- Home
- देश
- जींद (हरियाणा)। जिले के रूपगढ़ गांव में बैल-बुग्गी के नीचे दबकर एक किसान की मौत हो गई।पुलिस ने सोमवार को बताया कि रूपगढ़ गांव निवासी महेंद्र (61) बैल-बुग्गी लेकर खेत में पशु का चारा लेने गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन जब उसे खोजते हुए खेत में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बुग्गी पलटी हुई है और महेंद्र उसके नीचे दबा हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने गंभीर रूप से घायल महेंद्र को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
- ऋषिकेश। देहरादून वन प्रभाग में डोईवाला के खैरी गाँव के पास सोमवार को रेलगाड़ी की चपेट में आकर हाथी के एक बच्चे की मौत हो गई।देहरादून के वन प्रभागीय अधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि घटना लच्छीवाला रेंज की बनबाह बीट में हुई। तड़के करीब चार बजे नंदादेवी एक्सप्रेस से टकराकर हाथी के पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। धीमान ने बताया कि इस सिलसिले में रेलगाड़ी के लोको पायलट के के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
- नई दिल्ली। कैब आधारित टैक्सी सेवा कंपनी उबर विशेष प्रशिक्षण अभियान के जरिए इस साल के अंत तक अपने एक लाख ड्राइवरों को 'महिलाओं के प्रति अधिक संवेदनशील' बनाएगी। कंपनी ने इसके लिए मानस फाउंडेशन के साथ अपनी भागीदारी का विस्तार किया है। उबर ने मानसिक स्वास्थ्य, स्त्री-पुरुष समानता और न्याय जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे एनजीओ मानस फाउंडेशन के साथ 2018 में भागीदारी की थी। इस भागीदारी के तहत उबर अपने ड्राइवरों को महिलाओं के प्रति अधिक सम्मान दिखाने और महिला यात्रियों के प्रति विशेष ध्यान देने के लिए संवेदनशील बना रही है। उबर ने कहा कि महामारी से पहले इस बारे में देश के सात शहरों में सत्रों का आयोजन किया गया। भागीदारी के तहत 63,000 ड्राइवरों या चालकों को इस बारे में जागरूक किया गया है। एक बयान में कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से इन सत्रों में कुछ समय के लिए रुकावट आई थी। अब उबर इंडिया और मानस फाउंडेशन 34 शहरों में जूम पर वर्चुअल तरीके से ड्राइवरों के साथ सत्रों का आयोजन करेगी। बयान में कहा गया है कि रोजाना इस तरह के एक सत्र का आयोजन होगा। सप्ताह में पांच दिन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद में ऐसे सत्र आयोजित किए जाएंगे। वहीं एक शनिवार छोड़कर अखिल भारतीय स्तर पर छोटे शहरों में ऐसे सत्रों का आयोजन होगा
- कोलकाता। शहर के स्ट्रेंड रोड पर स्थित बहुमंजिला न्यू कोयलाघाट इमारत में सोमवार शाम भीषण आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी। इस इमारत में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालय हैं।अग्नि शमन एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बसु ने बताया कि मृतकों में चार दमकल कर्मी हैं, एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक है और एक आरपीएफ का कर्मी है। उन्होंने कहा कि सातवें मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है। बसु ने कहा कि आग पर अब नियंत्रण कर लिया गया है और उक्त स्थान को ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही है।घटनास्थल पर पहुंची मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य सरकार इस घटना के प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा और प्रत्येक मृतक के एक निकट परिजन को सरकारी नौकरी देगी। आग शाम करीब छह बजकर 10 मिनट पर इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी। इमारत के भूतल पर कंप्यूटरकृत टिकट बुकिंग केंद्र भी है।
- हैदराबाद। तेलंगाना के मेडक जिले में एक व्यक्ति ने 45 वर्षीय महिला को कथित रूप से पेट्रोल डालकर सोमवार को आग लगी दी। पीडि़ता जिंदगी के लिए जद्दोजेहद कर रही है। पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोपी को कुछ पैसे उधार दिए थे।पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि महिला व्यक्ति से उधार दिए पैसे वापस लेने के लिए मेडक जिले के अल्लादुर्ग मंडल के एक गांव गई थी। तभी यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि महिला बुरी तरह से झुलस गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पीडि़ता को हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि शख्स के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।
- चित्रकूट। चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के कपूरी गांव में एक किसान की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी गयी। इस सिलसिले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रैपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुशील चन्द्र शर्मा ने बताया कि कपूरी गांव में रविवार देर रात से लापता किसान शारदा त्रिपाठी उर्फ भुरइयां (32) सोमवार को सड़क किनारे मृत पाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में किसान की पत्नी रागिनी की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। एसएचओ ने किसान की पत्नी रागिनी के हवाले से बताया कि वह रविवार देर शाम किसी से फोन से बात करते-करते बाइक में सवार होकर चला गया था, सोमवार उसका शव सड़क किनारे पाया गया है। शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद हुई है। मगर मोबाइल फोन गायब है, जिसकी छानबीन की जा रही है।
- नई दिल्ली। पिछले 24 साल में पहली बार भारतीय नौसेना के युद्धपोतों पर महिला अधिकारियों की तैनाती की गयी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में विमान वाहक पोत विक्रमादित्य और टैंकर शक्ति पर महिलाओं की तैनाती की गयी। उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना के दो युद्धपोतों पर दो-दो महिला अधिकारियों की तैनाती की गयी। नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नौसेना ने अंतिम बार 1997 में आईएनएस ज्योति पर महिला अधिकारी की तैनाती की थी। अधिकारियों ने बताया कि भारत के इकलौते विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर महिला लॉजिस्टिक ऑफिसर और एक महिला वायु यातायात नियंत्रक की तैनाती की गयी। इसके अलावा बेड़े के टैंकर आईएनएस शक्ति पर एक महिला लॉजिस्टिक ऑफिसर और महिला डॉक्टर की तैनाती की गयी। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2020 से चारों महिला अधिकारियों की तैनाती की गयी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय नौसेना ने एक वीडियो जारी किया।
- जयपुर। राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने सोमवार को कहा कि उनका राज्य जेल सुधार में देश में पहले नंबर पर है और सरकार ने सुधार के कई कदम उठाए हैं। वह सोमवार को विधानसभा में पुलिस व कारागार विभाग की अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। चर्चा के बाद सदन ने पुलिस की 74 अरब 33.32 लाख रुपये से अधिक व कारागार की दो अरब 19.18 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दी।मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय पारदर्शी, जवाबदेह एवं स्वच्छ प्रशासन देना है तथा इसके लिए भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण स्थापित करने एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने अपने नीतिगत दस्तावेज में इसे शामिल किया हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का जेल विभाग जेलों में सुधारों की दृष्टि से देश में अग्रणी राज्य रहा है। धारीवाल के मुताबिक प्रतिष्ठित टाटा ट्रस्ट की इंडिया जस्टिस रिपोर्ट वर्ष 2020 में जेल सुधारों के दृष्टि से राजस्थान को पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जबकि गत वर्ष राज्य का रैंक12वां था। उन्होंने कहा कि जेल विभाग ने सरकार की नीतियों के अनुरूप अच्छा कार्य किया है, सुधार के कदम उठाये गये है, जिससे जेल व्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि जेल में मोबाइल एव निषिद्ध वस्तुओं के प्रवेश तथा बंदियों के द्वारा जेलों में आपराधिक गतिविधियों के संचालन पर अंकुश लगाने के लिए महानिदेशक कारागार द्वारा 21 नवंबर 2020 से ऑपरेशन फ्लशआउट चलाया गया।
- नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने उद्योगपति मुकेश अम्बानी के मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटक से भरी कार मामले की जांच सोमवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण- एन आई ए को सौंप दी।महाराष्ट्र आतंकरोधी दस्ते से मामले की जांच अपने हाथ में लेकर एन आई ए पूरे मामले की जांच स्वयं करेगी। 25 फरवरी को स्कॉर्पियो कार से करीब 20 जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरा पत्र बरामद किया गया था। कुछ दिनों बाद कार के मालिक मनसुख हिरेन का शव ठाणे के मुंब्रा क्रीक से मिला।
- नई दिल्ली। रेलवे ने अपनी सभी हेल्पलाइनों को एक ही हेल्पलाइन नंबर 139 में बदल दिया है जो यात्रा के दौरान त्वरित शिकायत निवारण और पूछताछ के लिए रेल मदद हेल्पलाइन होगी।रेलवे ने यह बदलाव इसलिए किया है ताकि यात्रियों को नंबर याद रखने में आसानी हो और वे यात्रा के दौरान अपनी सभी जरूरतों के बारे में रेलवे से संपर्क कर सकें। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले साल विभिन्न रेलवे शिकायत हेल्पलाइन को बंद कर दिया गया था और अब हेल्पलाइन नंबर 182 भी पहली अप्रैल से बंद कर इसे 139 में विलय कर दिया जाएगा। हेल्पलाइन 139 यात्रियों के लिए 12 भाषाओं में उपलब्ध होगी।--
- नागपुर। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में सोमवार की सुबह मालगाड़ी से कुचल कर एक बाघ की मौत हो गयी । वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । वन अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के गोंगली और हिरदमाली रेलवे स्टेशनों के बीच सुबह आठ बजे की है । हिरदाली रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने घटना के बारे में वन अधिकारियों को सूचित किया । उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यह स्थान नागपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर है। उन्होंने बताया कि बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
- नयी दिल्ली ।वित्त मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत कुल खाताधारकों में महिलाओं की संख्या 55 प्रतिशत है। यह सरकार की वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहन की प्रमुख योजना है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को महिला दिवस पर उन योजनाओं का ब्योरा साझा किया जिनमें महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान है। मंत्रालय ने कहा कि इन योजनाओं से महिलाएं वित्तीय रूप से सशक्त हुई हैं और अब वे अपने उद्यमी बनने के सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रही हैं। मंत्रालय ने बयान में कहा कि 24 फरवरी, 2021 तक पीएमजेडीवाई के तहत कुल खाताधारकों की संख्या 41.93 करोड़ थी। इनमें महिला खाताधारकों की संख्या 23.21 करोड़ थी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के बारे में मंत्रालय ने बताया कि 26 फरवरी, 2021 तक इसके अंतर्गत महिला उद्यमियों को 68 प्रतिशत या 19.04 करोड़ खातों को 6.36 लाख करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए गए हैं। जन धन योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में की थी। इस योजना की शुरुआत उसी साल 28 अगस्त को हुई थी। इसके तहत परिवार में कम से कम एक व्यक्ति का बैंक खाता खोलने का लक्ष्य था। वर्ष 2018 में सरकार ने पीएमजेडीवाई 2.0 की शुरुआत की थी।इसमें लक्ष्य को प्रत्येक परिवार से प्रत्येक बैंकिंग सुविधा से वंचित बालिग व्यक्ति कर दिया गया था। इसके साथ ही 28 अगस्त, 2018 के बाद खोले गए पीएमजेडीवाई खातों के लिए रूपे कार्ड पर दुर्घटना बीमा कवर को दोगुना कर दो लाख रुपये कर दिया गया था। पीएमएमवाई योजना की शुरुआत आठ अप्रैल, 2015 को हुई थी। इसके तहत 10 लाख रुपये तक का गैर-कॉरपोरेट, गैर कृषि लघु/सूक्ष्म उपक्रम कर्ज दिया जाता है।
- तिरुवनंतपुरम। केरल की युवा पुलिसकर्मी शिखा के. जी. रेड्डी जब सोमवार की सुबह अपने सहकर्मियों के साथ नियमित गश्त पर निकलीं तो उन्हें पता था कि उनके लिए यह रोजाना जैसा दिन नहीं होगा। बाकी दिनों के विपरीत आज उन्हें दल का नेतृत्व करना होगा और पुलिस स्टेशन की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी होगी जिसमें निर्णय लेने से लेकर लोगों की शिकायतें सुनने तक का काम करना होगा। केरल के पुलिस बल में महज दो साल पहले शामिल हुई इस युवा पुलिसकर्मी का कहना है कि वह चुनौतियों से डरती नहीं हैं बल्कि यह जिम्मेदारी मिलने पर वह अप्रत्याशित रूप से उत्साहित हैं। यहां वलियातुरा पुलिस स्टेशन में कार्यरत 30 वर्षीय शिखा उन महिला पुलिसकर्मियों में शामिल है जिन्हें सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट तटीय क्षेत्र में स्थित वलियातुरा एक महत्वपूर्ण पुलिस स्टेशन है।शिखा ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं। कल ही मुझे पता चला कि मैं सोमवार को थाने की प्रभारी रहूंगी। मैं पुलिस बल में 2018 में शामिल हुई थी इसलिए मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि मुझे ऐसी जिम्मेदारी दी जाएगी।” केरल पुलिस में 2018 में महिला पुलिसकर्मियों की सीधी भर्ती से शामिल होने वाली महिला उप निरीक्षकों के पहले बैच में शिखा भी शामिल थीं। उन्होंने कहा, “अभी तक दिन शांतिपूर्ण था। लेकिन अगले पल कुछ भी हो सकता है इसलिए एक पुलिस अधिकारी को सतर्क रहना होता है। मेरे दल में अच्छे सहकर्मी हैं इसलिए मुझे विश्वास है कि मैं किसी भी आपात स्थिति का सामना कर लूंगी।” कोल्लम की निवासी शिखा ने बताया कि वह केरल विश्वविद्यालय के कार्यालय में आरामदायक नौकरी छोड़कर पुलिस में शामिल हुई थीं। राज्य के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने शनिवार को निर्देश दिया था कि महिला दिवस के अवसर पर केरल के अधिकतम पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी का काम महिला अधिकारियों को सौंपा जाए। डीजीपी के निर्देश के अनुसार, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की गाड़ियों के काफिले में महिला कमांडो को तैनात किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर सुरक्षा गार्ड के तौर पर भी महिला कर्मियों की तैनाती की गई। इस बीच मुख्यमंत्री ने महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
- संभल (उत्तर प्रदेश) । संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र से सोमवार की सुबह 13 साल के एक किशोर का शव मिला। पुलिस ने बताया कि उसकी हत्या गला रेत कर की गई है। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल ने बताया कि आज सुबह रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गन्ने की खेत से 13 वर्षीय किशोर नीरेश का शव मिला। उन्होंने बताया कि नीरेश कल से ही लापता था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जायसवाल ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए आपराध शाखा सहित अन्य दल जांच में जुट गए हैं।
-
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) । प्रतापगढ़ जिले के लालगंज क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के अनेहरा गांव में हरिकेश पटेल सात-आठ मार्च की दरमियानी रात अपने घर के बाहर टिन शेड के नीचे सो रहा था। तभी किसी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि सुबह परिजन जब पटेल (22) को जगाने पहुंचे तो खून से लथपथ उसका शव दिखा।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। -
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने पति से विवाद के बाद कथित रूप से अपने तीन साल के बच्चे को केन नदी में फेंक दिया। जब घर की महिलाओं ने बच्चे के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे नदी में फेंककर आई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पति की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला बांदा कोतवाली के गंछा गांव की है। गांव में रहने वाले पप्पू निषाद और उसकी आरोपी पत्नी रन्नो के बीच अक्सर बच्चे को लेकर कलह होती रहती थी। शनिवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पति पप्पू ने बताया कि शनिवार को चप्पल खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। आज सुबह उनका बच्चा नहीं दिखा। इस परिवार की महिलाओं ने आरोपी महिला से बच्चे की जानकारी ली तो उसने बताया कि बेटा सो रहा है। लेकिन जब बेटा सोते हुए नहीं मिला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। महिलाओं ने पुलिस बुलाने की धमकी दी और कड़ाई से पूछा तो आरोपी महिला ने बताया कि बेटे को वह केन नदी में फेंक आई है। हालांकि उसने कब बच्चे को नदी में फेंका, इसका खुलासा नहीं हुआ है।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे की शव को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी महिला के पति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। - नई दिल्ली। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता मुकेश अंबानी ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से रविवार को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'हर सर्किल' पेश किया। उन्होंने एक बयान में कहा कि 'हर सर्किल' को महिलाओं से जुड़ी सामग्रियों के लिये विशेष रूप से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह का पहला डिजिटल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण और वैश्विक स्तर पर महिलाओं के उत्थान के लिये काम करना है। सहभागिता, नेटवर्किंग और आपसी सहयोग के लिये 'हर सर्किल' प्लेटफॉर्म महिलाओं को एक सुरक्षित माध्यम प्रदान करेगा।नीता अंबानी ने कहा, "जब महिलाएं महिलाओं का ध्यान रखती हैं, तो अविश्वसनीय चीजें होती हैं। मैं अपने जीवन भर मजबूत महिलाओं से घिरी रही, जिनसे मैंने करुणा, लचीलापन और सकारात्मकता सीखी; और बदले में वही सीख मैंने दूसरों को देने का प्रयास किया। मैं 11 लड़कियों के परिवार में पली-बढ़ी, जहां मुझे खुद पर विश्वास करना सिखाया गया।'' उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि हम हर सर्किल डॉट इन के माध्यम से लाखों महिलाओं के लिये समर्थन और एकजुटता का एक विस्तृत सर्किल बना सकते हैं, जिसमें हर महिला का स्वागत होगा। 24&7 वैश्विक नेटवर्किंग, डिजिटल क्रांति और सबके सहयोग से 'हर सर्किल' सभी संस्कृतियों, समुदायों और देशों की महिलाओं के विचारों तथा पहलों का स्वागत करेगा। समानता और सिस्टरहुड इसकी विशेषता होगी।'' हर सर्किल, डेस्कटॉप और मोबाइल पर खुलने वाली वेबसाइट है। यह गूगल प्ले स्टोर और माई जियो ऐप स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है। हर सर्किल में यूजर्स फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अभी यह वेबसाइट अंग्रेजी में उपलब्ध है। बाद में अन्य भारतीय भाषाओं में इसे पेश किया जायेगा।
- बेंगलुरु। भारत की 28 मार्च को एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह का प्रक्षेपण करने की योजना है जो उसे अपनी सीमाओं की वास्तविक समय की तस्वीरों को उपलब्ध करायेगा और इससे प्राकृतिक आपदाओं की त्वरित निगरानी भी की जा सकेगी। जीसैट-1 आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्द्र से जीएसएलवी-एफ 10 के जरिये प्रक्षेपित किया जायेगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, ''हम 28 मार्च को इस जियो इमेजिंग उपग्रह को प्रक्षेपित करना चाहते हैं, हालांकि यह मौसम की स्थितियों पर निर्भर करेगा।'' यह उपग्रह 36 हजार किलोमीटर की ऊंचाई वाली कक्षा में स्थापित किया जाएगा।जीएसएलवी-एफ 10 के जरिये जीसैट-1 का प्रक्षेपण तकनीकी कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है। इसका प्रक्षेपण पिछले साल पांच मार्च को होने वाला था। अंतरिक्ष विभाग के एक अधिकारी ने कहा, '''यह भारत के लिए कुछ मायने में महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है।'' उन्होंने कहा, ''उच्च स्तर के कैमरों के साथ, इस उपग्रह से भारतीय जमीन और महासागरों, विशेष रूप से इसकी सीमाओं की निरंतर निगरानी की जा सकेगी।'' यह प्राकृतिक आपदाओं और किसी भी अल्पकालिक घटनाओं की त्वरित निगरानी में मदद करेगा।इसरो ने कहा कि जीसैट-1 का वजन 2 हजार 268 किलोग्राम है और यह एक अत्याधुनिक पर्यवेक्षण उपग्रह है। इसरो ने 28 फरवरी को अपनी वाणिज्यिक इकाई 'न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड' (एनसिल) के प्रथम समर्पित मिशन के तहत रविवार को ब्राजील के अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रहों का पीएसएलवी (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान) सी-51 के जरिए यहां श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सफल प्रक्षेपण किया था। इन 18 उपग्रहों में से पांच उपग्रह छात्रों द्वारा निर्मित हैं। अंतरिक्ष विभाग में सचिव और इसरो के अध्यक्ष के सिवन ने पिछले सप्ताह कहा था कि जिन तकनीकी मुद्दों के कारण जीसैट-1 मिशन को स्थगित कर दिया था, उसका समाधान हो गया है । कोविड-19 के कारण लगाये लॉकडाउन की वजह से सामान्य कामकाज प्रभावित होने से इसके प्रक्षेपण में और विलंब हुआ।
-
अनंतनाग। एक अनूठे पहल के तहत भारतीय सेना ने दक्षिण कश्मीर के एक गांव में आसपास के इलाकों के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च अध्ययन की तैयारी के लिए एक जर्जर बस स्टैंड को 'स्ट्रीट लाइब्रेरी' में तब्दील कर दिया।
अधिकारियों ने कहा कि सेना की 18 राष्ट्रीय राइफल्स ने फरवरी के अंतिम सप्ताह में पुस्तकालय की स्थापना की, जिसने रानीपुरा, चिट्टीसिंगपुरा, केजरीवल और देवीपोरा गांवों के छात्रों के बीच उत्साह पैदा किया है। उच्च कक्षाओं के छात्रों को पुस्तकों में तल्लीन होते हुए देखकर, प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों ने भी 18 आरआर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित झा से निवेदन किया कि उनके लिए कहानी की कुछ पुस्तकें भी रखी जाएं। 18 आरआर विक्टर फोर्स के अंतर्गत आता है जो दक्षिण और मध्य कश्मीर की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है। अधिकारियों ने कहा कि सुखद आश्चर्य की बात है कि लेफ्टिनेंट कर्नल झा ने तुरंत सामाजिक संदेश देने वाली कुछ कॉमिक्स और कुछ ज्ञानवर्धक किताबों का आदेश दिया। 'स्ट्रीट लाइब्रेरी' सुबह जल्दी खुल जाती है और जल्द ही बच्चे यहां पुस्तकों के लिए जुटने लगते हैं। राष्ट्रीय राइफल्स के दो-सेक्टर मुख्यालय ने कई किताबें दान की हैं। अनंतनाग जिले के देवीपोरा-चिट्टीसिंगपुरा चौक पर स्थित बस स्टैंड अब वास्तव में ज्ञान का केंद्र बन गया है, जहां अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च अध्ययन के लिए आने वाले युवाओं को देखा जाता है। सेना की इकाई ने 'बुक्स ऑफ इंडिया' सोसाइटी के साथ भी करार किया है, जो इसके लिए कुछ पुस्तकों की आपूर्ति करने पर सहमत हुई है। - जींद। हरियाणा के जींद जिले के मनोहरपुर गांव में रविवार को रुपये के लेन-देन के मामले में हुए झगड़े में बीच बचाव करने गए एक व्यक्ति की कथित रूप से लात एवं घूसों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी ।सदर थाना पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे की शिकायत पर दो महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान मनोहरपुर के रहने वाले दलीप सिंह के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि दलीप के बेटे सतीश कुमार की शिकायत के आधार पर दो महिलाओं समेत सात लोगों को हत्या के मामले में नामजद किया गया है। सतीश ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बीच बचाव करने गये थे जहां आरोपियों ने लात घूसों से उनकी पिटाई कर दी । उन्होंने बताया कि उसके पिता को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
- कोलकाता। विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली देश की पहली महिला पर्वतारोही बेछेंद्री पाल मई से शुरू होने वाले पांच महीने के लंबे हिमालय पर्वतारोहण अभियान में 50 साल से अधिक उम्र की 10 महिलाओं के दल का नेतृत्व करेंगी।'फिट एट 50 प्लस वुमन' (50 साल से अधिक की उम्र में भी फिट महिलाएं)' ट्रांस हिमालयन एक्सपीडिशन '21' अरुणाचल प्रदेश से मई के पहले सप्ताह में शुरू होगा और लगभग 40 पर्वतों से होते हुए 4,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगा जिसमें 71 हजार 320 फीट ऊंचा और मुश्किल माने जाने वाला लामखंगा दर्रा भी शामिल है। 'फिट इंडिया' के बैनर तले युवा मामलों और खेल मंत्रालय के सहयोग से 'टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन' द्वारा आयोजित यह अभियान को अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के कराकोरम पर्वत श्रृंखला में खत्म होगा।बेछेंद्री पाल ने कहा, '' यह अभियान सभी आयु वर्ग की महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए अपने दैनिक जीवन में फिटनेस गतिविधियों को शामिल करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा, '' महामारी के दौर में, महिलाओं का स्वास्थ्य और फिटनेस परिवार और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अभियान उनके सपनों को आगे बढ़ाने के लिए एक उम्मीद प्रदान करेगा और 50 या 60 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नया रास्ता बनाएगा। यह महिला सशक्तीकरण का भी प्रतीक होगा।'' अरूणाचल से अभियान शुरू करने के बाद यह दल भूटान, सिक्किम, नेपाल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश स्थिति विभिन्न पर्वत श्रृंखलाओं से होते हुए लद्दाख और जम्मू कश्मीर के कराकोरम दर्रे के पास खत्म होगा।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन करेंगे। यह पुल भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बना है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।पीएमओ ने बताया कि वह कार्यक्रम के दौरान त्रिपुरा में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नौ मार्च को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत और बांग्लादेश के बीच 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन करेंगे। पुल 'मैत्री सेतु' फेनी नदी पर बनाया गया है। यह नदी त्रिपुरा और बांग्लादेश में भारतीय सीमा के बीच बहती है। पीएमओ ने कहा कि 'मैत्री सेतु' भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों और मैत्रीपूर्ण संबंधों का प्रतीक है। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड द्वारा 133 करोड़ रुपये की परियोजना लागत पर किया गया। 1.9 किलोमीटर लंबा यह पुल भारत में सबरूम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ता है। बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सबरूम में एकीकृत जांच चौकी स्थापित करने के लिए आधारशिला भी रखेंगे। वह अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे।
- इंदौर। मध्यप्रदेश की संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने कोविड-19 से बचाव के लिए वैदिक जीवन पद्धति अपनाए जाने पर रविवार को जोर दिया। उन्होंने यह दावा भी किया कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय गाय के गोबर के कंडे पर हवन के दौरान गो-घी की महज दो आहुतियों से कोई भी घर 12 घंटे तक संक्रमणमुक्त रह सकता है।ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में कहा, "कोविड-19 के प्रकोप से निपटने में एलोपैथी के साथ ही वैदिक दिनचर्या की भी अपनी भूमिका है। महामारी के संकट ने हम सबको समझा दिया है कि हमें वैदिक जीवन पद्धति के मार्ग पर लौटना होगा।" उन्होंने घर को "संक्रमणमुक्त" रखने के लिए एक नुस्खा भी सुझाया। ठाकुर ने कहा, "आप गाय के दूध से बने घी में अक्षत (पूजा में प्रयोग होने वाले साबुत चावल) मिलाकर रखें। अगर आप सूर्योदय और सूर्यास्त के वक्त गाय के ही गोबर के कंडे पर हवन के दौरान इस घी की दो आहुतियां डालें, तो आप यकीन मानिए कि आपका घर 12 घंटे तक सैनिटाइज (संक्रमणमुक्त) रहने वाला है।" ठाकुर (55) ने कहा कि लोगों को उनकी बातें "अजीब" लग सकती हैं, लेकिन घर को संक्रमणमुक्त रखने का यह नुस्खा मनगढ़ंत नहीं है।उन्होंने कहा, "यह विज्ञान है कि भगवान सूर्य जब आकाश पर उदित या अस्त होते हैं, तो (धरती की) गुरुत्वाकर्षण शक्ति 20 गुना तक बढ़ जाती है। शाम को (वायुमंडल में) ऑक्सीजन कम होती है, इस समय यदि हमें ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा चाहिए, तो घी की ये दो आहुतियां इस प्रचुरता को सम्पूर्ण पर्यावरण में व्याप्त कर देती हैं।"
- भोपाल। भोपाल में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 20 साल के वयोवृद्ध बाघ की रविवार को मौत हो गई। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के एक अधिकारी ने बताया, ''वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में वयोवृद्ध बाघ मुन्ना को तमाम प्रयासों के बावजूद बचाया नहीं जा सका। रविवार को सुबह इसकी मृत्यु हो गई।''उन्होंने कहा कि इस बाघ ने दो मार्च से अपना सामान्य भोजन लेना बंद कर दिया था। इसके पहले इसके दोनों पैर भी लकवा ग्रस्त हो गए थे, जिससे उठने और चलने में अक्षम था। अधिकारी ने बताया कि वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता एवं तीन अन्य चिकित्सकों द्वारा नर बाघ मुन्ना का इलाज किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया इस नर बाघ की मृत्यु का कारण वृद्धावस्था होना बताया गया है। उल्लेखनीय है कि इस बाघ को सामान्य वन मंडल पश्चिम मंडल से 24 अक्टूबर 2019 को बचाव करके वन विहार लाया गया था।
- मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस ने 40 किग्रा गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रभारी निरीक्षक सीबी प्रसाद एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि विशाखापट्टम से दिल्ली जा रही 02851 फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन से दो यात्रियों पर संदेह होने पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके बैगों में 40 किग्रा गांजा बरामद हुआ। आरोपी गांजा दिल्ली ले जा रहे थे। अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपियों की अपनी पहचान कासिम और धीरज जाटव के रूप में हुई है। दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं। अधिकारियों ने बताया, जब्त गांजे की कीमत करीब दो लाख रूपये बतायी जा रही है।









.jpg)
.jpg)
















.jpg)