- Home
- देश
-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राज्य के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए। स्वतंत्र देव सिंह ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई। मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि वह दिशा-निर्देश के अनुसार स्वयं पृथक-वास में चले जाएं और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि डॉक्टर की सलाह पर वह गृह पृथक-वास में चले गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, कोरोना महामारी की विभीषिका के बीच जनसेवा में संलग्न भाजपा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने कहा, कुशल चिकित्सकों की देख-रेख और आपके मजबूत आत्मबल से कोरोना शीघ्र ही परास्त होगा। प्रभु श्री राम से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है। इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह (जलशक्ति मंत्री) कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने दी। इससे पहले, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे।
-
नई दिल्ली। प्राइवेट सिक्यूरिटी सेवा इकाइयों के केंद्रीय संगठन सीएपीएसआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस सेवा को सेवा कर से छूट दिये जाने का आग्रह किया है। सीएपीएसआई (सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्युरिटी इंडस्ट्री) के चेयरमैन कुंवर विक्रम सिंह ने 29 जुलाई को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है, कोविड-19 के बाद नागरिकों के बीच सद्भावना दिखाते हुए निजी सुरक्षा सेवाओं को कर मुक्त घोषित किया जाना चाहिए। क्योंकि इस प्रकार की ज्यादातर सेवाएं लाखों रेजिडेंट वेलफेयर एसोसएिशन (आरडब्ल्यूए) और लघु एवं मझोले उद्यम ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर निजी सुरक्षा उद्योग को कर भुगतान से छूट दी जाती है, इस प्रकार की सेवा लेने वाले ग्राहकों को लाभ होगा क्योंकि इससे ये सेवाएं सस्ती होंगी। सिंह के अनुसार पर्याप्त आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था बना कर यह सुनिश्चित करना सरकार का मूल और बुनियादी कर्तव्य है कि देश का हर नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करे। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिये पुलिस और अद्र्धसैनिक बल गठित करती है तथा इस प्रकार की सेवाओं के लिये कोई बिल नहीं भेजती। सिंह के अनुसार देश में लोगों के मुकाबले पुलिस की संख्या कम है, ऐसे में नागरिकों को मजबूरन स्वयं की रक्षा के लिये कदम उठाने पड़ते हैं। इसके लिये वे निजी सुरक्षा एजेंसियों को भुगतान कर सेवाएं लेते हैं। पत्र के अनुसार लोग सुरक्षा सेवाओं के लिये भुगतान करते हैं और इसके जरिये सरकार का वित्तीय बोझ कम करते है। इससे सरकार पर और पुलिस बल तैनात करने तथा अद्र्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ाने में खर्च का बोझ नहीं पड़ता है। सिंह ने कहा कि इस बचत पर गौर करते हुए सरकार को उन सेवाओं पर सेवा कर नहीं वसूलना चाहिए जिसे उपलब्ध कराना उनका कर्तव्य है।
-
बुलढाना। महाराष्ट्र के बुलढाना में राष्ट्रीय राजमार्ग छह पर रविवार शाम एक ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कार अकोला की ओर जा रही थी तभी शाम में करीब छह बजे खामगांव की ओर जा रहे एक ट्रक ने कोलोरी गांव के पास कार को टक्कर मार दी। खामगांव के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं। हादसा इतना भीषण था कि शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा ने रविवार को कहा कि नई शिक्षा नीति में जो अंतर-विषय अध्ययन की बात कही गई है वह निश्चित रूप से विदेशी छात्रों को भारत आकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तमाम विदेशी छात्र भारत में अध्ययन कर रहे हैं, लेकिन अब भारत में शिक्षा का क्षेत्र पहले के मुकाबले और खुल जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से विदेशी छात्रों को आकर्षित करेगा। नई शिक्षा नीति के साथ, बहुत उदारवादी व्यवस्था होगी, नियामक प्रणाली भी बहुत उदार होगी, ज्यादा आजादी होगी। इसलिए मुझे यकीन है कि बड़ी संख्या में विदेशी छात्र भारत की ओर आकर्षित होंगे। आईआईटी-जोधपुर के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मिश्रा सवालों के जवाब दे रहे थे।
-
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने मध्य और पश्चिमी भारत में चार अगस्त से अगले तीन-चार दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त और 5 अगस्त को ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी होने का अनुमान जताया है। इसी अवधि के दौरान झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश का अनुमान है।
विभाग के अनुसार चार अगस्त के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावाना है। अगले तीन से चार दिनों के दौरान मानसून का रुख दक्षिण की ओर होने और जोर पकडऩे की संभावना है। विभाग ने कहा कि कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और घाट क्षेत्र, तटीय कर्नाटक तथा केरल में तीन से पांच अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होने और कुछ इलाकों में बहुत ही तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त को तटीय महाराष्ट्र और गोवा के लिए रेड वार्निंग जारी की है। 3 अगस्त को मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है और 4-5 अगस्त को बहुत तेज बारिश के आसार हैं। पांच अगस्त को गुजरात क्षेत्र के तटीय जिलों और छह अगस्त को शेष राज्य में व्यापक वर्षा का अनुमान है।
-
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं ने एकता और जुड़ाव का प्रदर्शन करते हुए रविवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तैनात सशस्त्र और अद्र्धसैनिक बलों के जवानों को राखी बांधी। रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह की पहल पर किया गया था। आधिकारिक बयान के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के आठ राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के स्वयं-सहायता समूहों (एसएचजी) ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तैनात भारतीय सेना और अद्र्धसैनिक बलों के जवानों को राखी, तिरंगे बैंड और फेस मास्क भी भेजे। बयान में कहा गया कि यह पहल देश की विभिन्न संस्कृतियों, राज्यों और लोगों के बीच अंतर्निहित बंधन को मजबूत करेगी। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर मेरा संसदीय क्षेत्र है। पूर्वोत्तर मेरा आधिकारिक कार्य क्षेत्र है। उन्होंने कहा चूंकि पूर्वोत्तर क्षेत्र उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों में शामिल है, इसलिए वह देश के इन दो सीमावर्ती क्षेत्रों को जोडऩे के लिए प्रयासरत हैं। मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर या लद्दाख में तैनात किसी सैनिक के लिए पूर्वोत्तर भारत की किसी बहन की राखी का मतलब है कि देश भर की बहनें देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बलों के अपने भाइयों की हिफाजत के लिए प्रार्थना कर रही हैं।
-
बेंगलुरू। विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) की कर्नाटक इकाई ने रविवार को कहा कि कर्नाटक की विभिन्न नदियों का जल और पवित्र स्थानों की मिट्टी उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भेजी गयी है। राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन पांच अगस्त को होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। विहिप प्रचार प्रमुख वासवराज ने कहा, राज्य की सभी नदियों और धार्मिक स्थलों से हमने पानी और मिट्टी भेजी है। इसका इस्तेमाल मंदिर स्थल को पवित्र करने में किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि सुत्तुर मठ के स्वामी शिवरात्रि देशीकेंद्र ने कावेरी और कपिला से जल भेजा। धर्मशाला मंजूनाथ धर्माधिकारी वीरेन्द्र हेगड़े ने नेत्रावती नदी से जल भेजा जबकि श्रृंगेरी के शंकराचार्य श्री भारती तीर्थ ने तुंगा, भद्रावती और शारावती से जल इकट्ठा किया। इसी तरह विभिन्न संतों ने कृष्णा, भीमा, मलप्रभा और घाटप्रभा नदियों से जल भेजा। वासवराज ने बताया कि मैसुरू के चामुंडेश्वरी के मंदिरों, उडुपी में श्रीकृष्णा, चिकमंगलुरू जिले के बालेहोनूर के धर्मस्थल रंभापुरी में मंजूनाथेश्वर, तुमकुरू और दत्ता पीठ में सिद्धगंगा मठ की पवित्र मिट्टी को भेजा गया है।
- नई दिल्ली। राजग में भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि यह उनका सौभाग्य है कि उनके जीवनकाल में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। चिराग ने खुद को शबरी का वंशज भी बताया।उन्होंने ट्वीट किया, वंचित वर्ग से आने वाली, गुरु मतंग की शिष्या, श्री राम की परमभक्त माता शबरी का वंशज होने के नाते यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे जीवनकाल में पुन: मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। चिराग पासवान ने कहा कि मतंग ऋषि की शिष्या माता शबरी को सभी सिद्धियाँ प्राप्त थीं, उसके बावजूद उनमें तनिक भी अहंकार का भाव नहीं था। यह माता शबरी की भक्ति व प्रेम भाव का असर था कि बिना संकोच के भगवान राम ने प्रेम से उनके जूठे बेर खाए। उन्होंने कहा, वंचित वर्ग से आने के बावजूद भगवान राम के मन में माता शबरी के प्रति तनिक भी भेदभाव की भावना नहीं थी। आज मंदिर निर्माण के साथ-साथ भगवान राम के इन विचारों को अपना कर ऐसे समाज का भी निर्माण करना होगा, जहां किसी प्रकार का भेदभाव ना हो।
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने केरल के सोना तस्करी मामले में छह स्थानों पर छापे मारे हैं तथा छह और लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी अब तक इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।छापेमारी के दौरान दो हार्ड डिस्क, एक कम्प्यूटर, आठ मोबाइल फोन, छह सिम कार्ड, एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और पांच डीवीडी जब्त की गई हैं। इनके अलावा बैंक पासबुक, क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड, यात्रा कागजात, आरोपियों के पहचान संबंधी कागजात सहित कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं। जांच का काम अभी चल रहा है।
- नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने देश को अगरबत्ती उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए खादी और गामोद्योग आयोग की ओर से शुरू किए गए रोजगार सृजन कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। खादी अगरबत्ती आत्मनिर्भर मिशन के नाम से शुरू किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में बेरोजगार और प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है।प्रायोगिक परियोजना के रूप में इसकी शुरूआत जल्द की जाएगी। इसके पूरी तरह लागू हो जाने पर अगरबत्ती उद्योग में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।-----
- नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये 8 अगस्त से लागू होंगे। इनके तहत यात्रियों को यात्रा से कम से कम 72 घंटे पहले एक स्वघोषणा प्रपत्र ऑन लाइन पोर्टल newdelhiairport पर प्रस्तुत करना होगा। उन्हें इस पोर्टल पर यह शपथ-पत्र भी देना होगा कि वे अनिवार्य रूप में चौदह दिन के लिए क्वारंटीन में रहेंगे। इसमें से सात दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन का उन्हें भुगतान करना होगा। सात दिन तक वे घर पर आइसोलेशन में रहेंगे।गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारी और परिवार में मृत्यु की स्थिति में घर पर चौदह दिन तक क्वारंटीन की अनुमति होगी। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने पर नेगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन से छूट मिल सकती है।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि अस्पताल में भर्ती कोरोना रोगियों को स्मार्टफोन और टेबलेट अपने साथ रखने की अनुमति दी जानी चाहिए, ताकि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने परिवार और दोस्तों से बातचीत कर सकें। इससे उन्हें मानसिक दबाव से उबरने में मदद मिलेगी।हालांकि अस्पताल वार्ड में मोबाइल फोन की अनुमति है, लेकिन कुछ रोगियों के परिजनों ने सरकार को लिखा था कि अस्पताल प्रशासन रोगियों को मोबाइल फोन की अनुमति नहीं दे रहा है। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक डॉक्टर राजीव गर्ग ने राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के प्रधान सचिवों को यह पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कहा है कि उपकरणों को संक्रमण मुक्त करने और रोगियों की परिजनों की बातचीत के लिए समय तय करने के बारे में अस्पताल प्रोटोकॉल बना सकते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रशासनिक और चिकित्सा टीमों की जिम्मेदारी है कि वे कोविड-19 वार्ड और आईसीयू में भर्ती रोगियों की मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं पर ध्यान दें।----
-
भोपाल । अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से एक दिन पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को यहां अपने आवास पर ‘हनुमान चालीसा' का पाठ करेंगे। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया, ‘‘कमलनाथ के आवास पर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘कमलनाथ हनुमानजी के बड़े भक्त हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा है कि वे भी मंगलवार को अपने घरों पर हनुमान चालीसा का पाठ करें।'' कमलनाथ ने शनिवार को कहा था, ‘‘मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है। ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।'' गुप्ता ने कहा, ‘‘हनुमान चालीसा का पाठ पूरी तरह से आध्यात्मिक आयोजन है। इसे किसी अन्य परिप्रेक्ष्य में नहीं देखा जाना चाहिए।'' गुप्ता ने कहा कि जब कमलनाथ सांसद थे, तब उन्होंने कुछ साल पहले छिंदवाड़ा जिले में 101 फुट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कराई थी।
-
जयपुर । राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बांध के पास सेल्फी लेने के दौरान पांव फिसलने से बांध में गिरी बेटी को बचाने की कोशिश में उसके माता-पिता की भी मौत हो गई। थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि गलवा बांध के पास सीमेंट के बने रैंप की ढलान पर सेल्फी लेने के दौरान एक लड़की का पांव फिसल जाने से वह बांध में गिर गई। उसे बचाने के लिए पिता और मां भी बांध में कूद गये और तीनों की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बांध के पास दंपती की स्कूटी, दो मोबाइल, मास्क और चप्पलें मिली हैं। मृतकों की पहचान मानसिंह नरूका (45), उनकी पत्नी संजू कंवर (43) और पुत्री लविता उर्फ तनू (17) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम जारी है।
-
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रविवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि वह 30 जुलाई को यहां भर्ती हुई थीं। सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) ने पूर्व में कहा था कि वह “नियमित परीक्षण और जांच” के लिये भर्ती हुई थीं। एसजीआरएच (प्रबंधन बोर्ड) के अध्यक्ष डॉ. डी एस राणा को उद्धृत करते हुए स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया, “30 जुलाई 2020 की शाम सात बजे सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज दोपहर बाद एक बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
-
नई दिल्ली । भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।'' शाह ने रविवार को खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। गृह मंत्री ने बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना वायरस की जांच कराने और पृथक-वास में रहने का अनुरोध किया। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने भी शाह के जल्द ठीक होने की कामना की।
- नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल अगले साल तक तैयार हो जाएगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।यह पुल कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ेगा। इस पुल की कुल ऊंचाई 467 मीटर होगी और यह नदी तल से 359 मीटर ऊंचाई पर होगा। दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार की ऊंचाई 72 मीटर और एफिल टावर की ऊंचाई 324 मीटर है।सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होगा। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार के शीर्ष पेशेवरों की प्रत्यक्ष निगरानी के तहत बीते एक साल के दौरान पुल का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार दिसंबर 2022 तक कश्मीर को ट्रेन सेवाओं से जोड़ दिया जाएगा।
- नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा है कि देश में सार्स कोविड-2 के एक हजार जीनोम को क्रमबद्ध करने का काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि देश में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए 16 तरह की टीकों का परीक्षण विभिन्न चरणों में है।स्वास्थ्य मंत्री ने जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक में कोविड-19 से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा करने के मौक पर यह बात कही। बैठक में उन्होंने विभाग द्वारा कोविड-19 से जुड़े डेटा कोष का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क राष्ट्र को समर्पित किया। ये कोष फरीदाबाद, भुवनेश्वर, नई दिल्ली, पुणे और बेंगलुरू में बनाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड महामारी को नियंत्रित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अथक प्रयासों की सराहना की।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड से जुड़ी सूचनाओं का जो डेटा बेस तैयार किया गया है वह कोरोना वायरस के स्वभाव को समझने में मदद करेगा, जिससे महामारी के संक्रमण को रोकने में सहायता मिलेगी। डॉ. हर्ष वर्धन ने इस मौके पर बताया कि बीसीजी टीके का परीक्षण तीसरे चरण में और जायडस कैडिला द्वारा तैयार किए जा रहे डीएनए वैक्सीन का परीक्षण पहले और दूसरे चरण में है।---
-
नगरीय विकास मंत्री सिंह ने किया एक मास्क- अनेक जिंदगी अभियान का शुभारंभ
भोपाल। बगैर मास्क लगाए घर के बाहर निकलने पर नियमानुसार चालान तो होगा ही, लेकिन इसके साथ ही 2 मास्क भी नि:शुल्क दिए जाएंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह बात अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'एक मास्क- अनेक जिंदगी' अभियान का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सागर सहित अनेक नगरीय निकायों के प्रचार रथों को रवाना किया।
मैं सिर्फ मास्क के कारण ही संक्रमित होने से बचा
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि मैं कई कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद भी सिर्फ मास्क और दस्ताने के कारण ही संक्रमण से बचा रहा। उन्होंने बताया कि मैं दो बार कोरोना का टेस्ट करा चुका हूं। श्री सिंह ने कहा कि संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन लोग लापरवाह हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मास्क कोरोना से बचने का सबसे सरल और सस्ता उपाय है। श्री सिंह ने कहा कि दानदाताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सभी निकायों में मास्क बैंक स्थापित किए जाएंगे। यहां पर लोग मास्क दान कर सकेंगे और यहीं से अशासकीय संगठन और नागरिक मास्क प्राप्त कर सकेंगे। प्रमुख चौराहों पर भी मास्क दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है अतः नगरीय निकायों की भूमिका महत्वपूर्ण है। भोपाल, इंदौर, सागर सहित अनेक निकायों में निकाली गई जागरूकता वाहन रैली की सराहना की।
सभी वार्ड में स्वयं सेवकों की समिति बनेगी
श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों के सभी बार्ड में 21 स्वयंसेवकों की समिति बनाई जाएगी। समिति के सदस्य घर-घर जाकर नागरिकों को पंपलेट वितरित करने के साथ ही गर्म पानी पीने, ठंडी चीजों का उपयोग नहीं करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश देंगे। श्री सिंह ने कहा कि अभियान का प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
कोरोना अभियान -दो 14 अगस्त तक
श्री सिंह ने कहा कि किल कोरोना अभियान- दो आगामी 14 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर कोरोना संक्रमण को रोकने के अच्छे प्रयास किए हैं लेकिन चुनौती अभी बाकी है। श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान में नगरीय निकाय सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार संकल्प की चेन जोड़ें और कोरोना की चेन तोड़ें। -
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का रविवार को निधन हो गया। 18 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें लखनऊ के एसजीपीआई अस्पताल में दाखिल कराया गया था। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस लीं। उत्तर प्रदेश में किसी मंत्री की कोरोना से यह पहली मौत है।
कमल रानी वरुण योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं। कमल रानी वरुण की तबीयत खराब होने के बाद उनका सैंपल जांच के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया था। 18 जुलाई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। उन्होंने अपने राजनीतिक करिअर की शुरुआत मलिन बस्तियों से की। वे सेवा भारती के सेवा केंद्र में बच्चों को पढ़ाने के साथ ही गरीब महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई और बुनाई का प्रशिक्षण दिया करती थीं।
1989 में वह कानपुर के द्वारिकापुरी वॉर्ड स भाजपा के टिकट पर पार्षद बनीं। 1995 में वे दूसरी बार पार्षद का चुनाव जीतीं। भाजपा ने 1996 में उन्हें उस घाटमपुर (सुरक्षित) संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारा। वह 1998 में उसी सीट से दूसरी बार चुनाव जीतीं। हालांकि 1999 के लोकसभा चुनाव में उन्हें सिर्फ 585 मतों से बीएसपी के प्यारेलाल संखवार से चुनाव हार गई थीं। सांसद रहते हुए कमलरानी ने लेबर ऐंड वेलफेयर, उद्योग, महिला सशक्तिकरण, राजभाषा और पर्यटन मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समितियों में भी काम किया।
कमल रानी के निधन से समाज को बड़ी क्षति- योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की। श्री योगी ने ट्वीट किया-
उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है। प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें-ओम शांति!
--
-
नई दिल्ली। सरकार ने वेंटीलेटर के निर्यात की अनुमति देने का फैसला किया है। भारत में कोविड-19 के रोगियों की मृत्यु दर लगातार कम होने के कारण ऐसा किया गया है। इस समय देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की दर दो दशमलव 15 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना का इलाज करा रहे बहुत कम रोगियों कों वेंटीलेटर पर रखना पड़ा। देश में कल तक केवल दशमलव दो-दो प्रतिशत रोगी वेंटीलेटर पर थे। देश में वेंटीलेटर निर्माण क्षमता में भी काफी वृद्धि हुई है। इस समय 20 विनिर्माता वेंटीलेटर बना रहे हैं। इस वर्ष मार्च में सभी प्रकार के वेंटीलेटर के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था ताकि इनका इस्तेमाल कोविड-19 से प्रभावी तरीके से निपटने में किया जा सके।---- - विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम स्थित हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में आज हुई एक दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। जिला कलेक्टर विनयचंद के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक क्रेन लोडिंग टेस्टिंग के दौरान गिर गई। नौ कामगारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड दिया। सेना के जवान हिन्दुस्तान शिपयार्ड में बचाव कार्य कर रहे हैं।राज्य के पर्यटन मंत्री अवंती श्रीनिवास ने शिपयार्ड दुर्घटना की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिया। मुख्यमंत्री जगन मोहर रेड्डी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला कलेक्टर विनय कुमार को तत्काल राहत कार्य के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस घटना की जांच के लिए समिति बनाई गई है। जिला कलेक्टर विनय चंद और विशाखापट्टम के सांसद वी वी सत्यनारायण ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और राहत कार्यवाही की समीक्षा की।सरकार ने विशाखापट्टनम के हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति बनाई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्घटना में मरने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पीडित परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।जहाजरानी मंत्री मनसुख मांडविया ने हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में हुई क्रेन दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कामगारों के असामयिक मौत पर शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
- नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का आज निधन हो गया है। बीमारी के चलते सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे 64 वर्ष के थे।एक समय उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले अमर सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव के करीबियों में शामिल थे।आज दोपहर 2.00 बजे उनका ट्वीटर अकाउंट अपडेट किया गया था। जिसमें अमर सिंह ने लोकमान्य गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की थी। साथ ही उन्होंने जनता को ईद की भी बधाई दी थी।अमर सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद थे। 5 जुलाई 2016 को उन्हें उच्च सदन के लिए चुना गया था। समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद उनकी सक्रियता कम हो गई थी। उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत 1996 में राज्यसभा का सदस्य चुने जाने के साथ ही हुई थी। बच्चन परिवार से उनकी नजदीकियां और फिर दूरियां काफी चर्चा में रही।एक समय मुलायम सिंह यादव के खास कहे जाने वाले अमर सिंह साल 2017 के पहले ही किनारे लगने लगे थे। बाद में अमर सिंह बीजेपी के कार्यक्रमों में नजर आने लगे। उन्होंने आरएसएस से जुड़े संगठन को अपने पूरी संपत्ति दान करने का भी ऐलान किया था।अमरसिंह के असामयिक निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने -अपने ट्वीट में उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।
- नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दुपहिया चालकों हेतु सुरक्षात्मक हेलमेट को भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016 के अनुसार अनिवार्य प्रमाणन के दायरे में लाने के लिए एक मसौदा अधिसूचना जारी की है।इससे भारत में दुपहिया वाहनों के लिए केवल बीआईएस प्रमाणित हेलमेट का ही निर्माण और बिक्री किया जा सकेगा। इससे दुपहिया हेलमेट की गुणवत्ता भी बेहतर हो सकेगी और इसके साथ ही सड़क सुरक्षा परिदृश्य भी अपेक्षा के अनुरूप हो पाएगा। इसके अलावा, यह दुपहिया वाहनों से जुड़ी जानलेवा चोटों या जख्म को कम करने में भी मददगार साबित होगा।इस संबंध में टिप्पणियां या सुझाव अधिसूचना की तारीख से तीस दिनों के भीतर संयुक्त सचिव (एमवीएल), सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, परिवहन भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली -110001 को भेजे जा सकते हैं।---
- नई दिल्ली। आपने अक्सर टीवी या अखबारों में विचित्र तरह की खबरों को देखा या फिर पढ़ा होगा कि डॉक्टरों ने किसी के पेट से ये निकाला वो निकाला लेकिन सब चीजें आकार में छोटी होती थीं। लेकिन दिल्ली के एम्स में डॉक्टरों ने तीन घंटे की एक दुर्लभ और चुनौतीपूर्ण सर्जरी के बाद 28 साल के एक व्यक्ति के लिवर से 20 सेमी लंबा एक चाकू सफलतापूर्वक निकाला है।ये व्यक्ति मनोविकार के कारण इस चाकू को निगल गया था, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि वे इस बात से हैरान हैं कि कैसे इस व्यक्ति के चाकू निगलने के बाद भी हवा नली, फेफड़े, हृदय और अन्य महत्वपूर्ण अंगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा जबकि चाकू की नोंक निकली हुई थी।डॉक्टरों ने क्या कहा?एम्स में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी और लिवर ट्रांसप्लांट के प्रोफेसर डॉ. निहार रंजन दास ने बताया, चाकू आसानी से भोजन नलिका को छेदता हुआ श्वासनली, हृदय या फिर मुंह से लिवर तक जा सकता था। उन्होंने कहा, हमने पहले के इस तरह के मामलों को खोजने की कोशिश की लेकिन इतने बड़े और तेज चाकू के घुसने की सूचना अभी तक दर्ज नहीं है। हालांकि हम और अधिक इतिहास की खोज रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले के दर्ज मामलों में सिर्फ छोटी सुई या फिर मछली की हड्डियों के लिगर में जाने के ही मामले सामने आए थे।कौन है ये शख्स?ये 28 साल का व्यक्ति हरियाणा के पलवल का रहने वाला है और पेश से एक दिहाड़ी मजदूर है। ये व्यक्ति किसी मनोविकार से ग्रस्त है और इसे नशा करने की आदत है। डॉक्टर ने कहा कि व्यक्ति नशेड़ी नहीं है लेकिन अक्सर नशा किया करता था। डॉक्टर के मुताबिक, उस शख्स ने उन्हें बताया कि डेढ़ महीने पहले कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान एक दिन वह अपने रसोई घर में था, तो उसे चाकू खाने का मन हुआ। उसने उसे चबाने की कोशिश की और आखिरकार उसे पानी से निगल लिया।उसने बताया कि एक महीने तक उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन बाद में, उसे खाने में कठिनाई होने लगी, वजन घटने लगा, बुखार होने लगा, पेट में दर्द जैसी समस्याएं होने लगी, जो जल्द ही असहनीय हो गई। जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया और बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया।डॉक्टरों के मुताबिक, अल्ट्रासाउंड और पेट के एक्स-रे में लिवर में फंसा हुआ एक चाकू जैसा ब्लेड दिखाई दिया। इस वस्तु को बाहर निकालने की चुनौतियों को देखते हुए, डॉक्टरों ने मरीज को एम्स में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी और लिवर ट्रांसप्लांट विभाग में भेजा।एम्स में कैसे हुआ मरीज का इलाजडॉक्टरों ने कहा कि जब मरीज को इमरजेंसी में दाखिल किया गया था तो एक अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और अन्य जांच की गई ताकि चाकू की सही स्थिति, उसके महत्वपूर्ण अंगों को किसी प्रकार के नुकसान का अंदाजा और उसके कारण होने वाली जटिलताओं के बारे में पता चल सके। डॉक्टर के मुताबिक, सीटी स्कैन से हमने पाया कि चाकू का ब्लेड पूरी तरह से लिवर के अंदर है चाकू का हैंडल छोटी आंत के पहले हिस्से में है।व्यक्ति को हाई एंटीबायोटिक दवाओं पर रखा गया और उसे क्रीटिकल केयर में रखा गया। सात दिनों के बाद, हालांकि उसकी स्थिति में कुछ हद तक सुधार हुआ, जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने का फैसला किया। तीन घंटे तक चली इस चुनौतीपूर्ण सर्जरी में आंत को खोलकर चाकू निकाल लिया गया था।सर्जरी में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी और लिवर ट्रांसप्लांट के अलावा एनेस्थीसिया, क्रिटिकल केयर, रेडियोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की एक टीम भी शामिल थी और अल्ट्रासाउंड टीम के मार्गदर्शन में चाकू निकाला गया था। डॉ. दास का कहना है कि मरीज सात दिनों से आईसीयू में था। वह अब खतरे से बाहर है और आईसीयू केयर से बाहर है।---