- Home
- देश
- कोटा (राजस्थान) ।राजस्थान के कोटा स्थित एक गांव में 34 साल की एक महिला की उसके घर में पीट-पीट हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को वारदात की जानकारी दी और बताया कि छह आरोपियों में से तीन को हिरासत में लिया गया है। सुल्तानपुर थाने के अधिकारी चुट्टनलाल ने बताया कि सोमवार को बांकिया गांव में पांच से छह हमलावरों ने अनोख बाई अहेरवाल के पति राजेंद्र को काम से घर लौटते समय रोक लिया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार राजेंद्र से इन लोगों ने हाथापाई की, लेकिन वह किसी तरह वहां से निकल भागा। चुट्टनलाल ने बताया कि देर रात ये लोग लाठियों और हथियारों से लैस होकर उसके राजेंद्र के घर में घुस आये। राजेंद्र की पत्नी अनोख बाई अपने पति को बचाने बाहर आयी तो हमलावरों ने उसपर भी वार किए जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। अधिकारी ने बताया कि महिला को एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।पुलिस के अनुसार गांव के निवासियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। उनमें से तीन पकड़ लिये गये हैं। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया। ऐसा जान पड़ता है कि राजेंद्र एवं उसकी पत्नी पर किसी पुरानी दुश्मनी के चलते आरोपियों ने हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- पलक्कड़ (केरल) । वायालार बांध में डूब गये तमिलनाडु के तीन किशोर के शवों को भारतीय नौसेना ने निकाला तथा अंत्यपरीक्षण के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पूर्णेश्वरण, एंटो काई और संजय कृष्णन 27 सितंबर को जलाशय में डूब गये थे। तीनों की उम्र 16 साल थी। वे अपने दोस्तों के साथ जलाशय में नहाने गये थे। पुलिस ने कहा, नौसेना की टीम की मदद से शव निकाले गये एवं अंत्यपरीक्षण के बाद उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया। '' इस बीच नौसेना ने कहा कि पलक्कड़ के जिलाधिकारी के सहायता अनुरोध पर तैनात की गयी उसकी गोताखोर टीम ने बांध से दो किशोरों के शव निकाले। उसने एक बयान में कहा, आज तड़के एक शव तैरता नजर आया। तीनों किशोर तमिलनाडु के रहने वाले थे और वे 27 सितंबर को डूब गये।-file photot
- नयी दिल्ली। दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में 40 वर्षीय एक महिला के ऊपर एक डीटीसी क्लस्टर बस चढ़ गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार रात नौ बजकर 45 मिनट पर हुई जब नजफगढ़ की निवासी सुंदरी अपने पति और बेटे के साथ घर लौट रही थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बस ने पीछे से महिला को टक्कर मारी और उस पर चढ़ गई। सुंदरी को राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा कि मृतका के बेटे को मामूली चोट आई और उसे प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गयी। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और बाबा हरिदास नगर पुलिस थाने में उसके विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया।
- देहरादून। उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने पर विचार कर रही है ताकि यात्री ई-पास के लिए स्मार्ट सिटी और देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर दोहरा पंजीकरण कराने की औपचारिकता से बच सकें। अवर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने यात्रा से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि इस संबंध में उत्तराखंड उच्च न्यायालय में अंतरिम याचिका दायर की गई है और मंदिरों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। यात्रा प्रक्रिया सरल बनाने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि दोनों पोर्टल पर सभी शर्तें समान हैं, ऐसे में देवस्थानम बोर्ड से ई-पास प्राप्त करने वालों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण से छूट देने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पोर्टल पर पंजीकरण और ई-पास चेक इन प्रक्रिया को जितना संभव हो उतना सरल बनाया जाना चाहिए।
- नयी दिल्ली।केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के स्थानीय संक्रमण और देश में बीमारी के सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बने रहने के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी कोविड-19 नियंत्रण उपायों को मंगलवार को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया। सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखी चिट्ठी में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चेताया कि आगामी त्यौहारों के मौसम में कोविड उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन नहीं किए जाने का अंदेशा है जिससे संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मामलों की संख्या में कमी आने के बावजूद दिशा-निर्देशों को लागू करना अहम है ताकि त्यौहार को सावधानी, सुरक्षित तरीके से और कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ मनाया जा सके। भल्ला ने कहा कि कोविड के दैनिक मामले और मरीजों की कुल संख्या देश में तेजी से कम हो रही है लेकिन चंद राज्यों में स्थानीय तौर पर वायरस का फैलाव हो रहा है और देश में कोविड-19 सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है। पत्र में कहा गया है, “ उन कार्यक्रमों में काफी सतर्कता बरती जाए जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे ताकि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका से बचा जा सके।” उसमें कहा गया है, “ मेलों, त्यौहारों और धार्मिक कार्यक्रमों में बड़े पैमाने पर लोगों के जमा होने से देश में कोविड-19 के मामले बढ़ सकते हैं।” गृह सचिव ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने यहां हर जिले में संक्रमण दर और अस्पताल व आईसीयू में बिस्तरों की संख्या पर करीब से निगाह रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में संक्रमण दर अधिक है, वहां पर संबंधित प्रशासन को अति सक्रिय उपाय करने चाहिए ताकि मामलों में वृद्वि को रोका जा सके और वायरस के फैलाव को काबू किया जा सके। भल्ला ने कहा कि यह भी जरूरी है कि मामलों में बढ़ोतरी की आशंका की चेतावनी देने वाले संकेतों को जल्दी पहचाना जाए और प्रसार को काबू करने के उपाय किए जाएं। उन्होंने कहा, “ इसके लिए स्थानीय दृष्टिकोण की जरूरत पड़ेगी जिसका जिक्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 21 सितंबर 2021 के परामर्श में है।” गृह सचिव ने कहा कि ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट- वैक्सीनेट' (जांच, पता लगाना, इलाज करना, टीकाकरण) एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार की पांच सूत्री रणनीति पर ध्यान दिया जाए, ताकि त्यौहारी मौसम सुरक्षित तरीके से गुजर जाए और मामलों में बढ़ोतरी भी न हो। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,795 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,36,97,581 हो गई। देश में 201 दिन बाद संक्रमण के 20 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,92,206 हो गई, जो 192 दिनों बाद सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 179 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,47,373 हो गई। संक्रमण से मौत के ये मामले 193 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 19 मार्च को संक्रमण से मौत के 154 मामले सामने आए थे।
-
जालंधर। पंजाब कांग्रेस के भीतर नया सियासी भूचाल आया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा है। सिद्धू को 18 जुलाई को ही पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था।
-
जम्मू। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी गुफा में वरिष्ठ अधिकारियों ने सात अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रों से पहले सोमवार को सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । उधमपुर रियासी संभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक सुलेमान चौधरी ने कटरा में बैठक के दौरान सुरक्षा की समीक्षा की । माता के दर्शन के लिये कटरा में आधार शिविर है । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह और सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, रेलवे एवं खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अन्य लोग इस बैठक में शामिल हुये । उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कटरा कस्बे और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के किये गये व्यापक इंतजाम के बारे में जानकारी दी । इसके अलावा नौ दिवसीय त्यौहार के लिए मंदिर के रास्ते में किए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा उपायों पर भी चर्चा की । प्रवक्ता ने बताया कि डीआईजी ने वैष्णो देवी गुफा की यात्रा, यात्रा के मार्ग, यात्रियों की सुरक्षा आदि के लिये किये गये इंतजाम की समीक्षा की । इसके अलावा यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कोविड-19 उचित व्यवहार के अनुपालन की भी समीक्षा की। प्रवक्ता ने कहा कि चौधरी ने पुलिस को नियमित आधार पर होटलों और अन्य आवासीय परिसरों की जांच करने के अलावा जमीनी स्तर पर काम करने वालों की सूची की समीक्षा करने और सोशल मीडिया की निगरानी करने का निर्देश दिया, ताकि कट्टरपंथ के नए तरीकों पर अंकुश लगाया जा सके। -
भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास और आगर-मालवा जिलों में सोमवार को बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य झुलस गए।
पुलिस ने बताया कि देवास जिले के डेरिया गुडिय़ा, खल और बामणी खुर्द गांवों में सोमवार दोपहर बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में पांच महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारी के अनुसार, सोमवार को आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के मनासा, पिलवास और लसूडिया केलवा गांवों में बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं और एक लड़के सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार झुलस गए। दोनों जिलों के कलेक्टरों ने प्रत्येक मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास और आगर-मालवा जिलों में हुई घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टरों को मृतकों के परिजन को अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश दिया। -
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और एल मुरुगन सोमवार को क्रमश: असम और मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को जुलाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में पोत परिवहन और बंदरगाह, आयुष मंत्री के रूप में शामिल किया गया था। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एस. सेल्वागणपति सोमवार को पुडुचेरी से राज्यसभा की एकमात्र सीट पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। पुडुचेरी से भाजपा का पहली बार उच्च सदन में प्रतिनिधित्व हो रहा है। नामांकन वापस लेने की सोमवार को अंतिम तिथि थी। ॉ
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के दो उम्मीदवारों कनिमोई एन वी एन सोमू और के आर एन राजेशकुमार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। द्रमुक के इन दोनों सदस्यों के निर्वाचित होने के साथ ही राज्यसभा में अब पार्टी के सदस्यों की संख्या मौजूदा आठ से दस हो गई है। वहीं अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के सदस्यों की संख्या घटकर पांच रह गयी है। मई में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अन्नाद्रमुक नेताओं के पी मुनुसामी और आर वैथिलिंगम ने इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे से तमिलनाडु की दो सीटें खाली हो गयी थीं। एक महीने पहले कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं सुष्मिता देव को पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिये सोमवार को भाजपा द्वारा अपना उम्मीदवार वापस लेने के बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रजनी पाटिल का संसद के उच्च सदन के लिये निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है ।
मध्य प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव में विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार नहीं उतारे जाने पर सोमवार को नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता एल. मुरुगन को संसद के उच्च सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। मुरुगन सूचना और प्रसारण, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री हैं। राज्यसभा में मुरुगन के निर्वाचन के साथ ही मध्य प्रदेश से राज्यसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या आठ हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को पर्चा वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद मुरूगन उपचुनाव के लिए एकमात्र उम्मीदवार बचे थे, इसलिए उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। -
नयी दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विशेषज्ञों के अनुसार, कोविड-19 से बचाव के कई स्तर वाले उपायों को अपनाते हुए स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं से शुरू करते हुए उन्हें चरणबद्ध तरीके से पुनः खोला जाना चाहिए। ‘द इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च' में प्रकाशित एक विचार आलेख में विशेषज्ञों ने यूनेस्को की एक रिपोर्ट का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि भारत में 500 दिन से ज्यादा समय से स्कूल बंद रहने से 32 करोड़ से अधिक छात्र प्रभावित हुए हैं। उक्त आलेख में स्कूलों को खोलने के मुद्दे पर भारत और विदेश से प्राप्त वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर विशेषज्ञों ने कहा है कि स्कूलों में संक्रमण की जांच करने से वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। तनु आनंद, बलराम भार्गव और समीरन पांडा के अनुसार साक्ष्य इस बात की ओर इंगित करते हैं कोविड पूर्व काल की तरह ही शिक्षा प्रणाली के कामकाज को यथाशीघ्र बहाल करना वर्तमान भारतीय परिप्रेक्ष्य में बुद्धिमत्तापूर्ण प्रतीत होते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार स्कूली अध्यापक, कर्मचारी और बच्चों को लाने-ले जाने में शामिल लोगों का टीकाकरण होना चाहिए और उन्हें टीके की खुरा मिल जाने के बाद भी मास्क का उपयोग करना चाहिए। -
अलीगढ़ (उप्र। जिले में सोमवार को चार साल की एक बच्ची का शव खेत में पाए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना गोंडा थाना क्षेत्र के नगला बरखू गांव में हुई जहां रविवार शाम से लापता चार साल की एक बच्ची का शव आज सुबह एक खेत में मिला। इससे आक्रोशित ग्रामीणों और एक पुलिसकर्मी के बीच तीखी झड़प हुई। बाद में भीड़ ने पुलिसकर्मी पर पथराव किया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंसा पर उतारू ग्रामीणों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर किया। मृत लड़की के परिजनों का आरोप है कि रविवार शाम बच्ची के लापता होने के तुरंत बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कई घंटों तक मामला दर्ज नहीं किया। हालांकि, देर रात में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अगर मुस्तैदी दिखाते हुए फौरन कार्रवाई की होती तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी। उनका कहना है कि बच्ची का यौन शोषण करने के बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शुभम पटेल ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।
-
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दलों ने सोमवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में रिश्वतखोरी के आरोप में एक हेडकांस्टेबल, आरटीओ का सूचना सहायक, एक गार्ड और दो दलालों को गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक बी. एल. सोनी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण के अमरसर थाने में तैनात हेडकांस्टेबल आरोपी बलदेव ने परिवादी से दुर्घटना मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी हेडकांस्टेबल को परिवादी से 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। सोनी ने बताया कि अलवर के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के सूचना सहायक आरोपी तरुणेश कुमार ने परिवादी से उसके ड्राइविंग लाईसेंस का डुप्लीकेट बनवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। उन्होंने बताया कि दल ने सोमवार को आरोपी सूचना सहायक कुमार को परिवादी से एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी में तीन लाख तीन हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि ट्रैप कार्रवाई के दौरान आरोपी सूचना सहायक के पास उसके कक्ष में मौजूद तीन लोग भागने की कोशिश करने लगे। जिस पर दल ने उन्हें हिरासत में लेकर तलाशी ली तो सुरक्षा गार्ड हरीश चंद शर्मा, ई-मित्र संचालक बनवारी लाल तथा श्यामलाल वाहनों का नंबर प्लेट बनाने वाला निकला। तीनों की तलाशी में गार्ड के पास से 1,31,500 रुपये, ई-मित्र संचालक के पास से 1,52,350 रुपये और तीसरे के पास से 31,830 रुपये नकद, तीनों के पास से कुल 3,15,680 रुपये बरामद हुए। उन्होंने बताया कि तीनों उनके पास से बरामद नकद के संबंध में कोई संतोषप्रद स्पष्टीकरण नहीं दे पाये, जिसके आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। -
गोबर से विद्युत उत्पादन और छत्तीसगढ़ मिशन मिलेट के लिए मुख्यमंत्री बघेल की पहल को सराहा
प्रधानमंत्री ने रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर का किया लोकार्पण
रायपुर/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर का लोकार्पण वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से किया। इस अवसर पर उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से फसलों को बचाने तथा लाभकारी खेती के लिए छत्तीसगढ़ में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य में सुराजी गांव योजना के तहत गांव में निर्मित गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी और उससे जैविक खाद के साथ-साथ अब बिजली उत्पादन की राज्य सरकार की योजना को भी सराहा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इस समय हमें किसानों को फसल आधारित लाभ से बाहर निकालकर वेल्यू एडिशन की ओर ले जाने की जरूरत है। उन्होंने मौसम की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप फसल उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। छत्तीसगढ़ राज्य में लघु धान्य फसलों (मिलेट्स) को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन मिलेट को उन्होंने समय की जरूरत कहा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस मौके पर विशेष गुणों वाली 35 फसलों की किस्में भी राष्ट्र को समर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर के लोकार्पण अवसर पर अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग के जरिए शामिल हुए। श्री बघेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि जलवायु सहिष्णुता तकनीकी एवं पद्धतियों के प्रचार-प्रसार के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ की व्यापक भागीदारी होगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षण एवं स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से खेती-किसानी को समृद्ध बनाने की पहल की गई है। राज्य में गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर की खरीदी कर उससे जैविक खाद का उत्पादन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गोबर से बिजली उत्पादन की शुरूआत 2 अक्टूबर से करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ.कमलप्रीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
कार को पकड़कर तलाशी ली तो देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस मिले
सागर। सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम परसोरिया के पास सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर कार को पकड़ा। तलाशी लेने पर कार से पुलिस ने देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
सानौधा थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक बलराम प्रसाद विश्वकर्मा (69) निजी काम से ग्राम गिरवर गए हुए थे। गिरवर से वे बाइक पर सवार होकर अपने घर परसोरिया लौट रहे थे। इसी दौरान हजारी ढाबे के पास गढ़ाकोटा की ओर से आ रही कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बलराम सड़क पर जा गिरे। घटना में गंभीर चोटें आने से बलराम विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई। मामले में सानौधा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
सानौधा थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि घटनाक्रम सामने आने पर सानौधा पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। कार में सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। संदेह होने पर कार की तलाशी ली तो कार से 1 देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे राजस्थान से मैहर दर्शन के लिए जा रहे थे।
सानौधा थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कार की टक्कर में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हुई है। वहीं कार से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। -
काम के दौरान हाथ टूटने पर लिए थे 1200 रुपए उधार, आधे चुका नहीं पाया तो 4 साल के बेटे को कर लिया किडनैप...!
पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में 600 रुपए के लिए 4 साल के बच्चे का अपहरण करके बंधक बनाने का मामला सामने आया है। एक बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर ठेकेदार ने 600 रुपए न चुकाने पर मजदूर के बेटे को उठा लिया। काम के दौरान हाथ टूटने पर मजदूर ने ठेकेदार से 1200 रुपए उधार लिए थे। जिनमें से वह 600 रुपए दे चुका था और 600 रुपए बाकी थे। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मूलरूप से बिहार निवासी महजर ने बताया कि वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराए पर रहता है और मजदूरी करता है। करीब तीन महीने पहले चिनाई का काम करने के दौरान वह दूसरी मंजिल से पहली मंजिल पर गिर गया था। जिस कारण उसका एक हाथ टूट गया। हाथ टूटने के कारण वह काम नहीं कर पाया। परिवार को चलाने के लिए तब उसके लिफ्टिंग के ठेकेदार आरोपी से 1200 रुपए उधार लिए थे। हाथ ठीक होने के बाद मजदूरी करके उसने ठेकेदार के 600 रुपए वापस कर दिए। अब बाकी 600 रुपए के लिए ठेकेदार रोजाना घर आकर धमकी दे रहा था। सोमवार को वह और पत्नी काम पर गए थे। बड़ी बेटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ चली गई। घर पर दोनों बेटे थे। करीब 12 बजे आरोपी ठेकेदार उनके 4 साल के बेटे शाहिद को उठाकर ले गया। मकान मालिक ने उन्हें फोन करके बेटे को उठा ले जाने की बात बताई।
पुलिस ने बताया कि पीडि़त मजहर के अनुसार उधार के बचे 600 रुपए न दे पाने पर आरोपी रोजाना घर आकर धमकी देता था कि तेरा बड़ा नुकसान करूंगा। उसने विश्वकर्मा पूजा के दिन ही महेश को 600 रुपए दिए थे। बकाया देने के लिए उसने कुछ दिन का समय मांग था, लेकिन आरोपी पहले ही उसके बेटे को उठाकर ले गया। -
पटना। पटना में मंगलवार को एक कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले 7 लोगों को कुचल दिया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना से गुस्साए लोगों ने दो कार सवारों की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों को बंद कर दिया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार सवारों को छुड़ाने का प्रयास किया तो लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसमें दो सिपाही घायल हुए हैं। लोगों ने पुलिस वाहन पर भी पथराव किया और हादसे वाले कार में तोडफ़ोड़ कर दी। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। इसके बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। कार सवार दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मृतकों की पहचान रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के लालू पथ निवासी घनश्याम त्रिवेदी (65) और अशोक कुमार (50) के रूप में हुई है। घायलों में रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित सोरंगपुर निवासी धीरज कुमार, छोटू कुमार, चांगर निवासी कृष्णा राय और दो अन्य शामिल हैं।
रामकृष्णा नगर थानेदार सिकंदर खान ने बताया कि तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 लोगों का इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार दो लोगों को पकड़ लिया गया है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है। अशांति फैलाने वालों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले जा रहे हैं। - नयी दिल्ली।देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 87 करोड सात लाख से अधिक लोगों को कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल एक करोड दो लाख 22 हजार से अधिक टीके लगाए गए। देश में अब नये संक्रमित लोगों की संख्या 20 हजार से कम है। पिछले 24 घंटे के दौरान 18 हजार नये मामलों की पुष्टि हुई है। देश में इस समय दो लाख 92 हजार 206 सक्रिय मामले हैं जो 192 दिनों के बाद सबसे कम हैं। सक्रिय मामले एक प्रतिशत से कम हैं और इस समय शून्य दशमलव आठ प्रतिशत है जो पिछले मार्च से सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में स्वस्थ होने की दर 97.81 प्रतिशत है जो पिछले मार्च के बाद से सबसे अधिक है। कल 26 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए हैं। इसे मिलाकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 3 करोड 29 लाख 58 हजार दो हो गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.8 प्रतिशत है जो तीन प्रतिशत से कम है और दैनिक संक्रमण दर 1.42 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान 179 रोगियों के मरने की पुष्टि हुई है। इसे मिलाकर देश में कुल मृतकों की संख्या बढकर चार लाख 47 हजार 373 हो गई है। अब तक 56 करोड 57 लाख कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है। कल 13 लाख 21 हजार से अधिक जांच की गई।
- नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने दिनांक 27 सितंबर को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 34वें महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह को 1987 में पैराशूट रेजिमेंट में कमीशन प्रदान किया गया था। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून और एनसीसी के पूर्व छात्र होने के साथ-साथ उन्होंने वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, महू में हायर कमांड कोर्स और नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज कोर्स में भाग लिया।लेफ्टिनेंट जनरल सिंह नगालैंड और सियाचिन ग्लेशियर में आतंकवाद विरोधी वातावरण में कंपनी कमांडर रह चुके हैं। उन्होंने कश्मीर में वैली सेक्टर के गहन आतंकवाद विरोधी माहौल में और लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल में एक स्पेशल फोर्सेज़ बटालियन की कमान संभाली है। उन्होंने नियंत्रण रेखा पर माउंटेन ब्रिगेड और इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली है। जनरल ऑफिसर सेक्टर मुख्यालय राष्ट्रीय राइफल्स में जनरल स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशन्स) के पद पर भी रहे हैं। उनका सैन्य अभियान निदेशालय और मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ दोनों में रहे हैं। इसके अलावा वह कमांडो स्कूल और भारतीय सैन्य प्रशिक्षण टीम में प्रशिक्षक रहे हैं।
- नई दिल्ली। हरियाणा की शान कहे जाने वाले कैथल के मशहूर सुल्तान भैंसे की पिछले दिनों हार्टअटैक से मौत गई। सुल्तान की खरीदी के लिए 21 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली तक लगाई जा चुकी थी।सुल्तान के मालिक नरेश बेनीवाल के मुताबिक वह मुर्रा नस्ल का दुनिया का सबसे लंबा और ऊंचा भैंसा था। सुल्तान का वजन 1700 किलो और उम्र करीब 12 साल थी। वह एक बार बैठ जाता है तो करीब 7 से 8 घंटे बैठा रहता था। बेनीवाल ने बताया कि वह भारत में हुए कई पशु प्रतियोगिताओं में विनर रह चुका था, लेकिन अब उसकी मौत से पूरा बेनीवाल परिवार सदमे में है।भैंसे सुल्तान की खासियत थी कि वह रोजाना 10 किलो दाना और इतना ही दूध पीता था। इसके अलावा उसे करीब 35 किलो हरा चारा भी दिया जाता था। वह सेब और गाजर भी खाया करता था। मालिक के मुताबिक सुल्तान रोज करीब 3 हजार रुपये का चारा खा जाता था,लेकिन वह मालिक को इनाम और अपने सीमन के जरिए लाखों रुपये कमाकर भी देता था।सुल्तान की कीमत इतनी ज्यादा होने की वजह थी कि भैंस को प्रेग्नेंट कराने के लिए हर पशुपालक इसका सीमन खरीदना चाहता था। भैंसे का स्पर्म लाखों में बिकता था और सुल्तान हजारों सीमेन की डोज देता था जो 300 रुपये प्रतिडोज के हिसाब से बिकती थी। इस हिसाब से यह सालाना लाखों रुपये की कमाई करता था। राजस्थान के पुष्कर मेले में एक विदेशी ने सुल्तान की कीमत 21 करोड़ लगाई थी लेकिन तब मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया था। सुल्तान ने हरियाणा की एक म्यूजिक एलबम में भी किरदार निभाया था।
- नयी दिल्ली। ओडिशा के चांदीपुर से सोमवार को आकाश मिसाइल के एक नए संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ‘आकाश प्राइम' नामक मिसाइल ने अपनी पहली परीक्षण उड़ान में दुश्मन के विमान की नकल के रूप में एक मानवरहित हवाई लक्ष्य को सटीकता से भेदा। उन्होंने बताया कि यह परीक्षण शाम साढ़े चार बजे किया गया। एक अधिकारी ने कहा, “वर्तमान आकाश प्रणाली की तुलना में ‘आकाश प्राइम' में सटीकता के लिए आर एफ का पता लगाने की स्वदेशी तकनीक लगी है। अन्य सुधार के चलते भी ऊंचाई पर कम तापमान वाले वातावरण में यह भरोसेमंद प्रदर्शन कर सकती है।” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और अन्य हितधारकों को ‘आकाश प्राइम' के सफलतापूर्वक परीक्षण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सफल परीक्षण से यह सिद्ध होता है कि डीआरडीओ विश्व स्तरीय मिसाइल प्रणाली का विकास करने में सक्षम है। डीआरडीओ के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी ने भी मिसाइल का परीक्षण करने वाली टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ‘आकाश प्राइम' प्रणाली से भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना का मनोबल और ऊँचा होगा।
- अमरावती। आंध प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोमवार को जबरदस्त बारिश हुयी । बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत के साथ ही वर्षा से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ कर दो हो गयी है । बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में चक्रवात के प्रभाव के कारण पिछले 24 घंटे में 30 साल में सबसे अधिक 33.3 सेमी बारिश हुयी है, जिससे सोमवार को एक महिला की मौत हो गयी जबकि रविवार से अब तक मरने वाले लोगों की संख्या दो हो गयी है। रविवार को प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में बंगाल की खाड़ी में एक मछुआरे की मौत हो गयी थी । प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने बारिश प्रभावित जिलों के कलेक्टरों के साथ स्थिति की समीक्षा की और राहत कार्यों को और तेज करने का निर्देश दिया । मुख्यमंत्री ने चक्रवाती तूफान में मरने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। विजयनगरम जिले के कलेक्टर ए सूर्यकुमार के अनुसार जिले में 13,122 हेक्टेयर में लगी फसल और 291 हेक्टेयर में लगी बागबानी क्षतिग्रस्त हो गयी है । चक्रवात के कारण नौ मवेशियों की भी मौत हो गयी । चक्रवात के कारण उखड़े पेडों को सड़कों से हटा दिया गया है और क्षतिग्रसत बिजली लाइनों को ठीक कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, ईस्ट गोदावरी एवं पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिलों में पिछले 24 घंटों में 450 स्थानों पर 60.3 मिमी से 333 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। उत्तरी तटीय आंध्र में मध्यम से भारी वर्षा का अनुमान है ।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरुकता फैलाने के मकसद से मंगलवार को 35 फसलों की विशेष किस्मों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि डिजिटल समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस' के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के अनुसार, इस अवसर पर मोदी ने कृषि विश्वविद्यालयों को हरित परिसर पुरस्कार भी प्रदान करेंगे और नवाचार संबंधी तरीकों का इस्तेमाल करने वाले किसानों से संवाद करेंगे। उसने कहा कि फसलों की विशेष किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित की गई हैं ताकि जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की दोहरी चुनौतियों से निपटा जा सके। पीएमओ ने कहा कि 2021 में ऐसी 35 किस्में विकसित की गई हैं।
- इंदौर। इंदौर की केंद्रीय जेल में सोमवार को उस समय अनूठा दृश्य नजर आया जब 30 महिला बंदियों समेत 500 से ज्यादा कैदियों ने वैदिक विधि-विधान से अपने पितरों का श्राद्ध करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जेल अधीक्षक अल्का सोनकर ने कहा, ‘‘इस कारागार के इतिहास में पहली बार कैदियों ने अपने पितरों का श्राद्ध किया। इस दौरान 30 महिला बंदियों और 500 पुरुष कैदियों ने धार्मिक रस्में निभाईं। इनमें सजायाफ्ता और विचाराधीन, दोनों प्रकार के कैदी शामिल थे।'' उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन के सामने कई कैदियों ने अपने पितरों का श्राद्ध करने की इच्छा जताई थी।सोनकर ने बताया कि श्राद्ध के कर्मकांडों के लिए उज्जैन के एक पुरोहित को खास तौर पर जेल में बुलाया गया था और इंदौर के पास स्थित इस धार्मिक नगरी से पवित्र मिट्टी भी लाई गई थी। जेल अधीक्षक ने कहा, ‘‘अपने पितरों के श्राद्ध के दौरान बंदियों के चेहरे पर शांति और संतुष्टि का भाव नजर आया तथा उन्होंने पूरे विधि-विधान से तर्पण की रस्में निभाईं।''
- नयी दिल्ली। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने पर्यटन क्षेत्र के पुनरुत्थान के लिए टीकाकरण को अहम बताते हुए सोमवार को कहा कि उनका मंत्रालय कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए इस क्षेत्र की स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न हितधारकों से बात कर रहा है। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने यहां ‘‘समावेशी विकास के लिए पर्यटन'' विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि थे। रेड्डी ने इस अवसर पर कहा कि वैश्विक महामारी के कारण पर्यटन क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने इसके पुनरुत्थान और इसकी स्थिति में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें विदेशी पर्यटकों के लिए पांच लाख मुफ्त वीजा दिया जाना शामिल है।'' मंत्री ने कहा कि केंद्र ने इस क्षेत्र के लिए विभिन्न पैकेज और छूट की भी घोषणा की है। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र के सभी हितधारकों से महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। रेड्डी ने कहा, “पर्यटन क्षेत्र के पुनरुद्धार के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण है और भारत पहले ही 85 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण कर चुका है।” उन्होंने कहा कि देश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय देश में दूर-दराज के इलाकों में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर बिरला ने कहा कि पर्यटन अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन है और देश में इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं क्योंकि यहां समुद्र तटों से लेकर रेगिस्तान तक विभिन्न प्रकार के पर्यटन स्थल हैं।
- भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही से एक वृद्ध के शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए मिर्ज़ापुर के भोगांव घाट जा रहा एक वाहन दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में पलटकर सड़क से दस फ़ुट नीचे गिर गया जिससे दो सगे भाइयों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी राम लखन मिश्रा ने बताया कि यह हादसा रविवार अपराह्न औराई थाना क्षेत्र के बभनौटी गांव के पास हुआ उस समय हुआ जब जिले के ही चौरी थाना क्षेत्र के भाला गांव निवासी एक वृद्ध के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए लोग एक वाहन से जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इस हादसे में रामेश्वर चौहान (45) की मौके पर ही मौत हो गई तथा सोमवार सुबह उनके भाई संवर लाल चौहान (35) की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मिश्रा ने बताया कि सभी घायलों को शहर के महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें शहर के दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि बीती देर रात तीन घायलों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। अधिकारी ने कहा कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।


























.jpg)
