- Home
- देश
- भुवनेश्वर। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल रद्द हुए कलिंग साहित्य महोत्सव (केएलएफ) का आठवां संस्करण शुक्रवार को भुवनेश्वर में शुरू हो गया। उड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्रही ने तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन किया, जिसमें नेपाल इस वर्ष का भागीदार देश है। उद्घाटन समारोह में नेपाल के प्रभारी राजदूत राम प्रसाद सुबेदी, कवि सीताकांत महापात्र और रमाकांत रथ शामिल हुए। कवि श्रीनिवास उदगाता को कलिंग साहित्य पुरस्कार दिया गया, जबकि कवि अरुण कमल को कलिंग साहित्य अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना में पदस्थापित एक प्रशिक्षु महिला दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) ने अपने थाना से 50 कदम की दूरी पर स्थित अपने आवास में सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि मृतक प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक का नाम लक्ष्मी कुमारी (27) है जिसने देर रात्रि अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।उन्होंने बताया कि गुरुवार को संध्या गश्ती की अपनी ड्यूटी करने के बाद रात्रि 10.30 बजे लक्ष्मी अपने आवास पर पहुंची , जहां वह एक अन्य प्रशिक्षु दारोगा आरती कुमारी के साथ रहती थी ।अशोक प्रसाद ने बताया कि आरती की ड्यूटी रात्रि में विश्वविद्यालय थाने में लगी थी जिस कारण लक्ष्मी कुमारी के आने के बाद वह अपने ड्यूटी पर चली गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह लक्ष्मी के आवास का दरवाजा खटखटाने पर जब नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांका, उन्होंने देखा कि रसोई घर में महिला दरोगा लक्ष्मी कुमारी खून से लथपथ गिरी हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पडोसी जिला मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अविवाहित प्रशिक्षु महिला दारोगा लक्ष्मी सुपौल जिले के चिल्ड्रेन पार्क मुहल्ला की रहनेवाली थी और काफी हंसमुख स्वभाग की और मिलनसार थी। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक दारोगा के पिता एवं मामा सहित परिवार के कई लोग यहां पहुंच गए । तत्काल उन लोगों ने लक्ष्मी के आत्महत्या करने को लेकर कोई पारिवारिक कारण नहीं बताया है। अशोक ने बताया कि जांच की कार्रवाई पूरी होने के बाद मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है ।
- नयी दिल्ली,। शोक में डूबे राष्ट्र ने नम आंखों से प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को शुक्रवार को अंतिम विदाई दी। यहां दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी जिसके बाद दोनों की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गईं।दोनों का अंतिम संस्कार पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया गया। सेना के बैंड की धुन के साथ उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई। जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर एक ही चिता पर रखे गए। अंत्येष्टि स्थल पर लोगों का हुजूम मौजूद था। लगभग 800 सैन्यकर्मियों के साथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन और भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस भी भारत के पहले सीडीएस के अंतिम संस्कार के समय उपस्थित थे। इससे पहले, सीडीएस जनरल रावत की अंतिम यात्रा में उमड़े लोगों के हुजूम ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘जनरल रावत अमर रहें’ जैसे नारे लगाए। अंत्येष्टि स्थल पर भी लोगों ने ऐसे ही नारे लगाए। जनरल रावत की अंतिम यात्रा यहां उनके आधिकारिक आवास से शुरू हुई। रास्ते में हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। आम लोग हाथों में तिरंगा लिए फूलों से सजे उस वाहन के साथ दौड़ते नजर आए जिसमें जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर रखे हुए थे। रास्ते में लोगों ने अपने वाहन रोककर भी देश के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी को नम आंखों से विदाई दी। हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है।तिरंगे में लिपटे ताबूत में रखे जनरल रावत के अवशेषों को जैसे ही फूलों से सजी तोपगाड़ी में गाड़ी रखा गया, लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘जनरल रावत अमर रहें’ जैसे नारे लगाए।बुधवार को, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हो गया था।भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत को सेना के तीनों अंगों के बीच थिएटर कमान और संयुक्तता लाने का काम सौंपा गया था।जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाए जाने से पहले उनके आधिकारिक आवास में रखा गया, ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। देश की विभिन्न हस्तियों ने जनरल रावत के आधिकारिक आवास 3, कामराज मार्ग पहुंचकर उनके और उनकी पत्नी के अंतिम दर्शन किए तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कई देशों के सेना प्रमुख और बड़े सैन्य अधिकारी भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे। जनरल रावत की दोनों बेटियों ने अपने माता-पिता के अवशेषों को तोपगाड़ी में अंत्येष्टि के लिए ले जाए जाने से पहले संबंधित पारंपरिक अनुष्ठान किए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा कई अन्य गणमान्य लोगों ने आज जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए।
-
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में फंसे 110 लोगों को लेकर एक विशेष विमान आज काबुल से दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचा। इसमें तीन श्री गुरूग्रंथ साहिब और हिन्दू धर्मग्रंथ भी भारत लाए गए हैं। भारत पहुंचे इन लोगों में भारतीय नागरिक सहित वहां फंसे हिन्दू तथा सिख समुदाय के अफगान नागरिक हैं। अफगानिस्तान के ऐतिहासिक गुरूद्वारों से तीन गुरूग्रंथ साहिब और रामायण, महाभारत तथा गीता सहित प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथ लाए गए हैं। गुरूग्रंथ साहिबजी को महावीर नगर के गुरू अर्जुनदेवजी गुरूद्वारा में और हिन्दू धार्मिक ग्रंथों को फरीदाबाद के असमई मंदिर में रखा जाएगा। इंडियन वर्ल्ड फोरम ने इस सुचारू और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है। सिख प्रतिनिधिमण्डल ने भी भारत सरकार की मदद से अपने घर लौटने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
अब तक अफगानिस्तान से 565 से अधिक भारतीय नागरिकों को निकाला गया है। - भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार को भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर दी है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भौगोलिक विस्तार और प्रौद्योगिकी के कारण कानून और व्यवस्था की बढ़ती आवश्यकताओं को देखते हुए पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि नई प्रणाली न केवल कानून और व्यवस्था को मजबूत करेगी बल्कि समस्याओं के समाधान और अपराधियों की खोज में भी मदद करेगी।
- जैसलमेर। जिले के किशनगढ़ फायरिंग रेंज में गुरुवार रात हुए हादसे में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए। रामगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग रेंज में गाड़ी पलटने से यह हादसा हुआ। हादसे में घायल बल (बीएसएफ) के तीन जवानों को रामगढ़ अस्पताल लाया गया। रामगढ़ अस्पताल में एक जवान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दो को गंभीर अवस्था में सेना के अस्पताल के लिय रेफर कर दिया गया।पुलिस के अनुसार मृतक जवान की पहचान वीरेंद्र कुमार सिंह (38) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल दिनेश मिस्त्री (28) और टी तमंग (31) का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये जवान फायरिंग अभ्यास में भाग लेने के लिए किशनगढ़ फायरिंग रेंज, जैसलमेर आए थे।.
- नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय -डीजीसीए ने नियमित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों का परिचालन अगले वर्ष 31 जनवरी तक स्थगित कर दिया है। यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कार्गो प्रचालन और विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा। लेकिन, सक्षम अधिकारी, प्रत्येक मामले के आधार पर चुने हुए मार्गों के लिए नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दे सकता है।
- शिवपुरी (मध्य प्रदेश)। जिले के भौंती कस्बे में चबूतरा बनाने के मामूली विवाद में 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के साथ मिलकर कथित रूप से कुल्हाड़ी एवं फरसे से वार कर बीच बाजार में सरेआम गुरुवार को अपनी भाभी की हत्या कर दी और उसके दो बेटों को घायल कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतका का एक बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है और शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती है। यह जानकारी पुलिस ने दी है। भौंती पुलिस थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी राजू भार्गव ने अपने बेटे आरोपी राधाशरण (20) के साथ मिलकर अपनी विधवा भाभी मंजुलता भार्गव की कुल्हाड़ी एवं फरसे से वार कर हत्या कर दी और उसके दो बेटों विनय एवं गिर्राज को घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि विनय की शिकायत पर दोनों आरोपियों राजू एवं राधाशरण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनकी तलाश जारी है। भौंती कस्बा शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर है।मिश्रा ने कहा कि जिले के भौंती कस्बा निवासी आरोपी राजू अपनी भाभी मंजूलता के मकान के पास बैठने के लिए पत्थर का चबूतरा बनवा रहा था। इस पर मंजुलता के बेटे विनय ने आरोपी राजू से कहा कि वह चबूतरा थोड़ी दूरी पर बनवा ले, नहीं तो आए दिन कहासुनी व झगड़े होंगे। उन्होंने कहा कि इसी बात पर आरोपी राजू झगड़ा करने लगा। इसी बीच आरोपी राजू का बेटा आरोपी राधाशरण भी वहां आ गया और झगड़े में शामिल हो गया। कुछ देर में कहा-सुनी से शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपियों राजू और राधाशरण ने कुल्हाड़ी और फरसे निकाल लाए और विनय पर हमला कर दिया। मिश्रा ने बताया कि विनय ने तो जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन तभी झगड़ा सुनकर घर के बाहर आई मंजुलता और उसके छोटे बेटे गिर्राज पर दोनों आरोपी टूट पड़े और कुल्हाड़ी और फरसे से उन पर भी हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि हमले से बचने के लिए दोनों मां-बेटे भागने लगे, लेकिन घायल मंजुलता को भागते-भागते ठोकर लग गई और वह गिर गई। तभी आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बेटा गिर्राज गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने बताया कि गिर्राज की रीढ़ की हड्डी और सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोटें आई हैं।
- बेगूसराय। बिहार विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक विशेष टीम ने बेगूसराय जिले के सिंघोल थाना क्षेत्र के लरूआरा गांव में गुरुवार को छापेमारी कर एक मिनीगन फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुए देशी पिस्तौल, अर्धनिर्मित देशी कट्टे सहित अन्य सामग्री बरामद की। पटना स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ की टीम ने उक्त अवैध मिनी गन फैक्टरी से चार देशी पिस्तौल, एक अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, 8 अर्द्धनिर्मित देशी कट्टे, एक कारतूस, 4 मैगजीन, 50 रुपये के 34 जाली नोट तथा 50.5 किलोग्राम एक एवं दो रूपये का सिक्का सहित हथियार बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए। एसटीएफ की टीम ने लरूआरा गांव निवासी आरोपी मोहम्मद अफजल के घर में छापामारी कर इस सिलसिले में दो हथियार तस्करों आरोपी मोहम्मद शमशेर आलम और आरोपी मोहम्मद भुट्टो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों आरोपी मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मिर्जापुर बरदह इलाका के निवासी हैं।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को अपने मंत्रालय के अधीन आने वाले उपक्रमों को समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। इस्पात मंत्रालय के एक बयान के अनुसार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए 13,300 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने यह बात कही। मंत्रालय ने कहा, "केंद्रीय इस्पात मंत्री ने स्टील सीपीएसई की पूंजीगत व्यय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए परियोजना कार्यों को समय पर पूरा करने के महत्व पर जोर दिया।" उन्होंने समयबद्ध तरीके से परियोजना को पूरा करने के लिए दैनिक लक्ष्य निर्धारित करने और कड़ी निगरानी करने की भी सलाह दी। इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, भारतीय इस्पात प्राधिकरण, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम, राष्ट्रीय इस्पात निगम, कुद्रेमुख लौह अयस्क कंपनी लिमिटेड और मेकॉन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
- जयपुर। जयपुर के दूदू थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जयपुर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दिया। हादसे में कार में सवार राकेश भार्गव (69), उनकी पत्नी रंजना भार्गव (65) और उनकी बहन सुष्मिता भार्गव की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के समय कार अजमेर से जयपुर की तरफ आ रही थी। कार में सवार सभी लोगों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों को उन्हें मृत घोषित कर दिया। सभी लोग चूरू जिले के सरदारशहर निवासी थे।
- नयी दिल्ली। विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को कहा कि मुंबई से कोलकाता जा रहा उसका 737 मैक्स विमान ‘तकनीकी खामी' की वजह से मुंबई लौट आया। अदीस अबाबा के पास 2019 को, ‘इथोपियन एयरलाइन्स' के एक 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के तीन दिन बाद भारत में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सभी मैक्स विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी थी। उक्त हादसे में चार भारतीयों समेत 157 लोगों की मौत हो गई थी। बोइंग की ओर से सॉफ्टवेयर में आवश्यक सुधार किये जाने के बाद डीजीसीए ने इस साल 26 अगस्त को मैक्स विमानों की वाणिज्यिक उड़ानों पर से प्रतिबंध हटा लिया था। स्पाइसजेट ने पिछले महीने अपने मैक्स विमानों का परिचालन वाणिज्यिक उड़ानों के लिए बहाल किया था। स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा, ‘‘मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-467 ने उड़ान भरने के बाद तकनीकी खामी के चलते वापस आ गई। विमान मुंबई में सुरक्षित उतरा।
- नयी दिल्ली। सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी रेलटेल को जम्मू-कश्मीर रेल लिंक परियोजना के धरम-बनिहाल सुरंग खंड में संचार प्रणाली स्थापित करने के लिए 210.7 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है। एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। रेलटेल ने एक बयान में कहा कि इस अनुबंध में सुरंग के परिवेश में आपातकालीन कॉल और टेलीफोन सेवा, सीसीटीवी, सुरंग रेडियो और सार्वजनिक घोषणा प्रणाली सहित सुरंग संचार प्रणाली के डिजाइन, आपूर्ति, परीक्षण तथा उसे चालू करने से जुड़ा कार्य शामिल हैं। रेलटेल को यह अनुबंध इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड से मिला है, जो रेल मंत्रालय के अधीन आने वाली सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी है। इरकॉन ही रेल लिंक परियोजना के धरम-बनिहाल खंड में रेलवे लाइन का निर्माण कर रही है।
- भागलपुर (बिहार)। बिहार के भागलपुर-जामलपुर रेल खंड पर नाथनगर रेल स्टेशन के निकट गुरुवार को रेल पटरी के समीप हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जमालपुर के रेल पुलिस उपाधीक्षक विनय राम ने बताया कि मृतक की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि एसएस बालिका उच्च विद्यालय की चहारदीवारी से सटे रेल पटरी के पास उक्त बम को लाल रंग के एक थैले के अंदर स्टील के एक टिफिन बॉक्स में छिपाकर रखा गया था। उन्होंने बताया कि संभवतः कचरा चुनने वाले बच्चे ने बैग को खोलने का प्रयास किया, जिससे बम में विस्फोट हो गया। हादसे में धायल लड़के की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है। कबीरपुर इलाका निवासी लड़के को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि शरारती तत्वों ने वहां बम छुपाकर रखा होगा।
- नयी दिल्ली। केंद्र ने राज्य सरकारों को अब खरीद अवधि की समाप्ति से 6 और 7 महीने के भीतर क्रमश: ज्वार तथ रागी वितरित करने की अनुमति दी है। अबतक यह यह अवधि तीन महीने थी। सरकार के इस प्रयास का मकसद राशन की दुकानों और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मोटे अनाज की आपूर्ति को बढ़ावा देना है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने एक सरकारी बयान में कहा कि भारत सरकार ने 21 मार्च 2014 और 26 दिसंबर 2014 के मोटे अनाज की खरीद, आवंटन, वितरण और निपटान के दिशानिर्देशों में संशोधन किया है। मोटे अनाज की खरीद को वर्ष 2014 के दिशानिर्देशों द्वारा विनियमित किया जाता था, जिसके तहत राज्यों को केंद्रीय पूल के लिए एमएसपी पर किसानों से मोटा अनाज खरीदने की अनुमति दी गई थी। यह भारतीय खाद्य निगम के परामर्श से राज्यों द्वारा तैयार की गई विस्तृत खरीद योजना पर भारत सरकार के पूर्व अनुमोदन के अधीन था। वर्ष 2014 के दिशा-निर्देशों के अनुसार, खरीद अवधि समाप्त होने के तीन महीने के भीतर पूरी की पूरी मात्रा का वितरण किया जाना होता था। अंशधारकों के साथ चर्चा के आधार पर केंद्र ने वर्ष 2014 के दिशानिर्देशों में संशोधन किया है।खाद्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘ज्वार और रागी की वितरण अवधि को पहले के 3 महीने से बढ़ाकर क्रमशः 6 और 7 महीने कर दिया गया है।'' इससे ज्वार और रागी की खरीद और खपत में वृद्धि होगी क्योंकि राज्य के पास इन वस्तुओं को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) / अन्य कल्याणकारी योजनाओं में वितरित करने के लिए अधिक समय होगा। खरीद बढ़ने से इन फसलों की खरीद से लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या भी बढ़ेगी। मोटे अनाज अत्यधिक पोषक, अम्ल नहीं बनाने वाले, लसीलापन मुक्त (ग्लूटन मुक्त) होते हैं और इनमें बेहतर आहार गुण होते हैं। इसके अलावा, बच्चों और किशोरों में कुपोषण से निपटने और मोटे अनाज के सेवन से प्रतिरक्षा तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
- नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज जी-20 देशों के अध्यक्ष इंडोनेशिया द्वारा बाली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में वर्चुअल रूप में हिस्सा लिया। इस वर्ष के जी-20 सम्मेलन के विषय मिलकर बहाल करें, मिलकर मजबूत बनें पर अपने भाषण में श्रीमती सीतारामन ने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की सुदृढ, स्थायी, संतुलित और समावेशी बहाली के लिए सभी देशों की सामूहिक प्रगति सुनिश्चित करना अनिवार्य है। उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए समावेशन, निवेश, नवाचार और संस्थानों की सहायता की आवश्यकता पर बल दिया। वित्त मंत्री ने वैश्विक आर्थिक बहाली की दिशा में अंतराल दूर करने के लिए कोविड रोधी टीकों और उपचार पद्धतियों तक किफायती तथा समान पहुंच सुनिश्चित करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत सवा अरब से अधिक लोगों को टीके लगा चुका है और उसने 90 से अधिक देशों को सात करोड बीस लाख वैक्सीन डोज की आपूर्ति की है।
- भुवनेश्वर।आईआईटी भुवनेश्वर में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक के अंतिम वर्ष के आधे से अधिक छात्रों का तीन दिनों के अंदर ही प्लेसमेंट हो गया। संस्थान ने बृहस्पतिवार को बयान जारी कर दावा किया कि बीटेक के 55 फीसदी से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हो गया है और पहली बार प्लेसमेंट सत्र के दौरान इतने कम समय में इतनी अधिक संख्या में छात्रों को नौकरियां मिली हैं। आईआईटी ने बताया कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फ्लिपकार्ट, अमेजन, गोल्डमैन सैश, पेटीएम, ओरेकल और टाटा स्टील जैसी कई बड़ी कंपनियां इस बार प्लेसमेंट के लिए आई हैं। बयान के अनुसार पिछले वर्ष छात्रों को 16 लाख रुपये प्रति वर्ष वेतन की औसत पेशकश की गई थी जो इस बार बढ़कर 24 लाख रुपये प्रति वर्ष औसत हो गई है।
- नयी दिल्ली। भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) भोपाल के शोधकर्ताओं की एक टीम ने दुनिया में पहली बार हल्दी के पौधे के जीनोम को अनुक्रमित करने का दावा किया है। अध्ययन का परिणाम हाल में प्रतिष्ठित नेचर ग्रुप- कम्युनिकेशंस बायोलॉजी से संबंधित एक शोध पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। टीम के अनुसार, दुनिया भर में हर्बल दवाओं में बढ़ती रुचि के साथ, शोधकर्ता जड़ी-बूटियों वाले क्षेत्रों जैसे कि उनकी आनुवंशिक पृष्ठभूमि पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। डीएनए और आरएनए अनुक्रमण प्रौद्योगिकियों के विकास ने ‘‘हर्बल जीनोमिक्स'' नामक एक नए विषय के लिए प्रेरित किया है जो जड़ी-बूटियों की आनुवंशिक संरचना और औषधीय लक्षणों के साथ उनके संबंधों को समझने के लिए लक्षित हैं। टीम ने दावा किया कि हर्बल जीनोमिक्स के क्षेत्र की शुरुआत और हर्बल सिस्टम की जटिलता को देखते हुए, अब तक केवल कुछ अच्छी तरह से इकट्ठे हर्बल जीनोम का अध्ययन ही किया गया है। आईआईएसईआर भोपाल के जैविक विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर विनीत के शर्मा ने कहा, ‘‘हमने दुनिया में पहली बार हल्दी के जीनोम को अनुक्रमित किया है। यह कार्य महत्वपूर्ण है क्योंकि हल्दी पर केंद्रित 3,000 से अधिक अध्ययन प्रकाशित किए जा चुके हैं लेकिन हमारी टीम के अध्ययन के बाद ही जीनोम अनुक्रम का पता चल पाया।'' शर्मा ने कहा, ‘‘हल्दी की आनुवंशिक संरचना का पहला विश्लेषण होने के नाते, हमारे अध्ययन ने पौधे के बारे में अब तक अज्ञात जानकारी प्रदान की है। आईआईएसईआर के अनुक्रमण और विश्लेषण से हल्दी के संबंध में कुछ अन्य जानकारी की पुष्टि हुई है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अध्ययन से पता चला है कि हल्दी में कई जीन पर्यावरणीय दबाव के चलते विकसित हुए हैं। पर्यावरणीय दबाव की स्थिति में जीवित रहने के लिए, हल्दी के पौधे ने अपने स्वयं के अस्तित्व के लिए करक्यूमिनोइड्स जैसे माध्यमिक चयापचयों के संश्लेषण के लिए विशिष्ट आनुवंशिक मार्ग विकसित किए हैं। ये द्वितीयक मेटाबोलाइट जड़ी-बूटी के औषधीय गुणों के लिए जिम्मेदार हैं।-
- नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में व्यक्ति का धोखे से एटीएम कार्ड बदल उसके खाते से कथित रुप से करीब सवा दो लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। इस बाबत दनकौर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि गांव भट्टा पारसौल में रहने वाले आशीष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि जब वह एटीएम मशीन से पैसे निकालने गया था तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया तथा पिन कोड हासिल कर लिया। पाठक के मुताबिक, पीड़ित का आरोप है कि ठगों ने उसके खाते से 2.30 लाख रुपये निकाल लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की छानबीन की जांच कर रही है।
- मुंबई ।मुंबई में एक व्यक्ति ने घर के बाहर तेज आवाज में संगीत बजाने और आवाज कम करने से इनकार करने पर 40 वर्षीय पड़ोसी की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना बुधवार रात मालवानी इलाके के अंबुजवाड़ी मोहल्ले में हुई। अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार गुन्नार के रूप में हुई है। वह अपनी झुग्गी के बाहर बैठकर रिकॉर्डर पर गाने सुन रहा था। गुन्नार के पड़ोसी आरोपी सैफ अली चांद अली शेख (25) ने उससे आवाज कम करने के लिये कहा, लेकिन गुन्नार ने इससे इनकार कर दिया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी शेख ने कथित रूप से गुन्नार पर हमला कर उसे जमीन पर पटक दिया। बहुत खून बह जाने से गुन्नार बेहोश हो गया। गुन्नार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
- प्रतापगढ़ (उप्र)। जिले के थाना कोहडौर क्षेत्र के लाखींपुर गांव के निकट एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण एक बालिका सहित तीन लोगों कि मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) नगर अभय पाण्डेय ने बताया कि ये लोग जिला बस्ती से कार से प्रयागराज तिलक चढ़ाने गए थे, जहां से वापसी में अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग पर थाना कोहड़ौर क्षेत्र के लाखीपुर गांव के निकट बुधवार की रात कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर एक दुकान में घुस गयी। इस दुर्घटना में हरीशंकर सिंह (60), आरती सिंह (14), सुशील सिंह (24), सुरेन्द्र (54) व देवीकरन (40) सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। चिकित्सकों ने हरीशंकर, आरती और सुशील को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसआरएन अस्पताल, प्रयागराज भेज दिया गया है। पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों से अगवा की गई 12 लड़कियों को ‘ऑपरेशन स्माइल' के तहत छुड़वाया गया है। शामली के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि कैराना तथा आदर्श मंडी पुलिस थाने में चार-चार, कांधला, थाना भवन, बाबरी और गढ़ी पुख्ता में एक-एक लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामले दर्ज किए गए थे। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने लापता बच्चों की पहचान करने, उनका पता लगाने, छुड़वाने और उनके पुनर्वास के लिए सितंबर 2014 में 'ऑपरेशन स्माइल' शुरू किया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया था।
- भुज । गुजरात के कच्छ जिले के भुज कस्बे के समीप बृहस्पतिवार तड़के एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य महिला घायल हो गई। यह दुर्घटना मनकुवा-सुखपार मार्ग पर उस समय हुई जब महिलाएं एक धार्मिक कार्यक्रम से कार से लौट रही थीं। मनकुवा पुलिस थाने के निरीक्षक वाई पी जडेजा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक दुर्घटनास्थल से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि प्रमिलाबेन वर्सानी (45), शीलू वर्सानी (25), सविता हिरानी (45) भरासर गांव की रहनेवाली थीं और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि कार चला रहीं महिला इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
- नई दिल्ली ।सीडीएस बिपिन रावत और सशस्त्र बलों के अन्य जवानों का पार्थिव शरीर गुरुवार रात करीब आठ बजे दिल्ली पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी हवाई अड्डे पहुंचे। उन्होंने सभी वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई थी।पीएम मोदी ने रात करीब 9 बजे दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी। इनका पार्थिव शरीर गुरुवार रात करीब आठ बजे दिल्ली पहुंचा। सैन्य विमान दुर्घटना में मारे गए जवानों के परिवार के कुछ सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे। पीएम के साथ रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और तीन सेना प्रमुख भी मौजूद रहे।इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल करीब साढ़े 8 बजे एयरपोर्ट पहुंचे और सभी शहीदों के परिजनों से मिलकर बातचीत की। पीएम के बाद राजनाथ सिंह और अजित डोभाल ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 शहीदों के अंतिम दर्शन के लिए तीनों सेना के प्रमुख भी पालम एयरपोर्ट पहुंचे। थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।रावत की दोनों बेटियों ने ताबूत पर मत्था टेकासीडीएस रावत की दोनों बेटियां भी हवाई अड्डे में मौजूद थीं। दोनों ने माता-पिता के पार्थिव शरीर को प्रणाम कर ताबूत पर मत्था टेका। उनका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। जनरल रावत की बड़ी बेटी का नाम कीर्तिका है। कीर्तिका की शादी हो चुकी है और फिलहाल मुंबई में रहती हैं। छोटी बेटी का नाम तारिणी है, जो दिल्ली हाईकोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रही हैं।सीडीएस बिपिन रावत और सशस्त्र बलों के अन्य जवानों का पार्थिव शरीर सुलूर से भारतीय वायु सेना के विमान से लाया गया । आम नागरिक कल सुबह 11 बजे से दोपहर साढे 12 बजे तक जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। सैन्यकर्मी दोपहर साढे 12 बजे से डेढ बजे तक श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद पार्थिव शरीर बरार स्क्वायर श्मशानग्रह ले जाए जाएंगे। इसके बाद कामराज मार्ग से बरार चौराहे तक शवयात्रा निकाली जाएगी। दिल्ली कैंटोनमेंट में अंतिम संस्कार होगा। सेना ने कहा है कि अब तक केवल जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर के शवों की ही पहचान की गई है। सम्बंधित परिवारों की इच्छा के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर निकट सम्बंधियों को सौंपे जाएंगे। शवों को पहचानने की प्रक्रिया जारी है। पहचान की सभी औपचारिकताएं पूरी होने तक उन्हें सेना के बेस अस्पताल के शवगृह में रखा जाएगा। निकट परिजनों से विचार-विमर्श के बाद समुचित सैन्य सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार की योजना बनाई जा रही है। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर एक बयान जारी किया। मंत्रालय ने कहा कि हादसा इतना भीषण था कि शवों की पहचान मुश्किल हो गई है। हम सही पहचान के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं, ताकि किसी करीबी की भावना को चोट न पहुंचे। मृतकों के परिजनों को दिल्ली बुला लिया गया है। इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से भी जांच की जाएगी।
- संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा-हर महीने स्थिति की होगी समीक्षा, 15 जनवरी को समीक्षा बैठकनई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसानों की बाकी मांगों पर भी सरकार की तरफ से भरोसा मिलने के बाद किसान आंदोलन स्थगित हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान कर दिया है। 11 दिसंबर से किसान अपने घरों को लौटने शुरू हो जाएंगे। दिल्ली की सीमाओं पर पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से किसान आंदोलन कर रहे थे। संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ किया है कि आंदोलन स्थगित हो रहा है, हर महीने स्थिति की समीक्षा होगी। 15 जनवरी को समीक्षा बैठक होगी।संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसान नेताओं ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उसमें बहुत ही जोर देकर और कई बार कहा कि आंदोलन सस्पेंड हो रहा है, स्थगित हो रहा है। उन्होंने साफ किया कि अगर सरकार अपने वादों से पीछे हटेगी तो किसान फिर सड़कों पर उतरेंगे।