- Home
- देश
-
नई दिल्ली। पेटीएम भुगतान बैंक ने बीते साल टोल प्लाजा के साथ फास्टैग प्रयोगकर्ताओं के लिए 82 प्रतिशत विवादित मामलों में जीत हासिल की है। बैंक ने मंगलवार को बताया कि टोल प्लाजा पर फास्टैग प्रयोगकर्ताओं से अधिक राशि काटने के मामले आते हैं। इस तरह के मामलों में उसने 2.6 लाख ग्राहकों को उनका रिफंड वापस दिलाने में मदद की है।
भुगतान बैंक ने बताया कि उसने एक ऑटोमेटेड भुगतान प्रबंधन प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत यदि टोल प्लाजा पर फास्टैग से अधिक राशि कट जाती है, तो इसकी वापसी के लिए तत्काल दावा किया जाता है। पेटीएम भुगतान बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सतीश गुप्ता ने बयान में कहा, हमारा प्रयास अपने प्रयोगकर्ताओं को सड़क पर बाधारहित यात्रा उपलब्ध कराने का है। इसके तहत हम अपने प्रयोगकर्ताओं की हरसंभव तरीके से मदद करते हैं। इसमें टोल प्लाजा पर आने वाली शिकायतों का निपटान भी शामिल है।
- सीतापुर (उत्तर प्रदेश)। सीतापुर जिले के विषय क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के दो नेताओं की मौत हो गई।पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात मोटरसाइकिल से अपने घर बिसवां लौट रहे अभिषेक अवस्थी और आकाश मिश्रा के वाहन को सीतापुर-बिसवां मार्ग पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक दोनों युवक भारतीय जनता युवा मोर्चा के स्थानीय नेता थे। इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।इस बीच, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की मृत्यु पर दुख जताते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
- किसी का हाथ तो किसी का सिर धड़ से हुआ अलगइंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में सड़क हादसे में छह दोस्तों की मौत हो गई। वे पार्टी करके लौट रहे थे। उनकी कार खड़े टैंकर में पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर की स्टेपनी टूट गई और कार का अगला हिस्सा पिछली सीट से जा मिला।पुलिस के अनुसार हादसा सोमवार रात करीब एक बजे निरंजनपुर चौराहे के पास हुआ। दो दोस्त सीट से उछलकर बोनट पर आ गिरे। उनमें से किसी का हाथ तो किसी का सिर धड़ से अलग हो चुका था। वे देवास की तरफ से आ रहे थे। हालांकि, अभी यह नहीं पता चला है कि वे पार्टी करने कहां गए थे और हादसा किन परिस्थितियों में हुआ। जान गंवाने वाले सभी दोस्तों की उम्र 19 से 30 साल थी। यह पता नहीं चला कि ये पार्टी करने कहां गए थे। हादसे की वजह भी अभी पता नहीं चल सकी है।लसूडिय़ा पुलिस के एसआई नरसिंह पाल ने बताया कि कार बुरी तरह डैमेज हो चुकी थी। इसे गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। इसमें कुल छह लोग ही सवार थे। चार की मौके पर ही मौत हो गई। दो दोस्तों की सांसें चल रही थीं, लेकिन एमवाय अस्पताल में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।पुलिस के अनुसार जान गंवाने वाले सभी दोस्त इंदौर के हैं। इनमें ऋषि (19), 129 भाग्यश्री कॉलोनी, गोलू उर्फ सूरज (25), मालवीय नगर छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी (23), मालवीय नगर, सोनू जाट (23), आदर्श मेघदूत नगर, सुमित (30), भाग्यश्री कॉलोनी, देव (28), 384/3 मालवीय नगर के हैं।
- जबलपुर। संजीवनी नगर में गैस एजेंसी संचालक के बेटे के अपहरण की कोशिश की गई। 17 वर्षीय किशोर की सूझबूझ और मां के शोर मचाने के चलते पांच अपहरणकर्ता अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। आरोपी किशोर के घर उसकी सेकेंड हैंड चार पहिया वाहन खरीदने के बहाने पहुंचे थे। किशोर आरोपियों को बाहर तक छोडऩे गया। उसी दौरान आरोपियों ने उसे अगवा करने की कोशिश की, लेकिन छत पर मौजूद उसकी मां और एक होमगार्ड सैनिक के शोर मचाने पर उन्हें भागना पड़ा।पुलिस के अनुसार जसूजा सिटी सामुदायिक भवन के पास संदीप कुसरे का घर है। कुसरे की कांच घर में इंडेन कंपनी की गैस एजेंसी है। इस संदीप गैस एजेंसी को वे समीक्षा टाउन से संचालित करते हैं। उनका 17 वर्षीय बेटा सुजल कुसरे 11वीं में पढ़ता है। सोमवार दोपहर 2.30 बजे सुजल और उसकी मां घर पर थे। तभी एक बिना नंबर की सफेद कार से पांच लोग पहुंचे। बोले कि संदीप कुसरे से बात हुई है, बिक रही गाड़ी दिखा दो। सुजल ने आरोपियों को गाड़ी दिखाई और फिर उन्हें बाहर तक छोडऩे भी गया।पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उसे गाड़ी में बैठकर बिकने वाली अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखने को कहा। इस पर उसने मना कर दिया और बाहर ही खड़े होकर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखने लगा। तभी गाड़ी से उतरे दो आरोपी उसे धक्का देकर वाहन में बिठाने लगे। उसने शोर मचाया। छत पर उसकी मां भी खड़ी होकर देख रही थी। उसने भी शोर मचाया। संयोग से उसी दौरान होमगार्ड में काम करने वाले भी पहुंच गए। इसके चलते आरोपियों को भागना पड़ा।पुलिस ने बताया कि सुजल ने आरोपियों की 25 से 30 की उम्र बताई है। तीन को देखकर वह पहचान जाएगा। सुजल की शिकायत पर संजीवनी नगर पुलिस ने मामले में 363, 511 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी है।
- मां के सामने ट्रक ने 2 बच्चों को रौंदासीवान। बिहार के सीवान में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद डाला। हादसे में 1 की हालत गंभीर है। घायल महिला अपने भाई और दो बच्चों के साथ बीमार पिता से मिलने जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। मृतकों की पहचान एमएम कॉलोनी निवासी नौशाद आलम के दो बच्चे फरियाद, मुस्कान और साला रेहान के रूप में की गई है। नौशाद की पत्नी शबनम की हालत गंभीर है। उसके सिर, पैर और कमर में भयंकर चोट लगी है।पुलिस ने बताया कि नौशाद आलम की पत्नी शबनम अपने भाई रेहान और अपने बच्चे फरियाद, मुस्कान के साथ बाइक पर सवार होकर अपने पिता से मिलने जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार सभी लोग दूर सड़क पर फेंका गए। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो चारों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने रेहान, मुस्कान और फरियाद को मृत घोषित कर दिया। शबनम की हालत नाजुक है।
- कटिहार। कुरसेला से कटिहार के गेराबारी के बीच मंगलवार को फिर एक बड़ा हादसा हुआ। सोमवार को 5 की जान गई थी और मंगलवार को 7 की जान गई। मंगलवार को यह हादसा कोसी नदी के कटरिया पुला पर हुआ। सुबह करीब साढ़े 5 बजे एनएच 31 पर पूर्णिया से नवगछिया की तरफ ही जा रहे ट्रक से साइड लेने के क्रम में स्कॉर्पियो आगे बढ़ा ही था कि सामने से बाइक आ गई। इससे तीनों ही गाडिय़ां असंतुलित होकर टकरा गईं। स्कॉर्पियो पुल की रेलिंग से बचने में ट्रक के अंदर ही घुस गया। घायलों में से एक अर्जुन महतो ने सिर्फ इतना ही बताया कि स्कॉर्पियो पर 10 लोग थे, जिनमें तीन बचे हैं। वहीं घटनास्थल पर एक बाइक के टुकड़े तो मिले, लेकिन यह पता नहीं चला कि बाइक सवार भी मृतकों या शेष बचे 3 घायलों में है या वह इस टक्कर से नदी में जा गिरा।घटना में स्कॉर्पियों की सीट पर पीछे बैठे 3 लोग गंभीर स्थिति में गाड़ी से निकाले गए। इनमें से सिर्फ अर्जुन महतो बात करने की स्थिति में थे। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो पूर्णिया के फुलवरिया से समस्तीपुर के रोसड़ा लौट रही थी। प्राथमिक जानकारी में सभी 6 मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जबकि एक ड्राइवर है। हादसे के बाद कुरसेला होकर कटिहार और पूर्णिया जाने वाले रास्ते से क्रेन लगाकर छोटी गाडिय़ों के लिए रास्ता खोला गया है।गौरतलब है कि मंगलवार को जिस जगह घटना हुई, उससे पूर्णिया की ओर करीब 7 किलोमीटर दूर समेरी खेरा में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो सवार 5 लोगों को रौंद डाला। इस हादसे में भी टेम्पो के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया। इनमें से एक सुशील कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
-
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)। शाहजहांपुर जिले में बैंक खातों से फर्जी अंगूठे का क्लोन बनाकर धनराशि निकाल लेने वाले सक्रिय गिरोह के चार बैंक मित्रों समेत छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को बताया नौ फरवरी को जलालाबाद तहसील दिवस में 75 वर्षीय एक वृद्ध ने शिकायत की कि उसके खाते से प्रधानमंत्री किसान निधि का आया दो हजार रुपए किसी ने निकाल लिया है, वृद्ध ने कहा, ''मैं बहुत परेशान हूं साहब हमारे रुपए दिलवा दीजिए'' जिस पर जिलाधिकारी ने अपने पास से दो हजार रुपए वृद्ध रामरतन को दे दिए। जिलाधिकारी सिंह ने बताया कि इसके बाद उन्होंने तहसील दिवस में मौजूद बैंक प्रबंधक को उस आईडी का पता लगाने का निर्देश दिया जिससे पैसा निकाला गया था इसके बाद बैंक प्रबंधक ने जांच पड़ताल में आरोपी हुकुम सिंह नामक बैंक मित्र को लाकर जिलाधिकारी के समक्ष पुलिस को सौंप दिया। पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन राजेश कुमार पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के पास आयी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए थाना जलालाबाद प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई जिसमें जलालाबाद क्षेत्र के आरोपी चार बैंक मित्र शिवराम, सुनील त्रिपाठी, गौरव तथा हुकुम सिंह समेत छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के हवाले से पांडे ने बताया कि वह ग्लू गन से अंगूठे का क्लोन बनाकर उसके बाद फेवीकोल से अंगूठे का नमूना बना लेते थे तथा सरकारी योजनाओं का आया गरीबों का पैसा निकाल लेते थे, इस मामले में थाना जलालाबाद में चार मामले दर्ज भी किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कंप्यूटर ग्लू गन तथा खातेदारों के अंगूठे के नमूने तथा मोहर आदि बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि इनके बाकी अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। - नई दिल्ली। आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के सोया उत्पाद बनाने वाले समूह के परिसरों की तलाशी में 450 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। तलाशी 18 से 22 फरवरी के बीच समूह के बैतूल और सतना (मध्य प्रदेश), मुंबई और सोलापुर (महाराष्ट्र) तथा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ली गयी।सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ''लैपटॉप, हार्ड ड्राइव, पेन ड्राइव जैसे डिजिटल मीडया में कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जो समूह को दोषी ठहराते हैं।'' सीबीडीटी के बयान के अनुसार, ''अब तक की जांच से 450 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है।'' बयान में कहा गया है कि आठ करोड़ रुपये से ज्यादा के नकद और विभिन्न देशों की 44 लाख से अधिक की विदेशी मुद्रा जब्त की गयी है। समूह ने आठ करोड़ रुपये के स्रोत का पता नहीं बताया। इसके अलावा जांच के दौरान नौ बैंक लॉकर भी पाये गये। बयान में कहा गया है, ''समूह ने कोलकाता स्थित मुखौटा कंपनियों से भारी प्रीमियम पर शेयर पूंजी के माध्यम से 259 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय अर्जित की है।'' समूह ने जिन कंपनियों का दावा किया, उनमें से कोई भी दिये गये पते पर परिचालन में नहीं थी।बयान के अनुसार समूह ने समूह की इकाई के शेयर बिक्री पर गलत तरीके से 27 करोड़ रुपये के दीर्घकालीन पूंजी लाभ (एलटीसीजी) छूट का भी दावा किया। जांच में पाया गया कि इन शेयरों की खरीद सही नहीं थी।-
- नई दिल्ली। आयकर विभाग ने पुणे के एक कारोबारी समूह के यहां तलाशी के दौरान करीब 335 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है। समूह तंबाकू उत्पादों और संबंधित सामानों की पैकेजिंग और बिक्री में शामिल है।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि तलाशी 17 फरवरी को महाराष्ट्र में 34 स्थानों पर शुरू की गयी। इस दौरान एक करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये। समूह ने इसके स्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। बयान के अनुसार, ''करदाता ने नौ करोड़ रुपये की रीयल एस्टेट संपत्ति बेचकर लाभ कमाने की बात स्वीकार की है। जबकि इसका कोई रिकार्ड नहीं था।'' सीबीडीटी ने कहा कि अब तक 335 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है। समूह पुणे के संगमनेर इलाके का है और उसकी इकाइयां तंबाकू और उससे संबंधित उत्पादों की पैकेजिंग और बिक्री, बिजली उत्पादन एवं वितरण, दैनिक उपयोग के सामान (एफएमसीजी) की बिक्री तथा रीयल एस्टेट विकास से जुड़ी हैं। बयान के अनुसार हाथ से लिखे और कंप्यूटर में उपलब्ध साक्ष्यों से तंबाकू बिक्री से संबद्ध 243 करोड़ रुपये नकद बिक्री का पता चला है जिसका कोई रिकार्ड नहीं है।
- चिकबलपुर (कर्नाटक)। पत्थर की एक खदान में जिलेटिन की छड़ों को हटाते समय मंगलवार तड़के हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के गृह निवास शिवमोगा में 22 जनवरी को भी एक ऐसे ही हादसे में छह लोगों की ही मौत हो गई थी।कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकबलपुर से विधायक के. सुधाकर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शव बेहद बुरी हालत में थे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, कर्नाटक के चिकबलपुर में लोगों के हताहत होने की खबर से दुखी हूं। मैं मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं और अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है।पुलिस के अनुसार, घटना पेरसेंड्रा के पास हिरणागवल्ली में हुई। स्थानीय लोगों द्वारा जिलेटिन की छड़ों के अधिक इस्तेमाल की शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने सात फरवरी को यहां उत्खनन रोक दिया था, लेकिन यहां अवैध रूप से काम जारी था। कुछ दिन पहले यहां छापा भी मारा गया था और ठेकेदार को जिलेटिन का इस्तेमाल ना करने को लेकर चेतावनी दी गई थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह यह हादसा उस समय हुआ, जब ये लोग जिलेटिन की छड़ें हटाने की कोशिश कर रहे थे। घटना में घायल हुए एक वाहन के चालक ने पुलिस से कहा, उन्होंने (मारे गए लोगों ने) एक थैला पकड़ रखा था और उन्होंने मुझसे उन्हें वाहन से जंगल तक ले जाने को कहा था। वे एक सुनसान जगह पर गए और फिर अचानक एक विस्फोट हुआ।
- बागपत (उत्तर प्रदेश)। जिले के गौना गांव निवासी इंटर के छात्र की बदमाशों ने गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।थाना चांदीनगर पुलिस के अनुसार गौना गांव निवासी अजित सिंह का 18 वर्षीय पुत्र विकास रटौल के सेंट मेरी इंटर कॉलेज का छात्र था। वह रविवार देर शाम अपनी रिश्तेदारी से आई महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुराना गाजियाबाद छोडऩे गया था। जब देर रात वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन फोन नहीं मिला। परिजनों ने सुराना रिश्तेदारी में जानकारी की तो पता चला कि वह महिला को छोड़कर वापस चला गया था। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात उसका शव ललियाना सहवानपुर जंगल में पड़ा मिला। विकास की पीठ में गोली लगी थी। पुलिस ने रात में ही शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बिहारीगढ़ थाना में स्थित राजाजी नेशनल पार्क में एक जंगली हाथी ने डयूटी पर तैनात वनकर्मी की कुचलकर कर हत्या कर दी।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि ग्राम कुरडीखेड़ा निवासी गौरव कुमार राजाजी नेशनल पार्क में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर कार्यरत था। वह बेरीबड़ा रेंज में रात के वक्त गश्त कर रहा था तभी एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसे कुचल दिया। कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कुमार को अपने पिता की मौत के बाद अनुकंपा नौकरी मिली थी।
- नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) परिषद ने श्रेणीबद्ध स्वायत्तता, सशक्त और जवाबदेह संचालक बोर्ड (बीओजी), अकादमिक सुधार, नये वित्त पोषण मंत्र सहित नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के लिये सोमवार को चार कार्य समूहों का गठन किया । इस आशय का निर्णय केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में हुई आईआईटी परिषद की बैठक में किया गया।शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि आईआईटी परिषद की स्थायी समिति के अध्यक्ष की अनुशंसा के आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी-2020) से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विर्मश के लिए चार कार्य समूहों का गठन किया गया । इन कार्य समूहों में पहला श्रेणीबद्ध स्वायत्तता, सशक्त और जवाबदेह बीओजी और निदेशक से संबंधित है । दूसरा कार्य समूह आईआईटी के निदेशक पद के लिए प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को तैयार करने, तीसरा अकादमिक सीनेट में सुधार और पुनर्गठन विषय पर, और चौथा कार्य समूह नये वित्त पोषण तंत्र से संबंधित है । इन सभी समूहों और फैकल्टी विकास पर काम करने वाले एक अन्य समूह की रिपोर्ट को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि परिषद् की बैठक में ऑनलाइन आईआईटी अनुसंधान एवं विकास मेले का आयोजन करने पर भी विचार किया गया, ताकि देशभर में आईआईटी द्वारा किए जा रहे गुणवत्तापूर्ण शोध कार्यों का प्रदर्शन उद्योग जगत के समक्ष किया जा सके।
- देहरादून (उत्तराखंड)। भारत नेट परियोजना के दूसरे चरण में उत्तराखंड के 12 हजार ग्राम इंटरनेट से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से भेंट की और इसी दौरान वार्ता में भारतनेट 2.0 परियोजना को उत्तराखंड में लागू किए जाने पर सहमति दी गयी। सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकृत भारतनेट फेज-2 परियोजना के प्रशासनिक एवं वित्तीय अनुमोदन भी शीघ्र करने का आग्रह किया।उत्तराखंड की कठिन भौगोलिक, महत्वपूर्ण सामरिक स्थिति और आपदा के प्रति संवेदनशीलता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारतनेट परियोजना की स्टेट-लेड मॉडल में समयबद्धता के साथ क्रियान्वयन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, ''परियोजना में अनावश्यक विलम्ब न हो, इसके लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय अनुमोदन जल्द से जल्द दिया जाए।'' इस दौरान, चारधाम क्षेत्र की डिजिटल कनेक्टिविटी को मज़बूत बनाने पर भी सहमति बनी। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि बॉर्डर एरिया में इन्टरनेट कनेक्टिविटी के सुदृढ़ीकरण के लिये प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में 'इंडिया एंटरप्राइज आर्किटेक्चर' परियोजना शीर्ष प्राथमिकता से लागू किये जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे विभागों को कार्यप्रणाली को कंप्यूटरीकृत किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से सीख लेते हुए ऐसा किया जाना बहुत आवश्यक है।
-
नोएडा (उप्र)। गौतम बुद्ध नगर में थाना सेक्टर-24 की पुलिस ने एटीएम मशीन से पैसा निकालने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके एटीएमड कार्ड हासिल करने और उनके खातों से धन निकालने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर ईएसआई अस्पताल के पास से आरोपियों रंजीत साहनी, प्रकाश चौहान, जितेंद्र साहनी तथा अरुण सिंह को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 70 एटीएम कार्ड, फर्जी तरीके से एटीएम से निकाले गए पैसों से खरीदे गए दो मोबाइल फोन आदि बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस गिरोह के सदस्य ऑटो रिक्शा में सवार होकर शहर में निकलते हैं और ये उन एटीएम मशीनों को निशाना बनाते हैं, जहां सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं होते हैं। उन्होंने बताया कि ये आरोपी ऐसे एटीएम मशीनों पर बुजुर्ग या सीधे-साधे लोगों की ताक में रहते हैं और उनकी सहायता करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड और पिन हासिल करके धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं। - जयपुर। आमेर थाना इलाके में एक होटल में युवती की गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।मृतक आरोपी युवक रामचंद्र प्रजापत हिंगोनियां बस्सी का रहने वाला था। एडीसीपी सुमित गुप्ता ने बताया कि आरोपी रामचंद्र जयपुर निवासी 23 वर्षीय युवती सपना के साथ शनिवार को होटल श्याम में रुका था। युवती और युवक ने होटल में कमरा लेने के लिए फर्जी आईडी दिया था। रातभर यहां दोनों रुके और रविवार सुबह करीब 11 बजे रामचंद्र कमरे का बाहर से ताला लगाकर होटल से चला गया।शाम करीब चार बजे होटल का एक कर्मचारी कमरे की तरफ गया तो बाहर से लॉक लगा मिलने पर उसे शक हुआ। उसने रोशनदान से कमरे के अंदर देखा तो एक युवती बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। इसके बाद अन्य होटलकर्मियों को बुलाकर ताला खोला गया। मृतका के पास पर्स मिला, जिसमें रखे दस्तावेजों के आधार पर युवती और युवक की वास्तविक पहचान की गई है।एडीसीपी गुप्ता ने बताया कि आत्महत्या करने वाला रामचन्द्र करीब दो साल से मृतका सपना के पति के यहां कपड़ों की दुकान पर काम करता था। इस दौरान रामचन्द्र की नजदीकियां सपना से बढ़ गईं। शनिवार शाम को सपना आंगनबाड़ी में टीका लगाने की कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह रामचंद्र के साथ होटल में पहुंची थी । रामचंद्र होटल पर ही अपनी बाइक छोड़कर रविवार सुबह करीब 11 बजे निकल गया। सपना के दो बेटे हैं और वह करीब दो माह से गर्भवती थी। (प्रतीकात्मक फोटो)
- अमृतसर। आपने इंसानों और जानवरों के अस्पतालों और एंबुलेंस के बारे में सुना और देखा होगा। लेकिन आज आपको हम एक अनोखे अस्पताल और एंबुलेंस के बारे में बताएंगे। यह अस्पताल अपने आप में नायाब है और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा भी देता है। दरअसल, यह अनोखा अस्पताल पंजाब के अमृतसर जिले में शुरू हुआ है। लोग इस अस्पताल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, अमृतसर का यह अस्पताल पेड़-पौधों का इलाज करेगा। खास बात यह है कि इसमें लगभग 32 तरह की बीमारियों का इलाज किया जाएगा। यह अनूठी शुरुआत आईआरएस अधिकारी रोहित मेहरा ने की है। उनका कहना है कि पेड़-पौधे जब बीमार पड़ें तो उन्हें उखाड़कर न फेंके, क्योंकि उनका इलाज हो सकता है। आयुर्वेद को आधार बनाकर पौधों का इलाज किया जाएगा। इसी उद्देश्य से भारतीय राजस्व अधिकारी (आईआरएस) रोहित मेहरा ने देश की पहली ‘ट्री एंबुलेंस’ शुरू की है। रोहित मेहरा के अनुसार पेड़ों को पुनर्जीवित करने के लिए ट्री एंबुलेंस में ऐसे विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है, जो पौधों की बीमारियों के इलाज में सक्षम है। ट्री एंबुलेंस में आठ बोटनिस्ट और पांच साइंटिस्ट शामिल हैं। इसमें 32 तरह की अलग-अलग बीमारियों को ठीक करने की व्यवस्था है। जिन लोगों ने अपने घरों या पार्कों में बड़े-बड़े पेड़ लगाए हैं, उन्हें पेड़ों की देखभाल के लिए आगे आना होगा।जो व्यक्ति पेड़ों के इलाज के लिए ट्री एंबुलेंस की मदद चाहेगा, उसे मोबाइल नंबर 8968339411 पर सूचित करना होगा। इसके बाद गठित की विशेषज्ञों की टीम मौके पर जाएगी और निरीक्षण के बाद इलाज शुरू होगा।यह सारा काम फ्री किया जाएगा। रोहित मेहरा का कहना है कि ट्री एंबुलेंस को ‘पुष्पा ट्री एंड प्लांट हॉस्पिटल एंड डिस्पेंसरी’ का नाम दिया गया है। यह एंबुलेंस शहर में घूमेगी।दीमक के इलाज से लेकर पौधों के रीप्लांटेशन तक टीम के पास काम करने का अनुभव है। कई लोगों के घरों में पीपल का पेड़ निकल आता है, उसे किसी ने अगर हटाना है तो बिना खराब किए रिप्लांट किया जाएगा।
- मेरठ (उत्तर प्रदेश), 22 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के किठौर में कथित रूप से झूठी शान के लिए एक युवक ने अपने बहनोई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने आरोपी युवक को मौका ए-वारदात पर ही दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार किठौर थाना क्षेत्र के गेसुपुर जनूबी निवासी श्रवण (24) ने करीब दो साल पहले अपनी सहपाठी राधिका से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद श्रवण पत्नी के साथ हापुड़ के पिलखुवा में रह रहा था। आज वह अपने ममेरे भाई विकल के साथ अपने गांव में मकान की टूटी दीवार ठीक करवाने आया था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान राधिका के परिजनों ने श्रवण को देख लिया। राधिका के भाई कोशिंद्र और उसके साथियों ने श्रवण को घर के नजदीक बीच रास्ते में घेर लिया और उस पर चाकू से हमला किया। इससे पहले कि आरोपी वहां से फरार होते लोगों ने उन्हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीर हालत में श्रवण को परीक्षितगढ़ सीएचसी लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल रेफर कर दिया। मेडिकल लाए जाने पर डॉक्टरों ने श्रवण को मृत घोषित कर दिया। थाना किठौर प्रभारी अरविन्द मोहन शर्मा के अनुसार घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने हमलावर भाई समेत छह लोगों के खिलाफ पति की हत्या की तहरीर थाने में दी है।
- नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण करीब 11 महीने से स्थगित ट्रेन सेवा कश्मीर घाटी में सोमवार को बहाल कर दी गयी।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इससे आवागमन की सुविधा बढ़ेगी और पर्यटन क्षेत्र को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। गोयल ने ट्वीट किया, रेलवे 22 फरवरी से कश्मीर घाटी में बनिहाल-बारामूला खंड पर दो ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के साथ सेवा बहाल कर रहा है। इससे पहले रेलवे ने कहा कि सभी ट्रेनों के परिचालन के लिए कोई तिथि तय नहीं की गयी है।रेलवे चरणबद्ध तरीके से ट्रेन सेवाओं की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, पहले से ही 65 प्रतिशत ट्रेनें चल रही हैं। जनवरी में 250 से अधिक ट्रेनें बढ़ायी गयीं और इसके बाद चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों की संख्या और बढ़ायी जाएगी।वर्तमान में देश भर में कुछ उपनगरीय ट्रेन सेवाओं के साथ सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं जो पूरी तरह से आरक्षित होती हैं। देश में पिछले साल लॉकडाउन की घोषणा के बाद 25 मार्च से सभी नियमित ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गयी थीं।
- नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, उनके पुत्र राहुल गांधी और आरोपी अन्य लोगों के जवाब मांगे हैं। सुनवाई अदालत के समक्ष भाजपा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी की याचिका पर सबूत पेश करने की मांग की गई।न्यायमूर्ति सुरेश कैथ ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया। उन्होंने ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडिया से 12 अप्रैल तक अपना पक्ष रखने को कहा। तब तक मामले में कार्यवाही पर रोक लगा दी गई है। सुब्रहमण्यम स्वामी की तरफ से सत्य सब्बरवाल और सोनिया गांधी और अन्य की तरफ से वकील तरन्नुम चीमा उपस्थित हुए। हाईकोर्ट ने मामले में नोटिस जारी किया है और 12 अप्रैल तक निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।
- नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि भारत अल्कोहल का सेवन नहीं करने पर भी फैटी लीवर की समस्या और उसकी पहचान कर उसका उपचार करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।उन्होंने गैर-अल्कोहल फैटी लिवर रोग के उपचार तथा कैंसर, मधुमेह और हृदय रोगों की रोकथाम तथा नियंत्रण के राष्ट्रीय कार्यक्रम संबंधी दिशानिर्देशों जारी किए। डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि फैटी लीवर में वसा का असामान्य संचय स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।
- पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव कृषि कानूनों का विरोध करने वालों के साथ एकजुटता प्रकट करने और पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के विरोध में सोमवार को एक ट्रैक्टर को चलाते हुए बिहार विधानसभा पहुंचे। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि पर प्रदेश की नीतीश कुमार की चुप्पी पर इसे आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि बिहार में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधे से भी कम दरों पर अपनी उपज बेचने के लिए मजबूर किया जाता है।तेजस्वी की ट्रैक्टर की यह यात्रा जिसमें उनके अलावा राजद के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक आलोक मेहता सहित पार्टी के कुछ अन्य सहयोगी शामिल थे, मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के समीप से सड़क के उस पार दस सकुर्लर रोड स्थित उनकी माता और पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के निवास से शुरू हुई थी।राजद नेता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेल की आसमान छूती कीमतों पर माकूल टिप्पणी की उम्मीद करते हैं। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि बिहार में एपीएमसी के उन्मूलन से किसानों को क्या हासिल हुआ है। कई काश्तकार अपनी उपज 700-800 रुपये में बेचने को मजबूर हैं।
- पुडुचेरी। विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के इस्तीफे के कारण पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिर गई है।हाल ही में कई कांग्रेस विधायकों और बाहर से समर्थन दे रहे द्रमुक के विधायक के इस्तीफे के कारण केन्द्र शासित प्रदेश की सरकार अल्पमत में आ गई थी। सदन में फिलहाल सरकार के पास 11 और विपक्ष के पास 14 का संख्या बल है। नारायणसामी ने उपराज्यपाल तमिलिसाई सुन्दरराजन से भेंट कर मंत्रिमंडल का इस्तीफा उन्हें सौंपा। एनआर कांग्रेस प्रमुख और विपक्ष के नेता एन. रंगासामी ने कहा कि उनका सरकार बनाने का दावा पेश करने का कोई इरादा नहीं है और आगे की चर्चा की जाएगी।सुन्दरराजन ने इससे पहले सोमवार को एक दिन का विशेष सत्र बुलाया था और उसका एजेंडा विश्वासमत था। गौरतलब है कि विपक्ष ने पिछले सप्ताह उन्हें आवेदन देकर कहा था कि विधायकों के इस्तीफे के कारण सरकार अल्पमत में आ गई है।रविवार को दो विधायकों के इस्तीफे के बाद पिछले कुछ दिन में सत्ता पक्ष से इस्तीफा देने वालों की संख्या तीन हो गई है। वहीं पूरे एक महीने में देखें तो कांग्रेस-द्रमुक सत्ता पक्ष से कुल छह लोगों ने इस्तीफा दिया है जिससे सदन में उनकी संख्या कम होकर 11 रह गई है। रविवार को कांग्रेस सदस्य के. लक्ष्मीनारायण और द्रमुक सदस्य के. वेंकटेशन ने इस्तीफा दिया था।फिलहाल सदन में सदस्य संख्या के हिसाब से पार्टियों की स्थिति कुछ इस प्रकार है... कांग्रेस (विधानसभा अध्यक्ष सहित नौ), द्रमकु (दो), ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस (सात), अन्नाद्रमुक (चार) भाजपा (तीन, सभी मनोनीत सदस्य, मताधिकार के साथ) और एक निर्दलीय (जो सरकार के साथ था)। सात सीटें सदन में खाली हैं। इस्तीफा देने वालों में पूर्व मंत्री ए. नमशिवाय (अब भाजपा में) और मल्लाडी कृष्ण राव शामिल हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केन्द्र सरकार और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी पर सोमवार को निशाना साधते हुए नारायणसामी अपने सहकर्मियों के साथ सदन से बाहर निकल गए। इससे पहले मनोनीत सदस्यों के विश्वासमत में वोट करने को लेकर सदन में चर्चा हुई थी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वी. पी. शिवकोलुंधु ने मुख्यमंत्री द्वारा सदन में रखे गए विश्वास प्रस्ताव के गिरने की घोषणा की। हालांकि आज सुबह रखे गए प्रस्ताव पर किसी भी रूप में कोई मतदान नहीं हुआ।नारायणसामी ने बाद में संवाददाताओं से कहा, सिर्फ निर्वाचित सदस्य ही सदन में मतदान कर सकते हैं, हमारे इस विचार को विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया। इसलिए हमने सदन से बहिर्गमन किया और उपराज्यपाल से भेंट करके अपना और मंत्रिमंडल का इस्तीफा सौंपा। उन्होंने कहा कि उनके साथ उनके सभी मंत्री, कांग्रेस और द्रमुक के विधायक और सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक भी थे। उन्होंने कहा कि इस्तीफे पर फैसला करना अब उपराज्यपाल के विवेक पर है। हालांकि उन्होंने अपनी आगे की रणनीति पर कोई जवाब नहीं दिया।
- - मजिस्ट्रेट जांच के आदेशइंदौर। इंदौर के एक नवनिर्मित अस्पताल में एक लिफ्ट में क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार होने के कारण यह लिफ्ट कथित तौर पर 10 फुट नीचे आ गिरी। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक हादसे के वक्त लिफ्ट में मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ समेत 13-14 लोग सवार थे और ये सभी लोग सुरक्षित हैं।अधिकारियों ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता से बातचीत के बाद जिला प्रशासन को लिफ्ट हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बयान जारी कर कहा, "कमलनाथ इंदौर के डीएनएस हॉस्पिटल में भर्ती वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल के हाल-चाल जानने गए थे। वह और अन्य कांग्रेस नेता आधार तल से ऊपरी मंजिल की ओर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुए। तभी लिफ्ट अचानक धड़ाम से 10 फुट नीचे गिर पड़ी।" सलूजा ने कहा, '' हादसे के बाद लिफ्ट में धूल और धुएं का गुबार भर गया और इसके दरवाजे लॉक हो गए। इसके 10-15 मिनट बाद बामुश्किल औजार ढूंढ कर लिफ्ट का दरवाजा खोला गया।'' उन्होंने कहा, '' कमलनाथ और कांग्रेस के वे अन्य सभी नेता सुरक्षित हैं जो लिफ्ट में सवार थे।"कांग्रेस नेता ने लिफ्ट हादसे को कथित तौर पर लापरवाही और सुरक्षा में चूक का परिणाम बताते हुए प्रशासन से मांग की कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त लिफ्ट में कमलनाथ के साथ राज्य के दो पूर्व मंत्री-सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी के अलावा कांग्रेस के स्थानीय विधायक विशाल पटेल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी सवार थे। इस बीच, राज्य के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया, " मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में रविवार को कमलनाथ के साथ हुई लिफ्ट दुर्घटना पर चिंता जताई है। चौहान ने हादसे के बाद कमलनाथ से फोन पर चर्चा की और उनकी खैरियत पूछी।" सरकारी बयान में यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री ने इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह को लिफ्ट हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।इंदौर के जिलाधिकारी कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि निजी अस्पताल की लिफ्ट की खराबी तथा इसमें हुई दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं और एक अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) को इसका जिम्मा सौंपा गया है। उधर, डीएनएस हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने लिफ्ट गिरने की बात से इनकार करते हुए कहा कि क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार होने से यह ऊपर जाने के बजाय अचानक नीचे की ओर जाकर बेसमेंट में पहुंच गई। अधिकारी के मुताबिक हादसे के वक्त लिफ्ट में कमलनाथ समेत 13-14 लोग सवार थे। उन्होंने कहा, "लिफ्ट के नीचे की तरफ जाने के बाद लिफ्टमैन इसे बेसमेंट में ले गया और इसमें सवार कमलनाथ तथा अन्य लोगों को बाहर निकाला। ये लोग बेसमेंट से सीढिय़ां चढ़कर अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर पहुंचे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल के हाल-चाल जानने के बाद दूसरी लिफ्ट से नीचे उतरकर अगले पड़ाव की ओर रवाना हुए।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोविड मामलों में प्रतिदिन बढ़ोतरी का सामना कर रहे राज्यों को सलाह दी है कि वह चुनिंदा जिलों में कड़ी और व्यापक निगरानी के साथ-साथ कठोर नियंत्रण के लिए फिर से ध्यान केन्द्रित करें।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय औसत की तुलना में महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, गोवा और चंडीगढ़़ में कोविड मामलों की साप्ताहिक वृद्धि दर अधिक है। इस वृद्धि को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने राज्यों को आर.टी.-पी.सी.आर जांच का अनुपात बढाने और साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट में नकारात्मक रिपोर्ट वाले लोगों की फिर से आर.टी.-पी.सी.आर जांच करने के लिए कहा है।राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद कोविड के बदलते स्ट्रेन पर नियमित रूप से निगरानी रखने के साथ-साथ कोविड मामलों के बढ़ते समूह पर नजर रखने की सलाह दी गई है।केरल में पिछले चार हफ्तों में प्रति सप्ताह कोविड मामलों की संख्?या औसतन 34 हजार 800 से 42 हजार के बीच घटती-बढ़ती रही है। इसी प्रकार, पिछले चार सप्ताह के दौरान केरल में संक्रमित लोगों की दर 13.9 प्रतिशत से 8.9 प्रतिशत के बीच बनी रही। महाराष्ट्र में कोविड के साप्?ताहिक मामलों में वृद्धि 18 हजार 200 से 21 हजार 300 के बीच देखने में आई जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 4.7 प्रतिशत से बढ़कर आठ प्रतिशत हो गई।




















.jpg)

.jpg)




.jpg)