- Home
- देश
- गाजियाबाद। गाजियाबाद के कविनगर थाने के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के आरोपी सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी लाइसेंसी गन से कंपनी में कार्यरत लोगों पर कमरे के अंदर सोते समय खिड़की से फायरिंग कर दी। इसमें एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी को लाइसेंसी गन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार बिहार के रहने वाले राजू पुत्र श्याम ने मंगलवार तड़के करीब 3.30 से चार बजे के सूचना दी कि औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में गार्ड आरोपी ज्ञानेंद्र सिंह निवासी फर्रुखाबाद ने अपनी लाइसेंस गन से कंपनी में कार्यरत उन लोगों पर जो एक कमरे के अंदर सो रहे थे, अकारण ही उन पर सोते समय खिड़की से अंदर फायरिंग कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि फायरिंग में राजू, उमेश व विजय छर्रे लगने से घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही घायल राजू की मौत हो गई, जबकि इसके अन्य दो साथियों का अस्पताल में इलाज किया गया। जिसके बाद अब इनकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं, इस घटना के बाद गार्ड को पकडऩे के लिए तुरंत पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने कंपनी के गार्ड को औद्योगिक क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से लाइसेंसी सीबीबीएल गन और 18 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी गार्ड ने अपनी लाइसेंसी गन का गलत इस्तेमाल किया। वहीं, पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। कविनगर थाना प्रभारी ने बताया कि जिस कमरे की खिड़की से गार्ड ने फायरिंग की थी, उस कमरे में करीब नौ कर्मचारी सो रहे थे। हालांकि, इस फायरिंग की रेंज में तीन लोग ही आ सके, जिसमें से एक की मौत हो गई।
- प्रयागराज । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) और मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) ने पहली बार औपचारिक रूप से मिलकर शैक्षिक एवं शोध के क्षेत्र में आदान प्रदान करने के लिए मंगलवार को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया। ट्रिपलआईटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ट्रिपलआईटी के निदेशक प्रोफेसर पी. नागभूषण ने इस समझौते को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को पूरा करने की तरफ एक बड़ा कदम बताया। इस समझौते से दोनों संस्थान अपनी चाहरदीवारी से बाहर आकर संयुक्त रूप से किसी भी शोध या शैक्षणिक कार्यक्रम को राष्ट्र के नाम समर्पित कर सकेंगे। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने कहा कि दोनों संस्थान शैक्षणिक कार्यों के आदान प्रदान के अलावा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कुछ नए शोध कार्य करेंगे। इस समझौते से भविष्य की नई राहें खुलेंगी। इस मौके पर ट्रिपलआईटी की कुलसचिव डाक्टर विजयश्री तिवारी और एमएनआईटी के कुलसचिव डाक्टर सर्वेश तिवारी ने ट्रिपलआईटी के झलवा कैंपस में दोनों संस्थानों के निदेशक की उपस्थिति में समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- नयी दिल्ली । नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अयोध्या में अत्याधुनिक हवाईअड्डे के लिए 242 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। पुरी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘रामजन्मस्थली अयोध्या के लिए नागर विमानन संपर्क के बारे में अच्छी खबर है। एएआई ने इस पावन नगरी में अत्याधुनिक हवाई अड्डे के लिए ₹242 करोड़ मंजूर किए हैं। इस हवाई अड्डे से तीर्थयात्रियों और आगंतुकों को बहुत लाभ होगा। मैं इस संबंध में सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूँ।'' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘उप्र सरकार द्वारा लगभग 270 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है। पहले चरण में एटीआर 72 विमानों का परिचालन शुरू होगा। दूसरे चरण में बड़े विमानों के संचालन के लिए बेहतर हवाई अड्डों हेतु राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त भूमि (558 एकड़) का अधिग्रहण किया जा रहा है। '' गौरतलब है कि पिछले साल पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए वहां भूमि पूजन किया था।
-
नयी दिल्ली । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भूमि आधारित प्रोटोटाइप की प्रभावशीलता को सफलतापूर्वक साबित करके डीजल संचालित पनडुब्बियों के लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (एआईपी) प्रणाली के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि उपयोगकर्ता की आवश्यकताओं के अनुसार आठ मार्च को एआईपी के प्रोटोटाइप को एंड्योरेंस मोड और अधिकतम पावर मोड में संचालित किया गया था। मंत्रालय ने कहा, ‘‘एआईपी प्रणाली डीजल-विद्युत चालित पनडुब्बी की घातकता को काफी बढ़ा देती है। एआईपी तकनीक समुद्र के अंदर पनडुब्बियों को ज्यादा देर तक रहने की इजाजत देता है। एनएमडीएल का ईंधन सेल आधारित है क्योंकि हाइड्रोजन जहाज पर उत्पन्न होता है।'' डीआरडीओ की नौसैन्य पदार्थ अनुसंधान प्रयोगशाला इस प्रणाली को विकसित कर रही है। रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार इस तकनीक को उद्योग भागीदारों एलएंडटी और थर्मेक्स के सहयोग से सफलतापूर्वक विकसित किया गया है। यह अब पनडुब्बी में फिटमेंट के लिए पूरी तरह तैयार है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), भारतीय नौसेना और उद्योग जगत को बधाई दी । -फाइल फोटो
- नयी दिल्ली । माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने चार माह के दौरान कर चोरी रोकने के लिए जाली इन्वॉयस या बिल के खिलाफ अपने अभियान के तहत 357 लोगों को गिरफ्तार किया है। नवंबर के मध्य से अबतक जीएसटी आसूचना और केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने 3,500 मामले दायर किए हैं और 10,400 जाली जीएसटीआईएल इकाइयों का पता लगाया है। सूत्रों ने बताया कि अभी तक जिन 357 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से कम से कम चार के खिलाफ विदेशी विनिमय संरक्षण और तस्करी गतिविधियां रोधक अधिनियम (सीओएफईपीओएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने इन लोगों से करीब 1,125 करोड़ रुपये भी जब्त किए हैं।
-
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना बाह के जरार कस्बे में मां और बेटी की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी के साथ मंगलवार को पुलिस की बटेश्वर क्षेत्र में मुठभेड़ हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसके पैर में गोली लगी है और उपचार के लिये उसे अस्पताला में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और बाइक बरामद की है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक वेकेंट अशोक ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर बटेश्वर मार्ग गोविंद नामक आरोपी को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उने पुलिस पर गोली चला दी । उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोविंद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अशोक ने बताया कि आरोपी गोविंद से एक तमंचा और बाइक बरामद की गयी है तथा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
- नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय-डीजीसीए ने कहा है कि कोविड से बचाव का टीका लगवाने के बाद 48 घंटे तक पायलट और चालक दल के सदस्य उड़ान नहीं भर सकेंगे। डीजीसीए ने इस संबंध में चालक दल के सदस्यों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। टीका लगवाने के बाद किसी भी तरह के दुष्प्रभाव का पता लगाने के लिए चालक दल की तीस मिनट तक निगरानी की जाएगी।टीका लगवाने के बाद यदि किसी भी दुष्प्रभाव का पता चलता है, तो तुरंत डॉक्टर उसकी जांच करेंगे। बिना किसी दवाई के ठीक होने पर ऐसे पायलटों को विमान उड़ाने के लिए फिट घोषित किया जा सकता है। इस संबंध में उनसे चिकित्सा देखभाल प्रमाणपत्र लिया जाएगा। यदि टीका लेने के बाद दुष्प्रभाव के कारण पायलट 14 दिन से अधिक समय तक अनफिट रहता है, तो उसे विमान उड़ाने के लिए विशेष चिकित्सा जांच की जरूरत होगी।---
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को श्रीमद्भगवद्गीता की पांडुलिपि के साथ इसके श्लोकों पर 21 विद्वानों के भाष्य जारी किये। इस अवसर पर जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तथा धर्मार्थ ट्रस्ट, जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष ट्रस्टी डॉ करण सिंह भी उपस्थित थे।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारतीय दर्शन पर डॉ करण सिंह द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास ने जम्मू और कश्मीर की पहचान को पुनर्जीवित किया है, जिसने सदियों से पूरे भारत की विचार परंपरा का नेतृत्व किया है। उन्होंने कहा कि हजारों विद्वानों ने गीता के गहन अध्ययन के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया है, जिसे एक ग्रन्थ के प्रत्येक श्लोक पर विभिन्न व्याख्याओं के विश्लेषण और विभिन्न रहस्यों की अभिव्यक्ति के रूप में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह भारत की वैचारिक स्वतंत्रता और सहिष्णुता का भी प्रतीक है, जो प्रत्येक व्यक्ति को अपना दृष्टिकोण रखने के लिए प्रेरित करता है।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को एकजुटता प्रदान करने वाले आदि शंकराचार्य ने गीता को आध्यात्मिक चेतना के रूप में देखा। रामानुजाचार्य जैसे संतों ने आध्यात्मिक ज्ञान की अभिव्यक्ति के रूप में गीता को सामने रखा था। स्वामी विवेकानंद के लिए, गीता अटूट परिश्रम और अदम्य आत्मविश्वास का स्रोत रही है। श्री अरबिंदो के लिए, गीता ज्ञान और मानवता का सच्चा अवतार थी। गीता, महात्मा गांधी के सबसे कठिन समय में प्रकाशस्तम्भ थी। गीता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की देशभक्ति और वीरता की प्रेरणा रही है। गीता पर बाल गंगाधर तिलक की व्याख्या ने स्वतंत्रता संग्राम को नई ताकत दी थी।प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा लोकतंत्र हमें विचारों की स्वतंत्रता, कार्य की स्वतंत्रता और जीवन के हर क्षेत्र में समान अधिकार देता है। यह स्वतंत्रता लोकतांत्रिक संस्थानों से आती है, जो हमारे संविधान के संरक्षक हैं। इसलिएजब भी हम अपने अधिकारों की बात करते हैं, हमें अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों को भी याद रखना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि गीता पूरी दुनिया और हर प्राणी के लिए एकमहत्वपूर्ण पुस्तक है। इसका कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में अनुवाद किया गया है और कई देशों में कई अंतरराष्ट्रीय विद्वानों द्वारा इसपर अनुसंधान किये जा रहे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि ज्ञान साझा करना भारत की संस्कृति में है। उन्होंने कहा कि गणित, वस्त्र, धातु विज्ञान या आयुर्वेद में हमारे ज्ञान को हमेशा मानवता के धन के रूप में देखा जाता है। आज एक बार फिर से, भारत पूरी दुनिया की प्रगति में योगदान करने और मानवता की सेवा करने के लिए अपनी क्षमता का निर्माण कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में भारत के योगदान को पूरी दुनिया ने देखा है। उन्होंने निष्कर्ष के तौर पर कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए किये जा रहे प्रयासों के इस योगदान से पूरी दुनिया को व्यापक स्तर पर मदद मिलेगी।
- नई दिल्ली। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को भेजा जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया और नए मुख्यमंत्री के कार्यभार संभालने तक अपने पद पर बने रहने को कहा।भााजपा विधायक दल की बुधवार को दूहरादून में बैठक होगी। जिसमें दल के नए नेता का चुनाव होगा। इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री पद की दौड में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी और केंद्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर धन सिंह रावत शामिल है।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत और बांग्लादेश के बीच "मैत्री सेतु" का उद्घाटन किया। उन्होंने त्रिपुरा में और भी कई विविध आधारभूत संरचनाओं का उद्घाटन किया और उनकी आधारशिला रखी। इस अवसर पर त्रिपुरा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि त्रिपुरा पिछली सरकारों के 30 वर्ष और पिछले तीन वर्षों की 'डबल इंजन सरकार के बीच अंतर को महसूस कर रहा है। बीते सालों की भ्रष्टाचार और कमीशन संस्कृति के बदले अब मिलने वाले लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जा रहे हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जिन कर्मचारियों को समय पर उनका वेतन नहीं मिलता था, उन्हें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार नियमित समय पर वेतन भी दिया जा रहा है। पहली बार त्रिपुरा में कृषि उपजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर निर्णय लिया गया है जबकि इससे पहले किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने पिछली सरकारों के दौरान व्याप्त हडतालों की परिपाटी के स्थान पर अब कारोबार में सुगमता के वातावरण का भी उल्लेख किया। अब आ रहे निवेशों से उद्योगों में पहले होने वाली तालाबंदी का माहौल भी बदला है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा से होने वाले निर्यात में भी पांच गुना वृद्धि हुई है।प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 06 वर्षों में केंद्र सरकार ने त्रिपुरा के विकास के लिए हर आवश्यकता का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के लिए केन्द्रीय आबंटन में अच्छी खासी वृद्धि की गई है। केन्द्रीय विकास योजनाओं के लिए त्रिपुरा को 2009-2014 की अवधि में 3500 करोड़ रूपये मिले थे जबकि 2014- 2019 की अवधि में राज्य को 12 हजार करोड़ रूपये से अधिक उपलब्ध कराए गए हैं।प्रधानमंत्री ने 'डबल इंजनÓसरकारों के लाभ गिनाए। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में 'डबल इंजनÓ सरकार नहीं है वहां गरीबों, किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए लागू योजनाओं पर बहुत धीमी गति से काम हो रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 'डबल इंजनÓ सरकार त्रिपुरा को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस 'डबल इंजनÓ सरकार ने त्रिपुरा को बिजली की कमी वाले राज्य से अब फ़ालतू बिजली वाले राज्य में बदल दिया है। उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा राज्य में आये परिवर्तन भी गिनाए - जैसे 02 लाख ग्रामीण परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उन्हें पाईपलाइन से जोडऩा, 2.5 लाख निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाना, त्रिपुरा के हर गांव को खुले में शौच से मुक्त करना, 50 हजार गर्भवती महिलाओं को मातृ वन्दना योजना के लाभ मिलना और 40 हजार निर्धन परिवारों को उनके नए घर मिलना इत्यादि।
- इंदौर । मध्यप्रदेश में कोविड-19 से संघर्ष के दौरान खुद संक्रमित हुए 55 वर्षीय सरकारी डॉक्टर ने चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार रात दम तोड़ दिया। उन्हें प्रदेश सरकार ने महीने भर पहले इंदौर से एयर एम्बुलेंस के जरिये चेन्नई भेजा था, जहां एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। अधिकारियों के मुताबिक आगर-मालवा जिले में पदस्थ शासकीय डॉक्टर मुकेश जैन (55) इलाज के बाद महामारी के संक्रमण से तो मुक्त हो गए थे। लेकिन संक्रमण से उत्पन्न जटिलताओं के चलते उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। आगर-मालवा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. एसएस मालवीय ने बताया, कि "चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती डॉक्टर मुकेश जैन को तमाम कोशिशों के बावजूद बचाया नहीं जा सका। उन्होंने अस्पताल में सोमवार रात आखिरी सांस ली।" उन्होंने बताया, "चेन्नई के अस्पताल में इलाज के बाद जैन महामारी के संक्रमण से मुक्त हो गए थे और उन्हें कोविड-19 मरीजों की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से सामान्य आईसीयू में भेज दिया गया था। लेकिन संक्रमण से उत्पन्न जटिलताओं के चलते उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया जिससे उन्होंने दम तोड़ दिया।" सीएमएचओ ने बताया कि सरकारी डॉक्टर के परिवार में पत्नी और एक बेटी हैं।अधिकारियों ने बताया कि जैन को प्रदेश सरकार ने 12 फरवरी को एयर एम्बुलेंस के जरिये इंदौर से चेन्नई भेजा था और वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उस वक्त फेफड़ों में लगभग 100 प्रतिशत संक्रमण के कारण उनकी हालत बेहद गंभीर थी। अधिकारियों के मुताबिक जैन आगर-मालवा के जिला चिकित्सालय में पैथालॉजिस्ट के रूप में पदस्थ थे। वह कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान खुद इस महामारी की चपेट में आ गए थे।
- बलिया (उत्तर प्रदेश)। बलिया जिले के रसड़ा कस्बे में सैर के लिए गयी एक महिला की जीप से कुचलकर मौत हो गई तथा दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस सूत्रों ने इस बारे में बताया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ‘‘रसड़ा कोतवाली क्षेत्र की छितौनी गांव की तीन महिलाएं मंगलवार सुबह रसड़ा-नगरा मार्ग पर टहलने के लिए निकली थीं। इस दौरान रसड़ा ब्लॉक मोड़ पर तीनों महिलाएं एक जीप की चपेट में आ गईं।'' उन्होंने बताया कि तीनों घायल महिलाओं को उपचार के लिए रसड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिसमें रानी देवी (45) की मौत हो गई। घायल महिलाओं में से गिरिजा देवी (42) को स्थिति गम्भीर होने पर मऊ ले जाया गया है। घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
- नोएडा। नोएडा के चार थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब चीनी से भरा एक ट्रक खराब हो गया था। ट्रक चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके मिस्त्री को ढूंढने गया। इसी बीच पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक की पहचान अमेठी निवासी आमिर उल्लाह के तौर पर हुई, जबकि एक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रवक्ता ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के लोहारली टोल के पास एक बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक में भरा सरिया ट्रक के केबिन को चीरता हुआ ड्राइवर व परिचालक के शरीर में घुस गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सरिया के अंदर फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकाला तथा उन्हें दादरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में ट्रक के चालक मुबारक की मौत हो गई। परिचालक का इलाज चल रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के ही कोट पुल के पास सोमवार रात जाकिर अली की मोटरसाइकिल फिसल गई। पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अली की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के छीजारसी गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में सुनील मिश्रा नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। थाना फेस-3 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के छपरौली कट के पास मंगलवार सुबह एक मिनी बस और डंपर में ओवरटेक करते समय टक्कर हो गई। इस घटना में मिनी बस पलट गई। घटना में छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- जयपुर। राजस्थान सरकार ने धौलपुर की युवती वसुंधरा चौहान को पुलिस उपनिरीक्षक पद पर सीधी भर्ती देने का निर्णय किया है जो पिछले दिनों अपनी जान की बाजी लगाकर बस में अपराधियों से भिड़ गयी थी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वसुंधरा के साहस की प्रशंसा करते हुए उसकी नियुक्ति को मंजूरी दी।उल्लेखनीय है कि तीन मार्च को चार पुलिसकर्मियों का एक दल उम्रकैद की सजा भुगत रहे अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का को धौलपुर में पेशी के बाद रोडवेज बस से भरतपुर की सेवर जेल ले जा रहा था। रास्ते में पांच हथियारबंद बदमाश बस रूकवाकर उसमें सवार हो गए और पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर उनसे हथियार छीनने लगे। इन बदमाशों में से एक ने देशी कट्टे से गोली चलाकर यात्रियों को डरा दिया। इसी दौरान बस में सवार वसुंधरा और आरएसी जवान कमर सिंह जान की परवाह किए बगैर अपराधियों से भिड़ गए। अंत में बस यात्रियों तथा पुलिसकर्मियों की मदद से हालात काबू में आए। राज्य सरकार ने आरएसी कांस्टेबल कमर सिंह को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति तथा वसुन्धरा को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर चुकी है। धौलपुर की शिवनगर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय वसुन्धरा ने एनसीसी निदेशालय से 'सी' सर्टिफिकेट प्राप्त किया हुआ है और वह क्रिमिनोलॉजी विषय सहित समाज विज्ञान में एमए उत्तीर्ण है। पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमों में उप निरीक्षक की सीधी भर्ती के लिए एनसीसी के सी सर्टिफिकेट धारक तथा क्रिमिनोलॉजी में डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी को साक्षात्कार में प्राथमिकता देने का प्रावधान है। हालांकि नियुक्ति के लिए उसे राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के नियम 17 (2) (ए) के तहत आयु, शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक दक्षता, मेडिकल फिटनेस एवं चरित्र सत्यापन की अर्हता को पूरा करना होगा।
- अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)। अलीगढ़ जिले के इगलास इलाके में 26 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने अपने चचेरे भाई और पड़ोसी के बीच पैसे को लेकर विवाद सुलझाने का प्रयास किया था।पुलिस ने सोमवार को बताया कि इगलास थाना क्षेत्र के नगला फलार निवासी हेयर कटिंग सैलून चलाने वाले हैदर अली को उसके पड़ोसी आरोपी इमरान ने चाकू मारकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने अपने चचेरे भाई अजीज और आरोपी इमरान के बीच पैसे की लेनदेन का विवाद सुलझाने में हस्तक्षेप किया था। इगलास के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार हैदर अली के चचेरे भाई अजीज और आरोपी इमरान के बीच लेनदेन का विवाद था जिसे सुबह में दोनों ने मिलकर हल कर लिया था , लेकिन कुछ समय बाद आरोपी इमरान और उसके साथियों ने हैदर अली को चाकू मार दिया और फरार हो गये। परिजन जब तक हैदर अली को अस्पताल ले कर पहुंचते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्जकर आरोपी इमरान और उसके दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है।(File Photo)
-
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। गांव बेयापुर के पास रेलवे ट्रैक पर एक शख्स और बच्चे के शव मिले हैं। एक गेस्ट टीचर ने अपने 4 साल के बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया।
जीआरपी एसएचओ राजकुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान बच्चे के हाथ पर लिखे नंबर से हुई। मृतक रोहतक के कुलताना गांव का रहने वाला गेस्ट टीचर कप्तान है। जिसने अपने 4 साल बेटे नमन के साथ सुसाइड की। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
-
- कार चालक ने अचानक लगाया ब्रेक, पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन की गई जानभीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में गुलाबपुरा के पास अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे स्थित खारी नदी की पुलिया पर देर रात ट्रक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। कार में सवार मां-बेटी सहित 3 महिलाओं की मौत हो गई। 3 घायल हो गए। कार में सवार सभी लोग करेड़ा के रहने वाले हैं, जो इन दिनों भीलवाड़ा में रह रहे हैं।पुलिस ने बताया कि घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 पर खारी नदी पुलिया के पास की है। जहां अजमेर की ओर से भीलवाड़ा जा रही अल्टो कार चालक ने ब्रेकर आने पर अचानक ब्रेक लगा दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 8 लोगों में से 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बिजयनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गई। वहीं एक पुरुष और दो महिलाओं को गंभीर हालत में भीलवाड़ा रेफर किया गया।कार में सवार 1 वर्ष व 3 वर्ष के बच्चे सकुशल थे, जिन्हें कोई चोट नहीं लगी। पुलिस के अनुसार कार सवार सभी मूलत: करेड़ा के रहने वाले हैं, जो भीलवाड़ा में ही निवास कर रहे बताए गए हैं। मृत महिलाओं में से का एक शव विजयनगर और 2 के शव गुलाबपुरा अस्पताल की मोर्चरी में हैं, जिनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए यातयात रुक गया था।
- मुंबई। महाराष्ट्र के बीड-परली राजमार्ग पर एक ट्रक और ऑटो रिक्शा में हुई जबरदस्त टक्कर में 5 लोगों की मौत हुई है। इस दुर्घटना में 8 अन्य लोग घायल हुए हैं जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दो बच्चों सहित सभी कुछ लोग ऑटो रिक्शा से वडवानी तहसील की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उनकी आमने-सामने की टक्कर हुई। आठ घायलों में से पांच ऑटो रिक्शा में सवार थे जबकि तीन अन्य दुर्घटना स्थल के पास से गुजर रहे थे। कुछ घायलों को बीड सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाकी लोगों को औरंगाबाद भेजा गया। बीड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान मदीना पठान (30), तबस्सुम पठान (40), रेहान पठान (10), तमन्ना पठान (8) और सरो सत्तार पठान (40) के रूप में हुई है, जो बीड शहर के शाहू नगर के निवासी हैं
- बाइक पर पत्नी और दो सालियों को लेकर जा रहा युवक भी गंभीरकिशनगंज। बिहार के किशनगंज में सड़क हादसे में 3 सगी बहनों की मौत हो गई। घटना ठाकुरगंज -खारूदाह मार्ग पर निश्चितपुर गांव के पास हुई। सोमवार सुबह 11 बजे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों बहनों की मौत मौके पर हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अनुसार डंपर-बाइक की टक्कर में हादसा हुआ है। आरोपी डंपर चालक की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मरने वालों में जीरनगच्छ वार्ड नंबर 12 निवासी मो. मुन्ना की पत्नी तमन्ना (18) और उसकी दो सालियां रानी बेगम (7) व मुस्कान (5) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मो. मुन्ना अपनी पत्नी और दो सालियों के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर पौआखाली यहां जा रहा था। अचानक निश्चितपुर के समीप डंपर ने रौंद डाला। घटनास्थल पर ही तीनों बहनों की मौत हो गई, जबकि मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया।
- इटावा। नेशनल हाइवे 719 की भिंड ग्वालियर रोड पर बाराहेड के पास पर एक छात्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। छात्र ग्वालियर से स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। घटना सोमवार की शाम करीब 4.30 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पीएम के लिए गोहद अस्पताल पहुंचाया।उत्तरप्रदेश के इटावा जिला के ऊदी निवासी शिवकुमार (23) पुत्र मोहन गोयल ग्वालियर रहकर वेबसाइट डिजाइनिंग का कोर्स कर रहा था। पुलिस के मुताबिक बारहहेड चौराहे के पास छात्र ग्वालियर से ऊदी जा रहा था। छात्र शिवकुमार ने अपना हेलमेट स्कूटी से लटक रहा था, तभी अचानक सामने से आ रहे आलू से भरे ट्रक (यूपी 75 एपी 6269) के चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए उसमें टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दो भाई है। उसके पिता आर्मी से सेवानिवृत्त हुए हैं।इस सड़क हादसे में छात्र के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। वहीं उसकी स्कूटी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अहम बात तो यह है कि छात्र के पास हेलमेट था, लेकिन वह स्कूटी पर लटकाएं हुए थे। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जिस जगह यह हादसा घटित हुआ उससे कुछ दूरी पर उसका मोबाइल फोन सड़क पर पड़ा मिला, जो कि पूरी तरह से सुरक्षित था। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि मृतक मोबाइल फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था, यही वजह रही कि हादसे से पहले उसका फोन उससे दूर गिरा।
- नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ। कासना थाना क्षेत्र में ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाडिय़ों के परखच्चे उड़। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक अमेठी जिले का रहने वाला है, जबकि दूसरे की शिनाख्त नहीं हो सकी है।पुलिस ने बताया कि कासना थाना क्षेत्र में स्थित ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे मंगलवार सुबह एक खराब ट्रक खड़ा हुआ था। जिसमें पीछे से आए एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला ट्रक सोनीपत से पलवल जा रहा था। जिसमें 8 लोग सवार थे। सूचना मिलने के बाद राहत दल और कासना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला। सभी को ग्रेटर नोएडा के कासना में स्थित जीआईएमएस अस्पताल में एडमिट करवाया है। जहां डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में अमेठी के रहने वाले अमीरूल्ला और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मृत लोगों के परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा घायलों की पहचान सूर्यभान सिंह, राम फरेप निवासी सुल्तानपुर, असीर अहमद निवासी सुल्तानपुर, सुरभान निवासी सुल्तानपुर, मोहित निवासी सुल्तानपुर के रूप में हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। घायलों के परिजनों को सूचना कर दी गई।
-
मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे में 24 वर्षीय युवक की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को भायंदर के इंदिरा नगर में अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान मुंबई के सूरजभान सोनी के तौर पर हुई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मीरा भायंदर वसई विरार के उपायुक्त अमित काले ने बताया, मृतक शनिवार तड़के इलाके में घूम रहा था। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने चोर होने के शक में उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा। इससे उसकी मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना से कुछ घंटे पहले आरोपियों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक और युवक को पकड़ा था, लेकिन उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। -
कासगंज। कासगंज जिले के गांव भरसोली मुस्तफाबाद के जंगल में मंगलवार की सुबह एक पेड़ पर युवक और युवती के शव लटके मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस की प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। युवक-युवती एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनों के परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है।
थाना कासगंज की पुलिस चौकी मोहनपुरा को सूचना मिली कि गांव भरसोली मुस्तफाबाद के जंगल में युवक और युवती के शव पेड़ पर लटके हुए हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को नीचे उतारा। मृतक युवक की शिनाख्त भूरा उर्फ निशांत पुत्र शैलेंद्र सिंह और युवती रंजना पुत्री नेपाल सिंह के रूप में हुई। दोनों गांव भरसोली मुस्तफाबाद के रहने वाले थे।
मामले की जानकारी होने पर एसपी मनोज सोनकर और डीएम सीपी सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने घटना के संबंध में जानकारी ली। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल पर छानबीन की गई। एसपी ने बताया कि दोनों के परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि युवक-युवती सोमवार शाम से गायब थे। युवक की शादी हो चुकी है। युवती की शादी कुछ दिन पूर्व तय हुई थी।
पुलिस ने बताया कि युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। इसके चलते युवक की शादी के बाद उसकी पत्नी उससे अलग रहने लगी थी। कुछ दिन पहले ही युवती की शादी तय हुई थी। दोनों ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है, यह पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस को अभी तक लिखित में सूचना नहीं दी गई है।
- मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे (सीएसएमआईए) ने सोमवार को बताया कि पांच घरेलू एयरलाइनें बुधवार से फिर टर्मिनल-1 से अपना परिचालन शुरू करेंगी। पहले दिन ये विमानन कंपनियां सीएसएमआईए- टी1 से 27 जगहों के लिए 102 उड़ानों का परिचालन करेंगी।कोविड-19 महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए उड़ानों को गत मार्च में निलंबित किए जाने के बाद से टर्मिनल-1 से उड़ाने बंद हैं। 25 मई को उड़ाने फिर शुरू होने के बाद भी इस टर्मिनल को चालू नहीं किया गया था और सभी घरेलू और विदेशी उडऩे टर्मिनल-2 से परिचालित की जा रही थीं। सीएसएमआईए के बयान में कहा गया है कि टर्मिनल-1 के चालू होने से इस हवाई अड्डे से कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से यात्रियों के बीच सुरक्षित फासला बनाए रखने, उनके सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था करने तथा बिना अड़चन के यात्रा में मिदद मिलेगी। बयान के मुताबिक गोएयर, स्टार एयर, एयर एशिया और ट्रूजेट की सभी घरेलू उड़ानें टर्मिनल-1 से परिचालित की जाएंगी। इंडिगो की 6ई 5500-6ई 5900 श्रृंखला की उड़ानें भी टर्मिनल-1 से उड़ेंगी। इस एयरलाइन की बाकी उड़ानें टर्मिनल-2 से परिचालित की जाएंगी।(File Photo)
- कोलकाता। भारतीय नौसेना के लिए डिफेंस पीएसयू गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा बनाए जा रहे प्रोजेक्ट 17 ए के तहत सोमवार को यहां तीसरे उन्नत स्टील्थ फ्रिगेट जहाज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।एक अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। जीआरएसई को तीन जहाजों के निर्माण के लिए अपना सबसे बड़ा ठेका प्रदान किया गया था और उसने दिसंबर में पहले ही उन्नत स्टील्थ फ्रिगेट 'हिमगिरी' का जलावतरण किया था। अधिकारी ने बताया, ''जीआरएसई ने उन्नत स्टील्थ फ्रिगेट परियोजना, पी 17ए के एक जहाज यार्ड 3024 की 'लेइंग ऑफ द कील' के साथ एक प्रमुख उपलब्धि हासिल की है। 'लेइंग ऑफ द कील' एक जहाज के निर्माण की शुरुआत की औपचारिक प्रक्रिया है। जीआरएसई द्वारा प्रोजेक्ट 17ए के तहत निर्मित रडार की नजरों से बच सकने वाले पहले पोत 'हिमगिरी' का जलावतरण 14 दिसम्बर, 2020 को किया गया था। उन्होंने कहा, ''यार्ड 3024 की कील लेइंग भी समय से पहली हासिल कर ली गई है



























.jpg)