के साथ तड़के करीब चार बजे कोठरी की बाहर से कुंडी बंद कर गेहूं की कटाई करने खेत चले गए, कोठरी के अंदर उनकी दो और पांच वर्ष की दो बेटियां सो रही थीं। उन्होंने बताया कि कोठरी में अंधेरा था इसलिए दंपति ने अंदर दीपक जला छोड़ दिया था और उसी दीपक से अचानक आग लग गई, जिससे दोनों बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं। उन्होंने बताया कि घटना में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि बुरी तरह से झुलसी दूसरी बच्ची को तत्काल कानपुर के एक अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच आरंभ कर दी है।
- मेरठ (उप्र) .मेरठ जिले के खरखौदा कस्बे में एक युवक ने सोमवार सुबह कथित तौर पर मामूली विवाद में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना के बाद आरोपी पति ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर हुई इस घटना के बारे में कार्यवाहक थाना प्रभारी(खरखौदा) आरएन सिंह ने बताया कि खरखौदा कस्बे के तिहाई मोहल्ला निवासी आरोपी विनोद कुमार (35) का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, आज सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपनी पत्नी पूनम पर दरांती से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमलावर ने पत्नी की गर्दन, हाथ व सिर पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर तब तक वार किये जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है।
- नयी दिल्ली. नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने प्राकृतिक खेती को समय की जरूरत बताते हुए सोमवार को कहा कि इस समय रसायनों और उर्वरकों के उपयोग के कारण खाद्यान्न उत्पादन की लागत बढ़ गई है। कांत ने नीति आयोग की तरफ से ‘नवाचार कृषि' पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब गेहूं और चावल का निर्यातक बन चुका है। हालांकि, अकुशल आपूर्ति शृंखला और अधूरे बाजार संपर्कों के कारण भारत की कृषि क्षेत्र की उत्पादकता कम है। उन्होंने कहा, ‘‘प्राकृतिक खेती समय की जरूरत है और यह महत्वपूर्ण है कि हम वैज्ञानिक तरीकों की पहचान करें ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि किसान इससे सीधे लाभान्वित हों और उनकी आमदनी बढ़े।'' कांत ने कहा, ‘‘रसायनों और उर्वरकों के अधिक उपयोग के कारण खाद्यान्नों और सब्जियों के उत्पादन की लागत बढ़ गई है।'' प्राकृतिक खेती में रसायनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और इसे कृषि-पारिस्थितिकी पर आधारित खेती की विविध प्रणाली के रूप में देखा जाता है। यह जैव विविधता के साथ फसलों, पेड़ों और मवेशियों को भी समाहित करते हुए चलती है। इस कार्यक्रम में नीति आयोग के सदस्य (कृषि) रमेश चंद ने कहा कि प्राकृतिक खेती के जैविक खेती, विविधीकरण और सतत खेती जैसे कई तरीके हैं जिन्हें अपनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे साझा अनुभवों के माध्यम से, प्रत्येक तरीके के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं को समझना महत्वपूर्ण है।'' चंद ने कहा कि रासायनिक खेती को बढ़ावा देना आसान है लेकिन प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाना मुश्किल होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अब खाद्यान्न-अधिशेष देश बनने के बाद रासायनिक खेती का विकल्प चुनने की स्थिति में है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने और बड़े पैमाने पर लोगों, खासकर किसानों के साथ इसके लाभों को साझा करने का समय आ गया है। कुमार ने कहा, ‘‘राज्यों के साझा अनुभव देश में नवीन कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए एक मजबूत रूपरेखा तैयार करने में मदद करेंगे।
- गुना .मध्यप्रदेश के गुना जिले में कथित रूप से मधूसूदनगढ़ कृषि उपज मंडी से गेंहू चुराने के संदेह में कुछ लोगों ने एक नाबालिग लड़के के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ मारपीट की। यह घटना गुना जिले के मधूसदनगढ़ इलाके में शुक्रवार शाम को हुई और इसका वीडियो वायरल होने के बाद छह लोगों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया। इस वीडियो में लोगों का एक समूह लड़के को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है और उस लड़के के हाथ पीछे बंधे हुए हैं। मधुसूदनगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया, ‘‘वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच कर कुछ लोगों को चिह्नित कर लिया है। मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की हैं।
- उमरिया . मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में एक मादा बाघ शावक मृत मिली है। बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक बी एस अन्नेगिरि ने सोमवार को बताया कि बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के धमोखर बफर परिक्षेत्र के बरबसपुर बीट में रविवार दोपहर गश्ती दल को एक मादा बाघ शावक मृत मिली। उन्होंने कहा कि शावक के सिर, पेट, पीठ एवं कान में गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं।अन्नेगिरि ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि किसी वयस्क नर बाघ के हमले से शावक की मौत हुई है।उन्होंने कहा कि इस शावक की उम्र सात से आठ माह थी। घटनास्थल से नमूने एकत्र कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
- इडुक्की (केरल). इडुक्की जिले के पुट्टडी इलाके में रविवार देर रात एक मकान में आग लगने से एक दम्पति की मौत हो गई और उनकी किशोरी बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार देर रात एक से ढाई बजे के बीच की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। परिवार को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दम्पति को मृत घोषित कर दिया। उनकी बेटी को कोट्टयम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां वह गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के उचित कारण का पता नहीं चल पाया है। इसके लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।-file photo
- पुणे. पूर्व केंद्रीय गृह सचिव माधव गोडबोले का सोमवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर में उनके आवास पर हृदय गति रुकने से निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 85 वर्ष के थे। मार्च 1993 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने से पहले, गोडबोले ने केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्य किया। उन्होंने केंद्र में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा शहरी विकास विभाग के सचिव और महाराष्ट्र सरकार के प्रमुख वित्त सचिव के रूप में भी काम किया था। गोडबोले ने नीतिगत फैसलों पर 20 से अधिक किताबें भी लिखी थीं। उनके परिवार में उनकी पत्नी सुजाता, पुत्र राहुल, पुत्री मीरा हैं।
-
औरंगाबाद (महाराष्ट्र). केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि संस्थानों में दी जा रही शिक्षा राजनीति से दूर होनी चाहिए और यह संस्थानों के संस्थापकों की राजनीतिक विचारधारा पर आधारित नहीं होनी चाहिए भले वे किसी भी पार्टी से जुड़े हों। उन्होंने कहा कि महान साहित्य राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य कर सकता है। गडकरी ने कहा कि लेखक, इतिहासकार और पत्रकार लोगों की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने यह विचार महाराष्ट्र के लातूर जिले के उदगिर में आयोजित तीन दिवसीय 95वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए रखे। उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में साहित्य बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन साहित्य के मंच पर राजनीति नहीं खेलनी चाहिए। महान साहित्य राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र विकास का कार्य कर सकते हैं। लेकिन आजकल की समस्या है कि अच्छी और बुरी चीज हर क्षेत्र में है। कई शिक्षण संस्थान नेताओं के हैं लेकिन शिक्षा को निष्पक्ष होना चाहिए और ऐसे केंद्र उनके संस्थापकों द्वारा अनुकरण की जाने वाली राजनीतिक विचारधारा पर आधारित नहीं होनी चाहिए।'' गडकरी ने कहा, यह मायने नहीं रखता कि संस्थान का संस्थापक किस पार्टी का है, उसके संस्थान में शिक्षा निष्पक्ष और राजनीति से मुक्त होनी चाहिए।'' उन्होंने आमिर खान की हिंदी फिल्म ‘तारे जमीं पर''का उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म बताती है कि कैसे आदर्श शिक्षक होने चाहिए। गडकरी ने कहा, ‘‘अगर हम समाज की कुरीतियों को खत्म करना चाहते हैं तो हमें लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना होगा और इसमें लेखक, इतिहासकार और पत्रकार की अहम भूमिका है।'' उन्होंने कहा, अगर हम दुनिया में पहले स्थान पर देश को चाहते हैं तो हमें साहित्य, कविता, संगीत और इतिहास को पढ़ना होगा। उसके बाद ही सपने सच होंगे। देश में सामाजिक-आर्थिक सुधार की जरूरत है। व्यक्ति अपने गुणों से श्रेष्ठ है न कि जाति से।'' महाराष्ट्र सरकार में लातूर के प्रभारी मंत्री अमित देशमुख ने कार्यक्रम में कहा, भारत-चीन, असम सीमा विवाद और असम और अन्य इलाकों का समाधान किया जा रहा है तो महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद भी वार्ता से सुलझाया जा सकता है। केंद्र के साथ-साथ कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार को मिलकर समाधान के लिए काम करना चाहिए।
-
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित होटल में एक न्यायिक अधिकारी (न्यायाधीश) की शादी के दौरान गहनों और पैसे का बैग चुराकर चोर भाग गये। थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार दहिया ने होटल से बैग चोरी होने की पुष्टि की है। दहिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यह घटना शनिवार रात साढ़े 11 बजे की है। गहने का बैग दूल्हे की मां के पास था। मां जब वर-वधू को मंच पर आशीर्वाद देने के लिए गयीं, तो उन्होंने बैग को स्टेज पर ही रख दिया। हालांकि वर-वधू के साथ तस्वीर खिंचाकर वह लगभग दो मिनट बाद ही बैग लेने के लिए लौटीं, लेकिन तब तक बैग गायब हो चुका था। बैग में गहनों के अलावा शगुन की लिफाफे थे जिसमें पैसे थे। अचानक बैग के गायब होने से वैवाहिक कार्यक्रम में खलबली मच गयी। पुलिस को सूचना दी गयी। गाजियाबाद के शास्त्रीनगर में रहने वालीं डॉ.प्रभा रानी के बेटे हार्दिक की आगरा के सीनियर डॉक्टर राजीव बोहरा की बेटी से शनिवार को शादी थी। दूल्हा हार्दिक न्यायिक अधिकारी है। सदर थाना अंतर्गत एक होटल में विवाह का कार्यक्रम था। शनिवार रात 11.30 बजे जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। दूल्हे की मां डॉ.प्रभा के हाथ में गहनों का बैग था। वह शादी में आये मेहमानों द्वारा दिया गया शगुन भी इसी बैग में रख रही थीं। बैग चोरी होने के बाद शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग को देखा गया, तो इसमें एक युवक बैग ले जाते हुए दिखा। इसके बाद पुलिस ने गाजियाबाद से शादी समारोह की वीडियो ग्राफी करने आये युवक को अपने साथ ले गयी और उससे काफी देर तक पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस ने शादी में शामिल कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी। बैंड, वेटर, फोटोग्राफर, पगड़ी बांधने वालों को रात में बुलाकर पूछताछ की गयी। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
-
गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले में रविवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हुए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को डुमरी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड पर टोल प्लाजा के पास एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन डिवाइडर से जा टकराया, जिससे नरेश जैन नामक एक श्रद्धालु की मौत हो गई जोकि रांची के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गये जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। ये सभी पार्श्वनाथ मधुवन से एक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेकर रांची वापस लौट रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक अन्य घटना में बिरनी थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में आइसक्रीम बेचने वाले की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार ने आइस्क्रीम बेचने वाले को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -
पल्ली (सांबा) .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत' का विचार दूरियों को कम करने पर केंद्रित है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर को ‘‘सभी मौसम में संपर्क''देना है। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जम्मू से 17 किलोमीटर दूर एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जब मैं ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के बारे में बात करता हूं, तो हमारा ध्यान दूरियों को कम करने और संपर्क पर होता है। हमारा लक्ष्य जम्मू-कश्मीर को 12 महीने संपर्क मुहैया कराना है। वह दिन दूर नहीं जब कन्याकुमारी देवी एक ही सड़क से वैष्णो देवी से मिलेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘दूरियां, फिर चाहे वह दिलों की हों, भाषा की हों, रिवाज या संसाधन की हों, उन्हें खत्म करना आज हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।'' प्रधानमंत्री ने पंचायतों की देश के विकास में भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि अजादी का यह ‘‘अमृत काल'' भारत के लिए स्वर्ण काल होने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह संकल्प सबके प्रयास से मूर्त रूप ले रहा है। इसमें ग्राम पंचायत की, जो लोकतंत्र की जमीनी इकाई है और आप सभी सहयोगियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।'' मोदी ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि पंचायत की भूमिका गांवों से जुड़ी सभी विकास परियोजनाओं की योजना और क्रियान्वयन में अहम होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इससे पंचायत राष्ट्रीय संकल्प को हासिल करने में अहम कड़ी के रूप में उभरेंगी। प्राकृतिक कृषि पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘धरती मां'' को रसायनों से मुक्त करना अहम है जो इसकी भूमि और भूमिगत जल को प्रदूषित कर रहे हैं। मोदी ने कहा, ‘‘अगर हमारे गांव प्राकृतिक खेती की ओर बढ़े तो यह पूरी मानवता के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने किसानों से यह पता लगाने की अपील की कि कैसे प्राकृतिक कृषि को ग्राम पंचायत स्तर पर प्रोत्साहित किया जा सकता है।
-
चंडीगढ़. पंजाब में आप नीत सरकार ने सरकारी आदेशों के बावजूद कथित तौर पर शुल्क बढ़ाने पर 720 निजी स्कूलों के खिलाफ रविवार को जांच के आदेश दिये। इन स्कूलों में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के माता-पिता ने सरकार से शिकायत की थी, जिसके बाद आदेश दिया गया। शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश दिये। उन्होंने ट्वीट किया, 720 निजी स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं, जिनके खिलाफ अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई थी। दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।'' पिछले महीने मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के सभी निजी स्कूलों को निर्देश दिया था कि शुल्क नहीं बढ़ाया जाए और बच्चों को कुछ चुनिंदा दुकानों से किताबें, यूनिफॉर्म या स्टेशनरी का अन्य सामान खरीदने के लिए दबाव नहीं डाला जाए। आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने रविवार को यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भगवंत मान नीत सरकार राज्य में गुणवत्ता परक और किफायती बुनियादी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। -
जयपुर. राजस्थान में जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में शनिवार रात सिविल ड्रेस में गश्त कर रहे थानाधिकारी और दो कांस्टेबल के साथ मारीपट कर उनके वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के मामले में छह लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी अरुण कुमार पूनियां ने बताया कि जामडोली चौराहे पर सुमेल के पास बीती रात गश्त के दौरान एक जगह एकत्रित 15-20 लोगों से इकठ्ठा होने का कारण पूछने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यहार कर उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले में छह आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया,जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूनियां ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी निजी वाहन से सिविल ड्रेस में गश्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 18 नामजद सहित 30-40 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 332,353,427 और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने संबंधी धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
-
नयी दिल्ली. भारत में प्रोटीन क्रिस्टैलोग्राफी की नींव रखने वाले प्रमुख संरचनात्मक जीवविज्ञानी एम विजयन का रविवार को निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (आईएनएसए) के पूर्व अध्यक्ष विजयन ने बेंगलुरु में अंतिम सांस ली।
भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर में मॉलिक्यूलर बायोफिजिक्स यूनिट ने रविवार को घोषणा की, ‘‘गंभीर दुख के साथ हम सूचना देते हैं कि 24 अप्रैल 2022 की सुबह प्रो. एम विजयन का निधन हो गया है।'' वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक शेखर मांडे ने ट्वीट किया, ‘‘प्रोफेसर विजयन डोरोथी हॉजकिन और उनके दिग्गज समूह के साथ ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में इंसुलिन संरचना के निर्धारण में शामिल थे।'' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष जयराम रमेश ने कहा, ‘‘विजयन एक बहुत ही प्रतिष्ठित आणविक बायोफिजिसिस्ट थे और उन्होंने डोरोथी हॉजकिन की टीम के हिस्से के रूप में इंसुलिन की संरचना को उजागर करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी। जॉर्जीना फेरी हॉजकिन के जीवनी लेखक ने उनकी भूमिका को बहुत अच्छी तरह से वर्णित किया है।'' 16 अक्टूबर 1941 को जन्मे विजयन ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की थी। विजयन ने 260 से अधिक सहकर्मी-समीक्षित वैज्ञानिक पत्र प्रकाशित किए थे और 38 शोध छात्रों और 20 पोस्ट-डॉक्टरल फेलो छात्रों का मार्गदर्शन किया था। विजयन को 1985 में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार और 2004 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। -
मेरठ (उत्तर प्रदेश) .मेरठ शहर में रविवार को एक युवक की सरेबाजार चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी गई। शहर के पुराने इलाके में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फिरोज नगर निवासी साजिद (25) किसी काम से ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित इत्तेफाक नगर गया था। इस दौरान पीछे से आए हमलावरों ने साजिद को पकड़ लिया और चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। इसके बावजूद साजिद के सड़क से उठने की कोशिश करने पर एक हमलावर ने उसकी पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सरेबाजार हुई इस घटना के दौरान आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति की हमलावरों को रोकने की हिम्मत नहीं हुई। सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
-
मंगलुरु. कर्नाटक के दक्षिण कन्नड और उडुपी जिलों के मंदिरों के द्वार पर भिक्षा मांग कर जीवनयापन करने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने यहां स्थित राजराजेश्वरी मंदिर को एक लाख रुपये का दान दिया है। यह जानकारी मंदिर के अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि उडुपी जिले के कुंडापुर तालुका में गंगोल्ली के नजदीक कंचागोडु गांव की रहने वाली अश्वथम्मा 18 साल पहले पति की मौत होने के बाद विभिन्न मंदिरों के नजदीक भिक्षा मांग पर जीवनयापन करती हैं। महिला बचत की छोटी राशि ही अपने पर खर्च करती हैं और बाकी राशि बैंक में जमा करती हैं जिसका इस्तेमाल मंदिरों को दान और धर्मार्थ कार्य में करती हैं। महिला ने राजराजेश्वरी मंदिर के सामने वार्षिक उत्सव के दौरान करीब एक महीने में एक लाख रुपये भिक्षा मांग कर जमा किए और उसे मंदिर को दान कर दिया। महिला ने यह राशि मंदिर के न्यासी को शुक्रवार को ‘ अन्नदान' के लिए सौंपी। अश्वथम्मा ने कहा कि जो रुपये उन्हें लोगों से मिले हैं वह वापस समाज को लौटा रही हैं क्योंकि वह नहीं चाहती कि कोई भूखा रहे। भगवान अयप्पा की भक्त अश्वथम्मा ने केरल स्थित सबरीमाला और कर्नाटक के अन्य मंदिरों में भी अन्नदान किया है। वह उदारता से दक्षिण कन्नड और उडुपी जिलों के अनाथालयों को दान करती हैं।
-
नयी दिल्ली . दिल्ली पुलिस ने एक महिला की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में 29 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी और शादीशुदा महिला के बीच अवैध संबंध थे और उसने महिला की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि वह उसकी अनदेखी कर रही थी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान यहां सागरपुर निवासी भरत के तौर पर हुई है। वह पेशे से चालक है और उसके दो बच्चे हैं। पुलिस ने कहा कि उन्हें 22 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर में हुई घटना के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायल महिला की पहचान सागरपुर की रहने वाली एक महिला के रूप में हुई है जिसकी उम्र 28 वर्ष थी। पुलिस के अनुसार उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनोज सी ने कहा कि महिला के पति के बयान के आधार पर सागरपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को आरोपी भरत नाम के एक व्यक्ति ने चाकू मार दिया, जिसे वह जानता है।
- गुरुग्राम (हरियाणा). गुरुग्राम पुलिस ने एक कंपनी की वैन से करीब एक करोड़ रुपये की लूट के मामले में एक सप्ताह बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। दिन-दहाड़े हुई घटना में 18 अप्रैल को हथियारबंद तीन बदमाशों ने एक ‘कैश कलेक्शन' कंपनी की वैन से करीब एक करोड़ रुपये लूट लिए थे। सोहना रोड पर हुई इस घटना में आरोपियों ने वैन के चालक और गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उन्हें हथियारों के दम पर बंधक बना लिया तथा नकदी लूटकर फरार हो गए। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पांचवें व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। यह बड़ी सफलता है, हम पूरी जानकारी कुछ घंटों में देंगे।'' अपराध शाखा ने चार आरोपियों को दिल्ली के छत्तरपुर और फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है जबकि पांचवें आरोपी की तलाश जारी है। उनके पास से लूट में इस्तेमाल हुई कार बरामद की गई है। सूत्रों ने बताया कि लूटी गई नकदी का अधिकांश हिस्सा भी बरामद कर लिया गया है। इस लूट को लेकर बड़ा हंगामा हुआ था और पुलिस ने कैश वैन में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाने को लेकर कलेक्शन एजेंसी का लाइसेंस रद्द कर दिया था। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने लुटेरों की सूचना देने वालों को नकद इनाम देने की घोषणा की थी।




.jpg)






















.jpg)