- Home
- देश
- जयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के नाई थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक वाहन के खाई में गिर जाने से तीन बच्चों सहित पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गये। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कालूराम ने बताया कि कालीबास से खरपीना जा रही एक वाहन नांदेश्वर मंदिर के पास असंतुलित होकर 25 फीट गहरी खाई में जा गिरा जिससे तीन बच्चों सहित पांच यात्रियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। मृतक बच्चे तीन वर्ष से नौ वर्ष की आयुवर्ग के हैं। , उन्होंने बताया कि15 घायलों को उपचार के लिये राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा ‘‘उदयपुर में उदयपुर-झाडोल मार्ग पर हुए हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
- नयी दिल्ली/श्रीनगर,। जम्मू-कश्मीर में आगामी अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को शीर्ष प्रशासनिक व सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तीस जून से शुरू होने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए यह पहली सुरक्षा समीक्षा बैठक होगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण बीते दो साल यात्रा का आयोजन नहीं किया जा सका था। यात्रा के लिये केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कुल 110 कंपनियों या 10 हजार जवानों को तैनात किए जाने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा कि बैठक 15 अप्रैल को होगी और इसकी अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे। बैठक में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी), खुफिया विभाग, केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अफसर शामिल होंगे।
- रांची। झारखंड में देवघर रोपवे का ऑडिट करने वाले विशेषज्ञों ने कहा है कि जब पिछले महीने ऑडिट किया गया था तब यह रोपवे ‘अच्छा' था। अभी हाल में रोपवे में गड़बड़ी से बड़ा हादसा हो गया। रविवार को हुए रोपवे हादसे के लिए दो अलग-अलग जांच की जा रही हैं। इस हादसे में तीन लोगों की जान गयी, जिनमें से दो व्यक्तियों की मौत बचाव प्रयास के दौरान हुई। एक जांच संचालक दामोदर रोपवे एंड इंफ्रा लिमिटेड (डीआरआईएल) और दूसरी जांच झारखंड सरकार द्वारा की जा रही है। धनबाद के 'सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूएल रिसर्च' के मुख्य वैज्ञानिक एवं परियोजना समन्वयक (वायर रोप एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) डी. बसाक ने कहा, ‘‘यह रोपवे बिल्कुल ठीक था... हमने उसपर परीक्षण किया था।'' केंद्र सरकार के इस प्रतिष्ठित संस्थान ने 17 मार्च एवं 22 मार्च को ऑडिट किया था। कुछ वर्गों द्वारा पहले ऐसे आरोप लगाये गये कि रोपवे का सुरक्षा ऑडिट नहीं किया गया ।डीआरआईएल अधिकारियों ने कहा कि वे अपने एवं बाहर के विशेषज्ञों की मदद से अंदरूनी जांच करवा रहे हैं और हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
- भुवनेश्वर। ओडिशा में पहली बार कोकीन जब्त की गई है। पुलिस ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि अपराध शाखा के विशेष कार्य बल ने मंगलवार को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भुवनेश्वर में राजस्थान के दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 12.12 लाख रुपये मूल्य की 202 ग्राम कोकीन जब्त की गई। बयान के अनुसार राजस्थान के चुरू और झुंझुनू जिले के रहने वाले दोनों आरोपी भुवनेश्वर के पॉश इलाकों में कोकीन का कारोबार फैलाने की कोशिश कर रहे थे। इसके अनुसार एक आरोपी दिल्ली के एक तस्कर से कोकीन खरीदकर राष्ट्रीय राजधानी में बेचता था और इसके बाद उसने ओडिशा की राजधानी में कारोबार फैलाने के लिए भुवनेश्वर में रहने वाले अन्य आरोपी से संपर्क किया। दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
- नोएडा (उप्र)। बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर हजारों लोगों से अरबों रुपये की कथित रूप से ठगी करने के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी की करीब दो करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति को गौतमबुद्ध नगर जिले की कासना पुलिस ने बुधवार को कुर्क किया । पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के विशेष न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार कासना पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर अधिनियम के तहत बाइक टैक्सी के मामले में गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार के मेरठ जनपद में स्थित दो मकानों को कुर्क किया है। दोनों मकानों की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। मालूम हो कि चीती गांव के संजय भाटी ने बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर बाइक बोट कंपनी शुरू की। उसने लोगों से अरबों रुपये अपनी कंपनी में निवेश करवाया तथा अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर निवेशकों का पैसा हड़प लिया। ये लोग एक साल में धन दोगुना करने का लालच देकर अपने यहां निवेश करवाते थे। इस मामले के विभिन्न मुकदमों की जांच ईडी, सीबीआई तथा उत्तर प्रदेश के सीबीसीआईडी द्वारा की जा रही है। इस मामले में गिरफ्तार कई आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति अब तक नोएडा पुलिस कुर्क कर चुकी है।
- रांची। झारखंड में रांची के बिरसा चिड़ियाघर में पिछले एक महीने के दौरान अत्यधिक संक्रामक कैनाइन डिस्टेंपर वायरस (सीडीवी) से सभी सात लोमड़ियों की मौत हो गई। लुप्तप्राय प्राणी लोमड़ी का वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची II के तहत संरक्षण किया जाता है। भगवान बिरसा बायोलॉजिकल पार्क के निदेशक जब्बार सिंह ने कहा, ''मार्च के पहले सप्ताह में पहली लोमड़ी की मौत की सूचना मिली थी। उसके बाद, एक महीने में चिड़ियाघर में सभी लोमड़ियों की मौत हो गई। हालांकि, ज्यादातर लोमड़ियों की उम्र अधिक थी।'' उन्होंने कहा कि पहली लोमड़ी की मौत की सूचना मिलने पर रांची पशु चिकित्सा कॉलेज के विशेषज्ञों को सूचित किया गया। सिंह ने कहा, ''हमने भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) को जांच के लिए नमूने भेजे हैं। हालांकि, हमें अभी तक आईवीआरआई की ओर से कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है। संस्थान ने मौखिक रूप से संकेत दिया है कि मौत का कारण सीवीडी हो सकता है।'' आईवीआरआई-बरेली के एक वैज्ञानिक ने ' बताया कि नमूने सीडीवी पॉजिटिव पाए गए।
- नयी दिल्ली. एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) और राष्ट्रीय अवसंरचना निवेश कोष (एनआईआईएफ) के संयुक्त उद्यम इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लि. ने बुधवार को कहा कि देश में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से जारी है और 4.79 करोड़ ऐसे मीटरों के लिये निविदा विभिन्न चरणों में है। बिजली वितरण कंपनियों के लिये प्रौद्योगिकी समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्मार्ट मीटर राष्ट्रीय कार्यक्रम (एसएमएनपी) के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी उठा रही है। इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिल रावल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से जारी है। असम, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों में 4.79 करोड़ स्मार्ट मीटर के लिये निविदा जारी की गई है, जो फिलहाल विभिन्न चरणों में है।'' उल्लेखनीय है कि सरकार ने 2023 तक 10 करोड़ और 2025 तक 25 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है। रावल के अनुसार, अबतक देश में ईईएसएल की परियोजना के तहत करीब 25 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं। वैसे अबतक विभिन्न माध्यमों से कुल 40 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं। जिन राज्यों में स्मार्ट मीटर निविदा प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में हैं, वे हैं...असम (26.2 लाख), जम्मू-कश्मीर (6.2 लाख), महाराष्ट्र (10 लाख), बिहार (15 लाख), उत्तर प्रदेश (2.67 करोड़) और अन्य राज्य (20 लाख)। रावल ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल की वसूली बेहतर होगी। साथ ही खपत आंकड़ों के सटीक विश्लेषण से वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति भी सुधरेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक माहौल में स्मार्ट मीटर के विनिर्माण पर असर पड़ा है। इसका कारण रूस-यूक्रेन संकट के कारण इसमें उपयोग होने वाले कलपुर्जों के आयात का प्रभावित होना है। एक अन्य सवाल के जवाब रावल ने कहा कि लोगों के स्तर पर स्मार्ट मीटर को लेकर झिझक जरूर है क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे बिजली बिल अधिक आता है। हालांकि, यह सही नहीं है।
- गुवाहाटी. असम के होजाई जिले में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक एसयूवी फिसलकर रेलिंग से जा टकराई। इस हादसे में एसयूवी सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये हादसा भेलोगुड़ी के पास हुआ, जहां गुवाहाटी से आ रही एसयूवी का चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन राजमार्ग की रेलिंग से जा टकराया। वाहन में सवार लोग दोबोका जा रहे थे जोकि दुर्घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर है। अधिकारी ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
-
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार के सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत आने जाने में परेशानी का सामना करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय विमान पतन प्राधिकरण के चौदह हवाई अड्डे अब एम्बुलिफ्ट से सुसज्जित हो गये हैं। नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि प्राधिकरण ने बीस एम्बुलिफ्ट खरीदी हैं। एम्बुलिफ्ट का निर्माण मेक इन इंडिया नीति के तहत स्वदेशी रूप से किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि यह सुविधा देहरादून, गोरखपुर, पटना, बागडोगरा, दरभंगा, इंफाल, विजयवाड़ा, पोर्ट ब्लेयर, जोधपुर, बेलगाम, सिलचर, झारसुगुडा, राजकोट, हुबली हवाई अड्डों पर शुरू हो गई है। शेष छह हवाई अड्डों दीमापुर, जोरहाट, लेह, जामनगर, भुज और कानपुर में इस महीने के अंत तक यह सुविधा शुरू होने की संभावना है। -
नई दिल्ली। सरकार ने कपास के आयात पर बुधवार से इस वर्ष तीस सितम्बर तक सीमा शुल्क से छूट दी है। वित्त मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इस छूट से वस्त्र श्रृखंला में धागा, कपडा, वस्त्र और अन्य संबंधित उत्पादों पर लाभ होगा और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इस फैसले से कपडा निर्यात को भी लाभ पंहुचेगा। इससे पहले कपास के आयात पर पांच प्रतिशत बुनियादी सीमा शुल्क और पांच प्रतिशत कृषि बुनियादी ढांचा विकास उपकर लगता था।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्यसमिति ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की संशोधित केंद्र प्रायोजित योजना को जारी रखने की स्वीकृति दे दी है। यह योजना इस महीने की पहली तारीख से 31 मार्च 2026 तक जारी रहेगी। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस योजना का विस्तार किया जाएगा। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि यह निर्णय पंचायती राज संस्थानों की शासन क्षमता विकसित करने के लिए लिया गया है। इस निर्णय से सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इस योजना पर पांच हजार नौ सौ 11 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। इसमें केंद्र का हिस्सा तीन हजार सात सौ करोड़ रुपये और राज्य का हिस्सा दो हजार दो सौ ग्यारह करोड़ रुपये होगा।
- नयी दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दो शैक्षणिक कार्यक्रमों को एक साथ प्रत्यक्ष, ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से करने की अनुमति के लिए बुधवार को दिशानिर्देश अधिसूचित किए। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने मंगलवार को घोषणा की थी कि आयोग ने छात्रों को एक ही विश्वविद्यालय या विभिन्न संस्थानों से एक साथ प्रत्यक्ष तरीके से दो पूर्णकालिक और समान स्तर के डिग्री कार्यक्रम करने की अनुमति देने का फैसला किया है। दिशानिर्देश बुधवार से लागू किए गए हैं और उन छात्रों द्वारा कोई पूर्व समय से लाभ का दावा नहीं किया जा सकता है, जिन्होंने इन दिशानिर्देशों की अधिसूचना से पहले एक साथ दो शैक्षणिक कार्यक्रम किए हैं। दिशानिर्देश में कहा गया है, ‘‘कोई छात्र प्रत्यक्ष माध्यम में दो पूर्णकालिक शैक्षणिक कार्यक्रमों को कर सकता है बशर्ते कि ऐसे मामलों में एक कार्यक्रम के लिए कक्षा के समय का दूसरे कार्यक्रम की कक्षा के समय के साथ मिलान न हो। कोई छात्र दो शैक्षणिक कार्यक्रमों को एक पूर्णकालिक प्रत्यक्ष मोड में और दूसरा खुला एवं दूरस्थ माध्यम (ओडीएल), ऑनलाइन मोड में या एक साथ दो ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए पूरा कर सकता है।'' इसमें कहा गया, ‘‘ओडीएल या ऑनलाइन माध्यम के तहत डिग्री या डिप्लोमा कार्यक्रमों को केवल ऐसे एचईआई (उच्च शिक्षा संस्थानों) के साथ आगे बढ़ाया जाएगा जिन्हें यूजीसी, वैधानिक परिषद या केंद्र सरकार द्वारा ऐसे कार्यक्रम चलाने के लिए मान्यता प्राप्त है।'' यूजीसी ने सूचित किया है कि इन दिशानिर्देशों के तहत डिग्री या डिप्लोमा कार्यक्रम उसके द्वारा अधिसूचित नियमों और संबंधित वैधानिक और पेशेवर परिषदों, जहां भी लागू हो, द्वारा शासित होंगे। यूजीसी ने कहा, ‘‘दिशानिर्देश केवल पीएचडी कार्यक्रम के अलावा अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों का अनुसरण करने वाले छात्रों पर लागू होंगे। दिशानिर्देशों के आधार पर, विश्वविद्यालय अपने छात्रों को एक साथ दो शैक्षणिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की अनुमति देने के लिए अपने वैधानिक निकायों के माध्यम से तंत्र तैयार कर सकते हैं।'' यूजीसी लंबे समय से इस तरह की योजना बना रहा था, लेकिन उसे इसके लिए 2020 में मंजूरी मिली थी। आयोग ने 2012 में भी इस विचार पर अध्ययन के लिए समिति बनाई थी और विचार-विमर्श किया गया, लेकिन अंतत: इस विचार को छोड़ दिया गया।-
- आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को दो मोटरसाइकिल सवारों ने एक स्कूल के बाहर कक्षा 11 की एक छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार लड़की को सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर उसके एक रिश्तेदार ने राजापुर चुंगी क्षेत्र में स्थित स्कूल के बाहर छोड़ा था। पुलिस ने कहा कि कथित अपहरण की घटना सीसीटीवी की जद में हुई। एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने कहा, “परिवार वालों के अनुसार, लड़की के रिश्तेदार ने सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर उसे स्कूल के बाहर छोड़ा। जब वह वहां से वापस जाने लगा तो उसने देखा कि दो लोग जबरन लड़की को एक बाइक पर बैठाकर ले जा रहे हैं।” कृष्ण ने कहा, “रिश्तेदार ने उनका पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वह गिर पड़े और उन्हें चोट लग गई।” अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि दोनों अपहर्ताओं ने लड़की को बाइक पर बैठाने से पहले उसे नशे की कोई चीज दी। उन्होंने कहा, “इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और लड़की को शीघ्र ही मुक्त करा लिया जाएगा।
- भोपाल. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि रामनवमी पर खरगोन शहर और बड़वानी जिले में हुई हिंसा के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने आने वाले त्योहारों के लिए सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में डॉ बी आर अंबेडकर की जयंती और रमजान के अलावा, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और हनुमान जयंती जैसे त्योहार मनाए जाएंगे। मिश्रा ने कहा, ‘‘ आने वाले दिनों में कई त्योहार मनाए जाने हैं। इसे देखते हुए मध्यप्रदेश के सभी जिले अलर्ट पर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को एहतियात के तौर पर अपने-अपने क्षेत्रों में स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।'' खरगोन में हुई हिंसा के एक दिन बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश जारी किए हैं। विभिन्न जिलों और क्षेत्रों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और महानिरीक्षक (आईजी) छुट्टी मंजूर करने के लिए अधिकृत हैं। इस आदेश में वरिष्ठ अधिकारियों से कहा गया है कि वह अपने-अपने मुख्यालय से बाहर न जाएं और अपरिहार्य परिस्थितियों में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की मंजूरी के बाद ही छुट्टी लें। खरगोन शहर में रविवार शाम को रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव, आगजनी के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। उसी दिन बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में रामनवमी जुलूस पर पथराव किया गया।
- कानपुर . उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के डेरापुर इलाके में एक पिकअप (छोटा ट्रक) पीछे से एक खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वप्निल ममगई ने बुधवार को बताया कि सब्जियों से लदी एक पिकअप 10 किसानों और श्रमिकों को लेकर मंगलवार रात चक्रपुर बाजार की ओर जा रहा था, तभी राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से वह टकरा गया। अधिकारी ने कहा कि इस हादसे के बाद दो लोगों - श्याम सिंह (65) और राम जी (30) - की मौके पर ही मौत हो गयी । उन्होंने कहा कि घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने शिव कुमार (50) को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल मेहताब (50) को लाला लाजपत राय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उन्होंने बुधवार की सुबह अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा कि घायलों का उपचार चल रहा है।
- नयी दिल्ली. भारत में एक दिन में कोविड-19 महामारी के 1,088 नए मामले सामने आने से कोराना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,38,016 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,870 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 26 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,736 पर पहुंच गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 19 मरीज सार्स-कोव-2 वायरस से उबरने में कामयाब रहे हैं।गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुनर्गठित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) को वर्ष 2025-26 तक बढ़ाने की बुधवार को मंजूरी दे दी । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी । ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र प्रायोजित पुनर्गठित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान को एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2026 तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि इस योजना पर 2025-26 तक 5,911 करोड़ रूपया खर्च होगा। इसमें केंद्र का हिस्सा 3,700 करोड़ रूपये और राज्य का हिस्सा 2,211 करोड़ रूपये होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बताया कि इसके माध्यम से 2.78 लाख ग्रामीण स्थानीय निकायों को टिकाऊ विकास लक्ष्य (एसडीजी) को पूरा करने में मदद मिलेगी । ठाकुर ने बताया कि पहले इस योजना के तहत 1.36 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित किया गया और आगे 1.65 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित किया जायेगा । मंत्री ने बताया कि पूर्व की तुलना में इस योजना में 60 प्रतिशत राशि की वृद्धि की गई है।
- झाबुआ. मध्यप्रदेश के झाबुआ में मंगलवार-बुधवार की रात एक डीजे वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में बाइक पर सवार तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । झाबुआ पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय रावत ने बुधवार को बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर काला डूंगर गांव के पास बीती रात को हुआ। उन्होंने कहा कि डीजे वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने से बाइक पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरे घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी, घटना के बाद चालक डीजे वाहन लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश मावी (30), रायसिंह मावी (25) और श्रवण मावी (26) के तौर पर हुई है और तीनों ढेकल बड़ी गांव के रहने वाले थे । अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
- गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित एक मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा दिया गया फलों का रस पीने के बाद 25 लोग अचेत हो गए जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने रस को प्रसाद बता कर वितरित किया था। पुलिस को शक है कि पेय में नशीला पदार्थ मिलाया गया होगा। उन्होंने बताया कि घटना फर्रुखनगर स्थित बुद्धो माता मंदिर में मंगलवार की शाम को हुई। फर्रुखनगर थाना प्रभारी सुनील बेनीवाल ने कहा, “पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से उन्हें बुधवार को सुबह छुट्टी दे दी गई। अभी तक लूट या चोरी की किसी घटना की सूचना नहीं है। हम उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसने पेय पदार्थ वितरित किया था।” उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 328, 336 और 120-बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति मंदिर परिसर में प्रसाद बताकर फलों का रस वितरित कर रहा था। इस मामले में शिकायतकर्ताओं में से एक, दिल्ली के निवासी सुशील कुमार अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “हम अपनी कार से नीचे उतरे ही थे कि एक व्यक्ति आया और उसने गिलास में फलों का रस दिया। उसने कहा कि यह प्रसाद है और वह सभी को दे रहा है।” कुमार ने शिकायत में कहा, “रस पीने के बाद मेरी पत्नी और भतीजी अचेत हो गए। हमने और लोगों को रोते सुना, उन्होंने भी रस पिया होगा।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति जूलियस न्येरेरे की 100वीं जयंती पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने एकता तथा समानता के जिन सिद्धांतों की वकालत की थी, वे हमेशा की तरह आज भी प्रासंगिक हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘म्वालिमु न्येरेरे का जीवन और उनका काम हम सभी के लिए एक निरंतर प्रेरणा बना हुआ है।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने एकता और समानता के जिन सिद्धांतों की वकालत की थी, वे हमेशा की तरह आज भी प्रासंगिक हैं। महान नेता और भारत के मित्र की 100वीं जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं।'' न्येरेरे का जन्म 13 अप्रैल, 1922 को हुआ था और 14 अक्टूबर 1999 को उनका निधन हो गया। वह तंजानिया के उपनिवेश विरोधी कार्यकर्ता थे। वह 1964 से 1985 तक तंजानिया के राष्ट्रपति रहे।
- नयी दिल्ली. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने दिव्यांगजनों को विमान पर चढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपने 14 हवाई अड्डों में ‘एम्बुलिफ्ट' की व्यवस्था की है। एएआई ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि इन विमानतलों पर एयरोब्रिज की सुविधा नहीं है इसलिए भारत में निर्मित एम्बुलिफ्ट तैनात की गई है। बयान के अनुसार, देहरादून, गोरखपुर, पटना, बागडोगरा, दरभंगा, इंफाल, विजयवाड़ा, पोस्ट ब्लेयर, जोधपुर, बेलगाम, सिलचर, झारसुगुड़ा, राजकोट और हुबली हवाई अड्डे पर यह सुविधा दी गई है। बयान में कहा गया कि दीमापुर, जोरहाट, लेह, जामनगर, भुज और कानपुर हवाई अड्डे पर इस महीने के अंत तक एम्बुलिफ्ट की सुविधा दी जाएगी। एएआई ने कहा, एम्बुलिफ्ट से एक बार में छह व्हीलचेयर और दो स्ट्रेचर तथा एक एटेंडेंट चढ़ सकते हैं और इसमें हीटिंग, वातानुकूलन और वातायन की सुविधा दी गई है।” प्राधिकरण ने कहा कि 63 लाख रुपये प्रति इकाई की दर से खरीदी गई इस प्रणाली को एयरलाइन कंपनियों को सामान्य टोकन चार्ज पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
- खरगोन। मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित खरगोन शहर में बुधवार को तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। अधिकारियों ने 100 से अधिक परिवारों को शहर से पलायन करने के लिए मजबूर किए जाने संबंधी खबरों को खारिज किया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। खरगोन में रविवार को रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद हुई हिंसा में शामिल होने के आरोप में अब तक लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।हिंसा के बाद रविवार शाम को पूरे खरगोन शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू तीसरे दिन भी जारी है और केवल चिकित्सा आपात स्थितियों में राहत दी जा रही है।भोपाल में मौलवियों द्वारा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को सौंपे गए एक ज्ञापन जिसमें आरोप लगाया गया था कि रामनवमी के जुलूस के दौरान एक मस्जिद की दीवार पर धार्मिक झंडे लगाए गए थे, के बारे में पूछे जाने पर चौरसिया ने इनकार करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।उन्होंने कहा कि इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर खरगोन की नहीं है। अधिकारी ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।मौलवियों ने भोपाल में मंगलवार को आरोप लगाया था कि खरगोन जिला प्रशासन ने बिना किसी जांच के जल्दबाजी में की गई कार्रवाई में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के कई घरों और संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया, जिससे 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को शहर से पलायन करना पड़ा।उप-प्रभागीय न्यायाधीश मिलिंद ढोके ने बुधवार को कहा कि 100 से अधिक परिवारों को विभिन्न संकटग्रस्त इलाकों से पलायन करने के लिए मजबूर करने की खबरें ‘‘ सच ’’ नहीं हैं।उन्होंने एक बयान में कहा, "जिन लोगों के घर जला दिए गए या क्षतिग्रस्त हो गए, वे अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं और ऐसे परिवारों की संख्या केवल दो-तीन है।"संभागीय आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति की समीक्षा के लिए कस्बे में डेरा डाले हुए हैं।उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात मोहन टॉकीज इलाके के दो होटल से 15 संदिग्धों को उस समय हिरासत में ले लिया गया जब पुलिस और अन्य अधिकारी वहां अवैध निर्माणों को गिराने के लिए बुलडोजर के साथ गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
- लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों तथा कर्मचारियों के देर से पहुंचने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश बुधवार को दिए। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा "सरकारी कार्यालयों में हर अधिकारी और कर्मचारी की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। लेट लतीफी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी।वरिष्ठ अधिकारी कार्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण करें। लापरवाह, लेटलतीफ अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।" उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा "आमजन की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण किया जाए। हर कार्यालय में सिटीजन चार्टर को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। किसी भी कार्यालय में कोई फाइल तीन दिनों से अधिक लंबित न रहे। देरी होने पर जवाबदेही तय की जाए।" योगी ने प्रदेश में नियमविरुद्ध संचालित अथवा अधोमानक वाले नर्सिंग कॉलेजों को चिह्नित कर उनके संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि बिना मान्यता के कॉलेज संचालन युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है, ऐसी हर जानकारी अथवा शिकायत को पूरी गंभीरता से लेते हुए तत्परता से कार्रवाई की जाए।मुख्यमंत्री ने गेहूं की सरकारी खरीद को बेहतर बनाने के लिए क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिले, हर हाल में किसान को उसके गेहूं का भुगतान तय समय-सीमा के भीतर हो जाना चाहिए।योगी ने सीमावर्ती कुछ राज्यों में कोविड के नये मामलों में बढोतरी का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे में सरहदी जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
- बदायूं (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक परीक्षा केंद्र की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दो सिपाहियों ने कथित रूप से शराब पीकर परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा किया। आरोपी दोनों सिपाहियों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गयी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओ पी सिंह ने बुधवार को बताया कि सहसवान थाना क्षेत्र के मोहउद्दीनपुर गांव स्थित उप्र बोर्ड परीक्षा केन्द्र नेहरू इंटर कालेज में प्रश्न पत्रों तथा उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सिपाही अरुण कुमार एवं सिद्धार्थ कुमार द्वारा मंगलवार की रात परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा करने की शिकायत मिली थी। आरोप है कि इस दौरान उन दोनों ने राहगीरों से भी गालीगलौज की थी।सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हंगामा कर रहे सिपाहियों को बमुश्किल काबू किया और उन्हें जांच के लिये सहसवान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि दोनों ने शराब पी थी।उन्होंने बताया कि आरोपी दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक—देहात सिद्धार्थ वर्मा को सौंपी गई है।
- झाबुआ। मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले के थांदला थाना अंतर्गत ग्राम सेमलिया मे एक निजी बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक घटनास्थल पर बस छोड़कर फरार हो गया। थांदला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर, उस समय हुई जब यात्री बस थांदला से खवासा की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक खवासा से थांदला आ रहे थे। कोचडा पुलिया पर यात्री बस से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार नरसिंह (36) और जैमाल डिंडोर (32) निवासी गांव रत्नाली की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान बस पुलिया की दीवार से भी टकरा गई। हालांकि, बस में सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।






















.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)