- Home
- देश
- नयी दिल्ली. बहुप्रतीक्षित भारत कला महोत्सव सात अप्रैल से राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होगा। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्ष से इसका आयोजन नहीं हो सका था। इस वार्षिक कला महोत्सव का यह छठा संस्करण है। इस महोत्सव में देश भर से 20 से अधिक कला गैलरी द्वारा लाई गईं 3,500 कलाकृतियां प्रदर्शित होंगी। परंपरागत रूप से त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाला यह महोत्सव इस साल कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार चार दिवसीय इस महोत्सव में आधुनिक, समकालीन और पारंपरिक भारतीय कलाकारों द्वारा आकर्षक कलाकृतियों और मूर्तियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जो कलाकारों, इंटीरियर डिजाइनरों, वास्तुकारों और कला पारखी के साथ गैलरी, डीलरों और खरीदारों को जोड़ेगी। भारत कला महोत्सव के निदेशक राजेंद्र पाटिल ने कहा, ‘‘जब हमने अक्टूबर 2021 में महोत्सव के दिल्ली संस्करण की घोषणा की थी तब 80 स्टॉल पहले तीन हफ्तों के भीतर ही बिक गए थे और सभी स्टॉल नवंबर 2021 तक बिक गए थे। कलाकारों और गैलरी की यह जबरदस्त प्रतिक्रिया हमें दिखाती है कि इस बार का महोत्सव बेहद शानदार होने जा रहा है। हम सदियों पुरानी भारतीय कला परिदृश्य की इस उत्कृष्ट चित्रमाला को प्रस्तुत करने के लिए उत्सुक हैं।'' भारत कला महोत्सव में एम एफ हुसैन, एस एच रजा, सोहन कादरी, मंजीत बावा, जैमिनी रॉय, आभा शर्मा, अतुल गेंडल, देवव्रत बसु, जलपा पटेल और दिशा गांधी सहित कम से कम 350 दिग्गज कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। भारत कला महोत्सव 10 अप्रैल तक चलेगा।
- नयी दिल्ली. दिल्ली में आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक में जाने वाले करीब 93 फीसदी मरीज वहां उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं। दिल्ली सरकार की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है। सर्वेक्षण के मुताबिक, एक मरीज़ के मोहल्ला क्लिनिक में औसतन 18 मिनट लगते हैं जिसमें से 9.92 मिनट डॉक्टर को दिखाने में और 8.35 मिनट दवाई लेने में। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मोहल्ला क्लिनिक आने वाले मरीजों की संख्या 2021 में बढ़कर प्रतिदिन करीब 116 हो गई है जो 2019 में 104 थी। राष्ट्रीय राजधानी में 520 मोहल्ला क्लीनिक हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि 2019 में उनकी संख्या 403 और 2020 में 503 थी। सर्वेक्षण से यह भी पता चला है कि दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरी में प्रतिदिन मरीजों के आने की संख्या 2021 में घटकर 72 हो गई, जो 2019 में 190 और 2020 में 195 थी। इसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार के पॉलीक्लिनिक में प्रति दिन आने वाले मरीजों की औसत संख्या 2021 में घटकर 146 रह गई जो 2019 में 245 थी। फिलहाल, दिल्ली में 29 सरकारी पॉलीक्लीनिक हैं और 175 डिस्पेंसरी हैं।
- बुलदंशहर (उप्र). बुलंदशहर जिले के खुर्जा देहात थाना इलाके में कई दिनों से लापता एक युवक का शव रविवार को गांव के सूखे पड़े रजवाहे से बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, खुर्जा देहात थाना इलाके के फराना गांव के रहने वाले युवक दिनेश (32) का शव रविवार को खुर्जा देहात इलाके के ढांकर गांव के सूखे पड़े रजवाहे में दबा हुआ मिला। दिनेश 29 मार्च से लापता था और उसे परिजनों ने शनिवार को गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। युवक का शव रविवार को बरामद होने के बाद नाराज ग्रामीणों ने हत्या में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सिकंदराबाद मार्ग को जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने परिजनों के शक के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।
-
नयी दिल्ली . बिजली मंत्रालय ने शनिवार को स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को उनके अनुरोध पर केंद्रीय उत्पादन संयंत्रों से बिजली का आवंटन किया जाता है। मंत्रालय ने कहा कि इस पर दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) का कोई अधिकार नहीं है। बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "केंद्रीय उत्पादन स्टेशनों (सीजीएस) से बिजली केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को उनके अनुरोध पर आवंटित की जाती है। डीईआरसी का इस मामले में कोई अधिकार नहीं है।" बयान के अनुसार, यदि कोई बिजली का फिर से आवंटन किया जाना है तो वह केवल राज्य सरकार के अनुरोध पर है और वह भी उस स्थिति में जब कोई अन्य राज्य बची हुई बिजली लेने के लिए तैयार हो।
-
भोपाल . मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार रात आठ बजे के आसपास आसमान से उल्कापिंड गिरने जैसी चमकती रोशनी दिखी जिसका वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। हालांकि, उज्जैन स्थित जीवाजी वेधशाला के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यह एक सामान्य घटना थी जिसमें संभवतः उल्कापिंड शामिल थे। बड़वानी जिले के लोगों ने बताया कि उन्होंने कुछ चमकीली वस्तु को गिरते हुए देखा। भोपाल, इंदौर, बैतूल एवं धार जिलों में भी इस आकाशीय नजारे के दिखने की खबरें हैं। शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र गुप्त ने बताया, ‘‘मेरे पास भी ये वीडियो आये हैं। इन्हें देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह उल्कापिंड ही है। ये सामान्य तौर पर गिरते रहते हैं।'' वहीं, बड़वानी से मिली रिपोर्ट के अनुसार आसमान में यह नजारा कुछ देर तक दिखा।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 1999 में आतंकवाद रोधी अभियान में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल अजीत भंडारकर के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र ‘द सागा ऑफ ए ब्रेवहार्ट' को शनिवार को रिलीज किया। आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह फिल्म भंडारकर की पत्नी शकुंतला भंडारकर द्वारा लिखी गई शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल की जीवनी पर आधारित है जिन्हें मरणोपरांत ‘शौर्य चक्र' से सम्मानित किया गया था। माया फिल्म्स ने इस वृत्तचित्र का निर्माण किया है।
-
नयी दिल्ली. माता सीता का जन्मस्थल माने जाने वाला हिंदू तीर्थस्थल जनकपुर धाम शनिवार को भारत और नेपाल के बीच शुरू किए गए रेल संपर्क के मुख्य आकर्षणों में से एक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा ने भारत के जयनगर से नेपाल के कुर्था के बीच यात्री रेल सेवा का शनिवार को उद्घाटन किया। रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच यह रेल संपर्क बेहतर सीमा प्रबंधन, सीमावर्ती क्षेत्रों के नियोजित एवं एकीकृत विकास और बुनियादी ढांचे के लिए एक समग्र रणनीति का हिस्सा है। विदेश मंत्रालय 784 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बिहार के जयनगर और नेपाल के बर्दिबास के बीच नेटवर्क के लिए वित्तीय मदद दे रहा है। जयनगर-बिजलपुरा-बर्दिबास रेल लिंक की लंबाई 68.72 किलोमीटर है, जिसमें से 2.975 किलोमीटर का हिस्सा भारत में और 65.745 किलोमीटर का हिस्सा नेपाल में है। यह मार्ग बिहार के मधुबनी जिले और नेपाल के दनुशा, महोतारी और सिरहा जिलों से होकर जाएगा। परियोजना के जयनगर-कुर्था खंड में जयनगर से लगभग 30 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध तीर्थस्थल जनकपुर स्थित है।
-
दुमका .झारखंड में दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सरुआ गांव में एक इमारत में चल रही अवैध बंदूक फैक्टरी का पुलिस ने शनिवार को भंडाफोड़ कर वहां से सौ से अधिक अर्धनिर्मित पिस्तौल एवं रिवॉल्वर बरामद किये। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने शनिवार को ‘ बताया कि कोलकाता पुलिस की सूचना पर दुमका पुलिस ने आज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरुआ गांव में एक भवन में चल रही अवैध बंदूक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया जहां से सौ से अधिक अर्धनिर्मित हथियार बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि फैक्टरी से एक महिला समेत आध दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अबतक गिरफ्तार लोगों की विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां पिस्तौल एवं रिवॉल्वर के कल पुर्जे तैयार कर बिहार के मुंगेर भेजे जाते थे जहां उन्हें असेंबल कर असलहे का असली स्वरूप प्रदान किया जाता था। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि कोलकाता पुलिस ने एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है जिससे मिली सूचना के आधार पर आज की छापेमारी की गयी। लकड़ा ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई में कोलकाता पुलिस का विशेष कार्य बल (एसटीएफ) भी शामिल था। गौरतलब है कि इससे पहले दुमका में पिछले वर्ष 30 सितंबर को भी अवैध बंदूक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था तथा अर्ध निर्मित तमाम असलहे बरामद किये गये थे। -
मुंबई . वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बनाने वाली कंपनी ईकेए ने शनिवार को अपनी पहली ई-बस 'ई9' का अनावरण किया। महाराष्ट्र के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और ईकेए एवं पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष सुधीर मेहता ने पुणे वैकल्पिक ईंधन सम्मेलन (एएफसी) में इस ई-बस का अनावरण किया। ईकेए पिनेकल इंडस्ट्रीज की ही सहायक कंपनी है। ईकेए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी की ई-बस ई9 में 200 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो किसी भी तरह के क्षेत्र से निपटने के लिए अधिक हॉर्सपावर और अधिक कर्षण शक्ति से लैस है। -
नयी दिल्ली .रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अवैध टिकट बुकिंग के खिलाफ देश भर में एक महीने तक चले अभियान के तहत 1,459 दलालों को गिरफ्तार किया है और 366 आईआरसीटीसी एजेंट आईडी और 6,751 व्यक्तिगत आईडी को ब्लॉक कर दिया है। रेलवे ने शनिवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेन सेवाओं की बहाली के बाद अभियान ‘ऑपरेशन उपलब्ध' चलाया गया था, क्योंकि त्योहार और गर्मी के दौरान भीड़ बढ़ने से ट्रेनों में आरक्षित सीटों की मांग में तीव्र वृद्धि की उम्मीद थी। रेलवे ने बताया, ‘‘सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अपने प्रयासों को तेज कर दिया और मार्च 2022 में दलालों की गतिविधियों के खिलाफ अखिल भारतीय अभियान शुरू किया। आरपीएफ की क्षेत्र इकाइयों ने क्षेत्रीय, डिजिटल और साइबर दुनिया से सूचनाओं का मिलान, सत्यापन और विश्लेषण किया और एक मार्च, 2022 से पूरे देश में अभियान शुरू किया।'' रेलवे के एक बयान में कहा गया है, ‘‘यह अभियान बेहद सफल रहा और इसके परिणामस्वरूप 1,459 दलालों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 341 अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंट थे, जो रेलवे टिकटों की दलाली में भी शामिल थे। इन आईआरसीटीसी एजेंटों को ब्लैकलिस्ट करने और 366 आईआरसीटीसी एजेंट आईडी एवं 6,751 व्यक्तिगत आईडी को ब्लॉक करने की प्रक्रिया जारी है।'' बयान में कहा गया है कि गिरफ्तारियों की संख्या फरवरी महीने के आंकड़े का लगभग 3.64 गुना है। बयान के अनुसार, इन दलालों द्वारा अवैध रूप से बुक की गई 65 लाख रुपये से अधिक की भविष्य की यात्रा टिकटों को बरामद कर और उन्हें ब्लॉक कर दिया गया, जिससे ये सीटें वास्तविक यात्रियों के लिए उपलब्ध हो गई हैं।
-
नयी दिल्ली. भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान मालढुलाई के मामले में अब तक का रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। रेलवे ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि वर्ष 2021-22 में उसने 14,181 लाख टन माल की ढुलाई की जो वित्त वर्ष 2020-21 के 12,332 लाख टन ढुलाई की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। यह एक वित्त वर्ष में रेलवे का माल ढुलाई का सर्वाधिक स्तर है। इसके पहले सितंबर 2020 से लेकर मार्च 2022 तक रेलवे ने लगातार 19 महीनों तक मासिक मालवहन का आंकड़ा भी दुरुस्त किया। गत 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में रेलवे ने 6,366 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के विद्युतीकरण का कार्य भी संपन्न किया है जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड 6.015 किलोमीटर के विद्युतीकरण का था, जो रेलवे ने एक साल पहले ही बनाया था। इस तरह रेलवे के कुल नेटवर्क का 80.2 प्रतिशत मार्ग पर अब विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। वित्त वर्ष 2021-22 में रेलवे ने 2,904 किलोमीटर लंबी नई रेललाइन बिछाने या मार्ग दोहरीकरण का कार्य भी पूरा किया जो एक साल पहले के आंकड़े 2,361 किलोमीटर से 23 प्रतिशत अधिक है। समाप्त वित्त वर्ष में रेलवे ने सर्वाधिक 1,110 नए इलेक्ट्रिक रेल इंजनों को भी शामिल किया। इस दौरान कबाड़ की बिक्री उसे 5,316.1 करोड़ रुपये की आय हुई जबकि वर्ष 2020-21 में इस मद में उसकी आय 4,571.4 करोड़ रुपये रही थी।
-
औरंगाबाद . पैकेजिंग से जुड़े सामान बनाने वाली कॉस्मो फिल्म्स 140 करोड़ रुपये के निवेश के साथ औरंगाबाद में एक सीपीपी फिल्म उत्पादन लाइन स्थापित करेगी। कंपनी ने शनिवार को बताया कि वह आंतरिक स्रोतों और ऋणों के माध्यम से इस उत्पादन लाइन पर 140 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कॉस्मो फिल्म्स ने कहा कि इस विस्तार के लिए उसने वालूज में जमीन भी खरीद ली है। नई उत्पादन लाइन की सालाना क्षमता 25,000 एमटी की होगी। कंपनी के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज पोद्दार ने कहा कि पैकेजिंग फिल्मों को दोबारा इस्तेमाल में लाने लायक और टिकाऊ बनाने पर दुनिया भर में जोर दिया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए नई उत्पादन लाइन स्थापित करने का फैसला लिया गया है।
-file photo
-
नयी दिल्ली. पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है, जिसके तहत अब 60 दिन की अवधि के बजाय 30 कार्य दिवसों में लाइसेंस दे दिया जाएगा। नगर निकाय ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि लाइसेंस जारी करने की इस सरल नई स्वास्थ्य व्यापार नीति के तहत व्यापारियों को अब एक ऑनलाइन आवेदन भरना होगा, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और लाइसेंस शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसके बाद उन्हें एक प्रारंभिक लाइसेंस स्वत: उपलब्ध हो जाएगा जो 30 दिन के लिए वैध होगा। उन्होंने बताया कि 30 दिन के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारी आवेदन के तहत आगे कार्रवाई करेंगे, जांच करेंगे और एक नियमित स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस देंगे। ईडीएमसी ने एक बयान में कहा कि यदि नए लाइसेंस को निर्धारित अवधि के भीतर स्थायी नहीं बनाया जाता है, तो एक ‘डीम्ड लाइसेंस अपने आप उपलब्ध हो जाएगा और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि लाइसेंस देने की अवधि इसलिए कम की गई है, ताकि व्यापारी ईडीएमसी क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले स्थलों पर निवेश कर सकें और काम कर सकें। उन्होंने कहा कि ई-एसएलए (ई-सेवा स्तर समझौता) अवधि के बाद ‘डीम्ड लाइसेंस' की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद या तो नियमित लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा या उसे रद्द कर दिया जाएगा। लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए व्यापारियों को ऑनलाइन आवेदन भरना होगा, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे, लाइसेंस शुल्क देना होगा और वे अपने स्तर पर नियमित स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे।
-
चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने शनिवार को निर्णय किया कि अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा लेकिन कहा कि लोगों को सावधानी के तौर पर यह पहनना चाहिए और कोविड अनुरूप व्यवहार करना चाहिए। राज्य में कोविड के मामलों में महत्वपूर्ण कमी आने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
सरकार ने जुर्माने का प्रावधान वापस लेते हुए लोगों को फेस मास्क पहनने, हाथ साफ रखने, बार-बार सैनिटाइज़र का उपयोग करने और भौतिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) द्वारा जारी आदेश में कहा गया, “राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 27.5.2020 जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थल पर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था, को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।" आदेश में कहा गया, "सार्वजनिक/कार्यस्थलों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर कोई जुर्माना या 500 रुपये का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।-file photo
-
रांची. झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर शनिवार को इंडिगो के कोलकाता जाने वाले एक विमान में उड़ान भरने के दौरान तकनीकी खामी आ जाने के कारण उड़ान को रद्द कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 72 सीट की क्षमता वाले इंडिगो के विमान में 62 यात्री सवार थे और विमान सुबह करीब नौ बजे उड़ान भरने वाला था। रांची हवाई अड्डे के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया, ‘‘विमान का एसी बंद हो गया था और उससे तेज आवाजें आ रही थीं, जिससे विमान में सवार यात्री घबरा गए थे। इसलिए विमान को मरम्मत कार्य के लिए हवाई अड्डा पर रखा गया है।'' उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं। शर्मा ने बताया कि इंडिगो के एटीआर-72 विमान को दुरुस्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी को कोई क्षति नहीं हुई। हादसे को लेकर इंडिगो की ओर से जारी एक बयान में विमानन कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है। बयान के अनुसार, ‘‘रांची से कोलकाता जाने वाली इंडिगो एटीआर फ्लाइट 6ई-7562 विमान के केबिन एयर कंडीशनिंग उपकरण में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण विमान को वापस पार्किंग क्षेत्र में लौटाया गया। उड़ान रद्द कर दी गई है और आवश्यक जांच की जा रही है।
-
मुंबई . अभिनेत्री एवं मॉडल मलाइका अरोड़ा शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर खोपोली के पास एक सड़क दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गईं। यह जानकारी पुलिस ने दी। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शाम करीब 4.45 बजे एक फूड-मॉल के पास उस समय हुई जब अरोड़ा पुणे से मुंबई लौट रही थीं। उन्होंने कहा कि एक बस और दो कारों के बीच टक्कर हुई तथा उनमें से एक ने अरोड़ा की एसयूवी को टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री अपने चालक और सुरक्षाकर्मी के साथ यात्रा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उस समय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता भी वहां से गुजर रहे थे जो अभिनेत्री को अपनी कार में मुंबई ले आए।
-
छतरपुर (मप्र) । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने से कार सवार एक न्यायाधीश की मौत हो गई,वहीं एक अन्य न्यायाधीश सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।पुलिस उप अधीक्षक शशांक जैन ने रविवार को बताया कि यह हादसा छतरपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर मातगुवां थाना क्षेत्र के पराचौकी के पास शनिवार रात करीब आठ बजे के आसपास हुआ।उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में बड़ामलहरा में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रटे (प्रथम श्रेणी) ऋषि तिवारी की मौत हो गई।जैन ने बताया कि इस हादसे में बड़ामलहरा में ही पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रटे (प्रथम श्रेणी) आशीष मथोरिया और कार चला रहे उनके साले राम दिनकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।उन्होंने कहा कि ये लोग बड़ामलहरा से छतरपुर आ रहे थे और कार रास्ते में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गयी। मृतक जज ऋषि तिवारी की उम्र लगभग 30 साल थी। वह बड़ा मलहरा कोर्ट में तैनात थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
-
नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने शनिवार को मानव तस्करी रोधी एक प्रकोष्ठ की शुरूआत की। इसका उद्देश्य मानव तस्करी मामलों को प्रभावी तरीके से निपटारा करना, महिला और लड़कियों के बीच जागरूकता बढ़ाना, तस्करी रोधी इकाईयों को प्रशिक्षण और क्षमता बढ़ाना है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच जागरूकता बढ़ाने और उनकी क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य के साथ यह प्रकोष्ठ कार्य करेगा। यह प्रकोष्ठ क्षेत्रीय, राज्य और जिला स्तर पर पुलिस अधिकारियों और अभियोजकों के लिए मानव तस्करी का मुकाबला करने के वास्ते प्रशिक्षण और कार्यशालाओं का आयोजन करेगा। प्रकोष्ठ आयोग को मिलने वाली मानव तस्करी से संबंधित शिकायतों का समाधान भी करेगा। आयोग को तस्करी से निपटने में जिन कुछ प्रमुख मुद्दों का सामना करना पड़ता है, उनमें पीड़ितों के लिए पुनर्वास की कमी और अवैध व्यापार से बचाए गए लोग और उनके परिवारों के प्रति असंवेदनशील रवैया रहता है, इसलिए प्रकोष्ठ निगरानी तंत्र में सुधार करेगा। अवैध व्यापार की रोकथाम और पीड़ितों के पुनर्वास के लिए अपनाए जा रहे उपायों के संबंध में सरकारी एजेंसियों को प्रोत्साहित भी करेगा।
- नयी दिल्ली . दिल्ली सरकार ने पिछले दो वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों की मरम्मत पर 1500 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए हैं। लोक कार्य विभाग ने यह जानकारी दी। इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी साझा की गई। जवाब में कहा गया है, “2020-21 में सड़कों की मरम्मत और सेंस कारपेटिंग के लिए 873.79 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी, जिसमें से 539.99 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसी तरह, 2021-22 के दौरान, इस उद्देश्य के लिए 1041.38 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी, जिसमें से 985.96 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
- भोपाल. एक्सप्रेस ट्रेन में नागपुर से दिल्ली इलाज के लिए ले जाये जा रहे गंभीर रूप से बीमार 26 दिन के एक बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ने की जानकारी मिलने पर भोपाल के कई निवासी उसकी मदद करने के लिए आगे आये और आधी रात को उसे ट्रेन में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए। इन लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पढ़ा था कि ट्रेन से यात्रा के दौरान इस बच्चे के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता है और शुक्रवार तड़के कई लोग ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंच गए। इस बच्चे के माता-पिता ने उसको बचाने के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को धन्यवाद दिया है। इस बच्चे को दिल की बीमारी है और चिकित्सकों ने बताया है कि बच्चे के दिल का वॉल्व खराब है। बच्चे की मां निकिता ने शनिवार को बताया, ‘‘हमने भोपाल के निवासियों से तीन सिलेंडर लिए। वहां के लोग बहुत मददगार हैं।'' निकिता (25)ने बताया कि नागपुर के चिकित्सकों ने उन्हें जानकारी दी कि उनके इकलौते बच्चे के दिल में मौजूद खराब वॉल्व को ठीक करने के लिए जल्द से जल्द ऑपरेशन की आवश्यकता है और हमें उसे नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)ले जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मदद से हमें बृहस्पतिवार को बिलासपुर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12411) में तुरंत एक सीट मिल गई। उनका भी धन्यवाद। हमने अपने बच्चे के साथ रात 8.30 बजे यात्रा शुरू की, लेकिन रास्ते में हमें एहसास हुआ कि ऑक्सीजन सिलेंडरों का स्टॉक कम होने लगा है।'' बच्चे के परिवार के एक परिचित ने बताया कि निकिता के पति प्रवीण ने तब नागपुर में अपने एक दोस्त खुशरू योचा से संपर्क किया और मदद मांगी। उन्होंने बताया कि भोपाल में कुछ सामाजिक संगठनों को फोन करने के अलावा, योचा ने रेलवे अधिकारियों को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन की आवश्यकता के संबंध में पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि योचा ने भोपाल के पूर्व मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर से भी मदद के लिए संपर्क किया। बोरवणकर ने आधे घंटे के भीतर प्रवीण को फोन किया और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें भोपाल रेलवे स्टेशन पर ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेगा। इस बीच, सोशल मीडिया पर मदद के लिए किया गया पोस्ट भी वायरल हो गया और कई लोग मदद के लिए दौड़े चले आये। जब यह ट्रेन बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात दो बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो इस दंपति एवं बच्चे की मदद करने के लिए सामाजिक संगठनों के लोग, मुसीबत में लोगों की मदद करने वाले व्यक्ति, रेलवे और राजस्व विभाग के अधिकारी कई ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भोपाल रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। बच्चे की मां ने कहा कि कई संगठन ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर स्टेशन पहुंचे, लेकिन हमने केवल तीन सिलेंडर लिए। उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित एम्स में उनके बच्चे की जांच की जा रही है।
- जम्मू. जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित सब्सिडियरी प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) में शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में सीमा सुरक्षा बल के 626 रंगरूटों ने राष्ट्र की सेवा करने की शपथ ली। पिछले एक पखवाड़े में यहां स्थित एसटीसी में आयोजित बीएसएफ की यह दूसरी पासिंग आउट परेड है। इससे पहले 20 मार्च को 636 रंगरूट इस केंद्र से पास आउट हुए थे और इस परेड की अध्यक्षता उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की थी। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने रंगरूटों को दो साल का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बीएसएफ से की थी जो देश की रक्षा की प्रथम पंक्ति मानी जाती है।
- नयी दिल्ली. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,260 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,27,035 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 13,445 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 83 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,264 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 227 मामलों की कमी दर्ज की गई है। वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 0.24 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.23 प्रतिशत रिकॉर्ड हुई है। मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,24,92,326 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 184.52 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन 83 और लोगों की मौत हुई है, उनमें 79 केरल के हैं। अभी तक देश में इस महामारी से 5,21,264 मरीज जान गंवा चुके हैं। इनमें से 1,47,785 की मौत महाराष्ट्र, 67,992 की केरल, 40,054 की कर्नाटक, 38,025 की तमिलनाडु, 26,153 की दिल्ली, 23,496 की उत्तर प्रदेश और 21,197 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई है। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोविड-19 के मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
- कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश). कौशाम्बी जिले के सैनी क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महेवा घाट थाना क्षेत्र के अढौंली गांव के निवासी चंद्रशेखर (32) तथा लालचंद (20) नामक व्यक्ति मोटरसाइकिल से सैनी जा रहे थे। रास्ते में सिराथू—धाता मार्ग पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए हैं।
- चेन्नई . तमिलनाडु सरकार ने संपत्ति कर की व्यापक श्रेणियों में संशोधन लागू करने की शनिवार को घोषणा की। स्थानीय निकायों के लिए राजस्व एकत्रित करने के लिए कर में 150 फीसदी तक की वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि राज्य सरकार का दावा है कि इस बढ़ोतरी के बावजूद ये दरें अन्य राज्यों के मुकाबले कम हैं।मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने कर में इस वृद्धि को लेकर सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तो महज शुरुआत है। द्रमुक के सहयोगी दल कांग्रेस ने भी इस कर वृद्धि का विरोध करते हुए कहा कि इससे जनता पर बोझ और बढ़ेगा। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मुख्य इलाके में स्थित 600 वर्गफुट से कम क्षेत्र वाली आवासीय इकाइयों के लिए संपत्ति कर संशोधन 50 फीसदी रखा गया है। वहीं 600 से 1,200 वर्गफुट में बनी इमारतों के लिए यह 75 फीसदी और 1,200-1,800 वर्गफुट में बनी इमारतों के लिए 100 फीसदी कर वृद्धि की गई है। राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक चेन्नई में 1,801 वर्गफुट से अधिक क्षेत्र में बनी आवासीय इकाइयों के लिए संपत्ति कर की दरों में 150 फीसदी संशोधन किया गया है। इस बारे में उठे सवालों पर अपनी सरकार का रुख साफ करते हुए तमिलनाडु के नगर निकाय प्रशासन मंत्री के एन नेहरु ने कहा कि करों में यह बदलाव 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप किया गया है। इसके अलावा नगरीय निकायों के अपने राजस्व में आई गिरावट से भी कर दर बढ़ाने का फैसला करना पड़ा है।
- भोपाल. सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन यह हकीकत है कि विदेशी नस्लों के कई महंगे कुत्तों और बिल्लियों का इलाज उनके मालिक अपना बीपीएल कार्ड (गरीबी रेखा से नीचे का कार्ड) दिखाकर यहां के एक पशु चिकित्सा अस्पताल में रियायती दरों पर करवा रहे हैं। इस अस्पताल के पशु चिकित्सकों का कहना है कि वे ऐसे जानवरों को रियायती दर पर उपचार से इंकार नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके मालिक बीपीएल कार्ड दिखाते हैं, जो उन्हें सरकारी अधिकारियों द्वारा विधिवत जारी किए जाते हैं। इस साल 26 फरवरी से 31 मार्च के बीच, यहां के राज्य पशु अस्पताल में बीपीएल योजना के तहत कुत्तों, बिल्लियों, बकरियों, खरगोशों, भेड़ों और मेमनों सहित कुल 84 जानवरों का केवल एक ही पाली के दौरान चिकित्सीय जांच एवं उपचार किया गया। सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी भरत सिंह ने शनिवार को ‘ एक न्यूज़ एजेंसी ' को बताया, ‘‘अस्पताल जानवरों के इलाज के लिए चार पालियों में चलता है। 26 फरवरी से 31 मार्च तक दोपहर एक बजे से शाम सात बजे की पाली में 37 कुत्तों, 20 बकरा-बकरियों, खरगोश एवं चूहों सहित 26 अन्य जानवरों और एक भेड़ के मालिकों ने बीपीएल कार्ड दिखाकर रियायतों का लाभ उठाया है।'' अस्पताल में लगाई गई शुल्क सारिणी के अनुसार, गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) के लोगों से अपने कुत्तों के इलाज के लिए पंजीकृत कराने पर 20 रुपये लिए जाते हैं, जबकि बीपीएल कार्ड धारकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। एपीएल श्रेणी के लोगों के स्वामित्व वाले घरेलू जानवरों के लिए एक्स-रे शुल्क 150 रुपये है, जबकि बीपीएल कार्ड धारकों के लिए मात्र 30 रुपये है। इसी तरह, एपीएल कार्ड धारकों के जानवरों के लिए सीटी स्कैन के लिए शुल्क 1,600 रुपये प्रति पशु है, जबकि बीपीएल श्रेणी के लिए यह केवल 1,200 रुपये हैं। ऑपरेशन करने में भी यह छूट दी जाती है। एपीएल श्रेणी के लोगों से उनके घरेलू जानवरों के बड़े फ्रैक्चर ऑपरेशन के लिए 1,000 रुपये लिए जाते हैं, जबकि बीपीएल कार्ड धारक इसके लिए केवल 500 रुपये का भुगतान करते हैं। एपीएल श्रेणी के व्यक्ति को अपने घरेलू पशु का रूधित शर्करा (ब्लड शूगर) जांच कराने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, जबकि बीपीएल कार्ड धारक के लिए यह सिर्फ 30 रुपये है। अस्पताल के संयुक्त निदेशक डॉ. एच एल साहू ने बताया, ‘‘इस अस्पताल में रोजाना करीब 500 जानवरों को इलाज के लिए लाया जाता है, जिनमें से कम से कम 10 जानवरों को बीपीएल कार्ड धारकों द्वारा लाया जाता है।'' अस्पताल के एक अन्य पशु चिकित्सक ने कहा कि कम से कम 40,000 रुपये की कीमत के सेंट बर्नार्ड जैसी विदेशी नस्लों वाले कुत्तों के मालिक भी अपना बीपीएल कार्ड दिखाकर अपने इन कुत्तों के इलाज के लिए इस अस्पताल में आते हैं और रियायतें प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ नहीं कर सकते हैं। हम ऐसे महंगे कुत्तों एवं विदेशों से आयात की गई पर्शियन बिल्लियों का रियायत दर पर उपचार करने से इंकार नहीं कर सकते हैं, क्योंकि जो लोग इनका इलाज करवाने के लिए लाते हैं उनके पास बीपीएल कार्ड हैं जो सरकारी अधिकारियों द्वारा उन्हें विधिवत रूप से जारी किए गए हैं।'' पशु चिकित्सक ने कहा कि इस अस्पताल की पशु रोगी कल्याण समिति की बैठक में जल्द ही एक प्रस्ताव लाकर बीपीएल कार्ड धारकों को उनके महंगे कुत्ते और बिल्लियों के उपचार के लिए दी जाने वाली रियायत को खत्म करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे अनावश्यक रूप से सरकारी खजाने पर बोझ पड़ रहा है और रियायत खत्म करने से यह राशि बचेगी।



























.jpg)