- Home
- देश
- रामगढ़ . झारखंड में रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ओडिशा के बालांगीर से तीर्थयात्रियों लेकर देवघर जा रही बस ओरमाझी-गोला मार्ग पर केंझिया घाटी क्षेत्र में एक ट्रक से टकरा गई जिससे बस में सवार दस श्रद्धालु घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। अनुमंडल पुलिस अधिकारी किशोर कुमार रजक ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल तीर्थयात्रियों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि घायल तीर्थयात्रियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनकी हरसंभव मदद की जा रही है।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत को "उपचार के केंद्र" के रूप में पेश करने की वकालत की। उन्होंने मंत्रालयों से “हील इन इंडिया” की दिशा में काम करने का आह्वान किया, यह देखते हुए कि केरल ने आयुर्वेद के माध्यम से, स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, “भारत को उपचार का केंद्र बनाने की योजना तैयार करने, उसे क्रियान्वित करने और उसका विपणन करने के लिए सरकार के मंत्रालयों को आपस में मिलकर काम करना चाहिए।” ठाकुर गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन 2022 के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। आयुष में निवेश और नवाचार की अपार संभावनाओं का उल्लेख करते हुए ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2014 में जो 3 अरब डॉलर का व्यापार था, वह छह गुना से भी अधिक बढ़कर आज 18 अरब डॉलर से भी ज्यादा के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
- अलीगढ . जिले में शुक्रवार को बच्चा चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं। इनके पास से अपहृत सात बच्चे भी बरामद किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि गांधी पार्क थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल से बृहस्पतिवार को 17 दिन की बच्ची चोरी हो गई थी। उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स ने बच्ची के माता-पिता से संपर्क किया और उनसे कहा कि अगर वे अपनी 17 दिन की बेटी का टीकाकरण और कुछ अन्य चिकित्सा परीक्षण कराते हैं तो बच्ची को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बच्ची के माता-पिता नर्स की बातों में आ गए और उसे नर्स को सौंप दिया। अधिकारी ने कहा कि माता-पिता को जब पता चला कि बच्ची गायब हो गई है तो वे तुरंत थाने पहुंचे।नैथानी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया जिसमें अस्पताल से सटे इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। उन्होंने कहा कि इन सुरागों पर काम करते हुए पुलिस ने उस कथित नर्स को ढूंढ़ निकाला और बृहस्पतिवार देर रात उससे पूछताछ के बाद पूरे जिले में एक बड़ी कार्रवाई की गई। अधिकारी ने जानकारी दी कि शुक्रवार की सुबह तक 17 दिन की बच्ची सहित सात बच्चे बरामद कर लिए गए, जिनका पिछले कुछ हफ्तों के दौरान इसी तरीके से अपहरण किया गया था।
- मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ग्राहकों के हितों की सुरक्षा से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘बैंक पर यह कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमी के आधार पर की गयी है...।'' बैंक से मिले जवाब के आधार पर उस पर कार्रवाई की गई है। रिजर्व बैंक ने 18 अप्रैल, 2022 के इस आदेश में ग्राहकों के हितों की सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर सेंट्रल बैंक पर 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
- रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप में छोटे बच्चों की स्कूल बसों को एंबुलेंस की तरह रास्ता दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आज यहां एक विद्यालय के कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, ‘‘इस समय गर्मी बहुत बढ़ रही है। ऐसे में स्कूल बसों को एंबुलेंस की तरह रास्ता मिले ताकि छोटे बच्चों को जल्दी घर पहुंचने में सुविधा हो।'' उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही सरकार निर्णय लेगी।हालांकि अब तक स्कूलों के खुले रहने और बसों के संचालन पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम लोगों ने दो वर्ष तक कठिन दौर देखा है। दो वर्ष की कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे। आम लोगों को भी इस विषय पर विचार कर स्कूल बसों को रास्ता देने का प्रयास करना चाहिए।'' मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, ‘‘शिक्षा को लेकर मेरी चिंता बनी रहती है। राज्य की जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। झारखण्ड के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण विषयों में एक है।
- नोएडा (उप्र) . कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को ऐसे 107 लोगों का चालान काटा। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले के तीनों जोन-नोएडा, मध्य नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया और इस दौरान अधिकारियों ने फेस मास्क भी बांटे। अधिकारी ने कहा, “पुलिस ने लोगों से कोविड-19 रोधी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की और लोगों को मास्क भी वितरित किए। सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने घूमते पाए गए 107 लोगों का चालान किया गया।
- नयी दिल्ली. नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार पद से हट गये हैं। उनकी जगह सुमन के बेरी को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राजीव कुमार के इस्तीफे को मंजूरी दी।'' उन्हें 30 मार्च 2022 को कार्यमुक्त किया जाएगा। फिलहाल उनके पद से हटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।बयान में आगे कहा गया, ‘‘डॉ सुमन के बेरी को राजीव कुमार की जगह एक मई 2022 से अगले आदेश तक नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त करने को मंजूरी दी गई।'' बेरी को तत्काल प्रभाव से 30 अप्रैल 2022 तक नीति आयोग का सदस्य बनाया गया है। जाने-माने अर्थशास्त्री कुमार ने अगस्त 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला था। तत्कालीन उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के आयोग से हटने के बाद कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। कुमार ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट और लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल की थी। वह सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च में वरिष्ठ ‘फेलो' भी रह चुके हैं। बेरी ने इससे पहले नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के महानिदेशक (मुख्य कार्यकारी) के रूप में कार्य किया है। वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, सांख्यिकीय आयोग और मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।
- जयपुर. संयुक्त अरब अमीरात (यएई) के शारजाह से राजस्थान के जयपुर पहुंचे एक व्यक्ति को अवैध तरीके से 791 ग्राम सोना अपने मलाशय में छिपाकर लाने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एयर अरेबिया की उड़ान से यहां पहुंचा यात्री अपने व्यवहार से संदिग्ध दिख रहा था। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई।'' उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान संदिग्ध यात्री के मलाशय में तीन पारदर्शी कैप्सूल में छिपाए गए सुनहरे रंग के दाने मिले। अधिकारी के मुताबिक, ‘‘बरामद सोने का वजन 791 ग्राम है ,जिसकी शुद्धता 99.5 प्रतिशत है और कीमत 42,79,310 रुपये आंकी गई है।'' उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है।
- चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने 184 पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और अन्य नेताओं की सुरक्षा हटाने का आदेश दिया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) की ओर से 20 अप्रैल को जारी एक पत्र में हालांकि कहा गया है कि अदालत के विशेष आदेश पर दी गई सुरक्षा को वापस नहीं लिया जाएगा। इस पत्र को पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है। जिन लोगों की सुरक्षा वापस ली गई है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के परिजन, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बेटे रनिंदर सिंह, पूर्व मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों की पत्नी पुनीत कौर और पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के बेटे अर्जुन बादल प्रमुख हैं।
- नयी दिल्ली . दिल्ली सरकार ने मास्क की अनिवार्यता संबंधी नियम को लागू करने के लिए जिलाधिकारियों से टीमें गठित करने के लिए कहा है। दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर शुक्रवार से मास्क को फिर अनिवार्य किया गया है। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि सरकारी कार्यालयों के पूरी क्षमता से संचालित होने और उनके कर्मचारियों के कोविड-19 ड्यूटी से हटने के मद्देनजर मास्क की अनिवार्यता से जुड़े नियम को लागू करवाना एक बड़ी चुनौती साबित होगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, “इस बार हम कम टीमें बनाएंगे, क्योंकि हमारे पास ज्यादा कार्यबल नहीं है। साथ ही हम लोगों से सहयोग करने और मास्क पहनने की उम्मीद करते हैं, जैसा कि उन्होंने महामारी के चरम पर होने के दौरान किया था।” सरकार ने कहा कि उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए जिलों में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा। महामारी की पिछली लहरों के दौरान हर जिले ने कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को शामिल करते हुए कई टीमों का गठन किया था। दिल्ली सरकार ने मास्क की अनिवार्यता खत्म करने के तीन हफ्ते के भीतर शुक्रवार को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना तत्काल प्रभाव से जरूरी कर दिया था। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों और संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में 965 नए संक्रमित सामने आए थे, जबकि संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई थी। इससे एक दिन पहले बुधवार को नए मामलों की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर गई थी।
- नयी दिल्ली . नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि ड्रोन सेवा क्षेत्र में अपार संभावनाएं है और यह क्षेत्र अगले चार-पांच साल के दौरान लगभग एक लाख लोगों को रोजगार देगा। सिंधियां ने इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) के एक कार्यक्रम में कहा,‘‘हमने ड्रोन क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी एक योजना शुरू की है, जिसमे 60 करोड़ रुपये के कारोबार वाले ड्रोन विनिर्माण उद्योग को अगले तीन वर्षों में 120 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा।'' सिंधियां ने कहा, "ड्रोन क्षेत्र में तेजी से विस्तार हो रहा है और इसके विनिर्माण में लगभग 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की हम उम्मीद कर रहे हैं। ड्रोन सेवा क्षेत्र में हम अगले चार से पांच साल में 1,00,000 नौकरियों सृजित होने की उम्मीद कर रहे हैं। इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं है।" गौरतलब है कि सरकार ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) योजना को पिछले वर्ष पेश किया था। इसके जरिये ड्रोन और ड्रोन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनियों को अगले तीन वर्षों के लिए ‘मूल्यवर्धन' का 20 प्रतिशत प्रोत्साहन दिया जाएगा। मंत्रालय ने ड्रोन विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना के तहत 14 कंपनियों का चयन भी किया है।
- नयी दिल्ली. महाराष्ट्र से सांसद नवनीत राणा और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ को केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र बलों की ‘‘वीआईपी'' सुरक्षा मुहैया कराई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की अलग-अलग सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद पिछले हफ्ते दोनों व्यक्तियों को यह सुरक्षा मुहैया किया, जिसमें उन्हें संभावित सुरक्षा खतरों के मद्देनजर अर्धसैनिक कमांडो की सशस्त्र सुरक्षा प्रदान करने का समर्थन किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र की अमरावती सीट से लोकसभा सदस्य नवनीत राणा को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया की गई है, जिसके तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के लगभग तीन से चार सशस्त्र कमांडो उनकी सुरक्षा करेंगे। इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ को 'वाई प्लस' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया की गई है।अधिकारियों ने कहा कि रॉकेट वैज्ञानिक जब भी देश के किसी हिस्से की यात्रा करेंगे तो उनके साथ चौबीसों घंटे चार से छह सशस्त्र कमांडो होंगे। सीआईएसएफ को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) और भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) या जीएसएलवी एमके III को विकसित करने में अहम भूमिका निभाने वाले सोमनाथ को केंद्र सरकार ने इस साल जनवरी में इसरो प्रमुख नियुक्त किया था। इससे पहले वह विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक थे।
- लखनऊ. लखनऊ में एक शादी समारोह के दौरान छज्जा गिरने से पांच वर्षीय बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शादी समारोह में हुई दुर्घटना में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है। घटना उस समय हुई जब सरोजनीनगर के बिजनौर थाना क्षेत्र के नुर्दीखेड़ा गांव में बृहस्पतिवार की रात एक घर का जर्जर छज्जा गिर गया। बिजनौर थाने के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया शशींद्र यादव की बेटी की शादी का जश्न घर में चल रहा था, तभी पैतृक घर का छज्जा गिर गया। इस घटना के मृतकों में 45 वर्षीय किशोर तिवारी और पांच वर्षीय श्रद्धा शामिल हैं। घटना में करीब 30 अन्य घायल हो गए। करीब एक दर्जन घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अन्य को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं की है।
- बारीपदा. ओडिशा के मयूरभंज जिले में तीन दिन पहले एक निजी कंपनी के कर्मचारी की कार द्वारा एक ग्रामीण को कुचले जाने के बाद कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि चार संदिग्धों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।जिला मुख्यालय बारीपदा से 36 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में बंगिरीपोसी ब्लॉक के गोशनीपाला में राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर मंगलवार को एक कार की चपेट में आने से 55 वर्षीय ग्रामीण हरिहर सेठी की मौके पर ही मौत हो गई। बंगिरीपोसी पुलिस थाने के निरीक्षक संजय परिदा ने बताया कि गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन में सवार निजी फर्म के दो अधिकारियों और वाहन चालक पर हमला किया, जिसमें चालक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने कहा कि अधिकारी सत्यनारायण नंदा ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि एक फूलचंद शर्मा को बारीपदा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निजी कंपनी को सरकार द्वारा मयूरभंज जिले में एक ग्रामीण पेयजल परियोजना के संबंध में लगाया गया है।
- रायबरेली. रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो शिक्षामित्रों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार खीरों थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमोरिया मैं तैनात शिक्षामित्र अशोक कुमार (35) और प्राथमिक विद्यालय अकोहरिया में तैनात शिक्षामित्र सूर्यभान (40) वैवाहिक समारोह में शामिल होने एक मोटरसाइकिल से बृहस्पतिवार की शाम बछरावां आए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार की देर रात दोनों बाइक से वापस घर जा रहे थे, तभी बांदा-बहराइच हाईवे पर नंदाखेड़ा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट गया और ट्रक चालक और क्लीनर मौके से भाग गये। शादी समारोह से ही लौट रहे अन्य लोगों ने देखा तो दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बछरावां थाना पुलिस के अनुसार दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- खूंटी. झारखंड में खूंटी जिले के अड़की में बाइक सवार तीन बदमाशों ने शुक्रवार को एक महिला बैंक मित्र को गोली मारकर तीन लाख रुपये लूट लिए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने प्रभा कुमारी को ब्लॉक परिसर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और रुपये लूटकर भाग गए। उन्होंने कहा कि घायल बैंक मित्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि लुटेरों का पता लगाने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है जिसके लिए कई टीम बनाई गई हैं।-file photo
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पृथ्वी दिवस ‘‘धरती माता'' के प्रति कृतज्ञता जताने के साथ ही हमारे ग्रह की देखभाल के लिए प्रतिबद्धता दोहराने का अवसर है। पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा दुनिया भर में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ 22 अप्रैल के दिन ‘पृथ्वी दिवस' यानि‘ अर्थ डे' मनाने की शुरुआत की गई थी। वर्ष 1970 में शुरू की गई इस परंपरा को दुनिया ने खुले दिल से अपनाया और आज लगभग पूरी दुनिया में प्रति वर्ष पृथ्वी दिवस के मौके पर धरा की धानी चूनर को बनाए रखने और हर तरह के जीव-जंतुओं को पृथ्वी पर उनके हिस्से का स्थान और अधिकार देने का संकल्प लिया जाता है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पृथ्वी दिवस धरती माता को उसकी दया के लिए ,उसके प्रति कृतज्ञता जताने और हमारे ग्रह की देखभाल के लिए प्रतिबद्धता दोहराने का अवसर है।'' इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी साझा किया। इसमें पर्यावरण को संरक्षित करने को लेकर भारत की प्रतिबद्धता के बारे में उनके पूर्व के भाषणों के अंश शामिल हैं। इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि पर्यावरण का संरक्षण हर पीढ़ी की जिम्मेदारी है।
- नयी दिल्ली . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,451 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,30,52,425 हो गए, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 14,241 हो गए। सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण के कारण 54 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,116 हो गई। मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल संक्रमण में सक्रिय मामले 0.03 प्रतिशत है, वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। पिछले चौबीस घंटे की अवधि में 808 नए सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के साथ वृद्धि दर्ज की गई है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दैनिक सकारात्मकता दर 0.55 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.47 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,16,068 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 187.26 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 54 मामले सामने आए, जिनमें केरल में 48, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक मामला सामने आया। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,22,116 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,831, केरल के 68,750, कर्नाटक के 40,057, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,162, उत्तर प्रदेश के 23,502 और पश्चिम बंगाल के 21,200 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को स्कूलों के लिए कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि छात्रों तथा कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग के स्कूल परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जाए।इसमें यह भी कहा गया है कि अभिभावकों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे बच्चों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें स्कूल न भेजें। सरकार ने कहा, ‘‘छात्रों को भोजन और स्टेशनरी का सामान साझा करने से बचने का निर्देश दिया जाए।’’ राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गयी है। दिल्ली में गुरुवार को संक्रमण के 965 नए मामले आए। बुधवार को कोरोना वायरस के 1,009, मंगलवार को 632 और सोमवार को 501 मामले आए थे।
-
नयी दिल्ली,। भारत ने दोहराया कि वह रूस के साथ अपने आर्थिक संबंधों को स्थिर रखने की कोशिश कर रहा है। भारत ने साथ ही कहा कि वह रूस से ‘‘बहुत कम'' कच्चा तेल खरीदता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह बात उन खबरों के बीच कही कि भारत रूस से और कच्चा तेल खरीद रहा है। बागची ने कहा कि रूस पर भारत का रूख, ‘‘स्पष्ट और दृढ़'' है।उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि हम अपने आर्थिक संबंध कैसे स्थिर रखें....हम रूस से बहुत कम कच्चा तेल खरीदते हैं। यह सरकार से सरकार आधार पर नहीं किया जाता।'' बागची ने यह भी कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है कि भारत की रूस से कच्चे तेल की खरीद बढ़ी है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि इस मामले में अमेरिका के साथ भारत की अच्छी बातचीत हुई है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष बोरिस जॉनसन से युद्धग्रस्त यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान दोनों नेताओं ने वहां तुरंत युद्धविराम और समाधान निकालने के लिए वार्ता और कूटनीति के रास्ते पर लौटने पर बल दिया। जॉनसन से वार्ता के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन ने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान के महत्त्व को भी दोहराया।मोदी ने कहा , ‘‘ हमने यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए वार्ता और कूटनीति पर बल दिया। हमने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान का महत्त्व भी दोहराया। ’’उन्होंने कहा कि जॉनसन से वार्ता के दौरान उन्होंने एक शांतिपूर्ण , स्थिर और धर्मनरिपेक्ष अफगानिस्तान के साथ ही वहां एक समावेशी और प्रतिनिधित्व सरकार के लिए अपना समर्थन दोहराया।मोदी ने कहा , ‘‘ यह आवश्यक है कि अफगान भूमि का प्रयोग अन्य देशों में आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं होना चाहिए। ’’दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर हो रहे अन्य घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और एक खुली , समावेशी और नियम - आधारित व्यवस्था, हिंद - प्रशांत क्षेत्र में बनाए रखने पर जोर दिया।प्रधानमंत्री मोदी ने हिंद - प्रशांत महासागरीय पहल से जुड़ने के लिए ब्रिटेन के फैसले का स्वागत किया।मोदी ने कहा कि पिछले साल दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की गई थी और इस दशक में अपने संबंधों को दिशा देने के लिए दोनों देशों ने एक महत्वाकांक्षी “ रोडमैप 2030” की शुरुआत की थी।भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा , ‘‘ आज की हमारी बातचीत में हमने इस रोडमैप में हुई प्रगति की समीक्षा की और आगामी समय के लिए कुछ लक्ष्य भी तय किए। ’’उन्होंने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के विषय पर दोनों देशों के दल काम कर रहे हैं और इसमें अच्छी प्रगति हो रही है।उन्होंने कहा , ‘‘ हमने इस साल के अंत तक एफटीए के समापन की दिशा में पूरा प्रयास करने का निर्णय लिया है।मोदी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से भारत और ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत करने में प्रधानमंत्री जॉनसन की बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि भारत जब अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे समय में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का यहां आना, अपने आप में एक ऐतिहासिक पल है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 18-59 आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीकों की एहतियाती खुराक नि:शुल्क उपलब्ध करानी शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश में कहा, ‘‘दिल्ली में सभी पात्र लाभार्थियों को एहतियाती खुराक के लाभ देने के लिए यह खुराक 18-59 आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीककरण केन्द्रों में 21 अप्रैल से नि:शुल्क उपलब्ध होगी।” आदेश में कहा गया, ‘‘दिल्ली के लिए को-विन पोर्टल में आवश्यक बदलाव किए गए हैं, इसके अलावा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा के साथ ही वहीं जा कर भी अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है। '' राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच यह निर्णय लिया गया है।
- नयी दिल्ली। भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने पांच से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के वास्ते बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 रोधी टीके कोर्बेवैक्स के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी (ईयूए) देने की सिफारिश की है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने हालांकि, दो से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के बीच कोवैक्सीन के उपयोग के लिए भारत बायोटेक से आपातकालीन उपयोग की अनुमति (ईयूए) को लेकर उसके आवेदन की समीक्षा के लिए अधिक आंकड़े मांगे हैं। एक अन्य सूत्र ने कहा कि एसईसी ने कैडिला को 12 साल या अधिक उम्र के बच्चों के लिए 28 दिन के अंतर पर दो खुराक के साथ 3 मिलीग्राम की अतिरिक्त खुराक के लिए उसके जायकोव-डी टीके के लिए भी आपातकालीन उपयोग मंजूरी (ईयूए) देने की भी सिफारिश की है। वर्तमान में, जायकोव-डी को दो एमजी की तीन खुराक के टीकाकरण के लिए अनुमोदित किया गया है।बायोलॉजिकल ई के कॉर्बेवैक्स का उपयोग 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों में कोविड-19 के खिलाफ किया जा रहा है। 24 दिसंबर, 2021 को 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए डीसीजीआई द्वारा कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) में शामिल किया गया था। भारत ने 16 मार्च को 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया।
- नयी दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी नरेश कुमार ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्य सचिव का पदभार संभाला। पदभार संभालते ही कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न कार्यक्रमों, परियोजनाओं तथा शहर के समक्ष कोविड-19 से पैदा चुनौतियों का जायजा लिया। कुमार के पास सरकार में नये अधिकारियों की टीम होगी क्योंकि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दिल्ली से 30 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया जिसमें स्वास्थ्य, वित्त, बिजली और पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रधान सचिव भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुमार ने दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न जारी और लंबित परियोजनाओं तथा कार्यक्रमों पर जानकारी ली। उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर की गई योजनाओं की स्थिति भी जाननी चाही।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत न सिर्फ एक राष्ट्र है बल्कि एक महान विरासत और एक महान परम्परा है। श्री मोदी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को देश की प्रतिष्ठा पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत कभी भी किसी देश या समाज के लिए खतरे के रूप में सामने नहीं आया और आज भी वह पूरे विश्व के कल्याण की कामना करता है।
प्रधानमंत्री कल रात दिल्ली के लालकिला परिसर में श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री मोदी ने इस अवसर पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी और पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी समारोह में उपस्थित थे।श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पूरे विश्व की प्रगति को ध्यान में रखते हुए आत्म-निर्भर देश की बात करता है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रयास करने होंगे, ताकि विश्व देश की क्षमता को देख सके। उन्होंने कहा कि जब देश, आजादी के सौ साल का समारोह मनाएगा, तब एक नया भारत हमारे समक्ष होगा।दस सिख गुरुओं के योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन गुरूओं ने शक्ति को सेवा का माध्यम बनाया। उन्होंने कहा कि आज देश सिख गुरुओं के आदर्शों पर आगे बढ़ रहा है। श्री मोदी ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लाल किला, कई महत्वपूर्ण कालखंडों का साक्षी रहा है और इसने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को भी देखा है। मुगल शासक औरंगजेब के शासन काल में धार्मिक कट्टरता का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि उस समय देश में धार्मिक कट्टरता की आंधी चल रही थी। उन्होंने कहा कि अतीत में ऐसे लोग थे, जो धर्म को दर्शनशास्त्र, विज्ञान और स्वयं को जानने का साधन मानते थे लेकिन कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने धर्म के नाम पर हिंसा और अत्याचार किए। उन्होंने कहा कि उस समय औरंगजेब की अत्याचारी सोच के समक्ष गुरु तेग बहादुर जी चट्टान की तरह खड़े रहे।प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान ने देश की कई पीढ़ियों को अपनी संस्कृति की गरिमा, सम्मान और आदर की रक्षा के लिए जीने-मरने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि बड़ी शक्तियां समाप्त हो गई लेकिन भारत आज भी अमर है और उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार सिख परंपरा के सभी तीर्थों को जोडने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने साहिबजादों के महान बलिदान की याद में पिछले वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने का फैसला किया था।



















.jpg)
.jpg)






.jpg)